Showing posts with label Salman Khan. Show all posts
Showing posts with label Salman Khan. Show all posts

Thursday 19 November 2020

सलमान खान आइसोलेशन में !


सलमान खान, आजकल सपरिवार, १४ दिनों के लिए आइसोलेशन पर चले गए हैं. अक्टूबर में राधे योर मोस्ट वांटेड भाई की शूटिंग सात महीने बाद, पूरी कर लेने वाले इस सुल्तान अभिनेता के ड्राईवर और दो निजी सहयोगियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह तीनों मुंबई के एक हॉस्पिटल में अपना ईलाज करवा रहे हैं.


सलमान खान को जैसे ही इस बात की खबर लगी, उन्होंने खुद को अपने परिवार के साथ क्वारेंटीन कर लिया ताकि कोरोना की चेन टूट जाए. बताते हैं कि सलमान खान ने अपने स्टाफ के ईलाज के लिए भी प्रबंध कर दिया है.


यहाँ यह भी बताते चलें की सलमान खान राधे का काम पूरा हो जाने के बाद, अपने बहनोई आयुष शर्मा की गैंगस्टर एक्शन फिल्म अंतिम पर काम शुरू करेंगे. इस फिल्म के बाद वह कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग शुरू करेंगे.


Thursday 8 October 2020

सलमान खान ने दिया जन आन्दोलन सन्देश


बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने थोड़ी देर पहले, अपने ट्विटर अकाउंट पर यह सन्देश पोस्ट किया है-



“भाइयों, बहनों और मित्रों

इन डिफिकल्ट टाइम्स में, ओनली डू थ्री थिंग्स;

६फीट का डिस्टेंस, मास्क पहनो एंड वाश एंड सैनिटाइज़ योर हैंड्स.

आओ अपनाए कोविद के खिलाफ पीएम मोदी का जन आन्दोलन

कमऑन बकअप इंडिया!

जय हिंद !!



सलमान खान ने अपने इस सन्देश से नरेन्द्र मोदी, पीएमओ इंडिया, एमआईबी इंडिया को टैग किया है और हैशटैग यूनाइटेड टू फाइट कोरोना से परिचालित किया है.


यहाँ बताते चलें कि पिछले दिनों सलमान खान ने अपनी फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है. यह फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी. इससे पहले, अक्षय कुमार ने भी भारत की जनता से बॉलीवुड के लिए नकारात्मक सोच न रखने की विनती की थी. वह भी स्कॉटलैंड से बेलबॉटम की शूटिंग पूरी करके वापस आये हैं. उनकी फिल्म लक्ष्मी बोम्ब नवम्बर से ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार से प्रसारित होनी है. ऐसा लगता है कि सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण के बाद बॉलीवुड के तमाम सुपर सितारों को अपना खम्बा हिलता नज़र आ रहा है.

Tuesday 25 August 2020

फार्महाउस से किक २ तक जैक्वेलिन फर्नांडेज़ !


११ अगस्त की सुबह फिल्म निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला ने पत्रकारों को सूचित किया  कि उन्होंने आज सुबह ४ बजे किक २ की स्क्रिप्ट लॉक कर दी है।  उन्होंने साथ में यह भी बताया कि किक २ की नायिका  जैक्वेलिन फर्नांडेज़  होंगी।  ११ अगस्त को श्रीलंकाई ब्यूटी जैक्वेलिन फर्नांडेज़ का जन्मदिन था। इसे, साजिद नाडियाडवाला की तरफ से जैक्वेलिन को तोहफा बताया गया। पर यहाँ दूसरे सुर भी थे।

सलमान के फार्महाउस में जैक्वेलिन फर्नांडेज़ -लॉकडाउन के दौरान, किक २ अभिनेता सलमान खान अपने फार्म हाउस  में थे। फार्म हाउस में उनके साथ दूसरे लोगो के अलावा लुलिआ वेंतुर और जैक्वेलिन फर्नांडेज़ भी थे। जैक्वेलिन ने सलमान के फार्म हाउस में दो तीन महीने  बिताये। लॉकडाउन के दौरान सलमान खान ने तो बहुत से काम किये। अपनी फिल्म राधे और अगली फिल्मों की शिड्यूल तैयार किये और म्यूजिक वीडियो बनाये। लेकिन वहां जैक्वेलिन ने क्या किया ! परन्तु, काफी लोगों का कहना है कि सलमान खान की निकटता का फ़ायदा जैक्वेलिन को किक २ के तौर पर मिला है।

फ्लॉप फिल्मों के रेस - इधर कुछ समय से जैक्वेलिन का समय अच्छा नहीं चल रहा।  उनकी पिछली  फ़िल्में ड्राइव और मिसेज सीरियल किलर नेटफ्लिक्स फिल्म के तौर पर रिलीज़ हुई। इन्हे सिनेमाघर नसीब नहीं हुए।  सलमान खान के साथ फिल्म रेस ३ भी बहुत अच्छी नहीं गई।  वह म्यूजिक वीडियो या आइटम  गीतों में नज़र आ रही थी। ऐसे में उन्हें सलमान खान की फिल्म मिलना फार्म हाउस में सलमान खान के नज़दीक रहना माना जा रहा है। इस फिल्म से जैक्वेलिन के ठन्डे पड़ते फिल्म करियर को पॉजिटिव किक मिली है।

सलमान खान की मज़बूरी- हालाँकि, किक २ के लिए जैक्वेलिन के नाम का ऐलान उनकी फार्म हाउस की मशक्कत को बताया जा रहा है। लेकिन,  यह सलमान खान की मज़बूरी भी लग रहा है।  सलमान खान को ए लिस्टर अभिनेत्रियों का टोटा है। अनुष्का शर्मा ने अभिनय को अलविदा सा कह दिया है।  दीपिका पादुकोण ने प्रभास का रुख कर लिया है।  प्रियंका चोपड़ा जोनास के होने का  सवाल ही नहीं उठता।  करीना कपूर खान दूसरी बार गर्भ से हैं।  टाइगर ३  के लिए कैटरीना कैफ के नाम का ऐलान पहले  ही किया जा चुका था। ऐसे में विकल्पहीन सलमान खान को जैक्वेलिन फर्नांडेज़ को किक २ की नायिका बनाना ही था। 

Tuesday 11 August 2020

सलमान- मनीष की असामान्य जोड़ी की टाइगर ३

बॉलीवुड के गलियारे मे खबर गर्म है कि यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ानिर्देशक मनीष शर्मा को सलमान खान की टाइगर फ़्रेंचाइज़ी की तीसरी फिल्म टाईगर ३ के निर्देशन की कमान सौंपने जा रहे है। इसका ऐलान १५ अगस्त या इसके बाद किया जा सकता है । इस फिल्म की शूटिंग सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दीवाली पूरी होने के बाद ही शुरू होगी।
असामान्य जोडी !
इसके साथ ही सलमान खान और मनीष शर्मा की असामान्य अभिनेता-निर्देशक जोड़ी का आगाज़ होने जा रहा है । मनीष शर्मा ने, यशराज फिल्म्स के लिये बैंड बाजा बारात, शुद्ध देशी रोमांस, लेडीज़ वर्सेज़ रिकी बहल और फ़ैन का निर्देशन किया है । यह फ़िल्में आम मसाला फिल्मों से अलग मसाला रखने वाली फ़िल्में थी । इन फिल्मों का कैनवास भी काफी छोटा था । इस लिहाज़ से मनीष शर्मा को सलमान खान की सफलतम टाइगर फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म की कमान सौंपा जाना असामान्य निर्णय ही है ।
तीन टाइगर फ़िल्में तीन निर्देशक   
मनीष शर्मा इस फ़्रेंचाइज़ी फिल्म के तीसरे निर्देशक हैं। पहली टाइगर फिल्म एक था टाइगर का निर्देशन कबीर खान ने किया था। दूसरी टाइगर फिल्म टाइगर ज़िन्दा है के निर्देशक अली अब्बास ज़फ़र थे। यह दोनों फ़िल्में यशराज फिल्म्स की सफल फ्रैंचाइज़ी फिल्मों में शुमार हैं। टाइगर जिंदा है को बॉक्स ऑफिस पर एक था टाइगर से ज्यादा सफलता मिली थी । इस लिहाज़ से टाइगर ३, मनीष के कन्धों पर बड़ी ज़िम्मेदारी है । क्योंकि, यह फिल्म सलमान खान के करियर की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है ।
मनीष शर्मा की तबियत से अलग 
ध्यान रहे कि टाइगर ३ को आदित्य चोपड़ा ने लिखा है। यह फिल्म आदित्य चोपड़ा की देखरेख मे ही बनाई जायेगी। निर्देशक के रूप में आदित्य की पिछली फिल्म बेफिक्रे बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क गई थी । इस लिहाज़ से टाइगर ३ आदित्य के लिए चुनौती की तरह है । आदित्य चोपड़ा पूरा ध्यान इस फिल्म पर लगायेंगे । लेकिन, जहां तक निर्देशक मनीष शर्मा की बात है, टाइगर ३ उनकी तबियत वाली फिल्म नहीं होगी । यही सलमान खान और मनीष शर्मा की जोडी की असामान्यता है।

Tuesday 14 July 2020

Salman Khan ने क्यों बुक कराये दो स्टूडियो?


सलमान खान लॉकडाउन के बावजूद व्यस्त थे। लेकिन, सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद, जिस प्रकार से उन्हें निशाने पर लिया गया, उससे उनका दुखी होना स्वभाविक है। मगर वह बाउंस-बेक करना चाहते हैं। फिल्मों की शूटिंग के लिए लॉकडाउन से मिली छूट का, सलमान खान भरपूर उपयोग करना चाहते हैं।

महबूब स्टूडियो और फिल्मसिटी बुक
खबर है कि सलमान खान ने अपने रुके चार प्रोजेक्ट ज़ल्दी पूरे करने के लिए कमर कस ली है। इन प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए दो भिन्न स्टूडियो, बांद्रा वेस्ट में महबूब स्टूडियो तथा गोरेगांव पूर्व में फिल्मसिटी को बुक कर लिये गये है। इन दोनों स्टूडियो में आगामी ८-९ महीनों तक सलमान खान की फिल्मों और दूसरे प्रोजेक्ट की शूटिंग की जायेगी।

पूरी करनी है राधे       
लॉकडाउन से पहले, सलमान खान की दो फिल्मों पर काम चल रहा था। इनमे से एक राधे योर मोस्ट वांटेड भाई तो ईद २०२० में रिलीज़ होनी थी। इस फिल्म का कुछ हिस्सा और एक गीत शूट होने है। इस फिल्म में दिशा पटनी उनकी नायिका हैं। अगर इस फिल्म की शूटिंग समय पर पूरी हो गई तो राधे इसी साल रिलीज़ हो सकती है।

कभी ईद कभी दिवाली
सलमान खान की दूसरी फिल्म फरहाद समजी द्वारा निर्देशित होगी। कभी ईद कभी दीवाली टाइटल वाली इस फिल्म की कहानी धार्मिक समभाव वाली पारिवारिक बताई जा रही है। इस फिल्म में सलमान खान की नायिका पूजा हेगड़े होंगी। फिल्म में आयुष शर्मा को भी शामिल किया गया है।

बिग बॉस और गन्स ऑफ़ नार्थ
सलमान खान के लिए दो प्रोजेक्ट ख़ास हैं। वह बिग बॉस का अगला सीजन करने जा रहे है। बताते हैं कि इस सीजन के लिए सलमान खान ने १६ करोड़ प्रति हफ्ता मांगे हैं। इसके अलावा, सलमान खान अपने फ्लॉप बहनोई आयुष शर्मा को एक्शन हीरो बनाने के लिए कमर कस चुके है। गन्स ऑफ़ नार्थ टाइटल वाली इस फिल्म में आयुष शर्मा उत्तर भारत के एक गैंगस्टर की भूमिका कर रहे हैं।

Saturday 27 June 2020

अपनी नायिकाओं को सपोर्ट करते Salman Khan


सलमान खान, लॉकडाउन के दौरान भी काफी व्यस्त रहे. म्यूजिक विडियो रिलीज़ किये. कोरोना के दौरान सुरक्षित रहने के सन्देश दिए. लॉकडाउन के बाद, राधे योर मोस्ट वांटेड भाई की शूटिंग को लेकर भी चर्चा की. सबसे बड़ी बात अपनी बॉडी को फिट रखा. वह कितने फिट लग रहे हैं, उसके लिए फिफ्टी प्लस के सलमान खान का चित्र देखना ही उपयुक्त होगा.

सलमान खान, अपनी नायिकाओं के आज भी दोस्त हैं. उन्होंने जिन भी अभिनेत्रियों के साथ फ़िल्में की है, उनकी मदद आज भी करते हैं. सलमान खान ने सुष्मिता सेन और लारा दत्ता के साथ कुछ फ़िल्में की है. सलमान खान ने लारा दुत्ता के साथ नो एंट्री और पार्टनर जैसी फ़िल्में की हैं. वह सुष्मिता सेन के साथ सिर्फ तुम, बीवी नंबर १, तुमको न भूल पायेंगे और मैंने प्यार क्यों किया जैसी फ़िल्में कर चुके हैं. इन अभिनेत्रियों के साथ सलमान खान के सम्बन्ध काफी अच्छे बने हुए हैं. इसीलिए, जब पिछले दिनों, लारा दत्ता की वेब सीरीज हंड्रेड प्रसारित होने लगी तब सलमान खान ने अपने प्रशंसकों से लारा को सपोर्ट करने और उनकी वेब सीरीज देखने की अपील की. इसी प्रकार की अपील, सलमान खान ने सुष्मिता सेन की थ्रिलर सीरीज आर्या के लिए भी की. उन्होंने लिखा, “स्वागत करो आर्या का. व्हाट अ कमबैक एंड व्हाट अ शो. बधाईयाँ सुष्मिता सेन और ढेर सारा प्यार.”


Sunday 21 June 2020

Puri Jagannath के साथ Salman Khan की फिल्म



जिस फिल्म निर्देशक की फिल्म के हिंदी रीमेक से, सलमान खान के करियर को नया जीवन मिला, उस डायरेक्टर के साथ सलमान खान पहली हिंदी फिल्म करने जा रहे हैं। २००६ में प्रदर्शित फिल्म पोकिरी की निर्देशक पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में सलमान खान अखिल भारतीय अपील वाली एक फिल्म करने जा रहे हैं। सलमान खान ने पोकिरी के हिंदी रीमेक वांटेड से अपने १०० करोडिया फिल्मों के कीर्तिमान करियर की शुरुआत की थी। पुरी जगन्नाथ ने शर्त द चैलेंज और बुड्ढा होगा तेरा बाप जैसी हिंदी फ़िल्में बनाई है । यह साफ़ नहीं है कि पुरी सलमान खान के साथ कोई मौलिक हिंदी फिल्म बनायेंगे या अपनी किसी फिल्म का रीमेक करेंगे। पुरी जगन्नाथ, इस समय विजय देवराकोण्डा और अनन्या पाण्डेय के साथ एक तेलुगु-हिंदी द्विभाषी फिल्म फाइटर का निर्देशन कर रहे हैं। लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद, सलमान और पुरी जगन्नाथ की मुलाकात होगी। सलमान खान को इस समय अपनी फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई के बाकी बचे अंश की शूटिंग पूरी करनी होगी।

Wednesday 3 June 2020

होगा टकराव Salman Khan और Ranbir Kapoor का

सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई को ईद वीकेंड पर रिलीज़ होना था। लेकिन, कोरोना महामारी के चलते देश के सिनेमाघर बंद हो जाने के कारण फिल्म ईद पर रिलीज़ नहीं हो सकी। खबर है सलमान खान अपनी फिल्म को क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ करना चाहते है।

राधे का एक गीत
राधे केवल इस वजह से सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं हो सकी कि सिनेमाघर बंद पड़े थे। बल्कि, वास्तविकता यह है कि राधे के एक गीत सहित, फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग होनी है। यह शूटिंग लॉकडाउन खुलने पर राज्य सरकार की सशर्त अनुमति के बाद ही पूरी की जा सकेगी। यह शूट जुलाई से पहले शुरू हो पायेगा, इस पर शक की गुंजाईश है।

आमिर की फिल्म भी अधूरी
शूटिंग पूरी न हो पाने का किस्सा आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा का भी है। जब देश में लॉकडाउन हुआ, उस समय लाल सिंह चड्डा की शूटिंग पंजाब में चल रही थी। बताते हैं कि लाल सिंह चड्डा की ४० प्रतिशत शूटिंग होनी शेष है। ऐसे में यह संभव नहीं है कि लाल सिंह चड्डा क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ की तारीख़ तक सेंसर हो जाए।

आमिर की फिल्म की जगह ब्रह्मास्त्र!
जब, लाल सिंह चड्डा के क्रिसमस वीकेंड के बजाय अगले साल २०२१ में किसी समय रिलीज़ किये जाने की खबर आम हुई, उस समय करण जौहर ने अपनी रणबीर कपूर, अलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन की फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र को क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ करने का मन बनाया। ब्रह्मास्त्र को इस साल फरवरी में ४ दिसम्बर को रिलीज़ होने जा रही है।

पिछले साल दबंग ३

अब चूंकि, सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई को क्रिसमस पर रिलीज़ किये जाने कि चर्चा है, क्या इस प्रकार से, सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई का टकराव रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र से होगा? इसकी उम्मीद भी मत कीजिये। क्योंकि, पिछले साल भी, क्रिसमस सप्ताह में दबंग ३ के आ जाने के बाद, करण जौहर ने ब्रह्मास्त्र की रिलीज़ तुरंत टाल दी थी।

Saturday 30 May 2020

Prabhas की फिल्म में Salman Khan की नायिका


भाग्यश्री ने, २० साल पहले, सलमान खान के साथ फिल्म मैंने प्यार किया से डेब्यू किया था। यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी। लेकिन, भाग्यश्री ने अपने बचपन के दोस्त हिमालय से शादी करने के लिए अपना बना बनाया करियर ख़त्म कर लिया। शादी के बाद, भाग्यश्री ने वापसी की कोशिश की, लेकिन बात जम नहीं सकी। अब भाग्यश्री की वापसी की खबरें फिर सुनाई पड़ने लगी है। वह दो बड़ी फिल्मों में काम कर रही है। यह दोनों फ़िल्में दक्षिण के निर्माताओं की हैं। लेकिन, इन्हें हिंदी में भी बनाया जा रहा है । इनमे से एक फिल्म कंगना रानौत के साथ जयललिता बायोपिक फिल्म थलेवि है। इस फिल्म में वह कंगना रनौत की करीबी और जयललिता के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाने वाली महिला की भूमिका में है । यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में प्रदर्शित की जायेगी । थलैवी के अलावा, भाग्यश्री एक फिल्म बाहुबली और साहों अभिनेता प्रभास के साथ कर रही हैं । प्रभास की फिल्म १९७० के दशक की पृष्ठभूमि पर है । इस फिल्म की तमाम शूटिंग विदेश में हुई है । प्रभास के करियर की २०वी अनाम फिल्म भी हिंदी में रिलीज़ होगी । भाग्यश्री की पिछली हिंदी फिल्म १० साल पहले रिलीज़ रेड अलर्ट: द वॉर वीथिन  थी ।

Wednesday 15 April 2020

ईद वीकेंड पर Radhe नहीं, Suryavanshi


इस बार की ईद और सलमान खान को, तबलीगी जमात और जमात का फैलाया कोरोना वायरस भारी पड़ रहा है। आम तौर पर, ईद वीकेंड पर, सलमान खान की  फ़िल्में रिलीज़ हुआ करती है और ज़बरदस्त ईदी बटोरती है। इस साल भी सलमान खान की फिल्म राधे इंडियाज मोस्ट वांटेड भाई रिलीज़ होनी थी।  ईद वीकेंड पर अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के भी आ जाने से दिलचस्प मुक़ाबले की उम्मीद की जा रही थी। बॉक्स ऑफिस पर चांदी की बौछार तो होनी ही थी।

धुंधली उम्मीद  
लेकिन, अब उम्मीदें धुंधली हो चली हैं। सलमान खान, इस समय अपने परिवार के साथ, पनवेल में अपने फार्म हाउस में आराम कर रहे हैं।  राधे का मुंबई में चल रहा शिड्यूल, लॉकडाउन की वजह से पूरी तरह से रोक दिया गया था। इससे पहले, राधे का एक गीत, जो अज़रबैजान में शूट होना था, उसे भी हवाई उड़ान बंद हो जाने के कारण कैंसिल कर दिया गया था।  इस समय फिल्म का एक बड़ा और महत्वपूर्ण शिड्यूल थाईलैंड में फिल्माया जाना था। उसे भी निरस्त कर दिया गया है।

राधे नहीं २२ मई को !
फिलहाल तो नहीं लगता कि लॉकडाउन जल्द ही उठेगा।  ऐसे में राधे की शेष भाग की शूटिंग जल्द पूरी होने की कोई संभावना नहीं है। मुंबई तो बुरी तरह से कोरोना वायरस की चपेट में है।  इसलिए, सलमान खान की फिल्म का मुंबई शिड्यूल तो जल्द  शुरू होता नहीं लग रहा।  ऐसे मे ऐसा नहीं लगता कि सलमान  खान की फिल्म राधे अपनी पूर्व की तारीख़ यानि २२ मई को प्रदर्शित हो सकेगी।

पोस्ट प्रोडक्शन मे फंसी लक्ष्मी बॉम्ब
क्या इस बार की ईद बिना सेवई और मालपुए के होगी फिलहाल तो राधे की रिलीज़  कोई संभावना नहीं लग रही।  ईद पर अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब भी रिलीज़ होनी थी। मार्च की शुरू में फिल्म की एक निर्माता शबीना खान ने ट्वीट  कर बताया था कि लक्ष्मी बॉम्ब की शूटिंग पूरी हो  चुकी है। इसके, बावजूद लक्ष्मी बॉम्ब के भी २२ मई को रिलीज़ होने में शक की पूरी गुंजाईश है। क्योंकि, इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का अभी बाकी है।

क्या ईद पर सूर्यवंशी
फिर भी, अगर मई में सिनेमाघर खुलते हैं तो सलमान खान की राधे और अक्षय कुमार की लक्ष्मी बॉम्ब की रिलीज़ की कोई संभावना नहीं है।  मगर, ईद वीकेंड पर अक्षय कुमार नज़र आ सकते हैं।  जैसा कि पिछले साल ऐलान किया गया था, ईद वीकेंड पर अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी २२ मई को  प्रदर्शित होनी थी। सलमान खान की राधे के आ जाने के बाद, रोहित शेट्टी ने सूर्यवंशी की रिलीज़ की तारीख़ २७ मार्च तय कर दी थी । लेकिन, लॉकडाउन के बाद, सूर्यवंशी २४ मई को रिलीज़ नहीं हो पाई थी । अब यह फिल्म २२ मई को प्रदर्शित हो सकती है । अगर किसी कारण से ऐसा नहीं हो सकता तो इस साल की ईद काफी फीकी ही साबित होगी । 

Wednesday 1 April 2020

Salman Khan की राधे के तीन खलनायक


जब बॉलीवुड की तमाम फिल्मों और सीरियलों की शूटिंग रोक दी गई थी, उस समय भी, सलमान खान अपनी ईद वीकेंड पर रिलीज़ होने  वाली फिल्म राधे की शूटिंग में व्यस्त थे।  उनकी फिल्म के कुछ दृश्य अज़रबैजान में फिल्माए जाने थे। लेकिन, कोरोना  वायरस के कारण लम्बी यात्रा संभव न होने के काऱण बाकू में फिल्म की शूटिंग का इरादा छोड़ दिया गया। इस शिड्यूल को कही दूसरी जगह या मुंबई में सेट लगा कर करने का निर्णय लिया गया।  आजकल सलमान खान सेल्फ आइसोलेशन पर हैं। इस फिल्म को लेकर सभी गतिविधियां १४ अप्रैल तक के लिए रोक दी गई हैं।

सलमान-प्रभुदेवा की तीसरी फिल्म
सलमान खान की फिल्म राधे में, उनकी नायिका की भूमिका दिशा पाटनी कर रही हैं।  सलमान खान के साथ दिशा पाटनी की यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने भारत में सलमान खान की सर्कस की ट्रॅपेज पार्टनर की भूमिका की थी।  राधे, निर्देशक प्रभुदेवा के साथ सलमान खान की तीसरी फिल्म है। इससे पहले इन दोनों ने वांटेड और दबंग ३ में काम किया था। खबर है कि सलमान खान की  टाइगर फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म का निर्देशन भी प्रभुदेवा कर सकते हैं।

तीन खलनायक
राधे में सलमान खान पुलिस अधिकारी की भूमिका है। वह समाज और देश से अपराध और अपराधी मिटा देने के लिए समर्पित है।  राधे में सलमान खान के पुलिस अधिकारी का काम ज़्यादा कठिन है। इस फिल्म में उन्हें तीन खलनायकों का सामना करना है। परदे पर यह भूमिका रणदीप हूडा, बिग बॉस के गौतम गुलाटी और एक सिक्किमी एक्टर हैंग सेइ कर रहे हैं।  फिल्म के तमाम एक्शन कोरियाई फिल्म के स्टंट स्टंट डायरेक्टर संयोजित कर रहे हैं।

कोरियाई फिल्म की रीमेक

२०१७ में रिलीज़ कोरियाई फिल्म द ऑउटलॉज एक डिटेक्टिव के स्थानीय माफियाओ के खिलाफ मुहीम की कहानी थी। सलमान खान की फिल्म राधे भी इसी कोरियाई फिल्म की रीमेक है। हालाँकि, सलमान खान प्रोडक्शन इसे नकारता है। लेकिन दोनों फिल्मों की कहानियों में समानता, इसकी चुगली करती है। द ऑउटलॉज २ घंटा १ मिनट लम्बी फिल्म थी।  बताते हैं कि सलमान खान भी अपनी फिल्म की लम्बाई २ घंटा १० मिनट तक सीमित कर देना चाहते हैं।  इस फिल्म में एक प्रमोशनल गीत के अलावा सिर्फ तीन गीत ही होंगे।  

Friday 28 February 2020

कैथी के रीमेक में Ajay Devgan


अजय देवगन पैरोल पर छूटे कैदी की भूमिका में नज़र आ सकते हैं। यह कैदी लारी चलाने में माहिर है। एक घायल पुलिस अधिकारीउसे अपने ५ साथियों को बचाने के लिएस्थानीय ड्रग माफिया से बचते हुएहॉस्पिटल पहुंचाने के लिए कहता है। बदले में वह कैदी को उसकी हॉस्टल में रहने वाली बेटी से मिलवा देगा।

तमिल कैदी की कहानी 
यह कहानी२०१९ में रिलीज़ तमिल फिल्म कैदी की है। फिल्म में कैदी और पुलिस अधिकारी के अलावा एक ड्रग माफियाएक गाइड और कैदी की बेटी के किरदार भी हैंजो फिल्म को सभी प्रकार के जज़्बातों से भर  देते थे। तमिल फिल्म में कैदी की भूमिका कार्ति ने की थी। तमिल थ्रिलर का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया था। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया तथा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १०६ करोड़ का ग्रॉस किया था।

रिलायंस की रीमेक फिल्म 
दीवाली वीकेंड पर रिलीज़ कैदी की सफलता के बाद से ही फिल्म के हिंदी रीमेक की खबरें आनी शुरू हो गई थी। हिंदी रीमेक का निर्माण रिलायंस एंटरटेनमेंट और ड्रीम वारियर पिक्चर्स कर रहे हैं। हिंदी रीमेक कोतमिल फिल्म के लेखक -निर्देशक लोकेश कनगराज द्वारा ही लिखने और निर्देशन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है । अभी तक फिल्म की भिन्न भूमिकाओं के लिए एक्टरों का चुनाव नहीं हुआ है।

पहले हृथिक रोशन 
हिंदी रीमेक में कार्ति वाली भूमिका के लिए सबसे पहले हृथिक रोशन का नाम सामने आया। २०१९ में हृथिक की दो फिल्मो सुपर ३० और वॉर ने ज़ोरदार कारोबार किया था। वॉर में जहाँ हृथिक रोशन एक्शन स्टार के तौर पर उभरे थे, वहीँ फिल्म सुपर ३० में संवेदनशील भूमिका में उन्होंने अपना सिक्का जमाया था। लेकिन, कैदी की भूमिका के लिए बात नहीं बन सकी। 

फिर सलमान खान 
इसके बाद, सलमान खान के नाम भी उछाला गया। लेकिन, यह भूमिका किसी भी प्रकार से सलमान खान की इमेज के अनुरुप नहीं थी। इसके अलावा वह इस समय काफी व्यस्त है। उनके पास चार फ़िल्में है। फिल्म राधे को ईद वीकेंड पर रिलीज़ होना है। कभी ईद कभी दीवाली का ऐलान भी हो चुका है। निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला भी अपनी फिल्म किक २ के लिए सलमान खान की तारीखों के दावेदार हैं। इसके बाद  सलमान खान के कैथी रीमेक की खबरें भी अफवाह साबित हुई। 

व्यस्तता के बावजूद अजय देवगन 
हालाँकि, अजय देवगन भी काफी व्यस्त हैं। उनकी फिल्म आर आर आर, मैदान और भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया निर्माण के भिन्न चरणों में है। वह गोलमाल ५ और सिंघम ३ के लिए भी हां बोल चुके हैं। इसके बावजूद कैथी की कहानी उनको कुछ इतनी ज्यादा पसंद आई कि उन्होंने फिल्म पर हामी भर दी। इस फिल्म की शूटिंग इस साल के मध्य में शुरू हो सकती है। 

Monday 10 February 2020

Akshay Kumar और Salman Khan को Vin Diesel की रफ़्तार



विन डीजल की हॉलीवुड फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ का ट्रेलर पिछले दिनों जारी हो गया। इस ट्रेलर को देखने के बाद, कहा जा सकता है कि विन डीजल बॉलीवुड के अक्षय कुमार और सलमान खान को खतरा बनने जा रहे हैं। ईद सप्ताह में, २२ मई २०२० को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म राधे और अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के बड़े टकराव का माहौल बना ही हुआ था। लेकिन अब यह सीधा टकराव, विन डीजल की फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ के पक्ष में झुका हुआ नज़र आ रहा है। अक्षय कुमार और सलमान खान, बॉलीवुड के सबसे विश्वसनीय सितारों में से हैं। अक्षय कुमार की पिछले साल रिलीज़ दो फ़िल्में २०० करोड़ क्लब तक पहुंची। सलमान खान का एक बड़ा समर्पित दर्शक वर्ग है। खास तौर पर मुस्लिम आबादी, सलमान खान को हर साल ईद के मौके पर उदारतापूर्वक ईदी देते रहते हैं।  इसीलिए, सलमान खान की फ़िल्में ईद वीकेंड पर सोलो रिलीज़ होती रहती हैं। इस साल ज़रूर अक्षय कुमार ने उनकी ईदी पर सेंध लगाने की कोशिश की है। परन्तु, फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ के बाद, राधे और लक्ष्मी बॉम्ब, दोनों के लिए खतरा पैदा हो गया है। इसके कारण साफ़ हैं। फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९, हिट फ़ास्ट एंड फ्यूरियस फ्रैंचाइज़ी की फिल्म है। इस सीरीज की फिल्मों को कलेजा मुंह तक ले आने वाले एक्शन, बढ़िया कॉमेडी और रोमांच के करना काफी पसंद किया गया है। इस सीरीज की फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ७ ने, २०१५ में ११० करोड़ का कारोबार किया था। द फेट ऑफ़ द फ्यूरियस ने ८६ करोड़ का कारोबार किया था। इस सीरीज की पिछले साल रिलीज़ स्पिनऑफ हॉब्स एंड शॉ ने ६८ करोड़ का कारोबार किया। यह सभी फ़िल्में बढ़िया कमाई दे जाने वाली फिल्मों में शुमार हैं। फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ के एक्शन ज़बरदस्त और खतरनाक नज़र आ रहे हैं। इस फिल्म का तकनीक स्तर भी काफी उच्चस्तरीय लग रहा है। ऐसे में, सलमान खान को खास तौर पर और अक्षय कुमार की फिल्म को भारतीय फिल्म दर्शकों को रिंझाने वाली साबित होना होगा। अन्यथा, राधे और लक्ष्मी बॉम्ब को बॉक्स ऑफिस पर फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ की रफ़्तार से मात खानी ही होगी।

Friday 10 January 2020

Kick 2 की जगह Eid 2021 को Salman Khan की Kabhi Eid Kabih Diwali


सलमान खान ने, थोड़ी देर पहले, अपने ट्विटर एकाउंट्स से अपनी एक और नई फिल्म कभी ईद  कभी दिवाली का ऐलान किया।  ज़ाहिर है कि वह इस फिल्म के नायक होंगे।  यह फिल्म ईद २०२१ को प्रदर्शित होगी।  इस फिल्म के निर्माता सलमान खान भी होंगे। उनकी इस फिल्म का साजिद नाडियाडवाला और वरदा नाडियाडवाला का बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट भी एक निर्माता है।फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी करेंगे।  फरहाद सामजी ने २०१९ की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक हॉउसफुल ४ का निर्देशन  किया था।  इस फिल्म के नायक अक्षय कुमार थे।  फरहाद की सलमान खान के साथ यह पहली फिल्म होगी।  फरहाद सामजी ने अब तक कुल तीन फ़िल्में एंटरटेनमेंट, हाउसफुल ३ और हाउसफुल ४ निर्देशित की हैं।  यह तीनों ही फ़िल्में अक्षय कुमार के साथ थी और बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थी।  साजिद नाडियाडवाला के लिए फरहाद सामजी की कभी ईद कभी दिवाली तीसरी फिल्म होगी।  हाउसफुल ३ और ४ के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ही थे।  अभी इस फिल्म की दूसरी स्टारकास्ट और कहानी का कोई विवरण नहीं दिया गया है। इसका मतलब यह हुआ कि सलमान खान ने ईद २०२१ की तारीख़ ब्लॉक करने के लिए यह ऐलान किया है। वैसे साजिद  नाडियाडवाला ने  इस तारीख़ को अपने द्वारा निर्देशित फिल्म किक २ का ऐलान कर रखा है।  यानि निर्माता और एक्टर एक है, सिर्फ डायरेक्टर बदला है।

Friday 20 December 2019

Salman Khan की नायिका होने की 'ख़ुशी'


प्रभुदेवा निर्देशित फिल्म दबंग ३ में, दबंग चुलबुल पांडेय की रज्जो है।  लेकिन, चुलबुल पांडेय के रॉबिनहुड टाइप पुलिस अफसर बनने की कहानी का एक किरदार खुशी भी है, जो युवा चुलबुल पांडेय का पहली नज़र का पहला प्यार है।  इस भूमिका को सई मांजरेकर कर रही हैं। सई, दबंग में रज्जो के पिता की भूमिका करने वाले महेश मांजरेकर की बेटी हैं।  दबंग से सई का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है।  क्या सई को दबंग ३ की ख़ुशी बनने की ख़ुशी मनानी चाहिए ? जानते हैं सलमान खान की फिल्म से डेब्यू करने वाली कुछ अभिनेत्रियों के करियर के बारे में -

ज़रीन खान - सलमान खान को कैटरीना कैफ की याद दिलाने वाली ज़रीन खान का हिंदी फिल्म डेब्यू सलमान खान की फिल्म वीर (२०१०) से हुआ था।  अनिल 'ग़दर' शर्मा की यह एक्शन फिल्म बुरी तरह से असफल हुई।  ज़रीन खान को हॉरर (१९२१) और इरोटिक (हेट स्टोरी ३)  फिल्मों तक पहुँच जाना पड़ा।

हेज़ल कीच- हेज़ल कीच की बड़ी भूमिका वाली फिल्म बॉडीगार्ड सलमान खान के साथ ही थी। इस फिल्म में वह, सलमान  खान के किरदार से एकतरफा प्रेम करने वाली करीना कपूर की सहेली बनी थी। फिल्म हिट हुई। लेकिन हेज़ल के नसीब में क्रिकेटर युवराज सिंह की मिसेज बनना लिखा था। 

डेज़ी शाह- सलमान खान की फिल्मों में, सह नर्तकी के तौर पर जुड़ी, गणेश आचार्य की सहायक डेज़ी शाह को, सलमान  खान ने फिल्म जय हो में अपनी दोस्त की ख़ास भूमिका में लिया था।  बॉक्स ऑफिस पर जय हो ठीकठाक गई। लेकिन डेज़ी शाह को गुजराती फिल्मों में भाग्य आजमाने के लिए मज़बूर होना पड़ा।

शुरुआती फिल्मों में सलमान खान की नायिकाये
सलमान खान के करियर की शुरुआती फिल्मों में भाग्यश्री (मैंने प्यार किया), बागी अ रिबेल फॉर लव (नगमा), सनम बेवफा (चांदनी), पत्थर के फूल (रवीना टंडन)कुर्बान (आयेशा जुल्का) और लव (रेवती) नवोदित अभिनेत्रियां थी।  इसके बादउन्होंने लकी नो टाइम फॉर लव तक स्थापित अभिनेत्रियों के साथ ही फ़िल्में की। लकी में उनकी नायिका ऐश्वर्या राय की हमशक्ल स्नेहा उल्लाल नवोदित थी।  इन सभी नवोदित अभिनेत्रियों (रवीना टंडन के अलावा) का करियर सलमान खान जैसे नाम के बावजूद बन नहीं  पाया। तेरे नाम की भूमिका चावला भी असफल हुई।

सोनाक्षी सिन्हा या डेज़ी शाह
दबंग ३ की सोनाक्षी सिन्हा के करियर का आगाज़ भी सलमान खान की फिल्म दबंग से हुआ था।  लेकिन, वह अक्षय कुमार, अजय देवगनशाहिद कपूर, आदि के साथ फ़िल्में करके, बॉलीवुड में १० साल लम्बी पारी खेल चुकी हैं।  क्या सई भी ऐसी कोई पारी खेल पाएंगी ? या भाग्यश्री से डेज़ी शाह तक अभिनेत्रियों के करियर पर चल निकलती हैं।


Akshay Kumar बनाम Salman Khan


साल २०१९ ख़त्म होने को है। आज सलमान खान की एक्शन कॉमेडी फिल्म दबंग ३ प्रदर्शित हो रही है। अगले शुक्रवार यानि २७ दिसम्बर को अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म गुड न्यूज़ रिलीज़ होने जा  रही है। एक हफ्ते बाद ही सही, अक्षय कुमार और सलमान खान आमने सामने आ जाते हैं। क्योंकि, अगर सलमान खान की फिल्म दबंग ३ को दर्शकों का प्यार मिलता है तो अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज़ के लिए कठिनाई पैदा हो सकती है। ऐसे में पिछले मुकाबलों पर नज़र डालनी होगी कि अक्षय कुमार और सलमान खान मुकाबले में अव्वल कौन रहा।

सुहाग और अंदाज़ अपना अपना  
१९९४ में अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्म सुहाग के सामने सलमान खान और आमिर खान की फिल्म अंदाज़ अपना अपना आ गई थी। इस मुकाबले में खान-जोड़ी, देवगन और कुमार से मात खा गयी थी। सुहाग ने, अंदाज़ अपना अपना के मुक़ाबले बहुत बेहतर कारोबार किया।

संगदिल सनम और हम हैं बेमिसाल  
१९९४ में ही, सलमान खान और अक्षय कुमार की दूसरी बार एक ही तारीख़ में प्रदर्शित हो रही थी। १६ दिसम्बर को सलमान खान की फिल्म संगदिल सनम और अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की फिल्म हम है बेमिसाल प्रदर्शित हुई थी। एक्शन और रोमांस के इस मुकाबले में सलमान खान पर अक्षय-सुनील जोड़ी भारी पड़ी थी।

गरम मसाला और क्योंकि..! 
ग्यारह साल बाद, ३ नवम्बर २००५ को, दीवाली वीकेंड का फायदा उठाने के लिए अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की जोड़ी की कॉमेडी फिल्म गरम मसला और सलमान खान की ड्रामा रोमांस फिल्म क्योंकि..! रिलीज़ हुई थी। इन दोनों ही फिल्मों के निर्देशक प्रियदर्शन थे। लेकिन, दर्शकों द्वारा अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की कॉमेडी को पसंद किया गया। क्योंकि....! बुरी तरह से पिटी।

ब्लू और मैं और मिसेज खन्ना 
१६ अक्टूबर २००९ को, बॉक्स ऑफिस पर गज़ब का त्रिकोणात्मक तमाशा हो गया था। इस दिन अजय देवगन की फिल्म आल द बेस्ट फन बिगिन्स, सलमान खान की फिल्म मैं और मिसेज खन्ना और अक्षय कुमार की फिल्म ब्लू रिलीज़ हुई थी। इस त्रिकोणात्मक मुकाबले में सलमान खान पर अक्षय कुमार इस लिहाज़ से भारी पड़े कि उनकी फिल्म का कारोबार, सलमान खान की फिल्म से काफी बढ़िया हुआ था।  हालाँकि, बॉक्स ऑफिस पर जीत हाथ लगी थी अजय देवगन की फिल्म के।

Sunday 15 December 2019

वीर से Salman Khan की फ्लॉप शुरुआत



आज बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रहे सलमान खान की इस दशक की शुरुआत फ्लॉप फिल्म से हुई थी। सलमान खान के दशक की शुरुआत २०१० में रिलीज़ फिल्म वीर हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन, ग़दर एक प्रेम कथा के निर्देशक अनिल शर्मा ने किया था। सलमान खान को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी। वीर से ज़रीन खान के हिंदी फिल्म करियर की भी शुरुआत हो रही थी। लेकिन, फिल्म वीर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल हुई थी। हालाँकि,  दबंग की सफलता के बाद, सलमान खान का सिक्का चल निकला। लेकिन, ज़रीन खान के करियर की यह हालत हो गई कि उन्हें हेट स्टोरी ३ जैसी इरोटिक थ्रिलर फिल्म में कामुकता का प्रदर्शन करना पडा । वीर की बड़ी असफलता के बाद सलमान खान ने रेडी, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर, दबंग २, जय हो, किक, बजरंगी भाईजान, प्रेम रतन धन पायो, सुल्तान, ट्यूबलाइट, टाइगर ज़िंदा है, रेस ३ और भारत जैसी १०० करोड़ क्लब में जगह बनाने वाली फ़िल्में की। सलमान खान की ३०० करोड़ क्लब में शामिल फ़िल्में टाइगर ज़िंदा है, बजरंगी भाईजान और सुल्तान हैं। उनकी दो फ़िल्में प्रेम रतन धन पायो और भारत २०० करोड़ क्लब में शामिल हैं। इसके बाद, वह बॉलीवुड के सबसे विश्वसनीय अभिनेता मान लिए गए । उन्हें लेकर महँगी फिल्मों का ऐलान होने लगा । कभी, ७० करोड़ का पारिश्रमिक लेने वाले सलमान खान, आज अपनी फिल्मों के फायदे में हिस्सा माँगने लगे हैं । यह उनके विश्वास का नतीजा है । इससे, सलमान खान की फिल्मों के लागत कम होगी । फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर फायदा कमाने में आसानी होगी । इस स्थिति में सलमान खान फायदे मे १०० करोड़ भी पा सकते हैं और १५० करोड़ भी । इससे कम से कम, उन्हें अपने वितरकों को हुए नुकसान की भरपाई की जिल्लत नहीं झेलनी होगी !