Thursday 6 February 2014

डायटीशियन नर्गिस फाखरी

               
                                      शीर्षक से कुछ नया अर्थ लगाने की ज़रुरत नहीं। अभिनेत्री नर्गिस फाखरी आज भी अभिनेत्री और मॉडल ही हैं. वह डायटीशियन बिलकुल नहीं बनी हैं।  अलबत्ता, बैंकॉक में फ़िल्म मैं तेरा हीरो की शूटिंग के दौरान वह कुछ दिनों के लिए अपनी सह अभिनेत्री इलिआना डी'क्रूज़ के लिए डायटीशियन की भूमिका में ज़रूर आ गयी थीं। फ़िल्म मैं तेरा हीरो में डेविड धवन पहली बार अपने बेटे वरुण धवन को निर्देशित कर रहे हैं।  यह फ़िल्म डेविड धवन की परंपरा में रंग बिरंगे  सेट्स,खूबसूरत सेक्सी लड़कियां, पगलाया हीरो और हंसा हंसा कर लोटपोट कर देने वाले संवादों से भरपूर इस फ़िल्म में इकलौते वरुण धवन की दो नायिकाएं नर्गिस फाखरी और इलिएना डी'क्रूज़ हैं. फ़िल्म में इन दोनों अभिनेत्रियों ने बिकनी या  बिना बिकनी के अपने शरीर के उतार चढ़ाव दिखाये हैं।  इसके लिए किसी भी अभिनेत्री  का शरीर संतुलित होना  बेहद ज़रूरी है. नर्गिस को खैर मॉडल होने के कारण हमेशा वर्कआउट करती ही रहती हैं.  लेकिन,इलिएना को इसमे परेशानी हो रही थीं. ऐसे समय में नर्गिस ने उन्हें जूस डाइट का  सुझाव दिया। इतना ही नहीं नर्गिस इसी डाइट के सहारे खुद के शरीर से भी काफी चर्बी  कम की. नर्गिस फाखरी बताती हैं, ''मैंने जूस डाइट के  ज़रिये छह दिन में  तीन किलो घटा लिए. सच कहूँ मुझे बैंकाक में शूटिंग करने में बड़ा मज़ा आया. मैंने एक रिसर्च पढ़ी थी कि जूस डाइट के ज़रिये शरीर को नियमित चर्बीदार भोजन से छूट देनी चाहिए। मैंने जब जूस क्लीनसे का  सहारा लिया तो इलिएना में भी उत्सुकता पैदा हुई और वह भी जूस थेरेपी का सहारा लेने लगी। '' मैं तेरा हीरो में जूस थेरेपी की सफलता से खुश नर्गिस हंसते हुए बताती हैं, ''इलिएना तो एक दिन बाद ही भाग खडी हुई। '' मैं तेरा हीरो ४ अप्रैल को रिलीज़ होगी। 

माधुरी ने बच्चों से सीखे गुलाब गैंग के लिए एक्शन

                       
                          अपने रोल में डूब जाना तो कोई माधुरी दीक्षित से सीखे। वह अपनी भूमिका को बेदाग़ बनाने की हरचंद कोशिश करती हैं. अगर कुछ सीखना हो तो उसे सीखने में गुरेज नहीं करती।  चाहे यह सीख बच्चों से ही क्यों न लेनी हो. निर्देशक सौमिक सेन की फ़िल्म गुलाब गैंग में माधुरी दीक्षित गुलाब गैंग की लीडर की भूमिका कर रही हैं।  इस फ़िल्म में उनकी भूमिका में ज़बरदस्त एक्शन की गुंजाईश है. जब,  पिछले दिनों इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ तो दर्शक माधुरी दीक्षित के हीरो अवतार को देख कर हैरान रह गए. माधुरी ने किसी हिंदी फिल्म के एक्शन हीरो की तरह फ़िल्म में खतरनाक एक्शन किये है. इस फ़िल्म के कुछ एक्शन सींस को करने के लिए माधुरी दीक्षित ने टायक्वोंडो शैली के सबक लिए हैं. उन्हें यह सबक अमेरिका में रह रहे उनके बच्चों से उन्हें मिले। पिछले साल, जब वह अमेरिका गयी थीं तो उन्होंने  डेन्वर अमेरिका में रह रहे अपने बच्चों के साथ टायक्वोंडो क्लास अटेंड कर इसे सीखा। बताते हैं कि इस क्लास में वह ब्लू सीनियर लेवल तक पहुँच गयी थीं।  यह लेवल ब्लैक बेल्ट से पांच स्टेप पीछे है।  फ़िल्म की यूनिट बताती है कि माधुरी ने सेट पर अन्य महिलों को भी हाथ से हाथ मिला कर कुश्ती के गुर बताये और सीन खूबसूरती से करने में अपना हाथ बंटाया।  गुलाब गैंग अगले महीने ७ मार्च को रिलीज़ होगी।

सोनाक्षी सिन्हा के राजस्थानी तेवर

                    
                          सोनाक्षी सिन्हा आजकल राजस्थान में फ़िल्म तेवर की शूटिंग कर रही हैं. सोनाक्षी सिन्हा एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जो अगर किसी जगह में शूटिंग को जाती हैं तो केवल सेट तक सीमित नहीं रह जातीं। उन्हें  उस ख़ास जगह के लोगों से मिलने, बात करने और उनकी संस्कृति जानने की कोशिश करती हैं. इसी लिए जब वह राजस्थान के सांभर ज़िले में शूटिंग कर रही थीं, तब उन्हें स्थानीय औरतों से बात करते, उनसे स्थानीय खाना बनाना सीखते और उनकी भाषा में बात करने की कोशिश करते हुए देखा गया. उनकी इसी आदत का परिणाम है कि वह फ़िल्म की अपनी भिन्न भूमिकाओं में आसानी से ढल जाती हैं. अब जैसे जब वह कलकत्ता में लुटेरे के शूटिंग कर रही थीं तो उन्होंने बंगला भाषा, उच्चारण और रहन सहन जानने और समझने की कोशिश की. इसीलिए वह फ़िल्म में अपनी बंगाली लड़की की भूमिका को आसानी से कर पायीं। अब जबकि वह तेवर में एक  राजस्थानी लड़की के किरदार को कर रही हैं तो उन्हें स्थानीय महिलाओं से बात कर फ़िल्म में अपना रोल ठीक तरह से करने में मदद मिल रही हैं।  वह स्थानीय भाषा और खाना बनाना सीख कर अपनी घरेलू जानकारी में भी इज़ाफ़ा कर रही हैं. इसे कहते हैं आम के आम गुठलियों के दाम. तेवर में सोनाक्षी के नायक अर्जुन कपूर हैं, जो फ़िल्म में एक कॉलेज के छात्र की भूमिका कर रहे हैं. 

बूगी वूगी की एंकर शरगुन के लिए पति रवि बने खतरा !


Displaying _MG_0883.JPG
                         बूगी वूगी की एंकर शरगुन मेहता की शादी उनके टीवी के को-स्टार रवि दुबे से हाल ही में हुई है. इन दोनों का आपस में प्रेम कई रियलिटी शो और अन्य जगहों पर देखने को मिलता ही रहता है. अब बूगी वूगी के दर्शक भी इस जोड़ी का प्रेम देखेंगे।  दरअसल बूगी वूगी में अब कई टीवी स्टार अपनी नृत्य प्रतिभा का धमाकेदार प्रदर्शन करने आने वाले है. एंकर शरगुन के  पति यानि रवि दुबे भी प्रतिभागियों सचिन और सागर के साथ गीत आहूं आहूं आहूं पर नृत्य करते दिखायी देंगे। रवि की ज़बरदस्त नृत्य प्रतिभा जज को भी प्रभावित करती है. बूगी वूगी के इस एपिसोड में रवि अभिनेता ऋतिक रोशन की नक़ल करके दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। वह जावेद जाफरी की शैली में रैपिंग भी करेंगे।  सभी जानते हैं कि जावेद रैप के उस्ताद हैं।  उनकी नक़ल करना ही किसी के लिए भी फख्र की बात हो सकती है. रवि की इस प्रतिभा से जावेद जाफरी, नावेद जाफरी और रवि किशन इतना प्रभावित होते हैं कि वह उनसे वादा करते हैं कि बूगी वूगी के अगले सीजन में शो की एंकरिंग रवि दुबे ही करेंगे। क्या, इस प्रकार से रवि दुबे अपनी पत्नी के लिए बड़ा खतरा या कड़ी स्पर्द्धा साबित होंगे ? या यह दोनों पति पत्नी अगले सीजन को साथ होस्ट करेंगे ?


Wednesday 5 February 2014

'द सीक्रेट्स ऑफ़ टोनही' - कहानी काले जादू- टोने की

          Displaying Film Poster.jpg
                      'द सीक्रेट्स ऑफ़ टोनही' कहानी है  काले जादू और टोने की . फ़िल्म की पृष्ठभूमि छत्तीसगढ़ का रायपुर जिला है. यहाँ औरतों को चुड़ैल और  जादूगरनी बता कर इतना मारा पीटा जाता है कि वह अंधी हो जाती हैं. उन्हें चाकू से गोद दिया जाता और मौत के घाट उतार दिया जाता है. हालाँकि, राज्य  सरकार ने इस प्रथा को गैर कानूनी घोषित कर रखा है. इसके बावज़ूद रायपुर में इस प्रकार के मामले प्रकाश में आते रहते हैं. काला जादू करने वाली औरतों को टोनही कहा जाता है. निर्देशक सिराज हेनरी की हिंदी फ़िल्म द डार्क सीक्रेट्स ऑफ़ टोनही में इसी समस्या को हॉरर और ड्रामा के ज़रिये दिखाने की कोशिश की गयी है. फ़िल्म में बंटी और बबली, राज़ २, डबल धमाल और यारियां जैसी फिल्मों कर चुके जे ब्रैंडन हिल ने एक अमेरिकी डॉक्टर की भूमिका की है, छतीसगढ़ के सुदूर ज़िलों में बुखार की महामारी से मर रहे बच्चों की इस बीमारी का कारण पता लगाने अमेरिका से भारत आता है. वहाँ उसे गाँव वालो से मालूम पड़ता है कि यह महामारी टोनही द्वारा फैलाई गयी है. डॉक्टर को इसमे कितनी सफलता मिलती है, यह फ़िल्म की तेज़ गति और रुचिकर कहानी के कारण देखने लायक होगा। इस फ़िल्म में दिल्ली की मॉडल नताशा सिक्का ने मुख्य भूमिका की है. फाइंड स्टूडियोज और रेबेका चांगकिजा और अजय नजात की इस फ़िल्म को लिखा और निर्देशित क्या है शिराज हेनरी ने. द डार्क सीक्रेट्स ऑफ़ टोनही २१ फरवरी को रिलीज़ होगी।

Saturday 1 February 2014

गोकुल धाम सोसाइटी में फिटनेस की निगार

Displaying IMG_3343.JPG
गोकुलधाम सोसाइटी में आजकल फिटनेस की धूम है. क्या टप्पू सेना, क्या बाबूजी सभी फिट  रहने की होड़ में हैं. सुबह उठाकर सोसाइटी के पार्क में इकठ्ठा हो जाना और योग करना इनका शौक बन गया है. यह सम्भव हुआ है खूबसूरत और सेक्सी निगार खान के कारण। वह सब टीवी के सीरियल  तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अभिनेत्री निगार खान के बतौर योग प्रशिक्षक के रूप में प्रवेश के बाद. निगार खान सोसाइटी के लोगों को योग की शिक्षा देंगी ही, उन्हें अपनी जैसी सेहत और संतुलित देह के राज भी बताएंगी।  ताकि, सोसाइटी के लोग भी उनकी तरह स्वस्थ एवं फिट रख सकें। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अपने अनुभव शेयर करते हुए निगार खान ने कहा, ''तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करना बेहद मज़ेदार अनुभव था. मैं तो शो में पूरा समय पागलों की तरह हंसती ही रही. मुझे यह ख्याल ही नहीं रहा कि मैं यहाँ शूट करने आयी थी. अब मैं जान गही हूँ कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा को दर्शक इतना पसंद क्यों करते है. इनमे काम करने वाले तमाम कलाकार न केवल रील लाइफ में बल्कि रियल लाइफ में भी हंसते रहते हैं.'' तो टीवी के दर्शक तैयार हो जाएँ तारक मेहता का उल्टा चश्मा के तमाम कलाकारों को सेक्सी निगार खान से योग का प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए.