Thursday 1 March 2018

नहीं रहे कॉनेरी और मूर को जेम्स बांड बनाने वाले लेविस गिल्बर्ट

यू ओनली लिव ट्वाइस, द स्पाई हु लव्ड मी और मूनरेकर जैसी क्लासिक बांड फिल्मों के डायरेक्टर लेविस गिल्बर्ट का मोनैको में निधन हो गया।  वह ९७ साल के थे। हैकने लंदन में एक म्यूजिक परफ़ॉर्मर परिवार में ६ मार्च १९२० को जन्मे गिल्बर्ट ने अपना फिल्म करियर चाइल्ड आर्टिस्ट के बतौर शुरू किया।  वह फिल्म जमैका इन (१९३९) में अल्फ्रेड हिचकॉक के सहायक बने । उन्होंने अपने करियर के ६० सालों में चालीस फ़िल्में निर्देशित की । उनकी निर्देशित फिल्मों मे रीच फॉर द स्काई (१९५६), सिंक द बिस्मार्क (१९६०), अल्फी (१९६६), एदुकातिंग रीता (१९८३) और शिर्ले वैलेंटाइन (१९८९) उल्लेखनीय हैं । गिल्बर्ट को एल्फी के लिए ऑस्कर नॉमिनेशन भी मिला । उन्होंने १९६७ में सीन कॉनरी को फिल्म यू ओनली लिव ट्वाइस में निर्देशित किया । यह उनकी पहली बांड फिल्म थी और सीन कॉनरी की पांचवी बांड फिल्म थी। इस फिल्म के बाद सीन कॉनरी ने जेम्स बांड को अलविदा कह दिया । लेविस गिल्बर्ट ने रॉजर मूर को फिल्म द स्पाई हु लव्ड मी (१९७७) और मूनरेकर में निर्देशित किया । यह तीनों फिल्में जेम्स बांड फिल्मों की श्रंखला की क्लासिक फिल्मों में शुमार है । अंट-मैन फिल्मों के निर्देशक पेटों रीड ने लेविस गिल्बर्ट को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, “द स्पाई हु लव्ड मी पहली बांड फिल्म थी, जिसे मैंने थिएटर में देखा। मैं अंट-मैन एंड द वास्प में मूनरेकर को बहुत छोटी श्रद्धांजलि दे रहा हूँ। रेस्ट इन पीस। 

पोरस की ओरेकल पुजारिन बनी अरुणा ईरानी- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment