Saturday 12 November 2016

फैंटास्टिक बीस्टस के सीक्वल में जॉनी डेप

जादूगरों के संसार पर फिल्म फैंटास्टिक बीस्ट्स एंड वेयर टू फाइंड देम १८ नवम्बर को रिलीज़ होने जा रही है। अभी इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन का कोई अतापता नहीं है।  इसके बावजूद फिल्म के सीक्वल का ऐलान कर दिया गया।  पहले, वार्नर ब्रदर्स का  इरादा इस फैंटास्टिक बीस्ट्स फ्रैंचाइज़ी की तीन फ़िल्में बनाने का था।  लेकिन, अब यह पांच कड़ियों में बनाई जाएँगी।  एड़ी रेडमायन की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में जॉनी क्रिस्टोफर डेप २ यानि जॉनी डेप को भी शामिल कर लिया गया।  डेप के आ जाने के बाद फैंटास्टिक बीस्ट्स का अकार काफी बड़ा हो गया है।  हालाँकि, अभी यह साफ़ नहीं है कि सीक्वल फिल्म में जॉनी डेप का रोल क्या होगा।  लेकिन, पाइरेट्स ऑफ़ कॅरीबीयन सीरीज की फिल्मों के कैप्टेन जैक स्पैरो को ऐसे वैसे रोल से निबटाया नहीं जा सकता।  यह बताया जा रहा है कि फैंटास्टिक बीस्ट्स के सीक्वल से कैमिया में जॉनी डेप के करैक्टर का इंट्रोडक्शन होगा।  मार्वेल की शैली में इस के बाद की फिल्मों में जॉनी डेप का करैक्टर ख़ास हो जायेगा।  एक बार फिर बता दें कि फैंटास्टिक बीस्ट्स एंड वेयर टू फाइंड देम की स्क्रिप्ट हैरी पॉटर सीरीज की कहानीकार जे के रौलिंग लिख रही हैं।  फिल्म का निर्देशन डेविड याट्स कर रहे हैं।

डेडपूल २ की लकी लेडी डॉमिनो कौन ?

मार्वेल की  सुपर हीरो फिल्म डेडपूल (२०१६) को मिली अच्छी सफलता के बाद इस फिल्म के सीक्वल की कास्टिंग फाइनल की जा रही है।  इस सीक्वल फिल्म में एक्टर रयान रोनाल्डस ही सुपर हीरो वेड विल्सन उर्फ़ डेडपूल का किरदार करेंगे।  फिल्म में उनकी साथी के रूप में डोमिनो एक म्युटेंट हत्यारे का किरदार शामिल किया जा रहा है।  पहले खबर थी कि इस किरदार को हाल्ट और कैच फायर की अभिनेत्री मैकेन्ज़ी डेविस के नाम पर विचार किया जा रहा है।  लेकिन, अब कुछ नए नाम जुड़ चले हैं।  इनमे लिज़ी कैप्लान, मेरी एलिज़ाबेथ विंस्टेड, सिएना मिलर, सोफ़िया बौटेला, स्टेफ़नी सिग्मैन और सिल्विया हुक्स के नाम शामिल हैं।  लिज़ी कैप्लान टीवी सीरीज मास्टर्स ऑफ़ सेक्स में वर्जिनिया जॉनसन का किरदार कर चुकी है।  उनके खाते में मीन गर्ल्स, क्लोवरफील्ड और नाउ यू सी मी २ जैसी फ़िल्में दर्ज हैं।  विंस्टेड फाइनल डेस्टिनेशन ३, ब्लैक क्रिसमस, डेथ प्रूफ, द थिंग और अब्राहम लिंकन: वैम्पायर हंटर जैसी फ़िल्में कर चुकी हैं।  सिएना मिलर ने जीआई जो: द राइज ऑफ़ कोबरा में बैरोनेस और हाल में रिलीज़ फिल्म अमेरिकन स्नाइपर में ताया राने काइल का किरदार किया था।  सोफ़िया बौटेला को दर्शक किंग्समैन: द सीक्रेट सर्विस में खलनायक के गुर्गों में शामिल थी।  सिगमैन ने जेम्स बांड फिल्म स्पेक्टर में एस्ट्रेला का किरदार किया था।  सिल्विया होएक्स डच टेलीविज़न सीरीज में काम कर चुकी हैं।  उनकी हॉलीवुड फिल्म द लेक और ब्लेड रनर २०४९ प्रदर्शित होनी हैं।  वक़्त बताएगा कि डेडपूल की साथी  कौन अभिनेत्री बन पाती है।

Friday 11 November 2016

कुंग फू योग में दिखी दिशा पाटनी और जैकी चैन की बॉन्डिंग

हिट फिल्म एम. एस धोनी : द  अनटोल्ड स्टोरी में धोनी की गर्लफ्रेंड प्रियंका झा का किरदार करने वाली दिशा पाटनी  जल्दी ही  इंडो चाइनीस फिल्म कुंग फु योग  में जैकी चैन की साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आएँगी। फिल्म का कुछ हिस्सा आइलैंड में फिल्माया गया है। इसी  की शूटिंग के दौरान दिशा  और जैकी चैन लकी मैस्कॉट "ला एंड ज़इ " के साथ फन टाइम स्पेंट करते हुए नज़र आये।  दिलचस्प  बात  यह  है  कि  इन सॉफ्ट टॉयस से जैकी चैन को इतना लगाव है कि वे हमेशा इन्हें अपने साथ हर यात्रा में ले जाते है। फिल्म  के एक एक्शन  सीक्वेंस के लिए दिशा और जैकी चैन को अंडरवाटर शूट करना था।  इस सीक्वन्स की शूटिंग आइलैंड पर की जा रही थी। वहां का तापमान माइनस पांच डिग्री था।  मगर अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट के कारण दिशा और जैकी ने इस सिक्वेंस को बिना किसी शिकवे शिकायत के शूट किया। 

Wednesday 9 November 2016

कई शत्रुओं के घेरे में बैड बॉयज फॉर लाइफ !

कई शत्रुओं के घेरे में बैड बॉयज फॉर लाइफ !
पंद्रह साल बाद डिटेक्टिव माइक लोव्रे और डिटेक्टिव मार्कस बर्नेट की जोड़ी एक साथ ड्रग माफिया के खिलाफ अभियान चलाती नज़र आएगी।  २००३ में आखिरी बार विल स्मिथ और मार्टिन लॉरेंस की जोड़ी इन किरदारों को फिल्म बैड बॉयज २ में करती नज़र आयी थी।  माइकल बे निर्देशित १३० मिलियन डॉलर में बनी बैड बॉयज २ ने बॉक्स ऑफिस पर २७३ मिलियन डॉलर से अधिक का बिज़नस किया था।  इस सफलता के बावजूद बैड बॉयज की तीसरी फिल्म बनाना किसी न किसी कारण से टलता रहा था।  लेकिन, अब खबर है कि बात बन गई है। फिल्म का नाम बैड बॉयज  फॉर लाइफ होगा। अभी फिल्म की स्क्रिप्ट को रिराइट  किया जा रहा है।  कारण यह है कि पिछली बैड बॉयज से १३ साल का अंतराल हो गया  है। इसलिए, फिल्म किस टाइमज़ोन और पृष्ठभूमि पर होगी, यह तय होना है।  अब तक की बैड बॉयज फिल्मों को सेंसर बोर्ड से पीजी १३ सर्टिफिकेट मिलता रहा है।  डायरेक्टर जो कार्नहन मुतमईन हैं कि उनकी फिल्म को आर-रेटिंग मिलेगी।  वह कहते हैं, "मैं बैड बॉयज फॉर लाइफ को पीजी-१३ रेटेड नहीं बनाना चाहता।  दुनिया में ८०० मिलियन डॉलर का बिज़नस करने वाले डेडपूल आर- रेटेड फिल्म थी।  नई वॉल्वरिन भी आर-रेटेड है। मेरा मानना है कि लोग पीजी १३ के बजाय आर-रेटेड फिल्म देखते हैं।  बैड बॉयज फिल्मों की सफलता को पीजी-१३ रेटिंग की सफलता  कहा जा सकता है।  लेकिन, यहां आर- रेटिंग वाली मैट्रिक्स ट्राइलॉजी की सफलता को भूलना नहीं चाहिए।"  इसका मतलब यह हुआ कि बैड बॉयज फॉर लाइफ में शत्रुओं से घिरे डिटेक्टिव लोव्रे और बर्नेट को भयंकर हिंसा के ज़रिये निबटना होगा।  बैड बॉयज फॉर लाइफ १२ जनवरी २०१८ को रिलीज़ होगी और चौथी बैड बॉयज फिल्म ३ जुलाई २०१९ को रिलीज़ होगी।

विंस्टन चर्चिल के 'डार्केस्ट ऑवर'

विंस्टन चर्चिल के 'डार्केस्ट ऑवर'
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ग्रेट ब्रिटेन के प्रधान मंत्री रहे सर विंस्टन चर्चिल को टीवी सीरीज और फिल्मों में कई एक्टर जीवन्त कर चुके हैं।  चर्चिल के किरदार को परदे पर पहली बार १९५१ में रिलीज़ फिल्म ऐन अमेरिकन इन पेरिस में डडले फील्ड मैलोन ने और इसके बाद द मैन हु नेवर वाज़ (१९५६) में पीटर सेलर्स ने, विंस्टन चर्चिल: द  वालिण्ट इयर्स (१९६१) में रिचर्ड बर्टन  ने, यंग विंस्टन (१९७१) में साइमन वार्ड ने, जेनी: लेडी रैन्डोल्फ चर्चिल (१९७४) में वारेन क्लार्क ने, चर्चिल एंड द जनरल्स (१९७९) में टिमोथी वेस्ट ने, विंस्टन चर्चिल: द विल्डरनेस इयर्स (१९८१) और वॉर एंड रिमेम्ब्रेन्स (१९८९) में रॉबर्ट हार्डी ने,  द विंड्स ऑफ़ वॉर (१९८३) में होवार्ड लैंग ने,  वर्ल्ड वॉर सेकंड: व्हेन लायंस रोअरड (१९९४) में बॉब हॉस्किंस ने, द गैदरिंग स्टॉर्म (२००२) में अल्बर्ट फिने ने चर्चिल के किरदार को किया।  आगामी फिल्म चर्चिलस सीक्रेट (२०१६ में)  माइकल गैमबोन सर विंस्टन चर्चिल के किरदार में नज़र आएंगे।  अब चर्चिल का किरदार परदे पर करने वाले अल्बर्ट फिने, माइकल गैमबोन और ब्रायन कॉक्स जैसे ब्रितानी अभिनेताओं की कड़ी में गैरी ओल्डमैन का नाम भी जुड़ रहा है।  वह जो राइट की सर विंस्टन चर्चिल के द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान के कठिन निर्णायक क्षणों पर फिल्म डार्केस्ट ऑवर में सर सिंस्टन चर्चिल कर किरदार करेंगे। जर्मनी की सेना बड़ी तेज़ी से आगे बढ़ती जा रही है।  हिटलर पूरे यूरोप के लिए बड़ा खतरा बन गया है।  चर्चिल को निर्णय लेना है कि हिटलर से शर्मनाक संधि करनी है या आत्मघाती साबित हो सकने वाला युद्ध लड़ना है।  ऐसे  कठिन समय में चर्चिल की साथी उनकी सिगार है।  वह सिगार सुलगाते हैं और कहते हैं, "मैथ्यू ! मैं ऑप्शन बी चुनुंगा।"  इस फिल्म की स्क्रिप्ट अन्थोनी मकर्टन ने लिखी है।  फिल्म में चर्चिल की सहधर्मिणी क्लेमेंटाइन का किरदार क्रिस्टिन स्कोट थॉमस कर रही हैं।  बेन मेंडेलसोन और जॉन हर्ट क्रमशः किंग जॉर्ज सिक्स्थ और भूतपूर्व प्रधानमंत्री नेविले चेम्बर्लेन का किरदार कर रहे हैं।  फिल्म २४ नवम्बर को रिलीज़ होगी।

Monday 7 November 2016

सिर्फ आयरन मैन से पीछे है डॉक्टर स्ट्रेंज !

इस शुक्रवार रिलीज़ सुपर हीरो फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज मार्वेल स्टूडियोज की ऎसी १४वी फिल्म बन गई है, जिसका बॉक्स ऑफिस पर नंबर वन डेब्यू हुआ है।  डॉक्टर स्ट्रेंज ने डॉमेस्टिक मार्किट में ८४.९ मिलियन डॉलर की ओपनिंग ले कर मार्वेल स्टूडियोज और डिज्नी के लिए टॉप का स्थान पाया है।  इस प्रकार से, डॉक्टर स्ट्रेंज का पूरी दुनिया में ओपनिंग   वीकेंड ३२५ मिलियन डॉलर का होगा।  इस प्रकार से यह फिल्म मार्वेल की टॉप ओपनिंग करने वाली फिल्मों थॉर: द डार्क वर्ल्ड, अंट-मैन, कैप्टेन अमेरिका: द फर्स्ट एवेंजर, गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी और कैप्टेन अमेरिका: द विंटर सोल्जर के साथ शामिल हो गई है।  मार्वेल की फिल्म थॉर: द डार्क वर्ल्ड भी नवम्बर में रिलीज़ हुई थी।  द डार्क वर्ल्ड की डॉमेस्टिक ओपनिंग ८५.७३ मिलियन डॉलर की हुई थी।  लेकिन, यह ओपनिंग ३८४१ थिएटरों में रिलीज़ के बाद मिली थी।  जबकि, डॉक्टर स्ट्रेंज ३८८२ थिएटरों में रिलीज़ की गई है।  डॉक्टर स्ट्रेंज के साथ रिलीज़ ड्रीमवर्क की एनीमेशन फिल्म ट्रॉल ४५.६ मिलियन डॉलर और लायंसगेट की मेल गिब्सन निर्देशित फिल्म हैकसॉ रिज १४.७ मिलियन डॉलर की ओपनिंग लेकर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज़ हैं।  मेल गिब्सन निर्देशित पिछली फिल्म एपोकैलिप्टो को भी इतनी ही ओपनिंग मिली थी।  सिंगल करैक्टर फिल्म को मिली बड़ी ओपनिंग के लिहाज़ से डॉक्टर स्ट्रेंज पिछले साल रिलीज़ कैप्टेन अमेरिका: द फर्स्ट अवेंजर और थॉर तथा २००८ में रिलीज़ अंट-मैन और द इनक्रेडिबल हल्क से काफी आगे हैं।  इन चारों फिल्मों ने क्रमशः ६५ मिलियन डॉलर, ६६ मिलियन डॉलर, ५७ मिलियन डॉलर और ५५.४ मिलियन डॉलर की ओपनिंग ली थी।  डॉक्टर स्ट्रेंज से सोलो हीरो फिल्म आयरन मैन ही आगे हैं, जिसने ९८.६ मिलियन डॉलर की बड़ी ओपनिंग ली थी।  

कुणाल और तारा ने कहा- हम दोनों होंगे कामयाब !

कुणाल रॉय कपूर और तारा अलीशा बेरी 
हम दोनों होंगे कामयाब विशाल मिश्र की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का नाम है, जिसमे कुणाल रॉय कपूर और तारा अलीशा बेरी विशाल मिश्रा की रोमांटिक जोड़ी बनाई गई  है।  इस फिल्म की पूरी शूटिंग कानपूर में की जाएगी । दिल्ली बेली और नौटंकी साला के बाद कुणाल रॉय कपूर एक बार फिर नायक की भूमिका करने जा रहे हैं।  निर्देशक विशाल मिश्रा की इस फिल्म के निर्माता प्रमोद गोरे हैं।  यह फिल्म अथर्वा मोशन पिक्चर्स तले बनाई जा रही हैं। विशाल मिश्रा कानपूर के ही हैं।  यह उनकी दूसरी फिल्म है।  विशाल ने बताया, "इस फिल्म की शूटिंग नवम्बर के दूसरे हफ़्ते में शुरू होगी। यह शूटिंग कानपूर के रेलवे स्टेशन ,मोती झील ,गंगा घाट ,फूल बाग़ और मॉल रोड पे होगी।" फिल्म की शूटिंग नवम्बर में ही शुरू होने वाली है।