Showing posts with label Indian Box Office. Show all posts
Showing posts with label Indian Box Office. Show all posts

Monday 24 July 2023

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर Oppenheimer और Barbie का Mission Impossible



हॉलीवुड से दो फिल्मने बार्बी और ओपेनहाइमर ने पहले सप्ताहांत में दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर विस्फोटक संग्रह कर कीतिमान बना दिया! हॉलीवुड की फिल्मों के भारी भरकम व्यवसाय में भारतीय बॉक्स ऑफिस का भी बड़ा योगदान है. इस साप्ताहांत में, यह दोनों फ़िल्में सबसे अधिक संग्रह का कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है. यह बात दूसरी है कि जहाँ, बार्बी ने दुनिया भर के दर्शको को सम्मोहित कर रखा है, वही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ओपेनहाइमर आगे है.




बार्बी ने उत्तरी अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर १५५ मिलियन, अंतरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर १८२ मिलियन का व्यवसाय कर ३३७ मिलियन डॉलर का कारोबार कर लिया है. इसमें से भारतीय बॉक्स ऑफिस का हिस्सा विशुद्ध १८ करोड़ और सकल २१.५० करोड़ है.




ओपेनहाइमर, विश्व के बॉक्स ऑफिस पर बार्बी से काफी पीछे है. इस फिल्म ने उत्तरी अमेरिका में ८०.५ मिलियन डॉलर और अंतर्राष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर ९३.७ मिलियन डॉलर का व्यवसाय कर १७४.२ मिलियन का सप्ताहांत निकाला है. पर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ओपेनहाइमर बार्बी पर भारी पड़ी है. इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ५० करोड़ विशुद्द औरे ५९ करोड़ का सकल व्यवसाय किया है.




ऐसा कहा जा सकता है कि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड की विशेष रूप से और क्षेत्रीय फिल्मों का हिंदी पेटी पर भी दबदबा बना हुआ है. इस दबदबे का शुभारम्भ टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकोनिंग पार्ट १ ने कर दिया था. फिल्म ने अपने पिछले संस्करण फॉलआउट को पीछे छोड़ दिया.  यह फिल्म बुधवार १२ जुलाई को इंग्लिश के अतिरिक्त हिंदी, तेलुगु और तमिल में प्रदर्शित की गई थी. इस फिल्म ने पहले दिन १२.३ करोड़ के विशुद्ध व्यवसाय से प्रारंभ किया था. फिल्म का पहला सप्ताहांत ८०.६ करोड़ का था.




हॉलीवुड से दो फिल्मों के प्रदर्शित होने के बाद भी ईथन हंट रुका नहीं. इस फिल्म ने दूसरे सप्ताहांत में १२.१ करोड़ का विशुद्ध कारोबार कर १०० करोड़ के विशुद्ध व्यवसाय की ओर दृढ़ता से कदम बढ़ाया है.




अब तक ९२.७० करोड़ का विशुद्ध कारोबार कर चुकी मिशन इम्पॉसिबल ७ को इस शुक्रवार से निर्देशक करण जोहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से कडा मुकाबला होना है. इसलिए इसका कारोबार प्रभावित होना स्वाभाविक है. परन्तु बॉक्स ऑफिस पंडित ऎसी आशा कर रहे है कि मिशन इम्पॉसिबल ७ की पारी १२० करोड़ में सिमट जायेगी. 

Monday 20 February 2023

क्या Shezada फ्लॉप करवा कर Shahrukh Khan और Yashraj Films ने Kartik Aryan का करियर बर्बाद कर दिया ?



फिल्म प्रेमियों के लिए यह खुशखबर हो सकती है कि #yrf ने फिल्म #pathaan की प्रवेश दरें आज सोमवार से गुरुवार (from Monday to Thursday) 110 रुपये कर दी है. पर, #shahrukhkhan और #yrf का यह निर्णय #kartikaryan की फिल्म #shehzada को नष्ट कर देने वाला है. शहजादा १७ फरवरी से प्रदर्शित हुई है. यशराज फिल्म्स ने, इस दिन #pathaanday मनाते हुए, टिकट दरें ११० रुपये कर दी. ऐसा लगता था कि यह पठान की सफलता का जश्न है. पर बाद में, शनिवार और रविवार अर्थात साप्ताहांत में टिकट दरें २०० रुपये करने से सब कुछ साफ़ हो जाता था.





यशराज फिल्म्स यह दलील दे सकता है कि वह अपनी फिल्म पठान को वर्ल्डवाइड १००० करोड़ ग्रॉस करवाना चाहता है. ऐसा स्वाभाविक भी है. क्योंकि, यशराज फिल्म्स के ५०वी जयंती पर इस स्टूडियो ने जयेशभाई जोरदार, सम्राट पृथ्वीराज और शमशेरा जैसी बड़ी फ्लॉप दे कर अपनी इज्जत का फालूदा कर दिया था. पठान के हजार करोड़ इस इज्जत पर पैबंद का काम करते थे.





लेकिन शाहरुख़ खान के सन्दर्भ में यह कार्तिक आर्यन का करियर समाप्त करने का षड्यंत्र लगता है. क्योंकि, एक चैनल पर कार्तिक आर्यन ने शाहरुख़ खान की बॉक्स ऑफिस पर कथित बादशाहत का समर्थन नहीं करते हुए दक्षिण के अल्लू अर्जुन (#alluarjun) और यश (#Yash) के स्टारडम का उदाहरण दिया था. लोग मानते हैं कि कार्तिक आर्यन का यह बयान शाहरुख़ खान को अखरा होगा. इसीलिए अपनी आदत के अनुरूप खान ने कार्तिक आर्यन को उसकी फिल्म शहजादा फ्लॉप करवा कर, सबक सिखाने का निर्णय लिया होगा. ऐसा समझा जाना स्वाभाविक भी है.





बात कोई भी हो. यशराज फिल्म का टिकट दरें ११० करने का निर्णय शहजादा पर भारी पड़ने जा रहा है. देखने वाली बात यही होगी कि कार्तिक आर्यन कितनी जल्दी या देर से बॉलीवुड से गायब हो जाता है.

फिल्म प्रेमियों के लिए यह खुशखबर हो सकती है कि #yrf ने फिल्म #pathaan की प्रवेश दरें आज सोमवार से गुरुवार (from Monday to Thursday) 110 रुपये कर दी है. पर, #shahrukhkhan और #yrf का यह निर्णय #kartikaryan की फिल्म #shehzada को नष्ट कर देने वाला है. शहजादा १७ फरवरी से प्रदर्शित हुई है. यशराज फिल्म्स ने, इस दिन #pathaanday मनाते हुए, टिकट दरें ११० रुपये कर दी. ऐसा लगता था कि यह पठान की सफलता का जश्न है. पर बाद में, शनिवार और रविवार अर्थात साप्ताहांत में टिकट दरें २०० रुपये करने से सब कुछ साफ़ हो जाता था.

यशराज फिल्म्स यह दलील दे सकता है कि वह अपनी फिल्म पठान को वर्ल्डवाइड १००० करोड़ ग्रॉस करवाना चाहता है. ऐसा स्वाभाविक भी है. क्योंकि, यशराज फिल्म्स के ५०वी जयंती पर इस स्टूडियो ने जयेशभाई जोरदार, सम्राट पृथ्वीराज और शमशेरा जैसी बड़ी फ्लॉप दे कर अपनी इज्जत का फालूदा कर दिया था. पठान के हजार करोड़ इस इज्जत पर पैबंद का काम करते थे.

लेकिन शाहरुख़ खान के सन्दर्भ में यह कार्तिक आर्यन का करियर समाप्त करने का षड्यंत्र लगता है. क्योंकि, एक चैनल पर कार्तिक आर्यन ने शाहरुख़ खान की बॉक्स ऑफिस पर कथित बादशाहत का समर्थन नहीं करते हुए दक्षिण के अल्लू अर्जुन (#alluarjun) और यश (#Yash) के स्टारडम का उदाहरण दिया था. लोग मानते हैं कि कार्तिक आर्यन का यह बयान शाहरुख़ खान को अखरा होगा. इसीलिए अपनी आदत के अनुरूप खान ने कार्तिक आर्यन को उसकी फिल्म शहजादा फ्लॉप करवा कर, सबक सिखाने का निर्णय लिया होगा. ऐसा समझा जाना स्वाभाविक भी है.

बात कोई भी हो. यशराज फिल्म का टिकट दरें ११० करने का निर्णय शहजादा पर भारी पड़ने जा रहा है. देखने वाली बात यही होगी कि कार्तिक आर्यन कितनी जल्दी या देर से बॉलीवुड से गायब हो जाता है.

Sunday 29 January 2023

YRF’s Pathaan obliterates all records by collecting 55 crore nett




YRF’s Pathaan has wiped out all previous records as it collected 55 crore nett in India and recorded the biggest ever Day 1 for a Hindi film. The total collections of Pathaan on Day One is 57 crore nett (Hindi - 55 crore and dubbed versions 2 cror





Pathaan has set 10 new records with its incredible Day One figure at the box office! Here are the list of achievements & records: 




1. Widest Hindi Release of All Time In India.

2. Highest Grossing 1st Day For A Hindi Film.

3. Highest Grossing  First Day For A Non Holiday Release.

4. 3rd YRF Film To Cross ₹ 50 Cr+ Net Box Office Collections On The 1st Day after WAR [₹ 53.35 Cr] and THUGS OF HINDOSTAN [₹ 52.25 Cr].

5. 3rd YRF SPY UNIVERSE FILM To Set An Opening Day Record After “EK THA TIGER” & “WAR”

6. Highest Grossing First Day for Shah Rukh Khan.

7. Highest Grossing First Day for Deepika Padukone.

8. Highest Grossing First Day for John Abraham.

9. Highest Grossing First Day for Yash Raj Films.

10. Highest Grossing First Day for Siddharth Anand.




Akshaye Widhani, CEO of Yash Raj Films, says, “It is a historic day for Indian cinema and we are humbled to see the love and appreciation that is flowing for Pathaan globally. For Pathaan to shatter records in this fashion on a non holiday, just proves that the theatrical business is here to stay, provided we make films that entice people to come to the cinemas to witness a never seen before experience that entertains them thoroughly.“




He adds, “We, at YRF, are thrilled with the start that the film has got across India and we are hopeful that Pathaan brings joy to cine-goers globally in the days to come! Pathaan is the fourth film of our YRF Spy Universe and we are thrilled that we have been able to elevate the cinematic experience of audiences with each film from this franchise. We humbly share this moment with all the stake-holders of the film who have given their blood, sweat and tears to give people a movie-going experience like never before.”




Pathaan has become a must watch theatrical entertainer which is being celebrated across the nation. Pathaan, is part of Aditya Chopra’s ambitious spy universe and has the biggest superstars of the country Shah Rukh Khan, Deepika Padukone and John Abraham in it. The film has been directed by Siddharth Anand.

Friday 25 November 2022

IT’S A BLOCKBUSTER AVATAR AT THE INDIAN BOX-OFFICE!



*JAMES CAMERON’S AVATAR: THE WAY OF WATER ADVANCE BOOKINGS SELL 15,000 PLUS TICKETS OF PREMIUM FORMATS IN 45 SCREENS IN JUST 3 DAYS!*





India has welcomed the biggest cinematic spectacle and the movie of the generation Avatar: The Way Of Water with open arms with a bumper advance opening! The visual spectacle of the decade that will bring back families back to theatres with a widespread release in six languages across India (English, Hindi, Tamil, Telugu, Kannada and Malayalam), James Cameron’s magic has already taken over the Indian audiences.






A new benchmark of box office records seems to have taken place. The sequel to ‘Avatar‘ is off to a great start by selling over 15,000 tickets within 3 days of advance openings in premium formats, 45 screens, with still 3 weeks to go for the release! *More shows open today across India!





Indicating a promising and fantastic box office in December, the advance booking response has brought immense cheer to Indian theatre owners!





As the film gears up for its massive release next month, the early trend in the advance booking showcase an encouraging sign for a big blockbuster anyone can ever witness.





Kamal Gianchandani- CEO - PVR pictures shares, “James Cameron and his films have always created magic on the Indian box office and audiences have been waiting for this spectacle!. There has been a massive response on the advance booking even though it is just the premium formats and with all other formats opening today, we are expecting huge numbers ahead!.“





Rajender Singh Jyala, Chief Programming Officer at INOX Leisure Limited, added, "The sequel to Avatar will be a massive family entertainer that people across generations will witness. All our premium format shows across most of the INOX properties have already been sold out, which is excellent news for us. Booking numbers will go up significantly once we open bookings of regular 3D and 2D formats.”





Devang Sampat, CEO Cinepolis says, "When Avatar released 13 years ago, we were mesmerised to see the massive response to the film. It was a blockbuster back then and it still is ruling hearts across moviegoers. Our audiences have always showered great love to larger than life entertainers and within a day only, we have garnered phenomenal response to the film across India. Do watch the film at Cinépolis Real D 3D - worlds best 3D technology.”

Friday 16 October 2020

२०२० में सिर्फ ५०-५० की ’८३


ऐसा लगता है कि हिंदी फिल्म दर्शकों को बड़े बजट की बड़े हीरो वाली फ़िल्में सिनेमाघरों में देखने के लिए २०२१ तक इंतजार करना होगा. आज के संकेतों के अनुसार २०२० में रिलीज़ होने वाली बड़े बजट की इकलौती फिल्म ’८३ ही होगी.



भारत की अपना पहला एकदिवसीय विश्वकप जीतने की कहानी वाली यह फिल्म ही २०२० में प्रदर्शित हो सकती है. कबीर खान निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह ने कपिल देव की भूमिका की है. कपिल देव ही विश्व कप जीतने वाली टीम के कप्तान थे. इस फिल्म में रणवीर सिंह की रियल पत्नी दीपिका पादुकोण कपिल देव की रियल पत्नी की रील भूमिका कर रही है.



सूत्र बताते हैं कि ’८३ के अलावा अगर दर्शकों को २०२० में किसी बड़े बजट की फिल्म को देखना है तो उन्हें ओटीटी का रुख करना होगा. क्योंकि, अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम, अजय देवगन की फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया और वरुण धवन की फिल्म कुली नंबर १ ओटीटी पर ही प्रसारित होंगी.



पहले ऐसी खबर थी कि जॉन अब्राहम और इमरान हाश्मी की फिल्म मुंबई सागा २०२० में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. लेकिन, अब खबर है कि यह फिल्म २०२१ में ही प्रदर्शित हो सकेगी.

Monday 3 February 2020

बॉक्स ऑफिस पर हैक्ड मलंग और शिकारा



इस शुक्रवार (७ फरवरी को), बॉक्स ऑफिस पर ६ हिंदी फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं । यह सभी फ़िल्में बड़े बजट की नहीं है । सिर्फ एक फिल्म मलंग में बड़े सितारे हैं । मोहित सूरी निर्देशित एक्शन ड्रामा रिवेंज फिल्म मलंग में आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटनी और कुनाल खेमू के साथ अनिल कपूर हैं । बाकी पांच फिल्मों में इतने मशहूर सितारे भी नहीं । तानाशाह में दिलीप आर्य, लौरा मिश्र, इन्द्रनील भट्टाचार्य और मनोज जोशी है । कश्मीर की पृष्ठभूमि पर फिल्म शिकारा में इसके डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ही बड़ा नाम है । यह फिल्म दो नए चेहरों आदिल खान और सदिया के साथ बनाई गई है । यहाँ सभी ज्ञानी है में अतुल श्रीवास्तव, नीरज सूद और अपूर्व अरोरा जैसे गुमनाम एक्टर हैं । गेम कॉल्ड रिलेशनशिप भूतनाथ के निर्देशक विवेक शर्मा की अभिनीत फिल्म है । मैंडी ठाकर उनकी नायिका हैं । सिर्फ हैक्ड ही ऐसी फिल्म है, जिसे मलंग की टक्कर में देखा जा सकता है । थ्रिलर फिल्म हैक्ड की नायिका हिना खान है । यह रिश्ता क्या कहलाता है की अक्षरा और कसौटी ज़िन्दगी की की कोमोलिका, हिना खान की बतौर अभिनेत्री पहली फिल्म है । तकनीक किस प्रकार से एक आम ज़िन्दगी को तबाह कर सकती है, इसका चित्रण करने वाली विक्रम भट्ट की हैक्ड, मलंग के बाद दर्शकों को आकर्षित कर सकती है । लेकिन, इन फिल्मों के लिए अजय देवगन की अभी भी जोरशोर से चल रही ऐतिहासिक एक्शन फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी और कंगना रानौत की फिल्म पंगा खतरा पैदा कर सकती है । यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आकर्षक कारोबार कर रही हैं । इसलिए, प्रदर्शक इन फिल्मों को उतार कर पाने परदे ७ फरवरी को मलंग, शिकार, हैक्ड, यहाँ सब ज्ञानी हैं, गेम कॉल्ड रिलेशनशिप और तानाशाह को देंगे, इसमे शक की स्वाभाविक गुंजाईश है ।

Saturday 28 December 2019

भारत के बॉक्स ऑफिस के टॉप पर हॉलीवुड


पिछले हफ्ते १३ दिसम्बर को, दो हिंदी फिल्में ऋषि कपूर और इमरान हाश्मी की फिल्म द बॉडी, रानी मुख़र्जी की कॉप फिल्म मर्दानी २ और हॉलीवुड से ड्वेन जॉनसन की फंतासी फिल्म जुमांजी द नेक्स्ट लेवल रिलीज़ हुई थी। जैसी कि उम्मीद की जा रही थी, ड्वेन जॉनसन ने इमरान हाश्मी, ऋषि कपूर, रानी मुख़र्जी और वेदिका की संयुक्त ताकत को अकेले दम पर थका दिया। द बॉडी ने पहले दिन ५० लाख की ओपनिंग ली तो रानी मुख़र्जी की फिल्म मर्दानी २ ने बेहतर ३.८० करोड़ की ओपनिंग ली। मगर, ड्वेन जॉनसन की फिल्म ने तो इन दोनों फिल्मों की संयुक्त ओपनिंग ४.३० करोड़ से २ करोड़ ज्यादा ६.२० करोड़ की ओपनिंग ली। इससे बॉलीवुड की फिल्मों पर हॉलीवुड की फिल्मों के दबदबे का पता चलता है।

हॉलीवुड का दबदबा
२०१९ में पूरे साल हॉलीवुड फिल्मों का दबदबा कायम रहा। बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों में सबसे अच्छा लाइफटाइम कलेक्शन हॉलीवुड फिल्म अवेंजर्स एन्डगेम का रहा। इस फिल्म का भारत में लाइफटाइम ३७३.२२ करोड़ का हुआ। जबकि, बॉलीवुड की हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की सम्मिलित ताकत वाली फिल्म वॉर (२ अक्टूबर २०१९ रिलीज़) का लाइफटाइम ३१७ करोड़ का था। यह २० दिसंबर से पहले तक सबसे अच्छा लाइफटाइम था।

दो फिल्मों के १०० करोड़
२०१९ में ही एक दूसरी लाइव एनीमेशन फिल्म द लायन किंग ने भी १०० करोड़ का आंकड़ा पार किया था। इस फिल्म ने, भारत के बॉक्स ऑफिस पर १५८.७१ करोड़ का लाइफटाइम किया। इससे पहले, २०१५ में हॉलीवुड की दो फिल्मों फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ७ और जुरैसिक वर्ल्ड ने १०० करोड़ का आंकड़ा पार किया था।

तीन फ़िल्में, ७५ करोड़ से ज्यादा
हॉलीवुड की तीन फिल्मों ने, २०१९ में ७५ करोड़ से अधिक मगर १०० करोड़ से नीचे का कारोबार किया। स्पाइडर-मैन फार फ्रॉम होम (८६.११ करोड़), कैप्टेन मार्वेल (८४.३६ करोड़) और फ़ास्ट एंड फ्युरिअस प्रेजेंट्स होब्स एंड शॉ (७५.८५ करोड़) ७५ करोड़ से ऊपर का लाइफटाइम करने वाली फ़िल्में थी। इन फिल्मों के अलावा हॉलीवुड की जोकर, अलादीन और फ्रोजेन २ ने क्रमशः ६७.९५ करोड़, ५५.७३ करोड़ और ४३.७५ करोड़ का लाइफटाइम किया।

दहाई अंकों में कारोबार
इन फिल्मों के अलावा एनाबेली कम्स होम (३०.०८ करोड़), गॉडज़िला २: किंग ऑफ़ द मॉन्स्टरस (२५.३० करोड़), शज़म (२१.१० करोड़), डार्क फ़ीनिक्स (१८.९५ करोड़), मेन इन ब्लैक : इंटरनेशनल (१७.६० करोड़), इट चैप्टर २ (१५.९० करोड़), टर्मिनेटर डार्क फेट (१५.७५ करोड़), फोर्ड वर्सेज फेरारी (१४.२८ करोड़), पोकेमोन डिटेक्टिव पिकाचू (१२.६० करोड़) और हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन- द हिडन वर्ल्ड (११.३५ करोड़) ने दहाई अंकों वाला लाइफटाइम किया।

Tuesday 17 December 2019

कम बजट की फिल्मों का जलवा


दशक के पहले साल में, छोटे बजट और अपेक्षाकृत कम सफल सितारों की फिल्मों ने बड़ी फिल्मों को टक्कर देने का माद्दा दिखाना शुरू कर दिया था। इसकी शुरुआत २९ जनवरी २०१० को प्रदर्शित अमिताभ बच्चन और परेश रावल की रामगोपाल वर्मा निर्देशित फिल्म रण के अभिषेक चौबे निर्देशित विद्या बालन, नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी अभिनीत फिल्म इश्किया के टकराव से हुई। बाज़ी इश्किया के हाथ लगी। इश्किया का बजट १९ करोड़ था, रण ३० करोड़ के बजट से बनी फिल्म थी। दो करोड़ के मामूली बजट में बनी दिबाकर बनर्जी की फिल्म लव सेक्स और धोखा ने अपने अनूठेपन के कारण दर्शकों को आकर्षित किया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग १० करोड़ की कमाई कर डाली। बतौर निर्माता लारा दत्ता की पहली फिल्म चलो दिल्ली भी मात्र ९.५० करोड़ के बजट में बनी थी। रागिनी एमएमएस (१.३० करोड़) ने बॉक्स ऑफिस पर ९ करोड़ का कारोबार किया। इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर सफल होने वाली दूसरी फिल्मों में इश्कजादे (११ करोड़), जन्नत २ (१० करोड़), गैंग्स ऑफ़ वासेपुर (१८ करोड़), काई पो चे (२० करोड़), चश्मे बद्दूर (२० करोड़), आशिकी २ (१८ करोड़), बीए पास (२ करोड़), डी-डे (२८ करोड़), शुद्ध देसी रोमांस (१३ करोड़), द लंचबॉक्स (२२ करोड़), शाहिद (६५ लाख), यारियां (१० करोड़), दम लगा के हईशा (१४ करोड़), फिल्लौरी (२९ करोड़), जॉली एलएलबी (१० करोड़), हिंदी मीडियम (१४ करोड़), शुभ मंगल सावधान (२५ करोड़), फुकरे रिटर्न्स (२२ करोड़), अन्धाधुन (३२ करोड़), बधाई हो (२९ करोड़) शामिल हैं।  

बड़ी फ्लॉप फ़िल्में


हर दशक की तरह, २०१० के दशक ने भी बड़े बजट, बड़े सितारों वाली फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरते देखा। इस दशक की फ्लॉप हुई फिल्मों में ह्रितिक रोशन और कंगना रनौत की फिल्म काइट्स (बजट ५० करोड़), ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, विक्रम और गोविंदा की फिल्म रावण (बजट ३० करोड़), अभिषेक बच्चन, राणा डग्गुबाती और बिपाशा बासु की फिल्म दम मारो दम (बजट ३१ करोड़), आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में प्रियंका चोपड़ा, इरफ़ान खान, जॉन अब्राहम और नील नितिन मुकेश की फिल्म ७ खून माफ़ (बजट १५ करोड़), अक्षय कुमार और अनुष्का शर्मा की फिल्म पटियाला हाउस (बजट २६ करोड़), अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म आरक्षण (बजट ४२ करोड़), शाहिद कपूर और सोनम कपूर की फिल्म मौसम (बजट ३८ करोड़), विनोद खन्ना, अभिषेक बच्चन, बॉबी देओल, बिपाशा बासु, सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश की फिल्म प्लेयर्स (बजट ७० करोड़), सैफ अली खान और करीना कपूर की फिल्म एजेंट विनोद (बजट ६० करोड़), अजय देवगन, अनिल कपूर, मोहनलाल, कंगना रनोट और समीरा रेड्डी की फिल्म तेज़ (बजट ५२ करोड़), अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, राणा डग्गुबाती की फिल्म डिपार्टमेंट (बजट ३२ करोड़), अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म जोकर (बजट ४७ करोड़), अर्जुन रामपाल, मनोज बाजपेई एशा गुप्ता की फिल्म चक्रव्यूह (बजट ३० करोड़), अजय देवगन और तमन्ना भाटिया की फिल्म हिम्मतवाला (बजट ६८ करोड़), प्रीटी ज़िंटा की फिल्म इश्क इन पेरिस (बजट १५ करोड़), अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, इमरान खान की फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा (बजट ८५ करोड़), रामचरण तेजा, प्रियंका चोपड़ा, संजय दत्त और प्रकाश राज की फिल्म ज़ंजीर (बजट ६० करोड़), अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, करीना कपूर और अर्जुन रामपाल की फिल्म सत्याग्रह (बजट ५० करोड़), अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म एक्शन जैक्सन (बजट ९३ करोड़), अमिताभ बच्चन और धनुष की फिल्म षमिताभ (बजट ४५ करोड़), रणबीर कपूर और जैकलिन फर्नॅंडेज़ की फिल्म रॉय (बजट ५० करोड़), रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा बॉम्बे वेलवेट (बजट १२० करोड़), अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकी श्रॉफ और जैकलिन फर्नॅंडेज़ की फिल्म ब्रदर्स (बजट ८२ करोड़), सैफ अली खान और कैटरीना कैफ की फिल्म फैंटम (बजट ७२  करोड़), अक्षय कुमार और एमी जैक्सन की फिल्म सिंह इज ब्लिंग (बजट ९१ करोड़), रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म तमाशा (बजट ६० करोड़), शाहरुख़ खान, काजोल और वरुण धवन की फिल्म दिलवाले (बजट १२७ करोड़), अजय देवगन, सिद्धार्थ रॉय कपूर, कैटरिना कैफ और तब्बू की फिल्म फितूर (बजट ३५ करोड़), हृथिक रोशन और पूजा हेगड़े की फिल्म मोहन जोदड़ो (बजट १२० करोड़), निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म मिर्ज्या (बजट ४५ करोड़), रणवीर सिंह और वाणी कपूर की फिल्म बेफिक्रे (बजट ६४ करोड़), शाहिद कपूर, कंगना रनौत और सैफ अली खान की फिल्म रंगून (बजट ३० करोड़), अमिताभ बच्चन की फिल्म सरकार ३ (बजट १२ करोड़), सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म राब्ता (बजट ४५ करोड़), सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट (बजट १०० करोड़), रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की फिल्म जग्गा जासूस (बजट १३१ करोड़), शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म जब हैरी मेट सेजल (बजट ११९ करोड़), अजय देवगन, इमरान हाश्मी और इलीना डिक्रूज़ की फिल्म बादशाहों (बजट ८० करोड़), संजय दत्त की फिल्म भूमि(बजट ३० करोड़), अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म फन्ने खान (बजट ४० करोड़), अमिताभ बच्चन और आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान (बजट ३०० करोड़), अनिल कपूर और जॉन अब्राहम की फिल्म पागलपंथी (बजट ८० करोड़) उल्लेखनीय हैं। 

बॉलीवुड के ३०० करोड़ क्लब के सदस्य


चालू दशक के शुरू होने के चार साल बाद, बॉलीवुड में ३०० करोड़ की शुरुआत हुई। अब तक, एक हिंदी डब फिल्म और ८ बॉलीवुड फिल्मे इस क्लब में प्रवेश पा चुकी हैं। २०१४ में एक फिल्म ने ३०० करोड़ क्लब में प्रवेश पाया। २०१५ और २०१९ में भी १-१ फिल्म ३०० करोड़ क्लब में नाम दर्ज करा चुकी है।  २०१६, २०१७ और २०१८ में दो- दो फिल्मों ने ३०० करोड़ क्लब में प्रवेश किया।  इस प्रकार से ९ फ़िल्में ३०० करोड़ क्लब की सदस्य बन चुकी हैं।

पीके (२०१४) - आमिर खान और अनुष्का शर्मा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म पीके, ३०० करोड़ क्लब में प्रवेश पाने वाली पहली फिल्म थी। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था। इस क्लब के दूसरे सदस्यों में संजय दत्त, सुशांत सिंह राजपूत, सौरभ शुक्ल, बोमन ईरानी, परीक्षित साहनी, आदि थे।

बजरंगी भाईजान (२०१५) - सलमान खान, करीना कपूर खान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की फिल्म बजरंगी भाईजान ने बॉक्स ऑफिस पर ३२०.३४ करोड़ का नेट करके दूसरी ३०० करोडिया फिल्म होने का गौरव हासिल किया। इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया था।

दंगल (२०१६) - आमिर खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म दंगल ने बॉक्स ऑफिस पर ३८७ करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। इस फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी थे।  फिल्म के दूसरे सदस्यों में साक्षी तंवर, फातिमा सना शैख़, सान्या मल्होत्रा, ज़ायरा वसीम, आदि थे।

सुल्तान (२०१६) - सलमान खान, अनुष्का शर्मा, रणदीप हूडा और अमित साध की फिल्म सुल्तान, ३०० करोड़ क्लब में प्रवेश पाने वाली २०१६ की दूसरी और बॉलीवुड की चौथी फिल्म थी। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास ज़फर ने किया था।

बाहुबली २: द कन्क्लूजन (२०१७) - बाहुबली २, बॉलीवुड द्वारा निर्मित फिल्म नहीं थी। लेकिन, इस फिल्म का ५१०.९९ करोड़ का नेट कलेक्शन किसी भी बॉलीवुड फिल्म और फिल्म स्टार के लिए चुनौती के सामान है।  इस फिल्म में प्रभास, राणा डग्गुबाती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, नासर और सत्यराज की भूमिकाये थी।

टाइगर ज़िंदा है (२०१७) - टाइगर ज़िंदा है, सलमान खान और अली अब्बास ज़फर की अभिनेता-निदेशक की दूसरी ३०० करोड़ क्लब में प्रवेश पाने वाली फिल्म है।  इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ३३९.१६ करोड़ का नेट किया है। इस क्लब के दूसरे सदस्यों में कैटरीना कैफ, परेश रावल, अंगद बेदी, गिरीश कर्नाड, आदि हैं।

संजू (२०१८) - रणबीर कपूर, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, विक्की कौशल और मनीषा कोइराला की बायोपिक फिल्म संजू ने बॉक्स ऑफिस पर ३४२.५३ करोड़ का नेट किया था। ३०० करोड़ क्लब में पहुंचने वाली राजकुमार हिरानी की दूसरी फिल्म थी संजू।  इस क्लब के दूसरे सदस्यों में जिम सरभ, दिया मिर्ज़ा, बोमन ईरानी, करिश्मा तन्ना, आदि भी थे।

पद्मावत (२०१८) - रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावत ने बॉक्स  ३०२.१५ करोड़ के नेट कलेक्शन किया था।  इस फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली थी। पद्मावत क्लब के दूसरे सदस्यों में अदिति राव हैदरी, जिम सरभ, रज़ा मुराद और अनुप्रिया गोयनका भी थे।

वॉर (२०१९)- हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर ३१७.९१ करोड़ का नेट किया है। इस फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद है।  यह फिल्म हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की पहली ३०० करोडिया फिल्म है। वॉर क्लब के दूसरे सदस्यों में वाणी कपूर, आशुतोष राणा, अनुप्रिया गोयनका, दीपानिता शर्मा, आरिफ ज़करिया और सोनी राज़दान भी हैं।

सुपरहिट फ्रैंचाइज़ी फिल्मों की शुरुआत


सुपरहिट फ्रैंचाइज़ी फिल्मों का सिलसिला चल निकलना इस दशक की खासियत रही। अपनी फिल्मों की बदौलत सलमान खान और अक्षय कुमार ने खुद को स्टारडम के टॉप पर रखने में सफलता हासिल की।  सलमान खान की दबंग और अक्षय कुमार की हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की शुरुआत  इसी दशक में हुई। हालाँकि, उस समय ऐसा नज़र नहीं आता था। लेकिन, दबंग और हाउसफुल की बड़ी सफलता ने इन फिल्मों के निर्माताओं को इन फिल्मों को फ्रैंचाइज़ी फिल्मों के तौर पर विकसित करने के लिए प्रेरित किया। सलमान खान की फिल्म दबंग १० सितम्बर २०१० को प्रदर्शित हुई थी।  दबंग के निर्माण में ४२ करोड़ खर्च किये गए थे। यह फिल्म अब तक १४१ करोड़ का नेट कर चुकी है। दबंग से पहले, अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल ३० अप्रैल २०१० को प्रदर्शित हुई थी।  हाउसफुल के निर्माण में ४१ करोड़ खर्च हुए थे।  इस फिल्म ने भी अब तक १६५ करोड़ से ज़्यादा का नेट किया है। इसी का परिणाम था कि २०१० से २०१९ तक दबंग फ्रैंचाइज़ी में दो नई फ़िल्में दबंग २ और दबंग ३ तथा हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी में तीन फ़िल्में हाउसफुल २, हाउसफुल ३ और हाउसफुल ४ प्रदर्शित हो सकी। दबंग ३ को २० दिसंबर को रिलीज़ होना है। हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की तो पांचवी फिल्म हाउसफुल ५ भी ७५ करोड़ के बजट से बनाई जा रही है। दबंग फ्रैंचाइज़ी के बारे में भी चौथी दबंग बनाए जाने की खबर है। २०१०-२०१९ के दस सालों ने अक्षय कुमार को सुपरस्टार के तौर पर स्थापित कर दिया।

Sunday 15 December 2019

दशक में ५०+ का कारोबार करने वाली हॉलीवुड की २४ फ़िल्में


हिंदी फिल्मों की तरह, हॉलीवुड की फिल्मों के लिहाज़ से २०१०-२०१९ का दशक शानदार रहा।  इस दशक में हॉलीवुड की हिंदी में डब २४ फिल्मों ने ५०+ का कारोबार किया। यह सभी फ़िल्में हॉलीवुड की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली फ़िल्में हैं। इस साल प्रदर्शित हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्म अवेंजर्स एन्डगेम ने अब तक सबसे ज़्यादा कारोबार कर, हिंदी फिल्मों को भी पछाड़ रखा है। अवेंजर्स एन्डगेम ने ३७३.२२ करोड़ का कारोबार किया है। दूसरे स्थान पर, अवेंजर्स सीरीज की इंफिनिटी वॉर है।  इस फिल्म का लाइफटाइम २२७.४३ करोड़ है। लाइव एनीमेशन फिल्म द जंगल बुक ने १८८ करोड़ का कारोबार कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। भारत में १०० करोड़ क्लब में प्रवेश पाने वाली तीन फ़िल्में द लायन किंग (१५८.७१ करोड़), फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ७ (१०८ करोड़) और जुरैसिक वर्ल्ड (१०१ करोड़) हैं। पचास करोड़ से ज़्यादा का कारोबार करने वाली फिल्मों में फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ८ (८६.२३ करोड़), स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम होम (८६.११ करोड़), कैप्टेन मार्वेल (८४.३६ करोड़), जुरैसिक वर्ल्ड: फालेन किंगडम (८२.६०), मिशन इम्पॉसिबल-फॉलआउट (८०.२० करोड़), अवेंजर्स: एज ऑफ़ उल्ट्रॉन (८० करोड़), फ़ास्ट एंड फ्यूरियस प्रेजेंट्स हॉब्स एंड शॉ (७५.८५ करोड़), जोकर (६७.९५ करोड़), २०१२ (६३.७५ करोड़), द कंजूरिंग २ (६१.७८ करोड़), स्पाइडर-मैन होमकमिंग (५९.९६ करोड़), कैप्टेन अमेरिका : सिविल वॉर (५९.५० करोड़), थॉर: रग्नारॉक (५८.७३ करोड़), डेडपूल २ (५८.०८ करोड़), अलादीन (५५.७३ करोड़), एक्वामैन (५४.६० करोड़), ब्लैक पैंथर (५२.५३ करोड़) और जुमान्जी: वेलकम टू द जंगल (५१.९० करोड़) के नाम शामिल हैं। एनाबेली; क्रिएशन सिर्फ ५० लाख की कमी के कारन ५० करोड़ क्लब में शामिल होने से वंचित रह गई।

Thursday 28 November 2019

मैं सुपर किंग डॉन हूं को मुंबई में मिली भारी सफलता



पिछले शुक्रवार को अविनाश फिल्म प्रोडक्शन की भोजपुरी फिल्म "मैं सुपर किंग डॉन हूं" का मुंबई और गुजरात में भव्य प्रदर्शन हुआl पहले सप्ताह मुंबई व गुजरात में भारी सफलता के बाद अब दूसरे सप्ताह में यह फिल्म मुंबई के साथ बिहार और उत्तर प्रदेश में प्रदर्शित की जा रही हैl

कहानी माफिया डॉन के आतंक से शहर को भय मुक्त कराने की हैl पूरे शहर में माफिया डॉन (एस डी गौतम) का आतंक फैला हैl दो जांबाज पुलिस ऑफिसर (प्रमोद प्रेमी और पवन कुमार) शहर में आते हैं और अपने मिशन में लग जाते हैंl यही उनको दो लड़कियां (तनुश्री चटर्जी और श्रेया मिश्रा) मिलती हैं और आपस में प्यार हो जाता हैl दोनों अपनी प्रेमिकाओं के साथ नाचते - गाते माफिया डान का बैंड बजा देते हैं और शहर से आतंक का नामोनिशान मिट जाता हैl

 फिल्म के कलाकार हैं प्रमोद प्रेमी, तनुश्री चटर्जी,  पवन कुमार, श्रेया मिश्रा, संजय पांडे, डॉ एसडी गौतम,  अयाज खान अनूप अरोड़ा हीरा यादव ललिता पंडित डॉ रंजीत डॉ रघुवीर राजन,  डॉ रघुवीर रंजन आरके पुरी अनुष्का अखिलेश कुमार जयसवाल आदि। कहानी एसडी गौतम और संजय महतो की है तथा संगीत दिया है अनुज तिवारी- अशोक राव ने।  इस फिल्म में गाने लिखे हैं प्यारेलाल यादव आजाद सिंह, श्याम जी श्याम, अमित राज, सरोज सरगम और रामजीत शिल्पी नेl  फिल्म के गाने मधुर और कर्ण प्रिय हैंl कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और संतोष सर्वदरशी ने  कलाकारों से बहुत बढ़िया काम लिया हैl हीरालाल यादव का एक्शन जोरदार है।

 दिलीप जॉन ने निर्देशन मे भोजपुरी एक्शन फिल्म "मैं सुपर किंग डॉन हूं" की सिनेमैटोग्राफी जगमिंदर हुंडल ने किया हैl इस फिल्म का निर्माण अविनाश फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया हैl यह एक एक्शन फिल्म हैंl "मैं सुपर किंग डॉन हूँ" "फ़िल्म के निर्माता हैं डॉ. डी. एस. गौतमl सह निर्मात्री हैं शारदा देवी।