Showing posts with label Pooja Hegde. Show all posts
Showing posts with label Pooja Hegde. Show all posts

Tuesday 14 July 2020

Prabhas के श्याम की राधे Pooja Hegde


अपनी तेलुगु डब फिल्मों बाहुबली सीरीज और साहो से, हिंदी फिल्म दर्शकों में एक्शन स्टार के रूप में पहचाने रखने वाले प्रभास का, हिंदी दर्शकों को अब रोमांटिक रूप देखने को मिलेगा। उनकी २०वी फिल्म के टाइटल और फर्स्ट लुक पोस्टर जारी होने के साथ ही इसका भी खुलासा हो गया।
रोमांटिक प्रभास और पूजा
प्रभास की २०वी फिल्म का शीर्षक राधे श्याम रखा गया है। इस फिल्म का निर्देशक राधा कृष्ण कुमार कर रहे हैं। राधा कृष्ण कुमार ने, गोपीचंद के साथ एक्शन जिल बना कर फिल्म डेब्यू किया था। राधे श्याम उनके करियर की दूसरी और पहली रोमांस फिल्म होगी। वह राधे श्याम में पहली बार प्रभास और पूजा हेगड़े की जोड़ी बना रहे हैं।
आज के रोमियो- जूलिएट
राधे श्याम के पोस्टर से फिल्म गहन रोमांस फिल्म लगती है। प्रभास और पूजा हेगड़े के चरित्र एक दूसरे में डूबे नज़र आते हैं। खास बात यह है कि प्रभास की फिल्म राधे श्याम की शुरुआत, साहो की रिलीज़ से काफी पहले अक्टूबर २०१८ में ही हो चुकी थी। उस समय प्रभास पर काफी दृश्य फिल्माए गए थे। जॉर्जिया और रोम की रोमांटिक लोकेशन पर ज्यादा शूट इस फिल्म को रोमियो जूलिएट की आधुनिका कहानी बताया जा रहा है। प्रभास ज्योतिष बने भी नज़र आएंगे।
चार भाषाओँ में राधे श्याम
प्रभास की अखिल भारतीय अपील बन चुकी है। यह बात इससे भी साबित होती है कि राधे श्याम का हिंदी और तेलुगु में शूट किये जाने के अलावा फिल्म को तमिल और मलयालम में भी डब कर रिलीज़ किया जाएगा। बाहुबली के बाद प्रभास की फिल्म साहो को भी इन्ही चार भाषाओँ में प्रदर्शित किया गया था।

Friday 24 April 2020

Pooja Hegde का Rohan Mehra कनेक्शन !


मॉडल और अभिनेत्री  पूजा हेगड़े का फिल्म डेब्यू २०१२ में तमिल फिल्म मुगमूडी से हुआ था। उनका हिंदी फिल्म डेब्यू चार साल बादहृथिक रोशन के साथ फिल्म मोहनजोदड़ो से हुआ।  फिल्म फ्लॉप हुई। वह दक्षिण की तेलुगु फिल्मों में व्यस्त हो गई।  पूजा की बॉलीवुड में वापसी हुई अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म हाउसफुल ४ से। दिवाली में प्रदर्शित यह फिल्म बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। हालाँकिइस समय वह प्रभास के साथ एक रोमांटिक बहुभाषी फिल्म ओ डिअर में व्यस्त है। लेकिनरोमांस के लिए उन्हें मुंबई का रुख करना पड़ रहा है। खबर है कि पूजा हेगड़े का रोमांस बाजार के रिज़वान अहमद यानि रोहन मेहरा के साथ चल  रहा है।  रोहन मेहरा पुराने जमाने की फिल्मों के एक्टर विनोद मेहरा के बेटे हैं।  रोहन मेहरा और पूजा हेगड़े की मुलाक़ात और रोमांस का सिलसिला कब शुरू हुआकिसी को नहीं मालूम। लेकिनइन दोनों को एक साथ कई जगहों पर देखा गया है। वैसेरोहन रोमांस के मामले में अपने पिता के नक़्शे कदम पर चलते नज़र आते हैं।  वह अभी २९ साल के है।  उनके फिल्म करियर में सिर्फ एक फिल्म सैफ अली खान के साथ बाज़ार ही दर्ज है। लेकिन,  रोमांस की लिस्ट में पूजा हेगड़े का नाम दूसरे नंबर पर है। रोहन मेहरा का पहला रोमांस स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ एक्टर तारा सुतरिया थी।  रोहन मेहरा के पास अभी कोई फिल्म नहीं। लेकिनपूजा हेगड़े का फिल्म करियर दक्षिण और बॉलीवुड की फिल्मों में खूब जमा हुआ है। वह सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली भी कर रही है। वह दक्षिण में प्रभासअल्लू अर्जुन और अखिल अक्किनेनी  जैसे स्थापित अभिनेताओं के साथ फ़िल्में कर रही हैं।

Monday 3 February 2020

कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए Pooja Hegde ने किया दान


 
पूजा हेगड़े एक ऐसी अदाकारा है जिन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी कामयाबी हासिल की है।  उनकी एक बहुत ही अच्छी फैन  फॉलोविंग है। उनके फैंस अक्सर उन्हें उनके काम के लिए सरहाते हैं। पूजा हेगड़े भी समय-समय पर उनके प्रति अपना प्यार और आभार व्यक्त करती हैं|

हालांकि पूजा अक्सर ही सोसाइटी से मिला प्यार उन्हें किसी न किसी रूप में लौटाने में विश्वास रखती हैं| मल्टी टैलेंटेड एक्ट्रेस ने हाल में ही कैंसर से जूंझ रहे दो बच्चों के इलाज के लिए 2.5 लाख रुपये का डोनेशन दिया|

पूजा ने क्योर फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया। यह आयोजन 6वें द्विवार्षिक 'कैंसर क्रूसेडर्स इंविटेशन कप' की घोषणा करने के लिए किया गया था, जो एक विश्व स्तरीय गोल्फ टूर्नामेंट है, जिसे बाल कैंसर रोगियों के समर्थन के लिए फंड-रेज़र और जागरूकता पहल के रूप में आयोजित किया जाएगा।

पूजा ने उनके प्रयासों के लिए संगठन की प्रशंसा की और ये नेक काम किया| उनका ये कदम बीमारी के खिलाफ दो बच्चों की लड़ाई को आर्थिक रूप से मजबूत करेगा।

इसके बारे में बात करते हुए, पूजा कहती है, "मुझे नहीं लगता कि ये एक ऐसा काम है जो सिर्फ अभिनेताओं या मशहूर हस्तियों को ही करना चाहिए। ये आपके अंदर से आना चाहिए| जो समाज ने आपको दिया हैं उसे समाज को वापस देने की आदत और संस्कृति बनाना महत्वपूर्ण है। आपको पता भी नहीं होगा कि आप ऐसा करके कितने लोगों को प्रेरित करते हैं|मेरी तरफ से यह एक छोटा सा योगदान था।  कैंसर से पीड़ित ज्यादातर बच्चों का इलाज किया जा सकता है और सिर्फ पैसा न होने की वजह से इसे रोका नहीं जाना चाहिए| प्यार से किया गया एक छोटा सा काम बहुत आगे तक जाता है| हमें उतना करना चाहिए जितना हम दूसरों के लिए कर सकते हैं। "

इस बीच पूजा अपनी हालिया तेलुगु रिलीज़ अला वैकुंठपुर्रमलू की सफलता की ख़ुशी मना रही हैं| जिसके बाद उन्होंने प्रभास के साथ अपनी आगामी फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है और हम इस केमेस्ट्री को बड़े परदे पर देखने के लिए बहुत ही उत्साहित हैं|

Wednesday 4 December 2019

Pooja Hegde से रोमांस कर हिंदी दर्शकों की ‘जान’ बनेंगे Prabhas !


निर्देशक सुजीत की एक्शन थ्रिलर फिल्म साहो के हिंदी संस्करण ने बॉक्स ऑफिस १४९ करोड़ का कारोबार कर हिट टैग पर कब्ज़ा कर लिया था।  लेकिन, प्रभास की बाहुबली सीरीज की दो फिल्मों से उनका फैन बना हिंदी दर्शक थोड़ा निराश हुआ था। फिल्म में प्रभास की मैंनेरिस्म और संवाद अदायगी दर्शकों को प्रभावित नहीं कर सकी थी। इस फिल्म में प्रभास की श्रद्धा कपूर के साथ जोड़ी भी ठंडी साबित हुई थी ।

निर्देशक राधा कृष्ण की रोमांस फिल्म
लेकिन, अब प्रभास रोमांटिक मनेरिस्म अपना कर हिंदी दर्शकों की जान बनने जा रहे है । हिंदी दर्शकों के लिए ख़ास तौर पर बनाई जा रही उनकी दूसरी फिल्म आजकल चर्चा में है। यह फिल्म रोमांस से भरपूर हैं। लेकिन, प्रभास की इमेज के अनुरूप एक्शन भी हैं। यह फिल्म नब्बे के दशक की पृष्ठभूमि वाली कहानी पर है। फिल्म का निर्देशन एक्शन, एडवेंचर थ्रिलर और रोमांस वाली तेलुगु फिल्मों के सह निर्देशक राधा कृष्णा कुमार कर रहे हैं। राधा कृष्णा की बतौर स्वतंत्र निर्देशक पहली फिल्म तेलुगु एक्शन जिल थी।

रोमांस फिल्म की जान
राधा कृष्णा प्रभास के लिए कोई एक्शन फिल्म नहीं बना रहे। फिल्म में एक्शन ज़रूर होगा।  मगर, रोमांस फिल्म की जान होगा।  जान में प्रभास की रोमांटिक नायिका पूजा हेगड़े हैं। पूजा हेगड़े की मोहन जोदड़ो के बाद दूसरी फिल्म हाउसफुल ४ हिट हो चुकी है।  पूजा ने तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू, जूनियर एनटीआर और अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म की हैं।  लेकिन, उनकी प्रभास के साथ पहली फिल्म जान है। यह फिल्म तीन भाषाओं तेलुगु, तमिल और हिंदी में बनाई जाएगी।

ज्योतिषी बन रहा बाहुबली

फिल्म जान में प्रभास  एक ज्योतिष की भूमिका कर रहे हैं।  इस फिल्म की तमाम शूटिंग यूरोप में होनी है।  पहला चरण पेरिस में पूरा हो चुका है।  भारत का शिड्यूल सेट्स तैयार न हो पाने के कारण थोड़ा गड़बड़ा गया है। लेकिन, इस बीच प्रभास को जान की स्क्रिप्ट में अपनी भूमिका में जान डालने का मौक़ा मिल गया है।  राधा कृष्ण फिल्म की स्क्रिप्ट में प्रभास की भूमिका को इस तरह से तैयार कर रहे हैं ताकि हिंदी दर्शक प्रभावित हो सके। यह फिल्म २०२१ में प्रदर्शित होगी।

Tuesday 26 November 2019

Pooja Hegde ने शुरू की तेलुगु फिल्म Ala Vaikunthapurramloo की डबिंग



पूजा हेगड़े हर फिल्म के साथ अपनी अभिनय प्रतिभा से दर्शकों को प्रभावित करती रही हैं। उन्होंने, भिन्न फिल्मों में कई अलग -अलग भूमिकाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। अब पूजा हेगड़े के प्रशंसकों को उनकी बहुप्रतीक्षित तेलुगु फिल्म अला वैकुंठपुर्रामलू का इंतज़ार है। इस फिल्म में पूजा हेगड़े के अपोज़िट सॉउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन नज़र आने वाले हैं।

इस महीने की शुरुआत में ही पूजा ने पेरिस की खूबसूरत जगहों पर इस फिल्म के लिए एक रोमांटिक सांग सीक्वेंस की शूटिंग पूरी की है। कुछ समय पहले ही पूजा ने हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग पूरी भी कर ली है। और अब वह इस फिल्म अपने हिस्से की डबिंग कर रही है। 

पूजा हेगड़े को फिल्म 'अरविंद समेथा' में डबिंग के लिए त्रिविक्रम श्रीनिवास ने सराहा था। पूजा हेगड़े 'अला वैकुंठपुर्रामलू' की डबिंग को लेकर बेहद ही उत्साहित हैं। क्योंकि इससे उन्हें पुरानी यादों को एक बार फिर से जीने का मौका मिला.

पूजा ने बॉलीवुड और टॉलीवूड की फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग की अलग छाप छोड़ी है। उनकी अक्षय कुमार के साथ फिल्म हाउसफुल ४ सुपरहिट साबित हुई है। इस लिहाज़ से, पूजा दोनों ही इंडस्ट्री में अपने शानदार अभिनय से लोगो का दिल जीत रही हैं और अपने करियर में लगातार आगे बढ़ती जा रही हैं। 

Tuesday 15 October 2019

Houseful दिवाली मनाएगी Pooja Hegde !


तेलुगु और हिंदी फिल्म अभिनेत्री पूजा हेगड़े, इस रविवार २९ साल की हो गई। उम्र में एक साल बढ़ने के जश्न को, पूजा हेगड़े ने बिलकुल अलग तरह से मनाया। वह एक लक्ज़री रिसोर्ट में अपने परिवार और नज़दीकी दोस्तों के साथ बंद हो गई और पूरे दिन उनसे बातें करती रही। इस दौरान उनका मोबाइल तक बात नहीं कर सकता था। 


यह, पूजा हेगड़े पर दिवाली की मस्ती चढने का प्रमाण है। असफल फिल्म मोहन जोदड़ो की रिलीज़ के तीन साल बाद, उनकी दूसरी फिल्म हाउसफुल ४ इस दीवाली रिलीज़ हो रही है। अक्षय कुमार के साथ पूजा की पहली फिल्म हाउसफुल ४, सफल हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म है। इसलिए पूजा हेगड़े को उम्मीद है कि इस फिल्म की सफलता उनके बॉलीवुड करियर को पुख्ता कर देगी। हालाँकि, इस फिल्म में कृति सेनन और कृति खरबंदा भी अपना ग्लैमर बिखेर रही हैं। 



फरहद समजी निर्देशित फिल्म हाउसफुल ४ में, पूजा हेगड़े ने राजकुमारी माला और पूजा की दो भूमिकाये की हैं। पूजा का यह किरदार हंसने हंसाने वाला है। पूजा हेगड़े की यह पहली फिल्म है, जिसमे वह दर्शकों को हंसाने की कोशिश करेंगी। क्या हाउसफुल ४ सफल होगी ? क्या पूजा हेगड़े का नया कॉमेडी अवतार दर्शकों को पसंद आएगा ?

Friday 9 August 2019

अकेडमी अवार्ड विनर Robert Richardson ने शूट किया Pooja Hegde को



पूजा हेगड़े एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हे अपनी फ़िल्मी करियर में कमर्शियल और क्रिटिकल सफलता मिली है| इस समय साउथ की फिल्मों में एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट्स करने के बाद पूजा हेगड़े अब बॉलीवुड में अपनी फिल्म हॉउसफुल 4 के रिलीज़ की तैयारियों में लगी हुई हैं| इसके पहले हाल में ही वो अपनी साउथ इंडियन फिल्म वाल्मीकि के सेट पर तब स्तबध रह गयीं,  जब 3 बार अकेडमी अवार्ड विनर रह चुके सिनेमेटोग्राफर रॉबर्ट रिचर्ड्सन, अपने इंडिया ट्रिप के दौरान इस फिल्म के सेट पर आ गए जहां वो पूजा से मिले|

इसके बाद जो हुआ वो एक्ट्रेस के लिए ज़िंदगीभर की याद बन गयी| रिचर्ड ने अपना कैमरा रोल करने का सोचा और पूजा के लिए कुछ शॉट्स लिए| ये एक ऐसी बात थी जिसके लिए कुछ एक्ट्रेसेस सिर्फ सपना देखती हैं|

इस मैजिकल अनुभव के बारे में बात करते हुए पूजा ने कहा, "मुझे उनका काम बहुत ही पसंद है और मैं बहुत बड़ी फैन हूँ| हुगो को ऑनस्क्रीन देखने के बाद, मैंने सोचा था कि क्या अमेजिंग सिनेमेटोग्राफी है| मैं इस फीलिंग को बयां नहीं कर सकती| मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं क्योंकि यह वही शख्स हैं जिन्होंने मार्टिन स्कॉर्सेसे, क्वेंटिन टैरेंटीनो जैसे निर्देशकों के साथ शूट किया है और अब हमारे सेट पर हमारे लिए शूट कर रहे हैं|  ये जीवनभर के लिए खास रहेगा|"

पूजा हेगड़े ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि मैं फ्रेम में हूँ  और मुझे यह अवसर मिला है। मुझे लगता है कि कभी-कभी यह विश्वास करना कठिन होता है कि उसी व्यक्ति ने ह्यूगो और फिर शटर आइलैंड शूट किया था। वह इतने टैलेंटेड हैं कि आप समझ सकते हैं कि उन्होंने तीन ऑस्कर क्यों जीते हैं। उन्होंने अधिकांश प्रतिष्ठित फिल्मों की शूटिंग की है।

Monday 8 July 2019

Sanjay Gupta की फिल्म में Pooja Hegde


निर्माता और निर्देशक Sanjay Gupta ने कुछ समय पहलेअपनी गैंगस्टर फिल्म मुंबई सागा की स्टार कास्ट का ऐलान किया था।

इस फिल्म में जॉन अब्राहमइमरान हाश्मीसुनील शेट्टीजैकी श्रॉफप्रतीक बब्बररोहित रॉयगुलशन ग्रोवर और अमोल गुप्ते की पुरुष स्टार कास्ट का ऐलान तो हुआ थालेकिनअभिनेत्री के नाम का ज़िक्र तक नहीं हुआ था। जबकिसंजय गुप्ता की फिल्मों मेंस्त्री चरित्र हमेशा से अहम् रहे हैं। संजय गुप्ता की फिल्मों में आइटम साँग भी ख़ास होते हैं। इनके लिए तो किसी ग्लैमरस अभिनेत्री का होना ज़रूरी हैं। इसीलिए फिल्म मुंबई सागा के लिए किसी ग्लैमर से भरे चेहरे के नाम का इंतज़ार किया जा रहा था।

अब इंतज़ार ख़त्म हुआ। संजय गुप्ता ने दो अभिनेत्रियों को अपनी फिल्म की स्टारकास्ट में शामिल किया है। यह दो अभिनेत्रियाँ Pooja Hegde और Shriya Pilgaonkar हैं।

फिल्म मुंबई सागा में जॉन अब्राहम की जोडीदार पूजा हेगड़े होंगीजबकि इमरान हाश्मी के चुम्बनों का इंतज़ार श्रिया पिलगांवकर को रहेगा।

दक्षिण का लोकप्रिय चेहरा पूजा हेगड़े की हिंदी फिल्म हॉउसफुल ४ इस साल रिलीज़ होनी है। श्रिया इस समय सीरीज बच्चन हाउस कर रही हैं। उनकी अगली फिल्म भंगड़ा पा ले का ऐलान हाल ही में हुआ है।

Monday 20 May 2019

फिर शुरू होगा Housefull 4 का फाइनल शिड्यूल !


अब एक बार फिर, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी (Housefulll franchise) की चौथी फिल्म हाउसफुल ४ (Housefull 4) का फाइनल शिड्यूल मुंबई में शुरू होने जा रहा है।

पिछले साल नवंबर में भी फिल्म की स्टारकास्ट द्वारा इस फिल्म के पूरी हो जाने का ऐलान सोशल मीडिया (Social Media) पर किया गया था।  अब यह दूसरा रॅप फाइनल है या नहीं, कहा नहीं जा सकता।

मगर, इस शिड्यूल में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अलावा फिल्म के सभी मुख्य कलाकार पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), कृति सैनन (Kriti Sanon), कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda), रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) और बॉबी देओल (Bobby Deol) भी शामिल होंगे। खबर है कि इस शूट के दौरान एक गीत भी फिल्माया जायेगा ।

पोस्ट किये गए चित्र में पूरी स्टारकास्ट, इंसानी खोपड़ियों के ढेर पर बैठी नज़र आ रही है। इससे ऐसा लगता है कि फिल्म के क्लाइमेक्स में कुछ डराने वाले दृश्य होंगे। हॉउसफुल ४ (Housefull 4), पुनर्जन्म पर आधारित भूत प्रेत के कथानक वाली Horror Comedy फिल्म है ।

हाउसफुल ४ (Housefull 4) इस साल दीवाली सप्ताह में रिलीज़ हो रही है।  इस साल दीवाली २७ अक्टूबर को है। हाउसफुल ४ को २५  अक्टूबर को रिलीज़ किया जा रहा है। उस दिन धll 4)नतेरस का त्यौहार पड़ेगा। यह छुट्टी का दिन नहीं। ज़्यादा आबादी घर की साफ़ सफाई और खरीदारी में व्यस्त रहती है।

इसलिए, हाउसफुल (Housefu 4) को हॉलिडे वीकेंड पर रिलीज़ हो रही फिल्म नहीं कहा जा सकता है । अलबत्ता, यह फिल्म दिवाली के दूसरे दिन की बंदी का फायदा उठा सकती है।  लेकिन, फिल्म को यह फायदा तभी होगा, जब फिल्म अपनी रिलीज़ के दिन से समीक्षकों और दर्शकों की बढ़िया प्रतिक्रिया पाएगी।

नागा साधु बने Saif Ali Khan- क्लिक करें 

Sunday 28 April 2019

बॉलीवुड की एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) बनेगी पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) !


तेलुगु फिल्मों की सेक्स बम और हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ फिल्म मोहनजोदड़ो (Mohanjodero) से बॉलीवुड फिल्म डेब्यू करने वाली अभिनेत्री पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की दूसरी हिंदी फिल्म हाउसफुल ४ (Housefull 4) इस साल २५ अक्टूबर  को रिलीज़ होगी। तीन साल में सिर्फ एक हिंदी फिल्म ! यह संकेत है कि मोहनजोदड़ो जैसी बड़ी असफलता का सबसे ज़्यादा असर पूजा के हिंदी फिल्म करियर पर ही पड़ा है।

दक्षिण में पूजा !
लेकिनदक्षिण में पूजा का परचम लहरा रहा है। वह तेलुगु फिल्मों के बड़े सितारों जूनियर एनटीआर (Jr. NTR)बेल्लमकोंडा श्रीनिवास (Bellamkonda Shrinivas) और अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ फ़िल्में कर चुकी हैं। इसी ५ अप्रैल को उनकी महेश बाबू (Mahesh Babu) के साथ फिल्म महर्षि (Mharshi) रिलीज़ हुई है। वह तेलुगु फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं ।



हाउसफुल ४ में बंटेगी सफलता !
पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), बॉलीवुड में भी, हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म हाउसफुल ४ (Housefull 4) कर रही हैं।  हाउसफुल ४ मेंजहाँ अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) और बॉबी देओल (Bobby Deol) भी हैंवहीँ दो दूसरी अभिनेत्रियां कृति सेनन (Kriti Sanon) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) इनकी नायिकाएं हैं। हाउसफुल ४ हिट भी होती है तो सफलता का सेहरा अक्षय कुमार के सर बंधेगा और बचा-खुचा पूजा हेगड़ेकृति खरबंदा और कृति सेनन के बीच बंटेगा।  पूजा हेगड़े के हिस्से क्या कुछ ख़ास आना है !


मगर फायदे में पूजा हेगड़े !
मगरतेलुगु फिल्मों में सोलो हीरो रोमांस फ़िल्में करने वाली पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) को बॉलीवुड में सितारों की भीड़-भाड़ वाली हाउसफुल ४ (Housefull 4) करने का फायदा मिल गया है। खबर है कि पूजा ने हाउसफुल ४ के निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) के साथ तीन फिल्मों की डील साइन की है। हाउसफुल ४ के अलावा बाकी दो फिल्मों में से एक एक्शन फिल्म होगी। इस एक्शन का फिल्म का दारोमदार पूजा हेगड़े के कन्धों पर होगा।



बॉलीवुड की एंजेलिना जोली बनेगी !
बताते हैं कि पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की एक्शन फिल्मउनकी छवि के खिलाफ होगी।  इस फिल्म को तुंब रेडर (Tomb Raider) टाइप की एक्शन फिल्म बताया जा रहा है। तुंब रेडर देख चुके बॉलीवुड दर्शक जानते हैं कि तुंब रेडरएंजेलिना जोली (Angelina Jolie) के किरदार पर केंद्रित फिल्म थी।  इस फिल्म का सभी एक्शन एंजेलिना जोली ने किये थे। इस फिल्म के नक्शेकदम पर बनाई जा रही फिल्म पूजा हेगड़े के लिए एक्शन फिल्मों के द्वार खोल सकती है।

Saturday 13 April 2019

Houseful 4 में Akshay Kumar बने हैं गंजे राजा


धीरे धीरे, हाउसफुल ४ (Housefull 4) के दरबार के राजा और दरबारियों का खुलासा होता जा रहा है। बड़ी खबर यह है कि हाउसफुल ४, पुनर्जन्म पर आधारित फिल्म होगी। इस फिल्म का आधा हिस्सा आज के हिंदुस्तान पर होगा तथा आधे भाग में ४०० साल पहले का भारत देखने को मिलेगा । 

सितारों से फुल हाउस !
हाउसफुल ४ में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh), बॉबी देओल (Bobby Deol), कृति सेनन (Kriti Sanaon), कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda), पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), राणा डग्गुबाती  (Rana Daggubati), चंकी पाण्डेय (Chunky Pandey), बोमन ईरानी (Boman Irani), आदि ढेरों सितारों की भीड़ इकठ्ठा है। हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की यही पहचान भी है।



अक्षय  की गंज, बॉबी के लम्बे लम्बे बाल 
सूत्र बताते हैं कि ४०० साल पहले के हिंदुस्तान का माहौल राजसी होगा। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) महाराजा सरमन सिंह वाधवा बने हैं। उनके दरबारी की भूमिका में बॉबी देओल (Bobby Deol) और रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) शामिल नज़र आएंगे । हाउसफुल ४ के इस हिस्से में अक्षय कुमार का गंजा अवतार होगा। वह गंजे राजा बने हैं। लेकिन, इसके विपरीत दरबारी बॉबी देओल का शेखर वर्मा लम्बे बालों वाला किरदार होगा।

तीन राजकुमारियाँ 
हाउसफुल ४ में, हर फ्रैंचाइज़ी की तरह ही एकाधिक नायिकाये होंगी। इस हेतु पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), कृति सेनन (Kriti Sanon) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) को लिया गया है। यह तीनों राजकुमारी बनी होंगी। ज़ाहिर है कि इस हिस्से में इन तीनों आधुनिक एक्ट्रेस ने भारी जेवरात और वस्त्र पहने होंगे।



दिलचस्प कपूर किरदार 
नायिका के लिहाज़ से दूसरा हिस्सा दिलचस्प लगता है। इस हिस्से में तीनों अभिनेत्रियां आम हिन्दुस्तानी लड़कियाँ बनी होंगी। इनके नाम क्रमशः एकवारी कपूर, एक्रिता कपूर और एकता कपूर होंगे। चंकी पाण्डेय (Chunky Pandey) अपनी पास्ता की भूमिका में वास्को डा गामा के भतीजे बने होंगे।

दिलचस्प नाम 
निर्देशक फरहद समजी (Farhad Samji) की फिल्म हाउसफुल ४ की स्टारकास्ट जितनी बड़ी है, उनके दिलचस्प नामों का अंदाजा लग ही गया होगा। इस लिहाज़ से राना डग्गुबाती (Rana Daggubati) का किरदार बेहद दिलचस्प लगता है।  राना को नाना पाटेकर (Nana Patekar) के मीटू मूवमेंट में फंसने के बाद शामिल किया गया था। वह इस फिल्म में वह जय सिंह भल्लालदेवा (बाहुबली) बने हैं।  

ब्रीद २ में सांस ले रहे हैं अभिषेक, नित्या और सैयमी खेर !- क्लिक करें 

Sunday 10 February 2019

बिकिनी के खिलाफ देसी गर्ल अवतार में पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) !


अभिनेत्री पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) के सोशल मीडिया अकाउंट पर नज़र डालिये।  वह देसी गर्ल बनी बनी नज़र आ रही हैं। आम तौर पर पूजा हेगड़े को सेक्सी पोशाकों में देखा जाता है। दक्षिण की फिल्मों की वह देसी सेक्स बम है। उनके होंठ उत्तेजना फैलाते हैं। शार्ट में हॉट लगती है।


फ्लॉप फिल्मों से शुरुआत
लेकिन, करियर के लिहाज़ से सब ठंडा ठंडा है।  मुंबई में जन्मी पूजा हेगड़े का फिल्म करियर दूरस्थ तमिलनाडु में तमिल फिल्म से शुरू हुआ।  उनकी पहली तमिल फिल्म मुगमूडी फ्लॉप हुई।  तेलुगु फिल्म मुकुंदा और ओका लैला कोसम भी फ्लॉप हुई। फिर वह पहुँच गई अपने होम टाउन मुंबई में।


मोहनजोदड़ो के लिए
उन्हें बुलावा आया था आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowarikar) से, जो उस समय  हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ पीरियड फिल्म मोहनजोदड़ो बनाने जा रहे थे।  आशुतोष ने, पूजा को एक राजकुमारी चानी की भूमिका दे दी। यह हृथिक के अपोजिट भूमिका थी। मगर, पूजा ही तीसरी भाषा में, करियर की चौथी फिल्म  भी असफल हुई।


चार फिल्मों के बाद बदली तक़दीर  
इस असफलता के बावजूद, पूजा को फ़िल्में मिलना जारी रहा।  पांच साल और चार असफल फिल्मों के बाद, पूजा हेगड़े की तक़दीर ने पलटा खाया।  उनकी, तेलुगु फिल्मों के स्टाइलिस्ट स्टार माने जाने वाले अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ फिल्म दूवाड़ा जग्गनाधाम हिट हो गई। अब उनके पास फिल्मों की कमी नहीं है।


महेश बाबू (Mahesh Babu) की महर्षि में बिकिनी
पूजा हेगड़े, इस समय एक हिंदी फिल्म हाउसफुल ४ और तेलुगु फिल्म महर्षि कर  रही हैं।  महर्षि में, महेश बाबू, सोनल चौहान (Sonal Chauhan), जगपति बाबू (Jagpathi Babu), आदि की स्टारकास्ट भी है।  इस फिल्म में, वह महेश बाबू की नायिका हैं। महर्षि एक एक्शन ड्रामा फिल्म है।  पूरी फिल्म महेश बाबू के करैक्टर के इर्दगिर्द घूमती है। पूजा हेगड़े उनका रोमांस  है। लेकिन, फिल्म में पूजा हेगड़े और महेश बाबू के रोमांस के बजाय पूजा हेगड़े की टू पीस बिकिनी की खूब चर्चा है।  हालाँकि, यह बिकिनी दृश्य भी फिल्म के एक गीत में है। लेकिन, इसे सेंसुअस बताया जा रहा है। यह फिल्म २५ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रहे है।


बिकिनी के खिलाफ देसी अवतार !
शायद, इसीलिए पूजा हेगड़े खुद को देसी अवतार में दिखा रही हैं।  ताकि जता सके कि फिल्म में उनकी भूमिका बिकिनी पहन कर सेक्स अपील बिखेरने वाली नायिका की नहीं है। उनके लिए यह जताना इसलिए भी ज़रूरी है कि वह फिल्म हाउसफुल ४ में वर्तमान मॉडर्न इंडिया की लड़की मोना कपूर बनी हैं। कहीं मॉडर्न गर्ल का टैग न चिपक जाए इस देसी गर्ल में ! 



राष्ट्रीय सहारा १० फरवरी २०१९  - क्लिक करें 

Tuesday 20 November 2018

Pooja Hegde continues shooting despite high fever


Pooja Hegde is currently shooting for Sajid Nadiadwala's forthcoming successful comedy franchise, Housefull 4 in Mumbai.

Riding high on the success of her last release, Aravindha Sametha, the talented actress had been running from pillar to post since the last couple of months adhering to her work commitments and movie promotions. Pooja believes in multi-tasking but she had to travel to different locations for different projects, it must have taken a toll on her health.
 
Being a professional, Pooja didn’t want to delay the shoot schedule of Housefull 4 and continues shooting for the film despite being under the weather.


A source informs, “Pooja had been feeling sick for the last few days and her body temperature also shot up because of cough and cold. Since Pooja has been shooting with the entire cast, she doesn't want the schedule to get affected because of her sickness and has been shooting non-stop by taking high dose of medicines."

पटियाला बेब्स में मोहित हीरोनंदानी  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 6 November 2018

अक्षय कुमार के साथ हाउस को ज़्यादा फुल करेंगी पूजा हेगड़े


हाउसफुल ४ नायिकाएं ३ 
मीटू में फंसने से पहले, साजिद खान द्वारा शुरू की गई फिल्म हाउसफुल ४ में तीन नायकों अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और बॉबी देओल के साथ तीन नायिकाएं कृति सैनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े हैं । ऐसा लगता था कि हर नायक के लिए एक एक नायिका बुक होगी।



वास्तविकता कुछ और 
लेकिन, वास्तविकता दूसरी है। पुनर्जन्म पर, अब साजिद-फरहाद द्वारा निर्देशित की जा रही फिल्म हॉउसफुल ४ में, अक्षय कुमार के दो जन्म में दो नायिकाएं हैं। वर्तमान के, अक्षय कुमार की मॉडर्न नायिका की भूमिका कृति सैनन कर रही हैं।  जबकि, पूर्व जन्म के अक्षय कुमार की नायिका पूजा हेगड़े हैं।



योद्धा अक्षय कुमार ! 
अक्षय कुमार इस जन्म में एक योद्धा थे।  यानि यह कॉस्ट्यूम ड्रामा हो सकता है।  सूत्र बताते हैं कि पूर्व जन्म में पूजा हेगड़े और अक्षय कुमार के रोमांस की शिद्दत देख कर तय किया गया है कि कृति की तुलना में पूजा की भूमिका को विस्तार दिया जाए। इस प्रकार से, हाउसफुल ४ में पूजा हेगड़े की भूमिका को विस्तार मिल गया।



कृति सैनन ने छोड़ी थी सिंह इज ब्लिंग 
इस घटनाक्रम को देखते समय कोई तीन साल पहले की घटना याद आ जाती हैं।  कृति सैनन को, अक्षय कुमार की एक्शन फिल्म सिंह इज ब्लिंग की नायिका के लिए चुना गया था।  उसी दौरान, कृति सैनन के सामने, शाहरुख़ खान की फिल्म दिलवाले में वरुण धवन की नायिका वाली सह भूमिका आ गई। कृति सैनन को, अक्षय कुमार की नायिका बनने से ज़्यादा दिलवाले की सह भूमिका फायदेमंद नज़र आई।  इसलिए उन्होंने ट्रेनिंग के बावजूद फिल्म सिंह इज ब्लिंग छोड़ दी।



क्या बदला ले लिया अक्षय ने ?
क्या, हाउसफुल ४ में कृति सैनन की भूमिका से ज़्यादा पूजा हेगड़े की भूमिका लम्बी करना, इसी का नतीज़ा है ? सूत्र बताते हैं कि वास्तविकता यह नहीं है। दरअसल, शूटिंग के दौरान ऐसा महसूस किया गया कि प्राचीन काल के युद्ध तथा अन्य दृश्य ज़्यादा प्रभावशाली बन पड़े हैं।  यह दृश्य दर्शकों को ज़्यादा पसंद आ सकते हैं।  इसलिए, अक्षय कुमार के पूर्व जन्म को विस्तार दे दिया गया है। ऐसे में कृति की तुलना में पूजा हेगड़े की भूमिका बढ़नी स्वभाविक है।  

मिशन मंगलयान की पूरी स्टारकास्ट - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 13 October 2018

Pooja Hegde's Aravindha Sametha sets new box office record - earns Rs 60 crore on day one


Pooja Hegde’s highly-anticipated Telugu release, Aravindha Sametha featuring superstar Junior NTR has opened to packed houses not just across the country but in the overseas as well thereby raking in Rs 60 crores on day one.

Accor ding to Andhra Box Office, it's a record-breaking opening, making it highest Telugu opener, after the Bahubali films.

Trade Analyst Taran Adarsh tweeted, “It’s HAVOC in Australia... #Telugu film #AravindhaSametha storms into Top 10 charts in Australia [debuts at No 9]... Records the BEST screen average in Australia on Thu [A$ 3,678]... Thu A$ 128,740 / 35 locations / [? 67.63 lakhs] Expect a BIGGG weekend!"

The talented actress walked away with rave reviews from the critics and the industry alike as the film released nationwide today.

The south industry has been buzzing with this sparkling young talent that hit it out of the park with her adorable portrayal of Aravindha in Aravindha Sametha.

From her arresting screen presence to her sizzling chemistry with NTR, the audience, especially Pooja’s fans have flooded her Twitter timeline with congratulatory messages and praised her performance by mentioning things like ‘scintillating and blockbuster performance’ and ‘perfect dialogue delivery in Telugu’ among other things.

The star now continues to work on a choc-o-bloc schedule as she is simultaneously shooting for her big banner projects in the South as well as Bollywood including an untitled multilingual with Prabhas (Bahubali fame) and Maharshi with Mahesh Babu. Not to forget that she also wrapped up another schedule of Sajid Nadiadwala's popular comedy franchise, Housefull 4 alongside Akshay Kumar, Riteish Deshmukh and Bobby Deol among others.

आज लन्दन फिल्म फेस्टिवल में अमयरा दस्तूर की राजमा चावल - क्लिक करें