Thursday 14 January 2016

'जय गंगाजल' में प्रियंका चोपड़ा से टकराएंगे मानव कौल

थिएटर आर्टिस्ट मानव कौल को दुष्ट किरदार भाते हैं।  बारामुला कश्मीर में जन्मे मानव कौल का ठिकाना होशंगाबाद मध्य प्रदेश है।  उन्होंने २००४ में नाट्य समूह 'अरण्य' की स्थापना की।  उनके नाटक इल्हाम, पार्क और शक्कर के पांच दाने ख़ास उल्लेखनीय हैं।  मोनोलॉग शक्कर के पांच दाने को खूब सराहा गया।  मानव कौल ने बतौर एक्टर २००३ में रिलीज़ फंतासी फिल्म 'जजंतरम ममंतरम्' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की।  इस दौरान उन्होंने दायें या बाएं, १९७१ और आई ऍम जैसी फ़िल्में की।  लेकिन उन्हें  पहचान मिली अभिषेक कपूर की फिल्म 'काई पो चे' में वाम पंथी राजनीतिक का किरदार किया था।   इसके बाद उनकी दो अन्य फ़िल्में 'सिटी लाइट्स' और ' वज़ीर' भी रिलीज़ हो चुकी हैं।  इन सभी में उनके किरदारों में निगेटिव शेड थे।  अब प्रकाश झा की फिल्म 'जय गंगाजल' में वह दुष्ट नेता बबलू पाण्डेय के किरदार में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से टकराते नज़र आएंगे।  बबलू पाण्डेय का किरदार निगेटिव होने बावजूद प्रभावशाली है।  मानव क़ौल के लिए अपनी प्रतिभा का खुल कर प्रदर्शन करने के भरपूर मौके हैं।  क्या 'जय गंगाजल' मानव कौल के करियर को कोई खूबसूरत मोड़ दे पायेगी ?

इरोटिक थ्रिलर 'अ बिगर स्प्लैश' में टिंडा स्विंटन

लुका गुडानिनो इतालवी फिल्म डायरेक्टर हैं। पैतीस साल के इस डायरेक्टर की फिल्मों की खासियत होती है कि उनकी ज़्यादा फिल्मों में ब्रिटिश एक्ट्रेस टिंडा स्विंटन मुख्य भूमिका में होती हैं। दरअसल, लुका को वर्ल्ड फेम दिलाने वाली फिल्म २००५ में रिलीज़ 'मेलिसा पी' की नायिका टिंडा स्विंटन ही थी।  वह टिंडा के साथ 'द प्रोटैगोनिस्ट्स' और 'आई ऍम इन लव' जैसी प्रशंसनीय फ़िल्में बना चुके हैं। लुका हमेशा ऎसी फिल्म बनाने की कोशिश करते हैं, जो ट्रेंड सेटर हों।  इस बार वह टिंडा स्विंटन के साथ एक इरोटिक थ्रिलर फिल्म 'अ बिगर स्प्लैश' ले कर आ रहे हैं।  अ बिगर स्प्लैश कहानी हैं एक रॉकर मैरियन लेन की, जो अपने प्रेमी पॉल के साथ सुदूर इटली एक आइलैंड में पूल पार्टी मनाने जा रही है, ताकि वह कुछ मौज मस्ती कर अपनी आवाज़ को आराम दे सके । लेकिन, पार्टी में सब कुछ उल्टा पुल्टा हो जाता है, जब उसका पुराना दोस्त और प्रेमी फिल्म निर्माता हैरी हॉक्स अपनी सुन्दर बेटी  पेनेलोप के साथ उसे ढूंढता हुआ पहुँच जाता है।  अब होता यह है कि टिंडा पुराने रोमांस को याद करने लगती है।  उत्तेजना और समर्पण का माहौल बन जाता है।  ऐसे में तनाव और मुसीबत पैदा होनी है।  इस फिल्म में हैरी का रोल राल्फ फिएंन्स, पेनेलोप का किरदार डकोटा जॉनसन और पॉल का किरदार माथियस शूनार्ट्स कर रहे हैं।  यह फिल्म १२ फरवरी को रिलीज़ होगी।  इस फिल्म का अक्टूबर में लंदन फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हो चूका है।


माइकल बे डायरेक्ट करेंगे 'ट्रांसफार्मर्स ५'

बड़े बजट  की फिल्मों से पहचान बनाने वाले माइकल बे ट्रांसफार्मर्स  सीरीज की पांचवी फिल्म का निर्देशन करेंगे ।  पिछले दिनों माइकल बे ने इसका ऐलान किया।  माइकल जब भी ट्रांसफार्मर्स सीरीज किसी फिल्म के निर्देशन का ऐलान करते हैं तो लगता है जैसे यह उनकी आखिरी फिल्म होगी। लेकिन, होता यह है कि अगली ट्रांसफार्मर्स के डायरेक्टर की कुर्सी पर भी वही बैठे नज़र आते हैं।  अब तक वह मशीन रोबोट पर चार सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।  अब तक रिलीज़ चार फिल्मों के निर्माण में ७५५ मिलियन डॉलर का खर्च हुआ है।  जबकि, इन चार फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ३.७६१ बिलियन डॉलर का कलेक्शन किया है। ट्रांसफार्मर्स सीरीज की चौथी फिल्म 'ट्रांसफार्मर्स एज ऑफ़ एक्सटिंक्शन' २७ जून  २०१४ को रिलीज़ हुई थी। माइकल की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म '१३ ऑवरस: द सीक्रेट सोल्जरस ऑफ़ बेनग़ाज़ी' १५ जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है।  जहाँ तक ट्रांसफार्मर्स सीरीज के आगे चलने का सवाल  है, पैरामाउंट पिक्चर्स काफी उत्साहित है।  आर्त मरकम और मैट होलोवे के नेतृत्व में लेखकों की एक फ़ौज़ तैयार रखी गई है। ब्लैक हॉक डाउन के केन नोलन की स्क्रिप्ट पर माइकल बे की पांचवी ट्रांसफार्मर्स फिल्म बनाई जा रही है।  बे '१३ ऑवरस' के प्रचार के ख़त्म होने के बाद 'ट्रांसफार्मर्स ५' पर काम शुरू कर र्देंगे।  लेकिन, अब वह आगे की ट्रांसफार्मर्स फिल्मों का निर्देशन करना नहीं चाहते।  वह कहते हैं, "एक सौ मिलियन दर्शकों तक पहुँचना दिलचस्प होता है।  लेकिन, अब बस...या मेरी आखिरी फिल्म है।  मैं चाहता हूँ कि ट्रांसफार्मर्स सीरीज की कमान कोई दूसरा सम्हाले। 'ट्रांसफार्मर्स ५' की तारीख अभी तय नहीं है।  लेकिन, यह फिल्म २०१७ में रिलीज़ होगी।

Wednesday 13 January 2016

पाकिस्तानी किरदार में हिंदुस्तानी दर्शन कुमार

आजकल ओमंग कुमार की फिल्म 'सरबजीत ' की इनडोर शूटिंग मुंबई में चल रही है।  इस फिल्म में ओमंग कुमार की पिछली फिल्म 'मैरी कॉम' में मैरी कॉम के पति का किरदार निभाने वाले अभिनेता  दर्शन कुमार एक पाकिस्तानी वकील अवैस शैक का किरदार कर रहे हैं।  यह अवैस शैक रियल लाइफ में पाकिस्तान  की जेल में बंद सरबजीत को रिहा करवाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देने वाले वकील थे।  उन्होंने सरबजीत को इन्साफ दिलाने की पूरी कोशिश की थी।  लेकिन, अपनी कोशिश में सफल हो जाने के बावजूद सरबजीत को ज़िंदा बाहर नहीं ला सके थे। अवैस शैक का किरदार करने वाले दर्शन कुमार के लिए बढ़िया बात यह है कि उन्हें मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा के बाद उनसे सीनियर मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ भी काम करने का मौका मिल रहा है। फिल्म में ऐश्वर्या सरबजीत की बहन दलबीर का किरदार कर रही हैं, जिसने अपने भाई को पाकिस्तानी जेल से छुड़ाने की पुरजोर कोशिश की थी।  ज़ाहिर है कि दर्शन कुमार को ऐश्वर्या के साथ काफी सीन मिले होंगे।

बैड सांता २ में बिली बॉब थॉर्नटन के साथ क्रिस्टीना हेंड्रिकस

मिरामैक्स की जिस फिल्म का लम्बे समय से इंतज़ार था, वह अब पूरा होने को है। निर्माता जॉन कैमरॉन, साराह ऑब्रे और बॉब वेस्टिन की एक क्रिसमस क्रिमिनल ब्लैक कॉमेडी फिल्म 'बैड सांता' रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म का प्रोडक्शन बजट २३ मिलियन डॉलर और इस फिल्म नें बॉक्स ऑफिस ७६.५ मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था।  यह फिल्म २१ नवंबर २००३ को रिलीज़ हुई थी।  अब १३ साल बाद इस फिल्म का सीक्वल बनाये जाने की तैयारी की जा रही है।  इस फिल्म में मैड मेन की स्टार क्रिस्टीना हेंड्रिकस  को नयी किरदार में जोड़ा गया है।  कदाचित वह बैड सांता यानि बिली बॉब थॉर्नटन की प्रेमिका का किरदार करेंगी।  २००३ की बैड सांता में बिली ने अपने बौने दोस्त मार्कस यानि टोनी कॉक्स के साथ चोरी करने वाले शातिर चोर विली टी स्टोक्स का किरदार किया था।  इस सीक्वल फिल्म में भी दोनों यही किरदार कर रहे हैं।  ब्रेट केली भी द किड के किरदार में हैं। अभी यह जानकारी नहीं हो सकी है कि लॉरेन ग्रैहम और लॉरेन टॉम के सुइ और लोइस के किरदार होंगे या नहीं।  अभी फिल्म की कहानी के बारे में भी कोई ख़ास जानकारी नहीं है।  अलबत्ता, दोनों चोर बिली और मार्कस  हर साल की तरह क्रिसमस के दिन किसी शॉपिंग मॉल में चोरी करेंगे।  २००३ की फिल्म का निर्देशन टेरी ज़्विगॉफ ने किया था।  पर सीक्वल फिल्म का निर्देशन मीन गर्ल्स के  मार्क वाटर्स कर रहे हैं।  फिल्म की पटकथा डौग एलिन ने लिखा है।  क्रिस्टीना हेंड्रिकस  पिछले साल ७ अगस्त को चार्लीज थेरॉन के साथ एक मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 'डार्क प्लेसेज' में देखा गया था।  वह टीवी सीरीज के अलावा लॉस्ट रिवर, द पायरेट फेरी, गॉड्स पॉकेट, आदि फ़िल्में भी कर चुकी हैं। वह किआनु रीव्स और एले फैनिंग के साथ 'द नीयन डेमोन' और चार्ली डे और आइस क्यूब के साथ फिल्म 'फिस्ट फाइट' में भी दिखाई देंगी।  'बैड सांता २' की रिलीज़ की तारीख़ २३ नवंबर तय की गई है।  


देसी कट्टे के निर्देशक को नज़र आया मंदना में टैलेंट !

कम से कम मन्दना करीमी के लिए यह खुशखबर होगी कि 'देसी कट्टे' फिल्म के डायरेक्टर आनंद कुमार उनके लुक और टैलेंट से भी प्रभावित हुए है।  हालाँकि, हिंदी दर्शकों को मंदाना करीमी का लुक क्या बॉडी ही नज़र आई है।  आज कल बिग बॉस का नवां सीजन चल रहा है।  मंदाना करीमी अपने बोल्ड अंदाज़ में कायम है।  पिछले साल वह दो फिल्मों में नज़र आई थी।  इन दोनों की नायिकाएं दूसरी अभिनेत्रियां थी।  अर्जुन रामपाल और रणबीर कपूर की फिल्म रॉय में श्रीलंकाई सुंदरी जैक्विलिन फर्नांडीज दोहरी भूमिका में थी।  इस फिल्म में यह ईरानियन ब्यूटी जाता रही थी कि शरीर के उतार चढ़ाव के मामले में वह जैक्विलिन से किसी तरह कम नहीं।  कुणाल खेमू की थ्रिलर फिल्म भाग जॉनी में ज़ोआ मोरानी और मानसी स्कॉट दो नायिकाएं थी।  लेकिन, विदेशी एजेंट रेचल की भूमिका में गर्मागर्म सीन मंदाना करीमी कर रही थी। एकता कपूर को भी उनमे  पोर्न बॉडी ज़रूर  नज़र आयी होगी। तभी तो उन्होंने पोर्न  फिल्मों के दो अभिनेताओं की फिल्म 'क्या कूल हैं हम  ३' में मंदना को बॉडी बना कर परोस दिया।  इस फिल्म में करीमी कामुकता के सारे बंधन तोड़ने जा रही हैं।   ऐसे में आनंद कुमार को मंदना  में कौन सा टैलेंट नज़र आया होगा, सोचा जा सकता है।  लेकिन, आनंद कुमार की फिल्म वायरल के विषय के बारे में पूछे तो सब शीशे सा साफ़ हो जाता हैं, "इन दिनों सेक्स बड़ा आसान हैं।   लेकिन, प्यार पाना बहुत मुश्किल है। आजकल प्रेम से ज़्यादा सेक्सुअल डिजायर ज़रूरी  हो गई है।  मेरी फिल्म का यही विषय है।" देखें बिग बॉस ९ से बाहर आने के बाद आनंद कुमार के वायरल को मंदना से कैसा रिस्पांस मिलता है। फिलहाल तो नज़रें क्या सुपर कूल हैं हम ३ पर।  





क़्वेन्टिन टारनटिनो की पहली पसंद थी 'जेनिफर लॉरेन्स'

फ़िल्म 'द हेटफुल एट' निर्देशक क़्वेन्टिन टारनटिनो की बड़ी हॉलीवुड वेस्टर्न्स की गवाह  है। क़्वेन्टिन वेस्टर्न फ़िल्में देखते हुए पले बड़े हैं । सिविल वॉर के दौरान व्योमिंग की पृष्ठभूमि में रची बसी यह फ़िल्म इनामी शिकारियों की एक ऐसी दिलचस्प कहानी कहती है, जो खुद एक बहुत बड़ी साजिश में फंस जाते हैं । पांच बार के ऑस्कर विजेता निर्देशक टारनटिनो का कहना है कि वह पहले दिन से डेज़ी डोमर्ग उर्फ़ द प्रिजनर के किरदार के लिए जेनिफर लॉरेन्स को कास्ट करने को लेकर बेहद गंभीर थे । हाल ही में उन्होंने एक बातचीत के दौरान बताया," मैं जेनिफर लॉरेंस का जबदस्त फैन हूँ और मैं यह अच्छी तरह से समझता था कि वह इस रोल के साथ पूरी तरह से न्याय कर सकती थी। इसलिये हम उनके पास कहानी और बाकी चीजों के बारे मे बात करने पहुँच गए । मुझे लगता है कि वह सिर्फ शिष्टाचार प्रदर्शित कर रहीं थी । वह उस समय फ़िल्म 'जॉय' कर रही थी । उन्हें 'हंगर गेम्स' मूवीज के लिए भरपूर प्रचार करना था । इस दुनिया में कोई भी ऐसा रास्ता नहीं था क़ि वह उपलब्ध हो जाती । इसलिए मैंने इस किरदार के लिए जेनिफर जैसन लेह को साइन कर लिया । आज मैं इस बात से बेहद खुश हूँ कि मैंने इस रोल के लिए किसी युवा का चयन नहीं किया । मुझे अब यह महसूस होता है कि जहाँ तक किरदारों की उम्र का सम्बन्ध है, मेरा चुनाव बिलकुल सटीक रहा । निर्देशक टारनटिनो और सैमुअल जैक्सन की बेमिसाल जोडी ने इस फ़िल्म को ७० एमएम पर एक निश्चित अल्ट्रा वाइड अनुपात पर फिल्माया है, जो कि वास्तव देखने योग्य यादगार अनुभव साबित होगा । यह फ़िल्म पीवीआर पिक्चर्स द्वारा 15 जनवरी 2016 को भारत में अपनी ज़बरदस्त रिलीज को लेकर फिल्म जगत में गर्माहट पैदा किये हुए है।