Showing posts with label पंजाबी फिल्म. Show all posts
Showing posts with label पंजाबी फिल्म. Show all posts

Saturday 26 December 2020

मिस्टर इंडिया दारासिंग खुराना की पंजाबी डेब्यू फिल्म, बाई जी कुटाँगे

 

कई सालों तक रैंप पर राज करने के बाद, मिस्टर इंडिया इंटरनेशनल दारासिंग खुराना एक पंजाबी फिल्म बाई जी कुटाँगे से अपने अभिनय की शुरुआत कर रहे हैं। इस फिल्म से वरिष्ठ अभिनेत्री उपासना सिंह भी निर्माता के रूप में अपनी शुरुआत कर रही है। इस फिल्म का निर्देशन स्मीप कांग ने किया है, जो वर्षों से कई हिट पंजाबी फिल्मों क़े लिए जाने जाते हैं, जिनमें कैरी ऑन जट्टा फ्रेंचाइजी और लकी दी अनलकी स्टोरी शामिल हैं।

दारासिंग को फिल्म में देव खड़ौद, उपासना सिंह, उनके बेटे नानक और गुरप्रीत घुग्गी जैसे अभिनेताओं के साथ देखा जाएगा, जो एक एक्शन कॉमेडी है। अपने पदार्पण के बारे में बात करते हुए, अभिनेता दारासिंह का कहना है, "मैं एक अभिनेता के रूप में अपनी पहली फिल्म को लेकर रोमांचित हूं। यह एक शानदार कहानी है और यूनिट भी अद्भुत है। हमें शूटिंग में बहुत मज़ा आ रहा है।स्मीप सर के साथ और प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ, हम जिस तरह की परियोजना पर काम कर रहे हैं यह एक सपने जैसा है। यह निश्चित रूप से हर एक्टर का सपना होता है कि वह स्मीप सर जैसे निर्देशक के साथ काम करे, वह सेट पर इतने अडिग और निश्चिंत है, वह हम सभी को बहुत सहज महसूस कराते है। हम फिलहाल चंडीगढ़ में शूटिंग कर रहे हैं और अब तक एक कलाकार के रूप मे मेरा सफर अच्छा रहा है । मुझे उम्मीद है कि मेरा प्रदर्शन दर्शकों पसंद आएगा ।

निर्देशक स्मीप कांग का कहना है कि पंजाबी फिल्म उद्योग फल-फूल रहा है। हम खुश हैं कि हमें अपनी फिल्मों के लिए अधिक से अधिक लोग मिल रहे हैं और एक निर्माता और अभिनेत्री के रूप में उपासना सिंह का काम करना केक पर चेरी जैसा हैं। मैं इस नई यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित हूं और आशा करता हूं कि लोग हमारे प्रयासों की सराहना करेंगे।

एक निर्माता के रूप में अपनी शुरुआत के बारे में बात करते हुए, उपासना सिंह कहती हैं, “इन सभी वर्षों के लिए अपने अभिनय और कॉमेडी के लिए प्यार अर्जित करने के बाद, मैं किसी भी तरह से प्राप्त सभी के प्यार को सही ठहराना चाहती थी। बाई जी कुटाँगे निश्चित रूप से हमारे कई चरणों में से एक है। हम ऐसी फिल्में बनाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, जो दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए मनोरंजन करती रहें और बनी रहें।

Tuesday 1 September 2020

केसी बोकाडिया की दूसरी पंजाबी फिल्म

कभी हिंदी फिल्म दर्शकों की नब्ज़ समझने वाले फिल्म निर्माता-निर्देशक-लेखक केसी बोकाडिया अब पंजाबी फिल्म बनाने में रम गए लगते हैं। उनकी पिछली रिलीज़ हिंदी फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स (२०१५) थी। आज उन्होंने अपनी दूसरी पंजाबी फिल्म का ऐलान अपने सोशल मीडिया हैंडल पर किया। इस फिल्म का टाइटल भूत अंकल तुस्सी ग्रेट हो रखा गया है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को खुद बोकाडिया ने लिखा है और वह ही इसके निर्माता और निर्देशक भी हैं।

गुरप्रीत घुग्गी की फिल्म -केसी बोकाडिया की इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में कॉमेडियन गुरप्रीत घुग्गी और गुग्गु गिल प्रमुख भूमिका में होंगे। फिल्म मे करमजीत अनमोल, राणा रणबीर, राणा जंग बहादुर और सतवंत कौर भी अभिनय कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। फिल्म के अगले साल रिलीज़ होने की संभावना है।

समीप कांग की भूत जी ! - ऐसा लगता है कि पंजाबी फिल्मों में हॉरर कॉमेडी शैली जगह बनाती जा रही है। बोकाडिया की फिल्म से पहले निर्देशक समीप कांग ने भी मिलते जुलते टाइटल वाली फिल्म भूत जी का ऐलान किया था। यह फिल्म भी हॉरर कॉमेडी है। इस फिल्म में बिन्नू ढिल्लों मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म ११ जून २०२१ को प्रदर्शित होगी।

प्रकाश झा करेंगे एडिट - भूत अंकल तुस्सी ग्रेट हो, केसी बोकाडिया के बीएमबी प्रोडक्शन की दूसरी पंजाबी फिल्म है। उनकी पहली पंजाबी फिल्म मेरी वहुटी का विआह थी। इस फिल्म का पहला पोस्टर पिछले दिनों ही जारी हुआ है। भूत अंकल तुस्सी ग्रेट हो का संगीत गुरमीत सिंह दे रहे हैं। फिल्म के संवाद रशपाल पाली ने लिखे हैं। इस फिल्म को प्रकाश झा एडिट करेंगे। इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ का खुलासा नहीं किया गया है।

Friday 6 March 2020

Jassi Gillk, पत्नी और वह छोटी बच्ची



'
पंगा' में शानदार प्रदर्शन करने वाले सिंगर और अभिनेता जस्सी गिल अपने प्रशंसकों को खुश रखना जानते हैं। भारत के सबसे बड़े पंजाबी त्यौहार क्रॉस ब्लेड में एक शानदार परफॉर्मेंस देने के बाद, अभिनेता ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है| बहुत कम लोगों को पता है कि जस्सी गिल शादीशुदा हैं और उनकी एक बेटी भी है| हाल ही में जस्सी गिल ने इंस्टाग्राम पर अपने परिवार के साथ पहली फोटो शेयर की|

हाल में ही जस्सी की बेटी रूजस ने अपना दूसरा जन्मदिन मनाया ऐसे में उन्होंने इस पार्टी की तस्वीरें पोस्ट कीं। इसी के साथ उन्होंने पहली बार अपनी बेटी और पत्नी को भी दुनिया के सामने पेश किया। पंजाबी हार्टथ्रोब ने बहुत कम समय में सभी के दिल में जगह बना ली है, और अब उन्होंने फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर अपने लेटेस्ट फोटोज़ के साथ लोगों का दिल जीत लिया है| हैप्पी फ़िर भाग जाएगी एक्टर को इस तस्वीर पर कई अच्छे कमेंट्स मिले| नेहा कक्कड़ ने लिखा, "आखिरकार!", टोनी कक्कड़, रंजीत बावा, बी प्रैक, जगदीप सिद्धू ने हार्ट इमोजी पोस्ट की|

पंगा के बाद जल्द ही जस्सी गिल 'सोनम गुप्ता बेवफा है' में दिखाई देंगे।

Sunday 27 October 2019

Zareen Khan का पंजाब में डाका !


विक्रम भट्ट की, २०१८ में रिलीज़ हॉरर फिल्म १९२१ में रोज की भूमिका करने के बाद, हिंदी फिल्मों से बिलकुल नदारद हो गई, ज़रीन खान की केवल एक हिंदी फिल्म हम भी अकेले तुम भी अकेले ही निर्माणाधीन है।  हरीश व्यास के निर्देशन में इस फिल्म में, ज़रीन खान, एक्टर अंशुमान झा के साथ रोमांस करेंगी। इसके अलावा कोई भी दूसरी हिंदी फिल्म निर्माणाधीन तक नहीं है।

क्षेत्रीय फिल्मों में ज़रीन करियर
लेकिन, क्षेत्रीय फिल्मों में ज़रीन खान का करियर ज़रीन यानि सुनहरा है। इसी साल, उनकी एक्शन थ्रिलर तेलुगु फिल्म चाणक्य रिलीज़ हुई है। एक्टर गोपीचंद के रॉ एजेंट की, पाकिस्तान में एजेंट ज़ुबेदा की भूमिका ज़रीन खान ने ही की थी। फिल्म के लिहाज़ से यह भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।  इस फिल्म से, ज़रीन खान का तेलुगु फिल्म डेब्यू हुआ है। इस फिल्म ने, चिरंजीवी की पीरियड एक्शन फिल्म सये रा नरसिम्हा रेड्डी के सामने बढ़िया प्रदर्शन किया है।

गिप्पी ग्रेवाल के साथ ‘डाका’
पंजाबी फिल्मों के तो ज़रीन खान का जलवा है। गिप्पी ग्रेवाल की पंजाबी फिल्म जट्ट जेम्स बांड (२०१४) से ज़रीन का पंजाबी फिल्म डेब्यू हुआ था। वह इस समय दो पंजाबी फ़िल्में कर रही हैं। फिल्म डाका में वह एक बार फिर गिप्पी ग्रेवाल की नायिका हैं। यह एक बड़ी फिल्म है, जिसमे टी-सीरीज भी भागीदार है। यह फिल्म १ नवंबर को रिलीज़ होगी। वह, निर्माता गिप्पी ग्रेवाल की कॉमेडी फिल्म फट्टे डिंडे चक्क पंजाबी में बिन्नू ढिल्लों की नायिका हैं। इस फिल्म का निर्देशन समीप कंग कर रहे हैं। यह फिल्म १७ जुलाई २०२० को प्रदर्शित होगी।

Saturday 3 August 2019

Zee Studios to release Punjabi film Surkhi Bindi



Zee Studios, in association with Shri Narotam Ji Films, today announced their upcoming Punjabi film, Surkhi Bindi, a quirky romance, slated to release on August 30, 2019.

After back-to-back successful films—Qismat and Shadaa—director Jagdeep Sidhu is looking at his possible hattrick of hits with Surkhi Bindi starring Sargun Mehta and Gurnam Bhullar in the lead roles. Surkhi Bindi is a quirky romance that packs in a punch with powerful performances and soulful music.

Speaking on the film, Shariq Patel, CEO, Zee Studios said, “We are ramping up our regional slate of films, especially Punjabi films. After the success of our previous Punjabi hit Kala Shah Kala, we are happy to bring yet another quirky romance, Surkhi Bindi, with great talent on board. I’m confident that the audiences will enjoy this beautiful story that upholds and celebrates women empowerment”.

Actor Sargun Mehta said, “This film is the story of a girl who has very high aspirations and wants to fulfill her dreams. I could relate to that character a lot. I am very happy that Pollywood is also coming up with such concepts and I am being offered such character. I just hope people will love the concept and shower their blessings."

Actor Gurnam Bhullar commented, “I am a firm believer of women empowerment and I feel blessed that I got to work on such scripts. And working with Jagdeep Sidhu on your second film is like a dream come true. His vision and knowledge about the craft are commendable. I just hope that like my previous works people will support this also.”

Director Jagdeep Sidhu shared, “We have so many love stories, where boy meets a girl. But this is a love story of wife meeting her husband. Where other love stories end, it begins from there. that’s what got me excited about this story. It’s the first time, I have worked on someone else script. This is something new, something fresh for me and the audience too. That’s why I am super excited for this one.”

Producers of the film said, "Entertainment has become the biggest business these days. However, it is basically the content that can pull the audience towards theatres. We are sure that Surkhi Bindi is a full package of romance, fun, comedy, and emotions which will not only inspire people but will entertain also."

Surkhi Bindi will release worldwide on August 30, 2019.

Wednesday 17 July 2019

Hema Malini की पंजाबी फिल्म Mitti



ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) अब पंजाबी फिल्म प्रोडूसर भी बन गई हैं। हेमा मालिनी द्वारा निर्मित पहली हिंदी फिल्म टेल मी ओ खुदा थी। बतौर निर्माता, उनकी पंजाबी फिल्म का टाइटल मिट्टी- विरासत बब्बरन दी रखा गया है।

फिल्म मिट्टी- विरासत बब्बरन दी, सिख योद्धा बब्बरों की बहादुरी पर समकालीन फिल्म बताई जा रही है।

हेमा मालिनी ने इस फिल्म का ऐलान पिछले साल अक्टूबर में किया था। फिल्म को मार्च २०१९ में रिलीज़ होना था। बी वेंकटेश के साथ हेमा मालिनी की निर्मिती मिट्टी- विरासत बब्बरन दी की स्टारकास्ट में रब्बी कंडोला, जगजीत संधू, कुलजिंदर सिद्धू, जपजी खैरा और आकांक्षा सरीन के नाम शामिल हैं। फिल्म का निर्देशन ह्रदय शेट्टी कर रहे हैं।

ह्रदय शेट्टी, बॉलीवुड के नामचीन निर्देशक रोहित शेट्टी के सौतेले भाई हैं। ह्रदय ने भी प्लान, प्यार में ट्विस्ट, दाग : शेड्स ऑफ़ लव और चालीस चौरासी जैसी हिंदी फ़िल्में निर्देशित की हैं।

मिट्टी- विरासत बब्बर दी को, २०१० में रिलीज़ जतिंदर माहौर की फिल्म मिट्टी की सीक्वल फिल्म बताया जा रहा है।

हेमा मालिनी ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए, मिट्टी विरासत बब्बरा दी के २३ अगस्त को रिलीज़ होने की सूचना दी है।

Sunday 31 March 2019

ज़रीन खान और गिप्पी ग्रेवाल का डाका



सलमान खान (Salman Khan) की 'वीर' एक्ट्रेस ज़रीन खान (Zareen Khan) की गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) के साथ दूसरी पंजाबी फिल्म डाका की शूटिंग शुरू हो गई है। यह फिल्म, पंजाबी गायक और फिल्म अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल की भूषण कुमार (Bhushan Kumar) के साथ दो फिल्मों के कॉन्ट्रैक्ट की पहली फिल्म है।

सैफ अली खान (Saif Ali Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और डायना पेंटी (Diana Penty) की फिल्म कॉकटेल के अंग्रेजी बीट रे के गायक गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) और ज़रीन खान (Zareen Khan) की एक साथ पहली फिल्म जट्ट जेम्स बांड थी । इस फिल्म से ही ज़रीन खान का पंजाबी फिल्म डेब्यू हुआ था।


खास बात यह है कि इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) ने ही लिखा है।इस फिल्म के निर्देशक मंजे बिस्तरे के निर्देशक बलजीत सिंह देव (Baljit Singh Dev) हैं।

डाका की शूटिंग पूरी हो जाने के बाद, भूषण कुमार (Bhushan Kumar) और गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) की दूसरी सहकार फिल्म की शूटिंग २० अप्रैल से शुरू हो जाएगी।

गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) की इस साल दो फ़िल्में रिलीज़ होनी है।  इस साल रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म, २०१७ में रिलीज़ फिल्म मंजे बिस्तरे की सीक्वल फिल्म मंजे बिस्तरे २ होगी, जो १२ अप्रैल २०१९ को रिलीज़ होगी।  दूसरी फिल्म चंडीगढ़-अमृतसर-चंडीगढ़ २४ मई २०१९ को रिलीज़ होगी।  इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल की नायिका सरगुन मेहता (Sargun Mehta) है।


इम्तियाज़ अली की फिल्म मे कार्तिक और सारा - क्लिक करें 

Friday 23 November 2018

पंजाबी फ़िल्म में जशन अग्निहोत्री की दोहरी भूमिका



जशन अग्निहोत्री आजकल काफ़ी चर्चा में हैं। क्यूंकि उन्होंने अपनी पंजाबी फ़िल्म में एक नहीं बल्कि दो दो रोल किये है।


विज्ञापन से फिल्मों तक 
जशन ने अभी तक १०० से ज़्यादा विज्ञापन फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में काम किया है। वह रियलिटी शो ड्रामेबाज़ नंबर १ भी होस्ट कर चुकी हैं। वह दो हिन्दी फ़िल्में मधुर भंडारकर की इंदु सरकार और अनिल शर्मा की जीनियस में काम कर चुकी हैं।  


कमर्शियल फिल्म छन तारा  
जशन की पहली पंजाबी फिल्म छन तारा एक कमर्शियल फ़िल्म है।  इस फिल्म मे कॉमेडी ,रोमांस और ड्रामा है। वह कहती हैं, "मैंने इस रोल के लिए बहुत मेहनत की है। इस रोल को बढ़िया के निभाने के लिए मैंने हेमा मालिनी की फ़िल्म सीता और गीता और श्रीदेवी की फ़िल्म चालबाज़ कई बार देखी।"


फिल्म के बारे में 
निर्माता सतनाम तातला की इस फ़िल्म के निर्देशक विनीत अटवाल हैं । छन तारा में पंजाबी और बॉलीवुड की मिलीजुली कास्ट है। छन तारा ३० नवंबर को रिलीज़ होनेवाली है।


जशन की चाहत अच्छी फ़िल्में 
अगले साल, जशन की दो फ़िल्में रिलीज़ होंगी। एक हिंदी और एक पंजाबी। क्या वह सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों में काम करेंगी ? जशन कहती हैं, "मैं एक कलाकार हूँ। मुझे अच्छे रोल करने हैं फिर वो चाहे हिंदी हो या कोई और भाषा। मुझे तो सिर्फ अच्छा काम करना है।"

कूडो टूर्नामेंट : अक्षय कुमार के साथ विक्की कौशल, शर्मा और मौनी रॉय - क्लिक करें 

Monday 19 November 2018

अब पंजाबी बोलेगा सिंघम


अजय देवगन फ़िल्म्ज़, भूषण कुमार की टी-सीरीज और पैनोरमा स्टूडियोज ने सिंघम को पंजाबी बुलवाने का फैसला कर लिया है।  यह पंजाबी बोलता सिंघम, अजय देवगन की सिंघम और सिंघम रिटर्न्स जैसी फिल्मों वाला सिंघम ही होगा।

पंजाब का सिंघम 
इस पंजाबी सिंघम के तौर पर, पंजाबी फिल्मों के बहुमुखी प्रतिभा वाले एक्टर परमिश वर्मा को लिया गया है। फिल्म में उनका साथ सोनम बाजवा और करतार चीमा देंगे। इस फिल्म का निर्देशन नवनियत सिंह कर रहे हैं। नवनियत ने, धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल अभिनीत कॉमेडी फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से का निर्देशन किया था। 


जड़ों की तरफ लौटते देवगन 
इस पंजाबी फिल्म के लिए अजय देवगन और भूषण कुमार के साथ कृष्ण कुमारकुमार मंगत पाठकअभिषेक पाठकमुनीश साहनी और संजीव जोशी का जमावड़ा लगा है। यहाँ बताते चलें कि अजय देवगन खुद पंजाबी हैं और उन्होंने ही सिंघम की भूमिका की थी, इसलिए, सिंघम को पंजाबी में बनाना, अजय देवगन के लिए जड़ों की तरफ लौटने जैसा होगा।

बड़े बजट की पंजाबी फिल्म बनाने वाले भूषण 
भूषण कुमार का टी-सीरीज ऐसा पहला स्टुडिओ है, जिसने भरी बजट के साथ पंजाबी फिल्मों का निर्माण करने में कोई गुरेज़ नहीं किया है। २००२ में रिलीज़ फिल्म जी आवा नू पहली बड़े बजट की पंजाबी फिल्म थी। यह एक बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी।


एक बार फिर पंजाबी फिल्म 
पंजाबी सिंघम के साथ स्टूडियो फिर एक बार पंजाबी फिल्म उद्योग में जोरशोर के साथ प्रवेश करने जा रहा है। भूषण कुमार कहते हैं, "अजय देवगन की फिल्म सिंघम हिंदी बाजार की आश्चर्यजनक सफलता पाने वाली फिल्म है। अब हम इसका पंजाबी रीमेक बनाने जा रहे हैं तो उम्मीद है कि पूरी दुनिया में फैले पंजाबी दर्शक इस फिल्म को पसंद करेंगे।"

पैनोरमा का पंजाबी डेब्यू 
पैनोरमा स्टूडियोज का. पंजाबी सिंघम से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू होने जा रहा है।  इस स्टूडियो ने हिंदी में रेड, दृश्यम, स्पेशल २६ और प्यार का पंचनामा जैसी फ़िल्में बनाई हैं। इस फिल्म की शूटिंग १६ नवंबर से तेज़ी से शुरू हो चुकी है। फिल्म को अगले साल की गर्मियों में रिलीज़ किया जाएगा।



अक्षय कुमार की नायिकाएँ कपूर सिस्टर्स - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 16 October 2018

पंजाबी फिल्म जिन्दरी का ट्रेलर


पंजाबी फिल्म जिन्दरी का  ट्रेलर।

इस फिल्म के कलाकारों में देव खरौद, गुग्गु गिल, प्रेम चोपड़ा, विक्टर जॉन, प्रमोद मोउथो, करण धालीवाल, दीप  ढिल्लोंहॉबी धालीवाल, दृष्टि ग्रेवाल, गुरप्रीत कौर, अमृत बरार और प्रभ ग्रेवाल के नाम शामिल हैं।

फिल्म का निर्माण जीडी प्रोडक्शंस के गुरबख्शीश धालीवाल और सुकमिन्दर धालीवाल ने किया है।

इस फिल्म के निर्देशक आशीष भाटिया हैं।

फिल्म की पटकथा और संवाद  इंदरपाल सिंह ने लिखे हैं
 


आतिशा - जशोधरा चटर्जी का सिंगल (चित्रों मे)  - क्लिक करें 

Sunday 12 August 2018

सपना खामोशियाँ पब्बी का पंजाबी फिल्म डेब्यू

पंजाबी गायक और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल की नई पंजाबी फिल्म मर गए ओये लोको का ट्रेलर कल (१३ अगस्त को) रिलीज़ होने जा रहा है।

इस कॉमेडी फिल्म में गिप्पी एक बार फिर बिन्नू ढिल्लों के साथ जोड़ी बना रहे हैं। इस जोड़ी के बारे में दिलचस्प तथ्य यह है कि दोनों ही सफल एक्टर हैं और इनके खुद की फिल्म निर्माण कंपनी भी है।

मर गए ओये लोको का निर्माण गिप्पी ग्रेवाल के कंपनी हंबल मोशन पिक्चर्स के अंतर्गत हो रहा है।  इस फिल्म को गिप्पी ग्रेवाल ने ही लिखा है।

इस कॉमेडी फिल्म में, गिप्पी ग्रेवाल एक जीवित व्यक्ति और फिर उसका भूत बने हैं।

कहानी क्या है, फिल्म देख कर मालूम पड़ेगा, लेकिन इतना तय है कि ३१ अगस्त को दर्शक हँसते हँसते लोटपोट हो जाएंगे।

इस फिल्म का निर्देशन सिमरनजीत सिंह ने किया है। मर गए ओये लोको, सिमरनजीत सिंह की गिप्पी ग्रेवाल के साथ तीसरी फिल्म है।  इससे पहले यह दोनों, अरदास और मंजे बिस्तरे कर चुके हैं।

फिल्म की एक नायिका परमिंदर गिल हैं।

इस फिल्म से बॉलीवुड एक्ट्रेस सपना पब्बी का पंजाबी फिल्म डेब्यू हो रहा है। सपना पब्बी फ्लॉप हिंदी फिल्म खामोशियाँ में गुरमीत चौधरी की नायिका बनी थी।

वही, गिप्पी ग्रेवाल का हिंदी फिल्म डेब्यू, फरहान अख्तर के साथ फिल्म लखनऊ सेंट्रल (२०१७) से हुआ था।

इसी फिल्म से, गायक गुरु रंधावा, पहली बार किसी पंजाबी फिल्म के लिए प्ले बैक सिंगिंग कर रहे हैं।

अगर, ३१ अगस्त को रिलीज़ हो रही फिल्म मर गए ओये लोको हिट हो गई तो गिप्पी ग्रेवाल के प्रोडक्शन हाउस और निर्देशक सिमरनजीत सिंह के साथ उनकी लगातार तीन साल हिट होने वाली तीसरी फिल्म होगी।  


सफल नहीं होती फ्रैंचाइज़ी फिल्म की तीसरी फ़िल्म- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 17 July 2018

टाइटल ट्रैक इश्क़ न होवे रब्बा

पंजाबी फिल्म इश्क़ न होवे रब्बा का टाइटल ट्रैक रिलीज़ हुआ।

गायक से एक्टर बने नवजीत सिंह, यंगवीर, शेजल शर्मा और युवलीन कौर अभिनीत यह फिल्म २७ जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है।

इस फिल्म के निर्माता कपिल बत्रा और अशोक यादव हैं।

फिल्म का निर्देशन सुखदीप सुखी ने किया है।

इस गीत को नवजीत और यंगवीर ने ही गाया है। 

फिल्म की कहानी बड़ी विचित्र सी लगती है।


लडके के घरवाले, लड़की के घरवालों को प्रभावित करने के लिए कि उनका लड़का  उनकी लड़की के लिए सबसे अच्छा चुनाव होगा एक नकली कोर्ट रूम ड्रामा और जेल क्रिएट करते।  दिलचस्प मोड़ तब आता है, जब उसे नकली जेल में एक आतंकवादी लाया जाता है।  


यश वडाली का गाया इंट्रोवर्ट गीत - देखने के लिए क्लिक करें 

Friday 15 June 2018

जारी हुआ पंजाबी फिल्म ननकाना का ट्रेलर

पंजाबी फिल्म ननकाना का ट्रेलर आज जारी हुआ।

ननकाना कोई धार्मिक प्रकार की फिल्म नहीं है। लेकिन, यह  फिल्म संदेसा देती है।

ननकाना, पिता और पुत्र के बीच के अटूट बंधन की कहानी है।  यह फिल्म संदेसा देने वाली है कि हर व्यक्ति को हर चीज़ नहीं मिल जाती।

फिल्म में गुरुदास मान और कविता कौशिक मुख्य भूमिका में हैं।

फिल्म का निर्देशन मंजीत मान ने किया है।  मंजीत, गुरदास मान की पत्नी हैं। 

पंजाबी संगीतकार जतिंदर शाहपूजा गोयल के साथ इस फिल्म के निर्माता  भी हैं। 

पूजा गुजराल ने मैं  और मिस्टर राइट, टूनपुर  का सुपरहीरो, हाल-ए- दिल और शिखर जैसी हिंदी फिल्मों की सहायक निर्देशक रह चुकी हैं। 

मंजीत मान ने दिल विल प्यार व्यारपंजाबिये  ज़ुबाने और सुखमणी होप फॉर लाइफ जैसी फ़िल्में निर्देशित की है। 

गुरदास मान चार साल बाद कोई फिल्म कर रहे हैं।

ऊपर देखिए फिल्म का ट्रेलर। 


लंदन की सडकों पर फिल्माया गया लवरात्रि का गरबा - देखने के लिए क्लिक करें