Monday 30 June 2014

अलका याग्निक की बेटी भी बनी प्लेबैक सिंगर

मशहूर फिल्म प्लेबैक सिंगर अलका याग्निक की बेटी गरिमा याग्निक भी अब पार्श्व गायिका बन गयी हैं. उन्होंने रणजीत शर्मा की शचीन्द्र शर्मा निर्देशित फिल्म मुंबई कैन डांस साला में एक गीत गया है।  गरिमा कैसा गाती हैं, यह जानना इतना दिलचस्प नहीं होगा, जितना दिलचस्प होगा यह जानना की उन्हें मुंबई कैन डांस साला में गीत गाने का मौका कैसे मिला ? अलका याग्निक फिल्म मुंबई कैन डांस साला में बप्पी लहरी के संगीत निर्देशन में गीत गए रही हैं. एक दिन, वह फिल्म के गीत रिकॉर्डिंग के सिलसिले में बप्पी दा के रिकॉर्डिंग स्टूडियो में गयी हुई थीं।  उनके साथ गरिमा भी थीं।  गरिमा चार साल की उम्र से गायन का प्रशिक्षण अपनी माँ से ले रही हैं. जब निर्माता रंजीत शर्मा को गरिमा की गायन प्रतिभा के बारे में मालूम हुआ तो उन्होंने गरिमा से फिल्म के एक गीत की कुछ पंक्तियाँ गाने के लिए कहा।  गरिमा ने जैसे ही पंक्तियाँ गयीं, रंजीत कुछ इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने गरिमा को अपनी फिल्म में प्लेबैक सिंगिंग के लिए साइन कर लिया। इस प्रकार से गरिमा याग्निक को बतौर प्लेबैक सिंगर पहली फिल्म मिल गई।
Displaying Prod Ranjeet Sharma, Garima Yagnik, Bappi da, Dir, Sachindra, Alka Yagnik.JPG



Monday 23 June 2014

अमिताभ बच्चन की पीकू हैं दीपिका पादुकोण

एमएसएम पिक्चर्स की फिल्म पीकू में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। पीकू दीपिका  पादुकोण अमिताभ बच्चन की बेटी की भूमिका कर रही हैं।   इस फिल्म में पहले परिणीति चोपड़ा को लिए जाने की खबर थी. लेकिन, परिणीति ने इस फिल्म को इंकार कर दिया था।  शूजित सरकार   के निर्देशन में बनायीं जा रही इस फिल्म में इरफ़ान खान और मौशमी चटर्जी की  महत्वपूर्ण भूमिका है।  दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन इससे पहले आरक्षण में बेटी पिता का रोल  कर चुके हैं।  यह फिल्म अगले साल १५ अप्रैल को रिलीज़ होगी।  

परफेक्ट एंटरटेनर अमिताभ बच्चन



Displaying Mr Amitabh Bachchan as Yudhisthir Sikarwar.jpg

lksuh ,UVjVsuesaV Vsyhfotu ij vkxkeh fljht ;q) dks izeksV djus esa Jh cPpu bu fnuksa O;Lr gSa vkSj bl chp bl 'kks ds lsV ls dqN fnypLi [kcjsa vk jgh gSaA [kcj gS fd lkfjdk ¼'kks esa mudh iwoZ iRuh½ ds lkFk 'kwfVax djrs le; fnXxt LVkj us lkfjdk dks Mjkus dh dksf'k'k dh FkhA ;g ?kVuk ,d n`'; ds nkSjku gqbZ] tc lkfjdk dks Jh cPpu ds eqag ij njoktk can djuk FkkA lkfjdk bl n`'; dks ysdj dkQh lrdZ Fkha vkSj mUgsa bl ckr dh fQØ Fkh fd dgha vferkHk dks pksV u yx tk;sA vferkHk cPpu us lkfjdk ds eu dh ckr tku yh vkSj muds lkFk ,d etkd djus dk QSlyk fd;kA lkfjdk us tSls gh muds psgjs ij njoktk can fd;k vferkHk tksj ls fpYyk iM+sA muds ,slk djus ij u flQZ lkfjdk cfYd iwjh ;wfuV Mj xbZA lkfjdk yxHkx jks iM+h Fkh vkSj mUgsa yxk fd mUgksaus esxkLVkj dks pksV igqapkbZA rHkh vferkHk us njoktk [kksyk vkSj tksj&tksj ls galus yxs rFkk mUgksaus lkfjdk dks vkSj lHkh yksxksa dks gSjr esa Mky fn;kA vc bls vki ijQsDV ,UVjVsuj dh ldrs gSa!!!

बिपाशा बासु की अलोन के सेट पर महेश भट्ट क्यों पहुंचे !

निर्देशक भूषण पटेल जब पैनोरमा  स्टूडियो में बिपाशा बासु के साथ फिल्म 'अलोन' की शूटिंग कर रहे थे तो उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनके सेट पर महेश भट्ट आ धमकेंगे।  इस लिए महेश भट्ट के पहुँचने पर यूनिट के सभी सदस्यों का चौंकना स्वाभाविक था।  ध्यान रहे कि  बिपाशा बासु और भूषण  पटेल महेश भट्ट की प्रोडूस फ़िल्में कर चुके हैं।  वैसे महेश भट्ट का 'अलोन' के सेट पर पहुँचना स्वाभाविक भी था।  बिपाशा बासु के लिए जो महत्त्व महेश भट्ट का है, बिपाशा का वही महत्त्व महेश भट्ट के लिए भी है।  बिपाशा बासु महेश भट्ट की शुक्रगुज़ार हैं कि  महेश भट्ट ने उन्हें 'राज़' जैसी फिल्म दी।  फिर कुछ कारणों से दोनों के बीच अलगाव हो गया।  लेकिन, बिपाशा के दिल में महेश भट्ट के लिए इज़्ज़त कम नहीं हुई। इसलिए, जब लम्बे समय बाद, जब महेश भट्ट ने बिपाशा बासु से जिस्म ३ डी में अभिनय करने के लिए कहा, बिपाशा बासु ने इंकार नहीं किया।  महेश भट्ट ने अब तक जितने ग्लैमरस  चेहरों को अपनी फिल्मों में मौका दिया।  उनमे सबसे ज़्यादा सफलता बिपाशा बासु को ही मिली है।  इसलिए महेश भट्ट का अपने दिल में बिपाशा बासु के  लिए ख़ास कोना रखना स्वाभाविक है।  यही कारण था कि महेश भट्ट 'अलोन' के सेट पर बिपाशा बासु की हौसला अफजाई करने  पहुँच गए।  
'अलोन' एक हॉरर लव स्टोरी है।  यह फिल्म विश्व में सफल कोरियाई फिल्म 'अलोन' का रीमेक है।  इस फिल्म में बिपाशा बासु का साथ करण सिंह ग्रोवर ने दिया है।  
Displaying Producer Abhishek Pathak, Kumar Mangat, Director Bhushan Patel, Bipasha, Mahesh Bhatt and Karan Singh Grover.jpg

इस 'हॉलिडे' 'पलंग तोड़ के'

अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा और गोविंदा की फिल्म हॉलिडे: अ सोल्जर इज़ नेवर ऑफ ड्यूटी बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ कमाने के बाद १५० करोड़ का टारगेट पकड़ना चाहती है. शायद इसीलिए अक्षय कुमार और निर्माता विपुल शाह ने फिल्म में एक नया गीत पलंग तोड़ के जोड़ दिया है. यह गीत फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही शूट हुआ था. इसे फिल्म में शामिल भी किया जाना था. लेकिन, फिल्म की लम्बाई और मूड को देखते हुए इसे उस समय निकाल दिया गया. अब जबकि साजिद खान की कॉमेडी फिल्म हमशकल्स हॉलिडे के स्क्रीन चुराने के बाद दर्शक भी चुराने को उतावली है, अक्षय कुमार ने यह गेम खेला है और इस गीत को फिल्म में जोड़ दिया है. इस गीत को अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा और गोविंदा पर फिल्मांकित किया है. दर्शक पहली बार गोविंदा को अक्षय के साथ डांस करते देखेंगे. अब देखने की बात होगी कि कितने दर्शक पलंग तोड़ के गीत देखने के लिए इस हॉलिडे सिनेमाघरों तक आते हैं?

Sunday 22 June 2014

प्रेम रतन धन पायो की शूटिंग आज से शुरू

सूरज बड़जात्या की लम्बे समय से चर्चित फिल्म प्रेम रतन धन पायो की शूटिंग आज से शुरू हो गयी. इस फिल्म का मुहूर्त शॉट सलमान खान, सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश और अनुपम खेर की मौजूदगी में सूरज बड़जात्या ने लिया. प्रेम रतन धन पायो दीवाली २०१५ में रिलीज़ होगी. सलमान खान और सूरज बड़जात्या की जोड़ी की यह चौथी फिल्म है. इससे पहले यह दोनों मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन और हम साथ साथ हैं में एक साथ आये थे. यह सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी. बताते चलें कि मैंने प्यार किया सूरज बड़जात्या की बतौर डायरेक्टर डेब्यू फिल्म थी. इस फिल्म ने सलमान खान को सुपर स्टार की पहली सीढ़ी पर खड़ा करने वाली फिल्म थी. यहाँ दिलचस्प तथ्य यह है कि इन सभी फिल्मों में सलमान खान के किरदारों का नाम प्रेम है. प्रेम रतन धन पायो में सलमान खान के प्रिय संगीतकार हिमेश रेशमिया का संगीत है.