Showing posts with label Shahrukh Khan. Show all posts
Showing posts with label Shahrukh Khan. Show all posts

Saturday 27 March 2021

पठान के बाद Shahrukh Khan करेंगे Atlee की फिल्म?


अब यह तय हो गया है कि यशराज फिल्म्स की एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म पठान की शूटिंग के बाद, शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) तमिल फिल्म निर्देशक एटली (Atlee) की अनाम एक्शन फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।


पहले यह कहा जा रहा था कि सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान के पूरा होने के बाद, शाहरुख़ खान राजकुमार हिरानी की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। परन्तु, अब पता चला है कि राजकुमार हिरानी के प्रोजेक्ट में फिर देर हो रही है। अब इस फिल्म की शूटिंग बाद में किसी उपयुक्त समय में शुरू की जायेगी।


जहाँ तक एटली की फिल्म की बात है इस फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू हो जायेगी। तब तक फिल्म की दूसरी स्टार कास्ट की घोषणा भी हो जायेगी।


खबर यह भी है कि एटली चेन्नई से मुंबई और फिर मुंबई से चेन्नई का चक्कर लगाते रहने के बजाय एक जगह बैठ कर काम करना पसंद करेंगे। इसके लिए वह मुंबई में अपना कार्यालय ज़ल्द स्थापित करने जा रहे हैं। इसी के बाद, वह फिल्म की आगे की लोकेशन, आदि तैयारी पर ध्यान देंगे।


एटली की फिल्म की खासियत यह है कि पठान की तरह यह भी एजेंट फिल्म होगी। शाहरुख़ खान देश की एक शीर्ष ख़ुफ़िया एजेंसी के एजेंट की भूमिका में होंगे। पर यह फिल्म शाहरुख़ खान की दोहरी भूमिका वाली फिल्म होगी। वह फिल्म में एक हमशक्ल वांछित अपराधी की भूमिका भी करेंगे। मिलती जुलती शक्लें ही दोनों के बीच टकराव का कारण बनेंगी।

Wednesday 24 June 2020

Shahrukh Khan एक बार फिर 'परदेस'


खबर पुख्ता है कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान ने राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म को हरी झंडी दे दी है। यह एक हलकी-फुलकी ड्रामा फिल्म होगी। फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन के बाद, अक्टूबर में शुरू हो सकती है। अब हिरानी को अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट स्मूथ करनी है और फिल्म की शूटिंग के लिए रेकी करनी है।

२०१८ के बाद
शाहरुख़ खान ने, दिसम्बर २०१८ को आनंद एल राय की फिल्म जीरो की असफलता के बाद, कोई भी नई फिल्म साइन नहीं की थी। हालाँकि, उनके पास फिल्मों की स्क्रिप्ट भेजी गई। लेकिन, उन्होंने किसी को भी पसंद नहीं किया। क्योंकि, वह अब ऐसी कोई फिल्म करना चाहते थे, जो सामान्य दर्शकों के पसंदीदा जॉनर में तो हो। पर एक्सपेरिमेंटल और खालिस रोमांस फिल्म बिलकुल भी न हो।

बीस स्क्रिप्ट के बाद
२०१८ के बाद, से शाहरुख़ खान ने स्क्रिप्ट पढ़ने और डिजिटल माध्यम पर फ़िल्में और टीवी शो बनाने पर ध्यान दिया। उन्होंने करीब २० स्क्रिप्ट पढी। राजकुमार हिरानी की फिल्म इन्ही में से एक थी। इस स्क्रिप्ट को हिरानी ने कनिका ढिल्लों और अभिजात जोशी के साथ लिखा है।

भावनात्मक प्रवासी कथानक
बताया जा रहा है कि यह ड्रामा फिल्म दर्शकों के साथ भावनात्मक सम्बन्ध जोड़ लेगी। क्योंकि, फिल्म की स्क्रिप्ट को प्रवासी समस्या की पृष्ठभूमि में तैयार किया गया है। इस फिल्म में व्यवस्था पर व्यंग्य करने की कोशिश की गई है। संभव है कि शाहरुख़ खान, अब समाज सुधारक का चोला ओढ़ने जा रहे हों।

पहली बार खान-हिरानी जोड़ी
शाहरुख़ खान और राजकुमार हिरानी, पहली बार एक साथ कोई फिल्म करेंगे। इससे पहले, राजकुमार हिरानी दो बार, मुन्नाभाई एमबीबीएस और ३ इडियट्स के दौरान शाहरुख़ खान को अपनी फिल्मों का नायक बनाना चाहते थे। लेकिन, उस समय बात नहीं बन पाई तथा संजय दत्त और आमिर खान इन फिल्मों में आ गये।

बादशाह वापसी का इरादा !
शाहरुख खान का इरादा जबरदस्त वापसी करने का है। इसके लिए राजकुमार हिरानी ही सबसे बढ़िया निर्देशक साबित हो सकते थे। क्योंकि हिरनी की अभी तक कोई भी फिल्म सुपरहिट से कम साबित नहीं हुई है। एक बार फिर, सुपरहिट फिल्मों का बादशाह बनने के लिए शाहरुख़ खान ने राज एंड डीके, सिद्धार्थ आनंद और एटली को स्क्रिप्ट के साथ तैयार रहने के लिए भी कहा है। वह कोई एक्शन फिल्म कर सकते हैं। क्या शाहरुख़ खान एक बार फिर बॉक्स ऑफिस के बादशाह बनने जा रहे है ?

Saturday 30 May 2020

Shahrukh Khan ने दिए Sunny Deol को दामिनी के रीमेक के अधिकार


निर्देशक राजकुमार संतोषी की १९९३ में रिलीज़ फिल्म दामिनी में मुख्य भूमिका मे ऋषि कपूर थे। लेकिन, सनी देओल की खासियतों को पहचानने वाले राजकुमार संतोषी ने सनी देओल को एक शराबी वकील की भूमिका में उनकी प्रतिभा का ज़बरदस्त उपयोग किया था। इस फिल्म को सफलता मिली ही, सनी देओल को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सह अभिनेता का पुरस्कार भी मिला। सनी देओल इस फिल्म का रीमेक अपने बेटे करण के साथ बनाना चाहते थे। लेकिन, वह ऐसा तभी कर सकते थे, जब उन्हें फिल्म के रीमेक बनाने के अधिकार मिल जाते। इस में पेंच यह था कि दामिनी के सारे अधिकार, शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के पास हैं। दरअसल, सनी देओल और शाहरुख़ खान की प्रतिद्वंद्विता भी फिल्म जितनी ही पुरानी है। १९९३ में प्रदर्शित सनी देओल, शाहरुख़ खान और जूही चावला अभिनीत फिल्म डर की जब शूटिंग हो रही थी, उस समय सनी देओल को लगा था कि फिल्म के निर्देशक यश चोपड़ा ने शाहरुख़ खान की भूमिका को सहानुभूतिपूर्ण बना दिया है। सनी ने अपनी आपत्ति सेट पर व्यक्त भी की, लेकिन यश चोपड़ा ने कान नहीं दिया। इससे सनी देओल, शाहरुख़ खान के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रस्त हो गए। उन्होंने कई बार इस घटना का जिक्र भी किया था। बताते हैं कि जब सनी देओल ने दामिनी के रीमेक के लिए शाहरुख़ खान से संपर्क किया तो खान ने बिना हिचक यह अधिकार सनी देओल को सौंप दिए।

Shahrukh KHan नहीं बन रहे टीपू सुल्तान


पिछले कुछ समय से, सोशल मीडिया पर शाहरुख़ खान अभिनीत एक फिल्म टीपू सुल्तान का पोस्टर और वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो से ऐसा लगता है कि शाहरुख़ खान आने वाली किसी फिल्म में टीपू सुल्तान की  भूमिका कर रहे हैं।  इधर तबलीगी जमात की आलोचना करने में असफल रहने के कारण खान अभिनेता सोशल मीडिया पर निशाने में हैं।  उनकी इस फिल्म के पोस्टर और वीडियो के साथ पोस्टों पर लोगों की विरोधी स्वर में टिप्पणियां देखी जा सकती है। टीपू सुल्तान को असफल बनाने का आह्वान किया जा रहा है। मगर यहाँ सवाल है कि क्या शाहरुख़ खान किसी टीपू सुल्तान नामक फिल्म में काम कर रहे हैं या टीपू सुल्तान की भूमिका कर रहे हैं? इस सवाल की खोज करते हुए पता चलता है कि २०१८ में किसी व्यक्ति ने कुछ फिल्मों के फुटेज इस्तेमाल करते हुए, एक ट्रेलर जारी किया था। इस ट्रेलर में ही साफ़ किया गया था कि इसे फुटेज से तैयार किया गया है। लेकिन, दो साल बाद, इसी ट्रेलर से शाहरुख़ खान की कथित फिल्म शेर ए मैसूर : टीपू सुल्तान के रिलीज़ होने पर असफल बनाने की दर्शकों से गुज़ारिश की जा रही है। जबकि, वास्तविकता तो यह है कि शाहरुख़ खान न तो किसी फिल्म में टीपू सुल्तान की  भूमिका कर रहे, न वह कोई शेर ए मैसूर : टीपू सुल्तान नाम की कोई फिल्म। 

Wednesday 20 May 2020

Netflix पर Shahrukh Khan का बेताल

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता शाहरुख़ खान की बतौर निर्माता सीरीज बेताल, कथा सरित्सागर की कहानियों का संकलन बेताल पच्चीसी का फिल्म रूपांतरण नहीं है। यह, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की जोम्बी हॉरर ओरिजिनल सीरीज है। इस सीरीज का प्रसारण नेटफ्लिक्स पर २४ मई से शुरू होने जा रहा है।

पोस्टर में रहस्य 
पिछले दिनों, इस सीरीज का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हुआ। इस पोस्टर में चार रहस्यमय चरित्र नज़र आते हैं। यह चेहरे दो पुरुष और दो स्त्रियों के हैं। पीछे नज़र आ रही एक महिला के हाथ में राइफल है, जबकि दूसरी महिला लालटेन पकडे हुए हैं। यह पोस्टर, सीरीज के काफी रहस्यपूर्ण और भय से भरी होने के संकेत भी देता है।

दो शताब्दी पुराने बेताल की वापसी
बेताल की कहानी का नायक बेताल ही है. सीरीज की पृष्ठभूमि गाँव की है। दो शताब्दी बाद बेताल अपने ज़ोंबी साथियों के साथ फिर लौट आया है। वह गाँव वालों को संक्रमित करना शुरू कर देता है। पुलिस वाले इन ज़ोम्बियों से लड़ने की कोशिश करते है। लेकिन, उनकी अलौकिक शक्तियों के आगे लाचार हैं। ज़ाहिर है कि इन बुरी शक्तियों को ख़त्म करने के लिए किसी हीरो का प्रवेश होगा ही।

घौल के निर्देशक की सीरीज
बेताल की कहानी के मुख्य चरित्रों को विनीत कुमार सिंह (मुक्काबाज़), अह्ना कुमरा (इनसाइड एज) और सुचित्रा पिल्लई (मेड इन हेवन) के अलावा जितेंदर जोशी, मंजरी पुपला और सयाना आनंद कर रही हैं। इस सीरीज का निर्देशन पैट्रिक ग्रैहम कर रहे हैं। वह इससे पहले नेटफ्लिक्स के लिए राधिका आप्टे की हॉरर सीरीज घौल निर्देशित कर चुके हैं।

Shahrukh Khan की फिल्म में Aishwarya Rai

ऐश्वर्या राय और शाहरुख़ खान के फिर एक साथ काम करने की खबर है। लेकिन, जोश, मोहब्बतें, देवदास और हम तुम्हारे हैं सनम में अभिनय कर चुके यह दोनों परदे पर जोड़ी जमाते नज़र नहीं आएंगे। इन दोनों का यह साथ फिल्म निर्माता और एक्ट्रेस के तौर पर होगा। ऐश्वर्या राय बच्चन, नेटफ्लिक्स के लिए शाहरुख़ खान के बैनर रेड चिलीज की अनाम फिल्म में अभिनय करेंगी। ऐश्वर्या राय की डिजिटल पारी कोरोना लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद शुरू होगी।

फिल्मों में सीनियर, डिजिटल में जूनियर
१९९४ की मिस वर्ल्ड तथा बॉबी देओल के साथ फिल्म और प्यार हो गया (१९९७) से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली ऐश्वर्या राय की डिजिटल पारी काफी देर से शुरू हो रही है। उनकी समकालीन कई अभिनेत्रियों का डिजिटल संसार में प्रवेश हो चुका है। उनसे पहले डिजिटल प्रोजेक्ट करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियों में काजोल (त्रिभंगा), माधुरी दीक्षित (द हीरोइन), प्रियंका चोपड़ा (द वाइट टाइगर), विद्या बालन (इंदिरा गाँधी बायोपिक) और रवीना टंडन के डिजिटल प्रोजेक्ट में काम कर चुकी हैं। हाल ही में सुष्मिता सेन को आर्या और लारा दत्ता को हंड्रेड में भी देखा जा चुका है।

अभिषेक के कहने पर
बताते हैं कि ऐश्वर्या राय का डिजिटल डेब्यू अभिषेक बच्चन के कारण संभव हुआ है। उन्होंने ऐश्वर्या को डिजिटल माध्यम में भाग्य आजमाने के लिए प्रेरित किया था। खुद अभिषेक बच्चन भी अमेज़न प्राइम के शो ब्रेथ के दूसरे सीजन में अभिनय कर रहे हैं।

वापसी फीकी
गुज़ारिश के पांच साल बाद, फिल्म जज्बा से ऐश्वर्या की वापसी रंग नहीं जमा सकी। इसके बाद, उनकी दो फ़िल्में सरबजीत और फन्ने खान भी असफल हुई। करण जौहर के निर्देशन में फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में वह रणबीर कपूर के साथ रोमांस कर रही थी। इस फिल्म में शाहरुख़ खान का कैमिया था। पिछले साल, ऐश्वर्या की कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हो पाई थी। हालाँकि, फन्ने खान के बाद कुछ फिल्मों का ऐलान ज़रूर हुआ था।

दो महत्वपूर्ण फ़िल्में
खबरों पर विश्वास करें तो ऐश्वर्या राय का डिजिटल डेब्यू फिलहाल के लिए ही होगा। क्योंकि, वह इस समय दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए विचाराधीन हैं। ऐश्वर्या राय, मणि रत्नम की तमिल के अलावा दूसरी कई भारतीय भाषाओँ में बनाई जाने वाले ऐतिहासिक फिल्म पोंनियिन सेल्वन में काम कर रही है। परिणीता और लागा चुनरी में दाग के निर्देशक प्रदीप सरकार उन्हें अपनी बिनोदिनी दास बायोपिक में मुख्य भूमिका में लेना चाहते हैं।

Tuesday 28 April 2020

पर्यावरणविद प्रज्ञा कपूर को मिला Shahrukh Khan का साथ


लॉकडाउन के इस कठिन समय में बहुत से लोगों को बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए  परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इस मुश्किल के दौर में पर्यावरणविद प्रज्ञा कपूर जरूरतमंदों की मदद के लिए सामने आई हैं। उनका 'एक साथ फाउंडेशन' ज़रूरतमंदो को खाना उपलब्ध करवा रहा है । उनकी इस पहल को मीर फाउंडेशन के माध्यम से बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से समर्थन मिला है। प्रज्ञा कपूर के फाउंडेशन एक साथ और शाहरुख़ खान के  मीर फाउंडेशन ने मिलकर मुंबई में कम से कम एक महीने के लिए साढ़े पांच हजार से अधिक परिवारों के दैनिक भोजन की आवश्यकता को करने का फैसला किया है । इतना ही नहीं वे घर और अस्पतालों की मदद के लिए हर दिन दो हजार लोगों के लिए ताजा पकाया भोजन भेजने के लिए एक रसोईघर भी स्थापित करेंगी। इसके अलावा  एक साथ, शाहरुख़ खान की रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट, कोलकाता नाइट राइडर्स और मीर फाउंडेशन के सहयोग से कई लोगो की अन्य जरूरतों को भी पूरा करेंगी।

Friday 3 April 2020

लॉक डाउन में Shahrukh Khan की फिल्म !

जीरो की असफलता के बाद, शाहरुख़ खान की अगली फिल्म के ऐलान के रास्ते कोई न कोई रुकावट आती चली जा रही है। पिछले दिनों, यह लगभग तय माना जा रहा था कि  यशराज फिल्म्स, अपनी स्थापना की पचासवी वर्षगाँठ के मौके पर, अपनी पचासवे प्रोडक्शन का ऐलान शाहरुख़ खान की फिल्म के तौर पर करेगा। लेकिन, अब यह ऐलान भी टल गया है।

उत्सव नहीं तो ऐलान नहीं
शाहरुख़ खान और यशराज फिल्म्स के सहकार वाली फिल्म का ऐलान एकाधिक कारणों से टला है। इस फिल्म के साथ यशराज फिल्म्स कुछ दूसरी फिल्मों का ऐलान भी करना चाहता था। जैसी कि यशराज फिल्म्स की परंपरा है, यह ऐलान यशराज फिल्म्स की स्वर्ण जयंती के उत्सव के साथ ही किया जाना था। लेकिन, कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण उत्सव होने का तो सवाल ही नहीं है।  इसलिए फिलहाल के लिए उत्सव और फिल्म का ऐलान टाल दिया गया है।

यशराज फिल्म्स में आलिया भट्ट
यशराज फिल्म्स की जिस फिल्म में शाहरुख़ खान, जीरो के बाद वापसी करेंगे, वह एक एक्शन फिल्म होगी। इस फिल्म का निर्देशन वॉर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद करेंगे। फिल्म में शाहरुख़ खान की भूमिका की जानकारी अभी नहीं दी गई है, लेकिन इस फिल्म में शाहरुख़ खान की नायिका की भूमिका में अलिया भट्ट को लिया जाना तय माना जा रहा है। यह अलिया भट्ट का यशराज फिल्म्स के कैंप में प्रवेश भी है।

कागज़ तक सीमित
सिद्धार्थ आनंद की एक्शन फिल्म का काम फिलहाल विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिये किया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि सिद्धार्थ और शाहरुख़ इसके ज़रिये स्क्रिप्ट और भूमिका पर बातचीत करते रहते हैं। इस फिल्म को दुनिया की भिन्न खूबसूरत लोकेशनो पर फिल्माया जाना है। फिल्म को जिन लोकेशन पर फिल्माने के बारे में सिद्धार्थ सोच रहे है, वह लॉक डाउन के कारण बंद है। इसलिए स्वभाविक रूप से फिल्म को अभी कागज़ तक सीमित ही कहा जा सकता है।

शाहरुख़ को नहीं फबता एक्शन
शाहरुख़ खान की पिछली एक्शन कॉमेडी फिल्म दिलवाले थी, जो फ्लॉप हुई थी। आम तौर पर, शाहरुख़ खान पर खालिस एक्शन फ़िल्में फबती नहीं है। इसके बावजूद, सिद्धार्थ आनंद की फिल्म खालिस एक्शन फिल्म होगी। यह शाहरुख़ खान और अलिया भट्ट की दूसरी फिल्म होगी। इन दोनों ने डिअर ज़िन्दगी में पहली बार स्क्रीन शेयर की थी।


Friday 28 February 2020

Shahrukh Khan के नाम पर स्कालरशिप



अगस्त 2020 से पहले, जब शानदार उद्घाटन के साथ ही मेलबर्न में आयोजित होने वाला भारतीय फिल्म महोत्सव, अपने ग्यारहवें वर्ष में प्रवेश करेगा। टीम ने मेलबर्न में होने वाले इस मुख्य कार्यक्रम से पहले मुंबई में प्रस्तावना कार्यक्रम का आयोजन किया। विश्व में सबसे बड़े फिल्म महोत्सवों में शुमार मल्टी अवार्ड विनिंग और बहुप्रशंसित फिल्म फेस्टिवल में साल दर साल बॉलीवुड के सर्वोत्तम दिग्गजों की उपस्थित देखने को मिल रही है। पिछले साल समारोह में अन्य दिग्गजों के साथ ही शाहरुख खान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। 

चूंकि यह आयोजन का शानदार 10वां वर्ष है, ऐसे में महोत्सव के निदेशक मितु भौमिक लांगे 2020 के इस महोत्सव को भव्य बनाने के लिए जोर शोर से तैयारी कर रहे हैं। ला ट्रोब यूनिवर्सिटी के सहयोग से फिल्म महोत्सव का समापन भी शाहरुख खान ला ट्रोब यूनिवर्सिटी पीएचडी छात्रवृत्ति की लॉन्चिंग साथ हुई। पिछले साल ही महोत्सव में इसकी घोषणा की गई थी। इस बार यह छात्रवृत्ति पशु विज्ञान, पारिस्थितिकी और आणविक अध्ययन के जरिए कृषि के तरीकों पर काम कर रही, त्रिशूर (केरल) की महिला शोधकर्ता गोपिका कोट्टनतराइल भासी को प्रदान की गई। इस सम्मान के लिए करीब 800 भारतीय महिलाओं में से उनका चयन किया गया था। चार वर्षों के लिए यह छात्रवृत्ति उन्हें 26 फरवरी को मुंबई में आयोजित एक समारोह में प्रदान की गई।

जारी एक बयान में मीतू ने कहा, यह एक जबरदस्त सफर है, जो  पिछले 10 वर्षों से लगातार मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान का एक युवा शोधकर्ता के सपने को पूरा करने में मदद करना, हमारी सामाजिक जिम्मेदारियों को सामूहिक रूप से आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है। आईएफएफएम की ओर से मैं और मेरे साथी गोपिका को शुभकामनाएं देते हैं। हमें उम्मीद है कि हम सिनेमा और समाज के प्रति अपने कार्यों को स्पष्ट रूप से जारी रखेंगे। 

अपने बयान में शाहरुख खान ने कहा, "मैं गोपिका के समर्पण और दृढ़ संकल्प की सराहना करता हूं। यह छात्रवृत्ति उन्हें मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में ला ट्रोब तक के सफर में सक्षम बनाएगी, जहां वह भारत के कृषि क्षेत्र को बेहतर बनाने में मदद करने के अपने सपनों को पूरा करेंगी। मैं उनकी बेहतरी की कामना करता हूं।"

Wednesday 12 February 2020

कोरियाई फिल्म अ हार्ड डे के लिए Shahrukh Khan!


एक प्रमुख पोर्टल की खबर है कि बॉलीवुड फिल्म अभिनेता शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने कोरियाई एक्शन थ्रिलर फिल्म अ हार्ड डे के हिंदी रीमेक के अधिकार खरीद लिए हैं। सफल थ्रिलर फिल्म निर्देशित करने के लिहाज़ से सुजॉय घोष किसी भी अभिनेता की पहली पसंद हो सकते हैं। खबर है कि शाहरुख़ खान भी चाहते हैं कि इस हिंदी रीमेक का निर्दशन सुजोय घोष ही करें।

भ्रष्ट डिटेक्टिव की हार्ड डे
सबसे पहले, अ हार्ड डे की कहानी जानना दिलचस्प होगा। २०१४ में प्रदर्शित इस फिल्म की कहानी एक भ्रष्ट डिटेक्टिव की है, जिसे अपनी माँ के अंतिम संस्कार के दौरान मालूम पड़ता है कि उसके खोजी दल से देश के आतंरिक सुरक्षा विभाग द्वारा पूछताछ की जा रही है। यह सुन कर वह अंतिम संस्कार छोड़ कर निकल पड़ता है। लेकिन, रास्ते में उसकी गाडी से एक वृद्ध टकरा कर बुरी तरह से घायल हो जाता है। इस दुर्घटना का उस के खिलाफ उपयोग न हो, यह सोच कर वह पुलिस को सूचना दिए बना, उस व्यक्ति के घायल शरीर को छुपा कर वापस अंतिम संस्कार में शामिल हो जाता है।

थ्रिलर के लिए सुजॉय घोष
इस कहानी के आगे कई घुमाव और रहस्य की परते हैं। दर्शकों को सोचना का समय नहीं मिलने वाला। बदला जैसी फिल्म गवाह है कि फिल्म में अमिताभ बच्चन, तपसी पन्नू और अमृता सिंह के चरित्रों के ज़रिये सुजॉय घोष ने रहस्य और रोमांच का ऐसा तानाबाना बुना था कि दर्शक अपनी सीटों को पकडे बैठा रह गया। इस फिल्म के एक निर्माता रेड चिलीज यानि शाहरुख खान ही थे। ज़ाहिर है कि वह सुजॉय घोष की प्रतिभा के कयाल थे।

सिर्फ निर्माता शाहरुख खान
शाहरुख़ खान, अपनी फिल्मों और डिजिटल शो के निर्माता होने के बावजूद उसमे अभिनय की जिद्द नहीं करते। वेब सीरीज बार्ब ऑफ़ ब्लड और बदला गवाह है कि इनमे इनके निर्माता शाहरुख़ खान, अभिनय नहीं कर रहे थे। इस लिहाज़ से अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के नायक शाहरुख़ खान होंगे या नहीं !

पर ब्रह्मास्त्र के मेहमान
जहाँ तक जीरो के बाद, शाहरुख़ खान की अगली फिल्म का सवाल है, शाहरुख़ खान दो तीन प्रोजेक्ट पर विचार कर रहे हैं। वह राज और डीके तथा राजकुमार हिरानी की स्क्रिप्ट को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने राज और डीके की जोड़ी को अपनी स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव के लिए कहा भी है। कबीर खान भी शाहरुख़ खान के साथ फिल्म बनाना चाहते हैं। धूम ४ का खल-नायक होने की खबरें भी उड़ती रहती है। लेकिन, फिलहाल इतना ही पुख्ता है कि वह, निर्माता करण जौहर की अयान मुख़र्जी निर्देशित फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र में मेहमान भूमिका कर रहे हैं। 

Friday 29 November 2019

हिरानी और एटली के Shahrukh Khan


शाहरुख़ खान की पिछली फिल्म जीरो के फ्लॉप होने के बाद से ही, खान की अगली फिल्म की अटकलें जारी हैं। कभी डॉन ३ और धूम ४ तो कभी रोहित शेट्टी और फराह खान की सत्ते पे सत्ता फिल्म के रीमेक करने की अटकलें लगाई जाती रही। लेकिन, शाहरुख़ खान ने कभी भी किसी फिल्म की खबर की पुष्टि नहीं की । हर खबर उन तक पहुँच कर हवा हो जाती।

अप्रैल में हिरानी की फिल्म
अब ताज़ा अटकल यह है कि शाहरुख़ खान, एटली के भी हैं और हिरानी के भी । यानि, ऐसा नहीं होगा कि शाहरुख़ खान सिर्फ एटली की एक्शन फिल्म करेंगे या राजकुमार हिरानी की कोई  कॉमेडी ! शाहरुख़ खान के एटली और राजकुमार हिरानी, दोनों की ही फ़िल्में करने की खबर है। दक्षिण की फिल्मों के निर्देशक एटली की फिल्म के लिए औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। जबकि, उनके द्वारा राजकुमार हिरानी की फिल्म की शूटिगं अगले साल अप्रैल से शुरू किये जाने की उम्मीद है।

रेड चिलीज के प्रोजेक्ट प्राथमिकता में
एटली और राजकुमार हिरानी की फ़िल्में पर मोहर लगाने का काम खुद शाहरुख़ खान ही करेंगे। लेकिन सूत्र बताते हैं कि बाकी सब तय हो चुका है या जल्द तय कर लिया जाएगा। पहले उम्मीद यह की जा रही थी कि परम्परा का पालन करते हुए शाहरुख़ खान अपनी नई फिल्म का ऐलान अपने जन्मदिन २ नवंबर को करेंगे। लेकिन, यह तारीख़ निकल भी गई। कोई ऐलान नहीं हुआ। संभव है कि नेटफ्लिक्स के लिए अपनी कंपनी रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट के प्रोजेक्ट को अंतिम रूप देने के बाद, शाहरुख़ खान अपनी नई फिल्म या फिल्मों का ऐलान करें।

एटली की एक्शन ड्रामा फिल्म
शाहरुख़ खान की एटली और राजकुमार हिरानी की फिल्मों के जॉनर क्या होंगे ? राजकुमार हिरानी का प्रोजेक्ट तो काफी गुप्त रखा गया है। ऐसी राजकुमार हिरानी की आदत भी है। लेकिन एटली की फिल्म को लेकर कुछ जानकारियां हैं।  इसके अनुसार, एटली की फिल्म एक्शन ड्रामा जॉनर की फिल्म होगी। एटली को एक्शन में महारत हासिल है। उनकी फिल्म के नायक के तौर पर शाहरुख़ खान भी धुंआधार एक्शन करते नज़र आएंगे।

Monday 25 November 2019

Shahrukh Khan के बॉब बिश्वास Abhishek Bachchan


खबर है कि बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन, निर्माता शाहरुख़ खान के बॉब बिश्वास बन कर सुपारी लेकर हत्या करेंगे।  यह ऐलान खुद शाहरुख़ खान ने सोशल मीडिया पर किया ।  उनकी फिल्म निर्माण संस्था रेड चिल्लीज की फिल्म बॉब बिश्वास में अभिषेक बच्चन एक कॉन्ट्रैक्ट किलर बनेंगे और हत्याएं करेंगे।

काल्पनिक ‘कहानी’ बॉब बिश्वास
बॉब बिश्वास एक काल्पनिक हत्यारा चरित्र है। यह व्यक्ति बिलकुल ठन्डे दिमाग से ह्त्या करता है। उससे बात करने वाला कोई भी शख्स यह अनुमान नहीं लगा सकता है कि वह किसी हत्यारे  से बात कर रहा है। इस करैक्टर को पहली बार, सुजॉय घोष की हत्या रहस्य फिल्म कहानी में देखा गया था। कहानी में इस चरित्र को बांगला फिल्म अभिनेता शास्वत चटर्जी ने निभाया था।

फायर कर देता है....!
फिल्म कहानी का बॉब बिश्वास  बिलकुल आम आदमियों जैसा है। पडोसी उसमे कुछ विशिष्ट नहीं देखते। वह एक सीरियल किलर है। गंभीर नज़र आता है, लेकिन खतरनाक नहीं । वह बॉलीवुड की आम फिल्मों के सीरियल किलर की तरह जोर जोर से हँसता और संवाद नहीं बोलता।  वह अपने शिकार के सामने जाता है। अपनी बन्दूक निकाल कर फायर कर देता है।  बस...!

अभिषेक के लिए आसान नहीं

अभिषेक बच्चन को, शाहरुख़ खान के प्रोडक्शन की फिल्म बॉब बिश्वास के लिए इस शांत चरित्र को बिलकुल अपनी शैली में अंजाम देना होगा। शास्वत चटर्जी का चेहरा बॉलीवुड दर्शकों को पहचाना नहीं था । इसलिए, उन्हें शास्वत में बॉब विश्वास नज़र आ गया। लेकिन, अभिषेक बच्चन बॉलीवुड दर्शकों के पहचाने एक्टर है। क्या वह शास्वत जितनी आसानी से, हिंदी दर्शकों के लिए अपने बॉब विश्वास को विश्वसनीय बना पाएंगे ? शाहरुख़ खान को ट्वीट करके अभिषेक बच्चन ने कहा, "शाह (शाहरुख़ खान) उम्मीद है कि तुम गौरवान्वित महसूस करोगे ।"

Saturday 16 November 2019

Shahrukh Khan और Anand L Rai की कॉप Katrina Kaif !


जीरो की असफलता के बाद, शाहरुख़ खान और निर्देशक आनंद एल राय के संबंधों में दरार की खबरों को झुटलाती हुई एक खबर है। शाहरुख़ खान अभी आनंद एल राय की किसी फिल्म में अभिनय तो नहीं करने जा रहे। लेकिन, वह आनंद एल राय के साथ एक फिल्म का निर्माण ज़रूर करने वाले हैं।

यह एक महिला चरित्र प्रधान कॉप फिल्म होगी। फिल्म की कहानी भाभी-देवरानी की पुलिसवाली जोड़ी की है। यह फिल्म पिछले साल प्रदर्शित कोरियाई क्राइम कॉमेडी फिल्म मिस एंड मिसेज कोप पर आधारित है।

कोरियाई फिल्म की कहानी पुलिस स्क्वाड की पूर्व अधिकारी मी-येओंग की है, जो शादी के बाद फील्ड की नौकरी छोड़ कर पब्लिक सर्विस सेण्टर में काम करने लगती हैं। वहीँ उसकी देवरानी जी-हई भी काम करती है। जी-हई लोगों को ठगने का काम करती है। यह दोनों मिस और मिसेज उस समय एक साथ काम करने को तैयार हो जाते है, जब उन्हें मालूम पड़ता है कि शहर में कुछ ऐसे युवाओं का गिरोह काम करा रहा है, जो औरतों को नशीली दवाएं खिला कर उनके साथ बलात्कार करते हैं और उनकी ऐसी फ़िल्में बना कर अपलोड करते हैं। इसके परिणामस्वरूप काफी औरते आत्महत्या कर लेती है।

दो महिला पुलिस की इस फिल्म के लिए ही आनंद एल राय ने कटरीना कैफ को चुना है। आनंद एल राय ने फिल्म जीरो में शाहरुख़ खान और कैटरीना कैफ के साथ काम किया था। वह कैटरीना की प्रतिभा से परिचित हैं। लेकिन, अभी यह नहीं मालूम है कि कैटरीना कैफ फिल्म की मिस कॉप  हैं या मिसेज कॉप! दूसरी अभिनेत्री कौन होगी, यह भी अभी साफ़ नहीं है।


आनंद एल राय की कॉप फिल्म, कैटरीना कैफ की दूसरी कॉप फिल्म हो सकती हैं। क्योंकि, जैसी अपुष्ट खबर है, कैटरीना कैफ, रोहित शेट्टी के निर्देशन में कॉप एक्शन फिल्म सूर्यवंशी में भी महिला पुलिसकर्मी की भूमिका कर रही है। यह भी खबर थी कि इस फिल्म के बाद रोहित शेट्टी महिला कोप यूनिवर्स की स्थापना भी कर सकते हैं।

Sunday 13 October 2019

Shahrukh Khan किस फिल्म का ऐलान करेंगे Inshaallah !


बॉलीवुड फिल्म पत्रकार भी अब फिल्म सितारों के बयानों की बिटवीन द लाइन्स समझने लगे हैं।  यह किस्सा है शाहरुख खान और उनके शो टेड टॉक्स इंडिया : नयी बात की प्रेस कांफ्रेंस का। डेढ़ महीने बाद, शाहरुख खान की फिल्म जीरो की पहली बरसी मनाई जायेगी। २१ दिसम्बर को रिलीज़, शाहरुख खान की कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ मुख्य भूमिका वाली फिल्म जीरो की भयंकर असफलता के बाद, शाहरुख खान की किसी नई फिल्म का ऐलान नहीं हुआ है। अलबत्ता, उनके कई फिल्मों की स्क्रिप्ट पढ़ने की खबरें तो उड़ती रहती हैं। खान से उनकी नई फिल्म के बारे में पूछा जाता है और वह मज़ाक मे उड़ा डालते हैं। टेड टॉक्स इंडिया की प्रेस कांफ्रेंस में भी उनसे यह सवाल फिर पूछा गया। इस पर शाहरुख़ खान का जवाब दिलचस्प था। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, “दरअसल, मैंने संजय (गुप्ता), गौरव (बनर्जी) और उदय (शंकर-चेयरमैन स्टार एंड डिज्नी इंडिया) से बात की है। मैंने उनसे कहा कि यह वह प्लेटफार्म (डिजिटल फ़िल्में) है, जिसका ऐलान मैं करना चाहता हूँ।फिर कुछ रुक कर उन्होंने दार्शनिक अंदाज़ में कहा, “मज़ाक छोडिये, मैं किसी समय सोचता और सोचता रहता हूँ। मैं दो या तीन स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूँ, इंशाल्लाह जैसे ही यह तैयार होंगी, मैं भी तैयार हूँ। कारण यह कि मैं जिन लोगों के साथ काम करता रहा हूँ, वह व्यस्त हैं। इसलिए, इंशाल्लाह इसका ऐलान मैं खुद करूंगा। तब तक मैं महसूस करता हूँ कि जब तक अफवाहें उड़ती रहेंगी, मुझे नए विचार मिलते रहेंगे।फिर शाहरुख़ खान ने खुद के टार्ज़न फिल्म करने का शोशा छोड़ा, “एक फिल्म है टार्ज़न और जेन, बताया जा रहा है कि मैं इसे करने जा रहा हूँ। मैं भी चाहता हूँ कि मैं टार्ज़न बनूँ। लेकिन नहीं, मैं सोचता हूँ कि इंशाल्लाह मैं एक दो महीने में ही अपनी नई फिल्म का ऐलान कर सकूंगा।शाहरुख़ खान के इस बयान में कहीं नई फिल्म का ऐलान नहीं है। लेकिन, पत्रकारों ने बिटवीन द लाइन्स पढ़ लिया कि शाहरुख खान, संजय लीला भंसाली के साथ सलमान खान की छोड़ी गई फिल्म इंशाल्लाह करने जा रहे है। शाहरुख़ खान के प्रशंसक भी यही चाहेंगे कि इंशाल्लाह ऐसा ही हो। 
नानी की जर्सी में शाहिद कपूर
अर्जुन एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर है। लेकिन क्रिकेट की गन्दी राजनीति उसे क्रिकेट छोड़ देने को मज़बूर करती है।  उसका बेटा चाहता है कि उसका पिता उसे भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी उपहार में दे।  बच्चे की इच्छा पूरी करने के लिए वह रात दिन एक करता है और थर्टी प्लस की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करता है।  फिल्म जर्सी की कहानी यही ख़त्म नहीं होती। तेलुगु सुपरस्टार नानी की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त सफलता मिली थी। पिछले दिनों, शाहिद कपूर के इस फिल्म की रीमेक करने की खबरें थी। लेकिन शाहिद कपूर बराबर इंकार करते रहे थे।  अब शाहिद कपूर, नानी की जर्सी पहनने जा रहे हैं।  वह इस फिल्म के रीमेक में काम करेंगे।  फिल्म का निर्देशन मूल तेलुगु फिल्म के निर्देशक गौतम तिन्नानुरि ही करेंगे।  तेलुगु फिल्म से डेब्यू करने वाले एक्ट्रेस श्रद्धा श्रीनाथ वाली भूमिका श्रद्धा कपूर करेंगी।  शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की पिछली तेलुगु कनेक्शन वाली फिल्मों को बढ़िया सफलता मिली । शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक फिल्म थी। श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो भी तेलुगु और हिंदी में बनाई गई थी। इस लिहाज़ से, शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर को तेलुगु कनेक्शन फायदेमंद रहता है। शाहिद कपूर के लिए जर्सी इस लिहाज़ से भी ख़ास है कि जर्सी की कहानी एक बेटे की चाहत की खातिर अपनी जान क़ुर्बान कर देने की भावनात्मक उत्तेजना वाली कहानी है। जर्सी का नायक अर्जुन, अपनी टीम को जीत दिलाने वाला मैच पूरा करने के साथ ही क्रिकेट की पिच पर गिर जाता है और उसकी मौत हो जाती है।  तेलुगु में दुखांत भी सफल रहा था।  लेकिन संभव है कि हिंदी दर्शकों की खातिर जर्सी के रीमेक का दुखांत, सुखांत में बदल दिया जाए।

Thursday 8 August 2019

Shankar के साथ Shahrukh Khan ऑक्टोपस ?


दक्षिण से बह कर आने वाली हवाओं में सरसराहट है कि जीरो के बौने एक्टर शाहरुख़ खान, फिल्म निर्देशक  शंकर  की अगली फिल्म के ऑक्टोपस बनने जा रहे हैं।  वीएफएक्स की भारी खुराक वाली, शंकर की विज्ञान फंतासी फिल्म में, शाहरुख़ खान को पानी में रहने वाले एक असीम शक्ति वाले ऑक्टोपस के रूप में देख सकते हैं।

हृथिक रोशन से पहले
शंकर की हृथिक रोशन के साथ फिल्म करने की इच्छा थी।  इसलिए वह पहले इस फिल्म के लिए हृथिक रोशन के पास गए थे ।  हृथिक रोशन ने फराह खान की फिल्म सत्ते पे  सत्ता को तरजीह दी । हृथिक से पहले शंकर ने हॉलीवुड अभिनेता जैकी चैन और ली बिंगबिंग से बातचीत की थी।  वह विजय और विक्रम से भी बातचीत में थे। शाहरुख़ खान से भी शुरूआती बातचीत ही चल रही है।  लेकिन, फिल्म रा.वन में सुपरपावर रखने वाले मशीन मानव जी वन की भूमिका करने वाले शाहरुख़ खान के ऑक्टोपस बनने की सम्भावनाये ज़्यादा है।

शंकर के पसंदीदा बॉलीवुड एक्टर
शंकर, हमेशा से ही बॉलीवुड के सितारों के साथ काम करने चाहते हैं।  उन्होंने अनिल कपूर और रानी मुख़र्जी को लेकर फिल्म नायक का निर्माण किया था।  वह फिल्म रोबोट के लिए भी पहले  शाहरुख़ खान को लेना चाहते थे। सीक्वल फिल्म २.० का  प्रस्ताव लेकर वह आमिर खान के पास गए थे। इन एक्टरों के इंकार के बाद, रजनीकांत इन दोनों फिल्मों में नायक बनाये गए।  अलबत्ता,  २.० में अक्षय कुमार ने पक्षी राज की अहम् भूमिका की थी ।

कुछ दूसरे चरित्र भी
अभी सवाल अनसुलझा है कि शंकर की फिल्म का ऑक्टोपस, २.० जैसा  निगेटिव शेड लिए होगा या रा.वन जैसा पॉजिटिव ?  वैसे इस फिल्म में लाइट हाउस कीपर और खजाने की खोज करने वाले  चरित्र भी है। संभव है कि इन चरित्रों के कारण यह ऑक्टोपस हीरो वाले काम करता नज़र आये।

Friday 2 August 2019

Aditya Chopra बनाएंगे Shahrukh Khan के साथ रोमांस फिल्म !


जीरो तक, लगातार पांच असफल फ़िल्में देने वाले शाहरुख़ खान फिलहाल खामोश हैं।  लेकिन, उनके प्रशंसक शोर मचा रहे हैं।  क्यों नहीं हो रहा शाहरुख़ खान की अगली फिल्म का ऐलान।  अफवाहों का बाजार गर्म है।  सदमे मे डूबे शाहरुख़ खान कुछ बोल नहीं पा रहे हैं।  किसी बताएं अपनी अगली फिल्म !

हिरानी के साथ पहली फिल्म !
लेकिन अफवाहों के बाजार में, शाहरुख़ खान की कथित फ़िल्में राउंड राउंड कर रही हैं।  हाल फिलहाल चार फ़िल्में चर्चा में हैं।  आमिर खान के साथ ३ इडियट्स और पीके बनाने वाले राजकुमार हिरानी ने, अभी तक शाहरुख़ खान  के साथ कोई भी फिल्म नहीं की है। यहाँ तक कि अपनी किसी फिल्म में कैमिया तक नहीं कराया है।  हिरानी को संजय दत्त और रणबीर कपूर की ज़िन्दगी बदल देने वाले डायरेक्टर माना जाता है।  आमिर खान भी उनकी फिल्मों के ज़रिये आज टॉप पर हैं।  खबर है कि जीरो के हीरो को फिर बॉक्स ऑफिस का बादशाह बनाने के लिए राजकुमार हिरानी एक फिल्म  बना सकते हैं।

फराह खान बनायेंगी फिल्म ?
हिरानी से अलग, फराह खान ने शाहरुख़ खान के साथ अपने फिल्म निर्देशक करियर की शुरुआत की थी।  उनकी बतौर निर्देशक चार फिल्मों में तीन के हीरो शाहरुख़ खान ही थे।  पिछले दिनों यह खबर थी कि रोहित शेट्टी और फराह खान मिल कर सत्ते पे सत्ता (१९८२)  का  रीमेक बनाएंगे।  दूसरे बड़े एक्टरों से होता  हुआ, इस  रीमेक फिल्म के लिए शाहरुख़ खान का नाम भी आया।

क्या लुंगी बनी बच्चन पाण्डेय ?
साजिद नाडियाडवाला ने, हाल ही में, फरहाद समजी के निर्देशन में अक्षय कुमार के साथ फिल्म  बच्चन पांडेय का ऐलान किया है।  इससे पहले की खबरें थे कि साजिद नाडियाडवाला, फरहाद सामजी के निर्देशन में शाहरुख़ खान के साथ लैंड ऑफ़ लुंगी फिल्म बनाएंगे।  इसी लैंड ऑफ़ लुंगी को अक्षय कुमार की बच्चन पांडेय बताया जा रहा है। क्योंकि, दोनों ही फ़िल्में तमिल हिट वीरम का रीमेक बताई जा रही हैं।

आदित्य चोपड़ा की रोमांस फिल्म
अब चौथी फिल्म राउंड कर रही है आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में यशराज फिल्म के बैनर तले।  इस साल, यश राज फिल्म्स बैनर की पचासवीं वर्षगाँठ मनाई जानी है।  आदित्य चोपड़ा इस मौके परअपने  पिता यश चोपड़ा के प्रिय एक्टर शाहरुख़ खान को लेकर एक रोमांटिक फिल्म का ऐलान कर सकते हैं। दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे, मोहब्बतें और रब ने बना दी जोड़ी जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।  उनकी, शाहरुख़ खान के अलावा, रणवीर सिंह के साथ निर्देशित फिल्म बेफिक्रे असफल हुई थी।  इसलिए, यह  उम्मीद की जा सकती है कि आदित्य चोपड़ा ही शाहरुख़ खान के साथ नई फिल्म का ऐलान करें।  

Wednesday 17 July 2019

Shahrukh Khan की वेब सीरीज और मुफासा को आवाज़ !


जिस समय, शाहरुख़ खान ने, नेटफ्लिक्स के लिए अपनी कंपनी रेड चिलीज की वेब सीरीज बार्ड ऑफ़ ब्लड की रिलीज़ की तारीख़ का ऐलान किया, उस समय इन्टरनेट पर, लाल धुआं उड़ता दिख रहा था। कुछ ही देर में धुंए के पीछे से इमरान हाश्मी नज़र आ रहे थे। बार्ड ऑफ़ ब्लड, शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज की, नेटफ्लिक्स के लिए पहली वेब सीरीज है। इसके साथ ही, बड़े और छोटे परदे के लिए मनोरंजक सामग्री पेश करने वाली रेड चिलीज और शाहरुख़ खान ने डिजिटल मीडिया में पहला कदम रख दिया।

बर्खास्त एजेंट कबीर आनंद की कहानी 
बार्ड ऑफ़ ब्लड की पृष्ठभूमि भारतीय है और इस उपमहाद्वीप में फैली हुई है। कबीर आनंद, बर्खास्त किया जा चुका जासूस है, जो अब पंचगनी में शेक्सपियर प्रोफेसर की ज़िन्दगी गुजार रहा है। उसे एक गंभीर मामले में, देश को बचाने के लिए बुलाया जाता है। वह एक ऐसा एजेंट है, जो युद्ध कौशल मे निपुण है, बुद्धिमान है। उसकी निजी परिस्थितियां उसे बदला लेने के लिए जंग मे उतार देती है।इस थ्रिलर सीरीज में कबीर आनंद की भूमिका को इमरान हाश्मी कर रहे हैं। यह सीरीज २७ सितम्बर से, नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेगी।

नेटफ्लिक्स के लिए फिल्म भी 
शाहरुख़ खान और उनकी कंपनी, बार्ड ऑफ़ ब्लड तक रुकने वाली नहीं। उनका इरादा, डिजिटल माध्यम पर कुछ नया करते रहने का है। नेटफ्लिक्स के लिए फिल्म क्लास ऑफ़ ८३ ऐसी ही एक फिल्म है। नेटफ्लिक्स ओरिजिनल के अंतर्गत प्रवाहित होने वाली इस फिल्म का निर्देशन अतुल सभरवाल कर रहे हैं। अतुल ने इन देयर शूज और औरंगजेब जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। क्लास ऑफ़ ८३ के नायक बॉबी देओल हैं। यह फिल्म एक ईमानदार और कर्तव्य निष्ठ पुलिस वाले की है, जो पुलिस इंस्ट्रक्टर बना दिया जाता है। वह अपने छात्रों को देश के प्रति ईमानदारी, देश प्रेम नैतिकता और सम्मान का पाठ पढाता है। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

अभिनय भी करेंगे खान 
शाहरुख़ खान खुद को, नेटफ्लिक्स के लिए सिर्फ वेब सीरीज और फिल्मों का निर्माण करने तक सीमित नहीं रखेंगे। उनका इरादा किसी डिजिटल फिल्म या सीरीज में अभिनय करने का भी है। ज़ाहिर है कि यह उनका कैमियो नहीं होगा। लेकिन, उनकी सीरीज या फिल्म, बार्ड ऑफ़ ब्लड की तरह थ्रिलर ही होगी।

मुफासा की हिंदी आवाज़ 
जहाँ तक फिल्मों की बात है, जीरो की असफलता के बाद, शाहरुख़ खान ने, अभी किसी नई फिल्म का ऐलान नहीं किया है। हालाँकि, कई फिल्मों को लेकर उनके नाम की चर्चा हो चुकी है। अलबत्ता, वह १९ जुलाई को रिलीज़ हो रही हॉलीवुड फिल्म द लायन किंग के हिंदी संस्करण में बूढ़े शेर मुफासा के मुंह से सुनाई देंगे। उनके बेटे आर्यन, लायन किंग सिम्बा को अपनी आवाज़ दे रहे हैं।