Friday 15 December 2017

ह्यूमनॉयड या रोबोट किरदार नहीं कर रही हैं एमी जैक्सन !

२.० की म्यूजिक लॉन्चिंग पर एमी जैक्सन का डांस 
अभी अक्टूबर में एआर रहमान के कॉन्सर्ट के साथ फिल्म २.० का  संगीत भी लांच हुआ।  इस फिल्म के एक गीत पर ब्रिटिश मूल की अभिनेत्री  एमी जैक्सन नृत्य कर रही थी।  कुछ समय पहले एमी जैक्सन के  किरदार के साथ रजनीकांत के रोबोट किरदार चिट्टी वाला पोस्टर लांच हुआ था।  इस डांस नंबर और पोस्टर से ऐसा प्रतीत होता था कि एमी जैक्सन भी रजनीकांत के चिट्टी की तरह रोबोट या  कोई ह्यूमनॉयड किरदार कर रही हैं। २.० की मूल फिल्म एंथिरन या रोबोट में कोई महिला रोबोट किरदार नहीं था।   ऐश्वर्या राय बच्चन ने प्रोफेसर डॉक्टर वशीकरण की प्रेमिका की  भूमिका की थी।  इसलिए, जब तक एमी जैक्सन के किरदार के बारे में कोई मुंह न खोले, तब तक कुछ भी दावे से नहीं कहा जा सकता है।  जहाँ तक रोबोट या ह्यूमनॉयड किरदार करने का सवाल है, एमी जैक्सन इसे साफ़ नकारती हैं।  वह कहती हैं, "नहीं ! निश्चित रूप से नहीं।  मैं इस समय अपने रोल के बारे में कुछ नहीं बता सकती।  यह बेहद चुनौतीपूर्ण  किरदार है।  अगर मैं इसके बारे में कुछ बताऊंगी तो फिल्म का पूरा प्लाट ही खुल जायेगा।  बस, इतना  कह सकती हूँ कि मैंने ऎसी  भूमिका पहले कभी नहीं की।" एमी जैक्सन २.० के डायरेक्टर शंकर के साथ दूसरी बार काम कर रही हैं।  उन्होंने पहली बार फिल्म 'आई' शंकर के साथ की थी।   एमी जैक्सन का हिंदी फिल्म डेब्यू २०१२ में रिलीज़ फिल्म एक दीवाना था से हुआ था।  फिल्म असफल हुई थी।  इस फिल्म के तीन साल बाद वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म सिंह इज ब्लिंग में नज़र आई।  वह नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के साथ फिल्म फ्रीकी अली भी कर चुकी हैं।  लेकिन, एमी जैक्सन अच्छी हिंदी न बोल पाने के कारण मात खाती हैं।  इसलिए, वह अपनी हिंदी पर काफी काम कर रही हैं।  २.० अगले साल अप्रैल में रिलीज़ होगी।  इस फिल्म को भारतीय भाषाओँ सहित विश्व  की कुल १५ भाषाओँ में रिलीज़ किया जा रहा है।  देखें, २.० के बाद, बॉलीवुड एमी जैक्सन को कितना स्वीकार करता है !



“No! (I am) Definitely not (playing a robot) ! I cannot say anything more about the role. It is quite a challenging one, and if I talk about it, I would give away the entire plot. All I can say is, it’s something I have never done before,” she had said.

टीना दत्ता की इच्छा !

कलर्स चैनल के पॉपुलर शो उतरन की दर्शकों को याद ज़रूर होगी । इस शो में रश्मि देसाई के साथ टीना दत्ता एक सीधी-सादी लड़की इच्छा की भूमिका कर रही थी । दस साल पहले प्रसारित हुए इस सीरियल की इच्छा के नाम से दर्शक टीना दत्ता को आज भी याद करते हैं । लेकिन, इसके बावजूद कि उतरन टीवी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था, टीना दत्ता को किसी हिंदी फिल्म में नायिका या सह नायिका की भूमिका नहीं मिली । हालाँकि, ३१ साल की यह अभिनेत्री ग्लैमर वर्ल्ड का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए हर कोशिश करती है । ख़ास तौर पर इंस्टाग्राम पर उनके ग्लैमर से भरपूर चित्र पोस्ट होते रहते हैं । इन दिनों उनकी एक फोटो शूट के लिए ख़ास चर्चा हो रही है, जिसमे वह बहुत छोटे कपड़ों में कमोबेश नग्न पुरुष मॉडल के साथ फोटो शूट कराती नज़र आ रही हैं । हालाँकि, उनके इन चित्रों से स्तब्ध उनके उतरन के प्रशंसकों में से काफी ने उनकी कड़ी आलोचना की है । मगर, अपने इन चित्रों का टीना दत्ता यह कह कर बचाव करती हैं कि उन्होंने कभी खुद को असुरक्षित महसूस नहीं किया । टीना दत्ता इस समय धार्मिक सीरियल शनि में दामिनी का किरदार कर रही हैं । अब देखने वाली बात होगी कि उनके यह अल्ट्रा ग्लैमरस फोटो उनको कैसे प्रोजेक्ट दिलवा पाते हैं !

बिग बॉस के घर जायेगी इच्छाधारी नागिन !

टेलीविज़न की इच्छाधारी नागिन मौनी रॉय को सलमान खान से जुड़ने से फायदा बहुत ज्यादा हुआ है । वह एक टेलीविज़न एक्टर से पहचानी जाने के बजाय सलमान खान की विज्ञापन फिल्म और एक कार्यक्रम में सलमान खान के साथ डांस करने वाली अभिनेत्री के रूप में पहचानी जाने लगी हैं । मौनी को सलमान खान से जुड़ने का फायदा तुरंत हुआ । सबसे पहले, उन्हें अक्षय कुमार की हॉकी पर फिल्म गोल्ड मिल गई । इस फिल्म के बाद, करण जौहर की ट्राइलॉजी फिल्म ब्रह्मास्त्र में उन्हें लिए जाने का ऐलान हो गया । बॉलीवुड का जाना पहचाना चेहरा बन जाने का नतीजा था कि मौनी रॉय ने एकता कपूर के इच्छाधारी नागिन वाले कथानक वाले सीरियल नागिन ३ में काम करने से इनकार कर दिया । लेकिन, मौनी रॉय टेलीविज़न के सबसे मशहूर और सलमान खान द्वारा प्रस्तुत शो बिग बॉस ११ में बिग बॉस के घर में जाने की तैयारी कर रही है । २७ दिसम्बर को सलमान खान का ५२ साल के हो जायेंगे । बिग बॉस पर इस मौके को मनाया जायेगा । इसमें डांस कार्यक्रम होंगे । ऐसे ही एक डांस को मौनी रॉय सलमान खान के साथ कर सकती हैं । सूत्र बताते हैं कि वह बिग बॉस के सेलेब्रिटी गेस्ट के तौर पर जायेंगी ।

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बनेंगे बाल ठाकरे

खबर सनसनीखेज है कि बॉलीवुड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी शिव सेना सुप्रीमो स्वर्गीय बाल ठाकरे को ऑन स्क्रीन करेंगे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी को शिव सेना का राज्यसभा सांसद संजय राउत ने लिखा है। संजय राउत इस प्रोजेक्ट पर पिछले चार सालों से काम कर रहे हैं। वह शिव सेना सुप्रीमो के साथ लम्बे समय तक रहे हैं और उनके बारे में बारीक जानकारियां रखते हैं।  राउत ने यह प्रोजेक्ट रिचर्ड एटेनबरो की फिल्म गांधी और जस्टिन चैडविक की फिल्म मंडेला: लॉन्ग वॉक टू फ्रीडम से प्रेरित हो  कर शुरू किया है। इस फिल्म का दूसरे विस्तृत विवरण और बाल ठाकरे के गेटअप में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी का फर्स्ट लुक २१ दिसंबर को अमिताभ बच्चन जारी कर सकते हैं। हालाँकि, इस फिल्म को लेकर संजय राउत और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी मुंह खोलने को तैयार नहीं।  लेकिन, कोई भी इस खबर को अफवाह नहीं बता रहा। परदे पर बाल ठाकरे का रोल करने जा रहे नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी मानसून शूटआउट में एक निर्मम हत्यारे की भूमिका कर रहे हैं।  

प्रियंका चोपड़ा के एक मिनट के एक करोड़ !

प्रियंका चोपड़ा के पास फिलहाल कोई हिंदी फिल्म नहीं।  लेकिन, इसके बावजूद, मनोरंजन के क्षेत्र में उनकी मांग बहुत ज़्यादा है।  वह ज़ी सिने अवार्ड्स के वार्षिक समारोह में डांस करते नज़र आएँगी। यह पांच मिनट का कार्यक्रम प्रियंका  चोपड़ा के हिट गीतों का मेडले होगा। अवार्ड्स से जुड़े सूत्रों की माने तो प्रियंका चोपड़ा ने पांच मिनट के इस डांस के लिए पांच करोड़ का  चेक लिया है।  यानि, हर एक मिनट के लिए एक करोड़। अवार्ड्स के आयोजकों ने प्रियंका चोपड़ा को इतनी बड़ी रकम दे भी दी।  क्योंकि, वह जानते हैं कि प्रियंका चोपड़ा की इस समय सबसे ज़्यादा मांग है।  उनका डांस अवार्ड्स समारोह का सबसे बड़ा आकर्षण होगा। प्रियंका चोपड़ा पूरे दो साल बाद किसी घरेलु अवार्ड फंक्शन में डांस करेंगी।  यहाँ बताते चलें कि प्रियंका चोपड़ा के एक डांस नंबर को रखने के लिए आइफा वाले काफी रूचि रखते थे। उन्होंने ज़ी से पहले प्रियंका से संपर्क भी साधा था।  यह फंक्शन न्यू यॉर्क में होना है। आजकल,  न्यू यॉर्क प्रियंका चोपड़ा का अस्थाई घर बना हुआ है।  इसके बावजूद आइफा से बात नहीं बन सकी। क्योंकि, वह प्रियंका चोपड़ा को इतनी बड़ी रकम देने में  हिचक रहे थे। आखिरकार बाज़ी ज़ी अवार्ड्स के आयोजकों के हाथ रही। प्रियंका चोपड़ा की देश-विदेश के अवार्ड्स फंक्शन में इतनी ज़्यादा मांग उनके हॉलीवुड के प्रोजेक्ट क्वांटिको, आदि के कारण है। वैसे खबर यह है कि देश में क्रिसमस और न्यू ईयर ईव मनाने के दौरान वह दो तीन हिंदी फ़िल्में साइन कर सकती हैं।  

'टाइगर' के साथ रानी की 'हिचकी'

रानी मुख़र्जी, एक बार फिर हिचकी के लिए कमर कस चुकी हैं । एक महिला की मानवीय भावनाओं, खुद पर विश्वास करने के जज्बे और विपरीत परिस्थितियों का सामना कर, अपना लक्ष्य पाने वाली महिला की इस कहानी का केंद्रीय किरदार रानी मुख़र्जी ही कर रही है । अपने घरेलु बैनर यशराज फिल्म्स की इस फिल्म के निर्माता मनीष शर्मा है । फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने किया है । फिल्म निर्माताओं का इरादा हिचकी के कथ्य का पूरे भारत के दर्शकों से प्रारंभिक परिचय कराने का है । इसलिए, फिल्म का ट्रेलर सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है के साथ रिलीज़ किया जायेगा । टाइगर जिंदा है भी यशराज बैनर की फिल्म है । टाइगर जिंदा है को अभी से ब्लॉकबस्टर फिल्म माना जा रहा है । इसलिए, जब ऎसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के साथ रानी की फिल्म हिचकी का ट्रेलर रिलीज़ होगा तो पूरे हिंदी बेल्ट के दर्शकों को हिचकी आयेगी ही । एक बार फिल्म से दर्शकों का प्रारंभिक परिचय हो जाने के बाद रानी मुख़र्जी अपनी फिल्म की टीम के साथ मिल कर प्रचार का तरीका और स्थान निर्धारित करेंगी । रानी मुख़र्जी ने अपनी पिछली फिल्म मर्दानी का प्रचार भी अपनी फिल्म की टीम के साथ बैठ कर तय किया था ।

हृथिक रोशन फिर सुपर हीरो बनेंगे

हृथिक रोशन के दूसरी बार सुपर हीरो बनने की खबर है। हृथिक रोशन पहली बार अपने पिता राकेश रोशन की फिल्म कृष में सुपर हीरो कृष के किरदार में थे । क्या यह दूसरी फिल्म भी कृष जैसी सुपर हीरो कहानी होगी ? सूत्रों की मानी जाए तो यह फिल्म डेविड धवन के निर्देशक बेटे रोहित धवन की फिल्म है । रोहित की पिछली एक्शन फिल्म ढिशूम भाई वरुण धवन और जॉन अब्राहम के साथ थी । लेकिन, रोहित अपनी इस सुपर हीरो फिल्म को वरुण धवन के साथ बनाना नहीं चाहते । उन्होंने अपनी फिल्म की कहानी का खाका हृथिक रोशन के सामने रखा था । हृथिक रोशन को यह अच्छा लगा । उन्होंने रोहित से इसे पटकथा के तौर पर विकसित करने को कहा । सूत्र बताते हैं कि रोहित ने पहला ड्राफ्ट बना लिया है । वह उसमे छिटपुट बदलाव कर रहे हैं । जैसे ही स्क्रिप्ट फाइनल होगी, वह उसे हृथिक रोशन के सामने रख देंगे । अगर हृथिक ने मंज़ूरी दे दी तो रोहित धवन निर्देशित अनाम सुपर हीरो फिल्म, आनंद कुमार पर बायोपिक फिल्म सुपर ३० और सिद्धार्थ आनंद की टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर के साथ एक्शन फिल्म पूरी होने के बाद शुरू की जाएगी । यह सुपर हीरो फिल्म हॉलीवुड की टक्कर में होगी तथा काफी महँगी फिल्म बताई जा रही है । इसमे अत्याधुनिक वीएफएक्स और सीजीआइ इफेक्ट्स का इस्तेमाल होगा । इस फिल्म को निर्माता साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे । सूत्र बताते हैं कि साजिद ने ही अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए हृथिक रोशन को फिल्म करने के लिए मनाया । अन्यथा, हृथिक रोशन दो दो फिल्मों के रहते तीसरी फिल्म साइन नहीं करने वाले थे । वैसे साजिद नाडियाडवाला, रोहित धवन और हृथिक रोशन की सुपर हीरो फिल्म २०१९ में रिलीज़ करना तय किया गया है ।