Showing posts with label आज जी. Show all posts
Showing posts with label आज जी. Show all posts

Friday 1 May 2020

Statement from Irrfan Khan’s Family - His wife Sutapa and sons Babil, Ayaan


How can I write this as a family statement when the whole world is taking it as a personal loss? How can I begin to feel alone when millions are grieving with us at the moment? I want to assure everyone that this is not a loss, it is a gain. It’s a gain of the things he taught us, and now we shall finally begin to truly implement it and evolve. Yet I want to try to fill in the things that people don’t already know.
It’s unbelievable for us but I would put it in Irrfan’s words, “it’s magical” whether he is there or not there, and that’s what he loved, he never loved one dimensional reality. The only thing I have a grudge against him is; he has spoiled me for life. His strive for perfection doesn’t let me settle for ordinary in anything. There was a rhythm which he always saw in everything, even in cacophony and chaos, so I have learnt to sing and dance to the music of that rhythm, even with my tone-deaf voice and two left feet. Funnily, our life was a masterclass in acting, so when the dramatic entry of the “uninvited guests” happened, I had by then learnt, to see a harmony in the cacophony. The doctor’s reports were like scripts which I wanted to perfect, so I never miss any detail that he sought for in his performance. We met some amazing people in this journey and the list is endless, but there are some whom I have to mention, our oncologist Dr. Nitesh Rohtogi (Max hospital Saket) who held our hand in the beginning, Dr. Dan Krell (UK), Dr. Shidravi (UK), my heartbeat and my lantern in the dark Dr. Sevanti Limaye (Kokilaben hospital). It’s difficult to explain what a wondrous, beautiful, overwhelming, painful and exciting this journey has been. I find this 2 and 1/2 years to have been an interlude, which had its own beginning, middle and culmination with Irrfan helming the role of the orchestra conductor, separate from the 35 years of our companionship, ours was not a marriage, it was a union. I see my little family, in a boat, with both my sons Babil and Ayaan, paddling it forward, with Irrfan guiding them “wahan nahi, yahan se modo” but since life is not cinema and there are no retakes, I sincerely wish my children sail this boat safely with their father’s guidance in mind and rockabye through the storm. I asked my children, if possible, they could sum up a lesson taught by their father that has been important to them;

Babil: ’Learn to surrender to the dance of uncertainty and trust your faith in the universe”

Ayaan: “Learn to control your mind and to not let it control you.”

Tears will flow as we will plant a raat ki rani tree, his favourite, to the place where you have put him to rest after a victorious journey. It takes time but it will bloom and the fragrance will spread and touch all the souls whom I won’t call them fans but family for years to come.

Friday 20 March 2020

Bollywood Celebs on PM Narendra Modi's speech



Actor/Producer Jackky Bhagnani 
मैं हमारे प्रधानमंत्री  Narendra Modi जी द्वारा #COVID2019 के बारे में बताई गयी बातों का पालन करूँगा। यह सिर्फ़ हमारे खुद के ही नहीं पर पूरे देश के हित के लिए आवश्यक हैं। 22 मार्च को हो रहे जनता कर्फ़्यू में , मैं निश्चिंत ही भाग लूँगा । नमस्कार 🙏  #IndiaFightsCorona 

Producer Deepshikha Deshmukh
I Support #JanataCurfew on 22nd March 7am- 9pm and also to hail health workers at 5 pm that day. It is important to practice social distancing and avoid panic buying at all costs. Be Safe everyone 🙏 #LetsFightCorona #TogetherWeCan

Director/ Producer Siddharth P Malhotra
The Prime Minister has a fantastic message for us and it is completely important for us to be a part of this Janata Curfew. He is preparing us to face the worst and we must be united in our efforts to fight this virus as a united country. 

Veteran Producer Anand Pandit 
We are at a critical juncture between stages 2 and 3 of coronavirus. It is important that we impose a curfew on our selves. The idea of a Janata Curfew is a brilliant one and the onus is now on us. 

Producer Ravi Bhagchandka 
Resolve and restraint - the two things our Prime Minister wants us to practice and we absolutely must. Janata Curfew is the need of the hour. It was important to hear this reassuring speech from the PM.

Thursday 8 November 2018

छुट्टी की मारी, खबरें बेचारी


बॉलीवुड के दो ठगों का फुस्स तमाशा
आज दिवाली के बाद की सुस्ती है। सडकों पर सन्नाटा है।  सिनेमाघरों में भीड़ है।  लेकिन, हिंदुस्तान के ठगों की कृपा से यहाँ भी जल्द ही सन्नाटा पसर जाएगा।  लगभग सभी फिल्म समीक्षकों ने ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान को औसत से कम की रेटिंग दी है।  इस फिल्म को बॉलीवुड के दो एटम बमों अमिताभ बच्चन और आमिर खान का फुस पटाखा कहना उपयुक्त होगा। 

 
तनुश्री दत्ता मीटू बम भी फुस्स
तनुश्री दत्ता ने एक महीना पहले भारत में मीटू की चिंगारी छोड़ी थी। कई छोटी मोटी अभिनेत्रियों ने मुंह खोले।  साजिद खान, नाना पाटेकर, विकास बहल, आदि जैसे सर गिरे भी।  लेकिन, अब यह मीटू मूवमेंट बॉलीवुड से मूव कर चुका है।  मीटू की झंडाबरदार तनुश्री दत्ता निराश है कि बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों ने मुंह नहीं खोला। शायद तनुश्री यह भूल रही हैं कि आज की कौन सफल अभिनेत्री चाहेगी कि उसकी सफलता का सेहरा मीटू के सर बांधे।


मलाइका को बचाते दिखे अर्जुन
मलाइका अरोरा खान से अर्जुन कपूर के रोमांस के चर्चे पिछले कई महीने से मुंबई की वादियों में महक रहे थे।  लेकिन, अब लगता है कि यह रोमांस शादी में तब्दील होने जा रहा है।  मलाइका और अर्जुन कपूर पूरी दबंगई से अपने रोमांस  का प्रदर्शन करते दिख रहे।  अभी कल अर्जुन कपूर और मलाइका एक रेस्टोरेंट में डिनर को गये। जब बाहर निकल रहे  थे तो पत्रकारों और प्रशंसकों ने घेर लिया। ऐसे में अर्जुन  कपूर खुद से १२ साल बड़ी मलाइका को ऐसे बचाते दिखे जैसे वह कोई टीनएजर हों। मलाइका भी थोड़ी सिमटी सिमटी नज़र आ रही थी। 


सोनाली बेंद्रे की अमेरिका में सपरिवार दीवाली
सोनाली बेंद्रे इस समय अमेरिका में कैंसर का ईलाज करवा रही हैं।  उम्मीद है कि वह जल्द स्वस्थ हो कर भारत वापस आ जाएंगी। हमेशा दीवाली मनाने वाली सोनाली बेंद्रे को इस साल भी अकेलापन नहीं महसूस हुआ।  पूरा परिवार उनके साथ था। चित्र में वह अपने पति और बेटे के साथ लक्ष्मी पूजन करा रही हैं। 


सुरवीन  चावला हैं उम्मीद से
सुरवीन चावला की सेक्सी इमेज के दीवाने दर्शकों के लिए थोड़ी निराश करने वाली खबर है।  हेट स्टोरी २ की सेक्सी सुरवीन चावला ने, २०१५ में, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की तरह इटली में शादी कर ली थी।  अब खबर है कि तीन साल की शादी का फल मिलने वाला है। खुद सुरवीन ने इसका ऐलान अपनी और पति की साथ के फोटो फ्रेम में बच्चे के जूते की जोड़ी रख कर दी।



सुष्मिता ने मनाई रोहमान शाल के साथ दीवाली
सुष्मिता सेन जल्द ही शादी करने जा रही हैं।  उनकी यह शादी उस रोहमान शाल के साथ होगी, जिसके साथ उन्होंने इस साल की दीवाली मनाई।  रोहमन शाल और सुष्मिता सेन की उम्र में १५ साल का फर्क है।  इसलिए, सुष्मिता सेन के भावी पति रोहमान शाल को दो बच्चों का पिता बनने की बधाई।  


तमिल एक्शन फिल्म मारी २ के कुछ दृश्य  - क्लिक करें 

Sunday 18 February 2018

मालाबार गोल्ड एंड डायमंडस के लिए अनिल कपूर

नॉएडा में  अनिल कपूर 
एक तरफ, जहाँ नीरव मोदी भारतीय बैंकों को ११ हजार करोड़ से ज्यादा का चूना लगा कर, विदेश में ऐश कर रहा है, वहीँ देश में ज्वेलरी का बाज़ार उतनी ही तेज़ी से फूलफल रहा है। बॉलीवुड और दक्षिण की फिल्मों के तमाम सितारे इनके आभूषणों की चमक से चौंधियाए और सजे हुए हैं। अब यह बात दीगर है कि कभी अनिल कपूर की तरह गीतांजलि ज्वैलरस के लिए सक्रीय रहने वाली  बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा गीतांजलि ज्वेल्स से कथित रूप से धोखा खाती हैं और पुलिस कंप्लेंट लिखवाती हैं, वहीँ दूसरी बॉलीवुड और दक्षिण के सितारे ज्वैलरस पर फ़िदा हुए जा रहे हैं। अब मालाबार गोल्ड एंड डायमंडस को ही लीजिये। आजकल, अभिनेता अनिल कपूर इस ब्रांड के लिए सक्रिय हैं। करीना कपूर इस ब्रांड की एम्बेसडर हैं। पिछले साल इस ज्वैलर का एक शोरूम दुबई में खोला गया था। इसकी शुरुआत अनिल कपूर ने की थी। इस साल, अनिल कपूर जनवरी में ब्रांड के राजकोट शोरूम का उद्घाटन कर आये हैं। जनवरी में ही साउथ की बड़ी अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने हैदराबाद में दो शोरूम का उद्घाटन किया था। आज अनिल कपूर ने नॉएडा में इस ब्रांड के नए शोरूम का उद्घाटन किया। यानि कि फिलहाल यह सितारे प्रियंका चोपड़ा की तरह इस ब्रांड से अभी तक धोखा नहीं खाए हैं। प्रियंका चोपड़ा को भी गीतांजलि ज्वैलरस के धोखे की भनक तब लगी, जब नीरव मोदी हजारों करोड़ लपेट कर विदेश भाग गया। इसे खुद का दामन साफ़ दिखाने की कोशिश भी कही जा सकती है। साफ है कि जब तक नगदी मिलेगी, नहीं सुधरेंगे यह फिल्म सितारे ! 




Wednesday 13 December 2017

रवीना टंडन की मौजूदगी में सिफ्सी का तीसरा संस्करण शुरू

स्माइल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल फॉर चिल्ड्रन एंड यूथ' (सिफ्सी) के तीसरे संस्करण का अनावरण मंगलवार को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्ट्रेस रवीना टंडन की उपस्थिति में किया गया; जिनके साथ स्माइल फाउंडेशन के एक्जीक्यूटिव ट्रस्टी और चेयरमैन शांतनु मिश्रा और फेस्टिवल के डायरेक्टर जीतेंद्र मिश्रा भी उपस्थित थे। एक सप्ताह तक चलने वाला यह फेस्टिवल सीरीफोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में आयोजित होगा। प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय जूरी के अतिरिक्त इस साल सिफ्सी में युवा जूरी बोर्ड भी है, जिसमें बच्चों ने फिल्मों के चयन में अपने सुझाव दिए हैं। अंतरराष्ट्रीय जूरी में काराकुम और 'माई फ्रेंड रैफी' के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता एरेंड आग्थे (जर्मनी); यूरोपियन चिल्ड्रंस फिल्म एसोसिएशन के चीफएडिटर गर्ट हर्मंस (बेल्जियम); जूनियर फेस्ट की फेस्टिवल डायरेक्टर जुडिटा सोकुपोवा (चेक गणराज्य), शिक्षा विभाग की हेड, सिनेमाथेक और टेल अवीव इंटरनेशनल चिल्ड्रंस फिल्म फेस्टिवल की फेस्टिवल डायरेक्टर माइकल मैटस (इजराइल) और अनुभवी फिल्म निर्माता और यूथ मीडिया एलायंस की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर चेनटल बोवेन (कनाडा) एवं भारत के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता अनवर जमाल शामिल हैं। इस​ फिल्म फेस्टिवल के पैनल में फिल्म निर्माता लौरी गॉर्डन (कनाडा); फिल्म डायरेक्टर-मॉन्ट्रियाल एनिमेशन एफएफ और प्रवक्ता एवं ट्रेनर, लाइफ स्किल पैरेंटिंग 2.0 मैनलेन कवर (यूएसए) शामिल हैं।
इस अवसर पर रवीना टंडन ने कहा, 'मैं आप सबकी आभारी हूं कि आप हमारे अपने सिफ्सी के अनावरण में यहां पहुंचे। यह एक ऐसा फेस्टिवल है, जिस पर बच्चों को बहुत गर्व होगा कि एक ऐसा फिल्म फेस्टिवल भी है, जो केवल और पूरी तरह से बच्चों के लिए है। मैं चाहती हूं कि बच्चे यह संकल्प लें कि वे यहां से जो कुछ भी सीखेंगे, उनका अनुसरण वे अपने दैनिक जीवन में भी करेंगे। फिल्में हमारे बच्चों को शिक्षित करने का सबसे अच्छा माध्यम है। इसलिए मैं सिफ्सी को भी धन्यवाद करना चाहती हूं, जिसने हमारे बच्चों में अच्छाई का संचार करने के लिए एक माध्यम के रूप में काम किया है, क्योंकि बच्चों के लिए क्या सही है और क्या गलत, यह बात उन्हें सिखाने का यह सही समय है।'
स्माइल फाउंडेशन के एक्जीक्यूटिव ट्रस्टी और चेयरमैन शांतनु मिश्रा ने कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि सिफ्सी के माध्यम से, हम बच्चों व युवाओं की ऊर्जा को एक सकारात्मक तरीके में मार्ग दिखाने और सामाजिक परिवर्तन लाने की प्रक्रिया में उन्हें सक्रिय रूप से शामिल करने में सक्षम होंगे। सिफ्सी के पीछे का आइडिया इंफोटेनमेंट उद्योग में बढ़ती दिलचस्पी पैदा करने और उन्हें सहयोग देने के लिए फिल्म कार्यक्रमों का उत्कृष्ट मिश्रण डिजाइन करना है। इसमें वह प्रोग्रामिंग भी शामिल है, जो विश्व सिनेमा के लिए दर्शकों को तैयार करती है, साथ ही करियर के विकास में फिल्मनिर्माताओं का सहयोग भी करना है, ताकि गंभीर परंतु प्रभावी सामाजिक संदेशों का प्रसार करने के लिए एक केंद्रित रीति में इस शक्तिशाली माध्यम को और खोजा जा सके।'
फेस्टिवल डायरेक्टर जीतेंद्र मिश्रा ने कहा, 'सिफ्सी किसी भी पक्षपात के बिना युवा, आकांक्षी और स्वतंत्र लोगों के बीच एक अर्थपूर्ण सिनेमा में बढ़ती दिलचस्पी का प्रोत्साहित व समर्थित करने हेतु एक अनोखा प्लेटफॉर्म है। इस यह हम काफी सौभाग्यशाली रहे हैं कि हमें कई सारे अंतरराष्ट्रीय साझेदारी मिले, जिन्होंने विभिन्न सिनेमेटिक अनुभवों और संबंधित क्षमता निर्माण के वर्कशॉप्स के माध्यम से बच्चों और युवाओं का मनोरंजन करने, उन्हें शामिल, शिाक्षित और सशक्त करने की हमारी पहल की ओर अपना सहयोग बढ़ाया है। फिल्म निर्माण, सिनेमेटोग्राफी, साउंड डिजाइन, प्रोडक्शन डिजाइन, स्टोरी टेलिंग और फोटोग्राफी पर इंडस्ट्री के ​विशेषज्ञों द्वारा नियमित तकनीकी वर्कशॉप्स के अलावा, हमने पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन‘, ‘सड़क सुरक्षा', ‘जीवन कौशल का विकासऔर सिनेमा की भूमिका पर पैनल चर्चा और फोरम्स का आयोजन भी किया है।'
मीकेमिन क्लिंकस्पूर द्वारा​ निर्देशित बेल्जियम, स्वीडन, नॉर्वे, नीडरलैंड द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित क्लाउड बॉयके अलावा रीमा दास की भारतीय प्रोडक्शन विलेज रॉकस्टार्सको इस एक हफ्ते लंबे फेस्टिवल के लिए ओपनिंग फिल्म के रूप में चुना गया है। 30 से ज्यादा देशों से 100 से ज्यादा फिल्मों को इस साल के फेस्टिवल में दर्शाया जाएगा जिसमें फीचर फिल्म, नॉनफीचर, शॉर्ट व डॉक्यूमेंट्री और बच्चों द्वारा बनाई गई फिल्में शामिल हैं। सात दिनों तक चलने वाले, इस फेस्टिवल में एक छोटी बच्ची की आंखों से जंग के बारे में बनाई गई फिल्म द डे माई फादर बिकेम अ बुश‘, इरान की नफासऔर ग्लासेज़जैसे फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। दुनिया भर से बच्चों द्वारा बनाई गई 25 शॉर्ट फिल्मों को भी टेक वानसेक्शन में दिखाया जाएगा। साथ  ही, इस फेस्टिवल में फिल्म निर्माण, फोटोग्राफी, स्टोरीटेलिंग, आर्ट डिजाइन और अन्य क्षमता निर्माण गतिविधियों पर वर्कशॉप भी शामिल होगी। इस साल ऑ​स्कर की चयन समिति में शामिल रहने वाले पुरस्कार विजेता साउंड डिजाइनर अमृत प्रीतम दत्ता साउंड डिजाइन के वर्कशॉप का आयोजन करेंगे। साउथ एशियन चिल्ड्रंस सिनेमा फोरम की संस्थापिका मोनिका वाही द्वारा इस फिल्म कार्यक्रम को क्यूरेट किया जाएगा। सिफ्सी जनता, खासतौर पर बच्चों व युवाओं को संवेदनशील बनाने, और समाज में बदलाव लाने की प्रक्रिया में उन्हें सक्रिय रूप से शामिल करने के लिए एक माध्यम के रूप में फिल्मों का प्रयोग करने के स्माइल फाउंडेशन के प्रयासों की झलक है।

Monday 30 October 2017

शिरडी की शरण में कपिल शर्मा भी

कपिल शर्मा  के फिल्म करियर की बतौर नायक दूसरी फिल्म फिरंगी ३ नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है।  अपनी फिल्म की सफलता के लिए कपिल शर्मा फिल्म के दूसरे निर्माता गिन्नी चतरथ और निर्देशक राजीव ढींगरा के साथ शिरडी टेम्पल में फिल्म की सफलता की मनौती मानने गए।  फिल्म में कपिल शर्मा की दो नायिकाएं इशिता दत्ता और मोनिका गिल हैं।  पेश हैं दर्शन के मौके की फोटो। 

Sunday 16 April 2017

आज की ख़ास खबरें- १६ अप्रैल

१- अभिनेता राकुमार राव नेताजी सुभाषचंद्र बोस फिल्म के लिए गंजे होंगे. इस फिल्म में वह नेताजी का किरदार कर रहे हैं.
२- शाहरुख़ खान चाहते हैं कि उनकी बेटी सुहाना एसिड अटैक की शिकार महिलाओं की मदद के काम में हाथ बंटाएं.
३- अमिताभ बच्चन ने अक्षय कुमार और सोनम कपूर के साथ दिल्ली में फिल्म पैड मैन की शूटिंग शुरू की.
४- नौ साल पहले बाहुबली के कटप्पा सत्यराज द्वारा दिए गए विरोधी बयान के कारण कर्णाटक में फिल्म के कन्नड़ संस्करण की रिलीज़ का विरोध हो रहा है. जबकि, इस बीच सत्यराज की ३० फ़िल्में कर्णाटक में रिलीज़ हो चुकी है.
५- सेंसर बोर्ड ने रवीना टंडन की फिल्म मातृ को बलात्कार के दृश्य के कारण सर्टिफिकेट देने से मना किया. अब इस फिल्म का सोमवार को रिव्यु होगा.
६- शोले के अंग्रेजी रिव्यु में समीक्षक ने अमिताभ बच्चन का नाम नहीं लिखा था. उन्होंने इसके लिए धरम का दोस्त/को-किलर शब्दों का उपयोग किया था.
७- नागेश कुकनूर को वेब सीरीज द टेस्ट केस बनाने का विचार राष्ट्रपति प्रणव मुख़र्जी के उस बयान के बाद आया कि अब सेना की युद्धक भूमिका में औरतों को भी शामिल किया जायेगा .
८- दो जेम्स बांड फिल्मों लिव एंड लेट डाई (१९७३) और द मैन विथ द गोल्डन गन (१९७४) में लुसिआना के शेरिफ जे डब्ल्यू पेपर की हास्य भूमिका से मशहूर अभिनेता क्लिफ्टन जेम्स का ९६ साल की आयु में निधन. शोक संवेदनाएं.
९- हॉलीवुड के जीनियस चार्ली चैपलिन का जन्म १६ अप्रैल १८८९ को हुआ था.
१०- हैप्पी बर्थडे लारा दत्ता
११- फेट ऑफ़ द फ्युरिअस दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बनने जा रही है.

Monday 19 December 2016

"अरचेर्ज मिसेज इंडिया २०१७" का शानदार झलक

दिनांक १८ दिसम्बर २०१६, स्थान लोखंडवाला, सवेरे के वक़्त एक एन जी ओ 'बी हैप्पी' के शालिनी ठाकरे द्वारा स्वास्थ और स्फूर्ति के लिए एक आयोजन हुआ, जिसमे लोगो को जुम्बा, एरोबिक्स, स्केट्स, मनोरंजक कार्यक्रम, क्रिकेट, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, साइकिलिंग, फुटबॉल, गीत  संगीत व कई तरह के आयोजन संपन्न हुआ, और उसमे चार चाँद लगाया "अरचेर्ज मिसेज इंडिया २०१७" की एक झलक ने, इस झलक से ये प्रतीत होता है की किस तरह एक लड़की जवान होकर विवाह कर घर सँभालने के बावजूद अपना अस्तित्व कायम रख सकती है।
"अरचेर्ज मिसेज इंडिया २०१७" के चेयरमैन है 'ए आर एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड' के आशीष राय, संस्थापक है 'विस्केरा इवेंट्स' के तुषार धालीवाल व अध्यक्ष हैं मशहूर फैशन डिज़ाइनर, मिसेज़ नॉर्थ सेंट्रल एशिया और मिसेज़ यूनिवर्स जेनेरेस ब्रांड २००९ की विजेता अर्चना तोमर और इनके साथ हैं सलाहकार के रूप में रश्मि सचदेव हैं। इनके संग इन्हें सुरजीत दड़ियाला और एड एजेंसी 'इम्फिंग ग्राफिक्स' के मेहुल मिस्त्री एवं 'रुवा' मिनिरल वाटर का साथ हासिल है।
यहाँ अर्चना तोमर के साथ पुणे व नासिक से चुनी गयीं कुछ मॉडल्स जैसे मोनिका शेख (मिसेज़ महाराष्ट्र पीजेंट, स्टाइल आइकॉन २०१६), डा राधिका वाघ (एक डॉक्टर और मिसेज़ महाराष्ट्र २०१६ की विजेता), श्रुति पटोले, पूजा कोहली व सोनाली पवार जैसे लोगो ने रैंप वाक कर इसकी झलक दिखलाई।  मुम्बई में अभी चयन चल रहा है।
मशहूर फैशन डिज़ाइनर अर्चना तोमर जो की मिसेज नार्थ सेंट्रल एशिया और मिसेज यूनिवर्स जेनेरस २००९ की विजेता रह चुकी हैं एवं 'विस्केरा इवेंट्स' (Viscera events) के तुषार धारीवाल व आशीष राय के साथ एक नया इतिहास बनाने जा रहे हैं। अर्चना तोमर, जो  बच्चों की माँ हैं व तोमर ग्रुप की एम् डी हैं, साथ ही 'कलावती विद्या पीठ' की और 'प्रयास कला मंच' की सलाहकार हैं, लड़कियों की शिक्षा के लिए प्रयासरत हैं, इन्होंने जो महिलाएं शादी होने के बाद अपने स्वप्नों को दबा देती हैं, उन्हें  जाग्रत कर एक दिशा देने का प्रयास कर रही हैं "अरचेर्ज मिसेज इंडिया २०१७" के द्वारा, इस के प्रस्तुतकर्ता 'ए आर इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड' के आशीष राय हैं, इन्होंने इस सोशल प्लेटफार्म की रचना की इन महिलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए।

Sunday 23 October 2016

रिलीज़ से पहले रिकॉर्ड बना रही है बाहुबली २

बाहुबली : द कांक्लुजन का डंका बज रहा है।  बाहुबली द बेगिनिंग से बनी फिल्म की हाइप ने इसके सीक्वल को रिलीज़ से पहले ही हिट बना दिया है।  इस फिल्म के संगीत के अधिकार खरीदे जा चुके हैं। इस फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स सभी भाषाओं में बेचे जा चुके हैं।  अभी फिल्म की शूटिंग ख़त्म नहीं हुई है, लेकिन इसके सैटेलाइट राइट्स भी बेचे जा चुके हैं।  एक बड़े चैनल ने इसके हिंदी संस्करण के लिए ५० करोड़ दिए हैं।  इस फिल्म को हिंदी में करण जौहर द्वारा रिलीज़ किया जायेगा।  करण जौहर ने बाहुबली द बेगिनिंग को भी हिंदी बेल्ट में रिलीज़ किया था।  वैसे अभी यह पता नहीं चला है कि उन्होंने इसके लिए कितने पैसे दिए।  ज़ाहिर है कि बाहुबली  २: द कांकलूजन की रिलीज़ से पहले ही जैसा रिस्पांस मिल रहा है, वह एक दक्षिण भारतीय फिल्म के लिए बेहद ख़ास हैं।  बाहुबली २ में प्रभाष और राणा डग्गूबाती के अलावा अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, सत्यराज, आदि मुख्य भूमिका में है।  जहाँ बाहुबली में तमन्ना भाटिया को ग्लैमरस अवतार में देखा गया था, वहीँ बाहुबली २ में अनुष्का शेट्टी अपना जलवा बिखेरेंगी।  पहले भाग में वह बंदी  बनाई गई बूढी महारानी के गेटअप में नज़र आई थी।  बाहुबली २: द कॉन्कलूजन २८ अप्रैल २०१७ को रिलीज़ हो रही है। 

Monday 10 October 2016

पद्मावती के रावल बनेंगे शाहिद कपूर

संजयलीला भंसाली की २०१७ में रिलीज़ होने वाली फिल्म पद्मावती की कास्ट का अंतिम रूप से ऐलान कर दिया गया है।  इस फिल्म में रानी पद्मावती का किरदार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण करेंगी।  पद्मावती को पाने के लिए युद्ध के लिए तैयार अलाउद्दीन सिद्दीकी का किरदार गोलियों की रासलीला -रामलीला और बाजीराव मस्तानी में उनके कोस्टार रणवीर सिंह करेंगे।  पहले खबर थी कि रानी पद्मावती के पति राजा रावल रतन सिंह का किरदार विक्की कौशल करेंगे।  लेकिन, दीपिका पादुकोण द्वारा एक छोटे अभिनेता को अपना पति चुने जाने से इनकार कर दिया।  इस पर संजयलीला भंसाली ने तमाम खोजबीन के बाद शाहिद कपूर को रतन सिंह के किरदार के लिए चुना है।  हालाँकि, इससे पहले पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान का नाम इस रोल के लिए उछला। शाहिद कपूर ने भी राजा रावल रतन सिंह के किरदार को हाँ तभी कि जब फिर स्क्रिप्ट लिख कर उनके किरदार को स्ट्रांग बनाया गया और उनकी फीस बढ़ाई गई।  अब मुख्य कास्ट फाइनल हो जाने के बाद पद्मावती की शूटिंग जल्द शुरू हो जाएगी।  इस फिल्म को भंसाली प्रोड्क्शन्स के साथ वायाकॉम १८ मूवीज द्वारा बनाया जा रहा है।  भंसाली प्रोड्क्शन्स ने पद्मावती को रिलीज़ करने की फाइनल तारिख १५ दिसम्बर २०१७ भी तय कर दी है।


Saturday 2 July 2016

बेफ़िक्रे की शूटिंग पूरी

निर्देशक आदित्य चोपड़ा की फिल्म बेफ़िक्रे की शूटिंग पूरी हुई।  इस मौके पर, आम तौर पर कैमरे से दूर रहने वाले आदित्य चोपड़ा ने भी यूनिट के  सदस्यों के साथ  फोटो खिंचाई।  इस फोटो में वह सबसे ऊपर की पंक्ति में बिलकुल बाईं ओर खड़े दिखाई दे रहे हैं।  फिल्म ९ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है।

Sunday 20 March 2016

सोनू सूद ने फिल्म कुंग फु योगा में एक सॉन्ग रखने पर दिया जोर।

​अभिनेता सोनू सूद ​एक्शन फिल्मो के सुपरस्टार जैकी चैन के साथ आगमी फिल्म कुंग फु योगा में एक साथ काम कर रहे है।  सूत्रों की माने तो सोनू ने फिल्म के निर्माता समेत निर्देशक स्टेनली टोंग तथा को स्टार जैकी चैन के इस इंडो चाइनिस प्रोडक्शन में एक बॉलीवुड स्टाइल सॉन्ग रखने पर जोर दे रहे है , सोनू मानते है की अगर फिल्म में बॉलीवुड स्टाइल सॉन्ग हो तो इस फिल्म से भारतीय दर्शक खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेंगे। जब सोनू ने जैकी और स्टेनली के साथ सॉन्ग  के विचार पर चर्चा की तो उन्हें यह पसंद आया और इस बात से सहमत हुए। " ​सोनू ने जो सॉन्ग सुझाया है ​, उस सॉन्ग मे सोनू , जैकी समेत उनके महिला कोस्टार अमायरा दस्तूर तथा दिशा पाटनी नजर आएंगे। यह सॉन्ग भारतीय और चाइनिस सभ्यता को दर्शायेगा। 
सूत्रों की माने तो सॉन्ग की शूटिंग बड़े स्तर पर जोधपुर और चीन  में की जाएगी। 

Friday 12 February 2016

वरुण धवन की जुडवा २ में करिश्मा कपूर का एक आइटम

खबर है कि बॉलीवुड की पांच साल से परदे का मुंह न देख सकी अभिनेत्री करिश्मा कपूर जुड़वा २ फिल्म में आइटम सांग करके अपनी वापसी करने वाली है।  जुडवा २, करिश्मा कपूर की १९९७ में रिलीज़ फिल्म जुड़वाँ का सीक्वल है। डेविड धवन के निर्देशन में सलमान खान की दोहरी भूमिका वाली इस फिल्म में करिश्मा कपूर ने रम्भा के साथ सलमान खान के एक किरदार की प्रेमिका का किरदार किया था। यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी। अब  २० बाद इस फिल्म का सीक्वल बनाया जा रहा है तो तमाम किरदार बदली शक्लों में नज़र आएंगे।  सलमान खान की जगह वरुण धवन ने ले ली है।  अभी उनकी नायिकाओं का चुनाव नहीं हुआ है।  लेकिन, जुडवा (१९९७) के डायरेक्टर डेविड धवन ही जुडवा २ को डायरेक्ट करेंगे।  इस तरह से मैं तेरा हीरो के बाद दूसरी बार बाप बेटा जोड़ी एक साथ काम कर रही है। जुडवा के समय में २३ साल की करिश्मा कपूर अब ४३ साल की हो गई है।  क्या इस उम्रदराज अभिनेत्री का आइटम आज का युवा देखना चाहेगा ?

Monday 1 February 2016

कार्निवल सिनेमाज में घायल वन्स अगेन

३० जनवरी को अहमदाबाद के कार्निवल सिनेमाज में सनी देओल की फिल्म घायल वन्स अगेन की टीम पहुंची। सनी देओल के साथ भूमिका निभाने वाले डायना खान, शिवम् पाटिल और रिषभ अरोरा भी उनके साथ थे।  इस मौके पर प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों के सवालों के जवाब देती घायल वन्स अगेन की टीम के कुछ चित्र-






Friday 22 January 2016

वायआरऍफ़ मूवीज : अब डिश और स्लिंग इंटरनेशनल पर

यश राज फिल्मस द्वारा निर्मित फ़िल्में डिश और स्लिंग इंटरनेशनल पर ऑन डिमांड उपलब्ध हो गई है।  स्लिंग इंटरनेशनल नार्थ अमेरिका बाजार का बड़ा खिलाड़ी है।  इस पर वायआरएफ की फ़िल्में यशराज बैनर की फिल्मों के लिए बड़ा बाजार खोल सकती हैं।  इस समय यशराज बैनर की ब्लॉकबस्टर फ़िल्में धूम ३, एक था टाइगर और जब तक है जान रोमांटिक और हल्केफुल्के मनोरंजन वाली चांदनी, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे और दिल तो पागल है के अलावा हालिया प्रशंसित और बहुचर्चित फ़िल्में दम लगा के हईशा और डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी भी कैटेलॉग में उपलब्ध हैं।

Wednesday 6 January 2016

जॉन अब्राहम की दिया

पिछले साल 'वेलकम बैक' जैसी हिट फिल्म देने वाले अभिनेता जॉन अब्राहम ने इस साल की शुरुआत अपनी फिल्म की डबिंग कर के की।  वह नए साल में एक नन्हीं लड़की दिया चलवाड के साथ अपनी फिल्म 'रॉकी हैंडसम' की डबिंग कर  रहे थे।  दिया इस फिल्म में उनकी को-स्टार हैं।  निशिकांत कामथ की यह फिल्म कहानी है एक अकेलेपन में रहने वाले रॉकी की, जिसकी दोस्त पड़ोस में रहने वाली एक छोटी लड़की है।  लड़की की माँ नशीली  दवाओं की आदी है।  वह ड्रग के चक्कर में एक ड्रग माफिया की ड्रग चुरा  लेती है।  इस पर नाराज़ ड्रग माफिया बच्ची को  उठा लेता है।  माफिया के इस हरकत से रॉकी नाराज़ हो उठता है।  वह ड्रग माफिया के  साम्राज्य को नष्ट करने के लिए उठ खड़ा होता है।  रॉकी हैंडसम, दरअसल २०१० की सबसे ज़्यादा  कलेक्शन करने वाली कोरियाई फिल्म 'द मैन फ्रॉम नोवेयर' की ऑफिसियल रीमेक फिल्म है।  फिल्म में जॉन अब्राहम की पत्नी का किरदार श्रुति हासन ने किया है।  छोटी बच्ची की नशेड़ी  माँ का रोल, रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'डिपार्टमेंट' की आइटम गर्ल नतालिया कौर कर रही हैं।  यह फिल्म २५ मार्च को रिलीज़ हो रही है।  


Saturday 12 December 2015

बदलते इंसानी जीवन की यात्रा : ब्लू माउंटेन्स

निर्देशक सुमन गांगुली की फिल्म 'ब्लू माउंटेन्स' इंसान की जीवन यात्रा और संवेगों की तुलना नीले पहाड़ से करती है, जो बदलते मौसम के साथ रंग बदलता है। फिल्म की कहानी रणवीर शोरी के चरित्र ओम के इर्दगिर्द घूमती है।  टैलेंट हंट में ओम का चुनाव हो जाता है।  वह गायक बनने की प्रक्रिया में है।  उधर उसकी पूर्व गायिका माँ अपने अधूरे सपने अपने बेटे पर लादती चली जाती है।  इस फिल्म माँ निर्माण राजेश जैन और सरजू कुमार आचार्य ने किया है।  इस फिल्म को हैदराबाद में हुए १९वे चिल्ड्रन फिल्म फेस्टिवल में 'ब्लू माउंटेन्स' को गोल्डन एलीफैंट अवार्ड मिला है। इस फिल्म में रणवीर शोरी, ग्रेसी सिंह, राजपाल यादव, यथार्थ रत्नम, सिमरन शर्मा, महेश ठाकुर और ऋषभ शर्मा ने अभिनय किया है।  पिछले दिनों, इस फिल्म का प्रेस शो और स्टार मीट  आयोजित की गई। जिसमे फिल्म के सितारों के अलावा परीक्षित साहनी भी पहुंचे।  'ब्लू माउंटेन्स' अगले साल रिलीज़ की जाएगी। Displaying simran sharma,raujesh jain,ranveer shorey,yatharth ratnum & monty sharma.jpgDisplaying simran sharma,raujesh jain,ranveer shorey,yatharth ratnum & monty sharma.jpgDisplaying simran sharma,raujesh jain,ranveer shorey,yatharth ratnum & monty sharma.jpg


Thursday 10 December 2015

बॉलीवुड हस्तियों को पसंद आई 'एंग्री इंडियन गौड़ेसेस'

हाल ही में रिलीज़ हुई अंतराष्ट्रीय विख्यात निर्देशक पैन नलिन की फिल्म 'एंग्री इंडियन गौड़ेसेस' केवल समीक्षकों और दर्शकों को ही नहीं बल्कि बॉलीवुड हस्तियों को भी खूब पसंद आरही हैं। 4 दिसंबर को रिलीज़ हुई फिल्म 'एंग्री इंडियन गौड़ेसेस' सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें हो रही हैं।  बॉलीवुड हस्तियां भी इस फिल्म की तारीफ करने में पीछे नहीं हैं। जॉन अब्राहम, रणवीर सिंघ, कबीर खान, मिनी माथुर, अरशद वारसी, जावेद अख्तर, शेखर कपूर, वहीदा रेहमान,  शोभा डे, आयुष्मान खुराना, राकेश मेहरा, आर बल्कि और कल्कि कोएच्लिन जैसे कई बॉलीवुड हस्तियों की सोशल मीडिया पर अपनी राय रखते हुए इस फिल्म की बहुत तारीफ की है। 
जॉन अब्राहम  ने कहा है 'फिल्म एंग्री इंडियन गौड़ेसेस' सुंदर और निर्भीक फिल्म है इससे ज़रूर देखें।'
रणवीर सिंघ  ने फिल्म देखने के बाद कहा है 'फिल्म बहुत ही शानदार है। इस फिल्म को तहे फिल्म से देखना चाहिए।  सभी लड़कियों के कमाल का अभिनय किया है।'
आयुष्मान खुराना  ने कहा है 'फिल्म एंग्री 'इंडेन गौड़ेसेस' एक ऐसी फिल्म है जो जैविक होने साथ ही वर्त्तमान पर आधारित है और आपको सोचने पर ज़रूर मजबूर कर्देगी।'
जावेद अख्तर  के कहा है 'आज तक हिंदी सिनेमा में ऐसा कुछ देखने नहीं मिला है जो फिल्म 'एंग्री इंडियन गौड़ेसेस' में है. फिल्म का थीम बहुत ही शानदार है।'
वहीदा रेहमान  जी ने कहा है' मुझे यह फिल्म बहोत ही पसंद आई है। मै सभी को यह फिल्म देखने के लिए आग्रह करुँगी। सभी अभनेत्रियों ने शानदार काम किया है।'
आर बाल्की  ने कहा है 'इतने सालों में मैंने अबतक ऐसी बेहतरीन फिल्म नहीं देखि थी। उम्मीद करता हूँ सेंसर बोर्ड इस फिल्म पर ज़्यादा सकती न दिखाई। मै फिल्म 'एंग्री इंडियन गौड़ेसेस' का फैन बन गया हूँ। 
राकेश ओमप्रकाश मेहरा  ने कहा है 'मेरे ख्याल से आज के युग के लिए यह बहुत है महत्वपूर्ण फिल्म है। इस फिल्म में आपको हँसाने और रुलाने की क्षमता है। फिल्म का म्यूजिक लाहजवाब है।'
कल्कि कोएच्लिन  ने कहा है 'यह बहुत ही दमदार फिल्म है। फिल्म की हर एक अदाकारा में आश्चर्यजनक  अभिनय किया है। फिल्म को देखके वक़्त आप इस फिल्म की कहानी में कब खो जाओगे पता नहीं चलेगा। यह फिल्म हर वो बात का जिक्र करती है जिनसे आज के दौर की महिलाऐं गुज़र रही हैं।'
गौरी शिंदे  ने कहा है 'मेरे लिए इस वर्ष सबसे बेहतरीन फिल्म 'एंग्री इंडियन गौड़ेसेस' है।  फिल्म देखने के बाद मै बिलकुल हैरान रह गयी। सभी अदाकाराओं ने शानदार काम किया है , काश मई भी इन अभिनेत्रियों के साथ काम कर पाती। 
अरशद वारसी  ने कहा है ' सभी का अभिनय बहुत ही शानदार है। मैंने अबतक ऐसा काम केवल हॉलीवुड फिल्मों में ही देखा है। यहाँ सभी ने किरदार निभाया नही बल्कि उस किरदार को जिया है। '

Saturday 28 November 2015

होली पर जॉन अब्राहम और श्रुति हासन की रॉकी हैंडसम

अगले साल की होली में जॉन अब्राहम अभिनेता और निर्माता की भूमिका में होंगे।  वह सुनील खेतरपाल के साथ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जॉनी हैंडसम' का निर्माण कर रहे हैं।  इस फिल्म में वह ड्रग माफिया से बदला लेने वाले हीरो रॉकी का किरदार कर रहे हैं।  ड्रग माफिया उस  बच्ची का अपहरण कर लेता है, जिससे रॉकी के ख़ास सम्बन्ध हैं।  इस फिल्म से जॉन अब्राहम दूसरी बार निशिकांत कामथ के निर्देशन में कोई फिल्म कर रहे हैं।  इससे पहले यह हीरो निर्देशक जोड़ी २०११ में रिलीज़ फिल्म 'फ़ोर्स' में एक साथ थी।  रॉकी हैंडसम २०१० में कोरियाई फिल्म 'द मैन फ्रॉम नोवेयर' का हिंदी रीमेक है।  जॉनी हैंडसम की शूटिंग पूरी हो चुकी है।  इस समय फिल्म की एडिटिंग की जा रही है।  अज़ूरे इंटरनेशनल और जॉन अब्राहम एंटरटेनमेंट की फिल्म 'रॉकी हैंडसम' को होली पर रिलीज़ किये जाने के सम्बन्ध में फिल्म की निर्माता जोड़ी ने बताया, "नायक और एक सात साल की लड़की के बीच के भावनात्मक सम्बन्ध को दिखाती इस फिल्म को रिलीज़ करने के लिए काफी विचार विमर्श के बाद होली और गुड फ्राइडे के लम्बे सप्ताहांत वाले शुक्रवार का समय चुना गया है । होली जैसे ख़ास मौके पर इस फिल्म का प्रदर्शन सही वक़्त भी है ।''  रॉकी हैंडसम २५ मार्च २०१६ को रिलीज़ होगी।  


Tuesday 20 October 2015

दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे के २० साल

आज (२० अक्टूबर को), जब मुंबई के मराठा मंदिर में फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे' दोपहर का शो शुरू होगा, उस समय हिंदी फिल्मों के इतिहास में किसी फिल्म के एक ही सिनेमाघर में, लगातार २० साल तक चलते रहने का कीर्तिमान स्थापित हो जायेगा।  यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा ने जब अपने निर्देशन  में बनने वाली पहली फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले आएंगे' के पहला ड्राफ्ट पढ़ा तो उस समय वह २३ साल के थे। हालाँकि, उस समय तक आदित्य चोपड़ा कुछ फिल्मों की स्क्रिप्ट लिख चुके थे।  वह 'मोहब्बते' से अपना फिल्म डेब्यू करना चाहते थे।  लेकिन, यश चोपड़ा ने उन्हें रोमांस फिल्म से डेब्यू करने की सलाह दी।  आदित्य चोपड़ा ने दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे को अमेरिकन लडके और भारतीय लड़की की रोमांस कहानी की तरह डेवलप किया था।  वह इसे अंग्रेजी भाषा में टॉम क्रूज़ को ले कर बनाना चाहते थे।  लेकिन, यश चोपड़ा ने उन्हें भारतीय ढंग से ही फिल्म को डेवलप करने और फिल्म हिंदी में बनाने की हिदायत की  । आदित्य ने राज की भूमिका के लिए शाहरुख़ खान से संपर्क किया।  लेकिन, शाहरुख़ खान को लगता था कि वह रोमांटिक भूमिकाओं में नहीं फबेंगे, क्योंकि, वह  उस समय तक बाज़ीगर और डर जैसी फिल्मों के एंटी-हीरो के रूप में सफल हो रहे थे। करण अर्जुन जैसी एक्शन फ़िल्में उन्हें रास आ रही थी।  इसलिए उन्होंने आदित्य की फिल्म करने से मना कर दिया। आदित्य सैफ अली खान के पास गए।  लेकिन, अनजाने कारणों से सैफ ने भी यह फिल्म करने से इंकार कर दिया।  अब मज़बूरन आदित्य को शाहरुख़ खान को ही मनाना पड़ा।  उन्होंने शाहरुख़ खान को समझाया कि वह कभी सुपर स्टार नहीं बन सकेंगे, अगर वह हर औरत के  सपने के मर्द और हर माँ के सपने के बेटे नहीं बन सकते।  शाहरुख़ खान आज भी आदित्य के शुक्रगुजार हैं कि आदित्य ने उन्हें सुपर स्टार बनने का रास्ता दिखाया।  'दिल वाले  दुल्हनिया ले जायेंगे' २० अक्टूबर १९९५ को रिलीज़ हुई। इस फिल्म ने शाहरुख़ खान को बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस का बादशाह खान बना दिया।  हिंदी फिल्मों को एनआरआई हीरो का कांसेप्ट दिया।  इसके बाद एनआरआई दूल्हे वाली कई फ़िल्में बनी। इस फिल्म ने माता पिता से विद्रोह का शादी करने के लिए लड़की भगा ले जाने वालों लड़कों को माता पिता की सहमति से शादी करने का सन्देश दिया।  फिल्म ने समग्र मनोरंजन करने वाली फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता।  इस फिल्म ने करण जौहर जैसा डायरेक्टर दिया, जो फिल्म में आदित्य चोपड़ा का सहायक था।  करण जौहर ने तीन साल बाद फिल्म 'कुछ कुछ होता है' से निर्देशन में कदम रखा।  यह फिल्म एक सिनेमाघर में सबसे ज़्यादा (२० साल तक) चलने वाली फिल्म साबित हुई।  इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर १ बिलियन से ज़्यादा का बिज़नेस किया। फिल्म का टाइटल 'दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे' शशि कपूर और मुमताज की फिल्म 'चोर मचाये शोर' के एक गीत से प्रेरित था, जिसे अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर ने आदित्य चोपड़ा को सुझाया था।  काजोल को यह टाइटल टपोरी लगा था तथा अपना स्क्रीन का सिमरन नाम एलियन जैसा।  सरोज खान को आदित्य चोपड़ा की प्रतिभा पर भरोसा नहीं था, इसलिए यह बीच में ही फिल्म छोड़ कर  चली गई और उनकी जगह फराह खान ने ले ली।  फिल्म में परमीत सेठी वाली भूमिका सबसे पहले मिलिंद गुणाजी को दी गई थी।  लेकिन, उन्होंने अपनी फेमस दाढ़ी साफ़ करने से मना कर दिया। अरमान कोहली को परमीत वाली नहीं, शाहरुख़ खान वाली भूमिका करनी थी।  इसलिए आखिर में परमीत फाइनल हो गए।  आदित्य को दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे को डीडीएलजे के शार्ट नाम से पुकारना पसंद नहीं।  वह फिल्म को दिलवाले कहते हैं।