Tuesday 8 May 2018

'१९७१' का युद्ध लड़ेंगे बाहुबली के भल्लाल देव राणा डग्गुबाती

तेलगु फिल्म लीडर (२०१०) से अपने फिल्म करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता राणा डग्गुबाती का हिंदी फिल्म करियर फ्लॉप फिल्म दम मारो दम और डिपार्टमेंट से शुरू हुआ था।

बेबी अक्षय कुमार की फिल्म थी। इसलिए, राणा डग्गुबाती को बाहुबली की रिलीज़ का इंतज़ार करना पड़ा।

बाहुबली (२०१५) में भल्लाल देवा की भूमिका से राणा डग्गुबाती हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर छा गए।

इसके साथ ही राणा डग्गुबाती का फिल्म करियर नया आकार लेता लग रहा है।

बाहुबली द बेगिनिंग के एक साल बाद रिलीज़ तीन फिल्मों ने राणा डग्गुबाती के करियर को नया आयाम और तेज़ रफ़्तार दी।

बाहुबली २ : द कन्क्लूजन भारत की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई।

इससे पहले रिलीज़ फिल्म द गाज़ी अटैक में नौसेना के लेफ्टिनेंट कमांडर अर्जुन वर्मा की भूमिका में राणा डग्गुबाती बेहद प्रभावशाली लगे।  इस फिल्म को इस साल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में श्रेष्ठ तेलुगु फिल्म घोषित किया गया है।

दिलचस्प तथ्य यह है कि राणा की २०१७ की दूसरी फिल्म बाहुबली २ भी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सबसे ज़्यादा मनोरंजक फिल्म घोषित किया गया है।

यह फ़िल्में, जहाँ एक ओर राणा डग्गुबाती को बॉक्स ऑफिस का बिकाऊ अभिनेता साबित कर रही थी, वहीँ २०१७ में ही रिलीज़ राणा की तीसरी फिल्म नेने राजू नेने मंत्री (मैं ही राजा, मैं ही मंत्री) तो पूरी तरह से राणा के किरदार जोगेंद्र पर ही केंद्रित उनकी प्रतिभा को दर्शाने वाली फिल्म थी।

इस फिल्म में, वह उधार पैसे देने वाले से सरपंच, फिर एमएलए, फिर मंत्री और फिर मुख्य मंत्री बनने वाले जोगेंद्र और उसके लालच को उजागर कर रहे थे।

इस फिल्म ने राणा डग्गुबाती को नायक बना दिया था।

नेने राजू नेने मंत्री का निर्देशन तेजा ने किया था।

इस फिल्म की सफलता के बाद, तेलुगु दर्शक, राणा को दूसरी फिल्म में भी देखना चाहते थे, ख़ास तौर पर तेजा की फिल्म में।

यही कारण है कि अब तेजा, एक बार फिर, राणा डग्गुबाती के साथ ही फिल्म बनाने जा रहे हैं।

यह फिल्म १९७१ के भारत पाकितान युद्ध पर केंद्रित है।

इस फिल्म के केंद्र में राणा डग्गुबाती का करैक्टर ही होगा।

राणा डग्गुबती पर सैनिक चरित्र फबने लगे हैं।  तभी तो बाहुबली के योद्धा भल्लाल देव और द गाज़ी अटैक के लेफ्टिनेंट कमांडर अर्जुन वर्मा के बाद उन्हें फिर १९७१ के भारत पाकितान युद्ध पर फिल्म में भूमिका करने का मौका मिल रहा है।

राणा इस समय जिस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, वह १९४५ के द्वितीय विश्वयुद्ध की पृष्ठभूमि पर है।  इस फिल्म में वह नेता जी सुभाषचंद्र बोस की आज़ाद हिंद फ़ौज के एक सिपाही की भूमिका कर रहे हैं।

एक दूसरी फिल्म, हाथी मेरे साथी हाथियों के संरक्षण पर संदेशात्मक फिल्म है।


राणा डग्गुबाती का मलयालम फिल्म डेब्यू भी होने जा रहा है।  यह एक पीरियड फिल्म है, जिसमे राणा त्रावणकोर के राजा मार्तण्ड वर्मा की भूमिका कर रहे हैं।

खजूर पे अटके के प्रमोशन पर विनय  पाठक और मनोज पाहवा - क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment