Showing posts with label Anil Kapoor. Show all posts
Showing posts with label Anil Kapoor. Show all posts

Sunday 10 November 2019

Indian 2 के खलनायक Anil Kapoor !


कमल हासन, ७ नवंबर को ६५ के हो गए। इसके साथ ही उन्हें, भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय रहते हुए  ६० साल भी हो गए । कमल हासन, अपने जन्मदिन से, अपने फिल्म करियर के साठ साल के तीन दिनों का जश्न भी मना रहे हैं। इसके साथ ही, वह अपनी नई फिल्म इंडियन २ की शूटिंग भी कर रहे हैं।

एक्शन पर ४० करोड़ खर्च
कमल हासन की १९९६ में प्रदर्शित विजिलांते एक्शन फिल्म इंडियन को बड़ी सफलता मिली थी। लेकिन, इस फिल्म का सीक्वल बनाने में, कमल हासन को २३ साल लग गए। इस सीक्वल फिल्म की शूटिंग, आजकल भोपाल में हो रही है। इसका एक महत्वपूर्ण एक्शन सीक्वेंस ग्वालियर में पिछले दिनों शूट हुआ। इस एक्शन सीक्वेंस में २ हजार के करीब जूनियर आर्टिस्ट्स ने हिस्सा लिया। इस दृश्य को फिल्माने में ४० करोड़ खर्च हुए हैं।

दो दशक बाद इंडियन २
इंडियन, निर्देशक शंकर के करियर की तीसरी फिल्म थी। कमल हासन और शंकर की एक्टर-डायरेक्टर जोड़ी पहली बार बनी थी। इस फिल्म को हिंदी में डब कर रिलीज़ किया गया था। फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी। बड़ी सफलता के बावजूद, न तो इंडियन का सीक्वल बना और न ही शंकर ने कमल हासन के साथ कोई दूसरी फिल्म की। अब २.० की रिलीज़ के बाद शंकर और कमल हासन दो दशक बाद सीक्वल फिल्म साथ कर रहे हैं।

अनिल कपूर खलनायक !
इंडियन २ में, कमल हासन के साथ इंडियन की मनीषा कोइराला और उर्मिला मातोंडकर की स्टारकास्ट नहीं है। इस फिल्म में कमल हसन का साथ सिद्धार्थ के अलावा काजल अगरवाल और रकुल प्रीत सिंह दे रही है। अंदरूनी खबर यह है कि फिल्म की एक खल भूमिका के लिए बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अनिल कपूर को साइन किया गया है। फिल्म के सेट से, शंकर के साथ अनिल कपूर की फोटो इंटरनेट पर वायरल हुई थी। शंकर ने अनिल कपूर को फिल्म नायक (२००१) में निर्देशित किया था।

अप्रैल २०२० में इंडियन २
इंडियन २ की शूटिंग, इस साल दिसंबर में पूरी हो जाएगी।  उम्मीद की जा रही है कि कमल हासन की यह फिल्म अगले साल १४ अप्रैल को रिलीज़ होगी। तमिलनाडु में विधान सभा चुनाव २०२१ में होने हैं। कमल हासन, सेनापति की भूमिका में अपनी इस विजिलांते फिल्म का उपयोग प्रचार में करें।

Friday 8 November 2019

दीवाना Govinda और मस्ताना Anil Kapoor के साथ John Abraham


एक टीवी प्रोग्राम में, अनिल कपूर ने ऐलान किया कि दीवाना मस्ताना २ बनाई जायेगी। इस फिल्म में पहली दीवाना मस्ताना के अनिल कपूर और गोविंदा तो होंगे ही, जॉन अब्राहम भी होंगे। इस प्रोग्राम में अनिल कपूर ने यह साफ़ नहीं किया कि फिल्म को डायरेक्ट कौन करेगा और इन तीनों की नायिकाए कौन होंगी या नहीं भी होंगी।

२२ साल पहले की दीवाना मस्ताना
डेविड धवन के निर्देशन में रोमांटिक कॉमेडी फिल्म दीवाना मस्ताना २३ सितम्बर १९९७ को प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म में गोविंदा और अनिल कपूर के साथ नायिका की भूमिका जूही चावला ने की थी। यह कॉमेडी त्रिकोण फिल्म थी। प्रयाग राज और अनीस बज्मी की लिखी फिल्म दीवाना मस्ताना को अपेक्षित सफलता नहीं मिली थी। ७ करोड़ में बनाई गई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर १४ करोड़ का ग्रॉस ही कर सकी थी। हालाँकि, इस फिल्म की खासियत थी कि फिल्म में पहली बार जूही चावला और सलमान खान ने स्क्रीन शेयर की थी ।

गोविंदा से पहले अनिल कपूर
अनिल कपूर, गोविंदा से वरिष्ठ एक्टर हैं। अनिल कपूर का फिल्म करियर १९७१ में शुरू हुआ था और उनकी बतौर नायक फिल्म वह सात दिन १९८३ में प्रदर्शित हुई थी। जबकि, तीन साल बाद, गोविंदा की पहली फिल्म लव ८६ प्रदर्शित हुई थी। अनिल कपूर और गोविंदा ने अपने लम्बे फिल्म करियर के दौरान सिर्फ तीन फ़िल्में आवारगी, दीवाना मस्ताना और सलाम ए इश्क ही एक साथ की हैं।

अनिल और गोविंदा के साथ जॉन की दूसरी फिल्म
जॉन अब्राहम तो इन दोनों से भी काफी जूनियर है। जॉन अब्राहम का फिल्म करियर २००३ में प्रदर्शित बिपाशा बासु के साथ फिल्म जिस्म से हुआ था। जॉन अब्राहम की इन दोनों के साथ इकलौती फिल्म सलाम ए इश्क ही है। लेकिन, जॉन अब्राहम ने अनिल कपूर के साथ सलाम ए इश्क के अलावा रेस २, शूटआउट एट वडाला और वेलकम बेक भी की हैं। इन दोनों की एक कॉमेडी फिल्म पागलपंथी २२ नवम्बर को प्रदर्शित हो रही है। यह दोनों फिल्म मुंबई सागा में भी काम कर रहे हैं।

Friday 13 September 2019

Subhash Ghai की फिल्म में Anil Kapoor और Jackie Shroff फिर साथ !


फिल्म निर्माता और निर्देशक सुभाष घई, काँची : द अनब्रेकेबल (२०१४) के बाद टांग दी गई अपनी निर्देशक की हैट, २४ अक्टूबर को मुक्ता आर्ट्स की स्थापना के दिन, वापस पहनने जा रहे हैं। इस दिन, जब वह अपनी वापसी फिल्म का शॉट ले रहे होंगे, उस समय कैमरे के सामने अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ होंगे। यह, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और सुभाष घई की तिकड़ी का दस साल बाद पुनर्मिलन होगा।

सुभाष घई के साथ राम लखन
अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ ने, सुभाष घई के निर्देशन में आखिरी बार कैमरा फिल्म राम-लखन के लिए फेस किया था। राम-लखन में, अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ, छोटे और बड़े भाई बने थे। अनिल कपूर बिगड़ैल और आवारा किस्म के लखन और जैकी श्रॉफ एक पुलिस अधिकारी बने थे। माधुरी दीक्षित और डिम्पल कापड़िया इनके नायिकाएं थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी।

सुभाष घई के रामचंद- किशनचंद
इस तिकड़ी की, ३० साल बाद वापसी फिल्म काफी हद तक राम-लखन की सीक्वल फिल्म होगी।  इस फिल्म का टाइटल रामचंद -किशनचंद होगा। यह क्राइम कॉमेडी जॉनर की फिल्म होगी। इस फिल्म में, अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की फिफ्टी प्लस के पुलिस अधिकारियों की भूमिका में नज़र आएंगे । परन्तु, इन दोनों की भूमिकाओं में तड़का राम-लखन वाला ही होगा। फिल्म में नायिकाएं होंगी या नहीं, अभी तय नहीं हुआ है।

क्या आएगा मोड़ ?
अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ के करियर को परवान चढाने में सुभाष घई निर्देशित फ़िल्में महत्वपूर्ण हैं। जैकी श्रॉफ को हिंदी फिल्मों का नायक सुभाष घई की फिल्म हीरो ने ही बनाया था। अनिल कपूर को झकास एक्टर बनाने वाली फ़िल्में सुभाष घई की ही थी। सुभाष घई की ताल के बाद निर्देशित फिल्म यादें, किसना : द वारियर पोएट, ब्लैक एंड वाइट, युवराज और काँची : द अनब्रेकेबल फ्लॉप हुई थी। अब पांच साल बाद, अपनी निर्देशित फिल्म रामचंद- किशनचंद में अपने राम-लखन के करियर को क्या मोड़ देते हैं। 

Sunday 28 July 2019

Anil Kapoor, The favourite meme of millennials


A picture of superstar Anil Kapoor had the caption, "One cannot look 30-years old at the age of 63, unless it's Anil Kapoor." Another one said, "Anil Kapoor looks younger than young Anil Kapoor himself."

These are part of hundreds of memes generated everyday on social media talking about how the superstar doesn't seem to be ageing at all.  Clearly he is the favourite and perhaps the youngest meme on Internet.

Every youngster wants to be as fit and fine as Anil Kapoor and many even follow his diet and workout routines.

Anil Kapoor has always been an inspiration for the youngsters. His fitness and infectious energy can give any new kid on the block a run for his money. No wonder that his style and personality has given major goals to the millennials.

In more recent news, the FaceApp took the internet by storm with people showing people an older version of themselves. While many Bollywood celebrities shared their version, it started a frenzy of memes on the forever young Anil Kapoor.

Twitter-verse was full of memes on how every actor can grow old with the FaceApp but not Anil Kapoor, who is looks younger than most of his younger co-stars.

Talking about the same, he said, "I’m so amused and entertained by people’s creativity! Just when I think they would’ve run out of memes to make about me, they surprise me with yet another hilarious take! It’s quite flattering and humbling honestly. I’m happy that I’m able to entertain and maybe even inspire people of all ages, even when I’m not trying!"

Wednesday 1 May 2019

John Abraham की पागलपंथी बनेगी फ्रैंचाइज़ी


जॉन अब्राहम (John Abraham) की, वेलकम बेक के बाद, अनिल कपूर (Anil Kapoor) और अनीस बज्मी (Anees Bazmee) के साथ फिल्म पागलपंथी (Pagalpanthi) की शूटिंग तेज़ी के साथ हो रही है । पहले इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ ६ दिसम्बर तय की गई थी । लेकिन, अब इसे दो हफ्ता पहले यानि २२ नवम्बर को पूरे देश में रिलीज़ किया जाएगा ।

वेलकम बेक की तिकड़ी
अनीस बज्मी (Anees Bazmee) के निर्देशन में बनी, अनिल कपूर (Anil Kapoor) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की जोड़ी की २०१५ में रिलीज़ फिल्म वेलकम बेक (Welcome) को सफलता मिली थी । इस फिल्म ने १६८ करोड़ का कारोबार किया था । इससे उत्साहित हो कर ही, अनीस बज्मी ने दूसरी बार, इस जोड़ी पर विश्वास कर पागलपंथी (Pagalpanthi) की पागल टीम का सदस्य बनाया ।

बनेगी पागलपंथी फ्रैंचाइज़ी !
ऐसा लगता है कि जॉन अब्राहम के साथ अनिल कपूर की पागलपंथी भी खूब जम रही है । तभी तो फिल्म के निर्माताओं ने पागलपंथी को फ्रैंचाइज़ी फिल्म बनाने का इरादा कर लिया है । इस फ्रैंचाइज़ी के लिए कहानी लिखने के लिए एक पूरी टीम जुटी हुई है । यह टीम, सबसे पहले पागलपंथी के पहले दो सीक्वल की स्क्रिप्ट तैयार करेगी ।


पागलपंथी २ में अरशद और सौरभ भी !
पागलपंथी (Pagalpanthi) की टीम में, अनिल कपूर (Anil Kapoor) और जॉन अब्राहम (John Abraham) के अलावा अरशद वारसी (Arshad Warsi) और सौरभ शुक्ल (Sauabh Shukla) भी अपने हास्य की पागलपंथी दिखा रहे हैं । अगली दो सीक्वल फिल्मों में यह चारों एक्टर नज़र आ सकते हैं । पागलपंथी की दो नायिकाओं में इलीना डिक्रूज़ (Ileana D'cru) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) तथा पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) भी हैं । फ्रैंचाइज़ी फिल्मों में इनका होना स्क्रिप्ट की ज़रुरत पर निर्भर करेगा ।

सबसे लम्बा पागलपंथी शिड्यूल
पागलपंथी का लन्दन में ५८ दिनों तक चला शिड्यूल किसी भी हिंदी फिल्म का सबसे लम्बा शिड्यूल था । अब इस फिल्म के लिए दो गीत फिल्माए जाने शेष हैं । एक गीत फिल्म के मूड के अनुरूप मजाकिया किस्म का होगा । इस गीत को यो यो हनी सिंह (Honey Singh) ने कंपोज़ किया है । सूत्र बताते हैं कि इस गीत को गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) २०० पार्श्व नर्तकों के साथ फिल्माएँगे ।


फिल्म भारत में सलमान खान और कैटरीना कैफ की चाशनी ! - क्लिक करें 

Wednesday 27 March 2019

अक्षय और परेश का वेलकम नाना को न न !



अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की रोमांटिक जोडी के साथ दो हास्यास्पद डॉन मजनू और उदय शेट्टी की फिल्म वेलकम (२००७) को बड़ी सफलता मिली थी।

वेलकम की बड़ी सफलता के बावजूदआठ साल बाद, जब निर्देशक अनीस बज्मी (Anees Bazmee) की फिल्म वेलकम बेक (२०१५) आई, तब उसमे अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की रोमांटिक जोड़ी नदारद थी।

लेकिन, अनिल कपूर (Anil Kapoor) और नाना पाटेकर (Nana Patekar) के रूप में मजनू और उदय शेट्टी मौजूद थे। फिल्म में जॉन अब्राहम (John Abraham) और श्रुति हासन (Shruti Haasan) की रोमांटिक जोड़ी बनाई गई थी। इस फिल्म को भी बड़ी सफलता मिली थी।

अब निर्माता फ़िरोज़ नाडियाडवाला (Firoz Nadiadwala) ने, वेलकम की फ्रैंचाइज़ी के तौर पर तीसरी फिल्म बनाने का ऐलान किया है। इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ही करेंगे।

लेकिन, स्टारकास्ट में बड़ा बदलाव किये जाने की खबर है। फिल्म में अनिल कपूर की मौजूदगी तो तय है। लेकिन, वेलकम और वेलकम बेक में उनके जोड़ीदार नाना पाटेकर को न न बोल दी गई है। 

उनकी जगह किसी दूसरे अभिनेता (शायद नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawauddi Siddiqui) या इरफ़ान खान (Irrfan Khan) को तलाशा जा रहा है।

अभी दूसरी स्टारकास्ट का भी ऐलान होना है। अनीस बज्मी पागलपंथी की शूटिंग में व्यस्त है, इसलिए उम्मीद है कि पागलपंथी की शूटिंग पूरी होने के बाद ही वेलकम की तीसरी फिल्म की स्टारकास्ट का ऐलान होगा।


विक्टिम बन कर टक्कर देगी अजय देवगन को दीपिका !-  क्लिक करें 

Tuesday 12 March 2019

अनीस बज्मी की पागलपंथी के वाईफाई अनिल कपूर


कॉमेडी में, अनिल कपूर की पागलपंथी देखने के काबिल होती है। रेस फ्रैंचाइज़ी जैसी गंभीर या एक्शन फिल्मों में, वह हलके फुल्के क्षणों में दर्शकों को लोटपोट कर देते हैं। खालिस हास्य फिल्मों में उनकी टाइमिंग देखने लायक होती है। दर्शकों को, वेलकम और वेलकम बैक का मजनूं आज भी भुलाये नहीं भूलता। नो एंट्री में, बिपाशा बासु के किरदार पर लाइन मारते किशन की शर्मिंदगी उस समय हास्य पैदा करती है, जब वह अपनी बीवी के द्वारा रंगे हाथ पकड़े जाते हैं। कहने का मतलब यह कि मुबारकां का करतार सिंह हो या हालिया फिल्म टोटल धमाल का अविनाश, अनिल कपूर बेमिसाल हैं।



अनीस बज्मी के वाईफाई
यही कारण है कि इस उम्र में भी उन्हें हास्य नायक के तौर पर लिया जाता है।  इस समय उनकी फिल्म पागलपंथी की शूटिंग लीड्स इंग्लैंड में चल रही है।  फिल्म में उनका किरदार वाईफाई का है। इस किरदार का नाम सुन कर ही, दर्शक अनिल कपूर की वाईफाई पकड़ का अंदाज़ा लगा रहे हैं।

बढ़िया टाइमिंग्स के लिए अनिल कपूर
अनिल कपूर की कॉमिक टाइमिंगस का तकाज़ा है कि वह और पागलपंथी के निर्देशक अनीस बज़्मी ११वी बार एक साथ हैं।  अनीस बज़्मी की फिल्मों में हास्य की टाइमिंग, परिहास और संवादों के पंच दर्शकों के दिलो दिमाग पर कब्ज़ा कर लेते हैं।  अनिल कपूर को इसकी अच्छी समझ है।  इसलिए, वह अनीस बज़्मी की फिल्मों को तत्काल हाँ कर देते हैं और खुद अनीस भी अनिल कपूर को लेना पसंद करते हैं।



इंद्रकुमार और डेविड धवन के भी पसंदीदा
ऐसा नहीं कि अनिल कपूर अनीस बज़्मी के ही पसंदीदा हैं।  इंद्रकुमार को भी अनिल कपूर का धमाल पसंद है।  इसीलिए उन्होंने अपने बेटा एक्टर को अजय देवगन की मौजूदगी मे भी धमाल टीम में शामिल किया।  डेविड धवन की तमाम फिल्मों के नायक अनिल कपूर बनाये गए।

वेलकम ३ और ४ में भी अनिल कपूर
अब वेलकम सीरीज की सुगबुगाहट है।  इस सीरीज के तहत फ़िरोज़ नाडियाडवाला दो फ़िल्में बनाना चाहते हैं।  वेलकम ३ और ४ में नाना पाटेकर होंगे या नहीं, लेकिन अनिल कपूर का नाम तय है।  अनिल कपूर और फ़िरोज़ नाडियाडवाला का ३३ साल का साथ हैं। फ़िरोज़ की  फिल्म सोने पे सुहागा में पहली बार अनिल कपूर को शामिल किया गया था। 

INDIAN FANS REJOICE – JOE RUSSO TO VISIT INDIA- क्लिक करें 

Monday 4 March 2019

कौन है मोहित सूरी की मलंग तिकड़ी ?

मोहित सूरी की, २०२० में रिलीज़ होने जा रही फिल्म का टाइटल मलंग रखा गया है। इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज के भूषण कुमार के साथ, कृष्ण कुमार, लव रंजन की लव लिम्स, अंकुर गर्ग और जय सेवकरमानी की नॉर्दर्न लाइट एंटरटेनमेंट करेंगे।

इस फिल्म में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी और कुणाल खेमू मलंग भूमिकाओं में नज़र आयेंगे।


मोहित सूरी ने ज़हर, आवारापन, मर्डर २, आशिकी २, एक विलेन और हाफ गर्लफ्रेंड जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।

निर्देशक मोहित सूरी पहली बार अनिल कपूर और दिशा पाटनी को किसी फिल्म में निर्देशित करेंगे। 
वह कुणाल खेमू के साथ कलयुग और आदित्य रॉय कपूर के साथ एक विलेन का निर्देशन कर चुके हैं।


मोहित सूरी, आदित्य रॉय कपूर और भूषण कपूर की तिकड़ी ने २०१३ में रिलीज़ फिल्म आशिकी २ में अपना कमाल दिखाया था। उम्मीद की जा सकती है कि भूषण कुमार की फिल्म मलंग का संगीत भी मधुर और हिट होगा।

मलंग, जैसा की टाइटल से साफ़ है, एक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में मोहित सूरी के ब्रांड वाली उत्सुकता, उत्तेजना और दीवानगी देखने को मिलेगी। मोहित सूरी कहते हैं, “मैंने अब तक जितनी थ्रिलर फ़िल्में बनाई है, मलंग उनसे कही ज्यादा थ्रिलिंग और उत्तेजनापूर्ण फिल्म होगी।”

मलंग की शूटिंग इसी महीने से, मॉरिशस, गोवा और मुंबई की लोकेशन पर शुरू हो जायेगी। फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ २०१० का वैलेंटाइन्स डे वीकेंड रखी गई है।   


बॉलीवुड में एक और चोपड़ा ! - क्लिक करें 

Thursday 21 February 2019

क्या गली बॉय की रफ़्तार रोक पाएगी टोटल धमाल ?


कल, शुक्रवार २२ फरवरी को इंद्रकुमार की धमाल फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म टोटल धमाल रिलीज़ हो रही है। धमाल सीरीज की इस तीसरी फिल्म में, अभिनेता अजय देवगन पहली बार शामिल हो रहे हैं।  अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी भी पहली बार धमाल सीरीज में जमाई गई है।  यह तीनों एक्टर, डायरेक्टर इंद्रकुमार के साथ पहले भी फ़िल्में कर चुके हैं।  इस फिल्म में दूसरे कलाकारों में रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफ़री, बोमन ईरानी, संजय मिश्रा, जॉनी लीवर, एषा गुप्ता, राजपाल यादव, निहारिका रायज़ादा और आफताब शिवदासानी की स्टार कास्ट जुटाई गई है।  


अजय देवगन की फिल्म होने के कारण, टोटल धमाल के बड़ी ओपनिंग लेने की उम्मीद की जा रही।ट्रेड पण्डितो को भरोसा है कि फिल्म का पहले दिन का कारोबार २५ करोड़ के आसपास हो सकता है।कुछ ट्रेड पंडित इसके २० करोड़ से नीचे रहने की भविष्यवाणी कर रहे हैं।  वैसे यह फिल्म घरेलु बाज़ार में ३५०० स्क्रीन्स में रिलीज़ हो रही है।


तमाम निगाहें २२ फरवरी और टोटल धमाल के बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन पर टिकी हुई हैं।  बड़ा सवाल यह है कि क्या टोटल धमाल की मैड कॉमेडी गली बॉय की रैप यात्रा को रोक पाएगी? रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मुख्य भूमिका वाली ज़ोया अख्तर निर्देशित फिल्म गली बॉय, घरेलु बाजार में ३३५० स्क्रीन्स में और वर्ल्डवाइड ४ १०१ स्क्रीन्स रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने पहले दिन १९.४० करोड़ का कारोबार किया था ।  यह फिल्म ५ दिनों में ८१ करोड़ के आसपास का कारोबार कर चुकी थी । क्या गली बॉय की रफ़्तार धीमी होगी ?



रणवीर सिंह की पिछली फिल्म सिम्बा २८ दिसंबर को रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म ने पहले दिन २० करोड़ का कारोबार किया था। सिम्बा ने २०० करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।  सिम्बा की रफ़्तार को रोका था, विक्की कौशल की भारत के सर्जिकल स्ट्राइक पर फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने।  इस प्रकार से, सिम्बा को दो हफ्ते का खुला बॉक्स ऑफिस मिल गया था।  लेकिन, इस बार एक हफ्ते में ही टोटल धमाल की चुनौती है।  क्या गली बॉय इस चुनौती को पार पा सकेगी ? क्या टोटल धमाल बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाते हुए, गली बॉय के रैप का द एन्ड कर देगी? इंतज़ार कीजिये शुक्रवार २२ फरवरी २०१९ तक।  

तिग्मांशु धुलिया की फिल्म मिलन टॉकीज का ट्रेलर लांच- क्लिक करें 

Thursday 7 February 2019

आज से शुरू होगी पागलपंथी



जब टी-सीरीज के भूषण कुमार (Bhushan Kumar) के साथ कृष्ण कुमार (Krishna Kumar), कुमार मंगत (Kumar Mangat) और अभिषेक पाठक (Abhishek Pathak) तथा आदित्य चोकसी और संजीव जोशी जैसे निर्माताओं की भीड़ अनीस बज्मी (Anees Bazmee) की फिल्म पागलपंथी के लिए जुटी हो तो उस फिल्म को मल्टीस्टार कास्ट तो होना ही है।

गज़ब के रोमांस और भीषण हास्य से भरपूर फिल्म पागलपंथी में, अनिल कपूर (Anil Kapoor) और जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ इलीना डिक्रूज़ (Illeana D'cruze), अरशद वारसी (Arshad Warsi), पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat), कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda), उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) और सौरभ शुक्ल (Saurabh Shukla) जैसे सितारों की भीड़ जुटा ली गई है।


यहाँ बताते चलें कि अनीस बज्मी के साथ अनिल कपूर और जॉन अब्राहम की तिकड़ी फिल्म वेलकम बेक मे जम चुकी है। इलीना डिक्रूज़ ने अनिल कपूर और अनीस बज्मी के साथ फिल्म मुबारकां में काम किया था। रेड के बाद, भूषण कुमार और कुमार मंगत की एक बार फिर जोड़ी बैठ रही है। भूषण कुमार और अनीस बज्मी ने इससे पहले फिल्म रेडी की थी। जॉन अब्राहम के साथ तो भूषण कुमार की जोडी कई फिल्मों में सज चुकी है और आगे भी यह दोनों कई फ़िल्में बनाते नज़र आएंगे। 
रोमांस कॉमेडी फिल्म पागलपंथी की शूटिंग, आज से, ९० दिनों के शिड्यूल में लन्दन और लीड्स में शुरू हो जायेगी। फिल्म के बारे में पैनोरमा स्टूडियोज के अभिषेक पाठक कहते हैं, “पागलपंथी की स्क्रिप्ट हंसा हंसा कर पागल कर देने वाली है। अनीस बज्मी को कॉमेडी फिल्म बनाने में महारत हासिल है। वह इस स्टारकास्ट के साथ सिनेमाघरों में मौजूद दर्शकों को ठहाके लगाने पर मज़बूर कर देंगे।"

पागलपंथी, ६ दिसम्बर २०१९ को रिलीज़ होगी। 

It's Time For Pagalpanti ! - क्लिक करें 

Wednesday 6 February 2019

टोटल धमाल (Total Dhamaal): बिछुड़े सितारों का कमाल


अगले महीने रिलीज़ होने जा रही निर्देशक इंद्रकुमार (Indrakumar) की धमाल सीरीज की तीसरी फिल्म टोटल धमाल (Total Dhamaal) में धमाल और डबल धमाल के संजय दत्त (Sanjay Dutt) और आशीष चौधरी (Asheesh Chaudhary) नहीं होंगे । मगर, फिल्म में पांच जोड़ियों या पूर्व सीरीज के कलाकारों का पुनर्मिलन होने जा रहा है।

तीसरी बार बनेगी धमाल तिकड़ी
फिल्म में पहली दो धमाल फिल्मों के रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh), जावेद जाफ़री (Javed Jaffery) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) तीसरी बार धमाल तिकड़ी बनाएंगे । पहली दो फिल्मों की तरह इस तीसरी फिल्म में भी, रितेश देशमुख देशबंधु रॉय, अरशद वारसी आदित्य श्रीवास्तव और जावेद जाफ़री मानव श्रीवास्तव की भूमिकाये कर रहे हैं ।

१८ साल बाद अनिल और माधुरी
१९८० और १९९० के दशक की तेज़ाब, किशन कन्हैया, बेटा, राम लखन, खेल, पुकार, राजकुमार, आदि फिल्मों की अनिल कपूर (Anil Kapoor) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की जोड़ी कोई १८ साल बाद फिर बनेगी। यह दोनों पिछली बार २००१ में रिलीज़ फिल्म लज्जा में नज़र आये थे। लेकिन, फिल्म में इनकी रोमांटिक जोड़ी नहीं बनी थी ।

हिट बेटा के बावजूद
अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और इंद्रकुमार (Indrakumar) २७ साल बाद, फिर तिकड़ी जमाएंगे ।  इन तीनों ने १९९२ में बेटा जैसी हिट फिल्म देने के बावजूद दूसरी फिल्म एक साथ नहीं की थी। हालाँकि, इंद्रकुमार ने, बेटा के बाद, माधुरी दीक्षित को फिल्म राजा में और अनिल कपूर को मन (स्पेशल अपीयरेंस में) और रिश्ते में निर्देशित किया था ।

तीसरी बार अजय देवगन और इंद्रकुमार
इंद्रकुमार की धमाल सीरीज में, अजय देवगन की एंट्री हो रही है। यह अजय  देवगन (Ajay Devgan) और इंद्रकुमार का १५ साल बाद पुनर्मिलन होगा।  इन दोनों ने पिछली बार मस्ती (२००४)  फिल्म में साथ काम किया था। अजय देवगन ने, आमिर खान (Aamir Khan), जूही चावला (Juhi Chawla) और काजोल (Kajol) के साथ इंद्रकुमार की फिल्म इश्क भी की थी ।

दूसरी बार अनिल, अजय, माधुरी तिकड़ी

अनिल कपूर, अजय देवगन और माधुरी दीक्षित की तिकड़ी भी दूसरी बार बनेगी।  इन तीनों ने राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) की फिल्म लज्जा में काम किया था।  यह  बात दीगर है कि लज्जा में इन तीनों के एक भी दृश्य साथ नहीं थे।

जॉन अब्राहम को पसंद है राजनीतिक फ़िल्में - क्लिक करें 

Saturday 19 January 2019

राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की साल की पहली फिल्म एक साथ


राजकुमार राव और सोनम कपूर अभिनीत फ़िल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा अपनी घोषणा के बाद से ही चर्चा का विषय बनी हुई है। यह फिल्म राजकुमार राव की २०१९ में रिलीज होने वाली पहली फ़िल्म होगी ।

बीते साल "स्त्री" की अपार सफ़लता के बाद, राजकुमार राव इस साल की शुरुआत में ही एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। फ़िल्म में सोनम कपूर के लव इंटरेस्ट की भूमिका निभा रहे राजकुमार राव एक बार फिर अपने किरदार से प्रशंसकों का दिल जीतते हुए नज़र आएंगे।

हाल ही में रिलीज हुआ फ़िल्म का टाइटल ट्रैक 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' और 'इश्क़ मीठा' को जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है और दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।


अनिल कपूर जो फिल्म में सोनम कपूर के पिता का किरदार निभा रहे हैं, वह एक बार फिर से २४  साल बाद मौजूदा फिल्म में उसी गाने को फिर से रीक्रिएट करने के लिए ख़ासा उत्साहित हैं। यह गीत अभिनेता के बेहद करीब है और उनके पसंदीदा गीतों में से एक है।

एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में न केवल पुराने ज़माने का रोमांस देखने मिलेगा बल्कि यह प्रेम कहानी वर्तमान समय से भी मेल खाती हुई नज़र आएगी और साथ ही आपको यह अहसास दिलाएगा कि आपको किसी के 'लव इंट्रेस्ट' के बारे में निर्णय लेने का हक नहीं है।

फ़िल्म में अनिल कपूर, सोनम कपूर, राजकुमार राव और जूही चावला जैसे दमदार कलाकारों की टोली नज़र आएगी।


फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा  विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी द्वारा निर्मित है। शैली चोपड़ा द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म १ फ़रवरी २०१९ को रिलीज होने के लिए तैयार है।


म्यूजिक वीडियो सांवल - रीवा राठौड़  - क्लिक करें 

Friday 18 January 2019

Anil Madhuri's favourite ride for Total Dhamaal


Indra Kumar's Total Dhamaal has reunited the iconic duo of Anil Kapoor and Madhuri Dixit after 26 years. While the actors will be seen creating sizzling chemistry onscreen the duo will be seen in the movie with a twist.

In a never seen before avatar, Anil & Madhuri will be performing adventurous stunts for the film. For a scene in the film the duo had to drive on a wrecked bridge over a valley, to take it to the next level the duo performed stunts on a real rapid!


Indra Kumar shares, "Anil and Madhuri for both of them, its been a long time and they generally don’t do this kind of stunts anymore, but I made them jump from a height of maybe around 300 feet! And Anil and Madhuri both themselves did their actual stunts! They had to jump through a waterfall, their car goes over the waterfall and they are sitting on top of the car and they jump off and the car also comes down with them. So it was a shot which required them to do this. I didn’t want to use duplicates or stunt doubles and told them that they have to give this shot themselves.

I wanted a wide shot and looking at the scene, even i was quite apprehensive. If you told me to jump I wouldn’t! But they had the guts and bravado, being such great professionals that they jumped and it is a beautiful shot in the film. And there was a bridge which they needed to cross, it was again 200 feet in height and it was very weak and on that they had to drive.


We had the fear that it might just collapse if there was the slightest pressure. But God has been kind and we got a great shot. Being a never seen before adventure comedy and with so much of stunts involved, you have to take a risk. We took the risks and the result is there for the audiences to see when the film releases!"


Total Dhamaal presented by Fox Star Studios, produced by Fox Star Studios, Ajay Devgn Ffilms, Ashok Thakeria, Indra Kumar, Sri Adhikari Brothers, Anand Pandit and co-produced by Sangeeta Ahir and Kumar Mangat Pathak. Releases on 22nd February, 2019.

दोस्ती के साइड इफेक्ट्स का ट्रेलर लांच - क्लिक करें 

Wednesday 26 December 2018

लव जिहाद पर एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा !


२०१९ की, बड़े बजट की बड़े सितारों वाली  फिल्मों के रिलीज़ होने का सिलसिला, १ फरवरी को फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा के साथ शुरू हो जाएगा।  इस फिल्म में अनिल कपूर और सोनम कपूर पहली बार एक साथ आ रहे हैं।  फिल्म में भी वह बाप- बेटी की भूमिका में होंगे।  फिल्म का पोस्टर रिलीज़ करते समय भी  इशारा किया  गया था कि यह बाप-बेटी के संबंधों पर फिल्म है। 


एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में बाप-बेटी सम्बन्धो का नाजुकपन दिखाया जाएगा या उसकी जटिलता ? धीरे धीरे सब साफ़ होता जा रहा है।  खबर छन कर आई है कि एक लड़की को देखा तो  ऐसा लगा लव जिहाद पर फिल्म है।  सोनम कपूर हिन्दू लड़की बनी हैं और राजकुमार राव एक मुस्लिम। दावा किया जा रहा है कि फिल्म में लव जिहाद को एक नई दृष्टि से देखा जाएगा।  बताया तो यहाँ तक गया था कि फिल्म में मुस्लिम युवकों द्वारा जानबूझ कर हिन्दू लड़कियों से प्रेम कर, उन्हें मुस्लिम बनाने का काम किया जा रहा है।

लेकिन, बॉलीवुड  का ट्रेंड देख कर ऐसा लगता नहीं।  क्योंकिलव जिहाद को सेक्युलर चश्मे से देख कर आसानी से सही ठहराया जा सकता है। फिल्म का एक पोस्टर जारी करते समय विधु विनोद चोपड़ा फिल्म (वीवीसीएफ) ने लिखा था, "हमें प्रेम को एक ही लेंस से देखने की क्या ज़रुरत हो पड़ी है ! साल के सबसे ज़्यादा अप्रत्याशित रोमांस वाली फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा।"
हालाँकियह खबरें भी हैं कि राजकुमार राव ने फिल्म में एक समलैंगिक किरदार किया है।  तो क्या यह मान लिया जाए कि यह फिल्म समलैंगिक प्रेम कथा है।  वास्तविकता क्या है, इसका कुछ इशारा फिल्म के २७ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रहे ट्रेलर से हो जाएगा। 


अनिल कपूर और मनीषा कोइराला अभिनीत और विधु विनोद चोपड़ा द्वारा ही निर्मित और निर्देशित फिल्म १९४२- अ लव स्टोरी के एक गीत एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा पर आधारित इस फिल्म के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ही है।  इस फिल्म की निर्देशक शैली चोपड़ा धर कर रही हैं।  इस फिल्म में अनिल कपूर, सोनम कपूर, जूही चावला, राजकुमार राव, दक्षिण की अभिनेत्री रिजायना कैसांद्रा और मधुमिता कपूर की भूमिका है। 


क्या रोमांस कर रही है एशा गुप्ता ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 6 December 2018

जॉन अब्राहम की पागलपंथी में इलीना, अनिल और अरशद


कुछ समय पहले यह खबर दी गई थी कि अनीस बज़्मीवेलकम बैक (२०१५) के बाद जॉन अब्राहम के साथ फिल्म पागलपंथी बनाने जा रहे हैं।

अब खबर है कि वह इस फिल्म में मुबारकां (२०१७) के बाद अनिल कपूर और इलीना डिक्रूज़ को भी ले आये हैं। इसका मतलब यह हुआ कि अनीस बज़्मी की इस पागलपंथी में फिर से उनका साथ अनिल कपूर और इलीना डिक्रूज़ भी दे रहे हैं। इसके अलावादर्शकों को अरशद वारसी की पागलपंथी भी देखने को मिलेगी।


मुंबई से प्रकाशित एक टेबलायड की खबर है कि यह एक पूरी तरह से हास्य फिल्म होगी। दर्शक ठहाके लगाने को मज़बूर होंगे। इस फिल्म का पहला शिड्यूल लंदन और लीड्स में होगा। यह शिड्यूल ५० दिनों का होगा।

यह शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू हो जाएगी। फिल्म में जॉन अब्राहम और इलीना डिक्रूज़ की रोमांटिक जोड़ी बनाई गई है। अनिल कपूर और अरशद वारसी के जिम्मे दर्शकों को हंसाने का काम दिया गया है। अभी एक और अभिनेत्री का चुनाव होना बाकी है।

इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कुमार मंगत और अभिषेक पाठक हैं।

यह एस्केप रूम नहीं मौत का खेल है - पढ़ने के लिए क्लिक करें