Tuesday 16 December 2014

पाकिस्तान की माहिरा शाहरुख़ खान की 'रईस'

यह पाकिस्तानी होने का फायदा ही है कि महिरा खान बॉलीवुड के शहंशाह शाहरुख़ खान की नायिका बन गई हैं। वह रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की फिल्म 'रईस' में शाहरुख़ खान के साथ लीड में नज़र आएंगी। महिरा  खान को भारत के टीवी दर्शक टीवी चैनल ज़ी ज़िन्दगी पर प्रसारित टीवी सीरियल हमसफ़र में खिराद एहसान की भूमिका से पहचानते हैं।  पाक टीवी का पॉपुलर चेहरा महिरा खान ने अभी एक ही पाकिस्तानी फिल्म शोएब मंसूर की फिल्म 'बोल' ही की है।  इस फिल्म में मुख्य भूमिका हुमैमा मलिक की थी। हुमैमा मालिक अभी इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'राजा नटवरलाल' से सुपर फ्लॉप डेब्यू कर चुकी हैं।  इस साल बॉलीवुड ने कई पाकिस्तानी सितारों को  अपनी फिल्मों में मौका दिया है। बिपाशा बासु के साथ फिल्म क्रीचर ३डी  में इमरान अब्बास फ्लॉप साबित हो चुके हैं। सोनम कपूर के साथ पाकी अभिनेता फव्वाद खान का डेब्यू भी फ्लॉप रहा था।  लेकिन, इसके बावजूद उन्हें बॉलीवुड से ऑफर मिल रहे हैं।  ऐसे में टीवी सीरियल हमसफ़र में उनकी नायिका महिरा खान को बॉलीवुड में डेब्यू मिलना ही था। अपने कॉलेज के दोस्त अली अस्करी से विवाहित महिरा का हिंदुस्तान में आना जाना लगा रहता है। अभी वह अपने सीरियल हमसफ़र के प्रमोशन के सिलसिले में भारत में थीं। रईस में शाहरुख़ खान एक डॉन की भूमिका होंगे।  इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी एक पुलिस वाले का किरदार कर रहे हैं। हालाँकि, पाकिस्तान से आयातित तमाम कलाकार अभिनय और ग्लैमर  के लिहाज़ से भारतीय दर्शकों को आकर्षित  नहीं कर  पा रहे हैं।   लेकिन, पाकिस्तानी कलाकारों वाली हिंदी फिल्मों को पाकिस्तान में मिलने वाली ज़्यादा दर्शक संख्या बॉलीवुड को पाकिस्तानी कलाकारों को अपनी फिल्मों में लेने को मज़बूर करती है।


'साला खडूस' है माधवन का बॉक्सर


आर माधवन की आगामी द्विभाषी फिल्म का फर्स्ट लुक उनकी रफ़ टफ इमेज बनाता है।  तमिल में इस फिल्म का शीर्षक  इरुधि सुत्तरु है और हिंदी में साला खडूस।  इस फिल्म में माधवन का दाढ़ी वाला चेहरा खास रोचक लग रहा है।  साला खडूस में माधवन एक रिटायर बॉक्सर और बॉक्सिंग कोच की भूमिका में हैं।  इस फिल्म का निर्देशन सुधा कांगड़ा कर रही हैं।  सुधा निर्देशक मणि रत्नम की सहयोगी रही हैं। इस फिल्म की दो नायिकाएं रीतिका सिंह और मुमताज़ सरकार हैं। नासर और राधा रवी की ख़ास भूमिका है।  इस फिल्म में अपने किरदार को स्वाभाविक बनाने के लिए माधवन को कडा शारीरिक और मानसिक प्रशिक्षण लेना पड़ा है।  उन्होंने बॉक्सिंग का क्रैश कोर्स भी किया  और महीनो तक कठोर वर्कआउट कर अपने शरीर को टफ बनाया। इस फिल्म का ट्रेलर आमिर खान की फिल्म पीके के साथ रिलीज़ किया जायेगा.

Monday 15 December 2014

बॉलीवुड गुजराती फिल्म 'आ ते केवी दुनिया'

सिद्धार्थ 'धूम ३' बना अशोक


पिछले साल क्रिसमस वीकेंड में यशराज बैनर से एक बड़े बजट की फिल्म धूम ३ रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म की कुल निर्माण लागत १२५ करोड़ रुपये थी।  आमिर खान, कैटरिना कैफ और जैकी श्रॉफ की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी।  धूम ३ ने पूरे विश्व में ५२८ करोड़ का रिकॉर्ड कलेक्शन किया था। विक्टर आचार्य की फिल्म की कहानी में झोल ही झोल थे।  स्क्रिप्ट बिलकुल सपाट थी।  इसके बावजूद इसके मनमोहकों दृश्यों, कलाकारों के प्रदर्शन और संगीत के कारण धूम ३ की धूम मच गयी थी।  अभिनय की बात की जाये तो इसके लम्बे शुरूआती दृश्यों में आमिर खान के बचपन का किरदार करने वाले सिद्धार्थ निगम दर्शकों का ध्यान खींच रहे थे।  उनके चेहरे की मासूमियत और भाव क्षमता उनके दो किरदारों साहिर/ समीर को सहानुभूति दिलवा रही थीं।  ख़ास तौर पर, अपने पिता के सर्कस को बचाने के लिए, उनके द्वारा किये गए जिमनास्टिक के दृश्य ज़बरदस्त थे।  इन कठिन दृश्यों को सिद्धार्थ बड़ी  आसानी से कर ले गए थे।  दरअसल, इलाहाबाद के सिद्धार्थ को जिमनास्टिक और एक्रोबेटिक्स से लगाव है। वह २०१६ की इंटरनेशनल जिमनास्टिक चैंपियनशिप के लिए रोजाना २ घंटे जिम्नेजियम में तैयारियां कर रहे हैं।  चूंकि, वह जिमनास्टिक जानते थे, इसलिए उन्हें आमिर  खान के बचपन का किरदार करने का मौका मिला। यश चोपड़ा ने उन्हें पुणे में नेशनल स्कूल गेम्स में हिस्सा लेते देखा था। अब उन्हें, उनकी इन्ही खासियतों के कारण कलर्स पर प्रसारित होने वाले ऐतिहासिक सीरियल चक्रवर्तिन अशोक सम्राट में अशोक के बचपन का किरदार करने का मौका मिल सका। सिद्धार्थ इस समय स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहे सीरियल 'महाकुम्भ' में गौतम रोड़े के बचपन यानि किशोर रूद्र का किरदार कर रहे हैं। किशोर अशोक के लिए १४ साल के सिद्धार्थ एकदम दुरुस्त चुनाव हैं। एक्रोबेटिक्स जानने के कारण सिद्धार्थ का शरीर काफी लचीला है।  वह चपलतापूर्वक पैंतरे बदल सकते हैं। बस, उन्हें अशोक का बचपन करने के लिए भाषा और उच्चारण का प्रशिक्षण दिए जाने की ज़रुरत थी। इसके लिए उन्होंने कोचिंग क्लासेज ज्वाइन कर रखी हैं। चरित्र की प्रमाणिकता के लिए वह अपने बाल भी बढ़ा रहे हैं। अशोक मिलने के बाद ने अपना शरीर गठीला बनाना शुरू कर दिया था। उन्होंने मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग भी ली है। तलवारबाजी और घुड़सवारी के सबक भी उन्होंने खूब याद कर लिए हैं।  चक्रवर्तीं अशोक सम्राट, मौर्या शासक सम्राट अशोक महान की है, जिसने कलिंगा युद्ध के बाद बौद्ध धर्म अपना कर दुनिया को अहिंसा का सन्देश दिया। 
कॉन्टिलो एंटरटेनमेंट का सीरियल चक्रवर्तिन अशोक सम्राट कलर्स चैनल पर रिलीज़ होने वाला है।

कंट्री क्लब इंडिया के न्यू ईयर ईव प्रोग्राम बॉलीवुड के संग

कंट्री क्लब ऑफ़ इंडिया इस साल अपनी रजत जयंती मना रहा है।  कंट्री क्लब की पूरे देश में फैली शाखाओं में पूरे हिंदुस्तान से ही नहीं, विदेश से भी लोग छुट्टियां मनाने आते हैं।  इस क्लब की दुबई   में भी मौजूदगी दर्ज़ है। इस क्लब द्वारा हर साल पुराने साल को विदाई और नए साल के स्वागत का जश्न बड़े जोर शोर से मनाया  जाता है।   इस जश्न में बॉलीवुड का तड़का ख़ास होता है।  इस साल भी बॉलीवुड सितारे कंट्री क्लब ऑफ़ इंडिया के सालाना जश्न में शामिल होंगे ।  बिग बॉस की विजेता गौहर खान मुंबई में इश्क़ज़ादे के छोकरा जवान और झल्ला वल्ला गीतों पर डांस करेंगी।  सोफी चौधरी पुणे,  गुरमीत और देबिना सूरत, हुसैन कुजरवाला और टीना अहमदाबाद, कोलकत्ता में शेफाली जरीवाला सीसीआई के सदस्यों का मनोरंजन करेंगी। नशीली हुस्न की मल्लिका एषा गुप्ता का नशा बैंगलोर के सदस्यों पर चढ़ेगा तो दिल्ली वालो को प्राची देसाई लुभाने की कोशिश में होंगी।  नागपुर में पायल रोहतगी के लटके झटके जलवाफरोश होंगे।  दुबई में सलमान खान का जलवा है।  इसलिए दुबई में सलमान खान की २०१४ के शुरुआत में रिलीज़ फिल्म जय हो की नायिका डेज़ी शाह अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी।  खाड़ी के अन्य क्लबों में, मस्कट में आरती छाबरिया, हेट स्टोरी २ की उत्तेजक हुस्न की मल्लिका सुरवीन चावला बहरीन के दर्शकों का 'आज फिर तुम पे प्यार आया है' सुना-दिखा कर मनोरंजन करेंगी।  सलमान खान की एक अन्य फिल्म बॉडीगार्ड की सह नायिका हेज़ल कीच दोहा में परफॉर्म करेंगी।
Displaying CCIL_DOHA_HAZEL_KHEECH.jpgDisplaying CCIL_DELHI_PRACHI_DESAI.JPGDisplaying CCIL_BANGLORE_ESHA_GPTA.jpg

सीडेनहम कॉलेज में शराफत गयी तेल लेने का प्रमोशन हुआ

Displaying Sydnhem3.jpgDisplaying sydnhem2.jpgDisplaying sydnhem1.jpgDisplaying sydnhem4.jpgDisplaying Sydnhem5.jpgDisplaying Sydnhem6.jpgDisplaying sydnhem pics.jpg

होम स्टे का म्यूजिक लांच

 लोटस म्यूजिक कंपनी की फिल्म 'होम स्टे' का म्यूजिक लांच हुआ।  इस इवेंट की एक झलक। 
Displaying asmit patel.JPGDisplaying asmit, syali,santosh,hussain, utpal chaudhary.JPGDisplaying Home Stay - stay alive Music Launch Director.JPGDisplaying Home Stay - stay alive Music Launch left to right Amitanshu, utpal chaudhary.JPGDisplaying Home Stay - stay alive Music Launch producer Sayed Hussain and cast.JPGDisplaying IMG_7896.JPGDisplaying IMG_7940.JPGDisplaying IMG_7944.JPGDisplaying IMG_7946.JPGDisplaying IMG_7950.JPGDisplaying IMG_7963.JPGDisplaying IMG_7967.JPGDisplaying IMG_7969.JPGDisplaying IMG_7973.JPGDisplaying IMG_8010.JPGDisplaying IMG_8012.JPGDisplaying IMG_8019.JPGDisplaying Santhosh Kodenkeri, utpal s chaudhary, Asmit patel.JPGDisplaying sayali 1.JPGDisplaying sayali 11.JPGDisplaying sayali 12.JPGDisplaying sayali bhagat 1.JPGDisplaying sayali bhagat sister with mother.JPGDisplaying sayali, santosh, sayed hussian, utpal chaudhary.JPGDisplaying utpal chaudhary's welcome.JPG