Friday 24 February 2017

संपादक की पिटाई करने वाली शांता आप्टे

शांता आप्टे १९१६ में जन्मी थी।  वह २४ फरवरी १९६४ को दिल के दौरे का शिकार हो गई।  मतलब वह कुल ४८ साल जीवित रही।  शांता आप्टे का फिल्म करियर १९३२ में, भालजी पेंढारकर की मराठी फिल्म श्याम सूंदर में राधा की भूमिका से शुरू हुआ था।  उनकी पहली हिंदी फिल्म अमृत मंथन (१९३४) थी।  उन्होंने १९५८ तक कोई ढाई दर्जन हिंदी मराठी फ़िल्में की।  उनकी यादगार फिल्मों में अमृत मंथन, अमर ज्योति, दुनिया न माने, आदि फ़िल्में थी।  उनकी यादगार अभिनय वाली फिल्म दुनिया न माने थी, जो एक बूढ़े से साथ कम उम्र की लड़की की शादी पर थी।  शांता आप्टे भी बांग्ला फिल्मों की कानन  बाला की तरह मराठी फिल्मों की गायिका अभिनेत्री थी।  उन्होंने  अपनी स्वाभाविक भावभंगिमाओं और नेत्र संचालन से फिल्मों में अभिनय की परिभाषा में भारी बदलाव किया।  कुख्यात पर ईमानदार पत्रकार बाबूराव पटेल ने, उन पर इंडिया हैज नो स्टार टाइटल से एक लेख फिल्म इंडिया में छापा थी।  शांता आप्टे का फिल्म करियर वी शांताराम की फिल्म कंपनी प्रभात स्टूडियोज से शुरू भी हुआ और फला फूला भी।  लेकिन यही शांता इस कंपनी के खिलाफ प्रभात स्टूडियोज के गेट पर भूख हड़ताल पर भी बैठी।  तत्कालीन फिल्म इंडिया के संपादक बाबूराव पटेल से पूरी फिल्म इंडस्ट्री घबड़ाया करती थी।  वह निर्मम आलोचक थे।  बाबूराव के ऐसे ही एक लेख से नाराज़ हो कर शांता आप्टे उनकी पिटाई करने के लिए उनके चैम्बर में जा घुसी।  फिल्म दुनिया न माने, प्रभात फिल्म कंपनी के बाहर की फ़िल्में न करने के कॉन्ट्रैक्ट खिलाफ भूख हड़ताल करने और पत्रकार बाबूराव पटेल की पिटान ने शांता आप्टे को  स्त्री अधिकारों की समर्थक और बोल्ड अभिनेत्री बना दिया था।  शांता आप्टे ने कभी विवाह नहीं किया।  लेकिन शांता आप्टे की मौत के दस साल बाद मराठी फिल्मों और रंगमंच की अभिनेत्री नयना आप्टे ने खुद को शांता आप्टे की गुप्त विवाह की देन बताया था ।  नयना आप्टे ने हृषिकेश मुखेर्जी की दो फिल्मों मिली और चुपके चुपके में छोटी भूमिकाएं की थी।  

Thursday 23 February 2017

हुमा कुरैशी बनी फेसबुक मुख्यालय में पहुँचाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री

इन दिनों अपनी फिल्म वायसराय हाऊस के प्रमोंशन के लिए लंदन गयी, अभिनेत्री हुमा कुरैशी को फेसबुक मुख्यालय व्दारा विशेष निमंत्रण मिला था। यह निमंत्रण मिलने के बाद इन दिनों वायसराय हाऊस का लंदन में बडे पैमाने पर प्रमोशन कर रहीं हुमा २२ फरवरी को फेसबुक के मुख्यालय गयी थी। वहाँ जाकर उन्होंने अपने फिल्म को लेकर काफी चर्चा की। फेसबुक की टीम ने हुमा को अपने कार्यालय की सफर करवायी। और फिर यहाँ से हुमा ने लाइव चैट भी किया। हुमा कहती हैं, "मुझे खुशी है कि मैं वह पहली भारतीय अभिनेत्री हूँ, जिसनें लंदन के फेसबुक के मुख्यालय का दौरा किया हैं। यहाँ का निमंत्रण मिलना निश्चित ही एक गौरव की बात हैं। यहाँ आकर मुझे जो प्यार और सम्मान मिला, जिससे मैं काफी खुश हो गयी हूँ।" जॉली एलएलबी २ की सफलता से इस वक्त हुमा काफी उत्साहित हैं। वह हाल ही में, लंदन फैशन वीक में मौजुद थी। टीटम जोन्स शो में मौजुद होने के लिए भी हुमा को इस डिजाइनर जोडी से आमंत्रण मिला था। यहाँ मौजुद होकर पहले पंक्ति में बैठकर फैशन शो देखने का उन्हें सम्मान मिला। वायसराय हाऊस लंदन में ३ मार्च २०१७ को रिलीज होंगीं।

Wednesday 22 February 2017

लीगो बैटमैन के सामने लीगो निंजागो

एक तरफ, जहाँ वार्नर ब्रदर्स की एनीमेशन एक्शन एडवेंचर फिल्म द लीगो बैटमैन मूवी इस हफ्ते (१० फरवरी को) रिलीज़ हो रही है, ठीक उसी समय सिनेमाघरों में वार्नर एनीमेशन ग्रुप छह निन्जा योद्धाओं पर एनीमेशन फिल्म द लीगो निन्जागो मूवी का ट्रेलर रिलीज़ किया जा रहा था।  यह ट्रेलर सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो चुका है।  फिल्म के छह निंजाओं को अपने आइलैंड निन्जागो को बचाना है। फिल्म में सेंसेई वु, कोको, लॉयड, गारमेड़ों, काई, न्या, जेन, जे और कोल के एनीमेशन करैक्टर हैं, जिन्हें जैकी चैन, ओलिविया मान, डेव फ्रांको, जस्टिन थेरॉक्स, माइकल पेना, एब्बी जेकॉब्सन, जॉच वुड्स, कुमैल नानजिआनी और फ्रेड अर्मिसेन ने आवाज़ें दी हैं।  सेंसेई वु छह निंजाओं का मास्टर और गुरु है। गारमेड़ों एक ईविल करैक्टर है, जिससे निन्जागो आइलैंड की रक्षा की जानी है।  इन निंजाओं के पास वरदान से प्राप्त शक्तियां हैं।  इस शक्तियों के सहारे यह निन्जा रात में महान योद्धा बन कर अपनी ताकतवर गाड़ियों के साथ दुश्मनों और राक्षसों पर हमला करते हैं।  दिन में वह पढ़ाई से डराने वाले सामान्य से स्कूली छात्र बन जाते हैं । इस फिल्म को तीन डायरेक्टरो  चार्ली बीन (ट्रॉन: अपराइजिंग, रोबोटबॉय), पॉल फिशर और बॉब लोगन (मीटबॉल्स ४) ने निर्देशित किया है।  द लीगो निन्जागो मूवी २५ सितम्बर को रिलीज़ होगी।

Saturday 18 February 2017

शैलिने वुडले नहीं बनेंगी टीवी पर डिवेर्जेंट की प्रायर

डिवेर्जेंट सीरीज की तीसरी फिल्म अलीजंट के डोमेस्टि क बॉक्स ऑफिस पर ६६ मिलियन डॉलर के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद लायंसगेट ने पिछले साल जुलाई में ऐलान किया था कि वह अपनी पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार चौथी फिल्म बनाने के बजाय इसे टीवी मूवी के तौर पर बनाएंगे।  इस योजना  के अनुसार टेलीविज़न के लिए स्पिन-ऑफ भी बनाया जाना था।  लायंसगेट के इस ऐलान ने डिवेर्जेंट सीरीज के एक्टरों को काफी निराश किया था।  कुछ ने इसे व्यक्त भी किया था।  फिल्म में अबनेगशन यानि सेल्फलेस फक्शन में जन्मी बीट्रिस प्रायर का किरदार करने वाली अभिनेत्री शैलिने वुडले ने यह साफ़ कर दिया है कि वह इस फ्रैंचाइज़ी की टीवी फिल्म में काम करने नहीं जा रही।  एक इंटरव्यू में वुडले ने साफ़ कहा, "नहीं, मैं टेलीविज़न के लिए शो का हिस्सा नहीं बनने जा रही।"  ज़ाहिर है कि डिवेर्जेंट फ्रैंचाइज़ी का टीवी  फॉर्मेट में आना किसी रचनात्मक उद्देश्य से नहीं बल्कि आर्थिक कारणों से लिया गया निर्णय है। दरअसल, डिवेर्जेंट फ्रैंचाइज़ी को  कभी भी हंगर गेम्स मूवीज जैसी लोकप्रियता नहीं मिल सकी।  ऐसे में तीसरी फिल्म की असफलता ने सीरीज को अपना चेहरा बदलने के लिए मज़बूर कर दिया।  लेखिका वेरोनिका रॉथ के उपन्यास पर बनाई गई सीरीज की फिल्मों के लिए बुरी खबर यह थी कि रॉथ ने अपने आखिरी उपन्यास का क्लाइमेक्स काफी लंबा और घटनाओं भरा रखा था।  ऐसे क्लाइमेक्स हॉलीवुड फिल्मों के दर्शकों को रास नहीं आते।  

Tuesday 14 February 2017

अमला अक्केनी की मलयालम फिल्मों में वापसी

दक्षिण में तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों की नायिका अमला अक्केनी लंबे समय बाद मलयालम फिल्म सी/ओ सायरा बानू से वापसी कर रही हैं।  उन्होंने १९९१ में दो मलयालम फ़िल्में करने के बाद फिर कोई तीसरी मलयालम फिल्म नहीं की।  वह फ़िरोज़ खान की फिल्म दयावान से हिंदी दर्शकों से परिचित हुई।  इसके बाद वह कब तक चुप रहूंगी, दोस्त, जुर्रत और शिवा में क्रमशः आदित्य पंचोली,  मिथुन चक्रवर्ती, कुमार गौरव और नागार्जुन की नायिका बनी।  शिवा के दौरान नागार्जुन से रोमांस के बाद अमला अक्केनी बन गई।  २०१३ में फिल्म लिसेन अमाया और २०१५ में हमारी अधूरी कहानी जैसी हिंदी फिल्मों में चरित्र भूमिकाओं में भी वह नज़र आई।

Monday 13 February 2017

टेलीविज़न पर दस शादियां करने वाली सुरभि

टेलीविज़न सीरियलो में किसी करैक्टर से दो- दो, तीन- तीन शादियां करने का सिलसिला लंबे समय से चला आ रहा है।  लेकिन, सुरभि ज्योति इस मायने में रिकॉर्ड कायम कर चुकी हैं कि उन्होंने टेलीविज़न के परदे पर एक दो नहीं दस-दस निकाह पढ़े हैं।  क्षेत्रीय रंगमंच से हिंदी टेलीविज़न सीरियलो में अपनी पहचान बनाने वाली सुरभि ज्योति जालंधर पंजाब में पैदा हुई हैं।  उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में अभिनय किया है।  २०१० में उन्होंने पंजाबी टेलीविज़न का रुख किया और कुछ सीरियल किये।  २०१२ में वह ज़ी टीवी पर मुस्लिम सोशल शो क़ुबूल है से हिंदी दर्शकों में अपनी पहचान बना पाने में सफल हुई।  यह सीरियल २०१६ तक प्रसारित हुआ।  सुरभि ने कई किरदार किये। इसी शो में सुरभि ने १० निकाह पढ़े थे। यही सुरभि इस समय के स्टार के पॉपुलर शो इश्कबाज़ में मल्लिका कबीर की मेहमान भूमिका में नज़र आई थी ।  अब उनका एक सुपरनैचुरल थ्रिलर शो 'कोई लौट के आया है' २५ फरवरी से शुरू होने जा रहा है।  इस सीरियल में वह गीतांजलि का मुख्य किरदार करेंगी। हालाँकि  यह सीरियल भटकती आत्मा पर केंद्रित है।  परंतु, सुरभि ज्योति कहती हैं, "मैं आत्माओं पर विश्वास नहीं करती।" यह सीरियल ५२ कड़ियों में ख़त्म हो जाएगा।  उनकी एक वेब सीरीज तनहाइयाँ हॉट स्टार पर १४ फरवरी से देखी जा सकती हैं।