Sunday 18 June 2017

इलेआना को दिया अजय देवगन ने धुप का चश्मा

अजय देवगन और मिलन लुथरिया का साथ दो दशक पुराना है । मिलन ने अजय देवगन को लेकर अपनी पहली फिल्म नाजायज़ (१९९५) निर्देशित की थी । इसके बाद इस जोड़ी ने चोरी चोरी, कच्चे धागे और वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई जैसी हिट फ़िल्में की । बादशाओ इस जोड़ी की पांचवी फिल्म है । परन्तु इलेअना डी’क्रूज़ के साथ अजय देवगन और मिलन लुथरिया दोनों ही पहली बार कोई फिल्म कर रहे हैं । इलेअना की पहली हिंदी फिल्म बरफी रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा के साथ थी । वह अब तक कुल पांच हिंदी फ़िल्में कर चुकी है । अजय देवगन के साथ इस फिल्म में उनकी केमिस्ट्री बढ़िया जमी है । एक दिन अजय देवगन ने देखा की इलेअना उनका धूप का चश्मा पहन कर देख रही है । वह चश्मा इलेअना के चेहरे पर काफी फब भी रहा था । इसलिए, जब बादशाओ को शूटिंग ख़त्म हुई तो अजय देवगन ने इलेअना को अपना वही चश्मा उपहार में दे दिया।अजय देवगन से यह गिफ्ट पा कर इलेआना बेहद खुश हुई । आपातकाल पर फिल्म बादशाओ एक सितम्बर को रिलीज़ हो रही है ।

बॉलीवुड में फिलिस्तीनी गायिका सना मूसा

ऑस्कर अवार्ड विजेता भारतीय संगीतकार ए.आर.रहमान हमेशा नए कलाकारों ​तलाश में रहते है, ताकि वह अपने संगीत में और नया फ्लेवर ला सके । इसी तलाश में वह फिलिस्तानी गायिका सना मूसा तक जा पहुंचे । बोनी कपूर और जी स्टूडियोज की फिल्म मॉम के अनोखे बैकग्राऊँड स्कोर के लिए सना मूसा की आवाज़ का इस्तेमाल किया गया है। साना को फिलिस्तीनी महिलाओं के लोकगीत को समर्पित गायिका के बतौर पहचाना जाता है । सना का सम्बन्ध फिलीस्तीनी कलाकारों के एक प्रतिष्ठित परिवार की से है । प्रसिद्ध अरब संगीतकार खालिद जुब्रान से उन्होंने अल अरमावी संगीत शैली का अध्ययन किया है । वह फिलिस्तीन के अलावा जॉर्डन और कैरो तथा इजराइल में हैफा में अपने शो कर चुकी हैं रवि उद्यावार द्वारा निर्देशित फिल्म मॉम में श्रीदेवी, अक्षय खन्ना और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की मुख्य भूमिका है । यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में ७ जुलाई को रिलीज़ होगी । लेकिन, मूसा वाला साउंडट्रैक तीनों ही वर्शन में शामिल होगा ।

दक्षिण की फिल्म से शुरुआत नहीं कर रही श्रीदेवी की बेटियां

दक्षिण में श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी ख़ुशी कपूर की चर्चा है।  नागार्जुन अपने बेटे अखिल अखिल अक्किनेनी को लेकर एक फिल्म बना रहे हैं।  इस फिल्म के निर्देशक विक्रम कुमार हैं।  इस फिल्म का पहला शिड्यूल पूरा भी हो चुका है।  लेकिन, अभी तक अखिल की नायिका का किरदार करने वाली अभिनेत्री फाइनल नहीं हुई है।  इसे देख कर यह अफवाह फ़ैलने लगी कि दक्षिण की सुपर स्टार एक्ट्रेस रही श्रीदेवी की छोटी बेटी ख़ुशी कपूर अखिल की फिल्म की नायिका होगी।  यह अफवाह इस लिए भी फैली कि श्रीदेवी और नागार्जुन अच्छे दोस्त भी हैं और कुछ फिल्मों में साथ काम भी कर चुके हैं।  श्रीदेवी और नागार्जुन ने कुछ तमिल और तेलुगु फिल्मों के अलावा खुदा गवाह और मिस्टर बेचारा जैसी हिंदी फिल्मों में भी एक साथ काम किया था।  लेकिन, नागार्जुन ने जैसे ही इन अफवाहों को सुना उन्होंने तुरंत ट्वीट कर अपने प्रशंसकों को जानकारी दी, "इस खबर में सच्चाई नहीं है।" नागार्जुन भूले नहीं थे अपनी कोस्टार राधा की बेटी कार्तिका को लेकर फिल्म जोश बनाने की भूल को।  इस फिल्म से वह अपने बड़े बेटे नाग चैतन्य  डेब्यू करवा रहे थे।  २००९ में रिलीज़ यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी।  इस फिल्म को करते समय कार्तिका सिर्फ १७ साल की थी।  दक्षिण के दर्शकों को विद्या की  भूमिका में कमउम्र कार्तिका जांची नहीं थी।  इसीलिए, उन्होंने तत्काल इस अफवाह को नकार दिया।  इसका मतलब यही हुआ कि ख़ुशी को अभी तीन चार साल तक इंतज़ार करना होगा।  अभी वह केवल १६ साल की हैं।  अलबत्ता उनकी बड़ी बहन जाह्नवी (१९ साल)  निर्माता करण जौहर की मराठी फिल्म सैराट की रीमेक फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।  यहाँ बताते चलें कि एआर मुरुगदास (गजिनी, हॉलिडे) अपनी तेलुगु फिल्म के लिए श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी को साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के साथ लेना चाहते थे।  लेकिन, जाह्नवी ने इस प्रस्ताव को सिरे से ठुकरा दिया था ।

Saturday 17 June 2017

आयेशा टाकिया की ज़िन्दगी ये ज़िन्दगी !

आयेशा टाकिया वापसी कर रही है।  उनकी पिछली फिल्म मोड़ २०११ में रिलीज़ हुई थी।  यानि छह साल बाद आयेशा टाकिया परदे पर दिखाई देंगी।  लेकिन, उनकी यह वापसी किसी फिल्म के लिए नहीं होगी।  वह एक म्यूजिक वीडियो में काम कर रही हैं।  जिसका पोस्टर आज जारी हुआ है।  निर्देशक लवली सिंह के म्यूजिक वीडियो ज़िन्दगी ये ज़िन्दगी आयेशा टाकिया पर केंद्रित है।  बकौल लवली सिंह यह महिला सशक्तिकरण पर म्यूजिक वीडियो के रूप में पूरी एक कहानी है।  आयेशा टाकिया ने लवली सिंह की फिल्म क्या लव स्टोरी है (२००७) में काम किया था।  आयेशा टाकिया ने अपने पूरे करियर में कोई २४ फ़िल्में की।  इन फिल्मो में ज़्यादातर फ्लॉप ही हुई।  सलमान खान के साथ उनकी फिल्म वांटेड (२००९) सुपर हिट हुई थी।  सलमान खान उसके बाद से हर साल  दे दना दन हिट-सुपरहिट फ़िल्में दे रहे हैं।  लेकिन, फिल्म में उनकी नायिका आयेशा टाकिया कुल जमा दो फ़िल्में पाठशाला और मोड़ ही कर सकी है।  यह फ़िल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास नहीं कर सकी।  हालाँकि इन दोनों ही फिल्मों और आयेशा के अभिनय को समीक्षकों ने सराहा।  ऐसे में आयेशा टाकिया का १७ साल पहले की तरह  मेरी चूनर उड़ उड़ जाये और नहीं नहीं जैसे म्यूजिक वीडियो करने का औचित्य ?  सूत्र बताते हैं कि यह आयेशा टाकिया की बड़े परदे पर पूरी तरह से वापसी की ओर पहला कदम है।  क्या आकर्षक मुस्कान वाली आयेशा के चेहरे पर उनका यह म्यूजिक वीडियो बॉलीवुड जाने लायक मुस्कान ला सकेगा ?


ओवेन विल्सन को कैसे मिली कार्स !

सफल फ्रैंचाइज़ी कार्स ३ में अभिनेता ओवेन विल्सन पुराने ज़माने की पिस्टन कप कार लाइटनिंग मैकक्वीन को आवाज़ दे रहे हैं। मैकक्वीन एक चैंपियन रेसर कार है।  लेकिन, एक दुर्घटना के बाद उसका करियर खत्म हो गया लगता है।  नई नई कार्स भी रेसिंग के मैदान पर उतर आई हैं।  ऐसे में उसे खुद को साबित करना है।  ओवेन विल्सन को कार्स में मैकक्वीन को आवाज़ देने का जिम्मा उनकी जैकी चैन के साथ कॉमेडी फिल्मों शंघाई नून और शंघाई नाइट्स के कारण मिला। दरअसल, एक दिन ओवेन विल्सन कार्स के एनिमेटर जॉन लसेटेर से मिले, वह अपने बच्चों के साथ शंघाई नून का मज़ा ले रहे थे।  विल्सन को उन्होंने बताया कि उन्हें चैंपियन रेसिंग कार लाइटनिंग मैकक्वीन बनाने का विचार इस फिल्म में उनके किरदार को देख कर आया, जो रॉयल गार्ड्स जैकी चैन और उनके साथियों को ले जा रही ट्रेन का अपहरण कर लेता है।  इसीलिए ओवेन विल्सन को कार्स सीरीज में लाइटनिंग मैकक्वीन को आवाज़ देने का मौक़ा मिल गया। यह फिल्म १६ जून को आईमैक्स, थ्रीडी प्रभाव के साथ रिलीज़ हो रही है।  

पांच मेडिकल छात्रों का खतरनाक प्रयोग

मेडिकल के पांच छात्र एक खतरनाक प्रयोग करते हैं।  वह जानना चाहते हैं कि जीवन के बाद क्या है ? इस प्रयोग में वह थोड़े समय के लिए अपने दिलों की धड़कने रोक लेते हैं। इस प्रकार से उन्हें जो अनुभव होता है, वह आपस में साझा करते जाते हैं।  लेकिन जैसे जैसे उनका यह प्रयोग खतरनाक होता जाता है, अपने अतीत में किये गए पापों का अनुभव करने लगते हैं।  वह एक दूसरे के अनुभवों में प्रवेश करने लगते हैं।  जिसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं।  यह कहानी डायरेक्टर नील्स आर्डेन ऑप्लेव की साइंस फिक्शन साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म फ्लैटलाइनर्स की।  बेन रिप्ले की लिखी यह फिल्म १९९० में रिलीज़ माइकल डगलस द्वारा निर्मित जोएल शुमेशर निर्देशित फिल्म फ्लैटलाइनर्स का सीक्वल है।  फिल्म में एलन पेज, डिएगो लूना, निना डोब्रे, जेम्स नॉर्टन, कीरसे क्लेमॉन्स और कीफर सुदरलैंड की भूमिकाएं अहम् हैं।  १९९० की फिल्म फ्लैटलाइनर में कीफर सुदरलैंड ने मेडिकल छात्र नेल्सन राइट का किरदार किया था, जो अपने बाकी चार दोस्तों को जीवन के पार क्या देखने के लिए प्रेरित करता है।  इस सीक्वल फिल्म में वह अब डॉक्टर नेल्सन राइट बन गया है। इन दोनों फिल्मों को जोड़ने का काम नेल्सन का किरदार ही करता है।  यह फिल्म २९ सितम्बर को रिलीज़ होगी।  

एक था टाइगर की शेरनी है कैटरीना कैफ !

आजकल कैटरीना कैफ और अली अब्बास ज़फर २२ दिसम्बर को रिलीज़ होने जा रही फिल्म टाइगर जिंदा है की वर्किंग स्टिल्स जारी कर रहे हैं । इन सभी चित्रों में कैटरीना कैफ तलवारबाज़ी के स्टंट करती नज़र आती हैं । टाइगर जिंदा है, २०१२ में रिलीज़ सलमान खान और कैटरीना कैफ की मुख्य भूमिका वाली जासूसी रोमांस फिल्म एक था टाइगर की सीक्वल फिल्म है । एक था टाइगर का निर्देशन कबीर खान ने किया था । लेकिन, सीक्वल फिल्म का निर्देशन अली अब्बास ज़फर कर रहे हैं । अलबत्ता, सलमान खान और कैटरीना कैफ मुख्य स्टार कास्ट में बरकरार है । सलमान खान एक बार फिर रॉ एजेंट अविनाश सिंह राठौर तथा कैटरीना कैफ पाकिस्तानी जासूस जोया के किरदार में हैं । इस फिल्म के ज़ारी किये गए चित्रों में कैटरीना कैफ की जोया को टाईग्रेस जोया कहा जा रहा है । सूत्रों की माने तो कैटरीना कैफ ने शेरनी की मानिंद स्टंट किये भी हैं । उन्होंने अपने आप को फिट रखने के लिए सख्त ट्रेनिंग ली है । कैटरीना कैफ को हॉलीवुड के एक्शन और स्टंट डायरेक्टर टॉम स्ट्रूथर्स (डार्क नाइट राइजेज, वॉरक्राफ्ट, एक्स-मेन फर्स्ट क्लास) ने तैयार किये हैं । हॉलीवुड कीकई फिल्मों के फाइट कोऑर्डिनेटर बस्टर रीव्स (अमेरिकन असैसिन, द ग्रेट वॉल, द अकाउंटेंट) ने भी कैटरीना के एक्शन कोआर्डिनेट किये हैं । अली अब्बास ज़फर कैटरीना कैफ के तमाम एक्शन दृश्य विश्व स्तरीय बनाना चाहते हैं । इसी लिए फिल्म में ज़रुरत के मुताबिक फ्रांस, यूके और स्पेन के स्टंटमेन को भी शामिल किया गया है । इस फिल्म की तमाम शूटिंग ऑस्ट्रिया, अबू धाबी और मोरक्को में होने के बाद आजकल मुंबई में हो रही है। टाइगर ज़िंदा है का अनुमानित बजट ९६ करोड़ बताया जा रहा है।