Showing posts with label Kajol. Show all posts
Showing posts with label Kajol. Show all posts

Thursday 12 December 2019

तानाजी के गीत ‘माय भवानी’ में Ajay Devgan मना रहे है शिमगा का जश्न



एक तेज दिमाग वाले योद्धा होने के साथ ही तानाजी एक पिता, एक पति, एक भाई और धरती के लाल भी थे। लोक संगीत की बात करें तो यह मराठा संस्कृति में गहराई से निहित है। अपने परिवार के लिए एक प्रतिष्ठित क्षण को चिह्नित करते हुए, तन्हाजी : द अनसंग वॉरियर में शिमगा के खूबसूरत त्यौहार का जश्न मनाने के लिए एक विशेष गीत माय भवानीको प्रस्तुत किया गया है।

शिमगा भगवान के आगमन का प्रतीक है और पूरा गांव/शहर देवताओं की मूर्तियों को पालकी में अपने घर और मंदिरों में ले जाने के लिए इकट्ठा हो जाता है। प्रकाश और रंगों के त्यौहार वाले इस गीत में तानाजी के रूप में अजय देवगन और सावित्री बाई के रूप में काजोल इस शुभ त्यौहार को मनाने के लिए पूरे गांव के साथ एक हो जाएंगी।

जश्न भरे इस गीत को अजय और अतुल ने कम्पोज किया है जबकि सुखविंदर सिंह और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है। गीत को स्वानंद किरकिरे द्वारा लिखा गया है।

इस गाने के बारे में बात करते हुए ओम राउत ने कहा, “मराठा अपनी समृद्ध संस्कृति के लिए जाने जाते थे और तानाजी भी इससे अलग नहीं थे। हमने माय भवानी को एक विशेष गीत बनाया है जहां आप तन्हाजी को शिमगा का जश्न मनाते देखेंगे, जो उनके जीवन के एक महत्वपूर्ण पल को भी दर्शाता है। यह गीत मिस्टर देवगन और काजोल मैम को उनके सर्वश्रेष्ठ अंदाज में प्रदर्शित करेगा।

Monday 18 November 2019

फिल्म Tanhaji The Unsung Warrior में सावित्रीबाई मालुसरे के भूमिका में Kajol का पोस्टर



अभिनेता अजय देवगन ने, आज फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर में, तानाजी की पत्नी सावित्रीबाई मालुसरे के चरित्र का पोस्टर जारी किया। इस भूमिका को, अजय देवगन की पत्नी अभिनत्री काजोल निभा रही हैं। इस पोस्टर के परिचय में अजय देवगन ने लिखा, "सावित्रीबाई मालुसरे - तानाजी के साहस का सहारा.....और उनके बल की शक्ति।" इस टिप्पणी से सावित्रीबाई के चरित्र का काफी परिचय मिल जाता है।  यह फिल्म १० जनवरी २०२० को प्रदर्शित हो रही है।  फिल्म का ट्रेलर कल १९ नवंबर २०१९ को जारी होगा।

Friday 25 October 2019

होम प्रोडक्शन में 'त्रिभंग' Kajol


आजकलबॉलीवुड अभिनेत्री काजोल होम प्रॉडक्शन की हीरोइन बनी हुई हैं। शाहरुख़ खान की होम प्रोडक्शन फिल्म दिलवाले (२०१५) की असफलता के बादकाजोल को फिल्म हेलीकाप्टर ऐला में देखा गया। यह फिल्म उनके पति अजय देवगन के बैनर के अंतर्गत बनाई गई फिल्म थी। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर असफल हुई।

होम प्रोडक्शन की तानाजी
अब हेलीकाप्टर को क्रैश हुए २ साल होने जा रहे हैं। मगरकाजोल के लिए अच्छी खबर होम प्रोडक्शन से ही है। काजोल को अगले साल १० जनवरी कोपति अजय देवगन के तानाजी मलुसरे किरदार की पत्नी सावित्री मलुसरे की छोटी भूमिका में देखा जाएगा। ओम राउत के निर्देशन मेंटी-सीरीज के साथ  निर्माता अजय देवगन की फिल्म तानाजी: द अनसंग वारियर में अजय देवगनतानाजी की केंद्रीय भूमिका में हैं। इस फिल्म मेंये दिल्लगी में काजोल के आशिक सैफ अली खानतानाजी के दुश्मन उदय भान की भूमिका कर रहे हैं। मगरकाजोल को छोटी भूमिका से संतोष करना पड़ रहा है।

रेणुका शहाणे की फिल्म में
अब काजोलसैफ अली खान के नक़्शे कदम पर चलते हुए डिजिटल वर्ल्ड में दस्तक देने जा रही हैं। वहअजय देवगन फिल्म्स कीनेटफ्लिक्स ओरिजिनल के लिए फिल्म त्रिभंग में केंद्रीय भूमिका करने जा रही हैं।  इस फिल्म का निर्देशन रेणुका शहाणे कर रही हैं। रेणुकादूरदर्शन के शो सुरभि और सलमान खान की फिल्म हम आपके हैं कौन में माधुरी दीक्षित की बहन के तौर पर मशहूर हुई थी। त्रिभंग के दूसरी दो अभिनेत्रियां तन्वी आज़मी और मिथिला पालकर भी हैं।  इसे कई पीढ़ियों की कहानी बताया जा रहा है।

राधिका आप्टे और दिया मिर्ज़ा की जूनियर काजोल
काजोल के पासअभी कोई दूसरी हिंदी फिल्म नहीं है।  इसलिएवह जैसे त्रिभंग की शूटिंग शुरू करेंगीराधिका आप्टे और दिया मिर्ज़ा कीडिजिटल माध्यम पर जूनियर बन जाएंगी। डिजिटल वर्ल्ड में अब तक सैफ अली खान के अलावा नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ीमनोज बाजपेयीइमरान हाश्मीआर माधवन और कुणाल खेमू धूम मचा चुके हैं। क्या काजोल का डिजिटल डेब्यू धूम मचाएगा?  

Wednesday 27 February 2019

सीक्वल नहीं, बनेगी गुप्त फ्रैंचाइज़ी !


राजीव राय की बॉलीवुड में वापसी की खबरों के साथ ही, उनकी आखिरी सुपरहिट फिल्म गुप्त: द हिडन ट्रुथ की चर्चा भी शुरू हो गई है।  यह फिल्म राजीव राय की दर्शकों को रहस्य की भूल-भुलैया में घुमा देने वाली ऐसी फिल्म थी, जिसने काजोल और मनीषा कोइराला की जोड़ी को हीरो की तरह चर्चित कर दिया था।



आजकल, सीक्वल फिल्मों का ज़माना है।  इसलिए, अगर कोई राजीव राय जैसा रहस्य और रोमांच का जादुई संसार बुनने वाला निर्देशक वापसी करता है तो उसके नाम  के साथ गुजरे समय की रहस्य और रोमांस से भरपूर फिल्मो के सीक्वल भी दर्शकों के ज़ेहन में घूमने लगते हैं।


राजीव राय के पिता गुलशन राय के बैनर त्रिमूर्ति फिल्म्स के अंतर्गत १३ फिल्मों का निर्माण किया गया था।  इनमे से ११ फ़िल्में सुपरडुपर हिट फिल्मों के तौर पर याद की जाती है।


इस बैनर से पहली फिल्म जॉनी मेरा नाम थी। इसके बाद, त्रिमूर्ति फिल्म्स के अंतर्गत जोशीला, दीवार, ड्रीम गर्ल, त्रिशूल, विधाता, युद्ध, त्रिदेव, विश्वात्मा, मोहरा, और गुप्त फिल्मों का निर्माण किया गया।  यह सभी फ़िल्में रहस्य और रोमांस का संगम थी।


इसलिए, चर्चा हुई कि राजीव राय इसी में से किसी फिल्म का सीक्वल बना  सकते हैं।  राजीव राय किसी सीक्वल फिल्म के बनाये जाने का खंडन करते हैं। वह, जिस फिल्म से अपनी वापसी करेंगे, वह मौलिक कथानक वाली घुमाव और उतार-चढ़ाव से भरपूर फिल्म है।


जहाँ तक, गुप्त की सीक्वल  फिल्म बनाये जाने का सवाल है, गुप्त द हिडन ट्रुथ में काजोल के  किरदार को गोली मार दी जाती थी। इसलिए, गुप्त का सीक्वल तो संभव ही नहीं है।  अलबत्ता, राजीव राय गुप्त को फ्रैंचाइज़ी के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं, बशर्ते की रहस्य और रोमांस से भरपूर कहानियां मिल जाए।  


होली काऊ की प्रोडूसर बनी अलिया सिद्दीकी -  क्लिक करें


Sunday 6 January 2019

आज भी है काजोल (Kajol) में वही सेक्स अपील


अभिनेत्री काजोल ४४ की हो गई है।  लेकिन, आज भी वह उतनी ही सेक्सी और आकर्षक हैं, जितनी २६ साल पहले नज़र आती थी।  ऊपर का चित्र इसका प्रमाण है।

फिल्म खानदान मुख़र्जी -समर्थ से काजोल का हिंदी फिल्म डेब्यू बड़ा आसान रहा।  उनकी पहली फिल्म बेखुदी १९९२ में रिलीज़ हुई थी।  फिल्म में उनके नायक कमल सडाना थे।  निर्देशक राहुल रवैल की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल हुई।  बेचारे कमल सडाना गुमनामियों में खो गए।

लेकिन काजोल को हारी हुई बाज़ीबाज़ीगर ने जितवा दी।  अब्बास मुस्तान की क्राइम थ्रिलर फिल्म बाज़ीगर के तीनों एक्टर काजोल, शाहरुख़ खान और शिल्पा शेट्टी हिट हो गए।


बाज़ीगर के दो साल बाद, करण अर्जुन रिलीज़ हुई, जो बड़ी हिट फिल्म साबित हुई।  फिल्म में, शाहरुख़ खान के साथ काजोल की जोड़ी बनाई गई थी।  बाज़ीगर और करण अर्जुन की सफलता के बाद, काजोल और शाहरुख़ खान ने दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, कभी ख़ुशी कभी गम, माय नेम इज खान और दिलवाले  जैसी फ़िल्में की।  इनमे दिलवाले के अलावा बाकी सभी फिल्मे बड़ी हिट साबित हुई।  करण अर्जुन के बाद तो काजोल ने जैसे हिट फिल्मों की भरमार कर दी।

काजोल ने, १९९२ में विवाह कर लिया था।  इसके बावजूद वह फ़िल्में करती रही।  वह ऎसी अभिनेत्री थी, जिनकी शादी के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर डिमांड कम नहीं हुई थी। कभी ख़ुशी कभी गम और  फना जैसी हिट फ़िल्में शादी के बाद की फ़िल्में हैं।


काजोल ने, फिल्मों के बजाय गृहस्थी को प्राथमिकता दी।  वह दो बच्चों की माँ हैं।  पति अजय देवगन के व्यस्तता के बावजूद वह परिवार की अच्छी देखभाल करती हैं। आज जबकि, काजोल और अजय देवगन के बच्चों के फिल्मों  आने की खबरें आ रही है, दर्शकों को काजोल की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है



गोलमाल के लिए रोहित शेट्टी और अजय देवगन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 17 December 2018

क्या ! हिंदी मीडियम के सीक्वल में शाहरुख़ खान और काजोल !!!


इरफ़ान खान और पाकी अभिनेत्री सबा कमर की व्यंग्य कॉमेडी फिल्म हिंदी मीडियम का सीक्वल बनाये जाने की खबर काफी पहले से थी। बीच में यह सुनने में आया था कि इरफ़ान की बीमारी के कारण हिंदी मीडियम २ बनाने का फैसला फिलहाल टाल दिया गया है । लेकिन, अब खबर काफी गर्म और चटपटी है।

हिंदी मीडियम का सीक्वल बनाया जाएगा। लेकिन, इस फिल्म में इरफ़ान खान और सबा कमर नहीं होंगे।  इन दोनों की जगह शाहरुख़ खान और काजोल को लिए जाने की खबर है। इन दोनों को, जब फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई गई तो दोनों को काफी पसंद आई और दोनों इस फिल्म को  करने के लिए तैयार हो गए। सूत्र तो बताते हैं कि शाहरुख़ खान और काजोल ने स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन करना भी शुरू कर दिया है।

इससे ठीक पहले, यह खबर गर्म हो गई थी कि इरफ़ान खान फिल्म में होंगे और उनकी बेटी बड़ी हो कर सारा अली खान बन गई होगी। परन्तु, इरफ़ान खान की बीमारी फिर आड़े आ गई।


शाहरुख़ खान और काजोल ने पहली बार फिल्म बाज़ीगर में एक साथ काम किया था।  इसके बाद इन दोनों ने दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे, करण- अर्जुन, कुछ कुछ होता है, कभी ख़ुशी कभी गम, कभी अलविदा न कहना, कल हो न हो, माय नेम इज खान जैसी फ़िल्में एक साथ की। यह जोड़ी, बॉलीवुड की सबसे हिट जोड़ियों में शुमार की जाती है। इन दोनों की पिछली फिल्म, रोहित  शेट्टी निर्देशित दिलवाले (२०१५) थी, जो फ्लॉप हुई थी।

हिंदी मीडियम के सीक्वल की कहानी अभी साफ़ नहीं है। इसलिए अभी नहीं कहा जा सकता कि पहली फिल्म में इरफ़ान खान और सबा कमर की बेटी का फिल्म में कोई रोल होगा या नहीं ! हिंदी मीडियम के सीक्वल का निर्माण दिनेश विजन कर रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर साकेत चौधरी हैं।  पहली हिंदी मीडियम के डायरेक्टर भी साकेत चौधरी ही थे।  



केसरी की शूटिंग पूरी हुई - क्लिक करें 

Wednesday 10 October 2018

बॉक्स ऑफिस पर मुक़ाबला गोविंदा और काजोल का


गोविंदा और काजोल तीन दर्शकों से फिल्म इंडस्ट्री में हैं।  इसके बावजूद दोनों ने कभी एक साथ कोई फिल्म नहीं की।

फिल्म निर्माता निर्देशक अनिल शर्मा, अपनी फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा के लिए पहले गोविंदा और काजोल को लेना चाहते थे। काजोल को अमीषा पटेल वाली भूमिका करनी थी और गोविंदा को सनी देओल वाली। लेकिन, तारीखों की समस्या के चलते काजोल ग़दर की सकीना की भूमिका नहीं कर सकी।

गोविंदा, ट्रक ड्राइवर तारा सिंह बनना चाहते थे। उन दिनोंअनिल शर्मा गोविंदा को लेकर महाराजा पर काम कर रहे थे। महाराजा को बॉक्स ऑफिस निराशा का सामना करना पड़ा। यह फिल्म बुरी तरह से असफल हुई।

इसके साथ ही, अनिल शर्मा ने गोविंदा को तारा सिंह की ट्रक सौंपने का इरादा छोड़ दिया।

इससे पहले भी एक कोशिश राहुल रवैल ने की थी। फिल्म का टाइटल जंगली रखा गया था ।  इस फिल्म के लिए गोविंदा और काजोल ने साथ कुछ दृश्य शूट भी किये। लेकिन, यह फिल्म भी बीच रास्ते बंद हो गई ।

इसके साथ ही, गोविंदा और काजोल की जोड़ी बनने मौक़ा ख़त्म हो गया ।


लेकिन, आज यह दोनों बॉक्स ऑफिस पर साथ हैं। यह दोनों किसी एक फिल्म में  नहीं, बल्कि अपनी अपनी फिल्मों के ज़रिये बॉक्स ऑफिस पर साथ साथ हैं।

फिल्म हेलीकाप्टर ईला में काजोल एक माँ की भूमिका कर रही हैं, जो अपने बेटे के बड़े होने के बाद अपनी गायिका की इच्छा पूरी करना चाहती हैं। इस फिल्म का निर्देशन प्रदीप सरकार कर रहे हैं। 

वही,गोविंदा की फिल्म फ्राई डे का निर्देशन अभिषेक डोगरा ने किया है।  इस फिल्म में गोविंदा एक थिएटर एक्टर बने हैं।  जिसके घर एक वाटर प्योरीफायर बेचने वाला घुस आता है।  इस भूमिका को वरुण शर्मा कर रहे हैं।

अब देखने वाली बात होगी कि कॉमेडी जॉनर वाली यह दो फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर क्या गुल खिलाती हैं ! क्या काजोल पर भारी पड़ते हैं गोविंदा या इसका ठीक उलट होता है ! 


बॉक्स ऑफिस की लूट में ठगों से हिस्सा बाँट करेगा रंगीला राजा ?- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 1 October 2018

मेरी माँ ने हमेशा बहुत उम्दा परवरिश दी है - काजोल

काजोल, लगभग तीन साल बाद, सिनेमा के परदे पर नज़र आएंगी।  वह प्रदीप सरकार की फिल्म हेलीकाप्टर ईला में टाइटल रोल कर रही हैं। इस फिल्म के बारे में उनसे बात हुई तो दूर तक चली गई।  पेश हैं कुछ अंश -

हेलीकाप्टर ईला नाम कैसे पड़ा ?
(मज़ाकिया लहजे में) अरे भाई, यह अजय देवगन के प्रोडक्शन में बनी फिल्म है। खुद मोटर साइकिल लेकर आये थे, फिर घोड़ों पर आये, तो उसी हिसाब से अब हेलीकाप्टर ईला आ रही है। वैसे जो भागती दौड़ती माँ होती है, उन्हें हेलीकाप्टर मॉम कह्ते हैं। वहीँ से ये बात आयी है। वैसे भी ये ईला पूरे टाइम बच्चे के ऊपर ध्यान देती रहती है।

क्या आपकी मम्मी भी ईला की तरह थी ?
मम्मी ईला की तरह तो नहीं थी। मेरी माँ ने हमेशा बहुत उम्दा परवरिश दी है। मैं कोशिश करती हूँ कि मेरे बच्चों की परवरिश भी कुछ वैसी हो। मेरी मम्मी ने हमेशा मुझे हर तरह से सपोर्ट किया है।

बच्चों को डिजिटल माहौल में कैसे समझाते हैं ?
हमने कोशिश की है कि बच्चे हर तरह की बातों को समझ सकें। माता पिता को ये बात बच्चों तक सही तरीके से भेजनी चाहिए। मेरा बेटा भी अक्सर इनकम टैक्स, या जीएसटी  जैसी बातें पूछता रहता है। उन्हें जो भी बातें सुनने को मिलती हैं, वो उसका सवाल जरूर पूछते हैं।

रिद्धि सेन के बारे में कुछ बताएं ?
रिद्धि के बारे में मुझे ज्यादा नहीं पता था। लेकिन जैसे जैसे शूट करते गए, उसकी प्रतिभा के बारे में पता चलता चला गया। अच्छा अभनेता है। उसे कहानी की समझ है।

फिल्म में आप क्लासरूम में गयीं हैं।  कैसा लगा ?
क्लासरूम में जाना अलग ही अनुभव था। सब लोग शूट में व्यस्त  थे। वैसे तो ये शूटिंग थी लेकिन क्लासरूम की पूरी फीलिंग थी।

हेलीकाप्टर ईला कब शुरू हुयी ?
स्क्रिप्ट सुनते ही मैंने कह दिया था कि मैं ये फिल्म कर रही हूँ। इसकी लिखावट (स्क्रिप्टिंग) कमाल की थी। मुझे इसकी कहानी से लेकर शूटिंग तक सब कुछ पसंद आयी। ये ऐसा किरदार है जिससे सब कोई रिलेट कर सकता है।

कौन सा गाना आपका पसंदीदा है ?
मुझे सब गाने अच्छे लगे। मुझे इसका यादों की आलमारी' गाना बेहद पसंद है।

स्कूल में आपकी टिफिन आती थी ?
मेरा ज्यादातर डब्बा नहीं आता था। अक्सर मैं डब्बा भूल जाया करती थी। डब्बे की यादें बहुत है।

अमिताभ बच्चन के साथ शॉट है ?
मैं तो नहीं हूँ उस सीन में। लेकिन अमित जी ने स्पेशल अपीयरेंस दिया है। अमित जी की मौजूदगी ने इसको और भी खिला दिया है।

बच्चों को ट्रेलर कैसा लगा ?
बच्चों को ट्रेलर बहुत बढ़िया लगा। लेकिन जहां मेरी आँखों से आंसू आने लगता है तो वो गुस्सा भी हो जाते हैं कि वो कौन लड़का है जिसने मेरी मम्मी को रुलाया।

आगामी फिल्म ?
अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं है। बस हेलीकाप्टर ईला के प्रोमोशन चल रहे हैं। कुछेक से बातचीत चल रही है, लेकिन अभी तक कुछ भी निर्धारित नहीं हुआ है। आजकल कहानियां किरदार के हिसाब से लिखी जा रही हैं। अलग अलग विधाएँ भी आ गयी हैं। 

परमिंदर गुरी का माये नी माये गीत का वीडियो - देखने के लिए क्लिक करें  

Tuesday 25 September 2018

काजोल ने गाया हेलीकाप्टर इला का रुक रुक गीत

काजोल ने तब्बू से कहा- रुक रुक रुक !

इस चित्र में, बॉलीवुड की दो अभिनेत्रियां काजोल और तब्बू नज़र आ रही हैं।

यह दोनों ही अभिनेत्रियां हमउम्र हैं और समकालीन भी। काजोल ४४ साल की है, तो तब्बू ४६ साल की।

काजोल का फिल्म करियर, १९९२ में कमल सदाना के साथ डेब्यू फिल्म  बेखुदी से हुआ था। यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई। तब्बू का फिल्म करियर, १९९४ में रिलीज़ फिल्म विजयपथ से हुआ था। यह फिल्म हिट हुई थी।

ख़ास बात यह थी कि तब्बू की बतौर नायिका डेब्यू फिल्म विजयपथ, काजोल के पति अजय देवगन के साथ थी।

जहाँ, तब्बू की दूसरी फिल्म प्रेम बुरी तरह से असफल हुई थी, वही काजोल की दूसरी फिल्म बाज़ीगर हिट हुई। इस फिल्म में काजोल के नायक शाहरुख़ खान थे।

काजोल और शाहरुख़ खान की जोड़ी जम गई।

हालाँकि, काजोल एक के बाद एक, सफल फिल्मों के ज़रिये बड़ी स्टार बन गई।  लेकिन, तब्बू का करियर भी ख़त्म नहीं हुआ।

उन्होंने गोविंदा, अजय देवगन, अनिल कपूर, सलमान खान, आदि के साथ हिट फ़िल्में दी।  तब्बू के करियर की खासियत यह रही कि तब्बू ने, माचिस, हु तू तू, कालापानी, विरासत, चांदनी बार, मक़बूल, आदि फिल्मों से खुद को सशक्त अभिनेत्री के तौर पर स्थापित कर दिया।

काजोल ने ज़्यादातर बड़े सितारों के साथ कमर्शियल फ़िल्में ही की।

आजकल, अभिनेत्री काजोल खुद को अलग तरह की फिल्मों से साबित करने की कोशिश में हैं।

उनकी १२ अक्टूबर २०१८ को प्रदर्शित हो रही फिल्म हेलीकॉप्टर इला ऎसी ही एक फिल्म है।

इस फिल्म में, उन पर एक रीमिक्स गीत फिल्माया गया है।  यह रीमिक्स गीत, तब्बू की पहली फिल्म विजयपथ का रुक रुक रुक अरे बाबा रुक है।

ख़ास बात यह है कि इन दोनों अभिनेत्रियों में अपने २५ साल लम्बे फिल्म करियर में सिर्फ एक बार ही स्क्रीन शेयर की है।

इन दोनों की इकलौती फिल्म फना थी।  इस फिल्म में काजोल ने एक अंधी कश्मीरी लड़की की भूमिका की थी और तब्बू एंटी टेररिस्ट स्पेशल फ़ोर्स की सदस्य थी।


अजय देवगन की फिल्म तानाजी की शूटिंग शुरू - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 20 September 2018

अब काजोल ने भी कहा- रुक रुक रुक

प्रदीप सरकार की फिल्म हेलीकॉप्टर इला में, अजय देवगन की एक फिल्म का गीत रिक्रिएट कर शामिल किया गया है। परदे पर, इस गीत को काजोल गाती दिखाई देंगी।

१९९० के दशक का यह गीत फिल्म विजयपथ से है। इस फिल्म में अजय देवगन की नायिका तब्बू थी।  तब्बू ने फिल्म में यह गीत अजय देवगन के किरदार को छेड़ते हुए गाया था। इस गीत के बोल थे रुक रुक रुक अरे बाबा रुक।

हेलीकाप्टर इला में, काजोल एक सिंगल मदर बनी हैं। जो अपने बेटे को अकेले दम पर पालती और बड़ा करती है। वह एक गायिका के तौर पर अपना करियर बनाना चाहती है।

इसी सिंगर किरदार पर रुक रुक रुक गीत फिल्माया गया है।

इस गीत को किस पृष्ठभूमि में फिल्माया गया होगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।  लेकिन, इस फिल्म को राघव सच्चर द्वारा रिक्रिएट किया गया है।

१९९४ की फिल्म विजयपथ के गीत को अलीशा चिनाई ने गाया था। लेकिन, रिक्रिएट वर्शन पॉलोमी घोष द्वारा गाया गया है।

फिल्म में, काजोल की इला ने इस गीत को किस प्रकार किया है, उससे ज़्यादा यह चिंता करनी ज़रूरी है कि निर्माता अजय देवगन ने अपनी ही फिल्म के गीत का रिक्रिएशन किस प्रकार से करवाया है।

हेलीकॉप्टर इला के निर्माता, जयंतीलाल गाड़ा के साथ अजय देवगन खुद हैं।

इस फिल्म को गुजराती नाटक बेटा कागड़ो के आधार पर लिखा गया है।  यह फिल्म १२ अक्टूबर २०१८ को रिलीज़ हो रही है।


हॉलीवुड अभिनेता लॉयड ओवेन बने हैं ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान के विलेन जॉन क्लाइव - क्लिक करें 

Friday 24 August 2018

प्रदीप सरकार को डेंगू, काजोल का हेलीकाप्टर उतरेगा १२ अक्टूबर को

काजोल के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर नहीं है।

एक माँ के, अपने बेटे के कॉलेज में ही पढ़ने की कहानी पर, निर्देशक प्रदीप सरकार की फिल्म हेलीकाप्टर ईला ७ सितम्बर को रिलीज़ होने जा रही थी। इस फिल्म में रील लाइफ बेटे रिद्धि सेन की माँ की भूमिका काजोल ही कर रही है ।

लेकिन अब इसे एक महीने के लिए टाल दिया गया है।

खबर है कि प्रदीप सरकार को डेंगू हो गया है। कुछ दिनों पहले, उन्हें एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

प्रदीप सरकार को, १६ अगस्त को अमिताभ बच्चन एक कैमिया एक दृश्य फिल्माना था।  उस समय, प्रदीप सरकार हॉस्पिटल में भर्ती थे।  इसके बावजूद, वह हॉस्पिटल से छुट्टी लेकर सेट तक पहुंचे।  जिस समय सीन फिल्माया जा रहा था, प्रदीप सरकार के शरीर में ड्रिप की सुइयां लगी हुई थी।  सीन पूरा करने के बाद, प्रदीप सरकार फिर हॉस्पिटल चले गए।

लेकिन, फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन बाकी था।

इसे देख कर फिल्म के एक निर्माता अजय देवगन ने फिल्म की रिलीज़ प्रदीप सरकार के बिलकुल ठीक हो जाने तक टाल दी है।

अजय देवगन चाहते हैं कि प्रदीप सरकार फिल्म को अपने विज़न के अनुरूप ही पूरी करें।

हालाँकि, प्रदीप को हॉस्पिटल से २३ अगस्त को छुट्टी मिल गई है।

लेकिन, डॉक्टर ने उन्हें दो हफ्ते तक पूरी तरह से आराम करने के लिए कहा है।

ऐसे अजय देवगन के सामने फिल्म की रिलीज़ की तारीख बढ़ा देना ही विकल्प था।

इसका मतलब यह हुआ कि अब ईला का हेलीकाप्टर एक महीना ५ दिन बाद सिनेमाघरों में उतरेगा।

ऊपर देखिये फिल्म हेलीकाप्टर ईला का एक गीत यादों की अलमारी।   


यमला पगला दीवाना फिर से का रफ्ता रफ्ता मेडले - देखने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 21 August 2018

Kajol lights up the screen when she is there, says Neha Dhupia

The gorgeous model turned actress Neha Dhupia will be seen next in Pradeep Sarkar’s mommy-son slice of life film, Helicopter Eela in a special role alongside Kajol and RiddhiSen. This is for the first-time-ever that both the divas will be sharing a screen space together and not much to our surprise, Neha Dhupia is really fond of Kajol.

She gets candid revealing some behind-the-scenes anecdotes about Kajol from the sets of Helicopter Eela. She explains how her chemistry with Kajol was developed over duration of the shoot and how her experience has turned out to be her cherishing memory of a lifetime. 

Opening up about the same, Neha quoted, “I feel there are only a few people who are meant to be on screen and Kajol is definitely one such person. She lights up the screen when she is there”. 

“It wouldn’t be fair if I say am not a fan of hers. There is nobody in the entire nation or anybody who follows Bollywood who is not a Kajol fan. She is phenomenal she is beautiful and she makes it look so easy on the screen.” 

With all such stories coming in, we are sure that Helicopter Eela starring Kajol in her ‘mommiest’ avatar will surely be a huge success. While we know what a great actress Kajol is, we can’t wait to watch Helicopter Eela in theatres soon. 


Ajay Devgn & Jayantilal Gada (Pen) presents, co-produced by Kumar Mangat Pathak, Vikrant Sharma, Reshmaa Kadakia, Kushal Kantilal Gada, Neeraj Gala and produced by Ajay Devgn, Dhaval Jayantilal Gada, Aksshay Jayantilal Gada, Helicopter Eela is all set to release on 7th September 2018.


आदिल हुसैन को नार्वे का श्रेष्ठ अभिनेता का फिल्म पुरस्कार - पढ़ने के लिए क्लिक करें