Saturday 6 February 2016

सलमान अहमद की 'रिदम् ' का जूनून

पाकिस्तानी बैंड 'जूनून' के सूफी गीत 'सैयोनी' की दिलो दिमाग पर छा जाने वाली धुन और इस गीत के म्यूजिक वीडियो में सलमान  अहमद, नुसरत हुसैन और अली अजमत  की त्रिमूर्ति आज भी आँखों  के सामने घूम जाती है।  इस तिकड़ी के एक सदस्य और बैंड जूनून के संस्थापक सलमान अहमद एक बार फिर हिंदुस्तान के संगीत प्रेमियों को मुग्ध करने आ रहे हैं।  सलमान अहमद ने एक बॉलीवुड फिल्म  रिदम् के दो गीतों का म्यूजिक दिया है।  इसके अलावा वह इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस में भी नज़र आएंगे।  फिल्म  के निर्देशक विवेक कुमार कहते  हैं,"सैयो नी में दिमाग से मिट नहीं सकता।  मैं जब सलमान अहमद के संपर्क में आया तो उन्हें मेरा विचार पसंद आया।  मैं जो मेलोडी चाहता था,  वह इस  फिल्म के गीतों में है।" रिदम्  एक म्यूजिकल रोमांस फिल्म है।  इस फिल्म में कनाडियन एक्टर अदील  चौधरी मुख्य भूमिका में हैं। वह म्यूजिक कंपोजर भी हैं।  फिल्म के संगीत में भी उनका योगदान है। फिल्म की नायिका रिनिल रॉथ  जर्मन हैं।  वह कत्थक सहित नृत्य के लगभग सभी विधाओं में  पारंगत हैं।   बॉलीवुड फिल्म दर्शकों को सलमान अहमद  की रिदम्  का जूनून १९ फरवरी को   महसूस  करने का मौका मिलेगा।   

Wednesday 3 February 2016

यह 'बर्ड्स' इतनी 'एंग्री' क्यों हैं !

विडियो गेम्स सीरीज की फिल्मों से ३ जून २०१६ को एक नया नाम एंग्री बर्ड्स का भी जुड़ जायेगा।  इस लोकप्रिय वीडियो गेम पर आधारित कंप्यूटर एनिमेटेड ३ डी फिल्म 'द एंग्री बर्ड्स मूवी (३डी) का निर्देशन,  जॉन विट्टी की स्क्रिप्ट पर फरगल राइली और क्ले कैटिस की जोड़ी ने किया है।  हिंदी और इंग्लिश  में  रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म को देख कर दर्शक जान पाएंगे कि यह न उड़ सकने वाली चिड़ियाँ इतनी नाराज़ क्यों हैं ! वैसे फिल्म की कहानी एक टापू में न उड़ सकने वाली चिड़ियाओं पर केंद्रित है।  जो अपने आप में बेहद खुश हैं।  इस खुशियों से भरी दुनिया में चिड़चिड़ी रेड, तेज़ भागने वाली चक और अस्थिर-चित्त बॉम्ब इस दुनिया की लगती ही नहीं  हैं।  लेकिन, जब रहस्यपूर्ण हरे सुंवर पहुँचते हैं, तो उनके उद्देश्य को पता लगाने का जिम्मा रेड, चक और बॉम्ब ही उठाते हैं।  इन एनिमेटेड किरदारों रेड, चक और बॉम्ब को आवाज़ वी आर द मिलर्स और हॉरिबल बॉसेस के जैसन सुडीकिस,  फ्रोजेन के बाद जॉश गाड और दिस इज़ द एंड, ईस्टबाउंड और डाउन के डैनी मैकब्राइड ने क्रमशः दी है।  बिल हैडर ने सुंवरों के राजा लियोनार्ड और पीटर डिंक्लेज ने माइटी ईगल किरदार को आवाज़ दी है।  इस फिल्म को अमेरिका और फ़िनलैंड के सहयोग से बनाया गया है।  देखिये फिल्म का ट्रेलर - 

छाया रहेगा बॉलीवुड फिल्मों पर विदेशी रंग

खबर है कि पाकिस्तानी सिंगर गुलाम अली 'घर वापसी' करेंगे। किसी सेक्युलर और कम्युनल को चौंकने की ज़रुरत नहीं।  गुलाम अली पाकिस्तान से हिंदुस्तान नहीं आ रहे कि घर वापसी हो।  यह सुहैब इल्यासी की आगामी फिल्म का टाइटल है।  इस फिल्म के लिए पिछले दिनों गुलाम अली ने चुपके चुपके शूटिंग की और गीत की और एक गीत की रिकॉर्डिंग भी ।  यह एक देशभक्ति से भरा गीत है, जिसके बोल कुछ यो हैं- अपनी मिटटी की खुशबू हैं रागों में यह बसी है...चूमेंगे इसको शान से हमको तो प्यारा है यह वतन अपनी जान से।  घर वापसी में अलोक नाथ, फरीदा जलाल, रीमा लागू, दीपक तिजोरी और ज़रीना वहाब भी अभिनय कर रहे हैं।
शिवसेना या महाराष्ट्र नव निर्माण सेना चाहे जितना ज़ोर लगा दे, पाकिस्तान से दोयम दर्ज़े के टैलेंट का आना ज़ारी है।  गुलाम अली तो खैर एक छोटी भूमिका में हैं।  सुहैब ने निश्चित तौर पर उन्हें उनके साथ जुड़े विवादों का फायदा उठाने के मक़सद से फिल्म में लिया होगा।  सुहैब की आदत विवादों से फायदा उठाने की रही है।  यह देखने वाली बात होगी कि सुहैब इल्यासी की बुजुर्ग कलाकारों वाली फिल्म केवल गुलाम अली के आकर्षण के कारण कितनी बड़ी हिट होती है ?
मिश्रित रक्त वाली अभिनेत्रियां
लेकिन जहाँ तक बॉलीवुड की बात है, हिंदी फ़िल्में अब पाकिस्तानी और मिश्रित रक्त वाले एक्टर्स का जमावड़ा बन गई है।  विदेशी कलाकारों की भरमार हो रही है। अब हर दूसरी फिल्म में कोई पाकिस्तानी, ईरानी या मिश्रित रक्त वाला या विदेशी एक्टर नज़र आता है। अभी २२ जनवरी  को रिलीज़ अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट के साथ एकता कपूर के बैनर की फिल्म क्या कूल हैं हम ३ रिलीज़ हुई थी।  इस पोर्न फिल्मों के दो एक्टरों की  कहानी में मेरी ली और संस्कार की भूमिका में बड़ी छातियों वाली राजस्थान से कैथोलिक क्रिस्चियन और  पंजाबी रक्त वाली अभिनेत्री गिज़ेल ठकराल केवल अपनी छातियों के कारण ही सीटियां पाती हैं।  बॉलीवुड गिज़ेल की छातियों पर लट्टू नज़र आता है।   क्योंकि, वह अगले ही हफ्ते यानि २९ जनवरी को एक दूसरी एडल्ट कॉमेडी फिल्म 'मस्तीज़ादे' में तितली बूबना के किरदार में नज़र आती हैं।  कोई शक नहीं अगर उन्हें एडल्ट फिल्मों में स्थाई तौर पर देखा जाने लगे।  क्या कूल हैं हम ३  की नायिका मंदना करीमी ईरान में जन्मी भारतीय  मुस्लमान पिता और ईरानी माँ की संतान  हैं।  वह भाग जॉनी और मैं और चार्ल्स जैसी फ़िल्में भी कर चुकी हैं।  क्या कूल हैं हम ३ में साक्षी का किरदार करने वाली क्लॉडिया सिएस्ला पोलिश-जर्मन मॉडल हैं।  वह कई भारतीय उत्पादों की मॉडल बनने के अलावा अक्षय कुमार की फिल्म खिलाडी ७८६ और देसी कट्टे जैसी हिंदी फ़िल्में भी कर चुकी हैं।
बॉलीवुड की सेक्स कॉमेडी या इरोटिक कॉमेडी या एडल्ट कॉमेडी फिल्मों की एक्टर्स के रूप में सनी लियॉन स्थापित हो गई हैं। वह कनाडियन बोर्न पोर्न फिल्म स्टार हैं।  वह लगभग एक दर्जन हिंदी फिल्मों में अभिनय  कर चुकी हैं। वह  मस्तीज़ादे के बाद वन नाईट स्टैंड और बेईमान लव में भी नज़र अाएंगी।  एक चैनल के इंटरव्यू के बाद हिंदुस्तानी फिल्म दर्शकों में उनके प्रति सहानुभूति लहर है। इसका नतीज़ा मस्तीज़ादे के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर देखा जा सकेगा ।
विदेश से आई मिश्रित रक्त वाली अभिनेत्रियों में लिसा रे भी हैं।  लिसा रे हिंदी फिल्म इश्क़ फॉरएवर से वापसी कर आ रही हैं।  टोरंटो कनाडा में जन्मी लिसा के पिता बंगाली हिन्दू है और माँ पोलिश हैं।  लिसा ने विक्रम भट्ट की फिल्म कसूर से  २००१ में डेब्यू किया था।  तेरे बिन लादेन डेड ऑर अलाइव में जूनियर का किरदार करने वाली मिया उदेया कनाडा से हैं।  उन्हें उनके पिता के बारे में मालूम नहीं, लेकिन उनकी माँ फ्रेंच कनाडियन हैं।  वह किंगफ़िशर कैलेंडर की मॉडल बनने के बाद उन्हें हिंदी फिल्मों में छोटे रोल और रियलिटी शोज मिलने लगे। फिल्म रॉकी हैंडसम में जॉन अब्राहम के साथ एना का किरदार कर रही ब्राज़ीलियाई मॉडल नतालिया कौर की पुर्तगाली हैं और पिता पुर्तगाल और भारतीय रक्त का मिश्रण हैं ।  आयशा, रास्कल्स, क्वीन और द शौक़ीनस में अभिनय  चुकी लिसा हेडन चेन्नई में जन्मी है।  वह ऑस्ट्रेलिया में पली बढ़ी। उनके पिता भारतीय हैं और माँ  ऑस्ट्रेलियाई। संता बंता, हाउसफूल ३ और बादशाहो उनकी आगामी कुछ फ़िल्में हैं।
विदेशी चेहरों से हाउसफुल
साजिद खान की शुरू हाउसफुल  सीरीज की तीसरी फिल्म हाउसफुल  ३ विदेशी एक्ट्रेसों के बॉलीवुड में जमावड़े का ख़ास उदहारण है।  इस  फिल्म के तीन नायकों अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख के साथ जैक्विलिन फर्नांडीज, नर्गिस फाखरी, लिसा हेडन और एली एवरम के रोमांटिक किरदार हैं।  मिकी वायरस और किस किस को प्यार करू  में  मुख्य भूमिका  कर चुकी  एली एवरम जून में  रिलीज़ हो रही फिल्म हाउसफुल ३' में ख़ास भूमिका में हैं।  इस फिल्म में अक्षय कुमार की नायिका श्रीलंकाई एक्ट्रेस जैक्विलिन फर्नेंडीज, अभिषेक बच्चन की नायिका अमेरिका से आई पाकिस्तानी पिता और चेक माँ की माँ नर्गिस फाखरी है और रितेश देशमुख की नायिका ऑस्ट्रेलियाई लिसा हेडन हैं।  एली एवरम स्वीडिश एक्ट्रेस हैं।  जैक्विलिन, हाउसफुल ३ के अलावा ढिशूम, अ फ्लाइंग जट्ट और अक्कोर्डिंग टू मैथ्यू में भी अभिनय कर रही हैं।  ढिशूम में नर्गिस फाखरी का कैमिया है।  वह इस फिल्म के अलावा अज़हर, हेरा फेरी ३ और बैंजो में भी नज़र आएँगी। कुछ अन्य विदेशी एक्ट्रेस में कैटरीना कैफ बॉलीवुड में सबसे सफल एक्ट्रेस  हैं।  उनकी  आगामी फिल्मों में  फितूर, जग्गा जासूस और बार बार देखो उल्लेखनीय हैं।  ब्रितानी फिल्म अभिनेत्री एमी जैक्सन बॉलीवुड के अलावा दक्षिण की फिल्मों में भी सफल हैं।  हालाँकि, उनका फिल्म एक बेचारा था से डेब्यू असफल रहा था।  लेकिन, सिंह इज़ ब्लिंग के बाद उनका सितारा बुलंद है।  वह रजनीकांत के साथ फिल्म रोबोट के सीक्वल में नायिका हैं।  यह फिल्म हिंदी में भी रिलीज़ होगी।
पाकिस्तान से तो.....!
बॉलीवुड में पाकिस्तान के कलाकारों का आना हमेशा जारी रहता है। हालिया सालों में मीरा, इमरान अब्बास, हुमैमा मालिक, वीणा मलिक, आदि जैसे पाकिस्तानी कलाकार इक्का दुक्का फ़िल्में कर के पाकिस्तान घर वापसी कर चुके हैं।  इसके बावजूद  पाकिस्तान से कथित टैलेंट के आने का सिलसिला जारी है। इस साल पाकिस्तान से कुछ नए चहरे आएंगे और कुछ पहले के एक्टर्स अगली फिल्मों में नज़र आएंगे।
सनम तेरी कसम- निर्देशक जोड़ी  राधिका राव और विनय सप्रू की रोमांस फिल्म ' सनम तेरी कसम' से दो नए  चेहरों का बॉलीवुड डेब्यू हो रहा है।  फिल्म के नायक हर्षवर्धन राणे कई तेलुगु फिल्मों में काम कर चुके हैं।  फिल्म में उनकी नायिका पाकिस्तान के आहिस्ता आहिस्ता, निखार गए गुलाब सारे, जैसे टीवी सीरियलों की अभिनेत्री मावरा हुसैन हैं।  मावरा २४ साल की हैं।  वह पिछले दिनों पाकिस्तान में सैफअली खान  की फिल्म 'फैंटम' की रिलीज़ का विरोध करने वालों के खिलाफ ट्वीट करने के कारण सुर्ख़ियों में आई।  खबर है कि दो अन्य बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी उन्हें साइन किया गया है।
दो फिल्मों में फव्वाद खान
कपूर एंड संस में सिद्धार्थ मल्होत्रा और अलिया के साथ एक कपूर भाई अविनाश की भूमिका में दिखाई देंगे। इस फिल्म के अलावा वह करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में अपने पाकिस्तानी साथी इमरान अब्बास नक़वी के साथ नज़र आएंगे।
रिदम के साथ अदील चौधरी
फवाद  खान और अली ज़फर की सफलता के बाद पाकिस्तान की सनसनी अभिनेता अदील चौधरी बॉलीवुड में सनसनी बनना चाहते हैं।  अदील भी अली ज़फर की तरह एक्टर सिंगर हैं।  उनके पाकिस्तानी टीवी सीरियल कैसे तुमसे कहूँ को बड़ी सफलता मिली थी।  इस सीरियल के बाद अदील ने पेप्सी के विज्ञापन से  भारत के  टेलीविज़न दर्शकों  को अपना परिचय दिया।  उनका एल्बम कोई चेहरा ब्लॉकबस्टर साबित हुआ।  उन्हें अपने हिट गीत मूव योर बॉडी के लिए एमटीवी अवार्ड मिला।  इस एल्बम के वीडियो को शाहिद कपूर और विद्या बालन पर शूट  किया गया था। शाहरुख़ खान के साथ एक के बाद तीन विज्ञापन करने के अदील लेखक-निर्देशक विवेक कुमार की म्यूजिकल रोमांस फिल्म 'रदम' से फिल्म डेब्यू कर रहे हैं।
रईस शाहरुख़ खान के साथ माहिरा खान
फिल्म रईस में शाहरुख़ खान की पाकिस्तान सुंदरी माहिरा खान ने २०११ में सीरियल हमसफ़र से टेलीविज़न डेब्यू किया था।  इसी साल वह शोएब मंसूर की फिल्म 'बोल' में आयेशा का किरदार में नज़ा आई।  पिछले साल उनकी फिल्म बिन रोये रिलीज़ हुई थी।  महिरा का बॉलीवुड डेब्यू राहुल ढोलकिया की गुजरात के एक डॉन पर फिल्म 'रईस' में खान की नायिका के बतौर हो रहा है।
कुछ दूसरे चेहरे
निर्देशक मुदस्सर अज़ीज़ की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म हैप्पी भाग जाएगी मे पाकिस्तान की एक्ट्रेस मोमल शेख सेकंड लीड में नज़र आएंगी ।  पाकिस्तान टीवी के यह ज़िन्दगी है, मिरत उल उरूस, कुदरत और मुझे खुद पे यक़ीन है जैसे सीरियलों से मशहूर मोमल शेख ३५ साल की हैं और विवाहित हैं।


Tuesday 2 February 2016

सपना पब्बी बोर्न इनटू ब्रॉथेल

विशेष फिल्मस के बैनर तले बनी साधारण फिल्म खामोशियाँ से फ्लॉप डेब्यू करने वाली सपना पब्बी ने दर्शकों का ध्यान अनिल कपूर के शो '२४' से अपनी ओर खींचा था। सपना हमेशा चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं करने का सपना देखती आई हैं।  अब उन्हें यह चुनौती मिली है ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली के हिंदी संस्करण से।  २००४ में ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली डॉक्यूमेंट्री फिल्म बॉर्न टू ब्रॉथल कलकत्ता के रेड लाइट एरिया सोनागाछी की वैश्याओं और उनके बच्चो की दशा पर बनाई गई थी।  इस डॉक्यूमेंट्री के हिंदी संस्करण में सपना पब्बी एक वैश्या का किरदार कर रही हैं।  इस  फिल्म में सपना के अलावा सीमा बिस्वास और दिव्या दत्ता भी हैं।  ज़ना ब्रिस्की और रॉस कॉफ़मैन द्वारा लिखित और निर्देशित डॉक्यूमेंट्री इन वैश्याओं की रियल स्टोरी थी।  हिंदी संस्करण का निर्देशन अरूप दत्त कर रहे हैं।  इस  फिल्म की शूटिंग मार्च से शुरू होने जा रही है।  इसलिए सपना रियल किरदारों को नज़दीक से देखने और समझने के लिए कोलकत्ता  जा रही हैं।


जब जिम्मी शेरगिल बने हलवाई

हिंदी और पंजाबी फिल्मों में तरह तरह के किरदार कर चुके अभिनेता जिमी शेरगिल अब हलवाई बन गए हैं।  उनका यह हलवाई किरदार रियल में होगा, लेकिन रील के लिए।  वह कलर्स चैनल के लिए एक शो कर रहे हैं मिशन सपने सीजन २।  इस शो में सलेबिर्टी का आम आदमी का चेहरा देखने को मिलता है। जिमी इस शो में हरियाणा के मुक्केबाज़ रिशु की मदद के लिए हलवाई बने हैं।  रिशु को अपना परिवार चलाने के लिए घरेलु काम करना पड़ता है।  जिमी शेरगिल शो में रिशु का हाथ बंटा उसे आर्थिक मदद तो देंगे ही, उसकी दशा को लोगों के सामने भी ला पायेंगे।  इस एपिसोड की शूटिंग चंडीगढ़ में हुई है।  जब चंडीगढ़ में लोगों ने यह सुना कि उनकी पंजाबी फिल्मों का खूबसूरत एक्टर सड़क पर खडा हो कर हलवाई का काम कर रहा है तो वह बड़ी संख्या में इकठ्ठा हो गए।  इस प्रकार से जिमी शेरगिल अपनी पॉपुलैरिटी के बल पर रिशु के लिए निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा धनराशी इकठ्ठा करने में कामयाब हो गए।  इस बारे में बात करते हुए जिमी शेरगिल ने कहा, "मिशन सपने की शूटिंग चकित करने वाली थी।  रिशु मेरे गाँव का ही है। इस बढ़िया शो के कारण में रिशु की मदद कर सका।  जिम्मी  शेरगिल की आने वाली फिल्मों में निशिकांत कामथ की फिल्म मदारी, राजेश पिल्लई की फिल्म ट्रैफिक, आनंद एल राज की फिल्म हैप्पी भाग जायेगी जैसी फ़िल्में शामिल हैं।

ऑस्कर पुरस्कारों में प्रियंका चोपड़ा

२८ फरवरी २०१६ को होने जा रहे ८८ वे अकादमी अवार्ड्स समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी नज़र आयेंगी। उन्हें यह मौका किसी बॉलीवुड फिल्म के कारण नहीं मिल रहा है। क्योंकि भारत से विदेशी फिल्मों की श्रेणी में भेजी गई इकलौती मराठी फिल्म कोर्ट भी ऑस्कर समारोह से बाहर हो चुकी है। इसलिए, निश्चित रूप से प्रियंका चोपड़ा को यह सम्मान अमेरिकी सीरियल 'क्वांटिको' से मिली शोहरत के कारण मिल रहा है। वह स्टीव कारेल, क्विंसी जोंस, ब्युं-हुन ली, जेयर्ड लेटो, जुलिआने मूर, ओलिविया मून, मर्गोट रोबी, जैसन सेगेल, एंडी सेर्किस, जे के सिमोंस, केरी वाशिंगटन और रीस विदरस्पून जैसी हॉलीवुड की हस्तियों के साथ प्रेजेंटर के रोल में होंगी। ज़ाहिर है कि एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री के लिए यह बड़ा सम्मान है।

Monday 1 February 2016

कार्निवल सिनेमाज में घायल वन्स अगेन

३० जनवरी को अहमदाबाद के कार्निवल सिनेमाज में सनी देओल की फिल्म घायल वन्स अगेन की टीम पहुंची। सनी देओल के साथ भूमिका निभाने वाले डायना खान, शिवम् पाटिल और रिषभ अरोरा भी उनके साथ थे।  इस मौके पर प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों के सवालों के जवाब देती घायल वन्स अगेन की टीम के कुछ चित्र-