Sunday 24 September 2017

ऑस्ट्रेलिया से आई एक इंडियन डांसर !

तेरे बिना और बंटाई के बाद, फिल्म हसीना पारकर का तीसरा गाना पिया आ गर्मागर्म गीत है।  इस गीत पर भारतीय- ऑस्ट्रेलियाई सुंदरी सराह अंजुलि थिरक रही हैं।  उनके हावभाव काफी उत्तेजक और गर्म हैं। यह गीत कदमों को थिरकाने वाला है।  माना जा रहा है कि यह गीत इस साल के सबसे पसंदीदा डांस नम्बरों मे शुमार होगा।  वह कुछ अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट में काम कर चुकी हैं।  लेकिन, हसीना पारकर के इस सिज़लिंग डांस नंबर से उनका बॉलीवुड डेब्यू हो रहा है।  सूत्र बताते हैं कि बॉलीवुड में सारा को लेकर चर्चा गर्म है।  संभव है कि २२ सितम्बर को हसीना पारकर रिलीज़ होने के बाद अगर सारा का सिद्धांत कपूर के साथ किया गया डांस नंबर चर्चित हो गया तो सारा की बॉलीवुड में पौबारह हो जाएगी।  

डॉक्टरों के अवैध ड्रग एक्सपेरिमेंट पर 'उम्मीद'

उम्मीद के डायरेक्टर रजत एस मुख़र्जी मलाल है कि सेंसर बोर्ड सच को दिखाना नहीं चाहता।  रजत का यह मलाल इस वजह से है कि उनकी फिल्म उम्मीद को यू/ए सर्टिफिकेट भी नहीं दिया गया।  उम्मीद डॉक्टरी पेशे पर है।  इस पेशे में अनैतिकता पर है।  उम्मीद बताती है कि कैसे डॉक्टर अपने मरीजों पर गलत तरीके से दवाओं का परीक्षण करते हैं।  रजत मुख़र्जी कहते हैं, "हमें सेंसर की तरफ से पत्र आया है।  लेकिन, यू/ए सर्टिफिकेट न दिए जाने का कारण नहीं दिया है।  हमसे कुछ ज़रूरी कट्स लगाने के लिए कहा गया है।" फिल्म उद्योग से प्रसून जोशी से काफी उम्मीदें थी।  अगर रजत की नाउम्मीदी को देखें तो शुरुआत हो चुकी है। कहते हैं रजत, "अब कोई चारा नहीं है। हमें प्रसून जोशी की तैनाती से काफी उम्मीदें थी।" उम्मीद का विषय उम्दा लगता है।  फिल्म में बताया गया है कि हमारे देश में हर साल ४८ हजार बच्चे लकवाग्रस्त हो जाते हैं, साढ़े ग्यारह हजार बच्चे मर जाते हैं।  हमारे देश में अनैतिक रूप से दवाओं के परीक्षण की घटनाएँ बढती जा रही हैं। विदेशी दवा कंपनियां में भारत में अपनी दवाओं का परीक्षण डॉक्टरों के माध्यम से करवाते हैं।  रजत मुख़र्जी आगे बताते हैं, "हमारी फिल्म का विषय रियल लाइफ घटना पर आधारित है।  हम ऎसी परेशानियों को जानते-समझते थे।  इसके बावजूद हमने फिल्म बनाने का फैसला किया। हमने सेंसर बोर्ड से अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है।  फिलहाल, इस फिल्म की रिलीज़ अगली तारिख तक टाल दी गई है।  उम्मीद के सितारों में पल्लवी दास, मोहन कपूर, यतिन कार्येकर, अंजलि पाटिल, मिलिंद गुणाजी, दलीप ताहिल, फ्रेडी दारूवाला, शिशिर मिश्र, हर्ष छाया और अचिंत कौर के नाम उल्लेखनीय है।  

'साहो' के एक्शन के लिए बजट २५ करोड़

बाहुबली फिल्मों के बाद, फिल्म के नायक प्रभाष का नाम हिंदी दर्शकों के लिए अपरिचित नहीं रह गया है। दर्शकों को प्रभाष की अगली फिल्म का इंतज़ार है। वह प्रभाष की फिल्म में कुछ नया देखने की अपेक्षा भी करता है। ख़ास तौर पर एक्शन दृश्य।  प्रभाष की अगली फिल्म साहो का ऐलान हो चूका है।  फिल्म में उनकी नायिका के बतौर श्रद्धा कपूर को लिया गया हैं।  श्रद्धा कपूर को हिंदी दर्शक काफी पसंद करते हैं। वह साहो के साथ एक्शन की रोमांटिक जोड़ी बना सकती हैं।  यह तो वक़्त बतायेगा की प्रभाष-श्रद्धा कपूर जोड़ी पूरे फिल्म उद्योग में कैसा रंग जमाती है! फिलहाल, प्रभाष एक्शन पर ध्यान दे रहे हैं।  साहो में हैरतंगेज़ एक्शन होंगे।  इसके लिए हॉलीवुड के स्टंट कोरियोग्राफर केनी बेट्स को फिल्म से जोड़ा गया है। केनी ट्रांसफार्मर्स फिल्मों के अलावा मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ, पर्ल हारबर, रश ऑवर ३, आदि फिल्मों के स्टंट कोरियोग्राफ कर चुके हैं। इस एक्शन के लिए २५ करोड़ का बजट रखा गया है। साहू से नील नितिन मुकेश का तेलुगु फिल्म डेब्यू हो रहा है।  वह फिल्म में मुख्य विलेन का किरदार करेंगे।  युवा निर्देशक सुजीत द्वारा निर्देशित साहो का कुल बजट १५० करोड़ है।  

रांची की गुड़िया, क्या बन पायेगी शकीरा !

रांची डायरी छोटे शहर रांची की एक लड़की की विनोदपूर्ण कहानी है।  गुड़िया, अपने दोस्तों के साथ चाहती है शकीरा की तरह पॉप गायिका बनना। उसकी यह चाहत उसे स्थानीय माफिया ठाकुर भैया की निगाह में चढ़ा देती है।  वह अपने गलत कामों में गुड़िया का उपयोग करना चाहता है।  इसके लिए वह गुड़िया के बचपन के दोस्त मनीष के साथ उसे भगा देता है।  इसके साथ ही गुड़िया के साथ और आसपास कई घटनाएं घटती हैं और गुड़िया की ज़िन्दगी में हलचल मचा देती हैं।  इन सब झमेलों से छुटकारा पाने के लिए गुड़िया और उसके दोस्त बैंक डकैती डालने की योजना बनाते हैं।  अब यह बात दीगर है कि डाका उन्हें शहर में उपहास का पात्र बना देता है।  कोकोनट पिक्चर्स की इस फिल्म के निर्माता अनुपम खेर के साथ रश्मिन मजीठिया हैं। निर्देशक सात्विक मोहंती की इस फिल्म में गुड़िया की भूमिका में सौंदर्या शर्मा ने की है और बचपन के दोस्त मनीष हिमांश कोहली बने हैं। दूसरी भूमिकाओं में ताहा शाह, हैरी बाला, प्रदीप सिंह, पीतोबश के अलावा सतीश कौशिक, अनुपम खेर और जिमी शेरगिल के नाम उल्लेखनीय हैं।  यह फिल्म  १३ अक्टूबर को रिलीज़ होगी।

जब 'हसीना' श्रद्धा कपूर से डर गए अपूर्व के दोस्त !

हिंदी फिल्मों में अभी तक रिया, आरोही, वसुधा, शिया, विनी, अर्शिया, ऐशा और तारा जैसे नाज़ुक किरदार कर चुकी अभिनेत्री श्रद्धा कपूर हसीना बनने के बावजूद भयावने रूप में है।  निर्देशक अपूर्व लखिया की फिल्म हसीना पारकर में श्रद्धा कपूर कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन और १९९३ के बम धमाकों का मुजरिम दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की भूमिका कर रही हैं। इब्राहिम पारकर से प्रेम करने, उससे निकाह पढ़ाने और उसके बच्चों की माँ बनने के बाद हसीना का व्यक्तित्व कैसे खतरनाक मोड़ पर जा पहुंचता है, उसे परदे पर उकेरना आसान नहीं था।  उस पर इस चरित्र के लिए श्रद्धा कपूर का चुनाव काफी अपरिपक्व फैसला लगता था।  लेकिन, श्रद्धा कपूर ने अपने किरदार के लिए भरपूर मेहनत की।  उन्होंने अपना वजन बढ़ाया, प्रोस्थेटिक मेकअप के सहारे चेहरे को फुलाया। आवाज़ को भारी बनाने के लिए वॉयस मॉडुलेशन की प्रक्रिया से गुजरी। वह इस किरदार में घुसने के लिए अपना ज़्यादा समय अकेले में गुजारती थी। हसीना पारकर के सेट पर मौजूद लोग एक दिलचस्प किस्सा सुनाते हैं।  अपूर्व लाखिया के एक दोस्त उनसे मिलने आये। अपूर्व ने उनसे श्रद्धा कपूर का परिचय कराया। आम तौर पर श्रद्धा कपूर सबसे बड़े प्रेम से मिलती है। लेकिन, अपूर्व के दोस्त के सामने उन्होंने अपना हसीना पारकर वाला अंदाज़ नहीं छोड़ा।  नतीजतन, उनका यह लहज़ा देख कर अपूर्व के दोस्त कुछ भयभीत हो गए। अब यह बात दीगर है कि उन्हें श्रद्धा कपूर का प्रशंसक भी बना दिया।  हसीना पारकर २२ सितम्बर को रिलीज़ हो रही है।  

लखनऊ में अजय देवगन की 'रेड'

अस्सी के दशक में पड़े, पूरे देश में चर्चित एक हाई प्रोफाइल इनकम टैक्स छापे पर आधारित अजय देवगन की फिल्म रेड की शूटिंग आज से लखनऊ मे शुरू हो गई। यह शूटिंग साठ दिनों तक नॉन स्टॉप चलेगी। फिल्म में अजय देवगन आयकर अधिकारी की भूमिका करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन नो वन किल्ड जेसिका और आमिर के निर्देशक राजकुमार गुप्ता करेंगे। इस फिल्म में अजय देवगन का साथ उनकी बादशाहों की साथी इलेअना डिक्रुज़ देंगी। फिल्म का संगीत अमित त्रिवेदी ने दिया है। गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य हैं।

सैफ अली खान का शेफ लुक

सभी जानते हैं कि राजा कृष्णा मेनन की फिल्म शेफ में सैफ अली खान एक शेफ का किरदार कर रहे हैं।  यह शेफ खुशियाँ बांटने में विश्वास करने वाला है। इसके हाथ में जादू है।  वह जो कुछ बनाता है, लोगों के मुंह में देख कर ही पानी आ जाता है।  सैफ अली खान कमर्शियल फिल्मों के रोमांस और एक्शन करने वाले हीरो हैं।  यह फिल्म उनकी अब तक की इमेज से काफी अलग है। फिल्म में वह एक पिता भी बने हैं।  इसलिए, फिल्म के लिए उनका लुक भी बिलकुल अलग होना चाहिए।  इसे भांपते हुए ही राजा कृष्ण मेनन ने उन्हें कैजुअल लुक दिया है।  फिल्म की डिज़ाइनर रोशन कालरा ने सैफ के लिए शहरी पिता वाले कपडे डिजाईन किये हैं, ताकि वह इनमे अपने बेटे के साथ आसानी से बाहर भी जा सके।  राजा कहते हैं, "हमने दिनप्रतिदिन के लिहाज़ से कपडे तैयार किये हैं।  ज्यादातर  शॉर्ट्स या फिर शर्ट्स और जीन्स का इस्तेमाल किया गया है। आप देखिएगा सैफ आजकल के युवा पिताओं जैसे लगेंगे।"