Showing posts with label Ranbir Kapor. Show all posts
Showing posts with label Ranbir Kapor. Show all posts

Sunday 12 July 2020

अब हेमा मालिनी और रणबीर कपूर को कोरोना की अफवाह !



अमिताभ बच्चन को कोरोना पॉजिटिव के बाद, बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों के बारे में अफवाहों का दौर शुरू हो चुका है. रेखा के बंगले मे गार्ड के पॉजिटिव आने पर मीम बने. पर दूसरे कुछ बड़े सितारों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरों का सिलसिला चल निकला. पहले खबर आई कि अमिताभ बच्चन के साथ बागबां जैसी फिल्म कर चुकी ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी क्रोरोना पॉजिटिव पाई गई है. लेकिन, हेमा मालिनी की बड़ी बेटी और अभिनेत्री एषा देओल ने इन अफवाहों का साफ़ खंडन कर दिया.
फिर कपूर परिवार के रणबीर कपूर, नीतू सिंह और करण जौहर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर सोशल मीडिया पर चक्कर काटने लगी. इन खबरों का आधार यह था कि नीतू सिंह के लिए बेटी रिधिमा द्वारा आयोजित जन्मदिन पार्टी में, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने हिस्सा लिया था. अमिताभ बच्चन, नंदाओं के कारण कपूरों के भी रिश्तेदार है. लेकिन, रिधिमा कपूर ने इसका ज़ोरदार खंडन कर दिया. लेकिन, ऐसा लगता नहीं कि ऐसी अफवाहों का सिलसिला अभी रुकने वाला है.

Friday 10 July 2020

Sandeep Vanga के गैंगस्टर Ranbir Kapoor



तेलुगु फिल्म डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा ने, सिर्फ दो फ़िल्में बनाई हैं। २०१७ में रिलीज़ फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक कबीर सिंह २०१९ में प्रदर्शित हुई।  दोनों ही फिल्मों को बड़ी सफलता मिली। अब वह बतौर निर्देशक अपने करियर की तीसरी और दूसरी हिंदी फिल्म बनाने जा रहे हैं। कबीर सिंह के नायक शाहिद कपूर थे। लेकिन, उनकी तीसरी निर्देशित फिल्म के नायक दूसरे कपूर यानि रणबीर होंगे। कबीर सिंह, नाटकीय प्रेम कथा थी। लेकिन, निर्माता मुराद खेतानी के साथ उनकी यह फिल्म भरपूर एक्शन फिल्म होगी। इस गैंगस्टर फिल्म का टाइटल डेविल बताया जा रहा है रहा है। इस टाइटल के साथ सलमान खान की एक फिल्म भी बनाई जानी थी। फिल्म किक में सलमान खान का चरित्र देवी प्रसाद डेविल ही कहलाता था। हालाँकि, इस डेविल टाइटल की अभी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन, इस फिल्म में पहली बार रणबीर कपूर एक्शन और गैंगस्टर भूमिका में नज़र आएंगे।अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है। लॉकडाउन के बाद बाकी के विवरण का ऐलान किया जाएगा।

Friday 12 June 2020

रणबीर के बैजू की दीपिका गौरी!


ऐसा लगता है कि संजय लीला भंसाली की रीमेक फिल्म बैजू बावरा किसी ठिकाने लगने जा रही है। निर्माता-निर्देशक विजय भट्ट की संगीतमय रोमांस फिल्म बैजू बावरा ५ अक्टूबर १९५२ को प्रदर्शित हुई थी। अब लगभग ६७ साल बाद, संजय लीला भंसाली इसी फिल्म का रीमेक बनाने की तैयारी में हैं। खबर है कि भंसाली ने बैजू और गौरी की भूमिकाओं के लिए कलाकारों का चुनाव लगभग अंतिम कर लिया है। संजू अभिनेता रणबीर कपूर इस फिल्म में महान गायक बैजू बावरा की भूमिका करेंगे। पहले, इस भूमिका में रणवीर सिंह को लिए जाने की अफवाहें भी थी। परन्तु, बैजू की गौरी दीपिका पादुकोण ही होगी। हालाँकि, कभी चर्चित रोमांटिक जोडी रहे रणबीर और दीपिका ने इस फिल्म पर अपनी सहमति नहीं दी है। लेकिन, संजय लीला भंसाली पूरी तरह से आश्वस्त है कि रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोडी इस कालजई रोमांस को परदे पर उतरने के लिए सही चुनाव है। दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर ने बचाना ऐ हसीनों और यह जवानी है दीवानी जैसी हिट फ़िल्में की हैं। अलबत्ता, इन दोनों की पिछली रिलीज़ फिल्म तमाशा (२०१५) बुरी तरह से असफल हुई थी।

Wednesday 3 June 2020

होगा टकराव Salman Khan और Ranbir Kapoor का

सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई को ईद वीकेंड पर रिलीज़ होना था। लेकिन, कोरोना महामारी के चलते देश के सिनेमाघर बंद हो जाने के कारण फिल्म ईद पर रिलीज़ नहीं हो सकी। खबर है सलमान खान अपनी फिल्म को क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ करना चाहते है।

राधे का एक गीत
राधे केवल इस वजह से सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं हो सकी कि सिनेमाघर बंद पड़े थे। बल्कि, वास्तविकता यह है कि राधे के एक गीत सहित, फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग होनी है। यह शूटिंग लॉकडाउन खुलने पर राज्य सरकार की सशर्त अनुमति के बाद ही पूरी की जा सकेगी। यह शूट जुलाई से पहले शुरू हो पायेगा, इस पर शक की गुंजाईश है।

आमिर की फिल्म भी अधूरी
शूटिंग पूरी न हो पाने का किस्सा आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा का भी है। जब देश में लॉकडाउन हुआ, उस समय लाल सिंह चड्डा की शूटिंग पंजाब में चल रही थी। बताते हैं कि लाल सिंह चड्डा की ४० प्रतिशत शूटिंग होनी शेष है। ऐसे में यह संभव नहीं है कि लाल सिंह चड्डा क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ की तारीख़ तक सेंसर हो जाए।

आमिर की फिल्म की जगह ब्रह्मास्त्र!
जब, लाल सिंह चड्डा के क्रिसमस वीकेंड के बजाय अगले साल २०२१ में किसी समय रिलीज़ किये जाने की खबर आम हुई, उस समय करण जौहर ने अपनी रणबीर कपूर, अलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन की फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र को क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ करने का मन बनाया। ब्रह्मास्त्र को इस साल फरवरी में ४ दिसम्बर को रिलीज़ होने जा रही है।

पिछले साल दबंग ३

अब चूंकि, सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई को क्रिसमस पर रिलीज़ किये जाने कि चर्चा है, क्या इस प्रकार से, सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई का टकराव रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र से होगा? इसकी उम्मीद भी मत कीजिये। क्योंकि, पिछले साल भी, क्रिसमस सप्ताह में दबंग ३ के आ जाने के बाद, करण जौहर ने ब्रह्मास्त्र की रिलीज़ तुरंत टाल दी थी।

Wednesday 27 May 2020

क्रिसमस वीकेंड पर Ranbir Kapoor की ब्रह्मास्त्र

अगर सब ठीक रहा तो रणबीर कपूर की फ़न्तासी फिल्म ब्रह्मास्त्र क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ होगी। यह पहला मौका होगा, जब रणबीर  कपूर की कोई फिल्म क्रिसमस सप्ताह या सप्ताहांत में प्रदर्शित होगी। क्योंकि, आम तौर पर क्रिसमस के मौके पर आमिर खान, शाहरुख़ खान और सलमान खान की फिल्मे ही क्रिसमस के छुट्टियों वाले सप्ताह में दर्शकों का मनोरंजन करती है। पिछले दशक में सिर्फ एक साल ही अक्षय कुमार और अजय देवगन की फ़िल्में क्रिसमस पर प्रदर्शित हो सकी थी।

क्रिसमस के एक साल बाद
कहा जा सकता है कि रणबीर कपूर की किसी फिल्म की क्रिसमस रिलीज़ एक साल  बाद हो रही है। इसे यों भी कहा जा सकता है कि ब्रह्मास्त्र ने रिलीज़ होते होते एक साल की देर कर दी। ब्रह्मास्त्र पिछले साल २० दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही थी। उस समय ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र का सलमान खान की दबंग फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म दबंग ३ से होगा। लेकिन, वीएफएक्स तथा फिल्म के  कुछ हिस्सों की शूटिंग की वजह से ब्रह्मास्त्र की रिलीज़ २०२० तक के लिए टाल दी गई।

आमिर वर्सेज रणबीर नहीं !
तो क्या इस साल, रणबीर कपूर की टक्कर आमिर खान से होगी।  आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा की रिलीज़ की तारीख़ २५ दिसंबर २०२० तय है।  अगर, निर्माता करण जौहर, निर्देशक अयान मुख़र्जी और अभिनेता रणबीर कपूर ब्रह्मास्त्र को २५ दिसंबर को प्रदर्शित करने का ऐलान करते हैं तो आज की तारीख़ में इस फिल्म का टकराव आमिर खान  और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्डा से होगा।

२०२१ में लाल सिंह चड्डा
मगर, वास्तव में ऐसा नहीं होने जा रहा। अगर लाल सिंह चड्डा २५ दिसंबर २०२० को प्रदर्शित हो रही होती तो रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज़ ४ दिसंबर २०२०२ को रिलीज़ हो जाती।  मगर, अब कोरोना  वायरस के कारण लाल सिंह  चड्डा की शूटिंग रुक गई थी।  अभी इस फिल्म की शूटिंग ४० प्रतिशत तक  अधूरी है। लॉकडाउन के  बाद, फिल्म की शूटिगं दिसंबर से पहले पूरी नहीं हो सकेगी।  इसलिए खबर है कि लाल सिंह चड्डा को २०२१ में रिलीज़ किये जाने का फैसला कर लिया गया है। ऎसी दशा मेंकरण जौहर चाहेंगे कि उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र क्रिसमस  वीकेंड का आनंद उठाये। 

Friday 10 April 2020

रीमेक फिल्म में Karan Johar के भीष्म Ranbir Kapoor


२१ फरवरी २०२० को, वेंकी कुडुमुला निर्देशित तेलुगु फिल्म भीष्म रिलीज़ हुई थी। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के रोमांटिक जोड़े नितिन और रश्मिका मंदना थे। इस फिल्म को समीक्षकों की सराहना मिली ही, दर्शकों ने भी पसंद किया।  अब इस फिल्म को, रीमेक फिल्म बनाने में उस्ताद बॉलीवुड निर्माता करण जौहर हिंदी में रीमेक करने जा रहे हैं। उनके इस फिल्म के हिंदी रीमेक के अधिकार खरीद लेने की खबर है । यह भी पता चला है कि वह इस रीमेक फिल्म में नायक भीष्म प्रसाद की भूमिका के लिए रणबीर कपूर को लेना चाहते है । रणबीर कपूर, किसी रोमकॉम फिल्म के लिए अच्छा चुनाव साबित होते हैं । उनकी फिल्म अजब प्रेम की गज़ब कहानी इसका प्रमाण है । अभी भीष्म के हिंदी रीमेक की बात शुरूआती दौर में हैं । इसलिए, रणबीर कपूर के अलावा फिल्म के पटकथा लेखक और निर्देशक तथा रणबीर कपूर के रोमांटिक साथी के नाम का खुलासा नहीं हुआ है । लेकिन, जिस प्रकार से, करण जौहर का झुकाव दक्षिण की ख़ास तौर पर तेलुगु फिल्मों की ओर है, ऐसा लगता है कि भीष्म की हिंदी रीमेक फिल्म बनेगी । वैसे करण जौहर, इस समय जिस एक फिल्म फाइटर के निर्माण मे व्यस्त हैं, वह रीमेक फिल्म नहीं है । बल्कि यह फिल्म तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही है । इस फिल्म में तेलुगु स्टार विजय देवेराकोंडा और अनन्या पाण्डेय प्रमुख भूमिकाओं में होंगे । यह फिल्म विजय की पहली द्विभाषी और हिंदी फिल्म होगी ।

Sunday 6 October 2019

क्या Ranbir Kapoor करेंगे Alia Bhatt के लिए छोटी भूमिका ?


आलिया भट्ट, अक्टूबर से संजय लीला भंसाली की महिला गैंगस्टर ड्रामा फिल्म गंगूबाई की शूटिंग शुरू करेंगी।  इस फिल्म की शूटिंग फरवरी में ख़त्म होगी।  इस दौरान, आलिया भट्ट, कमाठीपुरा के कोठों की दबंग मालकिन गंगूबाई की भूमिका में ही नज़र आएँगी। हसन ज़ैदी की पुस्तक माफिया क्वींस ऑफ़ मुंबई के एक अध्याय पर आधारित इस फिल्म की गंगूबाई का देह व्यापार में दबदबा है। गंगूबाई स्त्री देह व्यापार में होने के बावजूद, सताई हुई महिलाओं की मदद करती थी। उसके आतंक से देह व्यापार माफिया थरथर कांपता था। आलिया भट्ट, परदे पर इसी किरदार के आतंक का प्रदर्शन करेंगी। इस कहानी से साफ़ है कि गंगूबाई पूरी तरह से नारी प्रधान है। इस फिल्म में पुरुष किरदारों का सामान्य भूमिका ही होगी। लेकिन, संजय लीला भंसाली चाहते हैं कि फिल्म के एक पुरुष चरित्र को रणबीर कपूर करें। हालाँकि, फिल्म पूरी तरह से आलिया भट्ट की होगी, लेकिन रणबीर के हिस्से में आ रही भूमिका छोटी मगर काफी सशक्त और प्रभावशाली है। रणबीर कपूर इस चरित्र से प्रभावित भी है। लेकिन उन्होंने अभी अपनी हामी नहीं भरी है। क्या रणबीर कपूर, आलिया की फिल्म में इस छोटी भूमिका को मंज़ूरी देंगे? संजय लीला भंसाली ने, फिल्म सांवरिया (२००७) से बॉलीवुड से रणबीर कपूर का बतौर हीरो परिचय करवाया था। फिल्म फ्लॉप हुई थी। लेकिन, संजय लीला भंसाली और रणबीर कपूर के बीच मतभेद बाजीराव मस्तानी की कास्ट फाइनल करने के दौरान पैदा हुए, जब रणबीर कपूर ने संजय लीला भंसाली की स्क्रिप्ट सुनने के लिए समय नहीं दिया। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के रोमांस के चर्चे क्लब-पार्टी से उठ कर परिवार और शादी तक पहुंचते नज़र आ रहे हैं। यह दोनों, निर्माता करण जौहर और निर्देशक अयान मुख़र्जी की फ़न्तासी ब्रह्मास्त्र ट्राइलॉजी में काम कर रहे हैं। इस लिहाज़ से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट प्रेम भावना से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। इसके बावजूद, दोनों ने, ब्रह्मास्त्र के बाद किसी दूसरी फिल्म को साथ करने से इंकार किया है।  क्योंकि, यह दोनों देखना चाहते हैं कि ब्रह्मास्त्र में दर्शक उनकी जोड़ी पर क्या और कैसी प्रतिक्रिया देते हैं! इसे ध्यान में रख कर ही रणबीर कपूर गंगूबाई में अपनी भूमिका स्वीकार करना चाहेंगे !  

Sunday 29 September 2019

संदीप वंगा (Sandeep Vanga) के डेविल बनेंगे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)


तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी और इसके हिंदी रीमेक कबीर सिंह को सफल बनाने वाले निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा, बॉलीवुड के एक्टरों की पहली पसंद बन गए हैं। बॉलीवुड का हर अभिनेता संदीप की फिल्म में काम करना चाहता है। लेकिन, संदीप की अपनी पसंद है कि वह किस अभिनेता को कैमरा के सामने पेश करना चाहते हैं। संदीप वंगा की अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह रोमांटिक ड्रामा फ़िल्में थी। लेकिन, अब संदीप थ्रिलर में हाथ आजमाना चाहते हैं। रुचिकर बात यह है कि संदीप ने अपनी थ्रिलर फिल्म का नाम डेविल रखा है। डेविल नाम से, पाठकों को सलमान खान का फिल्म किक में चरित्र देवी लाल सिंह उर्फ़ डेविल याद आ जाता है। संदीप वंगा की फिल्म डेविल का नायक सचमुच का डेविल है या कोई सुपर ह्यूमन अवतार ? लेकिन, संदीप वंगा इस डेविल को परदे पर लाने के लिए बॉलीवुड के रणबीर कपूर को लेना चाहते हैं। खबर है कि संदीप ने अपनी फिल्म की रूपरेखा रणबीर कपूर को सुनाई है। रणबीर कपूर, इससे काफी प्रभावित हैं। उन्होंने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। बताते हैं कि संदीप वंगा, पहले डेविल को तेलुगु में सुपरस्टार महेश बाबु के साथ बनाना चाहते थे। उन्होंने महेश बाबू को अपनी फिल्म का आईडिया सुनाया भी। महेश बाबु को यह आईडिया तो पसंद आया, लेकिन उन्हें लगा कि डेविल उनकी और उनके दर्शकों की पसंदगी के लिहाज़ से काफी डार्क है। उन्होंने, किसी दूसरे आईडिया के साथ फिल्म विक्सित करने के लिए कहा। लेकिन, वंगा का यह आईडिया रणबीर कपूर को भा गया। उन्होंने फिल्म पर सहमति दे दी। इसके साथ ही, संदीप वंगा ने डेविल को हिंदी में भी बनाने का फैसला ले लिया। 

Sunday 21 July 2019

Luv Ranjan की फिल्म में Deepika Padukone क्यों ?


सुपर हिट फिल्म ये जवानी है दीवानी और सुपर फ्लॉप फिल्म तमाशा की, दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की जोड़ी, फिर बनने जा रही है। यह दोनों, लव रंजन की अनाम फिल्म में अजय देवगन के साथ नज़र आयेंगे। अजय देवगन और रणबीर कपूर ने पिछली बार, प्रकाश झा की राजनीतिक ड्रामा एक्शन फिल्म राजनीति में काम किया था। लेकिन, दीपिका पादुकोण पहली बार अजय देवगन के साथ काम कर रही हैं। 

इस ऐलान के साथ ही थोड़े विवाद की स्थिति पैदा हो गई है। दीपिका पादुकोण बड़ी बोल्ड एक्ट्रेस मानी जाती है। वह महिला अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज़ बुलंद करती रहती हैं। वह अपने वस्त्रों या क्लीवेज पर निशाना बनाने वाली पत्रिकाओं को निशाने पर लेने में नहीं चूकती। ऎसी बोल्ड एंड ब्यूटीफुल दीपिका का लव रंजन के साथ फिल्म करना गले नहीं उतर रहा। लव रंजन पर उनकी एक सहायक ने मीटू का आरोप लगाया था। वह अभी इस आरोप से बरी भी नहीं हुए है। यह बात दीगर है कि अजय देवगन और रणबीर कपूर जैसे अभिनेता उनके साथ फिल्म करने को तैयार हुए। लेकिन सवाल दीपिका पादुकोण का है। उनकी बोल्डनेस का क्या हुआ !

मीटू का आरोप, राजकुमार हिरानी पर भी लगा था। लेकिन, रणबीर कपूर ने हिरानी के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला। क्योंकि, राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू से उनके करियर में बड़ा बदलाव आया है। इसके अलावा राजकुमार हिरानी ने आगे भी रणबीर कपूर के साथ फिल्म करने की ख्वाहिश व्यक्त की थी। रणबीर कपूर किसी भी दशा में यह मौका छोड़ना नहीं चाहेंगे। इसलिए उनका लव रंजन को लेकर ख़ामोशी रखना स्वाभाविक है।

अजय देवगन तो इन दोनों से बहुत आगे हैं। जब नाना पाटेकर और साजिद खान पर मीटू का आरोप लगा था, उस दौरान एक इंटरव्यू में अजय देवगन ने कहा था कि आरोप लगाना और साबित होना, दो अलग अलग बाते हैं। अगर किसी पर आरोप साबित हो गया है तो उसके साथ काम करना ठीक नहीं। लेकिन, इन्ही अजय देवगन ने, साबित आरोप वाले अभिनेता अलोक नाथ के साथ फिल्म दे दे प्यार दे की थी। उन्होंने उस समय, इसका यह कह कर बचाव किया था कि अलोक नाथ का हिस्सा, आरोप लगाने से पहले अगस्त में ही शूट हो गया था।

आम तौर पर लव रंजन की फ़िल्में नारी चरित्र को अच्छी रौशनी में नहीं दिखाती। उनकी प्यार का पंचनामा और इसकी सीक्वल फिल्म तथा सोनू के टीटू की स्वीटी इसका प्रमाण हैं कि इनमे नुसरत भरुचा का चरित्र एक कुटिल और धोखेबाज़ औरत का दिखाया गया था। दीपिका पादुकोण ने ऐसे लव रंजन की फिल्म में अपनी भूमिका में ऐसा क्या देखा होगा?

Monday 29 April 2019

Ranbir Kapoor के साथ Nusrat Bharucha या Deepika Padukone !


मार्च में यह खबर थी कि निर्माता भूषण  कुमार (Bhushan Kumar) और लव रंजन (Luv Ranjan) की अनाम फिल्म में नायिका की भूमिका दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) करेंगी। इस फिल्म में, राजनीति (२०१०) के  बादरणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और अजय देवगन (Ajay Devgan) की  मरदाना जोडी दूसरी बार बनने जा रही थी।

इस लिहाज़ से कि कभी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का लम्बे समय तक  चला रोमांस, शादी की  दहलीज से वापस आ कर ख़त्म हो गया था, दीपिका पादुकोण का रणबीर कपूर के साथ लव रंजन (Luv Ranjan) की फिल्म में होना चौंकाने वाला था।


हालाँकि इस खबर की पुष्टि नहीं की गई। क्योंकि, लव रंजन (Luv Ranjan)  अपनी अजय देवगन (Ajay Devgan), तब्बू (Tabu) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) के साथ फिल्म दे दे प्यार दे (De De Pyaar De) की रिलीज़ में व्यस्त हो गए।

अब खबरों में नुसरत भरुचा (Nusrat Bharucha) आ गई है । खबर है कि लव रंजन की अनाम फिल्म की नायिका कौन होगी ? दीपिका पादुकोण या नुसरत भरुचा !

सूत्र बताते हैं कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इस बात के लिए दबाव बना रहे हैं कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ उनकी कभी की हिट जोड़ी फिर से बनाई जाए । जबकि, लव रंजन (Luv Ranjan) का झुकाव नुसरत भरुचा (Nusrat Bharucha) की ओर है ।


नुसरत उनकी प्रिय एक्ट्रेस है । लव रंजन की प्यार का पंचनामा और इसके सीक्वल के अलावा पिछले साल की हिट फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी की नायिका नुसरत भरुचा (Nusrat भरुचा) ही थी । उन्हें लगता है कि नुसरत उनके लिए भाग्यशाली हैं ।

अब देखने वाली बात होगी कि नुसरत भरुचा (Nusrat Bharucha) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के चुनाव में लव (रंजन) जीतते है कि रणबीर के पहले लव की जीत होती है ! 

कलंक (Kalank) के बाद अफरा तफरी में Karan Johar ! - क्लिक करें 

Friday 26 April 2019

२० दिसम्बर को रिलीज़ होगी दबंग ३, क्या टक्कर होगी ब्रह्मास्त्र से



आखिरकार, सलमान खान (सलमान खान) ने, अपनी फिल्म दबंग ३ (Dabangg 3) की रिलीज़ की  तारीख़ का ऐलान कर दिया। दबंग ३, २० दिसंबर को रिलीज़ होगी।

इस समय इस फिल्म की शूटिंग  तेज़ी से की जा रही है। फिल्म भारत (Bharat) के बचेखुचे काम और रिलीज़ की तैयारियों में व्यस्त होने के बावजूद सलमान खान (Salman Khan) दबंग ३ की शूटिंग भी कर रहे हैं । शायद इसी कारण से यह शंका व्यक्त की जा रही थी कि क्या दबंग ३ (Dabangg ३) इस साल रिलीज़ हो सकेगी ! लेकिन, आज के ऐलान के साथ ही, सलमान खान ने शक की गुंजाईश पूरी तरह से ख़त्म कर दी है ।

सलमान खान के द्वारा दबंग ३ को २० दिसम्बर को रिलीज़ करने के ऐलान के साथ ही तय हो गया कि अब दबंग ३ का टकराव ब्रह्मास्त्र से होगा । यह बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की सांस रोक देने वाला टकराव है। 


निर्माता करण जौहर (Karan Johar) की, अयान मुख़र्जी (Ayan Mukherjee) निर्देशित तथा रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), अलिया भट्ट (Alia Bhatt), मौनी रॉय (Mouni Roy), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और नागार्जुन  (Nagarjun)अभिनीत फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) भी २० दिसम्बर को रिलीज़ हो रही है । इसलिए दिसम्बर का महीना एक बड़े टकराव का गवाह हो सकता है ।

ट्रेड पंडितों का मानना है कि इन दो बड़ी फिल्मों का टकराव दोनों ही फिल्मों के लिए आर्थिक नुकसान के तौर पर सामने आ सकता है । क्योंकि, इस प्रकार से स्क्रीन दो हिस्सों में बंट जायेंगे । दोनों ही फ़िल्में काफी भारी बजट की हैं । इसलिए स्क्रीन के बंटवारे का खामियाजा दोनों ही फिल्मों को भुगतना पड़ सकता है ।

चूंकि, ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) एक फंतासी फिल्म (Fantassy Film) है । फिल्म ने दर्शकों की बीच चर्चित होना शुरू कर दिया है । दबंग ३ (Dabangg 3) का कथानक वही चुलबुल पाण्डेय वाला घिसापिटा और सलमान खान की आदाओं पर केंद्रित है । इस लिहाज़ से, ब्रह्मास्त्र के मुकाबले दबंग ३ में ताज़गी नहीं पाई जा रही है । इसलिए, टकराव के नुकसान ब्रह्मास्त्र से कहीं काफी ज्यादा दबंग ३ को हैं ।

देखते हैं २० दिसम्बर को ब्रह्मास्त्र से पुलिस वाला चुलबुल पाण्डेय टकराता है या नहीं ! 

नवोदय टाइम्स २६ अप्रैल २०१९ - क्लिक करें 

Monday 1 April 2019

रणबीर कपूर के साथ फिल्म करना चाहें माधुरी दीक्षित



अनिल कपूर (Anil Kapoor) के साथ कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल (Total Dhamaal) से माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की फिर वापसी सफल होती नज़र आ रही हैं।

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) इस समय निर्माता करण जौहर (Karan Johar) की अभिषेक वर्मन (Abhishek Verman) निर्देशित फिल्म कलंक (Kalank) में संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ जोड़ीदार हैं । कलंक में सितारों की भीड़ है। वरुण धवन (Varun Dhawan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) जैसे युवा सितारों को, माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) जैसी वरिष्ठ अभिनेत्री के साथ अभिनय का मौक़ा मिल रहा है। मगर, माधुरी दीक्षित आज के युवाओं की ऊर्जा से प्रभावित है।

जब, कलंक के सेट्स पर उनसे पत्रकारों ने जानना चाहा कि वह युवा पीढ़ी के अभिनेताओं में, किस अभिनेता के साथ फिल्म करना चाहेंगी, तो माधुरी दीक्षित का जवाब था रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ।


माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ फिल्म ये जवानी है दीवानी (Ye Jawani hai Deewani) में एक डांस नंबर घाघरा किया था। वह रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की ऊर्जा और मेहनत से प्रभावित हैं। लेकिन, माधुरी की इच्छा रणबीर के साथ एक पूरी लम्बाई की फिल्म करने की है।

माधुरी दीक्षित ने रणबीर कपूर को बचपन से देखा है। माधुरी दीक्षित ने, रणबीर के पिता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के साथ फिल्म साहिबां, याराना और प्रेम ग्रन्थ में काम किया था।  उस समय रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ११-१२ साल के हुआ करते थे।

ज़ाहिर है कि एक बच्चे के युवा होने के बाद, परदे पर साथ देखना नास्टैल्जिया में जाना जैसा तो होगा ही ।



पल पल दिल के पास करण देओल-   क्लिक करें 

Friday 29 March 2019

लव रंजन की फिल्म में अजय देवगन और रणबीर कपूर



पिछले साल, सोनू के टीटू की स्वीटी की सफलता के दौरान, फिल्म निर्माता-निर्देशक लव रंजन (Luv Ranjan) ने, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ एक फिल्म बनाने का ऐलान किया था।

रणबीर कपूर और अजय देवगन की जोड़ी वाली, प्रकाश झा (Prakash Jhan) निर्देशित फिल्म राजनीति (२०१०) बड़ी हिट साबित हुई थी। इसलिए, जब लव रंजन ने इन दोनों को लेकर फिल्म का ऐलान किया तो इन दोनों के बड़ी संख्या में प्रशंसकों में फिल्म के प्रति उत्सुकता पैदा होना स्वाभाविक था।


उम्मीद यह की जा रही थी कि लव रंजन की फिल्म, उनकी पहले की फिल्मों की तरह रोमकॉम होगी।  लव रंजन की फिल्मों प्यार का पंचनामा, आकाश-वाणी, प्यार का पंचनामा २ और सोनू के टीटू की स्वीटी में रोमांस को नए दृष्टिकोण से देखा गया था। इनमे चुटीले हास्य का सम्मिश्रण हुआ था। उनका यह अनूठा प्रयोग कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan), सनी सिंह (Sunny Singh), नुसरत भरुचा (Nusrat Bharucha) जैसी छोटी स्टारकास्ट के साथ भी हिट हो गया।

इसलिए, अजय देवगन (Ajay Devgan) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जैसे सुपरसितारों के साथ फिल्म के प्रति उत्सुकता जगना स्वाभाविक था कि वह इस बड़ी स्टार जोड़ी के साथ किस प्रकार का रोमांस पेश करते हैं।


लेकिन, अब जबकि फिल्म के कंटेंट का खुलासा हुआ है तो यह पता चलता कि फिल्म रोमकॉम नहीं है। लव रंजन की यह अनाम फिल्म एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस कहानी पर, लव रंजन पिछले दो सालों से काम कर रहे थे। अब जा कर फिल्म की स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दिया जा सका है।

इस फिल्म में देश और विदेश के उत्कृष्ट एक्शन दृश्य देखने को मिलेंगे। ज़्यादातर एक्शन अजय देवगन पर होंगे। फिल्म की तमाम शूटिंग विदेश में भी ज़्यादा होगी।

अभी इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और अजय देवगन (Ajay Devgan) की जोड़ीदारों के नाम का ऐलान किया जाना बाकी है। बाकी विवरण भी जल्द सामने आएंगे।

लव रंजन (Luv Ranjan) का, इस फिल्म को क्रिसमस २०२० में रिलीज़ करने का इरादा है।


मोदी की तिरंगा यात्रा में हम हैं हिन्दुस्तानी !- क्लिक करें

Thursday 28 March 2019

शमशेरा की नौटंकी वाली वाणी कपूर


पांच साल लम्बे फिल्म करियर में वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की सिर्फ दो फ़िल्में ही प्रदर्शित हुई है। यह दोनों फ़िल्में यशराज फिल्म्स की फ़िल्में है।  आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) निर्देशित फिल्म बेफिक्रे के बादवाणी कपूर के फिल्म करियर में दो साल लम्बी खामोशी छा गई।  अब बेफिक्रे को रिलीज़ हुए १५ महीने बीत चलें हैं ।



छोटी भूमिका से शुरुआत
वाणी कपूर ने अपने पांच साल के फिल्म करियर की पहली फिल्म शुद्ध देसी रोमांस मेंशादी के दिन ठुकरा दी गई जयपुर की लड़की तारा की बहुत छोटी भूमिका वाली थी। फिल्म हिट हुई।  लेकिनफायदा परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को मिला।



जयपुर से पेरिस
दूसरी फिल्म बेफिक्रे में वह पेरिस की अल्ट्रा मॉडर्न भारतीय लड़की शायरा गिल की भूमिका में थी । शायरा न केवल खुले विचारों की थीबल्कि क्लब में ब्रा और पेंटी में डांस करने वाली दबंग भी थी। उसे लिव-इन रिलेशनशिप से भी परहेज नहीं था। यह करैक्टरशुद्ध देसी रोमांस की विशुद्ध देसी तारा के चरित्र से बिलकुल भिन्न था। फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी ।



पर दो सालों में दो फ़िल्में साइन
ऐसा नहीं कि पिछले दो सालों में वाणी कपूर (Vaani Kapoor) बिलकुल खाली थी।  उन्होंनेइस बीच दो फ़िल्में साइन की थी। पहली फिल्म सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand)  की एक्शन फिल्म थी।  इस फिल्म का टाइटल अभी तक नहीं रखा गया है।  इस फिल्म मेंहृथिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की एक्शन भूमिका है।  कहा जा सकता है कि पूरी फिल्म इन्ही दोनों पुरुष किरदारों के एक्शन और डांस के इर्दगिर्द घूमेगी। वाणी कपूर को हृथिक रोशन के साथ रोमांस करना है । यह फिल्म २ अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है ।



शमशेरा की नौटंकी वाली
सिद्धार्थ आनंद की फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बादवाणी कपूर फिल्म शमशेरा की शूटिंग की तैयारी कर रही है।  ख़ास बात यह है कि यह फिल्म भी यशराज बैनर की फिल्म है।  यानि वाणी कपूर की अब तक की सभी हिंदी फ़िल्में यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) की ही हैं।  शमशेरा डाकू फिल्म है।  इस फिल्म का काल खंड पुराने समय का हिंदुस्तान हैजब उत्तर भारत में डाकुओं का दबदबा रहा करता था। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) डाकू शमशेरा की भूमिका में हैं। पता चला है कि वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की भूमिका एक नौटंकी डांसर की है।  नौटंकी के डांस और बेफिक्रे के डांस में ज़मीन आसमान का फर्क है।  इसलिएवाणी कपूर को न केवल क्लासिकल डांस फॉर्म सीखनी हैबल्कि अपने हावभाव में भी आधुनिकता को छोड़ना होगा।  उन्हें खुद को काफी बदलना होगा।

सलमान खान कराएँगे नुसरत भरुचा की 'शादी' ! - क्लिक करें 

Friday 22 February 2019

रणबीर ने खोया रणवीर ने पाया !


चार साल पहले, जब अनुराग कश्यप (Anurag Kasyap) फिल्म बॉम्बे वेलवेट की शुरुआत करने जा रहे थे, तब वह इस पीरियड फिल्म में, बॉक्सर और स्ट्रीट फाइटर जॉनी की भूमिका के लिए रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को लेना चाहते थे। लेकिन, फिर न जाने क्या बात हुई कि उन्होंने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को साइन कर लिया। रणवीर हाथ मलते रह गए। लेकिन, बॉम्बे वेलवेट बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ध्वस्त फिल्म साबित हुई। इस फिल्म की असफलता का झटका रणबीर कपूर को कुछ ऐसा लगा कि उन्हें अपनी पोजीशन सुधारने में संजू तक का समय लग गया। रणवीर सिंह बाल बाल बचे।


रणबीर ने खोया, रणवीर ने पाया  
परन्तु, इसका उल्टा काफी दिलचस्प हुआ। जोया अख्तर (Zoya Akhtar) फिल्म गली बॉय के मुराद की भूमिका के लिए रणबीर कपूर को लेना चाहती थी। वह रणबीर के साथ काम करने के लिए काफी उत्सुक थी। लेकिन, रणबीर कपूर सिर्फ एक बायोपिक फिल्म करना चाहते थे। संजू वह कर ही रहे थे। इसलिए उन्होंने गली बॉय ठुकरा दी। फिल्म रणवीर सिंह को मिल गई। आज यह फिल्म रणवीर की हिट फिल्मों में शामिल हो गई है।


ज़ोया को रणबीर की दूसरी बार न !
जोया अख्तर के साथ यह दूसरी बार हुआ था कि रणबीर कपूर ने, जोया की फिल्म को इनकार कर दिया था। जोया, रणबीर और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की भाई बहन जोड़ी को रील लाइफ में भी लेना चाहती थी। फिल्म थी दिल धड़कने दो।  लेकिन, दोनों कपूरों ने फिल्म को इनकार कर दिया। बाद में करीना कपूर की जगह प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और रणबीर कपूर की जगह रणवीर सिंह आ गए। 


संजय लीला भंसाली की तीन फ़िल्में
रणबीर कपूर का फिल्म डेब्यू २००७ में सांवरिया से हुआ था। सोनम कपूर के साथ रणबीर की यह फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी। अब यह बात दीगर है कि इन दोनों कपूरों का करियर बन ही गया। इस असफलता के बाद, संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की दूसरी फिल्म गुजारिश भी फ्लॉप हुई। संजय पर फ्लॉप डायरेक्टर का लेबल लग गया था।


असफ़लता के बाद रणबीर की संजय को न 
इसलिए, जब संजय लीला भंसाली ने फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला की कास्टिंग शुरू की तो वह सीधा रणबीर कपूर के पास गए। रणबीर कपूर ने संजय को साफ मना कर दिया। गोलियों की रासलीला ही नहीं, संजय लीला भंसाली ने फिल्म बाजीराव मस्तानी और पद्मावत भी रणबीर को ऑफर की थी। लेकिन, रणबीर ने इन दोनों फिल्मों को भी नकार दिया। यह तीनों फ़िल्में रणवीर सिंह को मिल गई। इसके बाद रणवीर सिंह शीर्ष की सीढियां चढते चले गए।

अब यह कहना ठीक नहीं होगा कि रणबीर कपूर ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को खोया तो रणवीर सिंह ने पा लिया !