Thursday 2 July 2015

करीना कपूर का इको फ्रेंडली स्टाइल

अभिनेत्री करीना कपूर बड़े परदे पर जिस भी अंदाज़ या स्टाइल में नज़र आये,  उससे आज की युवा पीढ़ी बहुत ही जल्द आकर्षित हो जाती हैं। इसीलिए  ये कहना ठीक होगा की करीना आज के युवा पीढ़ी की स्टाइल आइकन हैं।  करीना कपूर जो  भी ऑउटफिट पहनती हैं, वह उसमे बेहद खूबसूरत नज़र आती हैं। जबकि, करीना हमेशा से वही ऑउटफिट पहनती हैं जिसमे वे खुद को कंफर्टबल महसूस करती हैं।  सूत्रों  का  कहना  है  की  करीना  इन  दिनों  इको  फ्रेंडली फैशन को बड़े पैमाने पर महत्व दे रही हैं। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि जब वह अपने समर वेकेशन पर  मालदीव गयी थी, वहां पर भी वह इको फ्रेंडली ऑउटफिट में  नज़र आई। जिसकी वजह से वह सोशियल मीडिया पर चर्चा में बनी रही। करीना कपूर अपने फैमिली और फ्रेंड्स को भी इको फ्रैंडली कपडे पहनने के लिए  के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं। करीना के करीबी सूत्र का कहना है कि "करीना हमेशा से ही इको फ्रेंडली कपड़ो में नज़र आती हैं।  वह खुद महसूस करती हैं कि यह हमारे पर्यावरण को भी बेहतरीन बनाये रखेगा।"
 

विद्या बालन की 'समानता'

पिछले महीने १० जून को अभिनेत्री विद्या बालन ने हिंदी फिल्मों में १० साल पूरे कर लिए।  इस बीच उन्होंने परिणीता के अलावा कहानी, द डर्टी पिक्चर, इश्क़िया, पा, भूल भुलैया, बॉबी जासूस, जैसी फिल्में करी।  अब इस साल वह लगातार चौथी बार इंडियन फ़िल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबोर्न का मुख्य चेहरा बनने जा रही हैं। यह फेस्टिवल २०१२ से शुरू हुआ।  तबसे वह लगातार इस फेस्टिवल में हिस्सा लेती चली आ रही हैं। इस साल 14 से 27 अगस्त 2015 तक ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न शहर में होने वाले इस फेस्टिवल में भारतीय सिनेमा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है । इस साल फेस्टिवल की थीम 'समानता' है, जिसे खुद विद्या बालन ने ही सुझाया है । यह फेस्टिवल भावी फिल्मकारों के लिए एक ऐसा अवसर है, जहाँ वे अपनी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन कर सकते है । इस थीम के बारे में विद्या बालन कहती है, "आज के समय में स्वतंत्र और समान दुनिया की परिकल्पना से ज़्यादा ज़रूरी शायद ही कुछ दूसरा हो सकता है ।"  विद्या बालन को  विश्वास है कि कला और फिल्में, परिस्थितियों, द्रष्टिकोणों और मानसिकताओं को बदलने का माद्दा रखती हैं। 

'आल इज़ वेल' का ट्रेलर लांच (फोटोज)

Displaying IMG_8607.JPGDisplaying IMG_8656.JPGDisplaying IMG_8732.JPGDisplaying IMG_8893.JPGDisplaying IMG_8907.JPGDisplaying IMG_8916.JPG

शाहरुख़ खान की फिल्म रईस की नायिका माहिरा की फिल्म 'बिन रोये'

पाकिस्तानी सीरियल 'हमसफ़र' की नायिका माहिरा खान बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान की फिल्म 'रईस' में उनकी नायिका बन कर आ रही हैं। 'रईस' अगले साल ईद में रिलीज़ होनी है।  लेकिन, इससे पहले इसी ईद में माहिरा खान की एक पाकिस्तानी फिल्म 'बिन रोये' रिलीज़ होने जा रही है।  'बिन रोये' दो बहनों के प्यार और विश्वासघात की कहानी है।  एक आदमी इन दोनों बहनों के बीच के समर्पण को परखने के लिए दोनों बहनो से अलग अलग मोहब्बत का नाटक करता है।  इस फिल्म में माहिरा के अलावा हुमायूँ सईद, अर्मीना राणा खान, अदील हुसैन, जावेद शेख, जहान्ज़ेब खान और ज़ेबा बख्तियार खास भूमिकाओं में हैं।  'बिन रोये' में माहिरा के अलावा दर्शक ज़ेबा बख्तियार को रणधीर कपूर की फिल्म 'हिना' मे ऋषि कपूर की नायिका के बतौर देख चुके हैं।  जावेद शेख कई हिंदी फिल्मों में चरित्र भूमिकाये करते नज़र आते हैं।  निर्माता मोमिना दुरैद की फिल्म 'बिन रोये' का निर्देशन शहज़ाद कश्मीरी के साथ खुद मोमिना ने किया है।  इस फिल्म का वर्ल्डवाइड वितरण हम फिल्म्स और बी ४ यू फिल्म्स कर रहे हैं।  फिल्म ईद वीकेंड में रिलीज़ हो रही है। 

बाजीराव मस्तानी के सेट पर भंसाली का इफ्तार

संजयलीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की शूटिंग आजकल मुंबई में फिल्म सिटी में हो रही है।  इस फिल्म का शिड्यूल मैराथन है। तमाम कलाकार और तकनीशियन कई कई घंटा लगातार शूट कर रहे हैं।  इसी वजह से रणवीर सिंह के फिल्म सिटी के पास फ्लैट किराए पर लेकर रहने की खबरें भी आई थी।   भंसाली अच्छे फिल्मकार होने के अलावा अच्छे इंसान भी हैं।  उनकी फिल्म की यूनिट के कई सदस्य मुस्लमान भी हैं।  शूटिंग में उनकी व्यस्तता और रोज़ेदारी को देख कर संजय लीला भंसाली ने उनके लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया।  यह कहना ज़्यादा ठीक होगा कि यह तमाम यूनिट के लिए इफ्तार कम ब्रेक पार्टी थी।  इस इफ्तार पार्टी का मेनू खुद भंसाली ने तय किया।  सोर्स बताते हैं कि इस इफ्तार पार्टी में बिरजू महाराज भी मौजूद थे।  क्योंकि, वह आजकल प्रियंका चोपड़ा पर सोलो डांस फिल्मा रहे हैं। बहरहाल,  बाजीराव मस्तानी की पूरी यूनिट ने इस बेहद ज़रूरी इफ्तार पार्टी -कम -ब्रेक का जम मज़ा लूटा।  और फिर उसके बाद सब फिर काम पर जुट गए बाजीराव मस्तानी के शिड्यूल को समय से पूरा करने में।

माधुरी दीक्षित चली दक्षिण की ओर

बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का साउथ फिल्मों में डेब्यू होने जा रहा है . हालाँकि अभी माधुरी दीक्षित ने अनुबंध पत्र साइन नहीं किया है .सूत्रों के अनुसार माधुरी दीक्षित की पहली साउथ फिल्म एक कन्नड़ फिल्म होगी . डांस पर आधारित इस कन्नड़ फिल्म का नाम आई हेट डांसहै . माधुरी दीक्षित इस फिल्म की नायिका नहीं होंगी . लेकिन, खालिस डांस मूवी होने के कारण उनका रोल काफी अहम् होगा . फिल्म की नायिका राधिका कुमारास्वामी हैं . वह कर्णाटक के पूर्व मुख्य मंत्री एच डी देवगौड़ा की पत्नी हैं . वह २००२ से फ़िल्में कर रही हैं. उनकी इस साल २७ फरवरी को रिलीज़ फिल्म रूद्र तांडवको सफलता मिली है . वह इस समय नमागागीकी रिलीज़ की तयारी में जुटी हुई हैं . इस फिल्म के बाद वह आई हेट डांसपर काम शुरू करेंगी . चूँकि, ‘आई हेट डांसनृत्य आधारित फिल्म है, इसलिए राधिका की हरचंद कोशिश थी कि माधुरी दीक्षित फिल्म में काम करने को तैयार हो जाएँ . इस फिल्म की प्रोडूसर राधिका ही हैं . अगर, माधुरी दीक्षित अंतिम रूप से फिल्म में काम करने को तैयार हो गई तो आई हेट डांसकी शूटिंग १ नवम्बर से शुरू हो जायेगी . बताते चले कि १ नवम्बर राधिका कुमारस्वामी की जन्म तिथि है .

Wednesday 1 July 2015

पंद्रह सौ स्क्रीन्स में दम ख़म दिखाएगी दक्षिण की 'बाहुबली'

शेष भारत में अपनी फिल्मों 'दम मारो दम' और 'डिपार्टमेंट' से पहचाने जाने वाले राणा दग्गुबती की सह भूमिका वाली फिल्म 'बाहुबली' दक्षिण से निकल कर शेष भारत में अपना दम ख़म दिखाने के लिए तैयार है।  राणा दग्गुबती के साथ प्रभाष, तमन्ना और अनुष्का शेट्टी अभिनीत एस एस राजामौली निर्देशित ऐतिहासिक फंतासी फिल्म 'बाहुबली' जहाँ दक्षिण में तमिल और तेलुगु के दो हजार प्रिंट्स में रिलीज़ हो रही हैं।  वही शेष भारत में इस फिल्म को १५०० सौ स्क्रीन्स में रिलीज़ किया जा रहा है।  पूरी दुनिया में प्रभाष  की फिल्म के कुल चार हजार प्रिंट रिलीज़ किये जा रहे हैं।  'बाहुबली' दो हिस्सों में बनी ढाई सौ करोड़ लागत वाली फिल्म है।  लेकिन, इसके बावजूद इस फिल्म  को हिंदी बेल्ट में इतनी बड़ी रिलीज़ मिल जाना करण जौहर जैसे निर्माता के दम का ही बूता है।  करण जौहर ने फिल्म का म्यूजिक रिलीज़ मुंबई में  भी पूरे ताम झाम के साथ करवाया।  उन्होंने फिल्म का हिंदी पोस्टर भी रिलीज़ किया।  यही कारण है कि राणा दग्गुबती के अलावा किसी जाने पहचाने चहरे के न होने के बावजूद 'बाहुबली' का दम देखने के लिए हिंदी दर्शक तैयार हैं।