Showing posts with label Aamir Khan. Show all posts
Showing posts with label Aamir Khan. Show all posts

Wednesday 17 June 2020

परदे पर छिड़ेगी महाभारत ! लिखेंगे बाहुबली विजयेन्द्र प्रसाद

दो साल पहले, आमिर खान द्वारा महाभारत बनाये जाने की खबरें गर्म हुई थी। इस फिल्म को आमिर खान १००० करोड़  के बजट से बनाना चाहते थे। आमिर खान  की महाभारत सितारा बहुल फिल्म तो होती ही, महाभारत पूरी एक सीरीज में भी होती। लेकिन, बाद में खबर आई कि आमिर खान ने महाभारत नहीं बनाने का फैसला किया है।

आमिर खान ही बनायेंगे महाभारत
अब फिर महाभारत बनाये जाने  की खबर है।  इस फिल्म को आमिर खान ही बनाएंगे।  वह फिल्म में भूमिका करेंगे या नहीं, अभी नहीं कहा जा सकता। लेकिन, यह फिल्म कई हिस्सों में बनेगी। शायद ब्रह्मास्त्र की तरह तीन हिस्सों में या इससे अधिक भी। खबर यह भी है कि आमिर खान इस फिल्म को तभी फ्लोर पर ले जाएंगे, जब इसके सभी हिस्से लिख लिए जाएंगे और स्क्रिप्ट से आमिर खान पूरी तरह संतुष्ट होंगे।

बाहुबली विजयेन्द्र प्रसाद की महाभारत  
आमिर खान की महाभारत सीरीज को बाहुबली और बजरंगी भाईजान के लेखक विजयेंद्र प्रसाद लिखेंगे। विजयेंद्र प्रसाद ने बाहुबली द बेगिनिंग और बाहुबली द कन्क्लूजन की पटकथा के अलावा बजरंगी भाईजान भी लिखी थी। विजयेंद्र ने बाहुबली के दोनों हिस्से एक साथ ही लिखे थे। दोनों हिस्सों की शूटिंग भी एक साथ शुरू हो गई थी।  इस लिहाज़ महाभारत सीरीज की फिल्मों के लिए विजयेंद्र प्रसाद परफेक्ट साबित होते  हैं।

राजामौली भी बनाना चाहें महाभारत
यहाँ बताते चलें कि महाभारत पर फिल्म बनाने के कई प्रयास पिछले दो तीन सालों में हुए हैं।  आमिर खान के अलावा खुद एसएस राजामौली भी महाभारत को परदे पर उतारना चाहते हैं।  बाहुबली सीरीज की फ़िल्में राजामौली के विजन की पुष्टि करती है कि वह महाभारत को भव्यता और प्रभाव के साथ परदे पर उतार सकते हैं । ऐसे में अगर महाभारत, राजामौली ने बनानी चाही तो विजयेन्द्र प्रसाद अपने बेटे के लिए ही स्क्रिप्ट लिखेंगे । हो सकता है कि आमिर खान और राजामौली को-प्रोडक्शन के तहत महाभारत सीरीज बनाएं । 

Wednesday 27 May 2020

क्रिसमस वीकेंड पर Ranbir Kapoor की ब्रह्मास्त्र

अगर सब ठीक रहा तो रणबीर कपूर की फ़न्तासी फिल्म ब्रह्मास्त्र क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ होगी। यह पहला मौका होगा, जब रणबीर  कपूर की कोई फिल्म क्रिसमस सप्ताह या सप्ताहांत में प्रदर्शित होगी। क्योंकि, आम तौर पर क्रिसमस के मौके पर आमिर खान, शाहरुख़ खान और सलमान खान की फिल्मे ही क्रिसमस के छुट्टियों वाले सप्ताह में दर्शकों का मनोरंजन करती है। पिछले दशक में सिर्फ एक साल ही अक्षय कुमार और अजय देवगन की फ़िल्में क्रिसमस पर प्रदर्शित हो सकी थी।

क्रिसमस के एक साल बाद
कहा जा सकता है कि रणबीर कपूर की किसी फिल्म की क्रिसमस रिलीज़ एक साल  बाद हो रही है। इसे यों भी कहा जा सकता है कि ब्रह्मास्त्र ने रिलीज़ होते होते एक साल की देर कर दी। ब्रह्मास्त्र पिछले साल २० दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही थी। उस समय ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र का सलमान खान की दबंग फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म दबंग ३ से होगा। लेकिन, वीएफएक्स तथा फिल्म के  कुछ हिस्सों की शूटिंग की वजह से ब्रह्मास्त्र की रिलीज़ २०२० तक के लिए टाल दी गई।

आमिर वर्सेज रणबीर नहीं !
तो क्या इस साल, रणबीर कपूर की टक्कर आमिर खान से होगी।  आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा की रिलीज़ की तारीख़ २५ दिसंबर २०२० तय है।  अगर, निर्माता करण जौहर, निर्देशक अयान मुख़र्जी और अभिनेता रणबीर कपूर ब्रह्मास्त्र को २५ दिसंबर को प्रदर्शित करने का ऐलान करते हैं तो आज की तारीख़ में इस फिल्म का टकराव आमिर खान  और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्डा से होगा।

२०२१ में लाल सिंह चड्डा
मगर, वास्तव में ऐसा नहीं होने जा रहा। अगर लाल सिंह चड्डा २५ दिसंबर २०२० को प्रदर्शित हो रही होती तो रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज़ ४ दिसंबर २०२०२ को रिलीज़ हो जाती।  मगर, अब कोरोना  वायरस के कारण लाल सिंह  चड्डा की शूटिंग रुक गई थी।  अभी इस फिल्म की शूटिंग ४० प्रतिशत तक  अधूरी है। लॉकडाउन के  बाद, फिल्म की शूटिगं दिसंबर से पहले पूरी नहीं हो सकेगी।  इसलिए खबर है कि लाल सिंह चड्डा को २०२१ में रिलीज़ किये जाने का फैसला कर लिया गया है। ऎसी दशा मेंकरण जौहर चाहेंगे कि उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र क्रिसमस  वीकेंड का आनंद उठाये। 

Monday 3 February 2020

लाल सिंह चड्ढा से मुकाबले से हटे बच्चन पाण्डेय



उम्मीद पहले ही थी कि बच्चन पाण्डेय, किसी भी दशा में लाल सिंह चड्ढा से मुकाबला नहीं करना चाहेंगे । इसके बावजूद हिंदी फिल्म दर्शकों को चड्ढा और पाण्डेय मुकाबले में दिलचस्पी थी । अद्वैत चन्दन निर्देशित फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान शीर्षक भूमिका कर रहे थे । ऐसा पहली बार हो रहा था कि आमिर खान एक सिख की भूमिका कर रहे थे । पिछले साल, अभिनेता अक्षय खन्ना ने, यकायक अपनी एक्शन फिल्म बच्चन पाण्डेय की रिलीज़ की तारीख़ लाल सिंह चड्ढा की रिलीज़ की तारीख़ २५ दिसम्बर २०२० कर दी थी । अपनी फिल्मों की सफलता से लबरेज़ अक्षय कुमार का ऐसा ऐलान करना आत्मविश्वास कर प्रतीक था । २००७ के अक्षय कुमार और आमिर खान की फिल्मों वेलकम और तारे ज़मीन पर के मुकाबले में दर्शकों ने वेलकम का साथ दिया था । हालाँकि, दोनों ही फ़िल्में हिट साबित हुई थी । इसलिए, बच्चन पांडेय और लाल सिंह चड्डा का मुक़ाबला दिलचस्प होता। मगर, अब बच्चन पाण्डेय और लाल सिंह चड्ढा मुकाबला टल चुका है । बच्चन पाण्डेय की रिलीज़ की तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा । ऐसा आमिर खान के फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला और अक्षय कुमार से मिलने के बाद संभव हुआ । आमिर खान, बड़े दबंग अभिनेता है । आमिर ने अपनी दो फिल्मों धोबी घाट और सीक्रेट सुपरस्टार को अजय देवगन की फिल्म दिल तो बच्चा है जी और गोलमाल अगेन के खिलाफ ला खड़ी की थी । इसलिए उनका, अक्षय कुमार और साजिद नाडियावाला से अपनी फिल्म हटाने की प्रार्थना करना, इस बात का प्रमाण है कि आमिर खान ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की असफलता से हिले हुए हैं । वह लगातार दूसरी असफलता झेल पाने की स्थिति में नहीं है । इसीलिए उन्होंने लाल सिंह चड्ढा के मुकाबले से बच्चन पाण्डेय को हटाने के प्रयास करना उपयुक्त लगा ! 

Wednesday 4 December 2019

Aamir Khan की फिल्म से Vijay Sethupathi का बॉलीवुड डेब्यू ?


तमिल फिल्म एक्टर विजय सेतुपति, तमिल फिल्मों के अति व्यस्त अभिनेता है। इस साल, अभी तक, उनकी सात तमिल फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी है। हिंदी फिल्म दर्शक उन्हें दक्षिण की दो फिल्मों के डब संस्करणों में देख चुके हैं। रजनीकांत की एक्शन ड्रामा फिल्म पेट्टा में वह जीतू की भूमिका में थे। चिरंजीवी की ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म सये रा नरसिम्हा रेड्डी में राजन पंडित की भूमिका कर रहे थे।

आमिर खान के दोस्त 
इस समय, वह लगभग १० फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं । लेकिन, उनके पास के दो प्रोजेक्ट काफी ख़ास हैं । विजय सेतुपति को, अद्वैत चन्दन के निर्देशन में आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्डा में ले लिया गया है। खबर है कि इस फिल्म मे वह आमिर खान के दोस्त की भूमिका करेंगे । अभी साफ़ नहीं किया गया है कि आमिर खान पर केन्द्रित इस फिल्म में विजय सेतुपति की भूमिका कैसी और कितनी बड़ी होगी ! लेकिन, उनकी अभिनय प्रतिभा के लिहाज़ से यह भूमिका काफी ख़ास होनी चाहिए ।

सेनापति के खिलाफ सेतुपति !
विजय सेतुपति को लाल सिंह चड्डा के अलावा एक तमिल फिल्म के लिए भी साइन किया गया है । यह फिल्म, कमल हासन की १९९६ में रिलीज़  विजिलांते फिल्म इंडियन की सीक्वल फिल्म इंडियन २ है । इस फिल्म में, विजय सेतुपति की निगेटिव भूमिका है । वह फिल्म में कमल हासन के चरित्र सेनापति के खिलाफ खड़े नज़र आयेंगे ।

इंडियन २ या लाल सिंह चड्डा !
चूंकि, इंडियन २ को हिंदी में भी बनाया जा रहा है, इसलिए इंडियन २ या लाल सिंह चड्डा में से कोई एक फिल्म विजय सेतुपति की पहली हिंदी फिल्म होगी । ख़ास बात यह भी है कि विजय सेतुपति कमल हासन और आमिर खान के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे ।
नित्या मेनन ने कहा, “मैं हूँ बेस्ट जयललिता !
कंगना रानौत अभिनीत, तमिल फिल्म अभिनेत्री और तमिलनाडु की पूर्व मुख्य मंत्री जे जयललिता के जीवन पर फिल्म थालैवी विवादों में घिर चुकी है । तमिलनाडु की अदालत से, इस फिल्म के निर्माता के खिलाफ मामला चलाने की अनुमति दे दी है । जयललिता पर, कंगना की फिल्म के अलावा एक वेब सीरीज क्वीन भी बनाई जा रही है । अब इस विवाद को दक्षिण की एक फिल्म अभिनेत्री नित्य मेनन ने गहरा दिया है । नित्या को हिंदी फिल्म दर्शकों ने, अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म मिशन मंगल में वर्षा पिल्लई की भूमिका में देखा था। इस अभिनेत्री ने यह दावा किया है कि जयललिता की भूमिका के लिए सबसे ज्यादा सक्षम वह खुद हैं । दरअसल, नित्या मेनन के भी एक फिल्म में जयललिता की भूमिका करने की खबर है । इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शिनी द्वारा किया जाएगा । यह उनकी पहली फिल्म होगी । इस फ़िल्म का टाइटल द आयरन लेडी रखा गया है । मेनन का दावा है कि उनमे और जयललिता में काफी समानता है । जयललिता भी बेंगलोर की थी । नित्या को लगता है कि उनकी आदतें, बोलने का लहजा, हावभाव समान हैं । जयललिता की तरह वह भी खुल कर कुछ कहने से नहीं हिचकती । लेकिन, क्या इस समानता से नित्या मेनन बॉलीवुड की कंगना रानौत पर भारी पड़ेंगी ?

Friday 22 November 2019

Aamir Khan फिर करेंगे Kareena Kapoor से रोमांस


आमिर खान की, अगले साल क्रिसमस वीकेंड में रिलीज़ होने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा, हॉलीवुड की १९९४ में रिलीज़ ऑस्कर पुरस्कार विजेता फिल्म फारेस्ट गंप की हिंदी रीमेक फिल्म है।  यह फिल्म मंदबुद्धि फारेस्ट गंप के जीवन के तीस सालों के सफर की कहानी है। इसमें फारेस्ट गंप और उसकी बचपन से दोस्त जेनी कुर्रन के किरदार प्रमुख हैं।  इस फिल्म में कुछ राजनीतिक कोण भी बयान होते थे।  फिल्म के लिए अभिनेता टॉम हैंक्स को श्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर मिला था।

रोमांटिक आमिर खान और करीना कपूर
हिंदी रीमेक फिल्म लाल सिंह चड्ढा में फारेस्ट  गंप और जेनी कुर्रन वाली भूमिकाये आमिर खान और करीना कपूर कर रहे हैं। लाल सिंह चड्ढा के तीन दशक लम्बे सफर में आमिर खान और करीना कपूर के चरित्रों को भिन्न रूपों में देखा जाएगा।  इनमे से एक रूप कॉलेज के दिनों का होगा। कॉलेज के दिनों में ही इन दो किरदारों के बीच रोमांस पैदा होता है।  इस दौर के आमिर खान और करीना कपूर खान के चरित्रों के चित्र सोशल मीडिया पर देखे जा रह हैं। इन चित्रों में, यह दोनों बेहद रोमांटिक नज़र आ रहे हैं। हालाँकि, पूरी फिल्म में इन दोनों के सम्बन्ध काफी जटिल और गहरे हैं ।

आठ साल बाद फिर साथ
करीना कपूर और आमिर खान की एक साथ पहली फिल्म ३ इडियट्स २०१० में रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म के बाद इन दोनों ने तलाश द आंसर लाइज वीथिन फिल्म में भी साथ काम किया था।  यह फिल्म २०१२ में प्रदर्शित हुई थी।  इस लिहाज़ से, करीना कपूर और आमिर खान ८ साल बाद, एक साथ रोमांस करते  नज़र आएंगे।
  

Friday 4 October 2019

कॉलेज रोमांस करेंगे ५४ के Aamir Khan और ३९ की Kareena Kapoor


तलाश और ३ इडियट्स के बाद, आमिर खान और करीना कपूर, तीसरी बार परदे पर रोमांस करेंगे।  ५४ साल के आमिर खान और ३९ साल की करीना कपूर का यह रोमांस कॉलेज रोमांस होगा। इस उम्र में परदे पर कॉलेज रोमांस करना, अटपटा लगता है।

तीन दशकों का फैलाव
दरअसल, लाल सिंह चड्डा का कथानक १९७० के दशक से शुरू होता है। इसका विस्तार तीन दशक तक के घटनाक्रम पर केन्द्रित है। इस दौर में, आमिर खान और करीना कपूर कॉलेज मे रोमांस करते नज़र आयेंगे। यही रोमांस, इन दोनों किरदारों के लम्बे साथ, विछोह और दुखांत में तब्दील होगा।

विवादित घटनाओं का गवाह लाल सिंह
फिल्म लाल सिंह चड्डा में इस दौर के भारत में घटी प्रमुख घटनाओं, मसलन इंदिरा गाँधी की हत्या के बाद सिखों का नरसंहार और बाबरी ढाँचे के विध्वंस जैसी महत्वपूर्ण घटनाए शामिल होंगी। इन घटनाओं से आमिर खान का मंदबुद्धि चरित्र लाल सिंह शिद्दत से जुड़ा हुआ है।

फारेस्ट गम्प की रीमेक
लाल सिंह चड्डा, हॉलीवुड की ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त १९९४ में रिलीज़ फिल्म फारेस्ट गम्प की ऑफिसियल रीमेक है। फारेस्ट गम्प की कहानी में फारेस्ट और जेनी की भूमिकाये अहम् हैं, जो कॉलेज के दिनों से लेकर जीवन के अंत तक मिलते बिछुड़ते रहते हैं। हॉलीवुड फिल्म में फारेस्ट गम्प की भूमिका, उस समय ३८ साल के टॉम हंक्स ने की थी। जेनी की भूमिका २८ वर्षीय अभिनेत्री रॉबिन गेल राइट ने की थी।

अटपटा लगेगा रोमांस !
ज़ाहिर है कि फारेस्ट गम्प के दो मुख्य किरदारों के एक्टरों की उम्र में अपने किरदारों की उम्र से ज्यादा फासला नहीं था। इसलिए उनका कॉलेज रोमांस अटपटा नहीं लगता था। लेकिन, क्या ५४ के आमिर खान और ३९ की करीना कपूर का कॉलेज रोमांस हिंदी दर्शकों को सहज लगेगा

१०० शहरों में शूट होगी
फिल्म लाल सिंह चड्डा की शूटिंग १ नवम्बर से पंजाब में शुरू होगी। फिल्म को घटनाक्रम के अनुसार पंजाब के अमृतसर और चंडीगढ़ और लदाख के अलावा देश के भिन्न १०० शहरों में शूट किया जाएगा।  

Friday 16 August 2019

Aamir Khan की भतीजी को डायरेक्ट करेगा भांजा Imran Khan !


बॉलीवुड के खान परिवारों की नई खेप में, आमिर खान की भतीजी का फिल्म डेब्यू होने जा रहा है।  इस फिल्म का निर्देशन कोई और नहीं  आमिर खान के भांजे और असफल अभिनेता इमरान खान करेंगे।  इस प्रकार से, आमिर खान की भतीजी को आमिर खान का भांजा निर्देशित करेगा।  यह इमरान का भी बॉलीवुड में फिल्म डेब्यू होगा।

मंसूर खान की बेटी
ज़ेन मारी खान, आमिर खान की भतीजी है।  वह आमिर खान का फिल्म डेब्यू कराने वाली फिल्म क़यामत से क़यामत तक के डायरेक्टरमंसूर खान की बेटी है।  मंसूर के पिता मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक नासिर हुसैन हैं।  मंसूर ने आमिर खान के साथ जो जीता वही सिकंदर और अकेले हम अकेले तुम का भी निर्देशन किया था।

इमरान खान कजिन
आमिर खान की भतीजी की डेब्यू फिल्म के निर्माता आमिर खान है।  फिल्म के निर्देशक इमरान खान हैं।  इमरान खानदोनों खान भाइयों आमिर और मंसूर के भांजे हैं।  वह, मंसूर खान की बहन नुज़हत से एक अमेरिकी हिन्दू अनिल पाल के बेटे हैं।  इस प्रकार से, इमरान खान और ज़ेन रिश्ते में कजिन होते हैं।

२०१६ में पहली बार
ज़ेन के फिल्म डेब्यू की खबरें २०१६ से चल रही हैं। लेकिन, इस पहले ऐलान के बाद,उस फिल्म के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। इस बीच ज़ेन अपनी डेब्यू फिल्म की तैयारियां करती रही। वह फिल्म कपूर एंड संस में सह निर्देशक के तौर पर काम कर चुकी है। इमरान खान के निर्देशन में ज़ेन की फिल्म पारिवारिक होगी। इमरान खान, इससे पहले इसरो के मिशन मार्स पर एक शॉर्ट फिल्म मिशन मार्स: कीप वॉकिंग इंडिया का निर्देशन कर चुके है।

Thursday 27 June 2019

Aamir Khan के लाल सिंह चड्डा की Kareena Kapoor Khan


Kareena Kapoor ने अपने दो दशक लम्बे फिल्म करियर में, बॉलीवुड के तमाम बड़े अभिनेताओं के साथ फ़िल्में की हैं। वह तीनों खान अभिनेताओं के साथ भी फ़िल्में कर चुकी हैं।

उन्होंने Shahrukh Khan के साथ फिल्म अशोका से शुरुआत करते हुए, कभी ख़ुशी कभी गम, डॉन और रा.वन जैसी फ़िल्में की।

Salman Khan के साथ क्योंकि, मैं और मिसेज खन्ना, बॉडीगार्ड और बजरंगी भाईजान जैसी फ़िल्में की।

लेकिन तीसरे खान Aamir Khan के साथ सिर्फ एक ही फिल्म ३ इडियट्स की थी। राजकुमार हिरानी की फिल्म ३ इडियट्स २००९ में रिलीज़ हुई थी।

अब दस साल बाद, करीना कपूर (Kareena Kapoor) और आमिर खान (Aamir Khan) दूसरी बार फिल्म लाल सिंह चड्डा कर रहे हैं। यह फिल्म, हॉलीवुड की ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली फिल्म फारेस्ट गंप की ऑफिसियल रीमेक हैं।

रॉबर्ट ज़ेमिकिस निर्देशित कॉमेडी ड्रामा फिल्म फारेस्ट गम्प में कई सहयोगी पुरुष चरित्र थे। इन चरित्रों के बीच फारेस्ट गंप की पत्नी और बचपन की दोस्त जेनी कुर्रन का चरित्र भी है। गंप जेनी से बहुत प्यार करता है। जेनी का, बचपन में ही, अपने विधुर पिता के दवारा सेक्स शोषण हुआ था। इसलिए वह दुनिया से उचाट है, इसलिए गंप के जीवन से निकल कर हिप्पी जीवन जीने लगती है। हालाँकि, इन दोनों के प्यार की निशानी एक बच्चा है। काफी बाद में दोनों शादी करते है। लेकिन शादी के बाद ज़ल्द ही जेनी की अज्ञात बीमारी से मौत हो जाती है। यह भूमिका रॉबिन राईट ने की थी।

इस लिहाज़ से, करीना कपूर के करियर के लिए आमिर खान के साथ दूसरी फिल्म लाल सिंह चड्डा खास हो सकती है। अद्वैत चन्दन निर्देशित यह फिल्म क्रिसमस २०२० में प्रदर्शित होगी ।


Saturday 23 March 2019

आमिर खान पर तीन ब्रांड का २५० करोड़ का दांव


दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार आमिर खान के प्रशंसकों की संख्या विश्वभर में अनगिनत है। प्रशंसकों की विशाल संख्या के कारण, अभिनेता ब्रांड के बीच सबसे अधिक मांग में रहने वाले और भरोसेमंद चेहरे में से एक है, और ये ही वजह है कि आईपीएल के इस मौसम में विज्ञापनदाताओं ने 250 से अधिक करोड़ रुपए पर केवल आमिर खान पर निवेश किये है।

भारत के सबसे प्रतिष्ठित त्योहारों में से एक आईपीएल के हर ब्रेक के दौरान आमिर खान छोटे पर्दे पर नज़र आएंगे। दिलचस्प बात यह है कि क्रिकेट लीग के तीन प्रमुख प्रायोजकों द्वारा हस्ताक्षरित, आमिर खान मैचों के दौरान टीवी स्क्रीन पर नज़र आने वाला एकमात्र चेहरा होगा।

पिछले साल, आमिर खान ने टॉप स्मार्टफोन ब्रांड में से एक साइन किया था और इस साल भी वह इस ब्रांड का चेहरा बने हुए है। आमिर खान इस दौरान लीग के टाइटल प्रायोजक, डिजिटल भुगतान कंपनी और एक प्रसिद्ध जूता ब्रांड को एंडोर्स करते हुए नज़र आएंगे।

दूसरी तरफ, डिजिटल भुगतान कंपनी ने आमिर खान को अपने पहले सेलिब्रिटी एंडोर्सर के रूप में पेश किया है। आमिर खान को उनके ब्रांड के चेहरे के रूप में चुनने पर कंपनी के सीईओ ने कहा, "उनका नाम उनके शिल्प के प्रति ईमानदारी, कड़ी मेहनत और समर्पण का पर्याय है। यह ऐसा कुछ हैं जो पूरी तरह से फ़ोनपे के विश्वास, सुरक्षा और विश्वसनीयता के साथ तालमेल खाता हैं। इसलिए, हमने महसूस किया कि आमिर हमारी कंपनी के लिए एकदम सही ब्रांड एंबेसडर हैं क्योंकि हम एक अरब भारतीयों को डिजिटल भुगतान का अनुभव देना चाहते हैं।"

तीसरा ब्रांड जल्द ही आमिर खान के साथ इस प्रीमियर लीग सीज़न में अपने टेलीविज़न कैंपेन की शुरुआत करेंगे, जो एक प्रीमियम शू ब्रांड है।

आमिर खान पहली बार एक समय में एक से अधिक ब्रांड का समर्थन करते हुए नज़र आएंगे, क्योंकि अभिनेता आमतौर पर एक समय में एक ब्रांड का समर्थन करना पसंद करते है। अभिनेता इससे पहले स्नैपडील, और गोदरेज रियल्टी जैसे ब्रांड का चेहरा रह चुके है।


फिल्मों की बात करें तो, आमिर खान जल्द ही अपनी अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग शुरू करेंगे, जिसकी घोषणा अभिनेता ने अपने जन्मदिन पर की थी।



सौगंध मुझे इस मिटटी की- फिल्म पीएम नरेन्द्र मोदी - क्लिक करें 

Friday 22 March 2019

दीवाली २०२० के लाल सिंह चड्डा आमिर खान


शाहरुख़ खान के बाद, बड़ी फिल्म की असफलता से विचलित दूसरे खान अभिनेता आमिर खान है।  उनकी दीवाली २०१८ के वीकेंड पर रिलीज़ फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान ने बॉक्स ऑफिस पर अपना मुंह तुड़वा लिया था।  इस असफलता का सदमा, आमिर खान के साथ उनके  प्रशंसकों को भी कुछ इतना लगा कि आमिर को उनसे माफी मांगनी पड़ी ।

महाभारत को छोड़ा
लेकिन, लगता है आमिर खान अभी इस सदमे से उबरे नहीं है।  जिस, राकेश शर्मा बायोपिक को शाहरुख़ खान ने छोड़ा था, उसे पहले आमिर खान ने महाभारत के लिए छोड़ दिया था।  क्योंकि, आमिर खान महाभारत के किरदारों से मुग्ध थे। वह महाभारत पर तीन हिस्सों में फिल्म बनाना चाहते थे। खुद कृष्ण बनने का इरादा था उनका। इस प्रोजेक्ट पर उन्हें अपने करियर के १० साल देने थे।  इसीलिए उन्होंने राकेश शर्मा बायोपिक छोड़ी थी।  लेकिन, या तो उन्हें यह प्रोजेक्ट करियर के लिहाज़ से महंगा लगा या फिर कृष्ण बनने के ऐलान के बाद शुरू हुई आलोचना का तकाज़ा था कि आमिर ने महाभारत को अलविदा कह दी।

मुग़ल और ओशो को भी न !
इस दौरान, आमिर खान के भूषण कुमार की, अपने पिता गुलशन कुमार पर बायोपिक मुग़ल और अध्यात्म गुरु ओशो पर फिल्म करने की खबरें आई।  लेकिन, यह खबरें एक के बाद एक हवा में घुल गई। लेकिनएक वह प्रोजेक्ट बड़ी खबर नहीं बन सका, जिसका ज़िक्र आमिर खान ने किया था। उन्होंने पैरामाउंट पिक्चर्स द्वारा रिलीज़ एक फिल्म के रीमेक में काम करने की इच्छा प्रकट की थी।

लाल सिंह चड्डा बनेंगे !
आज यह चुप प्रोजेक्ट सुर्खियां बन रहा है।  भारत में पैरामाउंट पिक्चर्स द्वारा वितरित फिल्म फारेस्ट गंप (१९९४) का हिंदी रीमेक लाल सिंह चड्डा बनाया जाने वाला है।  इस फिल्म में, आमिर खान, हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स को बेस्ट एक्टर का ऑस्कर  दिलाने वाली, मंद बुद्धि फारेस्ट गंप वाली भूमिका करेंगे। अपने लाल सिंह चड्डा के किरदार के लिए आमिर खान ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। इस फिल्म को दीवाली २०२० में रिलीज़ किये जाने का ऐलान भी कर दिया गया है।


छत्रपति शिवाजी भी !
इसके साथी ही आमिर खान ने एक दूसरे प्रोजेक्ट की तरफ इशारा कर दिया है।  उन्होंने कहा कि मराठा योद्धा छत्रपति शिवजी महाराजा से बेहद प्रभावित है तथा परदे पर उनकी भूमिका करना चाहते हैं। ख़ास बात यह है कि शिवाजी की भूमिका करने को लेकर बॉलीवुड अभिनेता बहुत उत्साहित नज़र आने आते । इसका मतलब यह है कि आमिर खान का, फारेस्ट गंप पूरी होने के बाद, शिवाजी बनने का इरादा है।

रील पर रियल किरदार करने वाली विद्या बालन- क्लिक करें 

Saturday 9 February 2019

दरियागंज में फलों का रस बेचेंगे आमिर खान !


अब तय हो गया है कि दंगल अभिनेता आमिर खान, अब दरियागंज में फलों का रस बेचते नज़र आ आएंगे ।  दरियागंज के फुटपाथ पर, आमिर खान का रस बेचना रील लाइफ के लिए होगा। आमिर खान, फिल्म निर्माता भूषण कुमार की फिल्म मुग़ल में, टी- सीरीज की आधारशिला रखने वाले गुलशन कुमार की भूमिका करेंगे।  म्यूजिक मुग़ल बनाने से पहले, गुलशन कुमार दिल्ली के दरियागंज में फलों के रस का ठेला लगाया करते थे।  जब आमिर खान, इस भूमिका को करेंगे तो वह दरियगंज में फलों का ठेला लगाए भी ज़रूर नज़र आएंगे।


आमिर खान के आने से पहले भूषण कुमार के मुग़ल ने बहुतेरे झटके खाये हैं।  भूषण कुमार ने यह फिल्म अक्षय कुमार के साथ शुरू की थी।  पूजा-अनुष्ठान भी हुआ था और फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी हुआ था।  लेकिन, फिर न जाने क्या हुआ कि अक्षय कुमार फिल्म से चुपचाप निकल गए। भूषण कुमार के लिए यह बड़ा झटका था।

अक्षय कुमार के निकल जाने के बाद, लगा था कि मुग़ल डब्बा बंद हो जायेगी कि तभी आमिर खान का नाम सामने आया।  आमिर खान, बेहतर विकल्प थे।  अक्षय कुमार अपनी इमेज के कारण, गुलशन कुमार के किरदार से मेल नहीं खाते थे।  पर आमिर खान की ऎसी कोई इमेज नहीं थी।  लेकिन.... !


मुग़ल का निर्देशन, जॉली एलएलबी सीरीज की फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक सुभाष कपूर कर रहे थे। सुभाष कपूर पर फिल्म एक्ट्रेस गीतिका कपूर का लगाया जबरन बलात्कार की कोशिश और शारीरिक दुर्व्यवहार करने का मामला, मीटू आंदोलन के दौर में फिर उभर कर आया।  इस मूवमेंट की आंधी में, २०१४ से जमानत पर छूटे हुए सुभाष कपूर को ले उड़ा।

अक्षय कुमार को सुभाष कपूर के मुग़ल का निर्देशक होने पर कोई ऐतराज़ नहीं था। लेकिन, आमिर खान को सुभाष कपूर दामन साफ़ न होने तक, ऐतराज़ था।  उन्होंने सार्वजनिक तौर पर बयान दे कर यह साफ़ कर दिया कि वह किसी ऐसे शख्श के साथ फिल्म नहीं करेंगे, जिसका दामन मीटू से दागदार हो।   सुभाष कपूर तो जमानती थे।  यह आमिर खान का, सुभाष के खिलाफ कडा संकेत था।



भूषण कुमार का अपने पिता गुलशन कुमार से भावनात्मक लगाव है।  वह गुलशन कुमार के जीवन को फिल्म के माध्यम से आम दर्शकों के सामने लाना चाहते थे।  आमिर खान तो गुलशन कुमार के चरित्र के लिए बढ़िया चुनाव साबित होते थे।  इसलिए, भूषण कुमार ने, आमिर खान के अंदर आने से पहले, सुभाष कपूर को बाहर करके उनका स्वागत किया ।



गन्दी बात करने के बाद गूगल पर सबसे ज्यादा खोजी गई अन्वेषी - क्लिक करें 

Thursday 13 December 2018

कैटरीना कैफ का हुस्न परचम, बौने शाहरुख़ खान ?


बॉलीवुड के खान अभिनेता, ग्लैमरस अभिनेत्रियों के आइटम के सहारे लग गए लगते हैं।

सलमान खान के साथ शाहरुख़ खान की इश्कबाज़ी
शाहरुख़ खान की, आगामी २१ दिसंबर को  रिलीज़ होने जा रही फिल्म जीरो में, कटरीना काफी का आइटम गीत हुस्न परचम अपना परचम फहरा रहा है।  इस फिल्म के दो गीत मेरा नाम तू  और इश्कबाज़ी रिलीज़ हो चुके हैं। मेरा नाम तू शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा पर फिल्माया गया था।  इश्कबाज़ी में शाहरुख़ खान के डांस को देख रहे सलमान खान नज़र आ रहे थे ।


कैटरीना कैफ के आइटम का परचम
इसके बावजूद जीरो को  अपेक्षाकृत गरमी नहीं मिली।  इसलिए अब इस तीसरे गीत को रिलीज़ किया गया है।  अजय-अतुल की धुन पर तैयार इस आइटम में कैटरीना कैफ का डांस को धमाकेदार है।  क्या कैटरीना कैफ के गीत के बाद जीरो को धमाकेदार ओपनिंग लेने में मदद मिलेगी२१ दिसंबर को इसका पता लग जाएगा।


कैटरीना से पहले रईस में सनी लियॉन
मगर, क्या इससे साबित नहीं होता कि शाहरुख़ खान अपनी फिल्मों में किसी आइटम के मोहताज हो रहे हैं।  दिलवाले और फैन की असफलता के बाद, शाहरुख़ खान की फिल्म रईस रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म में, १९८० में रिलीज़ फिल्म क़ुरबानी के लैला मैं लैला  का रीमिक्स कर, सनी लियॉन और शाहरुख़ खान पर फिल्माया गया था।  जब हैरी मेट सेजल मे कोई  आइटम नहीं था।  मगर फिल्म फ्लॉप थी।


रेस ३ में जैक्विलिन का आइटम 
ऐसा लगता है कि खान अभिनेताओं को भी अपनी फिल्मों के लिए आइटम सांग की ज़रुरत महसूस होने लगी है।  सलमान खान की फिल्म टाइगर ज़िंदा है में स्वाग से स्वागत गीत का अरैबिक वर्शन लिया गया था।  रेस सीरीज की फिल्मों के गीत हमेशा ही आइटमनुमा रहे हैं।  इस सीरीज तीसरी फिल्म रेस ३ भी अपवाद नहीं है। इस फिल्म के हीरिये गीत में जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ पोल डांसिंग कर रही थी।


मंज़ूरे खुदा और सुरैया
आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान अंग्रेज़ों के जमाने के डाकुओं पर फिल्म थी।  इस फिल्म ने दर्शकों को कैटरीना कैफ के सहारे ठगा था।  फिल्म के प्रचार में कैटरीना कैफ को शामिल किया गया था।  जबकि वह फिल्म में सिर्फ दो आइटम सांग मंज़ूरे खुदा और सुरैया कर रही थी।  कहते  हैं कि  कैटरीना कैफ को सिर्फ आइटम सांग के लिए  गया था।


भारत में नोरा फतेही का आइटम !
यह सिलसिला रुकने वाला नहीं।  सलमान  खान की आगामी फिल्म भारत में कैटरीना कैफ के अलावा दिशा पाटनी और नोरा फतेही को भी लिया  गया है।  यह तीनों अभिनेत्रियां नृत्य प्रतिभा रखने वाली अभिनेत्रियां हैं। कैटरीना कैफ ने तो कई फिल्मों में आइटम सांग किये हैं।  नोरा फतेही की पहचान ही, उनके आइटम सांग्स के कारण बनी है। इस साल उनके  फिल्म स्त्री और सत्यमेव जयते के आइटम सांग काफी पॉपुलर हुए थे। कोई संदेह नहीं अगर भारत में भी कैटरीना कैफ या नोरा फतेही आइटम करती नज़र आ जाएँ।

एक उद्योगपति की बेटी की शादी में बॉलीवुड सितारे -क्लिक करें 

Saturday 17 November 2018

मंद बुद्धि किरदार करेंगे आमिर खान !


लगता है कि आमिर खान ने ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान की असफलता से सबक सीखा है। उन्हें समझ में आ गया है कि सीक्रेट सुपरस्टार में अपने अजीबोगरीब किरदार को हिट करा ले जाने का मतलब यह नहीं है कि काठ की हांडी बार बार चढ़ेगी।


फिरंगी मल्लाह 
आमिर खान ने ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान में कुछ ऐसे ही किरदार को अंजाम दिया था। ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान का अजीबोगरीब हरकते करने वाला आमिर खान का फिरंगी मल्लाह का किरदार दर्शकों के गले नहीं उतरा । नतीजे के तौर पर, उनकी फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान दीवाली में रिलीज़ होने के बावजूद बुरी तरह से फ्लॉप हुई।


फारेस्ट गंप का रीमेक 
इसलिए, वह शायद कुछ गंभीर किरदार करके अपनी प्रतिष्ठा वापस पाने की कोशिश में है। सूत्र बताते हैं कि आमिर खान ने टॉम हैंक्स की १९९४ की ऑस्कर विजेता फिल्म फारेस्ट गंप का हिंदी रीमेक करने के अधिकार खरीद लिए हैं। इस फिल्म में फारेस्ट गंप की भूमिका के लिए टॉम हैंक्स को ऑस्कर अवार्ड मिला था।


आमिर खान बनेंगे फारेस्ट गंप 
हिंदी रूपांतरण में, आमिर खान भी इसी किरदार को करना चाहते हैं। यह किरदार औसत से कम बुद्धिमत्ता वाला है। ज़ाहिर है कि ऐसे किरदार में अभिनय के मौके होते ही हैं, दर्शकों को प्रभावित करने का मौका भी मिलता है।

लेकिन, इस फिल्म का निर्देशन सीक्रेट सुपरस्टार के डायरेक्टर अद्वैत चन्दन करेंगे। अद्वैत चन्दन ने ही हिंदी रूपांतरण को लिखा है। आमिर खान इस समय बतौर निर्माता महाभारत का ताना बाना बुन रहे हैं।



इन फिल्मों के फ्लॉप होने से चौंक गया था बॉलीवुड !- पढ़ने के लिए क्लिक करें