Showing posts with label Kangana Ranaut. Show all posts
Showing posts with label Kangana Ranaut. Show all posts

Thursday 24 December 2020

थालैवी #Kangana Ranaut धाकड़ के एक्शन के लिए तैयार !



बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कंगना रानौत, अब राजनीती का मैदान छोड़ कर, खून खराबे के मैदान में उतर आई हैं. उन्होंने जयललिता बायोपिक फिल्म थालैवी की शूटिंग पूरी कर ली है. इसे पूरी करने के बाद, कंगना रानौत ने तुरंत ही अपनी अगली फिल्म धाकड़ की तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने मनाली में अपने घर से ही फिल्म के एक्शन पर काम करना शुरू कर दिया.



धाकड़, निर्माता सोहेल मकलाई की एक्शन फिल्म है. इस फिल्म में कंगना रानौत एजेंट की भूमिका में हैं. वह अपने मार्शल आर्ट्स और दुसरे स्टंट्स के ज़रिये दुश्मन देशों के गुर्गों की हड्डी पसली तोड़ के रख देंगी. फिल्म में उनका किरदार एजेंट अग्नि का होगा.



धाकड़ भारत की पहली महिला जासूस फ्रैंचाइज़ी फिल्म होगी. यानि धाकड़ के एकाधिक हिस्से होंगे. आज कंगना रानौत ने फिल्म के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप का सेशन किया. उन पर प्रोस्थेटिक मेकअप चढ़ा कर मास्क तैयार किये जाने हैं. इससे ऐसा लगता है कि वह सीक्रेट एजेंट की तरह अपना चेहरा बदल कर दुश्मनों को बेनकाब करेगी.



इस फिल्म की शूटिंग जनवरी २०२१ से शुरू भी हो जायेगी. फिल्म के लेखक-निर्देशक रजनीश राज़ी घई हैं. उन्हें लिखने में रितेश शाह और चिंतन गाँधी ने भी मदद की है.

Tuesday 21 July 2020

थलैवी में Kangana Ranaut की मॉं Bhagyashree


बेशक सलमान खान और कंगना रनौत को जोड़ी बनाने की कभी कोई कोशिश नहीं हुई। लेकिनकंगना रनौत के साथ सलमान खान की जोड़ीदार की जोड़ी बनने जा रही है। फिल्म मैंने प्यार किया में सलमान खान के प्रेम की सुमन यानि अभिनेत्री भाग्यश्रीकंगना रनौत के साथ फिल्म करने जा रही है।
संध्या की भूमिका में भाग्यश्री 
निर्देशक एएल विजय की बहुभाषी बायोपिक फिल्म थलेवि मेंकंगना रनौत तमिल फिल्मों की सुपरस्टार से तमिलनाडु की मुख्य मंत्री बनी जयललिता की भूमिका कर रही हैं। इस फिल्म मे भाग्यश्री को संध्या की भूमिका के लिए शामिल किया गया है। इस भूमिका का जयललिता से गहरा सम्बन्ध है। संध्याजयललिता की माँ थी और उनकी करीबी बेहद करीबी भी। जयललिता अपनी माँ से सब कुछ साझा करती थी। लेकिन, संध्या की मौत बहुत ज़ल्दी हो गई थी। इसे जयललिता आजीवन महसूस करती रही थी।
कंगना की रील लाइफ माँ 
संध्या की भूमिका के कारण भाग्यश्री कंगना रानौत की रील लाइफ माँ बन जाती है। फिल्म में भाग्यश्री की भूमिका छोटी है। लेकिन, कंगना के किरदार के नज़दीक होने के कारण काफी महत्वपूर्ण भी है। उनकी भूमिका का प्रभाव जयललिता की इस आत्मकथा में साफ़ साफ़ दिखाई देगा। भाग्यश्री के लिए खुद को साबित करने का यह बढ़िया मौका है। 
राजनीति के वास्तविक चेहरे   
थलैवी रियल लाइफ भूमिकाओं के कारण काफी ख़ास है। इस फिल्म में जयललिता के राजनीतिक विरोधी करूणानिधि की भूमिका प्रकाश राज कर रहे हैं। फिल्म में जयललिता के राजनीतिक गुरु और प्रेमी एमजी रामचंद्रन की भूमिका में अरविन्द स्वामी है। फिल्म रोजा में अरविन्द स्वामी की नायिका मधु ने रामचंद्रन की पत्नी जानकी रामचंद्रन की भूमिका की है।

Sunday 15 March 2020

लड़ाकू जहाज उड़ाएगी बॉलीवुड की नायिका


जिस सोमवार, देश का सर्वोच्च न्यायालय, भारतीय सेना में महिलाओं को परमानेंट कमीशन दिए जाने पर अपना फैसला सुना रहा था, उसी दिन बॉलीवुड ने दो फिल्मों के फर्स्ट लुक जारी किये। यह फर्स्ट लुक, दो हिंदी फिल्मों गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल और तेजस के थे । इन दोनों पोस्टरों में इन फिल्मों की नायिकाए भारतीय वायु सेना की पायलट की पोषक में नज़र आ रही थी. फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल में अभिनेत्री जाह्नवी कपूर भारतीय वायु सेना की फाइटर पायलट गुंजन सक्सेना की भूमिका में हैं । गुंजन ने कारगिल युद्ध के दौरान गोलाबारी के बीच भी कारगिल से घायल सेना के जवानों को निकल कर हॉस्पिटल पहुंचाने की साहसिक उड़ान अपनी एक सह पायलट के साथ की थी । द कारगिल गर्ल का फर्स्ट लुक, जाह्नवी कपूर की गुंजन सक्सेना को उसके साथ पायलटो द्वारा चीयर अप किये जाने का है । इस फिल्म का निर्देशन शरत शर्मा ने किया है । फिल्म कारगिल में, अभिनेत्री कंगना रानौत एक काल्पनिक चरित्र कर रही है । यह काल्पनिक चरित्र भी भारतीय वायु सेना की फाइटर पायलट का है। वह इस फिल्म के लड़ाकू जहाज तेजस उडाती हुई नज़र आयेंगी । फर्स्ट लुक में, कंगना के किरदार के पीछे तेजस जहाज खड़ा नज़र आता है । इस फिल्म का निर्देशन सर्वेश मेवाडा कर रहे हैं । गुंजन सक्सेना और तेजस इनके निर्देशकों की पहली निर्देशित फिल्म है । इन दो फिल्मों में कंगना रानौत और जाह्नवी कपूर की भूमिकाये यह साफ़ करती हैं कि हिंदी फ़िल्में अब महिला शक्ति का सेना के माध्यम से भी प्रदर्शन करना चाहती हैं । फाइटर पायलट और फाइटर जहाज उड़ना बेहद साहस और जोखिम का काम है । अब हिंदी फिल्मों की नायिका जोखिम भरा किरदार निभाने के लिए भी तैयार है ! तेजस की कंगना रानौत और गुंजन सक्सेना की जाह्नवी कपूर इसकी अभिव्यक्ति करती लगती है।

Monday 3 February 2020

तेजस उड़ाएंगी Kangana Ranaut !



पंगा के बाद, अभिनेत्री कंगना रनौत ने साबित कर दिया कि उनमे इतना दमख़म है कि वह किसी से भी पंगा ले सकें। पंगा में एक माँ और कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका से दर्शकों को  अपने अभिनय का लोहा मनवा लेने वाली कंगना अब नए अवतार में नज़र आने वाली हैं । दक्षिण की निर्देशक ए एल विजय की तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही फिल्म थलैवी में, तमिल फिल्मों की अभिनेत्री से तमिलनाडु की मुख्य मंत्री तक की कुर्सी पर पहुँचने वाली जे जयललिता की भूमिका करने वाली कंगना रानौत अब फाइटर प्लेन पायलट की भूमिका करने जा रही है । तेजस टाइटल वाली इस फिल्म के निर्माता रोनी स्क्रूवाला है । रोनी स्क्रूवाला ही, २०१९ की पहली सुपरहिट फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के निर्माता थे । यह फिल्म पाकिस्तानी आतंकवादियों के उरी हमले के बाद, भारत के द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर फिल्म थी । तेजस भी एक युद्ध फिल्म है । लेकिन यह युद्ध काल्पनिक होगा । इस फिल्म में कंगना रानौत की एयर फ़ोर्स पायलट की भूमिका काफी कुछ भारतीय वायु सेना के फाइटर पायलट अभिनन्दन वर्धमान की वीरता और साहस से प्रेरित होगी । कंगना रानौत, इस समय थलैवी की शूटिंग में व्यस्त हैं । इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद, वह तेजस के लिए प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेंगी । कहा जा रहा है कि उन्हें पूरी तरह से पायलट में तब्दील किया जाएगा । यहाँ बताते चलें कि तेजस, भारत में एचएएल द्वारा निर्मित फाइटर विमान है, जो मिग २१ की जगह ले रहा है । कंगना इसी जहाज की पायलट दिखाई जायेंगी । तेजस का निर्देशन सर्वेश मेवारा कर रहे हैं । लेखक निर्देशक सर्वेश मेवारा की यह पहली पूरी लम्बाई की फिल्म । पिछले साल उनके अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्य राय बच्चन की जोड़ी के साथ फिल्म गुलाब जामुन बनाए जाने की खबर थी । लेकिन, यह फिल्म शुरू ही नहीं हो सकी । लेकिन, खबर है कि तेजस बनेगी और इसकी शूटिंग जुलाई से शुरू भी हो जायेगी । उस समय तक कंगना रानौत की फिल्म थलैवी २६ जून २०२० को प्रदर्शित भी हो जायेगी ।

Friday 24 January 2020

पंगा की Kangana Ranaut साबित होगी बॉक्स ऑफिस क्वीन !


अश्विनी अय्यर तिवारी निर्देशित फिल्म पंगा, एक प्रकार से कंगना रनौत की सोलो फिल्म है।  यह फिल्म कबड्डी की एक चैंपियन खिलाड़ी की शादी और माँ बनने के बाद, कबड्डी के मैदान में सफल वापसी की कहानी है।  इस कहानी में, कबड्डी खिलाडी का परिवार है, पति, सास और बच्चा है, लेकिन दर्शकों की आँखों के सामने कबड्डी खिलाडी के रूप में कंगना रनौत का अभिनय ही होगा। क्योंकि, फिल्म में काम कर रही ऋचा चड्डा का कोई नाम लेवा नहीं, फिल्म में पति की भूमिका कर रहे पंजाबी फिल्म एक्टर जस्सी गिल की हिंदी बेल्ट में ख़ास पहचान नहीं। उनकी पहली हिंदी फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी (२०१८) फ्लॉप हुई थी।  यानि जो कुछ है, अश्विनी का निर्देशन और कंगना का अभिनय फिल्म की जान होगा।

आधा दर्जन असफल फ़िल्में ?
यही कंगना रनौत को साबित करना है कि वह आज भी किसी फिल्म को अपने कंधे पर धो कर सकुशल पार लगा सकती हैं। उनकी पिछली आधा दर्जन फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ पाने में नाकामयाब रही थी। मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज़्यादा कमाई की। लेकिन फिल्म का बजट इतना ज़्यादा था कि इसे सफल फिल्म नहीं कहा जा सकता। बाकी की फ़िल्में आई लव न्यू योर, कट्टी -बट्टी, रंगून, सिमरन और जजमेन्टल है क्या बुरी तरह से मार खाई थी।

सफल होती खेल फ़िल्में !
पंगा खेल पर फिल्म है।  इधर खेल पर फिल्मों ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है। गोल्डसूरमा, सुल्तान, भाग मिल्खा भाग, मैरी कोम, आदि स्पोर्ट्स फ़िल्में दर्शकों द्वारा  देखी और सराही गई है। कंगना रनौत की फिल्म पंगा उनकी पहली स्पोर्ट्स फिल्म होगी। इस फिल्म में, कबड्डी की राजनीति नहीं, बल्कि परिवार का सहयोग ख़ास है। ऐसी कहानी में कंगना रनौत चमक सकती है।

सफलता है कंगना की चुनौती !
कंगना के सामने बड़ी चुनौती है।  उन्हें वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई, तनु वेड्स मनुशूटआउट एट वडाला, क्वीन और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स वाला दौर वापस लाना है, जिसमे कंगना के नाम पर फ़िल्में देखी जाती थी। खास तौर तनु वेड्स मनु रिटर्न्स और क्वीन की तरह खुद के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनय का प्रदर्शन करना है। यह फ़िल्में सफल भी हुई थी। क्या बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की फिल्म स्ट्रीट डांसर से सफलतापूर्वक पंगा ले सकेगी ?

Wednesday 22 January 2020

जयललिता कंगना के एमजीआर Arvind Swami


कंगना रानौत की, बायोपिक राजनीतिक ड्रामा फिल्म थलेवि पिछले साल से लगातार चर्चा में है।  इस फिल्म में कंगना रनौतफिल्म अभिनेत्री से तमिलनाडु की मुख्य मंत्री बनी जे जयललिता की भूमिका कर रही है। इस फिल्म में कंगना रनौत का थलेवि लुक पिछले साल जारी हुआ था और काफी चर्चित हुआ था।

अरविन्द स्वामी बने एमजीआर
अब इस फिल्म के एक और चरित्र एमजी रामचंद्रन (एमजीआर) का फर्स्ट लुक जारी हुआ है। एमजीआर के जन्मदिन १७ जनवरी के मौके पर, फिल्म थलेवि में रामचंद्रन की भूमिका कर रहे अरविन्द स्वामी ने अपना फर्स्ट लुक जारी किया । इस लुक में अरविन्द स्वामी बिलकुल एमजीआर जैसे नज़र आ रहे हैं। रोजा और बॉम्बे जैसी फिल्मों से चर्चित तमिल एक्टर अरविन्द स्वामी लम्बे समय बाद हिंदी दर्शकों के सामने नज़र आएंगे।

तमिल राजनीति में फिल्म एक्टर
तमिलनाडु की राजनीति में तमिल फिल्म हस्तियों का हमेशा से महत्व रहा है। एमजीआर और लेखक करूणानिधि ने कई फ़िल्में साथ की थी। इन दोनों ने, द्रविड़ मुन्नेत्र कजगम पार्टी के ज़रिये इन दोनों ने तमिलनाडु की राजनीति में फ़िल्मी हस्तियों की पकड़ मजबूत की। एमजीआर ने १९७२ में अपनी पार्टी अन्नाद्रमुक की स्थापना की और १९७७ में मुख्य मंत्री बने।  उनकी मृत्यु के बाद, उनकी सबसे निकटम अभिनेत्री जे जयललिता ने अन्नाद्रमुक की कमान सम्हाली और मुख्य मंत्री बनी।

थलेवि में राजनीतिक हस्तियाँ
हालाँकि, एएल विजय निर्देशित फिल्म थलेवि का कथानक जयललिता पर केंद्रित है। लेकिन, एमजीआर की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए, जयललिता की भूमिका मे कंगना रनौत के सामने एमजीआर की भूमिका के लिए अरविन्द स्वामी जैसा सशक्त अभिनेता ज़रूरी था।  इस फिल्म में प्रियमणि ने जयललिता की विश्वस्त शशिकला की भूमिका की है। अर्जुन रेड्डी एक्टर विजय देवरकोंडा एक्टर शोभन बाबू की भूमिका कर रहे हैं। शोभन बाबू और जयललिता एक दूसरे से प्यार करते थे। अभिनेता प्रकाश राज ने करूणानिधि की भूमिका की है।

विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखी थलेवि
एएल विजय ने कई सुपरहिट तमिल फ़िल्में निर्देशित की हैं। उनकी निर्देशित फिल्म तूतक तूतक तूतिया हिंदी में भी रिलीज़ हुई थी। इस बायोपिक फिल्म को बाहुबली सीरीज के लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है। यह फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी में २६ जून २०२० को प्रदर्शित होगी। 

Friday 6 December 2019

बॉलीवुड एक्ट्रेस की रियल लाइफ फ़िल्में


हिंदी फिल्मों में, काल्पनिक ग्लैमर को बिखेरने वाली अभिनेत्रियों को अब वास्तविक चरित्र आकर्षित करने लगे हैं। २०२० में, बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियाँ खेल, राजनीति और समाज को प्रभावित करने वाले कुछ ख़ास चरित्रों की कहानियों को परदे पर अंजाम देंगी। बॉलीवुड की अभिनेत्रियों यह सफ़र अगले साल से परदे पर नज़र भी आने लगेगा। 

एसिड हमले की शिकार बनेगी दीपिका पादुकोण
फिल्म निर्देशक मेघना गुलजार ने वास्तविक घटनाओं और चरित्र पर तलवार और राज़ी जैसी सफल फ़िल्में बनाई हैं। उन्ही की निर्देशित फिल्म छपाक में दीपिका पादुकोण उस लक्ष्मी अगरवाल की भूमिका कर रही हैं, जिसके चेहरे पर २००५ में एक व्यक्ति ने तेज़ाब फेंक दिया था। लक्ष्मी अगरवाल के संघर्ष की कहानी में, दीपिका पादुकोण रील लाइफ एसिड विक्टिम मालती की भूमिका कर रही हैं। यह फिल्म १० जनवरी को प्रदर्शित हो रही है। 

रील जयललिता कंगना रानौत
तमिल फिल्मों की सुपरस्टार और तमिलनाडु की पूर्व मुख्य मंत्री जे जयललिता के जीवन पर फिल्म थलैवी का निर्माण निर्देशक एएल विजय द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म में जयललिता की भूमिका कंगना रानौत कर रही हैं। कंगना रानौत ने इसी साल प्रदर्शित फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी में रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका की थी। थलैवी २६ जून २०२० को प्रदर्शित होगी। 

रील लाइफ सायना परिणीती चोपड़ा
फिल्म मैरी कोम में मुक्काबाज़ मैरी कोम की रियल भूमिका करने वाली प्रियंका चोपड़ा की कजिन परिणीती चोपड़ा अब बैडमिंटन रैकेट पकड़ने जा रही हैं। वह अमोल गुप्ते के निर्देशन में बनाई जा रही फिल्म सायना में बैडमिंटन की चैंपियन खिलाड़ी सायना नेहवाल की भूमिका कर रही हैं। पहले इस भूमिका को श्रद्धा कपूर कर रही थी। इसके लिए उन्होंने काफी बैडमिंटन प्रैक्टिस भी की थी। लेकिन, तारीखों की समस्या के कारण श्रद्धा को यह बायोपिक फिल्म छोड़नी पड़ी। यह फिल्म अगले साल के शुरू में रिलीज़ हो सकती है। 

फाइटर पायलट जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर, अपने करियर के शुरू में ही भिन्न भूमिकाये करने लगी हैं। वह शरण शर्मा की बायोपिक फिल्म कारगिल गर्ल में, पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल युद्ध में युद्ध क्षेत्र से घायल सैनिकों को निकालने वाली भारतीय वायु सेना की पायलट गुंजन सक्सेना की भूमिका कर रही हैं। यह फिल्म १३ मार्च २०२० को प्रदर्शित होगी। 

मिताली राज की भूमिका में तपसी पन्नू
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टेन मिताली राज के जन्मदिन पर, उन पर बायोपिक फिल्म बनाने का ऐलान किया गया है। शाबास मिथु टाइटल वाली इस फिल्म में अभिनेत्री तपसी पन्नू, मिताली राज की भूमिका करेंगी। 

Tuesday 26 November 2019

राम मंदिर विवाद पर Kangana Ranaut की अपराजित अयोध्या



फिल्म अभिनेत्री कंगना रानौत, बतौर निर्देशक मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी के कुछ दृश्य फिल्माने के बाद, फिल्म निर्माता बनने की तैयारी में है। इसकी सूचना, कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिये दी। कंगन रानौत की इस फिल्म प्रोडक्शन कंपनी का नाम मणिकर्णिका होगा। मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी, कंगना रानौत की ऐतिहासिक फिल्म थी, जिसमे कंगना ने झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका की थी। कंगना रानौत अपने इस प्रोडक्शन हाउस के ज़रिये जो फ़िल्में बनाएंगी, उसकी जानकारी समय समय पर मिलती रहेगी। लेकिन, कंगना की पहली फिल्म का विषय काफी चौंकाऊ लगता है। उन्होंने अपनी बतौर निर्माता पहली फिल्म का नाम अपराजित अयोध्या रखा है। इस फिल्म का विषय अयोध्या मे राम मंदिर के प्रकरण से जुड़ी हुई घटनाओं को समेटे है। इस मामले में फैसला हाल ही में सर्वोच्च न्यायलय द्वारा दिया गया है। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी। फिल्म की स्टारकास्ट का अभी ऐलान नहीं किया गया है। इस फिल्म को हिंदी बेल्ट में सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली बाहुबली सीरीज के लेखक केवी विजयेन्द्र प्रसाद लिख रहे हैं। विजयेन्द्र प्रसाद ने, सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान को भी लिखा था। इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि उनकी कलम से कोई बढ़िया देशभक्तिपूर्ण और रोचक कथानक निकलेगा, जिस पर कंगना रानौत फिल्म बना रही हैं। कंगना रानौत की, तमिलनाडु की मुख्य मंत्री जे जयललिता बायोपिक फ़िल्म थालैवी के लेखक भी विजयेन्द्र प्रसाद ही हैं। 

Saturday 23 November 2019

Jayalalitha बायोपिक फिल्म Thalaiv का फर्स्ट लुक टीज़र में Kangana Ranaut


Kangana Ranaut की Thalaivi में NTR की रील लाइफ को NTR Jr. की न !


फिल्म अभिनेत्री से तमिलनाडु की मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंची जे जयललिता के जीवन पर फिल्म थलेवि के तमाम किरदारों का चुनाव किया जा रहा है।  हालाँकि, फिल्म में जयललिता के फिल्म एक्ट्रेस से मुख्यमंत्री बनने तक के नाटकीय ड्रामेबाज़ी को अंजाम देने का जिम्मा बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पर है।  उन्होंने इसके लिए तैयारियां दो महीने पहले से शुरू कर दी है।  मगर, जब दूसरे सितारों का चयन हो जाएगा, तब फिल्म की शूटिगं शुरू हो जाएगी।

फिलहाल तो ताज़ा खबर यह है कि एक पोते ने अपने दादाजी को मना कर दिया है।  जयललिता बायोपिक में कई राजनीतिक चेहरे हैं। इनमे एक चेहरा नान्दीमुरि तारक रामाराव का भी है।  जयललिता के मुख्यमंत्रित्व काल के दौरान एनटीआर भी आंध्र प्रदेश के मुख्य मंत्री थे। वह जयललिता की कई ऐतिहासिक, धार्मिक और सामाजिक फिल्मों में नायक एनटीआर ही थे। राजनीतिक रुप से भी उनके विचार काफी सामान थे।  साफ़ है कि फिल्म थलेवि में, एनटीआर की भूमिका काफी खास थी।

इसलिए, फिल्म के निर्माताओं ने, थलेवि में एनटीआर की भूमिका के लिए उनके पोते एनटीआर जूनियर से संपर्क किया।  लेकिन, जूनियर एनटीआर ने रील में सीनियर एनटीआर की भूमिका करने से मना कर दिया।  क्योंकि, एनटीआर जूनियर को ऐसा लगता है कि चूंकि, सीनियर एनटीआर का जीवन इतना जटिलताओं से भरा रहा है कि वह उनकी रियल भूमिका को रील पर करने की क्षमता नहीं रखते है।

थलेवि का निर्माण विष्णु इंदूरि के साथ शैलेश आर सिंह कर रहे हैं।  इस फिल्म को विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है।  विजयेंद्र ने ही कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ जैसी को लिखा था।  इस फिल्म का निर्देशन एएल विजय कर रहे हैं। तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही इस फिल्म को जुलाई २०२० में रिलीज़ किया जाएगा।

Friday 1 November 2019

Amla Paul की ‘आडई’ करेंगी Kangana Ranaut


जुलाई में रिलीज़ तमिल एक्ट्रेस अमला पॉल की एक प्रैंक जर्नलिस्ट की भूमिका वाली तमिल फिल्म आडई (वस्त्र) ने, काफी सनसनी फैला दी थी। फिल्म में अमला पॉल के करैक्टर पोस्टर से ज़बरदस्त सनसनी फ़ैल गई थी । क्योंकि, इन पोस्टरों में, पूर्णतया नग्न अमला टिश्यू पेपर लपेटे नज़र आ रही थी। लेकिन, इस सनसनी के बाद रिलीज़ फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों ने पसंद किया और सराहा। ख़ास तौर पर अमला पॉल के अभिनय की प्रशंसा भी हुई।

कंगना रानौत के साथ आडई
आजकल, बॉलीवुड में इस फिल्म की फिर चर्चा है। कारण है कि तमिल थ्रिलर आडई के हिंदी रीमेक के अधिकार, विशेष फिल्म्स से मुकेश भट्ट ने खरीद लिए हैं। हिंदी रीमेक में, अमला पॉल की पत्रकार भूमिका के लिए, मुकेश भट्ट कंगना रनौत से बातचीत कर रहे हैं। कंगना रनौत का हिंदी फिल्म डेब्यू करवाने वाली फिल्म गैंगस्टर के एक निर्माता मुकेश भट्ट ही थे।

सही चुनाव कंगना का
आडई में अमला पॉल की भूमिका काफी बोल्ड थी।  इसी कारण से फिल्म को वयस्कों की फिल्म की श्रेणी में रखा गया था।  इसके बावजूद फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी। फिल्म की बोल्ड भूमिका के लिहाज़ से, कंगना रनौत सही चुनाव हो सकती है। बशर्ते कि उनके पास तारीखों की समस्या न हो।

प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स
कंगन रनौत इस समय, तमिल फिल्म एक्टर से तमिलनाडु की मुख्य मंत्री तक का सफर तय करने वाली जे जयललिता पर फिल्म थलेवी कर रही हैं। इस फिल्म के लिए उन्हें अपना वजन भी काफी बढ़ाना पड़ रहा है। कंगना रनौत की एक फिल्म पन्गा अगले साल २४ जनवरी को रिलीज़ होगी । उन्हें लेकर एक एक्शन फिल्म धाकड़ बनाये जाने की भी चर्चा है। कंगना रनौत, अगले साल अपना प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स भी लांच करने जा रही है।

Sunday 13 October 2019

Kangna Ranaut के हीरो Arvind Swami


फिल्म जगत में भी कभी कभी, बड़ा दिलचस्प घट जाता है। खास तौर पर, जब कोई फिल्म, फिल्मवालों पर बन रही हो तब ! कंगना रानौत की फिल्म फिल्म थलैवी ऎसी ही एक फिल्म है। कंगना रानौत, तमिल फिल्मों की स्टार अभिनेत्री और बाद में तमिलनाडु की मुख्य मंत्री बनी जे जयललिता के जीवन पर, इस फिल्म में जयललिता की भूमिका कर रही है। यह फिल्म जयललिता के फिल्म अभिनेत्री से राजनेता बनने के सफ़र की दास्तान है। इस फिल्म के लिए, कंगना रानौत अपना वजन बढ़ा और घटा रही है। वह भरतनाट्यम और तमिल सीख रही हैं। फिल्म में, कंगना रानौत के नायक अरविन्द स्वामी हैं। कंगना के लिए यह उनका पहला नायक रूप है। वह फिल्म में तमिल फिल्म अभिनेता स्वर्गीय एमजी रामचंद्रन की भूमिका कर रहे हैं। एमजी रामचंद्रन और जयललिता ने कई सुपरहिट तमिल फिल्मों में जोड़ी जमाई।  रामचंद्रन ने ही जयललिता को अपनी राजनीतिक विरासत सौंपी। इस फिल्म में रामचंद्रन और जयललिता का ऑन और ऑफ स्क्रीन रोमांस भी दिखाया जाएगा। इस लिहाज़ से, अरविन्द स्वामी, रील में भी कंगना रानौत के किरदार के नायक बनेंगे। अरविन्द स्वामी रियल और रील नायक का अनोखा उदाहरण माने जा सकते हैं। यह वही अरविन्द स्वामी हैं, जिनका हिंदी फिल्म दर्शकों से पहला परिचय डब फिल्म रोजा (१९९२) और बॉम्बे (१९९५) से हुआ। यह डब फ़िल्में हिंदी दर्सकों द्वारा पसंद की गई। ख़ास तौर पर अरविन्द स्वामी। इसलिए, उनकी शोहरत का फायदा उठाने के लिए सात रंग के सपने और राजा को रानी से प्यार हो गया जैसी हिंदी फिल्मों का निर्माण हुआ, जो बॉक्स ऑफिस पर धडाम हो गई। अरविन्द तमिल फिल्मों तक सीमित हो गए। २०१६ में उनकी वापसी फिल्म डिअर डैड, न जाने कब आई और कब चली गई।

Sunday 22 September 2019

Kangana Ranaut के रेट्रो सांग्स


कंगना रनौत, तमिलनाडु की फिल्म अभिनेत्री से मुख्य मंत्री बनी जे जयललिता पर बायोपिक फिल्म थलेवि में, जयललिता की अभिनेत्री से मुख्य मंत्री बनने तक की यात्रा तय करेंगी।  इसके लिए उन्हें अपने शारीरिक गठन और मेकअप में भारी बदलाव तो करने ही होंगे।  लेकिन, आजकल वह भारत नाट्यम सीखने के कारण चर्चाओं में हैं।  कंगना रनौत का यह भारत नाट्यम रील लाइफ जयललिता के लिए होगा।  फिल्म में अभिनेत्री जयललिता अपनी किसी फिल्म के गीत में डांस करते दिखाई जाएंगी।  यह एक रेट्रो डांस होगा। यानि कंगना रनौत जयललिता की किसी पुरानी फिल्म के गीत में डांस कर रही होंगी।  इस डांस में उनका साथ १०० नृत्यांगनाएं दे रही होंगी।  यह कोरियोग्राफर गायत्री रघुराम द्वारा गीत काफी भव्य तरीके से फिल्माया जाएगा।  इस फिल्म को थलेवि का यूएसपी बताया जा रहा है।  रेट्रो डांस को कंगना रनौत का यूएसपी भी बताया जा सकता है।  उन्होंने कुछ ऎसी फ़िल्में की हैं, जिनमे रेट्रो गीत रखने की ज़रुरत महसूस की गई।  विशाल भरद्वाज की फिल्म रंगून की पृष्ठभूमि में द्वितीय विश्व युद्ध (१९३९ - १९४५) था।  फिल्म में कंगना रनौत ने उस समय की फिल्मों की मुख्य नायिका की भूमिका करने वाली अभिनेत्री मिस जूलिया की भूमिका की थी।  यह भूमिका उस समय की स्टंट फिल्मों की सितारा नाडिया से मिलती जुलती  थी।  इस फिल्म के तमाम गीत रेट्रो धुनों पर ही थे।  लेकिन, कंगना रनौत पर फिल्माया गया गीत मेरे मिया गए इंग्लैंड तो एच एस रवैल निर्देशित फिल्म पतंगा का गोप और निगार सुल्ताना पर फिल्माया गया गीत मेरे पिया गए रंगून की खराब नक़ल था।  इस लिहाज़ से, कंगना रनौत को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिलाने वाली फिल्म क्वीन का हंगामा हो गया गीत दिलचस्प था।  फिल्म अनहोनी के आशा भोंसले के गाये और बिंदु पर फिल्माए गीत हंगामा हो गया को एक क्लब में कंगना रनौत और लिसा हेडन पर फिल्माया गया था।  कंगना रनौत की फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई की थीम में हाजी मस्तान के एक फिल्म अभिनेत्री के रोमांस को शामिल किया गया था। फिल्म के एक सीक्वेंस गीत में हाजी मस्तान बने अजय देवगन फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ क्लब में दिखाए गए हैं।  स्टेज पर गौहर खान, फिल्म अपना देश के गीत दुनिया में लोगों को धोखा कभी हो जाता है के रीमिक्स वर्शन पन्गा पर थिरक रही थी।  संजय गुप्ता की फिल्म शूटआउट एट वडाला, १९८२ में पुलिस द्वारा गैंगस्टर मान्या सुर्वे के एनकाउंटर फिल्म थी। इस फिल्म के तमाम गीत कथानक के अनुरूप रेट्रो धुनों पर ही थे।



Tuesday 30 July 2019

Thalaivi के लिए मनाली में Kangana Ranaut


Judgemental Hai Kya की रिलीज़ के तुरंत बाद, बिना फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का इंतज़ार किये, Kangana Ranaut अपने घर मनाली जाने की तैयारी में जुट गई हैं। उनका मनाली प्रवास, काम के बोझ से खुद को हल्का करने और फ्रेश होने का प्रयास नहीं है। कंगना का मनाली प्रवास, उनकी अगली फिल्म की तैयारी के लिए ही होगा। 


थलैवी की तैयारी 
कंगना रानौत को अभी एक्शन फिल्म धाकड़ और बायोपिक फिल्म थलैवी (Thalaivi) की शूटिंग शुरू करनी है। वह पहले, तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जयललिता पर बायोपिक थलैवी की शूटिंग शुरू करेंगी। इसके लिए उन्हें तैयारी करनी है। पहले उन्हें जयललिता लगने के लिए अपना वजन बढ़ना होगा। इसी की तैयारी में वह मनाली जा रही है। वही, कंगना से थलैवी की क्रिएटिव टीम जा मिलेगी और लुक टेस्ट और वर्कशॉप की जायेगी।

हिट हुई जजमेन्टल है क्या ?
कंगना रानौत की फिल्म जजमेंटल है क्या तमाम विवादों और मुंबई के पत्रकारों के विरोध के बावजूद, बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन कर पाने में सफल हुई है। इस समय जजमेंटल है क्या को हृथिक रोशन की फिल्म सुपर ३० और हॉलीवुड की दो फिल्मों स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम और द लायन किंग से कडा मुकाबला करना पड़ रहा है। इसके बावजूद जजमेंटल है क्या का बॉक्स ऑफिस पर ६ से ८ करोड़ के बीच का अनुमानित कारोबार बहुत अच्छा है।

अगले साल पंगा 
इस साल कंगना रानौत की कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं होनी है। अगले साल के बॉलीवुड फिल्म कैलेंडर की शुरुआत कंगना रानौत की फिल्म पंगा के १० जनवरी को रिलीज़ होने से होगी। अश्विनी अय्यर तिवारी की कबड्डी पर फिल्म में कंगना ने कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका की है।

दक्षिण का कनेक्शन 
कंगना रानौत के इस साल के सफल फिल्म करियर में दक्षिण का कनेक्शन है। मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी के निर्देशक कृष और जजमेंटल है क्या के निर्देशक प्रकाश कोवेलामुड़ी तेलुगु भाषी है, जबकि पंगा की निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी तमिल भाषी हैं। मणिकर्णिका और जजमेन्टल है क्या हिट हो चुकी हैं। तो पंगा के हिट होने की उम्मीद स्वाभाविक है। ऐसे में तमिलनाडु की थलैवी को कौन रोक पायेगा ! 

Sunday 21 July 2019

क्या राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलेगा Kangana Ranaut को ?


कंगना रनौत को, बॉलीवुड का शाहरुख़ खान कहना ठीक होगा।  अभिनय को लेकर तो इन दोनों की तुलना नहीं की जा सकती, लेकिन विवादों के चलते, कंगना रनौत भी क्वीन ऑफ़ कॉन्ट्रोवर्सीज है।  शाहरुख़ खान की तरह, उनकी हर नई फिल्म के साथ एक विवाद पैदा होता है और फिल्म रिलीज़ के साथ ठंडा हो जाता है। लेकिन, इस बार तो इंतहा हो गई है।  मुंबई के एंटरटेनमेंट जॉर्नलिस्ट के निशाने पर है कंगना रनौत।

क्वीन और तनु के बाद बॉबी
कंगना रनौत की नई फिल्म जजमेंटल है क्या, जो इस शुक्रवार रिलीज़ हो रही है, इस लिहाज़ से ख़ास है कि  उनका किरदार फिल्म की पूरी कहानी के  केंद्रित में है। जब जब, कंगना रनौत को, नायिका पर केंद्रित कथानक वाली फ़िल्में मिली है, कंगना ने पुरस्कार बटोरे हैं। प्रशंसा तो उन्हें हर फिल्म के लिए मिलती रही है।  इसलिए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कंगना रनौत को, निर्देशक प्रकाश कोवेलामुडी की फिल्म जजमेंटल है क्या की बॉबी ग्रेवाल की भूमिका के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलेगा ?

जजमेंटल है कंगना की बॉबी
जजमेंटल है क्या, में कंगना रनौत के साथ क्वीन के राजकुमार राव दूसरी बार हैं।  इस फिल्म में अमायरा दस्तूर की भी भूमिका है।  मगर, कहानी कंगना की बॉबी ग्रेवाल पर केंद्रित है। यह ऐसा किरदार है, जो अजीबोगरीब मेन्टल डिसऑर्डर का शिकार है। वह ऐसा व्यक्तित्व है, जो यह समझ नहीं पाता कि कोई घटना उसके साथ घटी है या किसी दूसरे के साथ।  इस फिल्म में राजकुमार राव का किरदार सामान्य है, लेकिन छुपा रुस्तम है।

चरित्र पर केन्द्रित फिल्म  
बॉबी यानि कंगना रनौत की भूमिका काफी बारीक है।  तभी तो इस फिल्म का मूल टाइटल बॉबी था।  ऎसी भूमिका में ज़बरदस्त अभिनय करने की पूरी गुंजाईश रहती है।  कंगना रनौत को जब जब उनके चरित्र के नाम पर केंद्रित फ़िल्में मिली हैउन्होंने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सहित दूसरे पॉपुलर पुरस्कार बटोरे हैं।  क्वीन और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के लिए उन्हें मिला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार इसका प्रमाण है।

बॉलीवुड की लेडी राजकुमार  
कंगना रनौत को, लेडी राजकुमार कहना भी ठीक होगा।  अभिनेता राजकुमार अपनी सह भूमिकाओं में, अपनी फिल्म के नायक पर भारी पड़ते थे।  उन्होंने दिलीप कुमार जैसे अभिनेता तक को खामोश कर दिया था।  कंगना रनौत की, राजकुमार राव की साथ फिल्म क्वीन और आर माधवन के साथ तनु वेड्स मनु रिटर्न्स प्रमाण है कि इन सशक्त अभिनेताओं के साथ कंगना उभर का आई और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ले उड़ी।