Showing posts with label Remo D'Souza. Show all posts
Showing posts with label Remo D'Souza. Show all posts

Monday 10 February 2020

Remo D'Souza की फिल्म के पिता Varun Dhawan



रेमो डिसूज़ा के निर्देशन में वरुण धवन की फिल्म  स्ट्रीट डांसर ३डी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत चाहे न की हो, लेकिन यह फिल्म पहले हफ्ते में ५० करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। संभव है कि यह फिल्म १०० करोड़ क्लब में शामिल हो जाए। लेकिन, इस फिल्म को जितने तामझाम के साथ रिलीज़ किया गया था तथा जैसी उम्मीदें की जा रही थी, वैसा कारोबार कर पाने में यह सफल नहीं हुई है । इसके बावजूद रेमो और वरुण धवन की जोड़ी ने तीसरी बार साथ आने का फैसला किया है । रेमो की, वरुण धवन के साथ तीसरी फिल्म भी एक डांस फिल्म होगी । इस फिल्म में वरुण धवन एक पिता की भूमिका में होंगे, जिसे डांस नापसंद है । लेकिन वह अपनी बेटी की खातिर डांस सीखता है । रेमो की यह फिल्म उन दो फिल्मों में शामिल है, जिसे उन्होंने सलमान खान के साथ बनाना चाहा था । जब रेमो ने सलमान खान के सामने दोनों स्क्रिप्ट रखी तो सलमान खान  को रेस ३ की स्क्रिप्ट ही पसंद आई । संभव है कि सलमान खान, रेमो की यह फिल्म भी करते । लेकिन रेस ३ को अपेक्षित सफलता न मिलने के कारण सलमान ने इस फिल्म से किनारा कर लिया । अब वरुण धवन इस फिल्म को करेंगे । एबीसीडी २ और स्ट्रीट डांसर ३ डी के बाद, रेमो डिसूज़ा और वरुण धवन तीसरी बार साथ तो हैं, लेकिन इस फिल्म में श्रद्धा कपूर भी तीसरी बार होंगी, कहा नहीं जा सकता ।

Thursday 30 May 2019

गणतंत्र दिवस पर क्यों Street Dancer 3D !



निर्देशक रेमो डिसूज़ा (Remo D'souza) तथा एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की तिकड़ी की दूसरी फिल्म का टाइटल तो बदला ही, फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ भी बदल दी गई है।

सलमान खान (Salman Khan) के साथ फ्लॉप रेस ३ (Race 3) बनाने के बाद, रेमो डिसूज़ा  (Remo D'souza) अपनी तीसरी डांस फिल्म की तैयारी में जुट गए थे।

उस समय यह समझा जा रहा था कि यह डांस फिल्म एबीसीडी ३ (ABCD 3) होगी।  क्योंकि, कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के इंकार के बाद, इस फिल्म में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) को ले लिया गया था। श्रद्धा कपूर और वरुण धवन (Varun Dhawan) ही, रेमो की फिल्म एबीसीडी २ (ABCD 2) के नायक-नायिका थे।  लेकिन, फिल्म के फ्लोर पर जाते जाते, इसे स्ट्रीट डांसर ३डी (Street Dancer 3D) टाइटल दे दिया गया।


स्ट्रीट डांसर ३डी (Street Dancer 3D) को ८ नवंबर को रिलीज़ करने का फैसला किया गया था । लेकिन, अब यह फिल्म अगले साल २४ जनवरी को रिलीज़ होगी। इस प्रकार से यह फिल्म कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म पंगा (Pangaa) से पंगा लेगी।

सवाल यह है कि स्ट्रीट डांसर ३डी (Street Dancer 3D) की रिलीज़ की तारीख़ को क्या सिर्फ इसलिए बदला गया कि २४ जनवरी यानि गणतंत्र दिवस वीकेंड (Republic Day Weekend) में रिलीज़ फ़िल्में बढ़िया कारोबार कर जाती हैं ? इसी साल गणतंत्र दिवस वीकेंड पर रिलीज़ कंगना रानौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी (Manikarnika The Queen of Jhansi) ने १०० करोड़ से ज़्यादा का कारोबार किया था। इससे पहले, संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म पद्मावत (Padmavat) ने ३०० करोड़ का कारोबार किया था ।

मगर, गणतंत्र दिवस २०२० में भी, कंगना रानौत की फिल्म पंगा रिलीज़ हो रही है। क्या कंगना की फिल्म से पंगा लेना फायदेमंद होगा ? स्ट्रीट डांसर ३ डी (Street Dancer 3D) के अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) और निर्माता भूषण कुमार (Bhushan Kumar) को बॉक्स ऑफिस के लिहाज़ से २४ जनवरी की तारिख फायदेमंद लगती है।


लेकिंन, स्ट्रीट डांसर ३डी (Street Dancer 3D) को गणतंत्र दिवस वीकेंड पर रिलीज़ करने का इकलौता मकसद गणतंत्र दिवस वीकेंड का फायदा उठाना नहीं है। इसका राष्ट्रीयता और पाकिस्तान एंगल भी है।

फिल्म के क्लाइमेक्स में भारत- पाकिस्तान की डांस टीमों का मुकाबला है। इन डांस टीमों का नेतृत्व वरुण धवन (Varun Dhawan) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) क्रमशः कर रहे होंगे। बेशक इस मुकाबले में भारत की टीम ही जीतेगी, लेकिन एक राष्ट्रीयता के एंगल के साथ। स्ट्रीट डांसर ३डी के निर्माताओं का मकसद फिल्म के ज़रिये इसी राष्ट्रीयता को भुनाने का है। 

Thursday 7 February 2019

Prabhu Deva and Varun Dhawan back together for Street Dancer 3D


Bhushan Kumar and Remo D'Souza's next, Street Dancer 3D, will mark the reunion of the dancing duo Prabhu Deva and Varun Dhawan. They will not only showcase their passion for dance but also raise the bars with intensive dance forms and routines for India’s biggest dance film ever!

Directed by Remo D'Souza, the film is set to create a new benchmark for dance films in Indian cinema. The film will be made in 3D.


Varun Dhawan, who started the first schedule of the film in Amritsar with Punjabi actress Sonam Bajwa, will begin his next schedule in London on 11th Feb till end of March where Prabhu Deva will be joining him and the other cast. The reunion does not end there; Shraddha Kapoor, who has shared screen space with Varun & Prabhudeva in Remo’s previous dance film, is set to join the team in London too. Joining this cast is leggy lass ‘Dilbar girl’ Nora Fatehi.


Director Remo D'Souza shares, "For me, Street Dancer is a family reunion. I am looking forward to again work with Prabhu Sir, Varun and Shraddha and welcome Bhushanji in our journey this time. We have envisioned Street Dancer to be a seamless amalgamation of emotion and dancing but this time the passion will be limitless!"


Producer Bhushan Kumar shares, "Varun, Prabhudeva, Shraddha, Nora along with others is a powerful package that has come together for Street Dancer. I am looking forward for the audiences to see how our vision will come to life on the silver screen. Remo will set new parameters with this dance entertainer.”


Producer Lizelle D’Souza adds, “Street Dancer is like old friends coming together to make yet another beautiful film. We can't wait to show the magic that will be created by spectacular dancing and performances by all.”


Street Dancer 3D produced by Bhushan Kumar, Krishan Kumar and Lizelle D’Souza, directed by Remo D’Souza, starring Varun Dhawan, Shraddha Kapoor, Prabhudeva & Nora Fatehi releases on 8th November, 2019.


आज से शुरू होगी पागलपंथी - क्लिक करें 

Monday 4 February 2019

रूल ब्रेकर हैं एबीसीडी ३ के वरुण धवन (Varun Dhawan)


निर्माता टी-सीरीज और लिज़ेल रेमो डिसूज़ा की डांस फिल्म एबीसीडी ३ का पोस्टर जारी करते हुए, फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ का भी ऐलान किया गया। श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर जारी करते हुए लिखा, “यह हमारा पहला कदम है । क्या आप, इस ८ नवम्बर नियम तोड़ने को तैयार हो ! #3IsComing ।  

इस सन्देश से साफ़ है कि श्रद्धा कपूर ने अपनी डांस फिल्म के पोस्टर में, वरुण धवन (Varun Dhawan) की एक डांस मुद्रा डाली है । खबर है कि इस डांस मूव को करते समय, वरुण धवन के घुटनों में चोट आई है । इस पोस्टर से यह भी साफ़ है कि फिल्म ८ नवम्बर को रिलीज़ होगी । फिल्म के पोस्टर के साथ श्रद्धा का हैशटैग में 3 इज कमिंग लिखने का मतलब है कि एबीसीडी सीरीज की तीसरी फिल्म आ रही है ।

यहाँ बताते चलें कि रेमो डिसूज़ा (Remo D'souza) की पहली डांस फिल्म एबीसीडी (२०१३) को बड़ी सफलता मिलने के बाद, फिल्म का सीक्वल एबीसीडी २ (२०१५) बनाया गया । इस सीक्वल फिल्म में, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की जोड़ी को लिया गया था ।


अब जबकि फिल्म का तीसरा हिस्सा बनाया जा रहा है तो इसमे वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की जोड़ी एक बार फिर साथ है । लेकिन, फिल्म में श्रद्धा कपूर का आना बदल के तौर पर था । रेमो डिसूज़ा इस भूमिका के लिए कैटरीना कैफ को लेना चाहते थे । लेकिन, भारत की शूटिंग के कारण, कैटरीना कैफ ने यह फिल्म छोड़ दी और श्रद्धा कपूर आ गई ।

एबीसीडी २ में, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर डांस प्रतियोगिता जीतने के लिए अपना डांस ग्रुप बनाते हैं । यानि यह दोनों एक ही डांस ग्रुप के सदस्य थे । लेकिन, एबीसीडी ३ में, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर अलग अलग टीमों में होंगे । वास्तविकता तो यह है कि श्रद्धा कपूर पाकिस्तानी डांस टीम की सदस्य बनी है । उनकी और वरुण धवन की टीम का फाइनल मुकाबला होता है ।

श्रद्धा कपूर ने, अपनी इस भूमिका के लिए पांच तरह के डांस फॉर्म एफ्रो, क्रम्प, लॉकिंग और पॉपपिंग, टूटिंग और एनीमेशन तथा अर्बन का प्रशिक्षण ले रही हैं । फिल्म की ज़्यादातर शूटिंग लंदन में होगी। 

फिल्म में, श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही (Nora Fatehi) के डांस मुकाबले की भी खबर है । अपरशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) और प्रभुदेवा (Prabhudeva) भी अहम् भूमिका में हैं ।

 अब '८३ का बाप बनेगा बेटा -   क्लिक करें 

Tuesday 8 January 2019

फिर वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ डांस चौकड़ी



हालाँकि, यह शुरू में ही तय हो गया था कि भारत की भारी बजट के साथ बनाई जा रही पहली डांस फिल्म में, कैटरीना कैफ के निकल जाने के बाद, वरुण धवन का साथ श्रद्धा कपूर देंगी।  लेकिन, बीच में यह अफवाह उड़ा दी गई कि केदारनाथ और सिम्बा की सारा अली खान, वरुण धवन के साथ डांस फ्लोर दहकाएंगी।

परन्तु, अब यह साफ हो गया है कि रेमो डिसूज़ा की फिल्म एबीसीडी २ की जोड़ी दोहरायी जाएगी।  टी- सीरीज द्वारा बनाई जा रहे और रेमो डिसूज़ा निर्देशित डांस फिल्म में डांस फ्लोर पर वरुण धवन की जोड़ीदार श्रद्धा कपूर होंगी। श्रद्धा कपूर और वरुण धवन की जोड़ी काफी फबती भी है।


२२ जनवरी से शुरू होने जा रही इस अनाम फिल्म में प्रभुदेवा भी होंगे, रेमो की टीम के दूसरे सदस्य भी नज़र आएंगे। फिल्म की कहानी पंजाब के एक डांसर की  कहानी है। सूत्र बताते हैं कि ज़्यादातर लंदन में शूट होने वाली इस फिल्म की  कहानी डांस प्रतिस्पर्द्धा है।  इसमें रोमांस और इमोशन भी होगा।

कहा जा रहा है कि वरुण और श्रद्धा एक ही टीम के सदस्य होंगे, लेकिन उनके बीच रोमांस के फूल नहीं खिलेंगे।  मोटे तौर पर, इस फिल्म को डांस मूवी फ्रैंचाइज़ी स्टेप अप का रीमेक बताया जा रहा है।


हॉलीवुड मूल फिल्म स्टेप अप के नायक- नायिका टाइलर गॉज और नोरा डांसर हैं।  परन्तु, टाइलर को प्रतिकूल परिस्थितियों में जूझना  पड़ता है, जबकि नोरा सुविधा सम्पन्न है।  उसे हर चीज़ आसानी से मिल जाती है।  लेकिन, एक प्रतिस्पर्द्धा इन्हे साथ आने के लिए विवश करती है। अपने  भविष्य के लिए इन दोनों कोन केवल साथ आना  है, बल्कि प्रतिस्पर्द्धा जीतनी भी है।

शायद, रेमो डिसूज़ा की फिल्म में यह दोनों किरदार भारतीयकरण के अलावा मिलते-जुलते ही होंगे।  फिल्म की पूरी टीम का चुनाव हो चुका है। अभी विदेशी डांस टीम के लिए मुख्य अभिनेत्री का चुनाव होना बाकी है।

इस फिल्म से, रेमो डिसूज़ा की  टीम में सक्रिय शक्ति मोहन और वर्तिका झा का फिल्म डेब्यू होगा।श्रद्धा कपूर और टी-सीरीज के भूषन कुमार इस फिल्म के अलावा साहो और सायना भी कर रहे हैं।  


मराठी फिल्म अशी ही आशिक़ी का रकम्मा गीत - क्लिक करें 

Sunday 30 December 2018

वरुण धवन के स्ट्रीट डांस से बाहर कैटरीना कैफ ?




क्या कैटरीना कैफ ने, प्रियंका चोपड़ा पार्ट २ कर दिया  है ? ऐसा कहे जाने का कारण भी है।

स्ट्रीट डांसर में डांसर
निर्देशक रेमो डिसूज़ा की डांस फिल्म स्ट्रीट डांसर के लिए कैटरीना कैफ को वरुण धवन के अपोजिट लिया गया था। उस समय इस फिल्म का टाइटल तय नहीं किया गया था। लेकिन, इतना तय था कि इस डांस फिल्म में वरुण धवन और कैटरीना कैफ की जोड़ी कठिन डांस मूव करते नज़र आएगी ।  कैटरीना कैफ को डांस में महारत हासिल है। इसलिए, इस त्रिआयामी डांस फिल्म के लिए कैटरीना कैफ सही चुनाव साबित होती थी।


अब नहीं करेगी फिल्म
अब खबर है कि कैटरीना कैफ ने खुद को फिल्म से अलग कर लिया है।  जानकार बताते हैं कि फिल्म के निर्माता डांस फिल्म स्ट्रीट डांसर की शूटिंग जनवरी के मध्य से शुरू करफरवरी के मध्य से लंदन में करना चाहते थे। इसकी पूरी तैयारी भी कर ली थी।

तारीखों की समस्या
परन्तु, अब स्ट्रीट डांसर के डांसरों को मुंबई और लंदन की सडकों पर डांस करने में कठिनाई आ सकती है।  क्योंकि, कैटरीना कैफ ने फिल्म से निकल जाने का फैसला किया है।  इसे तारीखों की समस्या बताया जा रहा है।


भारत के लिए तारीखें
स्ट्रीट डांसर के निर्माता, कैटरीना कैफ से जिन तारीखों को चाहते थे, वह कैटरीना कैफ ने सलमान खान की अली अब्बास ज़फर निर्देशित फिल्म भारत को दे रखी थी। वह भारत की काफी शूटिंग  पूरी कर चुकी थी। फिल्म को ईद वीकेंड पर रिलीज़ भी होना है। इसलिए कैटरीना कैफ के सामने रेमो की फिल्म  छोड़ने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था।

प्रियंका चोपड़ा पार्ट २
यह प्रियंका चोपड़ा पार्ट २ जैसा लगता है। प्रियंका चोपड़ा ने ऐन मौके पर भारत को छोड़ दिया था। कैटरीना कैफ ने, जब यह डांस फिल्म साइन की थी, उस समय उन्हें  तारीखों की समस्या के बारे में ज़रूर मालूम रहा होगा।  ऐसे मेंउन्होंने कैसे वह फिल्म साइन कर ली, जिसके लिए वह उपयुक्त तारीखें दे नहीं सकती थी !


विकल्प की तलाश
बहरहाल, जब प्रियंका चोपड़ा ने भारत छोड़ी, तब विकल्प के तौर पर कैटरीना कैफ सामने आई थी।  अब स्ट्रीट डांसर के निर्माताओं को भी किसी अभिनेत्री की तलाश है। क्या आलिया भट्ट, एक बार फिर  वरुण धवन के साथ जोड़ी बनाएगी ? लेकिन, आलिया भट्ट ब्रह्मास्त्र, कलंक, आदि फिल्मों में व्यस्त है।

एबीसीडी २ जोड़ी रिपीट
ऐसे में, स्ट्रीट डांसर में वरुण धवन की जोड़ीदार के तौर पर श्रद्धा कपूर बदल साबित हो सकती हैं।  वह रेमो की डांस फिल्म ए बी सी डी २ में भी वरुण धवन की डांस पार्टनर थी। क्या स्ट्रीट डांसर में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की जोड़ी बनेगी ?



Wednesday 17 October 2018

रेमो की फिल्म में पाकिस्तानी कैटरीना करेगी हिंदुस्तानी वरुण से प्रेम का इज़हार


कैटरीना कैफ, शायद अपने बॉलीवुड फिल्म करियर में तीसरी बार,  किसी फिल्म में, एक पाकिस्तानी किरदार कर रही हैं।

उन्होंने, फिल्म एक था टाइगर और टाइगर ज़िंदा है में एक पाकिस्तानी एजेंट ज़ोया की भूमिका की थी। इन दोनों ही फिल्मों में, कैटरीना कैफ का पाकिस्तानी किरदार हिंदुस्तानी से प्रेम करने लगता है। 
अब तीसरी बार भी कैटरीना कैफ का पाकिस्तानी किरदार एक हिंदुस्तानी से प्रेम करने लगेगा।

रेमो डिसूज़ा की डांस फिल्म एबीसीडी ३ में कैटरीना कैफ एक पाकिस्तानी डांसर की भूमिका कर रही है। लंदन में आयोजित एक इंटरनेशनल नृत्य प्रतिस्पर्द्धा में वह एक हिंदुस्तानी डांसर से मिलती है और प्रतिस्पर्द्धा के दौरान ही दोनों में प्रेम हो जाता है।


स्वभाविक है कि एबीसीडी ३ में हिंदुस्तानी डांसर की भूमिका वरुण धवन कर रहे हैं।

देखने वाली बात होगी कि कैटरीना कैफ और वरुण धवन के चरित्रों को किस ढंग से तैयार किया गया है। इनका एक्सीक्यूशन भी ख़ास होगा।

रेमो की इस फिल्म को  मॉडर्न डांस फॉर्म पर भारत की पहली बड़ी फिल्म बताया जा रहा है।

इस फिल्म में, रेमो के प्रिय कोरियोग्राफर से एक्टर बने प्रभुदेवा, धर्मेश येलाण्डे, राघव जुयाल और  पुनीत पाठक भी डांसर चरित्र कर रहे होंगे।

सूत्र बताते हैं कि एबीसीडी ३ की शूटिंग अगले साल जनवरी से तीन महीने लम्बे शिड्यूल के साथ शुरू होगी।

रेमो डिसूज़ा अपनी फिल्म को ८ नवंबर २०१९ को रिलीज़ करना चाहते हैं।  




दिशा पाटनी ने कहा- गुड मॉर्निंग इंडिया ! - देखने के लिए क्लिक करें 

Friday 24 August 2018

रेमो और सरोज कराएँगे माधुरी दीक्षित से मुजरा

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, अभिषेक वर्मन की पीरियड ड्रामा फिल्म कलंक के लिए जल्द ही एक मुजरा गीत शूट करने वाली हैं।  इस गाने को रेमो डिसूज़ा और सरोज खान कोरिओग्राफ करेंगे। गाने की शूटिंग सितम्बर के शुरुआत में की जाएगी। 

हालाँकि, रेमो ने इस फिल्म के सभी गीतों को कोरिओग्राफ किया है। बॉलीवुड के फिल्म इतिहास में शायद ऐसा पहली बार होगा, जब दो कोरिओग्राफर एक साथ मिलकर एक गाने को कोरिओग्राफ करेंगे । चूँकि सरोज खान, रेमो डिसूज़ा की सीनियर हैं, इस लिए, रेमो के लिए सरोज खान के साथ डांस की कोरियोग्राफी करने में हिचकिचाहट नहीं हुई। 

माधुरी दीक्षित और कोरिओग्राफर सरोज खान ने फिल्म तेज़ाब से एक दो तीन, फिल्म बेटा से धक् धक् और फिल्म खलनायक से चोली की पीछे क्या है जैसे कई हिट गाने दिए हैं ।, लगभग चार साल बाद, माधुरी दीक्षित एक बार फिर, सरोज खान की कोरिओग्राफी पर थिरकती हुई नज़र आएँगी।

रेमो और सरोज खान के साथ मिलकर माधुरी ने इस गाने की रिहल्सल चार दिन पहले से ही शुरू कर दी है, फिल्म के  बाकी टीम मेंबर अँधेरी में इस गाने के सेट को तैयार करने में व्यस्त हैं

कोरिओग्राफर सरोज खान इस बात की पुष्टि करते हुए बताती हैं, "जी हाँ हम पिछले चार दिनों से मुजरा पर काम कर रहे हैं। तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रख कर मैं और रेमो डिसूज़ा इस गाने को एक साथ कोरियोग्राफ कर रहे है। हम चाहते है की यह गाना भी हमारे पिछले गानो की तरह यादगार हो। लोग भारतीय प्रभाव वाले गीत-नृत्य भूल रहे हैं। हमारे लिए, यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि हम उसे पुनर्जीवित करे। यह गाना सितम्बर ५,, और ७ तीन दिनों में शूट किया जायेगा।


फॉक्स स्टार स्टूडियो, धर्म प्रोडक्शन, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित  इस फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, संजय दत्त ,आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा भी नज़र आएंगे।

स्त्री के सेट्स पर पंकज त्रिपाठी की भूत कहानियां - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 23 June 2018

रेस ३ की असफलता का पहला शिकार रेमो डिसूज़ा ?

किसी फिल्म के आशानुकूल प्रदर्शन न कर पाने या फ्लॉप हो जाने के बाद, भगदड़ जैसी मच जाती है। दोषारोपण शुरू हो जाता है।  

रेस ३ के साथ कुछ ऐसा ही हो रहा है।

सलमान खान ने रेस ३ की 'सक्सेस पार्टी' ज़रूर दी है। लेकिन, फिल्म से जुड़े सितारों की ख़ामोशी काफी कुछ बयान कर जाती है।

इस फिल्म का बेहद खराब दूसरा शुक्रवार फिल्म के फ्लॉप हो जाने का ऐलान करने वाला है।

इसके साथ ही, सर गिरने की शुरुआत हो चुकी है।

खबर है कि अगर रेस ४ बनेगी तो उसके डायरेक्टर की रेस में रेमो डिसूज़ा नहीं होंगे।

रेमो डिसूज़ा फिल्म रेस ३ के डायरेक्टर थे।

फिल्म की सफलता या असफलता का सेहरा या ठीकरा इन्ही दोनों के सर बांधा या फोड़ा जाता है।

सलमान खान तो हीरो है। अपने बूते पर १०० करोड़ का वीकेंड करवाने वाले।

लेकिन, इसके बाद डायरेक्टर और स्क्रिप्ट का जिम्मा होता है।

रेस ३ का सब कुछ खराब था।

रेमो डिसूज़ा को एक एक्शन फिल्म के लिए लिया जाना समझदारी भरा निर्णय नहीं कहा जा सकता था। लेकिन, सलमान खान तो जैसे अब्बास मुस्तान को देखना ही नहीं चाहते थे।

फिल्म की स्क्रिप्ट काफी रद्दी और अविश्वसनीय थी।

गीत संगीत बेफिज़ूल के घुसेड़े हुए और मामूली से थे। जबकि, पहली दो रेस फिल्मों में यही काफी सशक्त थे।

सबसे बड़ी बात, सलमान खान अपनी सिकंदर की भूमिका के बिलकुल अनुपयुक्त थे।  न जाने वह कब समझेंगे कि उनकी फिफ्टी प्लस की कमर में इतनी ताकत नहीं कि ट्वेंटी प्लस की नायिकाओं के साथ थिरक सके और दर्शकों की तालियां बटोर सकें।

जहाँ तक रेस ३ के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन का सवाल है, फिल्म पद्मावत के लाइफ टाइम  कलेक्शन का ख्वाब तक नहीं देख सकती।

यहाँ तक कि यह फिल्म एक्शन जॉनर की युवा टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी २ के १६६ करोड़ के कारोबार से काफी पीछे चल रही है।

उम्मीद नहीं है कि रेस ३ को १५० करोड़ का आंकड़ा छूना नसीब हो सकेगा ! 

Tuesday 19 June 2018

रेस ४ में रेस ३ की तिकड़ी

तीन दिनों में सौ करोड़ क्लब में शामिल हो जाने के बाद स्वाभाविक है कि रेस ४ बनाई जाए।

सलमान खान ने इसका इशारा पहले दे ही दिया था।

इसलिए, अब ज़बरदस्त चर्चा है कि रेस ४ बनाई जाएगी।

इस सफल एक्शन क्राइम फ्रैंचाइज़ी की चौथी कड़ी में रेस ३ के कम से कम तीन एक्टर ज़रूर होंगे।

सलमान खान के नाम पर तो किसी को शंका नहीं है।

बाकी के दो एक्टर कौन होंगे ? चर्चा सिर्फ इसी बात की है।

रेस ३ में कई नए चेहरे नज़र आये थे।

बॉबी देओल के साथ डेज़ी शाह, साकिब सलीम और फ्रेडी दारुवाला रेस के नए पुरुष हिस्सेदार थे।

इनमे से कौन दो एक्टर सलमान खान का साथ रेस ४ में देंगे?

सलमान खान ने, बॉबी देओल के करियर को नया आयाम देने के लिए कमर कस रखी है। इसलिए, वह रेस ४ में भी होंगे। वह अपना रेस ३ वाला रोल करेंगे।

रेस फिल्मों की ख़ास बात यह रही कि इस सीरीज के तमाम बुरे चरित्र बदलते रहे।

रेस और रेस २ में सैफ अली खान के साथ अक्षय खन्ना और  जॉन अब्राहम थे।

लेकिन, रेस ३ में इन तीनों में से कोई नहीं था।

सलमान खान का साथ बॉबी देओल दे रहे थे।

इसलिए, रेस ४ में बॉबी देओल को तो होना ही है।

रेस सीरीज की फिल्मों का डिटेक्टिव किरदार रॉबर्ट डिकोस्टा यानि आरडी को परदे पर करने वाला चेहरा अनिल कपूर तीनों ही फिल्मों में रहा है।

इसलिए, स्वाभाविक तौर पर चौथी रेस में भी वह बुरे किरदारों के पीछे लगे होंगे।

रेस ४ को लेकर यह भी खबर है कि इस फिल्म का निर्देशन भी रेमो डिसूज़ा ही करेंगे।

अलबत्ता, रेस ४ में जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ और डेज़ी शाह के किरदार नहीं होंगे। 


सई ताम्हणकर को सैवी पुरस्कार - पढने के लिए क्लिक करें 

Monday 28 March 2016

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में बॉलीवुड का दबदबा

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का आज ऐलान कर दिया गया। इन पुरस्कारों पर नज़र डालें तो बॉलीवुड छाया लगता है। लेकिन, भव्यता के मामले में बाजीराव मस्तानी के बाहुबली को करारी टक्कर न दे पाने के कारण मामला हिंदी वाश आउट का नहीं बन सका। इन पुरस्कारों में तमिल और तेलुगु में शूट और हिंदी में डब कर रिलीज़ फिल्म बाहुबली ने श्रेष्ठ फिल्म और स्पेशल इफेक्ट्स का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत कर रीजनल सिनेमा का झंडा उठाये रखा। एस एस राजामौली निर्देशित इस फिल्म में प्रभाष, तमन्ना भाटिया, राना दग्गुबती, आदि मुख्य भूमिका में हैं। बाहुबली का दूसरा हिस्सा अगले साल रिलीज़ होगा। बाकी के मुख्य पुरस्कारों में हिंदी फिल्मों का दबदबा कायम रहा। कंगना रनौत तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के लिए श्रेष्ठ अभिनेत्री साबित हुईं। यह कंगना रनौत का तीसरा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार है। वह इससे पहले २००८ में फिल्म फैशन के लिए सपोर्टिंग एक्ट्रेस का और २०१४ में क्वीन के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार जीत चुकी हैं। साफ़ तौर पर कंगना आज की सबसे अच्छी एक्ट्रेस हैं। अमिताभ बच्चन ने भी श्रेष्ठ अभिनेता का अपना चौथा नेशनल अवार्ड जीता। उन्हें फिल्म पीकू के लिए श्रेष्ठ अभिनेता ठहराया गया। अमिताभ बच्चन १९९० में अग्निपथ, २००५ में ब्लैक और २००९ में पा के लिए श्रेष्ठ अभिनेता का नेशनल अवार्ड जीत चुके हैं। संजय लीला भंसाली को फिल्म बाजीराव मस्तानी के लिए श्रेष्ठ निर्देशक घोषित किया गया। संजय के लिए भी यह चौथा नेशनल अवार्ड हैं। इससे पहले वह २००३ में फिल्म देवदास के लिए सम्पूर्ण मनोरंजक फिल्म, २००६ में हिंदी की श्रेष्ठ फिल्म ब्लैक और २०१५ में सम्पूर्ण मनोरंजक फिल्म मैरी कॉम के लिए बतौर निर्माता यह पुरस्कार जीत चुके थे। सलमान खान और करीना कपूर खान की कबीर खान निर्देशित फिल्म बजरंगी भाईजान को सम्पूर्ण मनोरंजक फिल्म चुना गया है। रेमो डिसूज़ा बाजीराव मस्तानी के दीवानी मस्तानी गीत की कोरियोग्राफी के लिए श्रेष्ठ साबित हुए। इस गीत में दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा का डांस मुकाबला हुआ था। बाजीराव मस्तानी में राधाबाई की भूमिका के लिए अभिनेत्री तन्वी आज़मी बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड जीतने में कामयाब हुई हैं। पीकू की जूही चतुर्वेदी और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के हिमांशु शर्मा की पटकथा को श्रेष्ठ मौलिक पटकथा का सम्मान सम्मिलित रूप से दिया गया है। इन्ही दोनों ने संवाद के लिए भी यह पुरस्कार जीता है। विशाल भरद्वाज ने तलवार फिल्म की पटकथा के लिए श्रेष्ठ पटकथा रूपांतरण का पुरस्कार जीता है। किसी डायरेक्टर की पहली फिल्म का इंदिरा गांधी अवार्ड फिल्म मसान के लिए नीरज घेवन को मिला है। एक कम बजट की फिल्म दम लगा के हईशा को श्रेष्ठ हिंदी फिल्म, इसी फिल्म के गीत मोह मोह के धागे के लिए वरुण ग्रोवर को श्रेष्ठ गीतकार और मोनाली ठाकुर को गायिका का सम्मान मिला है। बाजीराव मस्तानी के सिनेमेटोग्राफर बिस्वजीत चटर्जी को श्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफर का पुरस्कार दिया गया है।