Friday 20 February 2015

टॉम हैंक्स के साथ 'इन्फर्नो' में इरफ़ान खान

निर्देशक और निर्माता रॉन और निर्माता ब्रायन ग्रज़र कोलंबिया पिक्चर्स की पॉपुलर सीरीज  रॉबर्ट  लैंगडन  लेकर फिर एक साथ आ रहे हैं।  रॉबर्ट लैंगडन सीरीज की दो फ़िल्में अब तक १.२ बिलियन डॉलर से ज़्यादा का बिज़नेस कर चुकी है।  प्रोफेसर रॉबर्ट लैंगडन लेखक डान ब्राउन द्वारा अपने उपन्यासों एंजेल्स एंड डीमॉन्स, द डा विन्ची कोड, द लॉस्ट सिंबल और इन्फर्नो में सृजित एक काल्पनिक चरित्र है।  यह प्रोफेसर धार्मिक चिन्हों के जरिये इतिहास और छुपे रहस्यों की जानकारी करने में सक्षम है। इस करैक्टर को पहली बार टॉम हैंक्स ने २००६ में द डा विन्ची कोड के फिल्म रूपांतरण में पहली बार परदे पर किया। इसके बाद वह २००९ में रिलीज़ एंजेल्स एंड डीमॉन्स में एक बार फिर प्रोफेसर के किरदार में थे। अब, डेविड कोएप की पटकथा पर निर्देशक रॉन होवार्ड की फिल्म में टॉम हैंक्स तीसरी बार प्रोफेसर रॉबर्ट लैंगडन के किरदार में  नज़र आएंगे।  इस फिल्म की कहानी इटली के हॉस्पिटल से शुरू होगी जहाँ प्रोफेसर स्मृति लोप  की बीमारी से बाहर तो आ जाता है ।   लेकिन,अब वह अपनी पिछली याददाश्त खो चूका है। वह इसे वापस पाने के लिए डॉक्टर सिएना ब्रुक्स से मदद लेता है, ताकि वह एक दुष्ट के दुनिया में प्लेग फैलाने के दाँते  के इन्फर्नो वाले इरादे को नाकाम कर सके। फिल्म में टॉम हैंक्स की मदद करने वाली डॉक्टर का रोल इस साल 'द थ्योरी ऑफ़ एवरीथिंग' के लिए ऑस्कर में नामित अभिनेत्री फ़ेलिसिटी जोंस कर रही हैं।  फिल्म में भारतीय फिल्म अभिनेता इरफ़ान खान हैरी सिम्स के किरदार में हैं। स्लमडॉग मिलियनेयर, लाइफ ऑफ़ पाई और द लंचबॉक्स जैसी फिल्मों से देश विदेश में लोकप्रिय इरफ़ान के लिए 'इन्फर्नो' टॉम हैंक्स जैसे अभिनेता के साथ स्क्रीन शेयर करने का बढ़िया मौका तो है ही, एक महत्वपूर्ण रोल वाली फिल्म मिलना  उनके हॉलीवुड करियर के लिहाज़ से भी महत्वपूर्ण है। अपनी फिल्म में टॉम हैंक्स के साथ इरफ़ान खान को इसीलिए लिया कि वह अपने देश में पर्याप्त लोकप्रिय तो हैं ही, देश से बाहर दुनिया में और ख़ास तौर पर अमेरिका में उनकी पहचान बन चुकी है।" अपनी पहले की दो फिल्मों की तरह इन्फर्नो में भी दर्शकों को उत्तेजना, उत्सुकता और एडवेंचर मिलेगा, सोनी पिक्चर्स के प्रेसीडेंट डौग बेलग्रेड का वादा है। 

राजेंद्र कांडपाल

मैं न भूलूंगा- सनी देओल

पंजाब दा पुत्तर सनी देओल अपने आप में निराले हैं।  दिल की लगी को कभी नहीं भूलते। इसीलिए उन्होंने यशराज फिल्म्स से अपने बेटे करण की लॉन्चिंग के लिए आये तीन फिल्मों के ऑफर को ठुकरा दिया। आदित्य चोपड़ा सनी देओल के बेटे करण की पर्सनालिटी से प्रभावित हुए थे। वह करण को अपने बैनर तले  लांच करना चाहते थे। कोई दूसरा पिता होता तो इस मौके को झट लपक लेता। लेकिन, सनी ने आदित्य चोपड़ा के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। बात केवल यह नहीं कि सनी भी अपने पिता की तरह अपने बेटे की लॉन्चिंग के लिए खुद फिल्म बनाना चाहते हैं। दरअसल, सनी देओल  'डर ' के दिनों को भूले नहीं हैं, जब आदित्य चोपड़ा के निर्देशक पिता यश चोपड़ा ने अपने प्रिय अभिनेता शाहरुख़ खान का किरदार वज़नी बनाने के लिए फिल्म के क्लाइमेक्स में इस प्रकार बदलाव किया कि दर्शकों की सहानुभूति फिल्म के हीरो सनी देओल के बजाय विलेन शाहरुख खान को मिल गई।  यशराज चोपड़ा ने बड़ी चतुराई से फिल्म के क्लाइमेक्स में शाहरुख़ खान को हीरोइन जूही चावला की बेरुखी से निराश सनी से मार खाते दिखा दिया था।  यह दूसरा मौका था, जब यश चोपड़ा ने देओलो को दांव दिया था।  १९६९ में रिलीज़ फिल्म आदमी और इंसान के क्लाइमेक्स को भी यश चोपड़ा ने फिल्म के विलेन फ़िरोज़ खान को गोली मरवा कर सनी देओल के पिता और हीरो धर्मेन्द्र के बजाय फ़िरोज़ खान की तरफ मोड़ दिया था। सनी देओल इन दो घटनाओ को कैसे भूल सकते थे। इसलिए उन्होंने अपने बेटे के करियर को यशराज फिल्म्स के हाथों सौंपने के बजाय खुद के हाथों में लेना ही ठीक समझा । 

अब आमिर की बेटी कंगना नहीं तापसी

कुछ समय पहले यह अफवाह उडी थी कि अभिनेत्री कंगना रनौत फिल्म 'दंगल' में आमिर खान की बेटी का किरदार कर रही हैं। पर इस खबर को खुद कंगना ने अफवाह करार दिया। अब खबर यह है कि नितेश तिवारी की बायोपिक फिल्म 'दंगल' में आमिर खान की बेटी तापसी पन्नू बनेंगी।  'दंगल हरियाणा के मशहूर पहलवान महावीर सिंह फोगट और उनकी बेटी गीता फोगट की कहानी है।  गीता फोगट ने २०१० के कामनवेल्थ गेम्स में कुश्ती का स्वर्ण जीता था। फिल्म में आमिर खान महावीर फोगट बने हैं। पहले उनकी बेटी गीता के किरदार के लिए कंगना से संपर्क किया गया था।  कंगना के मना करने के बाद गीता के किरदार में तापसी पन्नू आ गयी।  यहाँ दिलचस्प तथ्य यह है कि  इसी साल रिलीज़ फिल्म 'बेबी' में तापसी अक्षय कुमार की सह नायिका थी। अक्षय कुमार और आमिर खान हमउम्र हैं। ऐसे में ४७ साल के अक्षय कुमार की नायिका तापसी पन्नू को ४९ साल के आमिर खान की बेटी के किरदार में देखना दिलचस्प तो होगा ही । 

गांधी जयंती पर बॉलीवुड की हिंसा

गांधी जयंती के दिन २ अक्टूबर को पूरे देश में महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के सन्देश को याद किया जाता है। लेकिन, बॉलीवुड की बात कुछ अलग है।  उसे गांधी की सत्य-अहिंसा से कोई सरोकार नहीं। पिछले दो सालों से बॉलीवुड गांधी जयंती वीकेंड में हिंसा वाली फ़िल्में रिलीज़ कर रहा है । २०१३ में रणबीर कपूर की 'बेशरम' रिलीज़ हुई थी तो २०१४ में ह्रितिक रोशन की फिल्म बैंग बैंग । इन फिल्मों को गांधी जयंती वीकेंड पर ज़बरदस्त ओपनिंग भी मिली । इसीलिए इस साल भी अहिंसा के पुजारी का जन्मदिन बॉलीवुड की हिंसा के नाम होने जा रहा है । इस गांधी जयंती पर जॉन अब्राहम की हिंसा से भरपूर फिल्म 'रॉकी हैंडसम' रिलीज़ होगी । वास्तविकता तो यह है कि इस दिन अक्षय कुमार की कॉमेडी एक्शन फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' भी रिलीज़ होती।  लेकिन, स्क्रिप्ट की खामियों के कारण फिल्म की शूटिंग टालनी पड़ी। 'रॉकी हैंडसम' की कहानी ड्रग माफिया के विरुद्ध युद्ध छेड़ने वाले युवक की कहानी है । 'रॉकी हैंडसम' कोरियाई फिल्म 'द मैन फ्रॉम नोवेयर' की रीमेक फिल्म है, जिसमे ज़बरदस्त एक्शन और खून-खराबा था । फिल्म के निर्देशक निशिकांत कामथ और जॉन अब्राहम की जोड़ी की पिछली फिल्म 'फ़ोर्स' को दर्शक धुंआधार एक्शन के लिए ही याद रखते हैं। तो बॉलीवुड के सौजन्य से तैयार हो जाइये इस साल भी हिंसक फिल्म वाला गांधी जयंती वीकेंड मनाने के लिए। 

विद्या, सोनाक्षी, हुमा और अब भूमि !

बॉलीवुड में आज भी कटरीना कैफ, करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा, श्रद्धा कपूर, अलिया भट्ट, आदि संतुलित शरीर वाली अभिनेत्रियों का बोलबाला है। लेकिन, इन अभिनेत्रियों के बीच विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की स्टार अपील को कोई नकार नहीं सकता। इस लिहाज़ से भारी शरीर कोई इशू नहीं है, अगर हीरोइन में प्रतिभा है। अब बॉलीवुड की वजनदार अभिनेत्रियों की लिस्ट में भूमि पेडणेकर का नाम भी जुड़ने जा रहा है।  भूमि पेडणेकर को पहला मौका देने वाले हैं निर्माता आदित्य चोपड़ा । रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा, अर्जुन कपूर, श्रद्धा कपूर, सुशांत सिंह राजपूत, आदि को पहला मौका देने वाले आदित्य चोपड़ा ही थे। परिणीति चोपड़ा तो यशराज बैनर के पीआर सेक्शन का स्टाफ थीं । भूमि पेडणेकर, यशराज फिल्म्स के कास्टिंग डिवीज़न की स्टाफ हैं । लेकिन, अपनी कद काठी के कारण ही अब वह यशराज फिल्म्स के बैनर तले निर्माता मनीष शर्मा की शरत कटारिया निर्देशित कॉमेडी फिल्म 'दम लगा के हईशा' की नायिका हैं। 'दम लगा के हईशा' एक छोटे गाँव के असफल  युवा प्रेम और उसकी मोटी पत्नी संध्या की कहानी है।  रियल लाइफ में भी शरीर से वजनी भूमि पेडणेकर ने संध्या की भूमिका की है। अनुष्का शर्मा, अलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर, अक्षरा हासन, आदि के बॉलीवुड में 'दम लगा के हईशा' की भूमि पेडणेकर फिल्मों की नायिका बन पाएगी, इसमे शक की काफी गुंजायश है। उन्हें तो अपनी हम-वजन हुमा कुरैशी, परिणीति चोपड़ा, पल्लवी शारदा, आदि से ही कड़ी टक्कर लेनी पड़ेगी ।

डांस भी रोमांस भी और एक्शन भी

कॉमेडी फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे वरुण धवन ने अपनी इमेज अपने समकालीन एक्टर्स से अलग बना रखी हैं। वह बॉलीवुड के एक्शन हीरो हैं, न लवर बॉय।  पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर में वह अलिया भट्ट पर लट्टू कॉलेज के खिलंदड़े छात्र बने थे। मैं तेरा हीरो में वरुण का किरदार टपोरी टाइप का था।  हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में अलिया भट्ट के लिए जान देने के लिए तैयार मस्तमौला हम्प्टी शर्मा उन्हें अलग कलेवर दे रहा था।  अब फिल्म बदलापुर में वरुण धवन का किरदार रघु अपने अतीत से संघर्ष कर रहा है।   वह अट्ठारह साल पहले की एक ऐसी डकैती का चश्मदीद है, जिसमे उसके बेटे और पत्नी की जान चली जाती है।  वह व्यक्ति आज भी अट्ठारह साल पहले की उन उँगलियों को ढूंढ रहा है, जिन्होंने उसकी पत्नी और बेटे की जान लेने के लिए ट्रिगर दबाया था।  यह किरदार वरुण धवन द्वारा किये गए अब तक के किरदारों से बिलकुल अलग तनावपूर्ण, जटिल और गहराई लिए हुए है।  अपने किरदार के बारे में खुद वरुण धवन भी कहते हैं, "शुरू में तो दर्शक मुझे पहचान ही नहीं पाएंगे। रघु मेरे अब तक के रोमांटिक और कॉमेडी किरदारों से बिलकुल अलग है।  मैं डांस भी करूंगा, रोमांस भी करूंगा और बदला भी लूँगा।" क्या वरुण धवन में इतनी अभिनय क्षमता है कि वह रघु के जटिल किरदार को दर्शकों के लिए स्वीकार्य बना सकें !

फराह खान की रसोई में किंग खान

शाहरुख़ खान और फराह खान की दोस्ती जग ज़ाहिर है। फराह की पहली फिल्म ओम शांति ओम और हैप्पी न्यू ईयर में नज़र आने वाले शाहरुख़ खान अब फराह खान की रसोई में भी तंदूरी चिकन पकाते दिखाई देंगे। इन दिनों फराह खान एक सेलिब्रिटी कुकरी शो होस्ट कर रही हैं।  इस शो में बॉलीवुड की तमाम सेलिब्रिटीज को इन्वाइट किया गया है। अभिषेक बच्चन और अलिया भट्ट शो में अपनी फेवरिट डिश पकाती शूट हो चुकी हैं। आगे की कड़ियों में सेलिब्रिटी खानसामे बने शाहरुख़ खान भी नज़र आएंगे । अपने अच्छे दोस्त होने के लिहाज़ से फराह ने खान को सजेस्ट किया है कि  वह शो में अपनी फेवरिट डिश तंदूरी चिकन पकाएं। लेकिन, खान शो के लिए कुछ अलग चिकन पास्ता और ब्रूशेटा बनाना चाहते हैं। खान के दीदार इस शो के फिनाले में होंगे।