Saturday 15 July 2017

जंगल से बाहर निकलना है तो !

कैद की सज़ा काट रहे चार किशोर (स्पेंसरफ्रिजमार्था और बेथनी) एक स्कूल के तहखाने में जुमांजी का पुराना विडियो बॉक्स पाते हैं । इस खेल को खेलते समय वह जंगल की सेटिंग के अन्दर फंस जाते हैं । इस गेम से निकलने का एक ही रास्ता है कि वह इस खेल को ख़त्म होने तक खेलते रहें । दरअसलअब यह चारों विडियो गेम के अवतारों में आ गए हैं । जुमंजी श्रंखला की तीसरी फिल्म जुमांजी: वेलकम टू द जंगल में हर किरदार के दो चेहरे हैं । किशोर स्पेंसर अलेक्स वुल्फ बने हैं तो विडियो गेम अवतार ड्वेन जॉनसन के डॉक्टर स्मोल्डर ब्रेवस्टोन का है । केविन हार्ट किशोर फ्रिज (सीरडारियस ब्लैन) का वीडियो गेम अवतार फ्रेंक्लिन फिंबर बने हैं । जैक ब्लैक ने मैडिसन इसेमन की किशोर बेथनी का गेम अवतार प्रोफेसर शैली ओबेरॉन बनी हैं । मॉर्गन  टर्नर के किशोर मार्था की वीडियो गेम अवतार रूबी राउंडहाउस करेन गिलन बनी हैं । वेलकम टू द जंगल २००५ में रिलीज़ फिल्म जाथुरा की सीक्वल फिल्म है । हालाँकि, जाथुरा को जुमान्जी (१९९५) की रीमेक फिल्म जुमान्जी २ बताया गया था । जुमान्जी और जाथुरा में मुख्य भूमिका में रॉबिन विलियम्स थे।  वेलकम टू द जंगल २० दिसंबर को रिलीज़ हो रही है। 

फॉक्स की फिल्मों के लिए तारीखें ब्लॉक !

ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स ने २०२१ तक तारीखे ब्लॉक कर ली हैं  यह तारीखे ७ जून २०१९ से शुरू होंगी  ७ जून के बाद २०१९ में २२ नवम्बर, २०२० की १३ मार्च, २६ जून और २ अक्टूबर तथा २०२१ की ५ मार्च की तारीखें फॉक्स की फिल्मों के लिए बुक हो गई हैं  यह साफ़ नहीं है कि इन आधा दर्जन तारीखों में फॉक्स की कौन कौन सी फ़िल्में रिलीज़ होंगी  इनका आगे चलकर ऐलान हो सकता है  लेकिन, ऐसा नहीं है कि ७ जून २०१९ से पहले फॉक्स की कोई फिल्म रिलीज़ नहीं होगी  फॉक्स द्वारा २०१८ में तीन म्युटेंट किरदारों पर केन्द्रित फ़िल्में रिलीज़ की जानी हैं  १३ अप्रैल को न्यू म्युटेंट, १ जून को डेडपूल २ और २ नवम्बर को एक्स-मेन : डार्क फ़ीनिक्स रिलीज़ होंगी  मार्वल के तमाम हिट करैक्टरों पर फिल्मों की रिलीज़ तय हो जाने के बाद अब वह कौन से करैक्टर हैं, जिन पर बनी फ़िल्में फॉक्स द्वारा ब्लॉक की गई तारीखों में रिलीज़ की जायेंगी ? सूत्र बताते हैं कि फॉक्स का इरादा इनकी स्पिन-ऑफ फिल्मों को उपरोक्त ब्लाक तारीखों में रिलीज़ करने का है  एक्स-मेन की स्पिनऑफ फिल्म एक्स- फ़ोर्स में कुछ दूसरे म्युटेंटस देखने को मिलेंगे  लोगन की लॉरा की स्पिनऑफ फिल्म डाफ्ने कीन को लेकर बनाई जा सकती है  यहाँ यह भी बताते चलें कि ७ जून २०१९ से पहले ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स ५ अक्टूबर २०१८ को ड्रियू गोडार्ड की बैड टाइम्स एट द अल रोयाले, १ मार्च २०१९ को जेम्स मैनगोल्ड की फिल्म द फाॅर्स, १४ फरवरी २०२० को एनिमेटेड फिल्म निमोना रिलीज़ करेगा  अब एनिमेटेड फिल्म अनूबिस २३ मार्च २०१८ को रिलीज़ नहीं होगी 

२०१७ की बड़ी ओपनिंग लेने वाली दसवीं फिल्म जग्गा जासूस

जग्गा जासूस ने आखिरकार बॉक्स ऑफिस पर ८.५७ करोड़ की ओपनिंग ले कर कर नवें नंबर पर अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल कर ही ली। हालाँकि,अब यह फिल्म शाहिद कपूर की फिल्म रंगून (६.०७ करोड़) के ऊपर हैं। लेकिन इससे बड़ी ओपनिंग लेने वाली दो फिल्मों में बद्रीनाथ की दुल्हनिया (१२.२५ करोड़)और हाफ गर्लफ्रेंड (१०.२७ करोड़) अपेक्षाकृत नए चेहरों वरुण धवन, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर वाली फ़िल्में है। इस लिहाज़ से रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की जोड़ी की फिल्म की कम ओपनिंग बहुत प्रभावशाली नहीं रह जाती। लेकिन, यह ध्यान रहे कि रणबीर कपूर की भारी भरकम बजट वाली पिछली फिल्म बॉम्बे वेल्वेट को ५.२० करोड़ की खराब ओपनिंग मिली थी।  इसके अलावा ट्रेड ने खुद इस फिल्म की ओपनिंग ८-९ करोड़ के बीच रहने का अनुमान ही किया था। मगर, इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। इसलिए, फिल्म का वीकेंड कलेक्शन बढ़िया रहने की पूरी संभावना है। इसलिए कोई शक नहीं कि यह फिल्म २०१७ के टॉप टेन वीकेंड कलेक्शन करने वाली फिल्म बन जाए। २०१७ की शीर्ष की दस फिल्मों में बाहुबली २ का हिंदी संस्करण ४१ करोड़, ट्यूबलाइट का २१.१५ करोड़, रईस का २०.४२ करोड़, जॉली एलएलबी २ का १३.२० करोड़, बद्रीनाथ की दुल्हनिया का १२.२५ करोड़, काबिल का १०.४३ करोड़, हाफ गर्लफ्रेंड का १०.२७ करोड़, सचिन अ बिलियन ड्रीम्स का ८.६० करोड़ और रंगून का ६.०७ करोड़ के नाम शामिल हैं।  

Friday 14 July 2017

बादशाओ में चचा का गीत भतीजे ने गाया

मेरे रश्क-ए- क़मर तू ने पहली नज़र, जब नज़र से मिलायी मज़ा आ गया। नुसरत फ़तेह अली खान ने १९८८ में इस ग़ज़ल को क़व्वाली के अंदाज़ में गा कर लोकप्रिय बनाया था। हालाँकि, यह ग़ज़ल पाकिस्तानियों के बीच पहले भी पसंदीदा थी। इसके बाद यह क़व्वाली भिन्न अंदाज़ में, भिन्न गायकों ने फिल्मों और गैर फिल्मी अलबमों के लिए गई ।  अभी शाहरुख़ खान की फिल्म रईस में इस फिल्म को पाकिस्तानी गायक जुनैद असगर की आवाज़ में शामिल किया गया था। जुनैद ने ही नुसरत फ़तेह अली खान के गीत को रीमिक्स कर गाया था।  इस गीत को टी सीरीज ने अपने वीडियो एल्बम में हृथिक रोशन और सोनम कपूर पर फिल्माया था। जुनैद के इस गीत को यूट्यूब पर अरिजीत सिंह के गाये गीत की तरह से अपलोड किया गया है। बताते हैं कि पैसा कमाने के लिए ऐसा किया गया।  क्योंकि, जुनैद से ज़्यादा अरिजीत सिंह पॉपुलर हैं। यह ऐसा गीत है, जिसके कोरियाई संस्करण भी तैयार किये गए हैं।  अब इस गीत को मिलन लुथरिया ने अपनी इमरजेंसी पर फिल्म बादशाओ में इलिएना डिक्रूज़ और अजय देवगन पर फिल्माया है।  इस गीत को नुसरत फ़तेह अली खान के भतीजे और पाकिस्तानी गायक राहत फ़तेह अली खान ने गाया है। इस गीत का वीडियो शुक्रवार को रिलीज़ हो रहा है। इस गीत के मुख्य किरदारों का एक रोमांटिक पोज़ आज रिलीज़ हुआ है ! 

'मणिकर्णिका’ कंगना रनौत की झलकारी बाई अंकिता लोखंडे

टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता की अर्चना मानव देशमुख का करिदार करने वाली अभिनेत्री अंकिता लोखंडे गलत कारणों से ज़्यादा जानी जा रही हैं।  सीरियल के मानव से रोमांस के बाद शादी की खबरों तक पहुँचने के साथ ही उनका यह रोमांस हवा हो गया।  फिर यह खबर आई कि अंकिता का हिंदी फिल्मों में डेब्यू होने जा रहा है। खबर गर्म थी कि अंकिता लोखंडे शाहरुख़ खान के साथ फिल्म हैप्पी न्यू ईयर से डेब्यू करेंगे।  लेकिन, बात नहीं बनी। फिर संजयलीला भंसाली की फिल्म पद्मावती से अंकिता लोखंडे के डेब्यू की अफवाहें उडी। कुछ समय पहले यह कहा गया कि अंकिता लोखंडे अभिनेता संजय दत्त की फिल्म मलंग में एक पुलिस अधिकारी का किरदार करेंगी।  लेकिन, इस खबर की भी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। अब अंकिता लोखंडे का फिल्म डेब्यू होने की दो खबरें गर्म है।  पहली खबर है कि वह फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसीसे बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत रानी लक्ष्मी बाई की मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में अंकिता रानी लक्ष्मीबाई की दोस्त झलकारी बाई का किरदार निभाएंगी। दक्षिण के डायरेक्टर कृष की इस फिल्म में अपने किरदार के बारे में अंकिता कहती हैं, "मैंने पहले उनके (झलकारी बाई के) बारे में कभी नहीं सुना था। मैंने ही नहीं बहुत सारे लोगों ने नहीं सुना होगा। लेकिन झलकारी बाई हमें गौरवान्वित करने वाली नायिकाओं में से एक थीं। मैं खुद को बहुत ही सम्मानित महसूस कर रही हूं कि उनके बारे में दुनिया को उनकी कहानी बताने का मौका मुझे मिल रहा है।"  इस फिल्म की शूटिंग वो अगस्त में शुरू करने वाली हैं। इस फिल्म के साथ साथ अंकिता की २०१३ की फिल्म जल के निर्देशक गिरीश मालिक की अफगानिस्तान की पृष्ठभूमि पर फिल्म तोरबाज़ में संजय दत्त के साथ डेब्यू करने की खबर भी गर्म हुई थी।  लेकिन, अंकिता के लिए यह उस समय ज़ोर का झटका गया, जब गिरीश मालिक ने कहा, "मैं अंकिता को नहीं जानता। अभी फिल्म का प्रीप्रोडक्शन चल रहा है।  मैंने सिर्फ संजय दत्त को अनुबंधित किया है।"

Thursday 13 July 2017

क्या जग्गा जासूस को टक्कर देगा हॉलीवुड का वानर !

पिछले वीकेंड बॉलीवुड के मनुष्य किरदारों को हॉलीवुड के सुपरहीरो किरदार ने टक्कर दी थी।  श्रीदेवी की फिल्म मॉम ने पहले वीकेंड में १४.४० करोड़ का बिज़नेस किया था। पहले दिन २.९० का बिज़नेस करने वाली मॉम ने वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाते हुए रविवार को ६.४२ करोड़ का बिज़नेस किया था। लेकिन, हॉलीवुड के सुपर हीरो ने वीकेंड में भी जलवा दिखाना कायम रखा। हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्म स्पाइडर-मैन होमकमिंग ने पहले दिन ६ करोड़ का बिज़नेस करते हुए मॉम और गेस्ट इन लंदन को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पछाड़ा था। होमकमिंग ने इस ट्रेंड को पूरे वीकेंड कायम रखते हुए मॉम का लगभग तीन गुना यानि ४२ करोड़ का वीकेंड बिज़नेस कर डाला।  साफ़ तौर पर यह हॉलीवुड की बॉलीवुड पर सर्वोच्चता थी।  यही कारण है कि निगाहें इस वीकेंड पर हैं। क्या रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की कॉमेडी फिल्म जग्गा जासूस हॉलीवुड को टक्कर दे पाएगी ? यह सवाल इस लिए मौजू है कि १४ जुलाई को जग्गा जासूस के अपोजिट हॉलीवुड के वानरों की फिल्म वॉर फॉर द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स रिलीज़ हो रही है।  यह २०११ में शुरू रिबूट प्लेनेट ऑफ़ द एप्स फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म है।  पहली दो फिल्मों राइज ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स (२०११) और डौन ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स (२०१४) ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त सफलता हासिल की थी। २०११ में रिलीज़ राइज ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स ने भारत के बॉक्स ऑफिस पर १४ करोड़ का बिज़नेस किया था। हालाँकि, २०१४ में रिलीज़ डौन ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स को ज़्यादा प्रचार के साथ रिलीज़ नहीं किया गया था।  इसके बावजूद यह फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया के सामने २ करोड़ की ओपनिंग ले पाने में कामयाब हुई थी।  इस प्रकार से डौन ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स ने भारत में २३.३१ करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन किया। यही कारण है कि वॉर फॉर द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स को लेकर जहाँ दर्शकों में उत्सुकता है, वहीँ बॉलीवुड के गलियारों में चिंता महसूस की जा रही है। क्या वॉर फॉर द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स के वानर बॉलीवुड के जग्गा जासूस को झपट पाएंगे ? यह सवाल इसलिए ज़्यादा गंभीर बन जाता है, जब हम पाते हैं कि वॉर फॉर द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स का वानर सीजर पीठ में मशीन गन लादे अपने दुश्मनों से निबटता नज़र आएगा। वानर का यह एंग्री यंग मैन किरदार बॉलीवुड के मंदबुद्धि जग्गा को बॉक्स ऑफिस पर धकेलने में कामयाब हो सकता है।  अगर ऐसा होता है तो हिंदी फिल्मों के इतिहास में पहली बार लगातार दो हफ्ते हॉलीवुड फ़िल्में बॉलीवुड फिल्मों को मात देंगी। निश्चित रूप से यह बॉलीवुड के सुपर सितारों की इज़्ज़त का सवाल है।  

क्या अर्पिता के लिए शब के बाद बॉलीवुड में होगा सवेरा !

निर्देशक ओनिर की शुक्रवार रिलीज़ हो रही  फिल्म शब कहानी है ग्लैमर वर्ल्ड की।  यहाँ रोज हजारों युवा अपने सपनों को पूरा करने आते हैं।  यह फिल्म रोशनी से नहाए इस ग्लैमर वर्ल्ड के अँधेरे  पक्ष को दिखाने वाली  फिल्म है।  इस फिल्म की कहानी के केंद्र में रैना, अफ़ज़ार और सोनल के चरित्र है।  रैना कॉफ़ी शॉप चलाती है।  वह अफ़ज़ार से प्रेम करती है, जो मॉडल बनने छोटे शहर से मुंबई आया है।  सोनल फैशन उद्योग का बड़ा नाम है।  इन तीनों के किरदारों के एक फ्रेम में आते ही प्रेम, आकांक्षाएं, शोषण और विवाहेतर संबंधों का गहरा जाल तन जाता है।  फिल्म में अफ़ज़ार का किरदार आशीष बिष्ट कर रहे हैं और सोनल का किरदार रवीना टंडन ने किया है।  परन्तु ख़ास है रैना।  इस बेहद इमोशनल किरदार को बांगला फिल्म अभिनेत्री अर्पिता चटर्जी कर रही है।  अर्पिता बांगला फिल्मों के सुपर स्टार प्रोसेनजीत चटर्जी की पत्नी हैं।  प्रोसेनजीत, साठ के दशक की हिंदी फिल्मों के चॉकलेटी हीरो विश्वजीत के बेटे हैं।  प्रोसेनजीत ने डेविड धवन निर्देशित फिल्म आंधियां (१९९०) से हिंदी फिल्म डेब्यू किया था।  मुमताज़ की वापसी फिल्म होने के बावजूद आंधियां को बॉक्स ऑफिस पर असफलता की आंधी ले उड़ी। प्रोसेनजीत को बांगला फिल्मों का सुपर स्टार कहा जाता है।  अर्पिता का बांगला फिल्म डेब्यू प्रोसेनजीत के साथ बंगला फिल्म से ही हुआ था।  वास्तविकता तो यह है कि ३८ साल की अर्पिता की अधिकतर फ़िल्में प्रोसेनजीत के साथ ही हैं।  शब से उनका हिंदी फिल्म डेब्यू क्या रंग लाएगा ? क्या अर्पिता को हिंदी फिल्मों में सुचित्रा सेन और जया भादुड़ी जैसी सफलता मिल पाएगी?  अर्पिता कहती हैं, "मैं बंगाल से हूँ।  लेकिन, मेरा दिल्ली से कनेक्शन काफी ख़ास है।  यह फिल्म वास्तव में बहुत सुन्दर बन पड़ी है।"