Tuesday 16 January 2018

अब शिक्षा माफिया की पड़ताल करेंगे इमरान हाश्मी

तनुज गर्ग,  इमरान हाश्मी, भूषण कुमार, अतुल कस्बेकर 
अभी तक, अपनी फिल्मों की मलिका शेरावत और बिपाशा बासु से लेकर नर्गिस फाखरी और विद्या बालन तक, नायिकाओं की काम-वासना की पड़ताल करने वाले इमरान हाश्मी ने अपना चोला बदल लिया है। अब वह अपनी नायिका के बजाय, शिक्षा व्यवस्था की जांच पड़ताल करेंगे। उनका यह नया किरदार, उनकी टी-सीरीज और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट के साथ नई फिल्म चीट इंडिया में देखने को मिलेगा। यह फिल्म भारतीय शिक्षा व्यवस्था में शिक्षा माफिया के द्वारा किये जा रहे अपराध की कहानी वाली यह फिल्म रियल लाइफ की घटनाओं को जोड़ कर तैयार की गई है। इमरान हाश्मी कहते हैं, "ऎसी कहानियां १०-१५ सालों में ही कभी पढ़ने को मिलती है।" इस फिल्म का निर्देशन  सौमिक सेन करेंगे। लेखक-निर्देशक सौमिक सेन के खाते में गुलाब गैंग और बैडमैन जैसी फ्लॉप फ़िल्में दर्ज हैं। इमरान हाशमी की अब तक की सबसे सशक्त भूमिका वाली फिल्म चीट इंडिया की शूटिंग जुलाई से शुरू होगी तथा फिल्म फरवरी २०१९ में रिलीज़ होगी। यहाँ बताते चलें कि इमरान हाश्मी ने २०१६ में एक स्पाई फिल्म कैप्टेन नवाब का निर्माण शुरू किया था। उस फिल्म में वह एक एजेंट की भूमिका कर रहे थे। लेकिन, वह फिल्म अभी तक रिलीज़ नहीं हो सकी है। इमरान हाश्मी ने इस दूसरी फिल्म चीट इंडिया से जुड़ रहे तो फिल्म से जुड़े अपने अन्य साथियों तनुज गर्ग और भूषण कुमार के कारण। तनुज गर्ग और भूषण कुमार की जोड़ी ने लीक से हट कर,  कथ्यात्मक फिल्मों का निर्माण किया है।  इस जोड़ी ने पिछले साल ही तुम्हारी सुलू जैसी सफल फिल्म दी है।

बनने अब्रॉडिया राजा चला अब्रॉड - पढ़ने के लिए क्लिक करें   

बनने अब्रॉडिया राजा चला अब्रॉड

म्यूनिख में रहने वाले जर्मन-भारतीय लखविंदर शबला ने पहली शॉर्ट फिल्म जर्मन भाषा में बनाई थी। फिर वह भारत आये तो उन्होंने पहली देसी फिल्म 'वापसी' पंजाबी भाषा में बनाई। इस फिल्म में वह अभिनय भी कर रहे थे। हाल ही में उनकी दूसरी फिल्म राजा अब्रॉडिया का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया है। लेकिन, यह फिल्म पंजाबी भाषा में नहीं, बल्कि हिंदी में है। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे निर्माता, निर्देशक, लेखक और एक्टर लखविंदर शबला ही है। शबला फिल्म्स के अंतर्गत बनाई जा रही राजा अब्रॉडिया में रॉबिन सोही, वैष्णवी पटवर्धन, अभिषेक सिंह पठानिया, ओल्गा हॉफमैन, अलंकृता बोरा, वैष्णवी मैक्डोनाल्ड और योगराज सिंह को लिया गया है। पोस्टर लॉन्चिंग के मौके पर लखविंदर के साथ फिल्म के नायक-नायिका रॉबिन सोनी और वैष्णवी पटवर्धन के साथ हैरी वर्मा और अभिषेक सिंह मौजूद थे। फिल्म की कहानी राजा के अब्रॉडिया बनने की है।  राजा एक गाँव का अमीर युवक है। मस्त मौला और शाही तरीके से जीने वाला। एक शराबी ग्रामीण उसका अपमान कर देता है क्योंकि ग्रामीण का बेटा अब्रॉड से एक विदेशी लड़की से शादी कर आया था। इस पर नाराज़ राजा प्रण करता है कि वह भी अब्रॉडिया बनेगा यानि विदेश जायेगा। फिल्म की नायिका प्रीटी भी अब्रॉड जाना चाहती है। तब दोनों एक डील करते हैं, अब्रॉड जाने और अपने सपने पूरे करने की। क्या झेलना पड़ता है, फिल्म देख कर मालूम करें। इस फिल्म की शूटिंग पंजाब और जर्मनी में हुई है। यह फिल्म, दर्शकों को २३ फरवरी को देखने का मौका मिलेगी। 


अकिव अली की फिल्म में तब्बू से रोमांस नहीं करेंगे अजय देवगन-  पढ़ने के लिए क्लिक करें

अकिव अली की फिल्म में तब्बू से रोमांस नहीं करेंगे अजय देवगन !

एक फिर विजयपथ (१९९४) वाला रोमांस देखने की उम्मीद पाले दर्शकों के लिए अच्छी खबर नहीं है।अकिव अली की अनाम फिल्म में अजय देवगन और तब्बू को लिए जाने से यह उम्मीद बनी थी कि फिल्म में दोनों की रोमांटिक जोड़ी बनी होगी। बेशक यह रोमांस परिपक्व रोमांस होगा। अख़बारों की खबरों में भी ऐसा ही जताया गया था। लेकिन, स्टार कास्ट पर नज़र डालते समय प्रशंसक भूल गए कि फिल्म में यारियां एक्ट्रेस राकुल प्रीत सिंह भी है। अब यह जानकारी मिली है कि अकिव अपनी फिल्म में मिक्स रोमांस दिखायेंगे। यानि फिल्म में अजय देवगन और राकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक जोड़ी बनी होगी। निर्माता लव रंजन की लव फिल्म्स के लिए इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को अनोखी रोमांस कथा बताया जा रहा है। फिल्म में तब्बू की भूमिका बड़ी ख़ास और सशक्त है। लेकिन, वह अजय देवगन और राकुल प्रीत सिंह के बीच प्रेम त्रिकोण नहीं बना रही होंगी। लव रंजन, अजय देवगन की स्टार पॉवर को जानते हैं। ख़ास तौर पर हॉलिडे वीकेंड में लोग सपरिवार देवगन की फ़िल्में देखने जाते हैं। इसलिए भूषण कुमार के साथ लव रंजन की यह फिल्म दशहरा वीकेंड पर १९ अक्टूबर को रिलीज़ होगी। वैसे दिलचस्प खबर यह भी है कि फिल्म में अभी एक बड़ी एक्ट्रेस को और लिया जाना है। यानि कुछ और छुपा है इस फिल्म में ! 

नहीं रही इशक़जादे  में परिणीती चोपड़ा की माँ चारू रोहतगी - पढ़ने के लिए क्लिक करे  

Monday 15 January 2018

नहीं रही इशक़जादे में परिणीती चोपड़ा की माँ चारू रोहतगी

इस प्यार को क्या नाम दूँ ३ में वरुण सोबती के साथ 
स्टार प्लस के सीरियल इस प्यार को क्या नाम दूं ३ की एक्ट्रेस चारू रोहतगी का देहांत हो गया।  वह पचास साल की थी। उन्होंने फिल्म इशक़जादे में परिणीती चोपड़ा की माँ की भूमिका की थी।  इस दुखद खबर को सबसे पहले ट्विटर पर परिणीती चोपड़ा ने ही शोक जताते हुए बताया था। चारू रोहतगी ने त्रिदेवियाँ और प्रतिज्ञा जैसे सीरियलों में भी अभिनय किया था। चारू का देहांत तड़के ३ बजे दिल का दौरा पड़ने से हुआ। वह सुबह दो बजे एक सीरियल की शूटिंग पूरी कर वापस आई थी। कहा जा सकता है कि काम का शारीरिक और मानसिक तनाव चारू की मौत का कारण बना। चारू ने सोनी के लेडीज स्पेशल और उतरन जैसे सीरियलों में भी अभिनय किया था। उन्होंने १५ पार्क एवेन्यु, नो वन किल्ड जेसिका, पटियाला हाउस, आदि कई फिल्मों में चरित्र भूमिकाये की थी। वह टीवी सीरियल इस प्यार को क्या नाम दूं ३ में बरुन सोबती की दादी के किरदार में थी। चारू का झुकाव शुरू से ही अभिनय की ओर था। लेकिंन, बेटियों की ज़िम्मेदारी के कारण वह अपनी इस इच्छा को पूरी नहीं कर पा रही थी। जब उनकी दो बेटियों की शादी हो गई, "तब खुद बेटियों ने", चारु ने एक इंटरव्यू में बताया था, “मुझे मुंबई में अपनी अभिनय की इच्छा पूरी करने भेज दिया। मैं भाग्यशाली हूँ कि मुझे टेलीविज़न में मौका मिल भी गया।” उन्हें श्रद्धांजलि।  

टकराव के दौर में चैन की सांस लेंगी यह फ़िल्में - पढ़ने के लिए क्लिक करें  

टकराव के दौर में चैन की सांस लेंगी यह फ़िल्में !

रेड और हेट स्टोरी ४ 
२०१८ भी बॉलीवुड फिल्मों के टकराव का साल साबित होगा। लेकिन, कुछ फ़िल्में ऐसी भी होंगी, जो चैन की सांस ले सकेंगी। सोलो रिलीज़ होंगी। फिलहाल की रिलीज़ की तारीखों के अनुसार निर्देशक विशाल पांड्या की करण वाही, उर्वशी रौतेला और इहाना ढिल्लों की फिल्म हेट स्टोरी ४ (९ मार्च),  निर्देशक राजकुमार गुप्ता की अजय देवगन और इलीना डिक्रूज़ अभिनीत फिल्म रेड (१६ मार्च),  धर्मेन्द्र, सनी देओल, बॉबी देओल, काजल अगरवाल, बिंदु ढिल्लों, कृति खरबंदा, आदि की फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से (२ अप्रैल), वरुण धवन और बनिता संधू की शूजित सरकार निर्देशित फिल्म अक्टूबर (९ अप्रैल), विक्की कौशल और आलिया भट्ट की मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म राज़ी (११ मई), ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क (६ जुलाई), अर्जुन कपूर और परिणीती चोपड़ा की फिल्म संदीप और पिंकी फरार (३ अगस्त), बाहुबली नायक प्रभाष और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो (१० अगस्त), अक्षय कुमार की बायोपिक फिल्म गोल्ड (१५ अगस्त), वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा मेड इन इंडिया (२८ सितम्बर), नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की घूमकेतु (१५ नवम्बर), हृथिक रोशन की बायोपिक फिल्म सुपर ३० (२३ नवम्बर) को सोलो रिलीज़ का आनंद मिल सकता है। लेकिन, अभी यह फाइनल कहना उचित नहीं होगा। अलबत्ता,  रोहित शेट्टी के  निर्देशन में रणवीर सिंह की तेलुगु फिल्म टेम्पर की हिंदी रीमेक  फिल्म सिम्बा २८ सितम्बर को सोलो ही रिलीज़ होगी।  

आतंकवाद पर प्रहार करती टेरर स्ट्राइक: बियॉन्ड बाउंड्रीज- पढ़ने के लिए क्लिक करें  

आतंकवाद पर प्रहार करती टेरर स्ट्राइक: बियॉन्ड बाउंड्रीज

मनोरंजन को ध्यान में रखकर फिल्म बनाने वाले बॉलीवुड में कुछ फ़िल्मकार सिर्फ यही चाहते हैं कि उनकी फिल्में समाज की धारा को नई दिशा प्रदान करे, जनता जागरूक हो सके, युवा अपनी संस्कृति सहेज कर रखे न कि पश्चिमी सभ्यता में ढलकर अपना जीवन बर्बाद कर डाले । ऐसे ही देश के प्रति ईमानदार और सकारात्मक सोच वाले निर्माता मनोज पांडे ने एक देशभक्ति फिल्म टेरर स्ट्राइक बियॉन्ड बाउंड्रीज का निर्माण किया है । सैन्य पृष्ठभूमि पर इस फिल्म में सीमा पर तैनात जवानों की हालत,  मानसिक स्थति तथा कठिनाइयों के बावजूद सैनिकों में  देशप्रेम का जज़्बा दिखाया गया है । वह आतंकवाद के खिलाफ सीना तानकर तो खड़े हैं लेकिन अफसरशाही और राजनीति के समक्ष बेबस भी हैं । मनोज पांडे का कहना है, “फिल्म समाज का आइना बन गया है हम इसी के माध्यम से सामाजिक उत्थान और बेहतर ज़िन्दगी के लिए आसानी से सन्देश दे सकते हैं ।“ देश विदेश के कई फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कृत इस फिल्म का लेखन निर्देशन कमल नथानी ने किया है और शूटिंग एलओसी कश्मीर और  मनाली में की गयी है । फिल्म में रजत बेदी, मुकेश तिवारी, ज़ाकिर हुसैन, मनीष वाधवा और नवोदित तारिका तान्या पुरोहित महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे । फिल्म के निर्माता मनोज पांडे झरिया धनबाद झारखण्ड राज्य के हैं । इस फिल्म के प्रदर्शन के बाद वह तुरंत अपनी दूसरी फिल्म ' आई पी एस महली के निर्माण में जुट जाएंगे जो कि झारखण्ड की ज्वलंत समस्या पर आधारित होगी । ड्रीमसिटी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित टेरर स्ट्राइक बियॉन्ड बाउंड्रीज १९  जनवरी को रिलीज हो रही है । 

कमला दास की बायोपिक में होंगे हिंदी गीत- पढ़ने के लिए क्लिक करें  

कमला दास की बायोपिक में होंगे हिंदी गीत

कमला दास के गेटप में मंजू वारियर 
कुछ समय पहले, विद्या बालन के सन्दर्भ में खबर थी कि वह एक प्रतिष्ठित मलयाली कवयित्री कमला दास पर बायोपिक फिल्म आमी में कमला दास की भूमिका करने जा रही हैं। फिल्म आमी का निर्माण मलयालम फिल्म डायरेक्टर कमल कर रहे थे। बाद में, विद्या बालन के कमला दास बायोपिक छोड़ देने की खबर आई। मशहूर कवयित्री कमला दास का जन्म नायर परिवार में कमला सुरय्या उर्फ़ माधवी कुट्टी के तौर पर हुआ था। उन्होंने, १९९९ में एक मुसलमान सादिक अली से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया था। बताते हैं कि सादिक ने शादी की शर्त इस्लाम कुबूल करना रखी थी। इससे उस समय बड़ा विवाद खडा हो गया था। विद्या के कमला दास बायोपिक छोड़ देने के बाद डायरेक्टर कमल ने अभिनेत्री मंजू वारियर् को इस भूमिका में ले लिया। कमला दास की कविताओं में नारी सेक्स की छौंक बेइंतहा होती है। इसलिए, कमल खुश हैं कि विद्या बालन ने फिल्म छोड़ दी। क्योंकि, अगर विद्या होती तो कमला दास के किरदार में सेक्सुअलिटी घुस ही जाती। मैंने उस समय इस ओर ध्यान नहीं दिया था। मंजू ने कमला के किरदार को बड़ी होशियारी से जीवंत किया है। बकौल कमल, उनके दिमाग में भी माधवी कुट्टी की सेक्सुअल इमेज ही बनी हुई थी, तभी विद्या बालन को लिया गया था। कमल कहते हैं, “मंजू ने खुद को कमला के किरदार में बदलने में सिर्फ दो दिन लिए।" इस फिल्म की एक ख़ास बात यह है कि कमल ने फिल्म में दो हिंदी गीत भी रखे गए हैं। इसके लिए गीतकार गुलज़ार और कंपोजर तौफिक कुरैशी को लिया गया है। तौफिक मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन के भाई हैं। इस फिल्म के मलयालम गीत रफीक अहमद लिखेंगे और संगीत रचना एम जयचंद्रन करेंगे। 

 वर्ड्स टॉप मोस्ट १० में हृथिक रोशन और सलमान खान-  पढ़ने के लिए क्लिक करें