Saturday 6 September 2014

जब विज्ञापन के लिए अर्द्ध नग्न हुए ऋतिक रोशन

खबर है कि अभिनेता  ऋतिक रोशन ने एक विज्ञापन के लिए लगातार २१ घंटों तक शूटिंग की. हालाँकि, ऋतिक रोशन अपनी २ अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही फिल्म बैंग बैंग के पोस्ट प्रोडक्शन और प्रचार में काफी व्यस्त हैं. इसके बावजूद उन्होंने युवाओ पर केंद्रित इस ब्रैड के लिए अपना समय निकाला. बताते हैं कि एचआरएक्स ब्रांड के इस विज्ञापन की टैग लाइन पुश योर एक्सट्रीम है. इस ब्रांड के एक्टिव वियर विज्ञापन में ऋतिक रोशन अर्ध नग्न नज़र आएंगे. इसके लिए उन्होंने शूट से पहले काफी वर्क आउट भी किया.ऐसा पहली बार होगा कि ऋतिक एक विज्ञापन के लिए अपने कपड़ों को उतार फेकेंगे.
 

Thursday 4 September 2014

दूसरे विश्व युद्ध के आखिरी दिनों की "फ्यूरी"

दूसरे विश्व युद्ध के आखिरी दिनों की पृष्ठभूमि पर अमेरिकी फिल्म है फ्यूरी. इस फिल्म में एक युद्धक टैंक फ्यूरी पर सवार पांच सैनिक जर्मनी में एक खतरनाक मिशन पर जाते हैं. इस फिल्म में ब्रैड पिट ने अमेरिकी सेना के फर्स्ट सार्जेंट डॉन कोलियर, जिसे 'वॉरडैडी' के नाम से भी जाना जाता है, की भूमिका की है. अन्य भूमिकाओं में शिया लाबेऊफ, लोगन लेर्मन, माइकल पेना, जॉन बेर्न्थल, आदि नाम उल्लेखनीय हैं।  फिल्म का निर्देशन डेविड आयेर ने किया है. कोलंबिया पिक्चरस द्वारा रिलीज़ इस फिल्म के निर्माण में ८० मिलियन डॉलर खर्च हुए हैं.  फ्यूरी १७ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है. पेश है इस फिल्म का ट्रेलर.

Tuesday 2 September 2014

कनाडा में प्रमोट किया कटरीना की बहन इज़बेले को सलमान खान ने

सलमान खान अपने आप में अकेले हैं।  वह बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेताओं में से हैं।  नए टैलेंट को प्रमोट करना या गाइडेंस देने का उनका शौक है।  सोनाक्षी सिन्हा हों या टाइगर श्रॉफ, सलमान खान से सभी सलाह पाते हैं और सफलता पाने के बावजूद लेते भी रहते हैं।  कटरीना कैफ के साथ दोस्ती के दौरान सलमान खान ने कटरीना  से वादा किया था कि  कटरीना की छोटी बहन इसाबेल को एक्ट्रेस  बनाएंगे।  इंडो-कैनेडियन सहयोग से  बनी फिल्म डॉक्टर कैबी  इज़बेले की पहली फिल्म है।  कनाडा में नौकरी के लिए गए एक भारतीय  डॉक्टर  के कैब ड्राइवर बनने की इस कहानी में विनय विरमानी की केंद्रीय भूमिका है। 
सलमान खान ने इस फिल्म को पूरा ही नहीं करवाया, बल्कि उसके प्रमोशन में भी पूरे जी जान से जुड़े हुए हैं।  पिछले दिनों वह डॉक्टर कैबी के प्रमोशन के लिए कनाडा गए थे।  टोरंटो के सिल्वरसिटी मल्टीप्लेक्स में सलमान खान डॉक्टर कैबी की विनय  विरमानी, कुणाल नय्यर और इज़बेले कैफ की स्टार कास्ट के साथ मंच पर मौजूद थे।  उन्हें देख कर मौजूद दर्शक सीटियां और तालियां बजाने लगे।  सलमान खान ने इज़बेले का परिचय दर्शकों से कराते हुए कहा, "वह छोटी बच्ची, जिसे मैं जानता हूँ, अब बड़ी हो गयी है और आपके सामने है।"  उन्होंने अभिनेता विनय विरमानी को भी उत्साहित किया, "मैं तुम्हे बॉलीवुड ले जाने आया हूँ". फिर सलमान खान ने  विनय से गीत गाने और डांस करने के लिए कहा।  परन्तु मौजूद लोग विनय के डांस से संतुष्ट नहीं थे।  वह चाहते थे कि सलमान खान अपनी नई फिल्म किक के गीत गाये।  लोगों में जोश देख कर सलमान खान ने किक के एक नहीं तीन तीन गीत एक के बाद एक सुनाये। 
Embedded image permalink

गैब्रिएला की बिकनी से बलविंदर सिंह फेमस हो गया

१९ सितम्बर को रिलीज़ को तैयार फिल्म बलविंदर सिंह फेमस हो गया की कई ख़ास बाते हैं. एक वचन यानि सिंगल पर्सन शीर्षक वाली यह फिल्म द्वीवचन यानि प्लूरल फॉर्म में है. फिल्म में एक नहीं दो दो बलविंदर सिंह हैं।  मीका सिंह और शान फिल्म के बलविंदर सिंह है।  यह दोनों एक ही लड़की को पटाना चाहते हैं।  यह लड़की बनी हैं गैब्रिएला बेर्टेंट। गैब्रिएला ब्राज़ील की मॉडल एक्ट्रेस हैं।  यों  कहिये कि वह ब्राज़ील की बॉलीवुड में नायिका बनीं मॉडल हैं।  उन्होंने तीन साउथ मूवीज में स्पेशल अपीयरेंस में आइटम नंबर किये हैं।  बलविंदर सिंह फेमस हो गया में वह मीका और शान की  इकलौती नायिका हैं।  इसे बताने की ज़रुरत नहीं कि मीका और शान बॉलीवुड के मशहूर गायक हैं।  मीका तो जो गीत गाते हैं, वह सुपर  डुपर हिट हो जाता है। रुपहले परदे पर जो एक्टर उनके गीतों पर होंठ हिलाता और थिरकता है, दर्शकों की नज़रों में उसका कद कुछ ज़्यादा बढ़ जाता है।  ऐसे दो बड़े गायक एक्टर बन रहे हों तो उनके प्रशंसकों की उम्मीदें कुछ ज़्यादा बढ़ जाती हैं।  क्योंकि, दर्शक तो इन्ही की आवाज़ में इन्ही को थिरकते हुए देखना चाहता है।  लेकिन, बलविंदर सिंह फेमस हो गया का पोस्टर कुछ दूसरी कहानी बयान करता लगता है।  इस पोस्टर में गैब्रिएला पिंक और लाल टू पीस में सेक्सम सेक्सा हो रही हैं।  बेचारे दोनों गायक लाल स्कूटर में सवार हो गैब्रिएला का ध्यान खींचने के लिए हाथ हिला रहे हैं।  पोस्टर में गैब्रिएला का कद मीका और शान से बड़ा नज़र आता है।  जैसा फिल्म का पोस्टर है, वैसा ही फिल्म का ट्रेलर भी है।  पूरी फिल्म में टू  पीस बिकनी में सजी धजी गोरी सुंदरियों के बीच गैब्रिएला बॉलीवुड के दर्शकों को आकर्षित करने के लिए कमर कसे हुए है। यहाँ सवाल यह है कि इस फिल्म के नायक मीका सिंह ही फिल्म के निर्माता भी हैं।  उन्होंने म्यूजिकल रोमांस फिल्म बनायी है तो फिल्म में मीका का गीत संगीत, गायिकी और अदायगी होनी चाहिए.  लेकिन, फिल्म तो मीका सिंह के ऊपर गैब्रिएला  की सेक्स अपील भारी पड़ती नज़र आती है।  ऐसा लगता है कि मीका सिंह ने पंजाबी म्यूजिक एल्बम वीडियो की तरह बलविंदर सिंह फेमस हो गया भी बनवा डाली है।  निर्देशक सुनील अग्निहोत्री ने तो उनका निर्देश ही माना है।  बहरहाल , फिल्म पहली नज़र में  १९ सितम्बर को रिलीज़ होने जा रही परिणीति चोपड़ा और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म दावत- ए- इश्क़ तथा सोनम कपूर और फवाद खान की फिल्म खूबसूरत पर भारी पड़ने जा रही है। 

Monday 1 September 2014

क्या इस साल होगा मुंबई फिल्म फेस्टिवल!

मुंबई अकादमी ऑफ़ मूविंग इमेज यानि मामी के द्वारा इस साल फिल्म फेस्टिवल आयोजित न करने की घोषणा के साथ ही इसके समर्थन में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री एकजुट हो गयी है. इस साल इस फेस्टिवल का आयोजन न होना, आर्थिक तंगी एक कारण था. इंडस्ट्री के लिहाज़ से यह एक प्रतिष्ठित मेला था, जिसमे लगभग पूरी फिल्म इंडस्ट्री जुटती है. इसलिए जैसे ही आर्थिक तंगी के कारण मुंबई फिल्म फेस्टिवल आयोजित न किये जाने की घोषणा हुई, इंडस्ट्री के लोग गोलबंद होने लगे. आनंद महिंद्रा और रोहित खट्टर की सिनेस्तान फिल्म कंपनी सबसे आगे थी. इन्होने मेले के लिए ६० लाख देने की घोषणा की. फिल्म निर्माता और निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी, मनीष मुंद्रा, विवेक कजरिा, नीलेश नवलखा, हंसल मेहता और फिल्म समीक्षक अनुपमा चोपड़ा के साथ आ जाने के बाद उम्मीद की जानी चाहिए कि इस मेले का १६ वां संस्करण अब आयोजित होगा. पता चला है कि मेले के लिए आवश्यक ५ करोड़ के बजट का १.५ करोड़ इकठ्ठा कर लिया गया है.

युवाओं में लोकप्रिय कटरीना कैफ

कटरीना कैफ युवाओं  में ज़बरदस्त लोकप्रिय हैं. उनकी लोकप्रियता का अंदाजा एक सर्वे से लगाया जा सकता है, जिसे एक राष्ट्रीय दैनिक ने पिछले दिनों किया था।  इस सर्वे में कटरीना कैफ सेक्सिएस्ट वुमन अलाइव २०१४ चुनी गयीं।  यानि उन्हें सबसे ज़्यादा सेक्सी महिला माना गया।  उन्हें इस सर्वे में ३७ प्रतिशत वोट मिले तथा उन्होंने हॉलीवुड की एंजेलिना जॉली और बेयोन्स को पीछे छोड़ दिया।  कुछ ही समय पहले मिस कैफ भारत की सबसे खूबसूरत चेहरा और सेक्सिएस्ट वुमन इन द वर्ल्ड भी  मानी गई थीं।  यह सर्वे ट्रस्ट रिसर्च एडवाइजरी ने देश के १५ मुख्य शहरों में किया था।

नहीं रहे मिथुन चक्रवर्ती के 'बापू'

आज के मशहूर फिल्म निर्माता बोनी  कपूर और अभिनेता अनिल कपूर के पिता सुरिंदर कपूर की महाभारत के पांडव चरित्रों पर एक  सामजिक फिल्म आयी थी हम पांच।  ग्रामीण पृष्ठभूमि वाले आधुनिक समाज के महाभारत को प्रदर्शित करने वाली हम पांच में संजीव कुमार ने आधुनिक कृष्ण की भूमिका की थी. शबाना आज़मी, दीप्ति  नवल, राज बब्बर, गुलशन  ग्रोवर, अमरीश पूरी, अरुणा ईरानी, गीता सिद्धार्थ, रूपेश कुमार और  कन्हैया लाल जैसी मिलीजुली स्टारकास्ट वाली हम पांच में आधुनिक भीम भीमा की भूमिका में मिथुन चक्रवर्ती  ने दर्शकों का ख़ास ध्यान खींचा था।  मृगया के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड जीत चुके मिथुन इस फिल्म के बाद दर्शकों की निगाहों में चढ़ गए।  हम  पांच के निर्देशक तेलुगु फिल्मों के सत्तीराजु लक्ष्मी नारायण उर्फ़ बापू।  इस फिल्म के बाद बापू ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ प्यारी बहना और प्रेम प्रतिज्ञा जैसी हिट फ़िल्में भी बनायीं।  अनिल कपूर को बतौर नायक पहली ही फिल्म से स्टार बना देने वाले बापू ही थे। फिल्म थी वह ७ दिन।  बापू की फिल्मों की खासियत होती थी माध्यम वर्गीय परिवार, उनके बीच के इमोशन और त्याग।  यही कारण था कि अस्सी-नब्बे के दशक में बापू की निर्देशित फिल्मों को अच्छी सफलता मिली। 
बापू प्रतिष्ठित पेंटर और रेखा चित्रकार थे।  उन्हें इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ कार्टूनिस्ट द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड और  अकादमी ऑफ़ फाइन आर्ट्स तिरुपति द्वारा राष्ट्रपति अवार्ड से नवाज़ा गया। उन्होंने तेलुगु और हिंदी भाषा में कुल ५४ फ़िल्में बनाई।  वह दो बार  अपनी तेलुगु फिल्मों के लिए  राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीत चुके थे. उन्हें पांच नंदी पुरस्कार और दो फिल्मफेयर अवार्ड्स भी मिले।  ३१ अगस्त २०१४ को अस्सी साल के बापू का निधन दिल का दौरा पड़ने से हो गया।