Tuesday 12 April 2016

इरफ़ान ने दी फैंस को असली वाली ख़ुशी

यह किसी भी स्टार के लिए नाज़ की बात है कि उनके फैंस उनको उनके होम कंट्री के बाहर शूटिंग के बीच चीयर करने आये।वैसे तो फ़िल्म स्टार्स अपने व्यस्त शूटिंग शेड्यूल के चलते लगातार काम में लगे रहते हैं लेकिन जब बात उनके फैंस की आती है तो वह समय निकाल उनसे ज़रूर मिलते हैं और उनके साथ समय बिताने का मौका नहीं जाने देते हैं। इसी तरह के स्टार अपने डैशिंग इरफ़ान खान हैं।
इरफ़ान आजकल मोस्तफा सरवार फ़ारूक़ी की नयी फ़िल्म 'नो बेड ऑफ़ रोज़ेज़' की शूटिंग में व्यस्त हैं।फ़िल्म के सेट पर इस गहरी आँखों वाले खान ने अपने एक निर्णय से फिल्म की पूरी क्रू को सकते में डाल दिया। इरफान को जब पता चला कि शूटिंग एरिया के बाहर उनके बेशुमार फैंस उनका लंबे समय से  इंतज़ार कर रहे हैं उनसे रुका न गया।जिस सीन की शूटिंग चल रही थी वह बहुत ही महत्वपूर्ण था, और बार बार इरफ़ान का ध्यान बाहर खड़े उनको बेहद प्यार करने वाले फैंस की तरफ खिंचा जा रहा था।और इस सब के चलते उन्होंने शूटिंग को बीच में रोककर उन्होंने अपने फैंस से मिलने का फैसला लिया।वह बाहर आये तो उन्होंने देखा कि बड़ी संख्या में उनके फैंस उनका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।यह देख गदगद हुए इरफ़ान ने न केवल अपने फैंस का अभिवादन किया बल्कि उनके साथ दिल खोलकर सेल्फी भी खिंचवायी और उन्हें ऑटोग्राफ भी दिए।

Saturday 9 April 2016

गेम ऑफ़ थ्रोन्स का टरमुंड जायंटसबेन फ्यूरियस ८ में

एचबीओ की मशहूर टेलीविज़न सीरीज गेम ऑफ़ थ्रोन्स का छठां सीजन २४ अप्रैल से शुरू हो रहा है।  इस सीरीज में टरमुंड जायंटसबेन का किरदार पसंद करने वाले दर्शकों के लिए खुशखबरी यह है कि इसके अभिनेता क्रिस्टोफर हिवजु ने हॉलीवुड फिल्मों की ओर लम्बी छलांग लगाईं है।  यह नॉर्वेजियन एक्टर फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की आठवीं फिल्म में शामिल कर लिया गया है।  वह फिल्म में विलेन के मुख्य सेवक का किरदार करेंगे।  हालाँकि, अभी तक यह साफ़ नहीं है कि मुख्य विलेन कौन होगा । फरवरी में छपे समाचारों से यह पता चलता था कि चार्लीज़ थेरॉन को मुख्य विलेन बनाया जा सकता है ।  वैसे फिल्म में सीरीज के अन्य महत्वपूर्ण किरदार करने वाले विन डीजल (डोमिनिक टोर्रेटो), ड्वेन जॉनसन (हॉब्स), जैसन स्टैथम (डेकार्ड शॉ), टैरीस गिब्सन (रोमन पीयर्स), लुडक्रिस (तेज), मिशेल रोड्रिगुएज (लेटी) और कर्ट रसेल (मिस्टर नोबडी) अपने पुराने किरदारों में ही होंगे।  फिल्म की ज़्यादा शूटिंग न्यू यॉर्क सिटी और एटलांटा में होगी।  इसके अलावा आइसलैंड, क्यूबा और रूस में भी शूटिंग किये जाने की योजना है।  इस फिल्म की स्क्रिप्ट क्रिस मॉर्गन ही लिख रहे हैं।

१९७७ पर ख़त्म होगी अ स्टार वार्स स्टोरी

इस साल १६ दिसम्बर को रिलीज़ होने जा रही हॉलीवुड फिल्म 'रोग वन: अ स्टार वार्स स्टोरी की कहानी 'स्टार वार्स: एपिसोड ४ अ न्यू होप' के धीमी गति से चलते दृश्य के पहले पैराग्राफ पर आधारित है।  यह फिल्म  सिविल वॉर के दौरान की है।  फिल्म की कहानी केंद्रित होगी रिबेल की गैलेक्टिक एम्पायर पर पहली बड़ी  विजय पर।  इस हमले के दौरान रिबेल के जासूस एम्पायर के घातक हथियार डेथ स्टार की योजना के दस्तावेज चुरा लाते हैं।  फिल्म वहीँ ख़त्म होगी जहाँ १९७७ की स्टार वार्स की राजकुमारी लिया अपने स्टारशिप पर सवार हो कर ब्रह्माण्ड को आज़ाद कराने की आशा में अपने घर की ओर जा रही है।  अब यह बात दीगर है कि लार्ड वेंडर उसे पकड़ लेता है।  कुछ समय पहले अभिनेता मैड्स मिकेलसन ने बताया था कि उनकी इस नई एडवेंचर फिल्म में उनके करैक्टर का नाम गैलन है।  यह करैक्टर वीडियो गेम स्टार वार्स: द फ़ोर्स अनलीशड का डार्थ वेंडर का गुप्त प्रशिक्षु समझ गया था, जो बाद में एम्पायर के कई शत्रुओं को एकत्र कर रिबेल अलायन्स का निर्माण करता है।  अब पता चला है कि यह अर्द्धसत्य है।  गैलन के वैज्ञानिक है, जो जोनोसियन डेथ स्तर प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है तथा स्पेस स्टेशन की गम्भीर कमियों को ख़त्म करता रहता है। फिल्म में फ़ेलिसिटी जोन्स ने गैलन की इकलौती बेटी का किरदार किया है, जो अपने परिवार द्वारा ब्रह्माण्ड को नुक्सान पहुंचाने वाले उपकरणों को नष्ट करती है।  इस करैक्टर का नाम जिन होगा।  जॉन नॉल और गैरी व्हिट्टा की कहानी का निर्देशन गैरेथ एडवर्ड्स करेंगे।  फिल्म में डिएगो लूना, रिज़ अहमद, बेन मैंडेलसन, डोंनिे येन, जिआंग वेन, फारेस्ट व्हिटेकर और एलन ट्यूडिक भी काम कर रहे हैं।

Thursday 7 April 2016

संगीता बिजलानी के साथ फिल्म करेंगे सलमान खान !

२६ फरवरी २०१६ से एक तेलुगु फिल्म 'क्षणम्' पूरी दुनिया में तहलका  मचा रही है।  इस थ्रिलर फिल्म के निर्माण में एक करोड़ खर्च हुए थे।  यह फिल्म अब तक पांच करोड़ का बिज़नेस कर चुकी है।  इस फिल्म की कहानी अमेरिका के इन्वेस्टमेंट बैंकर की है।  वह हमेशा अपने काम में व्यस्त रहता है।  यहाँ तक कि गर्ल फ्रेंड के साथ डेट भी भूल जाता है।  एक दिन उसे भारत से उसकी पूर्व गर्ल फ्रेंड का फ़ोन आता है, जो उसे मदद के लिए भारत बुलाती है।  लेकिन, यह नहीं बताती कि माज़रा क्या है।  भारत पहुँच कर बैंकर को मालूम पड़ता है कि उसकी गर्ल फ्रेंड की बेटी का अपहरण हो चूका है।  फिल्म में बैंकर की भूमिका अदिवि शेष ने की है और पूर्व प्रेमिका अदा '१९२०' शर्मा है।  अब चलिए बॉलीवुड।  अभिनेता सलमान खान आज के सबसे सफल अभिनेता  हैं।  उनका संगीता बिजलानी से रियल रोमांस खूब फूला फला, जब तक कि संगीता ने क्रिकेटर मोहम्मद  अज़हरुद्दीन से निकाह नहीं कर लिया।  लेकिन, सलमान खान और संगीता बिजलानी की दोस्ती बनी रही। संगीता के हर बुरे दिन में सलमान खान उनके साथ नज़र आये ।  इसी तरह जब सलमान खान कोर्ट द्वारा  २००२ में फुटपाथ पर सोये लोगों को रौंदने के मामले में सज़ायाफ्ता पाये गए थे, तब संगीता बिजलानी उनके और उनके परिवार के साथ थी।  संगीता को कई बार सलमान खान के साथ पार्टियों में देखा गया।  सलमान खान के अच्छे दोस्त  हैं साजिद नाडियाडवाला।  उन्होंने सलमान खान को लेकर किक जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई थी।  वास्तविकता तो यह है कि सलमान खान साउथ की हिट फिल्मों के हिंदी रीमेक के कारण आज के सलमान खान बने हैं।  खबर है कि साजिद नाडियाडवाला ने तेलगु ब्लॉकबस्टर क्षणम् के हिंदी रीमेक के अधिकार खरीद लिए हैं।  वह इस फिल्म का निर्माण सलमान खान को इन्वेस्टमेंट बैंकर की भूमिका में लेकर करेंगे।  इस हिंदी रीमेक में बैंकर की पूर्व गर्लफ्रेंड का किरदार संगीता बिजलानी कर सकती हैं।  नब्बे के दशक में संगीता बिजलानी के साथ केवल रियल लाइफ रोमांस करने वाले पचास साल के सलमान खान, अब रील लाइफ में पूर्व प्रेमिका के रूप में पचपन साल की संगीता बिजलानी के साथ रोमांस करते दिखाई दे सकते हैं।


Wednesday 6 April 2016

क्या प्रिडेटर ४ बनेगी?

स्टूडियो ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स के ऐलान के बाद कि प्रिडेटर का बहुप्रतीक्षित सीक्वल २ मार्च २०१८ को रिलीज़ होगा, अब प्रिडेटर ४ का बनाया जाना सुनिश्चित हो गया है।  शेन ब्लैक ने फ्रेड डेकर के साथ प्रिडेटर ४ की स्क्रिप्ट पहले ही पूरी कर ली थी।  उन्होंने बताया था कि यह सीक्वल फिल्म होगी, न कि रिबूट, जैसी की अफवाह थी।  वैसे फिल्म के एक्टर्स का चुनाव अभी नहीं हुआ है, लेकिन एक इंटरव्यू में अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर के इस खुलासे के बाद कि वह ज़ल्द ही शेन ब्लैक से मिलने वाले हैं, अर्नाल्ड के प्रिडेटर में होने का अनुमान लगाया जा रहा है ।  इसके बाद प्रिडेटर के फेसबुक और ट्विटर पर ऑफिसियल पेज में प्रिडेटर का पहला पोस्टर नज़र आया, जिसकी टैगलाइन 'यू विल नेवर सी हिम कमिंग' थी।  इसी प्रकार के कुछ दूसरे संकेत फिल्म के बनाए जाने की ओर इशारा करते लगते थे, लेकिन अब तारीख के खुलासे के बाद अर्नाल्ड के प्रशंसकों में उन्हें एक बार फिर परदे पर देखने की उम्मीद जाग गई है।  प्रिडेटर की पहली कड़ी १९८७ में रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म में स्क्रिप्ट राइटर शेन ब्लैक अभिनेता (हाकिंस करैक्टर) के बतौर नज़र आये थे।  प्रिडेटर का किरदार केविन पीटर हॉल ने किया था।  १९९० में प्रिडेटर २ रिलीज़ हुई।  इस फिल्म में अर्नाल्ड नहीं थे।  २०१० में फिल्म का दूसरा सीक्वल प्रिडेटरस या प्रिडेटर ३ रिलीज़ हुआ।  इस दौरान दो प्रिडेटर फ्रैंचाइज़ी फ़िल्में 'एलियन वर्सेज  प्रिडेटर' (२००४) और 'एलियन वर्सेज प्रिडेटर: रिक्विम (२००७) रिलीज़ हुई।  जहाँ तक अनुमान लगाने की बात है, प्रिडेटर ४ के सीक्वल फिल्म होने के कारण उम्मीद की जा सकती है कि फिल्म में अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर के चरित्रों के अलावा प्रिडेटर २ के डैनी ग्लोवर तथा प्रिडेटर सीरीज के अन्य जीवित करैक्टर भी नज़र आएं।  क्या प्रिडेटर ४ में अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर की वापसी सीक्वल फिल्म को पहली फिल्म जितने दर्शक दे पाएगी !  

लुक बेसों का हजारों ग्रहों वाला शहर

पिछले दिनों, निर्देशक-पटकथाकार लुक बेसों ने अपनी विज्ञानं फंतासी फिल्म 'वेलेरियन एंड द सिटी ऑफ़ आ थाउजेंड प्लैनेट्स' की तस्वीर जारी की थी।  इस फोटो में फिल्म के दोनों मुख्य किरदार नज़र आ रहे थे।  इसके बाद कुछ दूसरे चित्रों में भी करा डेलेविंग्ने और डेन डीहान के एपिक करैक्टर अपने सीन में थे। एक चित्र में डेन अपने हथियार लहराते दिखाये गए हैं। यह सभी चित्र इन दोनों एजेंट के फिल्म में शुरूआती दृश्यों के होंगे, जिनमे आप  मिशन को अंजाम दे रहे होंगे।  लेकिन कहानी आगे बढ़ेगी दूसरे मिशन के साथ। इस फिल्म का एलियन एंड्राइड किरदार के-ट्रोन है।  यह वेलेरियन संसार का पुलिस अधिकारी जैसा है।  ऐसे ही सैकड़ों करैक्टर इस फिल्म में हैं।  बेशक यह इतने महत्वपूर्ण नहीं होंगे।   यह फिल्म फ्रेंच कॉमिक बुक वेलेरियन एंड लउरेलाइन (१९६७) का पटकथा रूपांतरण है।  लुक बेसों इस कॉमिक बुक के प्रशंसक पाठकों में हैं।  इस फिल्म को द फिफ्थ एलिमेंट और द प्रोफेशनल जैसी क्लासिक फिल्म कहा जा सकता है।  इस फिल्म की कहानी दो अंतरिक्ष प्रतिनिधियों की है, जिन्हे पूरे ब्रह्माण्ड में हुए अपराधों का पर्दाफाश करने का जिम्मा दिया गया है। इस विज्ञानं फंतासी फिल्म में २४०० वीएफएक्स शॉट्स होंगे।  इस फिल्म में पॉप गायिका रिहन्ना का कैमिया होगा।  अब उनका रोल क्या होगा, साफ़ नहीं।   

Saturday 2 April 2016

अब बॉलीवुड की तीसरी जूली

१२ अगस्त २०१६ को, रुपहले परदे पर मोहनजोदड़ो के ह्रितिक रोशन और रुस्तम के अक्षय कुमार के टकराव की सनसनी फैली होगी। इस टकराव में त्रिकोण पैदा करने की हेरा फेरी कर रही होगी हेरा फेरी सीरीज की तीसरी फिल्म फिर हेरा फेरी ३।  याद रहे कि हेरा फेरी सीरीज की फिल्मों के सुनील शेट्टी के साथ मुख्य नायक अक्षय  कुमार ही थे।  लेकिन, अब उनकी जगह अभिषेक बच्चन ने ले ली है। ऐसे में, जब दर्शक इस ज़बरदस्त त्रिकोणात्मक टकराव को महसूस कर रहे होंगे, माहौल में ज़्यादा गरमी पैदा करने आ जाएगी जूली। क्या सेक्स, रोमांस और उत्तेजना से भरपूर जूली सफल होगी? क्या बॉलीवुड में इस तीसरी जूली अभिनेत्री को सफलता मिलेगी ?
हिंदी फिल्मों की तीन जूलियो का इतिहास
बॉलीवुड की यह तीसरी जूली होगी, जो अपनी सेक्स अपील के ज़रिये हिंदी दर्शकों को अपना दीवाना बनाने आ रही है ।  इसका मतलब यह हुआ कि बॉलीवुड में अब तक जूली टाइटल वाली तीन फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं और इन फिल्मों में तीन अलग अभिनेत्रियों ने जूली का किरदार किया है ।  पहली जूली १९७५ में रिलीज़ हुई थी।  यह फिल्म मलयालम हिट चटकरी का रीमेक थी।  इस फिल्म की नायिका मलयालम फिल्मों की सुपर स्टार लक्ष्मी थी। मलयालम चटकरी की नायिका लक्ष्मी ही हिंदी जूली की नायिका थी।  दोनों ही फिल्मों के निर्देशक के एस सेतुमाधवन थे।  जूली में लक्ष्मी के नायक विक्रम थे।  राजेश रोशन के संगीत से सजी यह म्यूजिकल रोमांस फिल्म बोल्ड थीम और गर्मागर्म सेक्स दृश्यों के कारण सुपर हिट हो गई।  इस फिल्म में श्रीदेवी ने बतौर बाल कलाकार हिंदी फिल्म डेब्यू किया था।  बाद में, १९७८ में श्रीदेवी फिल्म सोलहवा सावन में अमोल पालेकर की नायिका बन कर आई।  कालांतर में वह हिंदी फिल्मों की बड़ी स्टार बनी।  लेकिन, जूली की जूली यानि लक्ष्मी पहली हिट फिल्म और फिल्मफेयर पुरस्कार जीतने के बावजूद हिंदी फिल्मों में अपना करियर ६ फिल्मों तक भी नहीं ले जा सकी।  उनकी दूसरी फिल्म जीवन मुक्त १९७७ में रिलीज़ हुई, जो सुपर फ्लॉप हुई।  १९७९ में रिलीज़ आँगन की कली ने उन्हें कमोबेश पोर्न फिल्मों की नायिका जैसा बना दिया। अपनी  आखिरी फिल्म धुंआ (१९८१) करने के २३ साल बाद लक्ष्मी निर्देशक प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्म हलचल (२००४) में  चरित्र भूमिका में नज़र आई।  लक्ष्मी की चरित्र भूमिका वाली फिल्म हलचल २६ नवंबर २००४ को रिलीज़ हुई थी। लेकिन, इससे चार महीना पहले यानि २३ जुलाई २००४ को हिंदी दर्शकों के सामने दूसरी जूली आ गई थी । संयोग कि पहली जूली यानि लक्ष्मी के हिंदी फिल्मों की चरित्र अभिनेत्री बनने के साल ही हिंदी फिल्मों को दूसरी जूली मिल गई।  यह दूसरी जूली नेहा धूपिया थी।  संयोग की बात है कि नेहा धूपिया के फिल्म करियर की शुरुआत भी मलयालम फिल्म मिंनरम से हुई थी।  इस फिल्म के निर्देशक लक्ष्मी को चरित्र भूमिका में लाने वाले प्रियदर्शन ही थे।  नेहा धूपिया का हिंदी फिल्म डेब्यू हैरी बवेजा की फिल्म 'क़यामत: सिटी अंडर थ्रेट' से हुआ था, जिसमे वह अजय देवगन की प्रेमिका की छोटी भूमिका में थी।  फिल्म हिट हुई।  लेकिन, नेहा धूपिया को बतौर नायिका पहली हिट फिल्म 'जूली' के रूप में मिली।  इस फिल्म में नेहा ने जम कर अंग प्रदर्शन किया था, उत्तेजक चुम्बन और आलिंगन किये थे तथा दो दो तीन तीन पुरुष किरदारों के साथ बिस्तर के दृश्य किये थे।  इस फिल्म ने नेहा को कमोबेश पोर्न फिल्मों की नायिका बना दिया, जैसा कि २५ साल पहले आँगन की कली के कारण लक्ष्मी के साथ हुआ था।  अलबत्ता, लक्ष्मी की जूली और नेहा धूपिया की जूली में फर्क था। लक्ष्मी की जूली एक ईसाई किरदार था, जो विक्रम के प्रेम में पड़ कर उत्तेजना के क्षणों में उससे शारीरिक सम्बन्ध बनाती थी।  जबकि, नेहा धूपिया की जूली  सम्बन्धों में धोखा खाने के बाद कॉल गर्ल बन जाती है और अपने शरीर के ज़रिये मर्दों को अपना शिकार बनाती हैं। साफ़ तौर पर दोनों किरदार एक दूसरे के अपोजिट थे। हालाँकि, जूली (१९७५) के मुकाबले जूली (२००४) को समीक्षकों ने सराहा नहीं।  लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म भी खूब सफल हुई।  इस फिल्म के बाद नेहा धूपिया ने 'बॉक्स  ऑफिस पर दो 'एस' शाहरुख़ खान और सेक्स ही बिकते हैं' जैसा मशहूर जुमला ईजाद किया।
तीसरी जूली लक्ष्मी राय
अब बारह साल बाद, जूली का पुनर्जन्म हो रहा है। जूली २ के निर्देशक जूली वाले दीपक शिवदासानी ही हैं। लेकिन, इस जूली की सूरत और सीरत बदली होगी। यह जूली एक फिल्म अभिनेत्री होगी।  दिलचस्प तथ्य यह है कि १९७५ की जूली की नायिका लक्ष्मी थी तो २०१६ की जूली की नायिका भी लक्ष्मी (राय) हैं।  यह लक्ष्मी राय की पहली हिंदी फिल्म होगी। कुछ साल पहले लक्ष्मी का नाम इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से रोमांस की खबरों के साथ सुर्ख हुआ था।  जूली २ मिलने से ठीक पहले उनके ए आर मुरुगदॉस की एक्शन फिल्म 'अकीरा' में सोनाक्षी सिन्हा के साथ काम करने की ख़बरें थी।  पहली लक्ष्मी की तरह आज की लक्ष्मी (राय) भी दक्षिण की तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों की सेक्सी नायिका मानी जाती हैं।  दर्शक उन्हें ८ अप्रैल २०१६ को रिलीज़ तेलुगु फिल्म सरदार गब्बर सिंह के हिंदी संस्करण में एक आइटम 'तौबा तौबा' में इठलाते और रिझाते देख सकेंगे।  कुछ समय पहले उनकी एक डब हॉरर फिल्म 'तंत्र शक्ति' भी रिलीज़ हो चुकी होगी । जूली २ में लक्ष्मी राय एक फिल्म अभिनेत्री का किरदार कर रही होंगी, जिसे अपने स्टारडम की कीमत चुकानी पड़ती है।
साक्षी की बदल लक्ष्मी !
दक्षिण के किसी भी फिल्म स्टार का सपना बॉलीवुड में चमकना होता है।  ऐसा ही सपना लक्ष्मी राय भी देख रही हैं।  दीपक शिवदासानी की हिट जूली का यह सीक्वल उन्हें मॉडल साक्षी चोधरी के बदल के रूप में मिला है। साक्षी चौधरी शुरू से ही फिल्म के बोल्ड सीन को लेकर शंकित थी।  उन्हें फिल्म के एक सीन में बिकिनी पहन कर घुड़सवारी भी करनी थी।  अब यह तो साफ़ नहीं कि साक्षी ने फिल्म छोड़ी या दीपक ने उन्हें बदल दिया, पर साक्षी की जगह लक्ष्मी राय ने ले ली।  अब जूली के हिट किरदार में लक्ष्मी राय हैं।  इस लिहाज़ से क्या वह १९७५ की लक्ष्मी और २००४ की नेहा धूपिया की तरह हिट जूली साबित होंगी ? इसमें कोई शक नहीं कि जूली का सेक्सी किरदार हिंदी दर्शकों को रास आता है।  जूली २ अपने बोल्ड दृश्यों के कारण हिट होगी, ऐसा समझने के कारण हैं।  लेकिन, हिट जूली से लक्ष्मी राय का बॉलीवुड में सफल होने का सपना पूरा होगा, बिलकुल भी नहीं समझा जा सकता।  दो जूली यानि लक्ष्मी और नेहा धूपिया गवाह हैं कि इन दो अभिनेत्रियों को जूली के किरदार के बाद सफलता नहीं।  इन पर सेक्सी हीरोइन का टैग लगा। पर यह टैग उन की इमेज के लिहाज़ से उनके करियर पर भारी पड़ा।  नेहा धूपिया तो ख़ास तरह की भूमिकाओं की फिल्मों तक सीमित हो गई ।  ऐसा ही लक्ष्मी राय के साथ भी हो सकता है।
क्या जूली किरदार के ज़रिये लक्ष्मी राय बॉलीवुड में हिट होंगी। फिलहाल तो बड़ा सवाल यह है कि तीन बड़ी फिल्मों मोहनजोदड़ो, रुस्तम और फिर हेरा फेरी ३ के सामने जूली २ रिलीज़ भी हो पायेगी ? रिलीज़ हो भी गई तो कितनी स्क्रीन मिलेगी? फिल्म को दर्शक दिलाने का पूरा दारोमदार लक्ष्मी राय की सेक्स अपील पर होगा। अगर लक्ष्मी राय ने अपनी साउथ फिल्मों की तरह उत्तेजक अंग प्रदर्शन कर दिया तो उनकी फिल्म को दर्शक मिल जायेंगे।  लेकिन, सवाल यह है कि सनी लियॉन, मंदना करीमी, क्लौडीआ सिएस्ला, गिजेल ठकराल, आदि उन्मुक्त अभिनेत्रियों की मौजूदगी में बॉलीवुड में लक्ष्मी राय की सेक्स अपील की दाल गल पाएगी ? दाल गलने की उम्मीद तो करेंगी ही लक्ष्मी राय।