Sunday 6 May 2018

मनीष मल्होत्रा और कंगना रानौत का कांन्स डेब्यू

इस साल के, ७१वे कांन्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर, बॉलीवुड से दो डेब्यू ख़ास होंगे।

बॉलीवुड की क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत, पहली बार रेड कारपेट पर चलेंगी।

उनका यह डेब्यू के शराब ब्रांड ग्रे गूस वोडका के सौजन्य से होगा। ग्रे गूस वोडका का उत्पादन फ्रांस में ही होता है। इस प्रकार से कंगना पहली बार किसी विदेशी ब्रांड के लिए उसी के देश में रेड कारपेट पर चलेंगी।

कंगना से पहले, बॉलीवुड की अभिनेत्रियां ऐश्वर्या राय बच्चन और सोनम कपूर नियमित हिस्सा लेती रहती हैं।

कैटरीना कैफ ने, २०१५ में कांन्स के रेड कारपेट पर डेब्यू किया था। लेकिन, वह इस साल नहीं दिखाई देंगी।

उनकी जगह दीपिका पादुकोण ने ले ली है।

इस फेस्टिवल के रेड कारपेट पर बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा का भी डेब्यू हो रहा है।

मनीष मल्होत्रा, पहले ऐसे डिज़ाइनर हैं, जिनकी डिज़ाइन के साथ फिल्म रंगीला से बॉलीवुड की फिल्मों में ड्रेस डिज़ाइनर का दखल शुरू हुआ।

कांन्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट के लिए वह बॉलीवुड की ऐश्वर्या राय बच्चन, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, आदि के नियमित डिज़ाइनर हैं।

मनीष मल्होत्रा, अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी के लिए भी ड्रेस डिज़ाइन कर रहे हैं।  नवाज़ुद्दीन अपनी फिल्म मंटो के लिए कांन्स फिल्म फेस्टिवल में मौजूद रहेंगे।

वह, इस फेस्टिवल के लिए अमेरिकी मॉडल बेला हैडिड की ड्रेस डिज़ाइन कर रहे हैं। 

इस साल के कांन्स फिल्म फेस्टिवल में भारत की कई फ़िल्में शिरकत कर रही हैं।

नंदिता दास की सआदत हसन मंटो  पर बायोपिक फिल्म मंटो, अन सर्टेन रेगार्ड सेगमेंट में  शामिल है।

इस फिल्म के अलावा इनामुलहक की फिल्म नक्काश, तिलोत्तमा शोम की सर कांन्स क्रिटिक वीक में दिखाई जाएंगी।

यह फेस्टिवल ८ मई से १९ मई तक चलेगा।

फ़िल्म 'तेरे इश्क़ में' के टाइटल सांग को आशा भोसले की आवाज़- क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment