Wednesday 5 July 2017

पोनीविले के माय लिटिल पोनी

माय लिटिल पोनी कहानी है सुख शांति से रह रहे शहर पोनिविले और उसके निवासियों की।  उन पर एक बुरी ताकत का खतरा मंडराने लगता है।  मेन ६ यानि छह पोनी दोस्त ट्वाईलाईट स्पार्कल, एप्पलजैक, रेनबो डैश, पिंकी पाई, फ्लूटरशाय और रेयरिटी इस खतरे से निबटने  लिए इक्वेस्ट्रिआ से बाहर की यात्रा शुरू करते हैं।  जहाँ उन्हें मिलते हैं नए दोस्त और उत्तेजित करने वाली चुनौतियाँ।  छहों मित्र चाहते हैं कि वह दोस्ती के सहारे अपने पोनीविले पर मंडरा रहे  खतरे से निबटें। इस फिल्म के एनिमेटेड किरदारों को हॉलीवुड की बड़ी फिल्म हस्तियों ने आवाज़ दी है।  मसलन, एमिली ब्लंट ने बुरी टेम्पेस्ट शैडो को आवाज़ दी है। इनके अलावा लिएव स्क्रैंबर ने द स्टॉर्म किंग, माइकल पेना ने ग्रबर, ताये डिग्स् ने केपर और उजो अदुबा ने क्वीन नोवो को आवाज़ दी है। इन किरदारों के साथ पॉपुलर टीवी सीरीज माय लिटिल पोनी : फ्रेंडशिप इज मैजिक के कुछ दूसरे किरदार हॉलीवुड के सितारों की आवाज़ों के सहारे मौजूद होंगे। द माय लिटिल पोनी फ्रैंचाइज़ी की शुरुआत बोनी जाचेरले, चार्ल्स मुएँचिंगर और स्टीव डागुआनो ने १९८१ में माय प्रेटी पोनी खिलौने से की थी। १९८२ में माय लिटिल पोनी श्रृंखला के खिलौने जारी किये गए।  यह रंगबिरंगे खिलौने अनोखे चिन्हों के साथ थे।  यह टॉय लाइन १९८२ से १९९५ तक चली।  इन खिलौनों से प्रेरित होकर १९८६ में एनिमेटेड टीवी सीरीज माय लिटिल पोनी एंड फ्रेंड्स की शुरुआत हुई।  यह सीरीज पांच सीजन तक चली।  इस ब्रांड को १९९७ में फिर लांच किया गया।  लेकिन, २००३ में इसके रीलॉन्चिंग ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया।  इसकी परिणीति २०१० में हिट सीरीज माय लिटिल पोनी : फ्रेंडशिप इज मैजिक के रूप में हुई।  इसके बाद से यह ब्रांड भिन्न स्वरूपों में १ बिलियन डॉलर की खुदरा बिक्री वाला ब्रांड बन गया।  इसकी धूम दुनिया के १८० देशों में है।   माय लिटिल पोनी द मूवी को लायंसगेट द्वारा ६ अक्टूबर को रिलीज़ किया जा रहा है। इसी दिन वार्नर ब्रदर्स की विज्ञान फैन्टसी थ्रिलर फिल्म ब्लेड रनर २०४९ और ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स की एक्शन एडवेंचर ड्रामा फिल्म द माउंटेन बिटवीन अस भी रिलीज़ हो रही हैं।  माय लिटिल पोनी : फ्रेंडशिप इज मैजिक की कोई १०० कड़ियाँ निर्देशित करने वाले निर्देशक जैसों थिएसन ही रीटा हसिओ, जोए बलारिनि, मेघन मैककार्थी और माइकल वोगेल की लिखी पटकथा पर फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।

फ्यूज ट्यूबलाइट वाले सलमान खान

सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट के वितरकों के चेहरे लटके हुए हैं।  पूरे हिंदुस्तान के सिनेमाघर मालिक ठीक से ईद का जश्न भी नहीं मना पाए।  उम्मीद की जा रही थी कि बॉक्स ऑफिस पर लगातार दस सुपर हिट फ़िल्में देने वाले सलमान खान की ११वी फिल्म भी सुपरडपर हिट होगी। पहले दिन ही बाहुबली २ का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देगी।  लेकिन ट्यूबलाइट के झटके से सलमान खान तो मुंह के बल जा गिरे हैं। फिल्म के सामने बाहुबली २ के पहले दिन का कलेक्शन पाने के भी लाले पड़े हैं।  
ट्यूबलाइट को रिलीज़ हुए ११ दिन पूरे हो चुके हैं।  फिल्म ने एक हफ्ते में १०० करोड़ का आंकड़ा तो पार कर लिया है।  लेकिन, रिलीज़ के १०वे दिन भी यह फिल्म ११६ करोड़ से ज़्यादा नहीं कमा सकी थी।  इस फिल्म को सलमान खान की फ्लॉप फिल्मों में शामिल कर लिया गया है।  हालाँकि, सलमान खान ऐसा दिखलाते हैं कि उन्हें फिल्म की सफलता या असफलता से ख़ास फर्क नहीं पड़ता। लेकिन, उनकी बॉडी लैंग्वेज और उतरा चेहरा दूसरी कहानी कह रहा है। 
भारी भरकम बजट से असफलता 
 बताते चले कि ट्यूबलाइट १०० करोड़ के  भारी बजट से बनाई गई फिल्म है।  इतने बड़े बजट की फिल्मों को कम से कम तीन सौ करोड़ का ग्रॉस तो करना ही होता है।  ट्यूबलाइट २१ करोड़ का पहला दिन निकाल कर साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म साबित हुई थी।  बॉलीवुड को उम्मीद थी कि पहले की तमाम फिल्मों की तरह सलमान खान को ईदी मिलेगी।  लेकिन, ईद के दिन ही सलमान खान की फिल्म का कलेक्शन गिर कर १९.०९ करोड़ ही रह गया।  यह सलमान खान के लिए ज़बरदस्त झटका था।  वितरकों और प्रदर्शकों के लिए ट्यूबलाइट नुकसानदेह साबित होने जा रही है।  इस फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स १३२ करोड़ में खरीदे गए थे।  लेकिन, ट्यूबलाइट का लाइफटाइम कलेक्शन ही १२५- १३० करोड़ के बीच सिमटता दिखाई दे रहा है। वितरकों को ५० से ७० करोड़ का नुकसान हो सकता है।  ज़ाहिर है कि १०० करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी ट्यूबलाइट अपने भारी बजट के कारण फ्लॉप फिल्मों में शुमार हो चुकी है।
ट्रेलर है जिम्मेदार !
बॉलीवुड गलियारों से खबर है कि ट्यूबलाइट पूरे भारत  में ६५०० स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई थी।  सलमान खान की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर जैसा परफॉरमेंस करती  है, उससे फिल्म के पहले दिन कम से कम ३० करोड़ का कलेक्शन करने की उम्मीद की जा रही थी।  ईद पर तो ४० करोड़ का कलेक्शन तय माना जा रहा था।  सवाल है कि सलमान खान को सबसे ज़्यादा  फलने वाले ईद वीकेंड में उनकी फिल्म की  इतनी बुरी कमाई कैसे हुई ? इसके लिए ज़िम्मेदार है ट्रेलर।  ट्यूबलाइट का ट्रेलर बेहद सुस्त और ऊबाऊ था।  नाचते-गाते उछलते कूदते सलमान खान और सोहैल खान अपने थुल थुल जिस्म के कारण बिलकुल फब नहीं रहे थे। सलमान खान का रोता चेहरा दर्शकों में कोफ़्त पैदा कर रहा था। वह उनके रोने पर हंसाने को मज़बूर थे।  फिल्म के गीत साधारण थे।   दर्शकों की पसंदीदा करीना कपूर या कटरीना कैफ जैसी कोई भी ग्लैमरस एक्ट्रेस फिल्म में नहीं थी। चीनी सुपरस्टार से उन्हें क्या सरोकार हो सकता था ! फिल्म की बढ़िया ओपनिंग दिलाने में ट्रेलर काफी मदद करता है।  ट्यूबलाइट के मामले में यह बैकफायर कर गया।
फ्लॉप फिल्म का रीमेक
ट्यूबलाइट मैक्सिको के निर्देशक अलेजांद्रो गोमेज़ मॉन्टेवेर्डे की वॉर फैंटसी फिल्म लिटिल बॉय की रीमेक थी।  इस फिल्म के केंद्र में बच्चा था।  कबीर खान  ने इस खांचे में सलमान खान को फिट कर दिया।  यह फिल्म का बेहद अनफिट चुनाव था।  कबीर खान ने पृष्ठभूमि में चीन रखा था।  चीन भारतीय दर्शकों में उत्सुकता पैदा नहीं करता।  चीनियों को मानवता का सबक सिखाने का क्या मतलब हो सकता था ? दिलचस्प तथ्य यह भी था कि बॉलीवुड अमूमन हिट हॉलीवुड फिल्मों के रीमेक करता है।  लेकिन, लिटिल बॉय तो खुद ही फ्लॉप हुई थी।  ऎसी फ्लॉप फिल्म पर मिसफिट कास्टिंग के साथ फिल्म बनाना फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर लुढ़का  ही सकता था।
खराब कहानी और झोलदार ऊबाऊ पटकथा
कबीर खान ने न्यू यॉर्क और काबुल एक्सप्रेस  जैसी फ़िल्में बनाई हैं।  उन्होंने सलमान खान के साथ एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान जैसी सुपरहिट फ़िल्में भी बनाई है।  इसलिए कबीर खान ने सलमान खान के साथ अपनी हिट केमिस्ट्री को भुनाने को तरजीह दी।  वह यह भूल गए कि उन्होंने सैफ अली खान के साथ बुरी स्क्रिप्ट वाली सुपर फ्लॉप फैंटम भी दी है।  फैंटम तब फ्लॉप हुई, जब केंद्र में पाकिस्तान और हफ़ीज़ सईद थे।  ट्यूबलाइट की कहानी झोलदार और ढीली स्क्रिप्ट वाली तो थी,  लेकिन सामने चीन था।  कबीर खान ने सिर्फ सलमान खान सितारा इमेज को भुनाने के ख्याल से ही १०० करोड़ फूंक डाले।  सलमान खान से इमोशन निकालना कबीर खान के लिए टेढ़ी खीर हो गया।
क्या बॉलीवुड सीखेगा सबक !
ट्यूबलाइट सबक है।  स्टार पावर से काम नहीं चलने वाला।  सलमान खान भी ईदी तभी पा सकते हैं, जब फिल्म उनकी इमेज के अनुकूल चुस्त कथा पटकथा वाली हो।  शाहरुख़ खान की रईस के बाद सलमान खान की ट्यूबलाइट की असफलता और अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी २ की सफलता यह साबित करती है कि स्टारडम के साथ कहानी और पटकथा में भी दम होना चाहिए।

क्यों अजय देवगन के कारण सिंगल हैं तब्बू ?

आजकल बॉलीवुड गलियारों में ४८ साल के अजय देवगन और ४५ साल की रोमांस की हवा बह रही है।  इस रोमांस को हवा बनने का मौका मिला एक इंटरव्यू के दौरान तब्बू ने कह दिया कि वह अजय देवगन के कारण आज भी सिंगल हैं।  भाई लोगों ने तब्बू के इन शब्दों को पढ़ा।  आगे और पीछे देखा न पढ़ा या कहें कि अनदेखा कर दिया और ले उड़े अजय देवगन से तब्बू के रोमांस और तब्बू के अनब्याहे रहने की कहानी को।  क्या अजय देवगन और तब्बू कभी रोमांटिक जोड़े थे ?  इसे पक्का करने से पहले एक नज़र डालते हैं अजय देवगन के रोमांस पर।
अजय देवगन की 'जिगर' करिश्मा कपूर
अजय देवगन का करियर १९९१ में कुकू कोहली की फिल्म फूल और कांटें से शुरू हुआ था।  उनसे पांच महीना पहले कपूर खानदान की पोती करिश्मा कपूर ने फिल्म प्रेम कैदी से हिंदी फिल्म डेब्यू किया।  इत्तफ़ाक़ की बात यह है कि करिश्मा कपूर के नायक हरीश और अजय देवगन की नायिका मधु दक्षिण से थे ।  अजय देवगन की करियर की दूसरी फिल्म करिश्मा कपूर के साथ फिल्म जिगर थी।  जबकि, करिश्मा कपूर फिल्मों की बारिश सी कराती हुई, १९९२ में एक के बाद एक पांच फ़िल्में दे चुकी थी।  करिश्मा कपूर की १९९२ में रिलीज़ होने वाली छठी फिल्म जिगर अजय देवगन के साथ थी । फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्मों में शुमार किया जाता है।  इस फिल्म के बाद अजय देवगन और करिश्मा कपूर की चार और फ़िल्में संग्राम, शक्तिमान, धनवान और सुहाग रिलीज़ हुई।  इनमे ३ फ़िल्में १९९३ और आखिरी फिल्म १९९४ में रिलीज़ हुई।  इस दौरान अजय देवगन और करिश्मा कपूर रोमांस गर्म होता रहा ।  बताते हैं कि करिश्मा कपूर अजय देवगन से पागलों की तरह प्यार करती थी।  उनका यह प्रेम सम्बन्ध १९९५ तक सुर्ख होता रहा।  ऐसा लगता था कि दोनों शादी कर लेंगे।  बाद में ऐसा ही कुछ बिपाशा बासु और जॉन अब्राहम रोमांस के साथ भी हुआ।  इसीलिए जब करिश्मा कपूर और अजय देवगन का ब्रेकअप हुआ तो इस जोड़ी के चाहने वालों को बेहद आश्चर्य हुआ।  कुछ लोगों का कहना है कि अजय देवगन ने एक लड़की के लिए करिश्मा कपूर को धोखा दिया था।  जबकि, इस सम्बन्ध के ख़त्म होने को करिश्मा कपूर की जलन ही कहा जा सकता है।  दरअसल, अजय देवगन रवीना टंडन के साथ भी फ़िल्में कर रहे थे। इस जोड़े ने दिव्या-शक्ति, एक ही रास्ता और दिलवाले  जैसी फ़िल्में की।  करिश्मा कपूर को लगा कि अजय देवगन उनके बजाय रवीना  टंडन के ज़्यादा नज़दीक हो रहे हैं।
जब काजोल ने मचाई 'हलचल' !
करिश्मा कपूर से सम्बन्ध टूटने के बाद अजय देवगन ने काजोल के साथ फिल्म हलचल  (१९९५) साइन की थी।अनीस बज़्मी  की इस फिल्म को ठीक ठाक सफलता ही मिली।  इस फिल्म के बाद काजोल और अजय देवगन की रोमांटिक जोड़ी चल निकली।  हालाँकि, सफलता के लिहाज़ से काजोल की ज़्यादा फ़िल्में शाहरुख़ खान के साथ थी।  इसके बावजूद काजोल और अजय देवगन ने एक साथ गुंडाराज, इश्क़, प्यार तो होना ही था और दिल क्या करे की।  लेकिन, दिल क्या करे की रिलीज़ से पहले ही अजय देवगन और काजोल ने शादी कर ली।  यहाँ बताते चलें कि काजोल के साथ अजय  देवगन की फ़िल्में ज़्यादा सफल नहीं हुई।  इश्क में काजोल की जोड़ी आमिर खान के साथ थी।  एक बार अजय देवगन से काजोल के रोमांस के बारे में पूछे जाने पर अजय देवगन ने दार्शनिक अंदाज़ में कहा था, "रोमांस ! यह कैसा होना चाहिए!  मैंने कभी  काजोल को प्रपोज़ नहीं किया।  बस यह हो गया।"
काम के प्रति गंभीर अजय
फाइट मास्टर वीरू देवगन के बेटे अजय देवगन अपने काम के प्रति गंभीर हुआ करते थे।  करिश्मा कपूर ने जहाँ अजय देवगन से रोमांस  के बाद न जाने कितने दूसरे रोमांस किये।  लेकिन,  अजय देवगन काजोल से टूट  के बाद फिल्मों में व्यस्त हो गए।  इसके बाद काजोल ही उनके  जीवन में आई।  इन दो रोमांस के अलावा रवीना टंडन से अजय देवगन का रोमांस करिश्मा कपूर की जलन का नतीज़ा ही लगता है।  क्योंकि, मोहरा (१९९४) से रवीना टंडन और  अक्षय कुमार की जोड़ी फिल्मों और रियल लाइफ रोमांस में भी बन चुकी थी।  इसलिए,  इस दौरान रवीना टंडन का अजय देवगन से जुड़ना मुमकिन नहीं लगता।
अजय देवगन ने किया कंगना रनौत को फ़्लर्ट
अजय देवगन बेहद फ़्लर्ट एक्टर हैं।  उनका यह फ़्लर्ट करना उनकी सफलता का ही नतीज़ा है।  अपने करियर के शीर्ष पर अजय देवगन ने मिलन लुथरिया की एक फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई में कंगना रनौत के साथ काम किया था।  इस फिल्म में अजय देवगन ने तस्कर हाजी मस्तान का किरदार किया था, जो एक फिल्म एक्ट्रेस रेहाना से प्रेम करता था और उसकी फिल्मों में पैसे लगता था।  कंगना का किरदार रियल लाइफ एक्ट्रेस मधुबाला से प्रेरित था।  इस फिल्म में काम करते हुए अजय देवगन ने कंगना  रनौत से फ़्लर्ट करना शुरू कर दिया।  यह समय कंगना रनौत का राज़: द मिस्ट्री कन्टीन्यूज के अपने नायक अध्ययन सुमन से टूट के बाद का था।  कंगना रनौत ने अजय देवगन के फ़्लर्ट को अपने लिए रोमांस समझा।  अजय देवगन ने कंगना से हकीकत बयान नहीं की।  नतीजे के तौर पर कंगना ने इसे सीरियसली ले लिया।  फिल्म रास्कल्स के दौरान वह एक दिन इतना उत्तेजित हो गई कि शराब के नशे में अजय देवगन के कमरे के बाहर धरना दे कर बैठ गई।  कंगना रनौत के इस तेवर से अजय देवगन घबरा गए और उन्होंने कंगना से फ़िल्मी रिश्ते तक तोड़ लिए।
तब्बू ने क्यों कहा - अजय के कारण सिंगल ?
अब फिर सवाल है तब्बू के शादी न करने का ! क्या अजय देवगन की बेवफाई ने तब्बू का दिल तोड़ दिया था? उन्होंने क्यों कहा कि अजय देवगन के कारण वह सिंगल हैं।  इसे समझने के लिए एक बार फिर मुंबई मिरर को दिए तब्बू के इंटरव्यू को पढ़ना होगा।   तब्बू और अजय देवगन २३ साल बाद गोलमाल अगेन में रोमांटिक जोड़ा बना रहे हैं।  इस अखबार से बात करते हुए, अजय देवगन का ज़िक्र आने पर तब्बू ने कहा था, "अजय और मैं, एक दूसरे को २५ सालों से जानते हैं।  वह मेरे कजिन समीर आर्य के पडोसी और अच्छे दोस्त हैं।  वह मेरे बड़े होने के दौर का  हिस्सा रहे हैं।  यही हमारे संबंधों का आधार है।  जब मैं बड़ी हो रही थी तब समीर और अजय मेरी जासूसी किया करते थे।  मेरा पीछा करते हुए मुझसे बात करने वाले किसी भी लडके को धमकाया करते थे।  यह दोनों बहुत दादागिरी करते थे।  मैं इसीलिए अजय के कारण  सिंगल हूँ। मुझे उम्मीद है कि अजय ने जो कुछ किया, उसके लिए उन्हें पछतावा हो रहा होगा।" इस इंटरव्यू में तब्बू ने कहीं भी अजय से रोमांस या उनका अजय के प्रति झुकाव का उल्लेख नहीं किया है।  ऐसे में तब्बू का अजय से दिल टूटने के कारण सिंगल रहने का सवाल ही कहाँ उठता है। इसी के बाद तब्बू मज़ाकिया लहज़े में कहती भी हैं, "एक दिन मैंने अजय कहा भी कि प्लीज मेरी शादी के लिए कोई लड़का ढूंढो।"

अल्पना कांडपाल 

Tuesday 4 July 2017

अब पोता करेगा 'इत्तेफाक'

बीआर चोपड़ा ने १९६९ में एक सस्पेंस क्राइम थ्रिलर फिल्म इत्तफाक का निर्माण किया था। यह फिल्म ब्रिटिश फिल्म साइनपोस्ट टू मर्डर (१९६५) का रीमेक थी । नंदाराजेश खन्ना और सुजीत कुमार की इस फिल्म का निर्देशन उनके भाई यश चोपड़ा ने किया था।  बिना गीतों वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी। अब ३८ साल बादइस फिल्म के रीमेक के लिए बॉलीवुड के दिग्गज बैनर साथ आये हैं । रेड चिलीज एंटरटेनमेंटधर्मा प्रोडक्शनस और बीआर स्टूडियोज द्वारा इत्तफाक का रीमेक बनाया जा रहा है । इस फिल्म का नाम इत्तफाक हैप्पनड वन नाईट होगा। फिल्म में राजेश खन्ना वाली भूमिका सिद्धार्थ मल्होत्रा और नंदा वाली भूमिका सोनाक्षी सिन्हा कर रही हैं । फिल्म का निर्देशन बीआर चोपड़ा के पोते और महाभारत वाले रवि चोपड़ा के बेटे अभय चोपड़ा कर रहे हैं । अभय ने करीबसंघर्षहरीभरी और मिशन कश्मीर जैसी फिल्मों में अभिनय किया है । बाबुल और भूतनाथ रिटर्न्स में वह अपने पिता रवि चोपड़ा के सहयोगी थे । २०१७ में बनाई जा रही इत्तफाक के रीमेक के लिए करण जौहर और अभय चोपड़ा ने कुछ आजादी ली है । फिल्म का अंत ठीक वही नहीं होगाजो १९६९ की इत्तफाक में था । फिल्म में गाने भी होंगे । पहली बार होगा कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा एक साथ कोई फिल्म करेंगे । यह फिल्म इस साल ३ नवम्बर को रिलीज़ हो रही है ।

महिलाओं के लिए प्रिटी जिंटा की कवच सेफ्टी

बॉलीवुड अभिनेत्री सिर्फ फिल्म एक्ट्रेस ही नहीं  । वह रेड एंड वाइट ब्रेवरी अवार्ड की विजेता हैं । अब प्रिटी जिंटा भारतीय महिलाओं की सुरक्षा के समग्र उपाय के साथ सामने आई हैं । उन्होंने स्पेशल फोर्सेज ऑस्ट्रेलिया के पूर्व अधिकारी अन्थोनी मूरहाउस के साथ कवच सेफ्टीकी स्थापना का ऐलान किया है । यह कवच सेफ्टी अपराधी विरोधी और पीड़ित की हर तरह से समर्थन करने वाली होगी । यह कवच एक बटन दबाने के बाद तुरंत आपदा सेवा देगी । यह कवच टीम पीड़ित को कानूनी मदद भी उपलब्ध करायेगी और उच्च गुणवत्ता वाली फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य भी जुटा कर देगी । मतलब यह कि कवच सेफ्टी हर प्रकार की सुरक्षा और सहायता उपलब्ध करायेगी । इस सेवा की उपलब्धता ४१८ रूपया महीने की मामूली फीस के लेकर उपलब्ध कराई जाएगी । कवच के बारे में बताते हुए प्रिटी जिंटा कहती हैं, “मैं कवच की स्थापना हर औरत को उसके दैनिक जीवन में असुरक्षा से छुटकारा दिलाने के लिए स्थापित की है । मुझे इसे करने में पांच लम्बे साल लग गए । मेरा मानना है कि औरतो को सुरक्षा उनका अधिकार है, कोई विशेषाधिकार नहीं । हमें उनकी मदद करनी चाहिए और सहयोग करना चाहिए ।“  
           

Monday 3 July 2017

सबसे बड़ा कलाकार के सेट पर रवीना टंडन का सेक्सी डांस

सबसे बड़ा कलाकार के ग्रैंड फिनाले का विजेता चाहे कोई बने,  इस शो की जज रवीना टंडन ने दर्शकों को भिगोने में कोई कसर नहीं छोड़ी।  इस फिनाले को जज करने के लिए जग्गा जासूस अभिनेता रणबीर कपूर भी आये हुए थे।  रवीना टंडन ने जैसे ही अपनी १९९४ की हिट फिल्म मोहरा के अक्षय कुमार के साथ सेक्सी बारिश गीत टिप टिप बरसा पानी पर डांस करना शुरू किया, रणबीर कपूर भौंचक रह गए।  पहले वह अवाक रवीना टंडन के सेक्सी मूव देखते रहे ।  फिर रणबीर ने रवीना को फ्लाइंग किस भेजने शुरू कर दिये ।  आखिर में वह खुद को रोक नहीं सके और स्टेज पर जाकर रबीना टंडन के साथ डांस करने लगे।





Sunday 2 July 2017

‘माँ’ बनी श्रद्धा कपूर कृति खरबंदा इनसाइड एज फिटनेस बडी शरद मल्होत्रा दिव्यज्योती

पहली बार ‘माँ’ बनी श्रद्धा कपू

सात साल पहले अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली श्रद्धा कपूर ने अभी तक रोमांटिक किरदार ही किये हैं।  उनके व्यक्तित्व पर ऎसी ही भूमिकाएं फबती हैं। लेकिन, अब खुद पर यकीन करने लगी श्रद्धा कपूर ने खुद पर प्रयोग करने शुरू कर दिए हैं।  अपूर्व लखिया की महिला गैंगस्टर फिल्म हसीना पारकर में श्रद्धा ने बोल्ड एक्सपेरिमेंट किया है।  वह फिल्म में केवल गैंगस्टर किरदार ही नहीं कर रही।  वह इस फिल्म में एक बच्चे की माँ भी बन रही है।  हसीना पारकर मुंबई के कुख्यात डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर पर केंद्रित है, जिसने दाऊद के पाकिस्तान भाग जाने के बाद दाऊद के बिज़नेस को बखूबी संवारा। इस फिल्म में हसीना के शौहर इब्राहिम पारकर का किरदार अंकुर भाटिया कर रहे हैं।  फिल्म के दृश्यों में हसीना की गर्भावस्था और बच्चे के पैदा होने के बाद उसका पालन पोषण करने के दृश्य भी शामिल हैं।  बकौल डायरेक्टर अपूर्व लखिया,  "श्रद्धा ने अपने माँ बनने के दृश्यों की लिए इससे सम्बंधित किताबे पढ़ी, उसी प्रकार से गर्भवती महिला के हावभाव दिए और बच्चा होने पर उसे खिलाया और दुलराया भी।  श्रद्धा बहुत पेशेंट और परिपक्व है। उन्होंने अपने माँ के किरदार को बखूबी किया।" हसीना पारकर १८ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।  
अंगद बेदी ने सजाई इनसाइड एज की क्रिकेट फील्ड 
अंगद बेदी हिंदुस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व लेग स्पिनर बिशन सिंह बेदी के सुपुत्र हैं। लेकिन, उन्होंने क्रिकेट को अपना करियर बनाने के बजाय अभिनय का रास्ता चुना।  वह फालतू, ऊँगली, पिंक और डियर ज़िन्दगी में अपने अभिनय क्षमता का प्रदर्शन कर चुके हैं।  क्रिकेट की अच्छी जानकारी रखने वाले अंगद अमेजन प्राइम के चर्चित धारावाहिक इनसाइड एज में क्रिकेट टीम के कप्तान की भूमिका निभाएंगे। यह धारावाहिक क्रिकेट के एक लीग मैच के फॉर्मेट पर आधारित है। इस धारावाहिक में कई विस्तृत क्रिकेट क्षणों को कैमरा पर उतारा गया है और इन दृश्यों की शूटिंग के वक्त कैमरा-क्रू के सदस्यों के लिए यह खासा महत्त्वपूर्ण कार्य था कि इन दृश्यों का दृश्यांकन इस तरह किया जाए जैसा कि एक वास्तविक क्रिकेट मैच जैसा लगे । ऐसे में क्रिकेट के जानकार अंगद आगे आए और शॉट्स की वास्तविकता का सही दृश्यांकन करने के लिए कैमरों को सही जगहों पर रखने में सहायता की। उन्होंने फील्ड के सेट-अप में भी मदद की, अपने सहायक अभिनेताओं को भी इस खेल के बारे में बातें समझाई, खेल की भाषा और बॉडी-लैंग्वेज के साथ-साथ सही मूव्स भी बताये। 
फ्लॉप डेब्यू की कृति खरबंदा 
दक्षिण की कन्नड़, तमिल और तेलुगु फिल्मों की नायिका और कन्नड़ फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस कृति खरबंदा के करियर की खासियत यह है कि उनके फिल्म डेब्यू फ्लॉप रहे।  १९ साल की उम्र में उनका तमिल फिल्म डेब्यू फ्लॉप रहा।  तेलुगु फिल्म बोनी बुरी पिटी।  अलबत्ता, कृति के अभिनय की प्रशंसा हुई।  पहली कन्नड़ फिल्म औसत चली। तमिल फिल्म ब्रूस ली भी फ्लॉप हुई। उनकी पहली  तमिल फिल्म ब्रूस ली भी असफल हुई।  २०१६ मे, बॉलीवुड की भट्ट एंड कंपनी की हॉरर फ्रैंचाइज़ी की फिल्म राज़ रिबूट में कृति खरबंदा को इमरान हाश्मी और गौरव अरोड़ा के अपोजिट लिया गया था।  हिट राज़ फ्रैंचाइज़ी की इस फिल्म के हिट होने की पूरी उम्मीद थी। लेकिन, यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी गई। इस प्रकार से कृति का हिंदी फिल्म डेब्यू भी फ्लॉप हुआ। इसके बावजूद कृति को हिंदी फिल्मों में मौका मिल  रहा है।  उनके पास की दो फ़िल्में गेस्ट इन लंदन और शादी में ज़रूर आना ख़ास हैं।  यह दोनों फ़िल्में मनोरंजक पारिवारिक और हास्य फ़िल्में हैं। कुछ दिन पहले ही कृति ने तीसरी फिल्म भी साइन की है।  यह फिल्म आशु त्रिखा की वीरे की वेडिंग है।  यह फिल्म पिछले दिनों सोनम कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग के कारण अदालत के दरवाज़े तक पहुंची थी।  इस फिल्म में कृति के नायक पुलकित सम्राट हैं। इन तीनों फिल्मों में कृति अपने हमउम्र नायकों की नायिका हैं।  अब सवाल यह है कि फ्लॉप तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों से डेब्यू करने के बाद दक्षिण की फिल्मों में अपना दबदबा कायम करने वाली कृति क्या हिंदी फिल्मों में दबदबा कायम कर पाएंगी।   
बी-टाउन में फिटनेस बडी वरुण धवन और तापसी पन्नू 
जुड़वा २ का मुंबई शेड्यूल शुरू हो चूका हैं। सलमान खान, करिश्मा कपूर और रम्भा अभिनीत और १९९७ में रिलीज़ फिल्म जुड़वाँ की सीक्वल फिल्म जुड़वाँ २ में दोहरी भूमिका में वरुण धवन के साथ तापसी और जैकलीन उनकी नायिका के किरदार में हैं।  इन तीनों की आपस में खूब छन रही है।  ख़ास तौर पर वरुण धवन और तापसी पन्नू फिटनेस बडी नज़र आते हैं। दोनों साथ ही जिम में एक्सरसाइज करते नज़र आते हैं। वरुण और तापसी दोनों अपने-अपने हिसाब से फिटनेस के जुनूनी हैं और सक्रिय रहना पसंद करते हैं । दोनों एक-दूसरे से फिटनेस के टिप्स और तौर-तरीकों को भी शेयर करते हैं। एक दिन तो हद हो गई, जब स्क्वाश की कुशल खिलाड़ी तापसी ने वरुण को भी कोर्ट में घसीट लिया और उनके साथ भी गेम खेलना प्रारंभ कर दिया है।    
पहली बार ‘माँ’ बनी श्रद्धा कपू
सात साल पहले अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली श्रद्धा कपूर ने अभी तक रोमांटिक किरदार ही किये हैं।  उनके व्यक्तित्व पर ऎसी ही भूमिकाएं फबती हैं। लेकिन, अब खुद पर यकीन करने लगी श्रद्धा कपूर ने खुद पर प्रयोग करने शुरू कर दिए हैं।  अपूर्व लखिया की महिला गैंगस्टर फिल्म हसीना पारकर में श्रद्धा ने बोल्ड एक्सपेरिमेंट किया है।  वह फिल्म में केवल गैंगस्टर किरदार ही नहीं कर रही।  वह इस फिल्म में एक बच्चे की माँ भी बन रही है।  हसीना पारकर मुंबई के कुख्यात डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर पर केंद्रित है, जिसने दाऊद के पाकिस्तान भाग जाने के बाद दाऊद के बिज़नेस को बखूबी संवारा। इस फिल्म में हसीना के शौहर इब्राहिम पारकर का किरदार अंकुर भाटिया कर रहे हैं।  फिल्म के दृश्यों में हसीना की गर्भावस्था और बच्चे के पैदा होने के बाद उसका पालन पोषण करने के दृश्य भी शामिल हैं।  बकौल डायरेक्टर अपूर्व लखिया,  "श्रद्धा ने अपने माँ बनने के दृश्यों की लिए इससे सम्बंधित किताबे पढ़ी, उसी प्रकार से गर्भवती महिला के हावभाव दिए और बच्चा होने पर उसे खिलाया और दुलराया भी।  श्रद्धा बहुत पेशेंट और परिपक्व है। उन्होंने अपने माँ के किरदार को बखूबी किया।" हसीना पारकर १८ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।  
शरद मल्होत्रा की शॉर्ट फिल्म
टीवी सीरियल कसम तेरे प्यार की में ऋषि का किरदार कर रहे एक्टर शरद मल्होत्रा ने अभी अनीता पटेल की लघु फिल्म पूरी की है।  इस फिल्म में शरद मल्होत्रा एक बिज़नेस टाइकून शौर्य का किरदार कर रहे हैं, जो दिल से बेहद रोमांटिक है । वह बिज़नेस के सिलसिले में पूरी दुनिया में घूमता है।  उसे औरतों के साथ रहना पसंद है।  औरतें भी उसे पसंद करती हैं।  आगे की कहानी के बारे में पूछे जाने पर शरद कहते हैं, "आगे कहानी में काफी ट्विस्ट है। इसे बताया नहीं जा सकता। " इस शार्ट फिल्म का निर्माण अनीता पटेल ने किया है।  वह बैरी जॉन की फैकल्टी से हैं।  उन्हें अपने हर सीन की जानकारी रहती है।  उन्होंने कहानी के अनुसार ही अपने एक्टर्स का चुनाव किया है।  शरद मल्होत्रा को शौर्या के किरदार में लेने के बारे में अनीता पटेल कहती हैं, "मुझे किसी ने शरद के बारे में बताया था। शरद से मिलने के बाद मुझे महसूस हुआ की शौर्या वाला आवेग और गहराई शरद में हैं।  शरद की आँखे जादू करती हैं। दूसरा कोई शौर्या बन ही नहीं सकता था।"     
बैंक चोर की चिड़चिड़ी औरत है दिव्यज्योती
रितेश देशमुख की फिल्म बैंक चोर में एक चिड़चिड़ी औरत का किरदार है। इस रोल के टेलीविज़न सीरियलों की अभिनेत्री दिव्यज्योति शर्मा ने किया है। दर्शकों ने दिव्यज्योति को सीरियल दिल बोले ओबेरॉय में दुष्ट औरत के  किरदार में देखा था।  वह स्टार प्लस के शो एक हजारों में मेरी बहना है की पिंकी चाची के तौर पर मशहूर हुई।  बैंक चोर के चिड़चिड़े किरदार से अलग दिव्यज्योति काफी खुश स्वभाव की है।  वह कहती हैं, "मैंने फिल्म में ही चिड़चिड़ा किरदार किया है। " दिव्यज्योति ने बैंक चोर से पहले चाक एंड डस्टर, सनम रे, सनशाइन म्यूजिक टूर्स एंड ट्रेवल्स, मुंबई से आया मेरा दोस्त जैसी फिल्मों में काम किया है।  फिल्मों और टीवी में काम करने के फर्क को लेकर दिव्यज्योति कहती हैं, "सिनेमा में वह परफेक्शन देखते हैं।  इसलिए शॉट्स फाइनल करने में टाइम लेते हैं। सीरियलों में ऐसा नहीं होता। समय का दबाव रहता है। एक समय में किसी एपिसोड को पूरा करना होता है।  काफी दबाव रहता है। जब आप तनाव में होते हैं तो अपना शतप्रतिशत नहीं दे सकते।"