Showing posts with label Tom Hardy. Show all posts
Showing posts with label Tom Hardy. Show all posts

Wednesday 6 May 2020

अल कैपोन की भूमिका में Tom Hardy

फिल्म मैड मैक्स फरी रोड में, मैक्स रॉकटान्सकी की भूमिका में, मेल गिब्सन की जगह लेने वाले अभिनेता टॉम हार्डी, अब निर्देशक जॉश ट्रैंक की बायोग्राफिकल क्राइम फिल्म कैपोन में,  अपराध की दुनिया के सरगना अल कैपोन की भूमिका करेंगे। यह एक वास्तविक जीवन चरित्र है।
शिकागो ऑउटफिट का अल कैपोन
अल कैपोन ने, दूसरे अपराधी संगठनों से मिल कर शिकागो ऑउटफिट की स्थापना की थी। यह फिल्म कैपोन की ११ साल की सज़ा पाने के बाद एटलांटा की एक जेल मे बिताये जीवन पर केंद्रित होगी । कैपोन का यह समय सिफलिस की बीमारी और विक्षिप्तता की दशा में बीता । यानि, इस भूमिका में टॉम हार्डी को अपनी अभिनय प्रतिभा का प्रदर्शन करना होगा ।

बॉक्स ऑफिस पर सफल टॉम हार्डी
जहाँ तक बॉक्स ऑफिस पर टॉम की पकड़ की बात है, वह इसका परिचय सुपर हीरो फिल्म वेनम (२०१८), डंकिर्क ((२०१७), आदि फिल्मों में दे चुके हैं । एडी ब्रोक एक खोजी पत्रकार है, लेकिन वह एक स्य्बिओते का शिकार हो जाता है, जो उसे मानवेतर शक्तिया दे देता है । यह एक हाइब्रिड चरित्र है. टॉम हार्डी ने इस भूमिका को बेहतरीन तरीके से किया था।

फैंटास्टिक फोर के जॉश ट्रैंक
कैपोन के निर्देशक जॉश ट्रैंक को सुपर हीरो फिल्म फैंटास्टिक फोर की असफलता से बड़ा झटका लगा था । अब उन्हें फैंटास्टिक फोर के पांच साल बाद, फिर ऐसा मौक़ा मिल रहा है कि वह अपनी निर्देशकीय प्रतिभा से दर्शकों को प्रभावित कर पाए ।

विडियो ऑन डिमांड पर कैपोन
लिंडा कार्डेलिनी कार्डेलिनी, मैट डिलन, जैक लौडेन और नोएल फिशर की भूमिका वाली फिल्म कैपोन १२ मई २०२० को प्रदर्शित हो रही थी। लेकिन, कोरोना प्रकोप के कारण फिल्म की रिलीज़ अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है। अब यह फिल्म वीडियो ऑन डिमांड सेवा के जरिये दर्शकों तक पहुंचाई जाएगी।

Wednesday 25 December 2019

बनेंगे Mad Max Fury Road के दो सीक्वल


चालीस साल पहले, १२ अप्रैल १९७९ को विनाश की ओर अग्रसर भविष्य के अराजक ऑस्ट्रेलिया का चित्रण करने वाले जॉर्ज मिलर की फिल्म मैड मैक्स रिलीज़ हुई थी। जॉर्ज मिलर द्वारा बायरन केनेडी और जेम्स मैककॉसलैंड द्वारा लिखी इस फिल्म की कहानी में दिखाया गया था कि ऑस्ट्रेलियाई समाज बिखर चुका है। चारों और हत्या और बदले की ह्त्या का बोलबाला है। ऐसे में एक अर्धविक्षिप्त पुलिसवाला  अराजक तत्वों का विनाश करने आता है।

आलोचना के बावजूद
इस फिल्म में हिंसा की कड़ी आलोचना हुई थी। इसके बावजूद फिल्म ने पुरस्कार जीते और कल्ट फिल्म होने का खिताब पाया। इस फिल्म के निर्माण में ४ लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर खर्च हुए थे। लेकिन, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १०० बिलियन अमेरिकी डॉलर का कारोबार किया।

मैड मैक्स के तीन सीक्वल
इस सीरीज के तीन सीक्वल मैड मैक्स २ (१९८१), बियॉन्ड थंडरडोम (१९८५) और फरी रोड (२०१५) प्रदर्शित हुए।  यह सभी फ़िल्में बेहद सफल हुई। फरी रोड ने, ऑस्कर पुरस्कारों में सबसे ज़्यादा नॉमिनेशन पाए।

मेल गिब्सन के बाद टॉम हार्डी
पहली दो सीक्वल फिल्मों में मेल गिब्सन ने मैड रॉकटान्सकी की भूमिका की थी। लेकिन, फरी रोड में टॉम हार्डी ने यह भूमिका की थी। अभी मैड मैक्स का पांचवां सस्करण कागज़ पर उतारा जा रहा है। मार्च २०२० तक इस फिल्म की शूटिगं की तैयारियां की जाएगी। उसके बाद ही फिल्म की शूटिगं शुरू होगी। उस समय फिल्म की स्टार कास्ट का पता चलेगा कि मैड मैक्स की भूमिका कौन एक्टर कर रहा है!

फरी रोड के दो सीक्वल 
अलबत्ता, यह साफ़ हो गया है कि फरी रोड के दो सीक्वल बनाये जायेंगे। लेकिन पहले मैड मैक्स ५ पर काम होगा। इस फिल्म की कहानी काफी अलग होगी । कुछ दिलचस्प करैक्टर होंगे और घटनाएँ होंगी । इसलिए इन सीक्वल फिल्मों को बेसब्र प्रतीक्षा भारतीय दर्शकों में होगी !

Saturday 24 September 2016

बनेगा मैड मैक्स : फ्यूरी रोड का प्रेकुएल

जॉर्ज मिलर की १९७९ में शुरू मैड मैक्स फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म मैड मैक्स : फ्यूरी रोड ने २०१६ के ऑस्कर पुरस्कारों में ६ अकादमी अवार्ड्स जीते थे।  उस दौरान डायरेक्टर जॉर्ज मिलर ने कहा था कि उनके पास मैड मैक्स फ्रैंचाइज़ी के लिए दो फ़िल्में बनाने का मटेरियल है।  हालाँकि, मैड मैक्स फ्यूरी रोड के प्रमोशन के दौरान उन्होंने एक छोटी फिल्म बनाने का इरादा बताया था।  परंतु, एक अखबार ने अब सूत्रों के हवाले से यह बताया है कि मैड मैक्स सीरीज में अब प्रेकुएल फिल्म बनाई जाएगी।  इस फिल्म का टाइटल मैड मैक्स : द वेस्टलैंड होगा। मिलर ही फिल्म के डायरेक्टर होंगे।  इस फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के ब्रोकन हिल फिल्म स्टूडियो में शुरू हो जाएगी।  यहाँ बताते चले कि फ्यूरी रोड की शूटिंग भी इसी स्टुडिओं में होनी थी।  लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के १५ सालों के इतिहास में पहली बार वहां के रेगिस्तानी इलाकों में मूसलाधार बारिश हो गई।  बहरहाल, फ्रैंचाइज़ी के प्रशंसकों में उत्सुकता इस बात को लेकर है कि द वेस्टलैंड की कहानी क्या होगी ? अखबार की बात माने तो फिल्म में चार्लीज़ थेरोन के बुरे करैक्टर फ्यूरिओसा पर केंद्रित कथा होगी।  फिल्म के लिए टॉम हार्डी पहले से ही बुक हैं।  मैड मैक्स को लगता है कि जीवित रहने के लिए अकेले घूमना ठीक होगा। लेकिन, वह फंस जाता है इम्परेटर फ़्यूरिओसा के डर से भाग रहे समूहों के बीच।  इस फिल्म में इम्मोरटन जोए भी होगा, वारलॉर्ड मार्शल भी होने और दहला देने वाली निर्मम रोड वॉर भी।


Wednesday 2 March 2016

क्यों नहीं बन पाई मैड मैक्स ४ ?

मैड मैक्स ४ के मैड मैक्स फरी रोड बनने का लम्बा इतिहास है।  मैड मैक्स सीरीज की पिछली फिल्म मैड मैक्स ३: बियॉन्ड थंडरडोम १९८५ में रिलीज़ हुई थी।  १० मिलियन डॉलर के बजट से बनी इस फिल्म ने ३६.२ मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था। यहाँ बताते चलें कि मैड मैक्स सीरीज की फिल्मों ने ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता मेल गिब्सन को हॉलीवुड में मुकाम दिलवाया था।  इसलिए स्वाभाविक था कि मेल गिब्सन मैड मैक्स ४ भी करना चाहते। मैड मैक्स का रिबूट या मैड मैक्स ४ को बनाने का सिलसिला १५ साल पहले बनना शुरू हुआ।  मैड मैक्स ४ के लिए मेल गिब्सन को अनुबंधित भी कर लिया गया था।  सब सही जाता तो मेल गिब्सन २००१ में ही चौथी बार  मैड मैक्स ४ में योद्धा मैक्स रॉकटेन्सकी के किरदार में नज़र आते हैं।  लेकिन, भाग्य को कुछ और मंज़ूर था।  ११ सितम्बर २००१ को अमेरिका पर अल क़ायदा का आतंकी हमला हुआ।  मशहूर ट्विन टॉवर जमींदोज़ कर दी गई।  ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कीमत ध्वस्त हो गई।  इसके फलस्वरूप कुछ दिनों में निर्माताओं को बजट के २५  प्रतिशत का नुक्सान हो गया।  इस नुक्सान से निर्माता उबर नहीं पाये। मैड मैक्स ४ हमेशा के लिए डिब्बा बंद हो गई। इसके लम्बे समय बाद मैड मैक्स सीरीज के डायरेक्टर जॉर्ज मिलर की वार्नर ब्रदर्स में वापसी हुई।  उनकी २००६ में रिलीज़ एनिमेटेड म्यूजिकल कॉमेडी हैप्पी फ़ीट न केवल हिट हुआ, बल्कि इसे श्रेष्ठ एनिमेटेड फिल्म का ऑस्कर अवार्ड भी मिला।  इस सफलता के बाद जॉर्ज मिलर ने एक बार फिर मेल गिब्सन को मैड मैक्स बनाने की कोशिश शुरू की।  लेकिन, तब तक मेल गिब्सन की शोहरत हलकी पड़ चुकी थी। वह शराब पी कर गाडी चलाने के अपराध में गिरफ्तार हुए।  वह यहूदी विरोधी बयानबाज़ी के कारण काफी अलोकप्रिय हो गए।  तब २०१० में जॉर्ज मिलर ने तय किया कि वह टॉम हार्डी के साथ मैक्स को नए अंदाज़ में पेश करेंगे।  अब यह हॉलीवुड फिल्मों के दर्शक जानते हैं कि चार्लीज थेरॉन के साथ नए मैक्स टॉम हार्डी ने तहलका मचा दिया।  यह फिल्म इस साल ऑस्कर पुरस्कार में श्रेष्ठ फिल्म की होड़ में थी ।