Showing posts with label Sonam Kapoor. Show all posts
Showing posts with label Sonam Kapoor. Show all posts

Monday 1 June 2020

जब बहन सोनम कपूर ने मात दी छोटे भाई हर्षवर्द्धन को !

दो साल पहले, १ जून २०१८ को, दो फ़िल्में निर्देशक शशांक घोष की बडी कॉमेडी वीरे दी वेडिंग और निर्देशक  विक्रमादित्य मोटवाने की विजिलांते एक्शन फिल्म भावेश जोशी सुपरहीरो रिलीज़ हुई थी।  निर्माता फैंटम फिल्मस की भावेश  जोशी  सुपरहीरो का बजट २१ करोड़ था।  निर्माता एकता कपूर रिया कपूर और निखळ द्विवेदी की फिल्म वीरे दी वेडिंग का बजट तीन गुना यानि ७५ करोड़ था।  वीरे दी वेडिंग के कहानी के केंद्र में चार  आधुनिकाओं के जीवन का चित्रण हुआ था।  जबकि, भावेश जोशी के केंद्र में एक विजिलांते था, जो रात में भ्रष्ट लोगों का काम तमाम किया करता था। यहाँ दिलचस्प बात यह थी कि इन दोनों की फिल्मों की रिलीज़ से ही पहले माहौल बन चुका था।  भावेश जोशी का प्रचार काफी डल था।  जबकि, वीरे दी वेडिंग तीन  आधुनिकाओं के ग्लैमर पर सवार कुलांचे भर रही थी। दोनों फ़िल्में रिलीज़ हुई।  भावेश जोशी सुपरहीरो के सिनेमाघरों में सन्नाटा छाया हुआ था। यह भारतीय सुपरहीरो दर्शकों को आकर्षित कर पाने में असफल हो रहा था।  जबकि  वीरे दी  वेडिंग को झोला भर भर कर दर्शक मिल रहे थे।  सिनेमाघरों के बाहर दर्शक पंक्तिबद्ध खड़ा हुआ था।  वीरे दी वेडिंग में फिल्म में लड़कियों के

आकर्षण का केंद्र एक्टर सुमीत व्यास,  दर्शकों के  आकर्षण का केंद्र नहीं थे। बल्कि, फिल्म की चार  नायिकाएं करीना कपुर खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया थी। इस लिहाज़ से फिल्म भावेश जोशी सुपरहीरो के भावेश यानि हर्षवर्द्धन कपूर और उनके साथी निशिकांत कामथ, प्रियांशु पैन्यूली और  आशीष वर्मा फीके पड़ गए थे। लेकिन, यहाँ सवाल बड़ा है कि इन दोनों फिल्मों का  ज़िक्र करने का मक़सद क्या ? क्या यह कि २५ करोड़ में बनी भावेश जोशी बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ १.४५ करोड़ का कारोबार ही कर सकी थी, जबकि ७५ करोड़ की वीरे दी वेडिंग ने १३८.८० करोड़ का कारोबार किया था? इस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का महत्व उस समय ख़ास हो जाता है, जब हमें यह मालूम पड़ता है कि वीरे दी वेडिंग की नायिका सोनम कपूर बॉलीवुड के झकास एक्टर अनिल कपूर की बड़ी बेटी है जबकि भावेश जोशी के हर्षवर्द्धन उनके छोटे बेटे।  यानि बॉक्स ऑफिस पर बहन सोनम कपूर के ग्लैमर ने छोटे भाई के अभिनय को  मात दे दी थी।


Thursday 9 April 2020

क्या Sujoy Ghosh की ब्लाइंड Sonam Kapoor ?



निर्देशक सुजॉय घोष अपनी निर्देशक के रूप में सातवी फिल्म में सोनम कपूर के साथ काम करने जा रहे हैं। हालाँकि, सोनम कपूर ने नीरजा, पैडमैन और वीरे दी वेडिंग जैसी हिट फ़िल्में दी है। लेकिन, वीरे दी वेडिंग के बाद प्रदर्शित उनकी प्रमुख भूमिका वाली दो फिल्मों एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा और द ज़ोया फैक्टर को बॉक्स ऑफिस पर बुरी मार लगी। इस लिहाज़ से, सुजॉय घोष की फिल्म सोनम कपूर को फायदा पहुंचा सकती है। क्योंकि, सुजॉय घोष की फिल्मों में महिला केंद्रित कहानी होती है। सुजॉय घोष की शुरूआती तीन फिल्मों म्यूजिकल रोमांस झंकार बीट्स, कॉमेडी रोमांस होम डिलीवरी तथा फंतासी एक्शन फिल्म अलादीन को बॉक्स ऑफिस पर बड़ा स्वागत नहीं मिला था। लेकिन, सुजॉय को पहचाना जाने लगा था। २०१२ में प्रदर्शित मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म कहानी बड़ी सफलता मिली थी। यह फिल्म विद्या बालन की, अपने पति की तलाश करती गर्भवती बिद्या बागची पर केंद्रित थी। हालाँकि, इस फिल्म की सीक्वल कहानी दुर्गा रानी सिंह को उतनी सफलता नहीं मिली। इसके बाद, २०१९ में प्रदर्शित थ्रिलर फिल्म बदला में तापसी पन्नू की नैना सेठी उभर कर आई। सोनम  कपूर के, सुजॉय घोष की जिस फिल्म ब्लाइंड में काम करने की खबर है, वह दक्षिण कोरिया की २०११ में रिलीज़ क्राइम थ्रिलर फिल्म ब्लाइंड की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म की पुलिस अकादमी की कैडेट नायिका एक एक्सीडेंट में अपने भाई और अपनी आँखे खो बैठती है। तीन साल बाद, वह जिस टैक्सी से जा रही होती है, वह एक्सीडेंट में एक औरत को मार देती है। लेकिन, नायिका बच जाती है। इस दुर्घटना जांच कर रहा पुलिस अधिकारी महसूस करता है कि आँखें खो देने नायिका की चार इन्द्रियां देख सकती है । सशक्त कथानक के लिहाज़ से यह भूमिका काफी दिलचस्प लगती है । पिछले साल, सुजोय घोष की हॉरर ड्रामा वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी । इस सीरीज को काफी पसंद किया गया । इस समय सुजोय घोष एक थ्रिलर वेब सीरीज सस्पेक्ट एक्स पर काम कर रहे हैं । अगर कोरोना वायरस के कारण कोई बाधा नहीं पहुंची तो उनकी फिल्म ब्लाइंड जून से लन्दन में शूट होनी शुरू हो जायेगी ।

Friday 15 November 2019

Sonam Kapoor की Blind पुलिस अधिकारी हत्या रहस्य सुलझाएगी!



संजय लीला भंसाली की, बहरी-अंधी लड़की की कहानी वाली फिल्म ब्लैक में भंसाली की सह निर्देशक सोनम कपूर, अब एक फिल्म में अंधी लड़की की भूमिका करने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष के सहायक शोम मखीजा करेंगे।

फिल्म के क्रिएटिव प्रोडूसर सुजॉय घोष ही हैं।  सुजॉय घोष विदेशी फिल्मों के रीमेक बनाने में उस्ताद हैं।  उनकी पिछली फिल्म बदला भी स्पेनिश थ्रिलर फिल्म द इनविजिबल गेस्ट की रीमेक थी। अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की मुख्य भूमिका वाली फिल्म बदला ने बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ का कारोबार किया था।

सोनम कपूर की अंधी लड़की वाली यह फिल्म भी एक रीमेक फिल्म है।  यह फिल्म साउथ कोरियाई फिल्म ब्लाइंड की रीमेक है।  २०११ में रिलीज़ ब्लाइंड की कहानी एक पूर्व महिला पुलिस अधिकारी की है, जिसे अंधी हो जाने के बाद नौकरी से तो हटना पड़ता है। लेकिन, इसके बावजूद वह कई पेचीदे मामले सुलझाने में पुलिस की मदद करती है। सोनम कपूर, परदे पर इसी किरदार को करेंगी।

सोनम कपूर को ब्लाइंड की रीमेक से काफी उम्मीदें हैं।  उनकी पिछली कुछ फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से मार खाई है। फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा को तो दर्शकों ने देखा ही नहीं। क्रिकेट की राजनीती और अन्धविश्वास पर फिल्म द ज़ोया फैक्टर तो कब आई, कब उतर गई, किसी को पता तक नहीं चला। इसलिए, सोनम कपूर को भी उम्मीद है कि नीरजा की तरह सफल हो कर ब्लाइंड रीमेक उनके करियर को नई रोशनी देगी।  

Sunday 13 October 2019

बिट्टोरा के युद्ध में कौन बनेगा Sonam Kapoor का योद्धा


पहले, राजकुमार राव के साथ फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा और फिर हालिया रिलीज़ मलयालम सुपरस्टार दुलकर सलमान के साथ द ज़ोया फैक्टर की असफलता के बाद, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर पर बड़ी बुरी बीत रही हैं। उनको हीरो एक्टर का ज़बरदस्त टोटा हो गया है। इस समय, सोनम कपूर अपनी बहन रिया के साथ फिल्म द बैटल ऑफ़ बिट्टोरा का निर्माण करने में जुटी हुई हैं। लम्बे समय से प्रीप्रोडक्शन में इस फिल्म को हीरो नहीं मिल रहा है। शुरू में फवाद खान (सोनम कपूर के फिल्म खूबसूरत में जोड़ीदार) को लिया जाना था। पर फवाद खान ने पाकिस्तान का नमक खाया है। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव फैलते ही, वह फिल्म से निकल गए। जब सोनम कपूर, द ज़ोया फैक्टर में दुलकर सलमान के साथ काम कर रही थी, तब उन्हें द बैटल ऑफ़ बिट्टोरा का योद्धा दुलकर में नज़र आया। फिल्म बुरी तरह असफल हुई तो सोनम कपूर की योद्धा की खोज फिर शुरू हो गई है। परन्तु, सोनम कपूर को कोई योद्धा हीरो मिल नहीं रहा। इसके पीछे दो कारण हैं।  एक तो सोनम कपूर की पिछली दो फ़िल्में बुरी तरह से असफल हुई हैं। सबसे बड़ा कारण यह है कि द बैटल ऑफ़ बिट्टोरा नायिका प्रधान फिल्म है। इस फिल्म की निर्माता खुद सोनम कपूर हैं। ऐसे में बेचारे योद्धा हीरो के लिए फिल्म में हवा में तलवार भांजने के अलावा क्या बचा होगा ! कोई भी नायक, नायिका का सपोर्टिंग ही होगा। ऐसे मे अनुमान लगाया जा रहा है कि नायिकों के सह नायक बनने वाले राजकुमार राव, सोनम कपूर के योद्धा बनेंगे।  लेकिन, राजकुमार राव भी सोनम की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में असफल हो चुके हैं। फिर, उन्हें भी खुद पर केंद्रित फिल्म मेड इन चाइना मिल चुकी है। तब वह क्यों बनना चाहेंगे सपोर्टिंग हीरो?



Friday 20 September 2019

क्या 'ज़ोया' के लिए हिट फैक्टर साबित होगा क्रिकेट ?


क्रिकेट विशेषज्ञ, क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल बताते है । लेकिन, बॉलीवुड क्रिकेट में अन्धविश्वास का चित्रण करता  है। निर्देशक अभिषेक शर्मा की फिल्म द ज़ोया फैक्टर, विज्ञापन प्रतिनिधि ज़ोया सोलंकी को भारतीय क्रिकेट के लिए लकी दिखाती है कि वह जिस मैच में मौजूद रहती है, भारत कभी नहीं हारता।  लेकिन, क्या फिल्म में मौजूद क्रिकेट भी ज़ोया के लिए लकी साबित होगा ?

अभिषेक शर्मा का क्रिकेट फैक्टर
अभिषेक शर्मा ने, अब तक तेरे बिन लादेन और इसकी सीक्वल फिल्म, द शौकीन्स और परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।  लेकिन, द ज़ोया फैक्टर का विषय इन फिल्मों से बिलकुल अलग है।  इस फिल्म में ज़ोया सोलंकी की भूमिका सोनम कपूर कर रही हैं।  इस फिल्म में उनके साथ मलयालम फिल्म स्टार दुलकर सलमान और अंगद बेदी ख़ास भूमिकाओं में हैं।  अगर द ज़ोया फैक्टर हिट होती है तो सबसे ज़्यादा फायदा ज़ोया यानि सोनम कपूर का होगा।

चार हिट के सोलो फ्लॉप
नीरजा, पैडमैन, वीरे दी वेडिंग और संजू जैसी हिट फ़िल्में देने के बादइसी साल सोनम कपूर की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा बॉक्स ऑफिस पर ध्वस्त हुई है।  चार सफल फिल्मों के बाद, एक लड़की की असफलता सोनम कपूर के करियर के लिहाज़ से नुकसानदेह थी।  क्योंकि, पैडमैन सोनम कपूर की नहीं अक्षय कुमार की फिल्म थी। वीरे दी वेडिंग को करीना कपूर खान और स्वरा भास्कर की बोल्डनेस का फायदा भी मिला था। संजू में सोनम की भूमिका संक्षिप्त थी तथा फिल्म रणबीर कपूर की फिल्म थी।  जबकि, द ज़ोया फैक्टर सिर्फ सोनम  कपूर की फिल्म है।  क्योंकि, दुलकर सलमान बॉलीवुड में कोई नाम नहीं।

जोया के लिए हिट ?
इस लिहाज़ से, सोनम कपूर के करैक्टर को सिर्फ क्रिकेट टीम के लिए नहीं, ज़ोया यानि सोनम कपूर के लिए भी लकी साबित होना होगा। हिंदी फिल्म दर्शक क्रिकेट का शौक़ीन है।  इस समय पूरे विश्व में क्रिकेट का मौसम है। भारत भी क्रिकेट खेल रहा है। क्या भारतीय दर्शक रील लाइफ के क्रिकेट को देखेंगे ? ज़ोया यानि सोनम कपूर तो यह चाहेगी।  

Wednesday 22 May 2019

अब क्रिकेट से डरा क्रिकेट का Zoya Factor


Sonam Kapoor की फिल्म The Zoya Factor की रिलीज़ की तारीख़ फिर बदल दी गई है।  पहले द ज़ोया फैक्टर को ५  अप्रैल को रिलीज़ होना था।  फिर इसे १५ जून तक के लिए टाल दिया गया। लेकिन, अब यह फिल्म कब रिलीज़ होगी, तय नहीं है।

एक लड़की... की असफलता के बाद !
द ज़ोया फैक्टर (The Zoya Factor) उस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की फिल्म है, जिनकी  रियल लाइफ फिल्म नीरजा (Neerja) सुपरहिट हुई थी। लेकिन, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा (Ek Ladki ko Dekha Toh Aisa  की असफलता के बाद, सोनम कपूर की फिल्मों के निर्माताओं का आत्मविश्वास डिगा है। यही कारण है कि क्रिकेट की ज़ोया क्रिकेट से भयभीत हो कर भाग खडी हुई है।

अनिश्चितता के क्रिकेट में अंध विश्वास
सोनम कपूर की फिल्म द ज़ोया फैक्टर (The Zoya Factor) की कहानी, एडवरटाइजिंग एजेंट ज़ोया सिंह सोलंकी की है, जिसे भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भाग्यशाली समझा जाता था।  यह इत्तेफ़ाक़ ही था कि वह जिस मैच के दौरान पहुंची, भारतीय टीम उस मैच को जीत गई।  इसे देखते हुए ही ज़ोया को भारत के हर मैच में बुलाया जाने लगा था। यह अनिश्चितताओं के खेल क्रिकेट एक अन्धविश्वास की कहानी भी कही जा सकती है।


मोहब्बत और जंग का कथानक
अनुजा चौहान द्वारा रियल लाइफ ज़ोया सोलंकी पर लिखी गई इस उपन्यास में रोमांस के भी रंग है। किताब में ज़ोया का भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान निखिल खोड़ा के साथ मोहब्बत और जंग का रिश्ता था। इस किताब पर फिल्म में, जहाँ सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने ज़ोया सोलंकी की भूमिका की है, वही मलयालम सुपरस्टार दुलकर सलमान (Dulqer Salman) ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान निखिल खोड़ा की भूमिका की है।

एक दिन बाद पाकिस्तान से मुकाबला
इसके बावजूद की ज़ोया सोलंकी भारतीय क्रिकेट टीम का भाग्यशाली चेहरा थी, इस चहरे पर फिल्म को क्रिकेट से भागना पड़ रहा है।  एक दिवसीय विश्व क्रिकेट कप के मैच ३० मई से शुरू हो रहे हैं।सोनम कपूर की फिल्म द ज़ोया फैक्टर (The Zoya Factor) १४ जून को रिलीज़ होनी थी।  उस समय तक क्रिकेट का बुखार पूरे देश पर चढ़ चुका होगा।  १६ जून को भारत और पाकिस्तान के बीच दिलचस्प मुक़ाबला होगा।  १४ जून को भी, इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच मुक़ाबला है।  जून मे लगातार क्रिकेट टेलीकास्ट होगी।  यह सभी मैच दोपहर बाद शुरू होंगे।  ऐसे में किसके पास मौका होगा, परदे पर सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की ज़ोया सोलंकी को देखने का !

काम नहीं आएगा क्रिकेट का फैक्टर
निर्माताओं द्वारा कहा जा रहा है कि फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम बकाया है। लेकिन, यह फिल्म अप्रैल से जून इसी लिए शिफ्ट हुई होगी।  ज़ोया फैक्टर (The Zoya Factor) में कौन सा ऐसा पोस्ट प्रोडक्शन वर्क है ? सच्चाई यह है कि निर्माता खुद विश्व कप क्रिकेट का फायदा उठाने के लिए इसे १४ जून को रिलीज़ करना चाहते थे।  लेकिन, ९ दिन पहले सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म भारत (Bharat) रिलीज़ हुई होगी।  अगर भारत रिलीज़ हुई तो ज़ोया का क्रिकेट फैक्टर भी फिल्म के काम नहीं आएगा। 

पिता की भूमिका चाहें Tiger Shroff- क्लिक करें 

Wednesday 3 April 2019

Sonam Kapoor wins top honour at FILMFARE Middle East Awards

 

Bollywood celebrities graced the first-anniversary celebration of Filmfare Middle East edition, held in Oman on Saturday. From Sonam Kapoor and Jacqueline Fernandez to newbies such as Janhvi Kapoor and Ishaan Khatter, the celebrities set the stage on fire with their presence and some special performances. 

Rajkummar Rao won the Performer of the Year award for his stellar act in ‘Stree’ and ‘Omerta’. He brought his ‘Bareily Ki Barfi’ character alive on the stage while receiving the award. He enacted Pritam Vidrohi’s monologue, leaving the audience in splits. 

Later, the actor charmed the audience with his dance performance on ‘Stree’ track “Kamariya” with Nora Fatehi, whereas Janhvi Kapoor and Ishaan Khatter entertained the audience as well with their moves.

The two took to the stage and performed on “Zingaat”, the popular track from their film ‘Dhadak’.

Later, Janhvi posted a photo with Rajkummar Rao on her Instagram profile. This is their first appearance together after the announcement of their film ‘Rooh-Afza’, a Maddock Films’ horror-comedy project, also starring Varun Sharma. The film will see Janhvi in a double role. 


Apart from Janhvi, Rao, Nora Fatehi and Khatter, the event was attended by the likes of Jacqueline Fernandez, Sonam Kapoor, Mithila Palkar among others.

ALTBalaji honoured with two major wins at the DigiXX 2019- क्लिक करें 

Friday 8 March 2019

Sonam Kapoor in Variety's International Women's Impact list


The star features in Variety Magazine's International Women's Impact Report 2019

Celebrating International Women's Day , Variety salutes women making an impact in showbiz around the globe with their annual Women's Impact Report 2019. The report represented women from all corners of the world in the creative and business sectors including both Oscar winners and power players in executive suites.

As Variety announced its report today, Sonam K Ahuja becomes the only star from the Indian film industry to be part of the list. With this she joins Hollywood star Lupita Nyong'o ,French actress Juliette Binoche,Hollywood actress Emily Blunt,Georgia Brown UK Head Amazon Studios,Mary Guu CEO CAA China,Pippa Harris BAFTA Chair and Nigerian actress Genevieve Nnaji among others.

Representing the voice of Young India with films like Neerja, Padman, Veere Di Wedding and the recent Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga, Sonam K Ahuja has truly been a game changer in every sense of the word. Lauded for having the spunk to take on progressive roles that most would shy away from, the star has fast become the face of social change.

From addressing stereotypes connected to menstruation to celebrating the spirit of the modern day Indian woman and being part of the country's first film headlined by contemporary leading ladies, the National award winner stood out for her brave choice of films.

Variety reports, "Last year, the busy Bollywood actress starred in women-empowerment comedy "Veere Di Wedding", "Padman" in which her character facilitates the journey of a man who makes it his life's mission to provide affordable sanitary pads to rural Indian woman. Already in 2019, she starred in "Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga", Bollywood's first mainstream LGBTQIA film".


Excited to be part of the international report says Sonam K Ahuja, "Labels and stereotypes are dangerous and detrimental and it has always been my endeavor to break them .It's a huge honor to be a part of Variety's Impact list and join these inspiring women from across the globe . No effort is too small .Someday we are all just going to be memories and it's my aim to be the best one I possibly can.

नवोदय टाइम्स ०८ मार्च २०१९ -  क्लिक करें 

Saturday 19 January 2019

राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की साल की पहली फिल्म एक साथ


राजकुमार राव और सोनम कपूर अभिनीत फ़िल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा अपनी घोषणा के बाद से ही चर्चा का विषय बनी हुई है। यह फिल्म राजकुमार राव की २०१९ में रिलीज होने वाली पहली फ़िल्म होगी ।

बीते साल "स्त्री" की अपार सफ़लता के बाद, राजकुमार राव इस साल की शुरुआत में ही एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। फ़िल्म में सोनम कपूर के लव इंटरेस्ट की भूमिका निभा रहे राजकुमार राव एक बार फिर अपने किरदार से प्रशंसकों का दिल जीतते हुए नज़र आएंगे।

हाल ही में रिलीज हुआ फ़िल्म का टाइटल ट्रैक 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' और 'इश्क़ मीठा' को जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है और दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।


अनिल कपूर जो फिल्म में सोनम कपूर के पिता का किरदार निभा रहे हैं, वह एक बार फिर से २४  साल बाद मौजूदा फिल्म में उसी गाने को फिर से रीक्रिएट करने के लिए ख़ासा उत्साहित हैं। यह गीत अभिनेता के बेहद करीब है और उनके पसंदीदा गीतों में से एक है।

एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में न केवल पुराने ज़माने का रोमांस देखने मिलेगा बल्कि यह प्रेम कहानी वर्तमान समय से भी मेल खाती हुई नज़र आएगी और साथ ही आपको यह अहसास दिलाएगा कि आपको किसी के 'लव इंट्रेस्ट' के बारे में निर्णय लेने का हक नहीं है।

फ़िल्म में अनिल कपूर, सोनम कपूर, राजकुमार राव और जूही चावला जैसे दमदार कलाकारों की टोली नज़र आएगी।


फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा  विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी द्वारा निर्मित है। शैली चोपड़ा द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म १ फ़रवरी २०१९ को रिलीज होने के लिए तैयार है।


म्यूजिक वीडियो सांवल - रीवा राठौड़  - क्लिक करें 

Wednesday 26 December 2018

लव जिहाद पर एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा !


२०१९ की, बड़े बजट की बड़े सितारों वाली  फिल्मों के रिलीज़ होने का सिलसिला, १ फरवरी को फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा के साथ शुरू हो जाएगा।  इस फिल्म में अनिल कपूर और सोनम कपूर पहली बार एक साथ आ रहे हैं।  फिल्म में भी वह बाप- बेटी की भूमिका में होंगे।  फिल्म का पोस्टर रिलीज़ करते समय भी  इशारा किया  गया था कि यह बाप-बेटी के संबंधों पर फिल्म है। 


एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में बाप-बेटी सम्बन्धो का नाजुकपन दिखाया जाएगा या उसकी जटिलता ? धीरे धीरे सब साफ़ होता जा रहा है।  खबर छन कर आई है कि एक लड़की को देखा तो  ऐसा लगा लव जिहाद पर फिल्म है।  सोनम कपूर हिन्दू लड़की बनी हैं और राजकुमार राव एक मुस्लिम। दावा किया जा रहा है कि फिल्म में लव जिहाद को एक नई दृष्टि से देखा जाएगा।  बताया तो यहाँ तक गया था कि फिल्म में मुस्लिम युवकों द्वारा जानबूझ कर हिन्दू लड़कियों से प्रेम कर, उन्हें मुस्लिम बनाने का काम किया जा रहा है।

लेकिन, बॉलीवुड  का ट्रेंड देख कर ऐसा लगता नहीं।  क्योंकिलव जिहाद को सेक्युलर चश्मे से देख कर आसानी से सही ठहराया जा सकता है। फिल्म का एक पोस्टर जारी करते समय विधु विनोद चोपड़ा फिल्म (वीवीसीएफ) ने लिखा था, "हमें प्रेम को एक ही लेंस से देखने की क्या ज़रुरत हो पड़ी है ! साल के सबसे ज़्यादा अप्रत्याशित रोमांस वाली फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा।"
हालाँकियह खबरें भी हैं कि राजकुमार राव ने फिल्म में एक समलैंगिक किरदार किया है।  तो क्या यह मान लिया जाए कि यह फिल्म समलैंगिक प्रेम कथा है।  वास्तविकता क्या है, इसका कुछ इशारा फिल्म के २७ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रहे ट्रेलर से हो जाएगा। 


अनिल कपूर और मनीषा कोइराला अभिनीत और विधु विनोद चोपड़ा द्वारा ही निर्मित और निर्देशित फिल्म १९४२- अ लव स्टोरी के एक गीत एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा पर आधारित इस फिल्म के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ही है।  इस फिल्म की निर्देशक शैली चोपड़ा धर कर रही हैं।  इस फिल्म में अनिल कपूर, सोनम कपूर, जूही चावला, राजकुमार राव, दक्षिण की अभिनेत्री रिजायना कैसांद्रा और मधुमिता कपूर की भूमिका है। 


क्या रोमांस कर रही है एशा गुप्ता ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 26 November 2018

निखिल अडवाणी की फिल्म स्नो में सोनम कपूर ?



हालाँकि, सोनम के आहूजा ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है।  लेकिन, इसके बावजूद बॉलीवुड के गलियारों में खबर गर्म है कि निखिल अडवाणी की फिल्म स्नो की नायिका सोनम कपूर होंगी।

अक्टूबर से बातचीत 
इस फिल्म को लेकर, पिछले साल अक्टूबर से बातों का सिलसिला चल रहा है।  निखिल अडवाणी ने, सोनम कपूर की फिल्म नीरजा के रिलीज़ होने के बाद, सोनम के सामने स्नो का प्रस्ताव सामने रखा था। हालाँकि, उस समय सोनम कपूर घर में खाली बैठी हुई थी। लेकिन, इसके सोनम कपूर ने इस प्रोजेक्ट पर हामी नहीं भरी थी ।

अक्षय कुमार के साथ पैडमैन 
इस फिल्म के बाद, सोनम कपूर अक्षय कुमार के साथ पैडमैन और करीना कपूर खान के साथ वीरा दी वेडिंग में व्यस्त हो गई थी। अब सोनम कपूर की यह दोनों फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं। वीरे दी वेडिंग की रिलीज़ से पहले ही सोनम कपूर शादी कर आहूजा बन चुकी हैं। स्नो की बारिश फिर होने लगी है।


क्राइम थ्रिलर स्नो 
निखिल अडवाणी की यह फिल्म अपराध थ्रिलर फिल्म है।  इस फिल्म में सोनम कपूर ने के पुलिस अधिकारी की भूमिका की है। यानि सोनम कपूर परदे पर पहली बार वर्दी पहनेंगी।

फिलहाल मल्टीस्टारर में सोनम 
फिलहाल तो सोनम कपूर अपने पिता अनिल कपूर के साथ मल्टी स्टारर फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की शूटिंग में व्यस्त हैं।  शैली चोपड़ा धर की बतौर निर्देशक पहली फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा १ फरवरी २०१९ को रिलीज़ होगी।



Wednesday 24 October 2018

सोनम कपूर ने किया रायशा लालवाणी की पुस्तक का लोकार्पण


बॉलीवुड दिवा सोनम कपूर ने नई दिल्ली के होटल ताज पैलेस में आयोजित एक कार्यक्रम में रायशा लालवाणी लिखित पहली पुस्तक द डायरी ऑन द फिफ्थ फ्लोर’ का लोकार्पण किया।

पुस्तक लॉन्च के मौके पर सोनम एवं रायशा के अलावा केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, जनरल वी के सिंह, एक्टर मंजोत और कई अन्य प्रसिद्ध शख्सियत भी मौजूद थीं।

रूपा पब्लिकेशन के कपीश मेहरा ने किताब की सराहना की।


रायशा लालवाणी द्वारा लिखित द डायरी ऑन द फिफ्थ फ्लोर’ 25 वर्षीय एक महिला की साहसिक कहानी है। जैसे-जैसे उपन्यास की कहानी आगे बढ़ती है, वैसे ही परत-दर-परत पात्रों की अनूठी यात्रा आगे बढ़ती है। यह उपन्यास एक सच्ची घटना पर आधारित है।

जहां तक बात रायसा लालवाणी की है, तो एक मां, एक कहानी टेलर, एक गृहस्थ महिला होने के साथ रात में लेखन-कला करने वाली महिला हैं। इतना ही नहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय की यह पूर्व छात्रा इंटरनेशनल बिजनेस में भी मास्टर हैं।


लेकिन, जहां तक बात लेखन-कला की है, तो यह उनके जीवन में एक दिलचस्प मोड़ की तरह आई है। रायशा के लेखन की कहानी उनके बचपन से ही शुरू हो गई थी, जब वह बडे़ शहरों में लोगों की जीवनी को एक भूमिका के रूप में समझ गई थी।

रायशा के पास एक बड़ा प्रशंसक वर्ग है, क्योंकि उनके मल्टीटास्किंग स्किल काफी सराहनीय हैं। दुबई में रहते हुए मां के रूप में इनका रोल, गृहिणी की भूमिका और व्यवसायी के साथ-साथ लेखक के कर्तव्यों की भूमिका से कई लोगों को प्रेरणा मिलती है।

दी डायरी ऑन द फिफ्थ फ्लोर’ नामक पुस्तक न केवल बताता है कि कैसे एक लड़की और उसका परिवार जीवन में समस्याओं के साथ लड़ता है, बल्कि यह उपन्यास यह भी दिखाता है कि हम इस समाज में कैसे रह रहे हैं और हम सभी लगभग एक ही तरह का अनुभव भी हासिल कर रहे हैं।

बता दें कि सिंगर हरिहरन, स्मिता पारीख, आश्विन संघी, सलीम मर्चेंट, पंकज दुबे ने भी रायशा लालवाणी की उनके काम के लिए प्रशंसा की है।

राजा रसोई और अनोखा अंदाज़ चित्रों में - क्लिक करें 

Friday 21 September 2018

बैटल ऑफ़ बिटोरा में काम करेंगी सोनम कपूर

सोनम कपूर आहूजा को अनुजा चौहान के उपन्यासों का चस्का लग गया है। अनुजा चौहान के उपन्यास मसाला किस्म के होते हैं। इनमे रोचकता और हास्य काफी मात्रा में होता है। राजनीती भी होती है।

अनुजा चौहान के उपन्यास द ज़ोया फैक्टर पर इसी टाइटल वाली फिल्म द ज़ोया फैक्टर को पूरा करने के बाद, सोनम कपूर अब बैटल ऑफ़ बिट्टोरा में उतरेंगी।

द ज़ोया फैक्टर में एक पीआर फर्म और एड एजेंसी चलाने वाली लड़की की भूमिका करने के बाद, सोनम कपूर एनिमेटर की भूमिका में होंगी।

बैटल ऑफ़ बिट्टोरा की एनिमेटर सरोजिनी पांडेय उर्फ़ जीनी को, अपनी माँ के लिए राजनीती के दलदल में उतरना पड़ता है। वह लोकसभा चुनाव में अपनी माँ की पार्टी के लिए बिट्टोरा जाती हैं।  वहां वह पाती है कि जिस पार्टी का वह प्रचार कर रही है, उसी की विरोधी पार्टी के  टिकट पर उसका बचपन का प्रेमी ज़ैन अल्ताफ खान चुनाव लड़ रहा है।

बैटल ऑफ़ बिट्टोरा की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी।  उस समय तक द ज़ोया फैक्टर में सोनम कपूर का काम पूरा हो जाएगा।

सोनम कपूर ने कृष्णा उदयशंकर की पौराणिक कथानक पर पुस्तक गोविंदा की तीन सीरीज के अधिकार खरीद लिए हैं।

इस पुस्तक पर फिल्म बनाई जाएगी या कोई टीवी सीरीज बनेगी ? अभी इसका फैसला होना बाकी हैं।

सोनम कपूर, एक सितारा बहुल फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में अपने पिता अनिल कपूर के साथ काम कर रही हैं। राजकुमार राव और जूही चावला के साथ यह फिल्म १ फरवरी २०१९ को रिलीज़ होगी।

Monday 7 May 2018

मेहंदी रस्म के दौरान की सोनम कपूर की फोटो

‘शादी’ ने बनाया सोनम कपूर को नंबर वन

बॉलीवूड की स्टाइल आइकन सोनम कपूर अपनी जल्द ही रिलीज होनेवाली फिल्म वीरे दी वेडिंगकी वजह से पिछले दिनों खबरों में छायी हुई थी। मगर, बिजनेसमैन आनंद अहुजा के साथ जल्द ही होनेवाले उनके विवाह ने उन्हे लोकप्रियता के चार्ट पर शीर्ष पर पहुंचा दिया ।

गौरतलब है की, पिछले तीन हफ्तों से स्कोर ट्रेंड्स के लोकप्रियता के चार्ट पर नंबर वन पर रहीं ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपडा को इस बार सोनम कपूर ने लोकप्रियता में पीछे छोड़ दिया हैं।

बॉलीवूड के लोकप्रिय अभिनेताओं की स्कोर ट्रेंड्स की फेहरिश्त में बीग बी अमिताभ बच्चन इस हफ्ते भी 70.68 अंकों के स्थान अव्वल स्थान पर बने हुए है। तो दूसरे स्थान पर सलमान खान हैं। फिल्म संजू की लोकप्रियता की वजह से रणबीर कपूर तीसरे स्थान पर पहुँच गयें हैं।

यह आंकडे अमरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर टेंड्स इंडिया व्दारा प्रमाणित तौर पर दिए गये हैं।

स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल कहते हैं, " सोनम कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंगका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था। साथ ही पिछले दिनों फेसबुक, ट्विटर,वायरल न्यूज, प्रींट प्रकाशन और डिजिटल प्लैटफॉर्म पर सोनम कपूर की शादी की खबरें काफी चर्चा में रहीं। यहीं वजह हैं की 80.92 अंको के साथ वह बॉलीवूड की सबसे चर्चित और लोकप्रिय अभिनेत्री बन गयी।

आंकड़ों के मुताबिक, जहाँ 61.32 अंकों के साथ प्रियंका चोपड़ा दूसरे स्थान पर पहूँची वहीं इस बार दीपिका पादुकोण 59.43 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

अश्वनी कौल आगे कहतें हैं,  "यह नंबर फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, वायरल न्यूज, ब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे सैकड़ों स्रोतों से उठाए गए हैं और फिर कई अत्याधुनिक एल्गोरिदम इस विशाल डेटा की प्रक्रिया में सहायता करते हैं। जिससे बॉलीवुड सितारों के स्कोर और रैंकिंग तक हम पहुंच पाते हैं।" 


अश्वनी कौल कहतें हैं, " 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध 600 से अधिक समाचार स्रोतों से यह रैंकिंग उपलब्ध होती हैं।


यशराज फिल्म की फिल्म में रणबीर कपूर शमशेरा ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें