Showing posts with label Harrison Ford. Show all posts
Showing posts with label Harrison Ford. Show all posts

Saturday 11 April 2020

Steven Spielberg की Indiana Jones 5 में Harrison Ford



किंगडम ऑफ़ क्रिस्टल स्कल के १२ साल बाद, इंडिआना जोंस को परदे पर पांचवी बार लाने की कोशिश शुरू हो चुकी है। लुकासफिल्म की अध्यक्ष कथेलीन कैनेडी ने इस बात की पुष्टि की है कि अभी पांचवी इंडिआना जोंस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम हो रहा है। यह फिल्म रिबूट नहीं, मौलिक होगी। इसकी शुरुआत वहीँ से होगी, जहाँ पर किंगडम ऑफ़ क्रिस्टल स्कल ख़त्म हुई थी। फिल्म में अभिनेता हैरिसन फोर्ड भी होंगे। वह पांचवी बार इंडिआना जोंस की भूमिका करते नज़र आयेंगे। हैरिसन फोर्ड इस समय ७७ साल के है। उन्होंने जब पहली इंडिआना जोंस फिल्म रेडर्स ऑफ़ द लास्ट आर्क (१९८१) की थी, उस समय वह ३९ साल के थे। इस फिल्म के बाद, टेम्पल ऑफ़ डूम (१९८४), इंडिआना जोंस एंड द लास्ट क्रूसेड (१९८९) और किंगडम ऑफ़ क्रिस्टल स्कल (२००८) में भी डॉक्टर हनेरी वाल्टन इंडिआनाजोंस जूनियर का चरित्र नज़र आता रहा। हर फिल्म में इंडिआना जोंस की भूमिका हैरिसन फोर्ड ही करते रहे। इंडिआना जोंस सीरीज की फिल्म को भारत में लोकप्रियता टेम्पल ऑफ़ डूम से मिली। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता अमरीश ने सांप चबाने वाले गंजे अघोरी साधू की भूमिका की थी। इंडिआना जोंस सीरीज की पहली चार फिल्मों का निर्देशन स्टीवन स्पीलबर्ग ने किया था। लेकिन, इस पांचवी फिल्म का निर्देशन जेम्स मैनगोल्ड करेंगे। इंडिआना जोंस ५ को २०२१ में प्रदर्शित करने की योजना है।

Thursday 21 November 2019

इंसान के प्रति कुत्ते की वफादारी The Call of The Wild


हॉलीवुड की लाइव-एक्शन सीजीआई-एनिमेटेड एडवेंचर फिल्म फिल्म द कॉल ऑफ़ द वाइल्ड, जैक लंदन के १९०३ में प्रकाशित इस नाम के उपन्यास पर आधारित फिल्म है। यह किताब इंसान और जानवर के रिश्तों की पड़ताल करती फिल्म है। ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स की इस फिल्म में हैरिसन फोर्ड, डान स्टीवेंस, करेन गिलन, ओमर सइ और ब्रेडले व्हिटफ़ोर्ड अभिनय कर रहे हैं।  फिल्म का निर्देशन क्रिस सैंडर्स ने किया है। फिल्म २१ फरवरी २०२० को प्रदर्शित होगी।  

इंसान और कुत्ते के रिश्तों पर फ़िल्में
दरअसल, द कॉल ऑफ़ द वाइल्ड, १९३५ में ट्वेंटिएथ सेंचुरी पिक्चर्स द्वारा बनाई गई फिल्म द कॉल ऑफ़ द वाइल्ड की रीमेक फिल्म है। जैक लंदन के उपन्यास द कॉल ऑफ़ द वाइल्ड पर कई फिल्मों, लघु फिल्मों, टीवी शो आदि का निर्माण हुआ है। इस उपन्यास पर पहली फिल्म १९२३ में बनाई गई थी। यह मूक फिल्म थी। इसके बाद, १९३५ में क्लार्क गेबल अभिनीत फिल्म के अलावा १९७२ में चार्लटन हेस्टन अभिनीत एक ब्रितानी फिल्म, १९७६ और १९९३ में एक टीवी फिल्म तथा १९९७ में एक कैनेडियन टीवी फिल्म द कॉल ऑफ़ द वाइल्ड: डॉग ऑफ़ द युकोन के अलावा एनिमल प्लेनेट पर एक टीवी सीरीज  कॉल ऑफ़ वाइल्ड (२०००) भी बनाई गई। २००९ में क्रिस्टोफर लॉयड अभिन्न अमेरिकी फिल्म कॉल ऑफ़ द वाइल्ड का भी प्रदर्शन हुआ।

सबसे बुजुर्ग जैक थॉर्नटन
एक कुत्ते की आदमी के प्रति हिंसा और बलिदान का प्रदर्शन करने कथानक द कॉल ऑफ़ द वाइल्ड पर १९२३ से अब तक जितनी फ़िल्में बनी हैं, उनमे जैक मुलहल, क्लार्क गेबल, चार्लटन हेस्टन, रिक स्क्रॉडर, रुट्गर हॉयर और क्रिस्टोफर लॉयड ने कुत्ते के दोस्त जैक थॉर्नटन की भूमिका की हैं। अब इस भूमिका को ७७ साल के हैरिसन फोर्ड कर रहे हैं। वह जैक थॉर्नटन की भूमिका करने वाले सबसे बुजुर्ग एक्टर हैं।

वेस्टर्न फिल्मो से पहचाने गए फोर्ड
स्टार वार्स की मौलिक त्रयी में हान सोलो  की भूमिका से मशहूर हुए, हैरिसन फोर्ड के फिल्म करियर की शुरुआत, १९६४ से कोलंबिया पिक्चर्स की फिल्मों में छोटी छोटी भूमिकाओं से हुई थी। उन्हें फिल्म डेड हीट ऑन अ मेरी-गो-राउंड में एक नौकर की बड़ी भूमिका मिली। १९६७ में रिलीज़ वेस्टर्न फिल्म अ टाइम फॉर किलिंग ने हैरिसन फोर्ड को स्थापित कर दिया। 

Saturday 6 February 2016

हैरिसन फोर्ड चार दशक बाद भी ब्लेड रनर

खबर है कि रिडले स्कॉट की १९८२ में रिलीज़ मास्टरपीस फिल्म 'ब्लेड रनर' की फॉलो-अप फिल्म को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वार्नर ब्रदर्स  के साथ सोनी पिक्चर्स द्वारा रिलीज़  किया जायेगा । अलकॉम इंटरनेशनल के सह-संस्थापक और सह सीईओ एंड्रू कोसोव और ब्रॉडरिक जॉनसन ने इस बात का ऐलान किया।  द बिग शार्ट के रयान गॉस्लिंग और स्टार वार्स के हैरिसन फोर्ड की भूमिका वाली इस फिल्म का निर्देशन डेनिस विलेनुव कर रहे हैं।  डेनिस ने प्रिजनरस और इन्सेन्डिस जैसी फ़िल्में निर्देशित की हैं।  जुलाई  २०१६ में रिलीज़ होने जा रही है इस फिल्म की शुरुआत १९८२ की ब्लेड रनर के खात्मे के समय से कई दशकों (कोई चार दशक)  बाद से शुरू होगी।  इस फिल्म की कहानी, मूल ब्लेड रनर के लेखक हैम्पटन फैंचर के साथ माइकल ग्रीन  ने लिखी है।  ब्लेड रनर के प्रीक्वेल और सीक्वेल बनाने का फ्रैंचाइज़ी अधिकार एलकॉन एंटरटेनमेंट ने २०११ में बड यॉर्किन और सिंथिया साइक्स यॉर्किन से खरीदे थे।  वार्नर ब्रदर्स की फिल्म ब्लेड रनर (१९८२) के लिए फिलिप के डिक के उपन्यास 'डू एन्ड्रॉइडस ड्रीम ऑफ़ इलेक्ट्रिक शीप' का पटकथा रूपांतरण हैम्पटन फैंचर और डेविड पीपलस ने किया था।  रिडले स्कॉट ने एलियन के बाद इस फिल्म के निर्देशन की कमान सम्हाली।  फिल्म को विज़ुअल इफेक्ट्स और आर्ट डायरेक्शन की श्रेणी में नामांकित किया गया था। ब्लेड रनर को १९९३ में यूनाइटेड स्टेट्स नेशनल फिल्म रजिस्ट्री ने 'सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और सौन्दर्यपूर्ण महत्व'  के लिहाज़ से लाइब्रेरी ऑफ़ कांग्रेस के लिए चुना था। विज़ुअल इफेक्ट्स सोसाइटी द्वारा २००७ में इसे सबसे ज़्यादा दृश्य प्रभाव वाली फिल्म बताया गया।  १९८२ की ब्लेड रनर में रिक डेकार्ड का मुख्य किरदार हैरिसन फोर्ड ने किया था।  जुलाई २०१६  शुरू होने जा रही फॉलो-अप फिल्म में भी रिक डेकार्ड का किरदार हैरिसन फोर्ड कर रहे हैं।  चूंकि, पहली फिल्म से फॉलो-अप फिल्म के बीच ३४ साल का अंतराल है और हैरिसन फोर्ड उम्र में भी इतना ही इज़ाफ़ा हो चूका है, इसलिए फॉलो-अप फिल्म की कहानी तीस चालीस साल बाद की रखी गई है।  एंड्रू कोसोव, ब्रॉडरिक जॉनसन के साथ थंडरबर्ड फिल्म्स के फ्रैंक गिउस्तरा और टिम गैम्बल और रिडले स्कॉट बतौर कार्यकारी निर्माता होंगे ।  इस फिल्म का छायांकन १३ बार के ऑस्कर नामित रॉजर डॉकिन्स करेंगे। रॉजर ने एलकॉन की प्रिजनरस और सिकरियो फिल्मों का छायांकन किया था।  उन्हें सिकरियो के लिए भी नामांकन मिला है।