Monday 18 May 2015

सेंस ८ में टीना देसाई के पिता अनुपम खेर

साइ-फाइ और एक्शन के चहितों के लिए 5 जून से एक नया शो 'सेंस ८' शुरू होने जा रहा है। वैकॉस्की द्वारा निर्मित यह नेटफ्लिक्स सीरिज़ है। इस शो की एक नायिका टीना देसाईं है, जो तीन चार हिंदी फिल्मों में अभिनय कर चुकी है।  ख़ास बात यह है कि इस शो में अनुपम खेर टीना देसाईं के पिता की भूमिका में नज़र आएंगे। 'सेंस ८' की कहानी विश्व के अलग अलग देशों में रहनेवाले आठ लोगों की है, जो एक दर्दनाक घटना के एक दूसरे को मानसिक तथा भावनात्मक स्तर पर जुड़ा पाते हैं। ख़ास बात यह है कि  इन आठों को मिल कर ऐसा कुछ करना है ताकि वह उन लोगों के खतरे से निपट सकें, जो इन आठों को खुद के लिए खतरा महसूस कर रहे हैं। इस इंटेंस ड्रामा सीरीज का एक्शन भी लाजवाब है।  यह सीरीज लोगों की पहचान, लैंगिकता, विश्वास तथा मान्यताओं के विस्तृत स्वरूप पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करती है, जिसे हमनें मन के अतल गहराइयों में कहीं दफन कर दिया है। इसमें दिखाया गया है कि हम अजनबियों के साथ कैसे रहते हैं, अपने प्रियजनों के साथ कैसे रहते हैं और जब अकेले रहते हैं तो कैसे रहते हैं। सिर्फ यही नहीं इसमें यह भी दिखाया गया है कि तब हमारी प्रतिक्रिया क्या होती है जब हमारी प्राइवेसी पर हमला होता है। इस शो के बारे में टीना ने कहा, ‘’सेंस 8 के ट्रेलर को देखकर पूरे विश्व की सांसे थम गयी हैं।  सभी इसे देखने के लिए बेताब हैं। इसमें दो राय नहीं कि इसका प्लॉट काबिले तारीफ है। इस ट्रेलर को देखकर मुझे जिस तरह की प्रतिक्रिया मिली है, उससे मैं बेहद खुश हूं।’ गौरतलब है कि टीना देसाईं वर्ष 2011 में रिलीज़ डेब्यू फिल्म ‘यह फासले’ में भी अनुपम खेर की बेटी की भूमिका की थी । नेटफ्लिक्स की यह सीरीज ५ जून से देखी जा सकेगी। 


राजेंद्र कांडपाल 

वेस्टमिंस्टर पर फिल्माया गया 'स्पेक्ट्र' का क्लाइमेक्स

सेंट्रल लंदन का वेस्टमिंस्टर ब्रिज, संडे की शाम, आम तौर पर काफी शांत होता है।  लेकिन, पिछला संडे गहमागहमी वाला था।  क्योंकि, जेम्स बांड लंदन में था।  'जेम्स बांड सीरीज' की २४वी फिल्म 'स्पेक्ट्र' की शूटिंग वेस्टमिंस्टर ब्रिज के नीचे पानी में ठीक उसी बहाव पर हो रही थी, जहाँ १९९९ में पियर्स ब्रॉसनन अपनी बांड फिल्म 'द वर्ल्ड इज़ नोट एनफ' की शूटिंग कर रहे थे।  एक पॉवर बोट पर ली सेडॉक्स और डेनियल क्रैग के स्टन्टमैन के साथ डायरेक्टर सैम मेंडिस 'स्पेक्ट्र' के एक्शन सींस फ़िल्म रहे थे।  मेक्सिको में हुई शूटिंग की तरह यहाँ भी जेम्स बांड के एक्शन डेनियल क्रैग के स्टन्टमैन पर फिल्माए जा रहे थे।  इस स्टन्टमैन ने क्रैग के चेहरे से मिलता जुलता लैटेक्स मास्क पहन रखा था।  सैम मेंडिस सीजीआई का इस्तेमाल कर स्टन्टमैन के चेहरे की जगह क्रैग का चेहरा लगाना पसंद नहीं करते।  'स्पेक्ट्र' की शूटिंग के दौरान वॉक्सहॉल ब्रिज सहित वेस्टमिंस्टर के कई इलाके बंद कर दिए गए थे।  इस सीन में पावर बोट से भाग रहे बांड और मैडेलीन का पीछा हेलीकॉप्टर से किया जा रहा है। दर्शकों को 'स्पेक्ट्र' के इस क्लाइमेक्स सीन में हाउस ऑफ़ पार्लियामेंट, द बिग बेन टावर और एमई ६ बिल्डिंग दिखाई पड़ेगी।  इस चेज सीन की शूटिंग अगले तीन वीकेंड में भी जारी रहेगी।  



अल्पना कांडपाल 

Sunday 17 May 2015

आशा नेगी के फैन ने बनवाया नाम का टैटू

आशा नेगी सातवे आसमान पर है।  उनके फैन सात समंदर पार ब्रिटेन में जो हैं ! २०१० में देहरादून से अपना एक्टिंग करियर बनाने मुंबई पहुंची आशा नेगी को सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की मुख्य भूमिका वाले सीरियल 'पवित्र रिश्ता' की पूर्वी किर्लोस्कर के किरदार से काफी लोकप्रियता और पहचान मिली।  लेकिन, उन्हें अंदाज़ा नहीं था कि  उनके इस किरदार की शोहरत ब्रिटेन तक पहुँच गई होगी और उनका फैन उनके नाम का टैटू बनवा चूका होगा।  बहरहाल, अपने प्रशंसक के इस पागलपन से खुश आशा नेगी कहती हैं, "ये पागलपन है।  लेकिन, जब लोग आप पर प्यार की इतनी बौछार करते हैं तब बहुत ही अच्छा महसूस होता है।  यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।  अपने इस फैन से कुछ कहने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। " २०१४ में ऋत्विक धनजानी के साथ 'नाच बलिए ६' की विजेता आशा नेगी को दर्शक हुसैन कुजरवाला के साथ इंडियन आइडल जूनियर की होस्ट के रूप में देखेंगे।  यह शो ३० मई से शुरू हो रहा है। 




Saturday 16 May 2015

शहरोज़ सादात की शार्ट फिल्म 'द मैजिक ऑफ़ गिविंग'


शहरोज़ सादात की शार्ट फिल्म 'द मैजिक ऑफ़ गिविंग' बिना किसी स्वार्थ के दूसरों की सेवा करने का सन्देश देती हैं।  रियल २ रील प्रोडक्शंस की इस १८ मिनट ३६ सेकंड की फिल्म में वक़ार शेख और स्वेता गुलाटी की मुख्य भूमिका है।  

अनुपम खेर मानते हैं अर्जुमन मुग़ल को प्रॉमिसिंग

पिछले दिनों अनुपम खेर का एक नाटक मेरा वह मतलब नहीं था मुंबई में खेला गया था। इस नाटक को देखने के लिए अभिनेत्री अर्जुमन मुग़ल भी गई थी। अर्जुमन को दर्शक एजाज खान के साथ फिल्म 'यार रब' से याद करते हैं।  इस फिल्म में आतंकवाद से लड़ने वाली नायिका की भूमिका करने के लिए अर्जुमन को शौर्य अवार्ड और हमलोग अवार्ड भी मिल चूका है।  अर्जुमन ने अनुपम खेर के स्कूल एक्टर प्रिपेयर्स से अभिनय की ट्रेनिंग ली थी।  नाटक देखने पहुंची अर्जुमन को देख कर अनुपम बेहद खुश हुए।  उन्होंने अर्जुमन की प्रशंसा करते हुए उन्हें 'प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस' बताया। अनुपम खेर जैसे गुरु एक्टर की प्रशंसा अर्जुमन के लिए मायने रखती है।  अर्जुमन मुग़ल की एक फिल्म प्रदीप गोइंसिकर की फिल्म 'तेरा क्या होगा लम्बोदर' आने वाली हैं।  इस फिल्म में अर्जुमन एक सुपर स्टार का किरदार कर रही हैं।  


जब मिथुन चक्रवर्ती ने की इवेलिन शर्मा की मदद

फिल्म इश्क़ेदारियां में इवलिन शर्मा के नायक महाक्षय चक्रवर्ती उर्फ़ मिमोह हैं।  मिमोह अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे हैं।  जर्मनी से इम्पोर्ट इवलिन शर्मा को ठीक से हिंदी  बोलना नहीं आता  ।  जबकि, मिथुन चक्रवर्ती जैसे लव गुरु के बेटे महाक्षय को बकौल इवलिन शर्मा 'लव करना नहीं आता' ।  कहती हैं इवलिन शर्मा, "महाक्षय ज़रा शर्मीले हैं।  इसलिए रोमांस करने के सींस  में मैंने उनकी थोड़ी मदद भी की।" इश्क़ेदारियां, इवलिन शर्मा की इस साल रिलीज़ होने वाली दूसरी फिल्म है।  पिछले महीने ही इवलिन शर्मा को न्यू कमर नवदीप छाबरा के साथ रोमांस  लड़ाते देखा गया था।  इस फिल्म में इवलिन ने बेहद ख़राब अभिनय और डायलाग डिलीवरी की थी।  इसीलिए, खराब हिंदी बोलती इवलिन शर्मा को  देख कर मिथुन चक्रवर्ती को मदद के लिए आगे आना पड़ा।  कहती हैं इवलिन शर्मा, "मैं मिथुन चक्रवर्ती की आभारी हूँ कि उन्होंने हिंदी ठीक करने में मेरी मदद की।  उन्होंने मुझे छुरी कांटे के बजाय हाथ से खाना भी सिखाया।" यह तो माना जा सकता है कि मछली झोल खाने वाले मिथुन दादा ने इवलिन को  हाथ से खाना खाना सिखाया।  लेकिन, हिंदी बोलना सिखाया, यह गले नहीं उतरता।  मिथुनदा तो आज भी छोटी इ और बड़ी ई का उच्चारण ठीक से नहीं कर पाते।  

'टुमारोलैंड' पर जॉर्ज क्लूनी

दो ऑस्कर पुरस्कार विजेता निर्देशक ब्रॉड बर्ड की रहस्य-रोमांच से भरी फिल्म 'टुमारोलैंड' किसी ख़ास केटेगरी को चुनौती देने वाली फिल्म है।  इस फिल्म में अकादमी अवार्ड विजेता अभिनेता जॉर्ज क्लूनी एक थके हुए, बदमिजाज और एकाकी विज्ञानी की भूमिका कर रहे हैं, जो कभी जीनियस बॉय माना जाता था ।  इस फिल्म में दर्शकों को भविष्य की दुनिया के दर्शन होंगे। फिल्म में अच्छाई भी बुराई के साथ होगी। इस फिल्म के बारे में क्लूनी कुछ इस तरह बात करते हैं - 
आपने २०१३ में 'ग्रेविटी' जैसी अंतरिक्ष फिल्म की थी।  'टुमारोलैंड' में ख़ास क्या है ? क्या यह भी एक अंतरिक्ष फिल्म है ? 
'टुमारोलैंड' हमारे कल की फिल्म है।  मुझे इस फिल्म का ऑप्टिमिज्म (आशावाद) पसंद है।  
फिल्म में आपका किरदार सीनिकल है। क्या यह सीनिकल फिल्म है ?
मैं कोई बहुत सीनिकल आदमी नहीं हूँ।  लेकिन, मुझे सीनिकल फ़िल्में करना पसंद है।  लेकिन, यह फिल्म वैसी नहीं है, जैसी की सोची जा रही है।  यह बिलकुल अलग प्रकार की फिल्म है।  मैंने सोचा कि इस फिल्म को करने में मज़ा आएगा।  
आपने बहुत सी एक्शन फ़िल्में की हैं।  इस फिल्म में कितना एक्शन है ?
मैंने थर्टीज में बहुत सी एक्शन फ़िल्में की है।  मैं किसी को घूंसे मार मार कर गिरा देता था और अपने रास्ते चल देता था।  लेकिन अब वह समय नहीं रहा।  अब तो मैं घूंसे खा कर ज़मीन पर गिर सकता हूँ।