Saturday 20 December 2014

फिर जापान वापस लौटेगा गॉडजिला

दस साल पहले, ४ दिसंबर २००४ को, जापान के तोहो स्टूडियो द्वारा निर्मित आखिरी गॉडजिला फिल्म 'गॉडजिला : फाइनल वार्स' रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म की निर्माण लागत १९.५० मिलियन डॉलर थी।  पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर केवल १२ मिलियन डॉलर का कलेक्शन कर जापानियों को निराश किया था।  गॉडजिला ब्रांड को ठन्डे बस्ते में डाल दिया गया। उधर, जापान के बाहर भी, तमाम अमेरिकी सुपर हीरो फिल्मों की मौजूदगी में गॉडजिला एक जानवर बन कर रह गया।  पूरे विश्व में लगभग दस साल तक कोई गॉडजिला फिल्म रिलीज़ नहीं हुई।  अमेरिकी फिल्म निर्माताओं ने भी १९९८ के बाद कोई गॉडजिला फिल्म नहीं बनायीं। रोलां एममेरिक की १९९८ में रिलीज़ फिल्म गॉडजिला अमेरिका में निर्मित आखिरी गॉडजिला फिल्म थी। इसके १५ साल बाद, २०१३ में गैरेथ  एडवर्ड ने लीजेंडरी पिक्चर्स के बैनर तले डेविड कलहम की कहानी पर गॉडजिला का निर्माण शुरू किया।  जापान को छोड़ कर पूरी  दुनिया में वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स  द्वारा वितरित गॉडजिला १६ मई  २०१४ को रिलीज़ हुई। गॉडजिला के  निर्माण १६० मिलियन डॉलर खर्च हुए थे।  फिल्म ने वर्ल्डवाइड ५२५ मिलियन डॉलर का बिज़नेस किया। अमेरिकी गॉडजिला को जापान में तोहो स्टूडियो द्वारा रिलीज़ किया गया था।  तोहो स्टूडियो ही वह जापानी स्टूडियो है, जो गॉडजिला पर फ़िल्में बनाने का अधिकार रखता है। गैरेथ  की गॉडजिला ने जापान २६ मिलियन डॉलर की कमाई की थी।  जापान में गॉडजिला की सफलता को देखते हुए तोहो स्टूडियो ने महसूस किया कि  जिस विशालकाय आकृति को वह गॉड का रूप मान कर गॉडजिला कहते हैं, अमेरिकियों ने उसे एक जानवर बना कर रख दिया है। इसलिए तोहो स्टूडियो ने गॉडजिला की जापान वापसी का ऐलान कर दिया।  तोहो ने इस हेतु तोहो के अधिकारीयों और निर्देशकों की एक कमेटी गॉडजिला स्ट्रेटेजिक कांफ्रेंस (गॉडज़ी-कॉन ) लांच की। इन लोगों को गॉडजिला ब्रांड को रिबूट करने और नई  फिल्म की जिम्मेदारी सौंपी  गयी ।  जापानी गॉडजिला के बारे में गॉडजिला  प्रोजेक्ट के मुखिया और बुजुर्ग फिल्मकार ताइची उइदा कहते हैं, "अमेरिकन गॉडजिला की तरह जापानी गॉडजिला पर २०० मिलियन डॉलर जितना खर्चीला नहीं बनाया जाएगा।  लेकिन, समय आ गया है कि  जापान ऐसी गॉडजिला फिल्म बनाये, जो  हॉलीवुड से न पिछड़े।" तोहो स्टूडियो कटिबद्ध है ऐसा गॉडजिला करैक्टर बनाने के लिए, जो जापान का प्रतिनिधित्व करे और पूरे विश्व में पसंद भी किया जाये। जापान ऐसा इसलिए भी करना चाहेगा कि  २०२० में टोक्यो ओलंपिक्स भी होने हैं।  तोहो स्टूडियो के इरादे बुलंद हैं।  वह २०१६ में जापान  फिल्म गॉडजिला रिबूट प्रदर्शित करना  चाहता है । तोहो सिनेमाज शिंजुकू थिएटर में अगले साल अप्रैल तक दैत्याकार गॉडजिला प्रतिमा लगाई जाएगी।  उधर अमेरिका में, लीजेंडरी स्टूडियो और वार्नर ब्रदर्स  ने भी ८ जून २०१८ तक गॉडजिला २ फिल्म रिलीज़ करने का बीड़ा उठा लिया है।  गैरेथ  एडवर्ड्स को ही फिल्म की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।





यह कमसिन हसीनाएं हैं उम्रदराज़ हीरोज के लिए !

बॉलीवुड के फ़ॉर्टी  प्लस के अभिनेताओं को आधी उम्र की अभिनेत्रियां रास आ  रही हैं ।  फोर्टी प्लस के सलमान खान, शाहरुख़ खान, आमिर  खान,अजय देवगन, अक्षय कुमार, आदि अब करीना कपूर, असिन, आदि को पीछे छोड़ कर नयी अभिनेत्रियों के साथ अपनी जोड़ी आज़मा रहे हैं। यही कारण है कि कोई भी कमसिन चेहरा पहली फिल्म से या एक फिल्म के बाद इन फोर्टी प्लस के च्यवनप्राश अभिनेताओं के साथ रोमांस लड़ाता नज़र आता है।
विश्वास न हो तो कीर्ति शेनन से पूछ लीजिये।  वह इसी साल, जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरो पंथी में नायिका बन कर आई थी।  आज वह प्रभुदेवा निर्देशित एक्शन कॉमेडी फिल्म सिंह इज़  ब्लिंग में अक्षय की नायिका बन चुकी हैं।  दूसरी ही फिल्म में अजय देवगन की नायिका बनने वाली कीर्ति शेनन उनकी उम्र की आधी ही हैं । अक्षय कुमार ४७ साल के हैं, लेकिन फिल्म बेबी में उनकी नायिका तापसी पन्नू सिर्फ २७ साल की हैं ।  यानि अक्षय से २० साल छोटी हैं तापसी पन्नू । इस पर अक्षय कुमार कहते हैं, "इन अभिनेत्रियों को भी अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका मिलना चाहिए।"
अक्षय कुमार अपवाद नहीं।  हालिया रिलीज़ फिल्म एक्शन जैक्सन में तो अजय देवगन पर तीन तीन कम उम्र नायिकाएं सोनाक्षी सिन्हा, यामी गौतम और मनस्वी ममगाई उन पर मर मिटने को तैयार थी ।  सोनाक्षी सिन्हा और मनस्वी मंगाई २७- २७ साल की हैं तो यामी गौतम सिर्फ २६ साल की।  वैसे ४५ साल के अजय देवगन  तो जैसे सारे रिकॉर्ड तोड़ देना चाहते हैं।  उनकी खुद के डायरेक्शन में बनने  वाली एक्शन फिल्म शिवाय में उनकी नायिका सायरा बानो और दिलीप कुमार की नातिन सायशा हैं।  सायशा अभी केवल १८ साल की हैं और १२ वीं  कक्षा में पढ़ रही हैं।
सलमान खान ने २००९ में खुद से २० साल छोटी ज़रीन खान के साथ 'वीर'  जैसी असफल फिल्म की।  लेकिन, सोनाक्षी सिन्हा के साथ उनकी दबंग और दबंग २ जैसी फिल्में सौ  करोड़िया फ़िल्में साबित हुई ।  सलमान खान ने अपने करियर की पहली १०० करोडिया फिल्म १९ साल छोटी आयेशा टाकिया के साथ 'वांटेड' दी थी।  बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ से ज़्यादा कमाने वाली बॉडीगार्ड की नायिका करीना कपूर सलमान खान से १४ साल छोटी हैं।  अब वह बजरंगी भाईजान में भी खान की नायिका हैं ।  सलमान खान,  सूरज बड़जात्या की फिल्म प्रेम रतन धन पायो में २९ साल की सोनम कपूर के नायक बन कर आ रहे हैं ।
ह्रितिक रोशन अगले साल १० जनवरी को ४१ साल के हो जायेंगे । लेकिन, आशुतोष गोवारिकर की जिस फिल्म मोहनजोदड़ो की शूटिंग ह्रितिक रोशन शुरू करेंगे, उस में उनकी नायिका २४ साल की पूजा हेगड़े होंगी । गरम मसाला, देसी बॉयज़ और हॉउसफुल २ जैसी फिल्मों में अक्षय कुमार के सह नायक जॉन अब्राहम ४१ साल के हैं ।  अनीस बज़्मी की फिल्म 'वेलकम बैक' में उनकी नायिका २८ साल की श्रुति हासन हैं ।  श्रुति हासन की छोटी बहन अक्षरा पहली बार हिंदी फिल्म में अभिनय करने जा रही हैं। आर बल्कि की फिल्म 'शमिताभ' में २३ साल की  अक्षरा के नायक ३२ साल के धनुष हैं।  श्रुति हासन को बॉलीवुड के बड़ी उम्र के अभिनेता ही रास आ रहे हैं।  वह गब्बर में अक्षय कुमार की नायिका है तो 'रॉकी हैंडसम' में जॉन अब्राहम उनके नायक हैं ।  यह दोनों फ़ॉर्टी प्लस के अभिनेता हैं। वह यारा में ४७ साल के  इरफ़ान खान और तिग्मांशु धूलिया के साथ अभिनय कर रही हैं। दीपिका पादुकोण ने अपने करियर की शुरुआत अपनी उम्र के दोगुने शाहरुख़ खान के साथ की थी ।  इसी साल रिलीज़ 'हैप्पी न्यू ईयर' में भी उनके नायक शाहरुख़ खान ही थे । फिलहाल दीपिका पादुकोण की जोड़ी रणवीर सिंह और रणबीर कपूर के साथ ही बन रही है ।  परन्तु, शाहरुख़ खान की फिल्म 'रईस' की नायिका सोनम  कपूर हैं। 'फैन' में खान की नायिका इलेअना डिक्रूज भी २७ साल की हैं।
अनुष्का शर्मा का छह साल पहले फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से डेब्यू शाहरुख़ खान के साथ हुआ था।  फिल्म हिट हुई।  अनुष्का शर्मा के पैर फिल्म इंडस्ट्री में जम गए।   लेकिन, तब से वह लगातार पीके तक खुद से दुगुनी उम्र के अभिनेताओं की नायिका बन कर आ रही है। बैंड बाजा बरात, लेडीज वर्सेस रिक्की बहल, आदि इक्का दुक्का फ़िल्में ही अपवाद हैं। अनुष्का शर्मा की ही तरह, दक्षिण की सितारा अभिनेत्री असिन ने दुगुनी उम्र के आमिर खान के साथ फिल्म गजिनी से हिंदी फिल्मों में कदम रखा था।  गजिनी हिट हुई।  असिन आमिर खान के हमउम्र अभिनेताओं की नायिका बन कर रह गयी।  उन्होंने, सलमान खान और अजय देवगन के साथ लंदन ड्रीम्स, सलमान खान के साथ रेडी, अक्षय कुमार के साथ हॉउसफुल २ और खिलाडी ७८६ और अभिषेक बच्चन के साथ बोल बच्चन जैसी फ़िल्में की।  यह सभी अभिनेता उम्र में असिन से काफी बड़े थे।
फिल्म 'अलोन' में ३५ साल की बिपाशा बासु ३२ साल के करण  सिंह ग्रोवर की नायिका हैं। बिपाशा बासु को कम उम्र एक्टर रास आ रहे हैं।  वह क्रीचर ३डी  में ३२ साल के इमरान अब्बास नक़वी की नायिका थीं।   हमारी अधूरी कहानी में ३६ साल की विद्या बालन अपने से छह साल छोटे राजकुमार राव की नायिका बन कर आ रही हैं। बत्तीस साल की प्रियंका चोपड़ा के फिल्म गुंडे के दो नायक रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर उनसे तीन साल छोटे थे।  मैरी कोम  में प्रियंका चोपड़ा के पति की भूमिका करने वाले दर्शन कुमार भी उनसे चार साल छोटे थे।  प्रियंका चोपड़ा बाजीराव मस्तानी में रणवीर सिंह की पत्नी काशीबाई के किरदार में है।  रणवीर सिंह २९ साल के हैं, प्रियंका चोपड़ा उनसे तीन साल बड़ी ३२ साल की हैं। फिल्म रज्जो में २७ साल की कंगना रनौत २० साल के पारस अरोरा के साथ रोमांस कर रही थी।
हीरो चाहे कितनी ज़्यादा  उम्र का क्यों न हो, उसे हीरोइन कम उम्र ही चाहिए।  स्टैंडअप  कॉमेडियन कपिल शर्मा को ही लीजिये।  वह बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं। फिल्म है किस किस को प्यार करूँ।  अब्बास मस्तान की इस फिल्म के हीरो ३३ साल के कपिल शर्मा की नायिका एली एवरम मात्र २४ साल की हैं।  साफ़ है कि  हीरो थर्टी प्लस फोर्टी प्लस का हो सकता है, लेकिन हीरोइन की उम्र ट्वेंटी प्लस की ही होनी चाहिए। इसीलिए, आज की तमाम बड़ी अभिनेत्रियों रानी मुख़र्जी, करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा, प्रीटी जिंटा, आदि ने अपने करियर की शुरुआत में अपनी उम्र के दोगुने अभिनेताओं के साथ फ़िल्में की।  वैसे मामला स्थापित चेहरे का भी है।  नवोदित अभिनेत्री को पैर जमाने के लिए स्थापित अभिनेता चाहिए।  कुछ ऎसी ही दरकार नवोदित अभिनेता को भी होती है।  कहानी की मांग पर तो वैसे भी सब कुछ जायज है।

अल्पना कांडपाल

हिरानी का 'पीके' पी के आया सौ ग्राम जी !


हिरानी की 'पीके' में अनुष्का शर्मा बिना पिए बेल्जियम में रहती है।  अमिताभ बच्चन के पप्पा जी की कविताओं की शौक़ीन है। ;एक ऑडिटोरियम में पप्पा की कविता और बच्चा की विनम्रता का प्रदर्शन हो रहा था।   पाकिस्तानी मुस्लमान सुशांत सिंह राजपूत अमिताभ बच्चन का फैनवा था. संयोगवश दोनों आ गए उसी थिएटर में. दोनों निकम्मे पैसे से तंग और चरित्र से लुच्चे थे. एक सौ रूबल का टिकट नहीं खरीद पाये तो लुच्चई पर उतर आये. हिन्दू लड़की चरित्र की ढीली। दूसरी मुलाक़ात में चुम्बन बाजी छोडो बिस्तर बाजी में उतर आयी. (बॉलीवुड की हिन्दू लड़कियां ऐसे ही चरित्र की दिखाई जाती हैं. विश्वास न हो तो करण जौहरवे से पूछ लो) वह फेसटाइम पर घर में बताती है। माँ बाप गुरु जी से पूछते हैं। गुरूजी कहते हैं, वह मुस्लमान है, धोखा देगा।  अनुष्का सुशांत से शादी करने के लिए कहती है।  तैयार हो जाता है।  हिन्दू लड़की  और मुस्लमान लड़का शादी करने के लिए चर्च जाते है. एक ईसाई जोड़ी की महिला जोड़ीदार अपनी बिल्ली हिन्दू लड़की को पकड़ा देती है. थोड़ी देर में हिन्दू लड़की के हाथों में एक पत्र आता है।  जिसमे लिखा है कि  वह शादी नहीं कर सकता।  लड़की, बिना कुछ शोर  शराब करे, सती नारी की तरह इंडिया वापस आ जाती है।  जबकि उसे मालूम है कि  वह लड़का पाकिस्तान दूतावास में काम करता है तथा वह बिस्तरबाज़ी करने लडके के घर तक गयी थी।
बेल्जियम से पहले, भारत के राजस्थान में १०० ग्राम पिए एक एलियन आता है।  एक चोर उसका रिमोटवा छीन ले जाता है। पीके उसका ट्रांजिस्टर छीन लेता है, ताकि अपना निचवाड़ा ढक सके।
अब होता यह है कि  पियक्कड़वा भी दिल्ली आ जाता है।  जहाँ, उसे अनुष्का शर्मा मिलती है।  जिसे वह आई लव यू लिखता है. अपने रिमोटवा की तलाश में वह गॉड के घर घूमता है।  उसे हिन्दू गॉड से ख़ास खुंदक है.  कयोंकि, बाकी गॉड से उसकी खुद फट जाती है (बेशक हिरानी की ) चलिए इस १५३ मिनट की फिल्म का मर्म यो समझते हैं कि  उस पीकेवे को गॉड के मठाधीशों का रिमोटवा गलत लगा लगता  है।  वह हिन्दू बाबा को टीवी पर शास्त्रार्थ करने के लिए ललकारता है।  मुल्ला और फादर को ललकारता तो वह उसके पिछवाड़े मूली डाल  कर बिना शादी के फादर बना डालते।
शाश्त्राथ में पेंच आता है।  पेंच  लाता है पीके।  उस पीके की खासियत है कि  वह किसी का हाथ पकड़ कर उसके मन की बात जान लेता है।  बाबा उससे पूछता है कि  मंदिर आदमी को सहारा देते हैं, नहीं तो सब निराश हो कर आत्महत्या कर लें।  इसमे गलत क्या है। 
अब १०० ग्राम पीके क्लाइमेक्स लाता है।  वह बताता है कि  बाबा जी आपने अनुष्का शर्मा का मुस्लमान प्रेमी छुड़वा दिया. बाबा कहता है कि  वह धोखेबाज़। था  पियक्कड़ कहता है कि  वह धोखेबाज़ नहीं था।  लड़की ईसाई जोड़ीदार की चिट्ठी पढ़ कर गलतफेमिली में आ गयी थी।  (समझ में नहीं आया बेल्जियम वाला चमत्कार उस एलियन ने कैसे पकड़ लिया, जो अपना रिमोट ढूंढने के लिए शहर शहर भटक रहा था) लड़का पाकिस्तान में आज भी उसका इंतज़ार कर रहा है।
बहरहाल, बात राजकुमार हिरानी जी से।  भाई आप ने यह क्यों नहीं साबित किया कि धर्म किसी को निराशा से नहीं बचाता। क्योंकि, बाबा ने कहा था कि हम ढोंग से ही सही, युवाओं को निराशा से बचाते हैं. क्या यह सही नहीं है ? क्या आपकी  इंडस्ट्री के लोग मस्जिद, मंदिर और दरगाह में अपनी फिल्मों को हिट बनाने की प्रार्थना करने नहीं जाते ! सुशांत सिंह वाला एपिसोड तो आप अपनी सुविधा के लिए एंड में ले आये। धर्म के मठाधीशों की पोल तो आपसे ज़्यादा सही ढंग से ओह माय गॉड में खोली गयी थी।  आप तो केवल कॉमेडी मारने के चक्कर में लगे रहे। आपने एक ऐसा मुस्लमान एक्टर लिया था, जो एक हिन्दू लड़की को तलाक़ और दूसरी हिन्दू लड़की से शादी कर चुका था, उसकी मौजूदगी में मुल्लाओं के आतंकवाद फैलाने की तकरीरों को क्यों नहीं उठाया।  क्या आप नहीं जानते कि  मुस्लिमों में ज़हालियार्त बहुत ज़्यादा है।  या आपकी फट गई थी!!!


Thursday 18 December 2014

प्रियंका पंडित को मिला सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का खिताब

भोजपुरी फिल्म जगत की चर्चित अभिनेत्री प्रियंका पंडित के लिए साल 2014 खुशियों की सौगात लेकर आया। एक ओर  जहाँ उन्होंने इस साल नौ  फिल्मो की शूटिंग की, वहीँ उन्हें उनकी पहले फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री के अवार्ड से सम्मानित भी किया गया।  उल्लेखनीय है की प्रियंका ने राजकुमार आर पाण्डेय की फिल्म जीना तेरी गली से अपने अभिनय की शुरुआत की थी।  इस फिल्म के रिलीज़ होने के बाद वह गुजराती फिल्मो में व्यस्त हो गयी।  इसी साल  जनवरी में उन्होंने निर्माता प्रेम राय की फिल्म जानेमन से भोजपुरी फिल्मों में वापसी की थी।  इस फिल्म  के बाद प्रियंका ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा।  उन्होंने इसके बाद विलेन , दीवानगी हद तक, जो जीता वही सिकंदर, नगीना , विरासत, कभी ख़ुशी कभी गम  , लागि नाही छूटे रामा और प्यार की पुकार फिल्मो की शूटिंग पूरी की ।  इन फिल्मो में जानेमन, नगीना , दीवानगी हद तक और जो जीता वही सिकंदर रिलीज़ होकर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा चुकी है । अपनी सफलता का श्रेय दर्शको को देने वाली प्रियंका कहती हैं, "यह उनकी खुशनसीबी है की दर्शको के प्यार के साथ निर्माता निर्देशकों ने भी उनपर भरोसा किया।"
Displaying priyanka award 3.jpg

'पीके' के साथ 'आई'

कल जब आमिर खान की फिल्म 'पीके' रिलीज़ होगी तो उसके साथ 'आई ' का ट्रेलर भी होगा।  खबर है कि आमिर खान की फिल्म के दर्शकों को साउथ के सुपर स्टार विक्रम की एक्शन फंतासी फिल्म 'आई ' का ट्रेलर  भी  देखने को मिलेगा।  तीन भाषाओँ तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ की जा रही शंकर निर्देशित तमिल फिल्म 'आई ' भारत की सबसे महँगी फिल्म है।  इस फिल्म का बजट १८५ करोड़ है।  पहले आमिर खान की फिल्म 'पीके' के एक हफ्ते बाद यानि २५ दिसंबर को विक्रम की फिल्म 'आई' का हिंदी संस्करण रिलीज़ किये जाने की खबरे थीं। लेकिन, अब केवल फिल्म का ट्रेलर ही 'पीके' के साथ रिलीज़ होगा। यह भी पता चला है कि यह ट्रेलर दो बार 'पीके' के शुरू होने पर और फिर इंटरवल में दिखाया जायेगा।  यह पहला मौका होगा जब दक्षिण के किसी सितारे की फिल्म का ट्रेलर बॉलीवुड के किसी बड़े सितारे की फिल्म के साथ रिलीज़ होगा।  हिंदी दर्शक 'आई ' के निर्देशक शंकर को उनकी हिंदी में डब  'द जेंटलमैन ', 'इंडियन' तथा हिंदी फिल्म 'नायक' से जानते पहचानते हैं।  'पीके' के साथ 'आई ' का ट्रेलर रिलीज़ होना भी  शंकर के कारण हुआ है।  शंकर ने आमिर खान की सुपर हिट फिल्म '३ इडियट्स' का तमिल रीमेक 'नंबन' बनाया था।  इसी दौरान शंकर और आमिर खान की पहचान हुई।  खबर तो यहाँ तक है कि शंकर आमिर खान के साथ एक बहुभाषी एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्माण करेंगे।  वैसे अभी किसी स्तर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। निर्माता ऑस्कर रविचंद्रन की फिल्म 'आई ' पहले दीवाली में शाहरुख़ खान की फिल्म के अपोजिट रिलीज़ होने जा रही थी।   लेकिन,वीएफएक्स पर काफी काम रह जाने के कारण फिल्म की रिलीज़ टाल  दी गयी।  अब शंकर की विक्रम अभिनीत फिल्म 'आई ' अगले साल ९ जनवरी को रिलीज़ होगी।
 


राजेंद्र कांडपाल

Wednesday 17 December 2014

क्यों रद्द हो रही है 'द इंटरव्यू' की स्क्रीनिंग !

'द इंटरव्यू'  का न्यूयॉर्क प्रीमियर रद्द कर दिया गया है।  ऐसा फिल्म  की रिलीज़ को लेकर मिली आतंकवादी धमकियों  के कारण किया गया है।  हालाँकि, सोनी पिक्चर्स  ने फिल्म के प्रीमियर को रद्द किये जाने का कोई सार्वजनिक निर्णय नहीं  लिया।  लेकिन, लैंडमार्क के प्रवक्ता, जिनके सिनेमा सनशाइन सिनेमा में फिल्म का प्रीमियर होना था, इसे रद्द किये जाने की घोषणा की।  इस से पहले के घटनाक्रम में 'द  इंटरव्यू' के दो अभिनेता सेठ रोगन और जेम्स फ्रांको  ने भी सोमवार और मंगलवार को फिल्म के प्रमोशन में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया था। खबर तो यहाँ तक है कि  सोनी ने यह प्रदर्शकों पर छोड़ दिया है कि  वह फिल्म को दिखाए या नहीं। 'द  इंटरव्यू' को आतंकवादी   धमकी क्यों मिली, इसे जानने से पहले यह जानना ज़रूरी है कि  आखिर इस फिल्म का कंटेंट  क्या है, जो इतना बावेला मचा हुआ है।  'द  इंटरव्यू' का प्लाट उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की हत्या पर केंद्रित है। अमेरिका के दो प्रतिष्ठित पत्रकार (फिल्म में यह भूमिका सेठ रोगन और जेम्स फ्रांको ने की है ) किम जोंग उन के इंटरव्यू को जाते हैं।  सीआईए ने उन्हें ताकीद कर रखी है कि इंटरव्यू के दौरान वह किम को मार दें। फिल्म की इस कहानी पर उत्तर कोरिया में तुरंत प्रतिक्रिया हुई।  अब हुआ यह कि  किसी हैकर ने सोनी पिक्चर्स  की साइट हैक कर ली।  उसने फिल्म की स्क्रिप्ट तक चुरा ली।  उसने सोनी पिक्चर्स  के ज़िम्मेदार अधिकारीयों की उस इ-मेल को भी  हैक कर लिया, जिसमे सोनी यह अधिकारी फिल्म की कथा सामग्री को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति पर नस्ली टिप्पणी कर  रहे थे।  इसके फलस्वरूप  इन अधिकारीयों न केवल माफ़ी मांगनी पड़ी, बल्कि पदत्याग भी करना पड़ा। इस हैकिंग के बाद गार्डियंस ऑफ़ पीस नाम के एक समूह ने यह धमकी दी कि  अगर 'द  इंटरव्यू' रिलीज़ की जाती है तो जहाँ भी यह फिल्म रिलीज़ होगी ११ सितम्बर वाला हमला किया जायेगा।  उन्होंने लोगों से ऐसी जगहों से दूर रहने की हिदायत भी दी। इस धमकी के मद्दे नज़र सोनी ने सिनेमा मालिकों से बात करने के बाद यह उन पर छोड़ दिया कि  वे फिल्म की स्क्रीनिंग करें या न करें।  सोनी से हरी झंडी मिलते ही कार्मिक सिनेमाज और आर्क लाइट सिनेमा ने अपने यहाँ 'द  इंटरव्यू' की  स्क्रीनिंग टाल दी। उधर अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ़ होमलैंड सिक्योरिटी ने  जांच के बाद ऐसे किसी थिएटर अटैक की योजना को ख़ारिज कर दिया। बहरहाल, अभी 'द  इंटरव्यू' की २५ दिसंबर की रिलीज़  की तारिख टाली नहीं गयी है।  इस ४४ मिलियन डॉलर में बनी ११२ मिनट लम्बी फिल्म को समीक्षकों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। 

'किकबॉक्सर' जीना करानो


अमेरिकी एक्ट्रेस जीना करानो ३२ साल की हैं।  वह टेलीविज़न एक्ट्रेस हैं। फिटनेस मॉडल हैं और मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट भी हैं। वह टीवी सीरीज फाइट गर्ल्स की मेंटर रही हैं। इन्ही खासियतों के कारण उन्होंने हॉलीवुड की जितनी भी फ़िल्में की हैं, वह या तो एक्शन वाली 'ब्लड एंड बोन', 'हेवायर' और 'इन द ब्लड' जैसी एक्शन फ़िल्में थीं या 'फ़ास्ट एंड फूरियस ६' जैसे रफ़्तार वाली।  फिटनेस और मार्शल आर्ट्स की जानकारी रखने के कारण ही जीना  को १९८९ की एक्शन फिल्म 'किकबॉक्सर' की रीमेक फिल्म में जीन-क्लॉड वैन  डैम के साथ  किक बॉक्सिंग के पैंतरे दिखाने का मौक़ा मिला है।  डैम ने १९८९ की फिल्म में भी मुख्य भूमिका की थी। इस फिल्म में जीना  को बांड फिल्म 'स्पेक्ट्ऱ' के विलेन  डेव बॉटिस्टा भी हैं। इस फिल्म में करानो एक फाइट प्रमोटर का किरदार कर रही हैं।  हालाँकि, थाईलैंड के किक बॉक्सर से करानो को किक बॉक्सिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।  लेकिन, चूंकि, वह खुद एमएमए फाइटर रहीं हैं, इसलिए उन्हें इस आर्ट को सीखने में ज़्यादा कठिनाई नहीं होगी। किकबॉक्सर का निर्देशन जॉन स्टॉकवेल कर रहे हैं।  जीना ने स्टॉकवेल के निर्देशन में फिल्म 'इन द ब्लड' की थी।


Embedded image permalink