Friday 21 October 2016

मुझे ख़ुशी है कि यह फिल्म भारत में बनायी गयी - अजय देवगन

चार साल बाद अजय देवगन की फिल्म शिवाय दिवाली पर रिलीज़ होने जा रही है।  इस फिल्म का टकराव करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल से होगा। लेकिन, उन्हें अपनी फिल्म पर भरोसा है।  शिवाय, एक्शन, पाकिस्तानी एक्टर्स, आदि पर उनसे हुई बातचीत - 
फिल्म का नाम शिवाय क्यों है ?
मेरे किरदार का नाम शिवाय है।  लेकिन,यह धार्मिक फिल्म नहीं है। शिव ऐसे भगवान् हैं, जो आज के लोगों से कनेक्ट हो पाते हैं। उन्हें भोला भंडारी भी कहते हैं। साथ ही वह समय आने पर विनाश भी करते हैं। यह व्यक्तित्व आज कल के इंसान में भी मिलता है।  
आप एक्शन और कॉमेडी को बैलेंस कैसे करते हैं ?
इस फिल्म में ड्रामा ज्यादा है। कॉमेडी बिलकुल नहीं है। यह इमोशनल ड्रामा फिल्म है।  
आपने दृश्यम की थी, जो पारिवारिक बाप-बेटी रिश्तों वाली फिल्म थी। 
दृश्यम मैंने स्क्रिप्ट के हिसाब से की थी। यह एक अलग कहानी है। आज के जमाने में बाप बेटी के रिश्ते को देखते हुए यह फिल्म बनायी है।  
सुना है शिवाय एक कॉमिक्स के रूप में भी आ रहा है !
शिवाय का ट्रेलर देखकर एक कॉमिक्स कंपनी ने आईडिया दिया। उनका कांसेप्ट मुझे पसंद आया और मैंने हाँ कह दिया। हालांकि फिल्म की कहानी, कॉमिक्स से अलग है।  
फिल्म का एक्शन कैसा है ?
एक्शन काफी अलग है, जो इमोशन के साथ जुड़ा हुआ है।  मैंने काफी रीयल ट्रीट करने की कोशिश की है। मेरा मकसद हॉलीवुड स्टाइल का एक्शन सबके सामने लाना है। मुझे अपनी टीम पर भरोसा था।  हमारा काम मुश्किल था लेकिन बढ़िया हुआ है।  
फिल्म को इंटरनेशनल मार्किट में भी रिलीज़ किया जा रहा हैं ?
इंटरनेशनल  मार्किट में जर्मनी बुल्गारिया और साथ ही चीन से भी इसे रिलीज़ करने का मैसेज आया है।  मुझे बहुत ख़ुशी है कि यह फिल्म इण्डिया में बनायी गयी है।  
क्या यह किसी फिल्म से प्रेरित है ?
नहीं, बिल्कुल नहीं। लेकिन, कहानी काफी अलग है।  
फिल्म में विदेशी कलाकार  भी हैं ?
जी,  स्क्रिप्ट की डिमांड  थी, इसलिए  हमने  उन्हें लिया  है। अन्यथा  हमारे  देश  में एक्टर्स की कमी नहीं है।  इसे बनाने में लगभग डेढ़ साल का समय लगालेकिन मुझे बेहतरीन एक्टर्स मिले। 
शूटिंग के दौरान आपकी तबियत भी खराब हुयी थी ?
हाँ एक शॉट के दौरान मेरी गर्दन टूटने वाली थी। लेकिन बाल बाल बचा। अभी भी मेरी तबियत खराब है, लेकिन काम करना करना बहुत ज़रूरी है। फिल्म जल्द रिलीज करनी है। 
 आपके लिए क्रिटिक्स कितने मायने रखते हैं ?
आजकल हर कोई क्रिटिक हो गया है। मुझे लगता है कि लोगों को पढ़ाई-लिखाई करके इस क्षेत्र में आना चाहिए।  
आपको लगता है कि यह दीवाली ख़ास होने वाली है ?
मुझे ज्यादा तो नहीं पता लेकिन जितना ऊपरवाले ने साथ दिया है, आशा है आज भी उतना ही साथ देगा।  
पाकिस्तानी एक्टर्स के मुद्दे पर आप क्या कहना चाहेंगे ?
मुझे पाकिस्तानी एक्टर्स पसंद हैं। मैंने उनके साथ काम किया है, उन्होंने हमारे साथ किया है। लेकिन कभी कभी ऐसे हालात हो जाते हैं जहां पर बात देश की होती है। हमें जवानों के परिवार के बारे में सोचना चाहिए। जवान आपके लिए जिंदगी दे देता है।  मुझे लगता है की उस वक्त के लिए हमें अपने देश के लिए खड़ा रहना चाहिए। देश सबसे ऊपर है। अक्षय कुमार ने भी कहा कि हम लोगों को अपने लोगों का सपोर्ट करना चाहिए। कल्चरल एक्सचेंज नहीं हो सकते।  
अपनी सफलता को कैसे देखते हैं ?
अभी रास्ता बहुत लंबा है। काम करने की भूख बनी रहनी चाहिए।  
ऐ दिल है मुश्किल भी साथ ही रिलीज हो रही है। क्या थिएटर बराबर मिले हैं ?
जी, मुझे लगता है की थिएटर बराबर मिले हैं। ऑडिएंस को फिल्म देखने दीजिये और उन्हें ही निर्णय लेने दीजिये।  
आप किसी कैंप का हिस्सा नहीं हैं ?

देखिये कैम्प जैसी कोई चीज नहीं होती।  मेरा तो बस एक ही मानना है कि मैं आपके काम में दखल नहीं दे रहा हूँ, तो आप भी मेरे काम में दखलंदाजी मत कीजिये। लेकिन, अगर कोई मेरे काम में दखल देगा तो मैं  रिएक्ट करूंगा ही। 


Thursday 20 October 2016

नहीं रहे विनोद दीवान

वरिष्ठ फिल्म निर्माता विनोद दीवान नहीं रहे। मुम्बई में १५ अक्टूबर को ६६ साल की उम्र में उनका देहांत हो गया।  वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे।  वह बासु भट्टाचार्य के प्रियतमा में सह निर्देशक थे।  वह यादों की कसम के लेखक निर्देशक भी थे।  उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती और ज़ीनत अमान के साथ फिल्म यादों की कसम, मिथुन चक्रवर्ती, मन्दाकिनी, मीनाक्षी शेषाद्रि और जूही चावल के साथ शानदार मिथुन चक्रवर्ती और संगीत बिजलानी के साथ निर्भय जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था।  

Wednesday 19 October 2016

सोनाक्षी सिन्हा क्यों नहीं कर रही मुबारकां !

निर्देशक अनीस बज़्मी, अनिल कपूर और उनके भतीजे अर्जुन कपूर के साथ फिल्म मुबारकां की नायिका के लिए सोनाक्षी सिन्हा को लेना चाहते थे।  लेकिन, खबर है कि सोनाक्षी सिन्हा ने अनीस बज़्मी को इनकार कर दिया है। अनीस बज़्मी कहते हैं, "हाँ मैंने सोनाक्षी सिन्हा से कांटेक्ट किया था।  लेकिन, उन्होंने मना कर दिया।  कारण क्या है, मैं नही जानता।" लेकिन, बॉलीवुड गलियारों की खबर है कि सोनाक्षी सिन्हा ने अर्जुन कपूर के कारण मुबारकां को मुबारक नहीं कहा।  क्यों सोनाक्षी सिन्हा ने अर्जुन के साथ फिल्म मना कर दी।  हालाँकि, इस फिल्म में अनिल कपूर और अमृता सिंह की जोड़ी बनाई जा रही है।  इस जोड़ी ने अस्सी के दशक में ठिकाना, चमेली की शादी  और साहेब जैसी फ़िल्में की थी।  तो क्या सोनाक्षी सिन्हा ने इस जोड़ी से घबरा का मुबारकां नहीं की ! क्या सोनाक्षी सिन्हा को फिल्म में अर्जुन कपूर की दोहरी भूमिका से डर लग रहा था ?  अब इस फिल्म में इलेना डिक्रूज़ और अथिया शेट्टी आ गई हैं।  परंतु, सोनाक्षी सिन्हा के लिए दोहरी भूमिका इतने मायने नहीं रखती।  सोनाक्षी सिन्हा पहले भी अक्षय कुमार की दोहरी भूमिका वाली फिल्म राउडी राठौर कर चुकी हैं।  अंदर खाने खबर यह है कि सोनाक्षी सिन्हा को अर्जुन कपूर की फिल्मों की असफलता से डर लगता है।  अर्जुन कपूर की औरंगज़ेब, गुंडे, फाइंडिंग फेनी, आदि फ़िल्में बुरी तरह से फ्लॉप हुई हैं।  खुद सोनाक्षी सिन्हा ने भी अर्जुन कपूर के साथ फिल्म तेवर की असफलता का स्वाद चखा है।  सोनाक्षी सिन्हा की पिछली तीन फ़िल्में एक्शन जैक्सन, तेवर और अकीरा फ्लॉप हो चुकी हैं।  ज़ाहिर है कि अब वह किसी ऐलानिया फ्लॉप एक्टर के साथ फिल्म मंज़ूर करना नहीं चाहेगी।

चीन में तिब्बत का ज़िक्र नहीं होगा डॉक्टर स्ट्रेंज में !

इसका मतलब तो यही हुआ कि मार्वेल के बॉसेज़ ने सही फैसला लिया था।  मार्वेल कॉमिक्स की डॉक्टर स्ट्रेंज सीरीज में डॉक्टर स्ट्रेंज की मदद करने वाला 'द अन्सिएंट वन' का किरदार एक रहस्यमय तिब्बती पुरुष का था, जो डॉक्टर स्ट्रेंज की मदद करता है।  कॉमिक्स के अलावा १९७८ की टीवी फिल्म और २००७ की एनीमेशन फिल्म में यह किरदार तिब्बती ही था।  लेकिन, जब इस करैक्टर को लेकर फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज बनाने का फैसला किया गया तब अन्सिएंट वन के रोल में ब्रितानी अभिनेत्री टिल्डा स्वीनटन को लिया गया तथा यह करैक्टर तिब्बती न होकर सेलिक रहस्यमयी महिला का बना दिया गया।  इसका फायदा मार्वेल यूनिवर्स को चीन का बाजार पा कर हुआ। चीन को तिब्बत के ज़िक्र से एलर्जी है।  वह विदेशी फिल्मों की स्क्रिप्ट की ख़ास पड़ताल करने के बाद ही फिल्म की शूटिंग होने या देश में रिलीज़ होने की अनुमति देते हैं।  लेकिन,  अब इस परिवर्तन के बाद डॉक्टर स्ट्रेंज चीन में ४ नवम्बर को रिलीज़ हो रही है।  इस फिल्म के साथ हैरी पॉटर स्पिनऑफ फैंटास्टिक बीस्ट्स एंड वेयर टू फाइंड देम, आंग ली की फिल्म बिली लीन'स लॉन्ग हॉफटाइम वॉक और चीनी डायरेक्टर फेंग सियाओगैंग की आई एम नॉट मैडम बावरी भी रिलीज़ हो रही हैं।  

Tuesday 18 October 2016

यह दुर्गा रानी सिंह की कहानी २ है !

आज सोशल साइट्स पर एक पोस्टर जारी किया गया है। पुलिस को इस पोस्टर वाली महिला दुर्गा रानी सिंह की हत्या और अपहरण के मामलों में तलाश है।  जानकारी देने के लिए फेसबुक पर कहानी २ पर संपर्क करने के लिए कहा गया है।  लेकिन यह तलाश रियल लाइफ नहीं रील लाइफ हैं।  क्योंकि यह दुर्गा रानी सिंह का फोटो विद्या बालन का है।  २०१२ की हिट थ्रिलर कहानी’ के बाद २ दिसंबर २०१६ को रिलीज होने जा रहीं सीक्वल फिल्म का नाम कहानी-२दुर्गा रानी सिंह’ है । यह पोस्टर इसी फिल्म का है।  इस सस्पेन्स थ्रिलर फिल्म के लिए निर्देशक सुजॉय घोष और विद्या बालन फिर एक बार एक साथ आयें हैं। विद्या बालन और अर्जुन रामपाल अभिनीत यह फिल्म पहले २५ नवंबर को रिलीज होनेवाली थी। लेकिन पेन इंडिया के निर्माता जयंतीलाल गाडा ने बॉक्स ऑफिस टकराव को टालने के लिए फिल्म की रिलीज डेट आगे करने का फैसला लिया।
हालांकि, सभी निर्माता प्रतिस्पर्धी से होनवाले टकराव से बचने के लिए इस तरह की रणनीती अपनाते हैं। लेकिन निर्माता जयंतीलाल गाडा ने महेश भट्ट के साथ रहीं कई सालों की दोस्ती के मद्देनजर यह फैसला लिया हैं। आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म डिअर जिंदगी भी २५ नवम्बर को रिलीज़ होने जा रही है । महेश भट्ट और जयंतीलाल गाडा की इस बारे में बातचित हुई। दोनों ने मिलकर फैसला लिया की दोनों फिल्में एक ही वक्त रिलीज नहीं होंगी। इसिलए कहानी-२ के निर्माता ने फिल्म की रिलीज एक हफ्ते आगे कर ली। यह सस्पेन्स फिल्म अब २ दिसंबर को रिलीज होंगीं।इस सम्बन्ध में महेश भट्ट ने कहा, "मैं कई वर्षों से जयंतीलाल गाडा को जानता हुँ। हम एक दूसरे के लिए एक परिवार की तरह हैं। कहानी-२ और डिअर जिंदगीं, दोनों ही अपने आप में अनोखी फिल्में हैं। हमने सोचा कि इन फिल्मों को सोलो रिलीज मिलनी चाहियें। ताकि, दोनों फिल्मों को फायदा मिलें।" इस बारे में संपर्क करने पर जयंतीलाल गाडा ने कहा, "भट्ट साहब हमारे सुप्रसिध्द टीवी शो उडान और नामकरण से जुड़े हैं । लेकिन इन दो शो से भी ज्यादा अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि महेश भट और आलिया हमारे लिए परिवार की तरह हैं। परिवारों के भीतर कभी भी प्रतियोगिता या टकराव नही हो सकता।  इसलिए मैंने कहानी-२ दुर्गा रानी सिंह की रिलीज २ दिसंबर को करने का फैसला लिया है।“ 

४२ साल पहले बॉक्स ऑफिस पर लगा था सितारों का मेला

क्या आप जानते हैं कि आज से ४२ साल पहले बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड सितारों का मेला जुटा था ? बॉलीवुड के लिए १९७४ की ईद-उल-फ़ित्र गज़ब की ईदी देने वाली साबित हुई थी ।  ठीक ४२ साल पहले १८ अक्टूबर १९७४ को चार बड़ी हिंदी फ़िल्में रिलीज़ हुई थी । ख़ास बात यह थी कि यह सभी बड़े सितारों वाली फ़िल्में थी।  इनकी बड़ी स्टार कास्ट के कारण १८ अक्टूबर को देश के सिनेमाघरों में जैसे सितारों का जमावड़ा लग गया था।  स्टार कास्ट के लिहाज़ से, निर्देशक मनोज कुमार की खुद और ज़ीनत अमान, अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, मौशमी चटर्जी, प्रेमनाथ, कामिनी कौशल, धीरज कुमार, मदन पुरी और अरुणा ईरानी अभिनीत महंगाई ड्रामा फिल्म रोटी कपड़ा और मकान सबसे बड़ी स्टार कास्ट वाली फिल्म थी । रोटी कपड़ा और मकान के अलावा एक दूसरी रोटी फिल्म, निर्देशक मनमोहन देसाई की राजेश खन्ना और मुमताज़ की हिट जोड़ी वाली फिल्म रोटी इसके सामने थी । इस रोमांस फिल्म के सामने थी,  मोहन सैगल निर्देशित नवीन निश्चल और रेखा की जोड़ी वाली थ्रिलर फिल्म मैं वह नहीं और निर्देशक नरेंद्र बेदी की अमिताभ बच्चन, मौशमी चटर्जी और मदन पुरी के अभिनय से सजी मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म बेनाम। एक ही शुक्रवार चार बड़ी फ़िल्में ! सोचना भी अविश्वसनीय सा लगता है । आज का समय होता तो बॉलीवुड थर्रा रहा होता । एक ही दिन, चार बड़ी फिल्में ! क्या गुल खिलेगा बॉक्स ऑफिस पर इस टकराव से । ख़ास बात यह थी कि इन फिल्मों में कुछ स्टार कास्ट भी समान थी। रोटी कपड़ा और मकान की मौशमी चटर्जी और अमिताभ बच्चन बेनाम के नायक नायिका थे।   जॉनर सामान था । फिल्म रोटी कपड़ा और मकान में लता मंगेशकर और मुकेश के साथ नरेंद्र चंचल की आवाज़ को सूट करने वाली शैली में कवाली थी तो बेनाम में भी मैं बेनाम हो गया जैसा गीत था। उस दौर में मनोज कुमार बॉलीवुड के भारत कुमार बने हुए थे । रोटी कपड़ा और मकान का विषय ज्वलंत था, स्टार कास्ट हिट थी । उस दौर में अमिताभ बच्चन जंजीर से एंग्रीयंग मैन बन चुके थे । शशिकपूर भी खूब चल रहे थे । नवीन निश्चल और रेखा का भी जलवा था । राजेश खन्ना सुपर स्टार की पोजीशन में विराजे हुए थे । ऐसे में यह सोचा जाना स्वाभाविक था कि बॉलीवुड को बड़ा नुकसान होगा।  लेकिन गज़ब बीती ईद भी । चारों ही फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई।  अलबत्ता बड़े सितारों से सजी मनोज कुमार की फिल्म रोटी कपड़ा और मकान ने बाज़ी मारी। यह फ़िल्म सबसे ज़्यादा हिट फिल्म साबित हुई। उसके पीछे थी राजेश खन्ना की फिल्म रोटी और पीछा कर रहे थे अमिताभ बच्चन फिल्म बेनाम से ।   


Tuesday 11 October 2016

शुरू हुई हसीना की शूटिंग

आज अपूर्व लाखिया की फिल्म हसीना का महूरत संपन्न होने के बाद फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई। इस फिल्म की केंद्रीय भूमिका में श्रद्धा कपूर हैं। हसीना, कहानी है कुख्यात आतंकी और १९९२ के बॉम्बे बम ब्लास्ट का मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहीम की बहन पर केन्द्रित फिल्म है। हसीना के शौहर इस्माइल पारकर की हत्या के बाद ही दाऊद इब्राहीम और अरुण गवली गैंग के बीच खूनी गैंगवॉर छिड़ गई थी। १९९२ बम ब्लास्ट के बाद दाऊद इब्राहीम के पाकिस्तान भाग जाने के बाद हसीना पारकर ने ही दाऊद के साम्राज्य का संचालन किया था। उसे मुंबई में गॉड मदर कहा जाता था। इसी शख्सियत पर है हसीना। पहले इस भूमिका के लिए सोनाक्षी सिन्हा को लिया जाना था। लेकिन, बाद में सोनाक्षी ने फिल्म करने से इनकार कर दिया। अब देखने वाली बात होगी कि तन्वंगी हसीना श्रद्धा कपूर एक गैंगस्टर महिला का सख्त किरदार किस प्रकार अंजाम दे पाती हैं?

रियल हसीना पारकर 

फिल्म हसीना में हसीना का किरदार करेगी श्रद्धा कपूर