Tuesday 20 February 2018

दक्षिण की रिजायना बॉलीवुड में

रिजायना कैसांद्रा फिल्म आव्
दक्षिण की रानी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है।  यह रानी है दक्षिण की तमिल और तेलुगु फिल्मों की अभिनेत्री रिजायना कैसांद्रा। लैटिन में रिजायना का अर्थ क्वीन या रानी होता है।  रिजायना कैसांद्रा दक्षिण की फिल्मों की अभिनय की रानी है। कैसांद्रा को अभिनय के लिहाज़ से अलग तरह की अभिनेत्री माना जाता है। उनकी पिछली रिलीज़ तेलुगु फिल्म आव् में एक वेट्रेस मीरा की भूमिका की थी, जिसे नशे की लत है, जो एक अमीर आदमी को लूटना चाहती है।  इस भूमिका में कैसांद्रा ने अज़ब भेष रखा था। उनकी नाक के बीच बुलाकी थी। शरीर में टैटू थे।  बाल भी विचित्र तरीके सेट थे। उनके इस लुक को चित्र से समझा जा सकता है। ऎसी रिजायना अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है। उनकी फिल्म का नाम एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा है। इस फिल्म का निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा की बहन शैली चोपड़ा धर कर रही हैं। रिजायना ने फिल्म के लिए ऑडिशन दिया है। हालाँकि, वह दक्षिण में २६ से ज़्यादा फ़िल्में कर चुकी है। ख़ास बात यह है कि रिजायना के आने से पहले ही एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में अनिल कपूर और जूही चावला की जोड़ी के अलावा सोनम कपूर और राजकुमार राव को लिया जा चुका है। सितारों से भरी इस फिल्म में रिजायना कैसांद्रा को कितना फुटेज मिलेगा ? सोनम  कपूर और जूही चावला की मौजूदगी में उनकी भूमिका कितनी महत्वपूर्ण होगी ? इन सबका जवाब तो फिल्म देखने के बाद ही मिलेगा।  लेकिन, रिजायना दक्षिण की फिल्मों में अभिनय की रानी मानी जाती हैं तो बॉलीवुड का फ़र्ज़ होता है कि वह ऎसी अभिनेत्री की प्रतिभा का उपयोग करें।  वेलकम रिजायना कैसांद्रा।  


कैलेंडर में प्रियंका 'वाड्रा' को लाओ 'चोपड़ा' को हटाओ: आसम कैलेंडर विवाद

असम के कांग्रेसी प्रियंका चोपड़ा विरोध कर रहे हैं।  वह मांग कर रहे हैं कि प्रियंका चोपड़ा को हटाओ, प्रियंका वाड्रा को ले आओ।  उनकी यह मुहिम किसी राजनीतिक कुर्सी के लिए नहीं, बल्कि एक कैलेंडर के  लिए है।  सभी जानते हैं कि असम के पर्यटन मंत्रालय ने प्रियंका चोपड़ा को अपना ब्रांड एम्बेसडर चुना है।  मंत्रालय को लगता है कि असम के टूरिज्म को बढ़ाने में प्रियंका चोपड़ा की इमेज मददगार सभी हो सकती है। वह बॉलीवुड की अंतर्राष्ट्रीय एक्टर हैं।  उन्हें  दुनिया में लोग पहचानते हैं।  इस हेतु प्रियंका चोपड़ा के साथ वीडियो फिल्म बनाई गई है और कैलेंडर छपवा कर बटवाया गया है।  यह कैलेंडर दुनिया के तमाम देशों में गया है।  कोंग्रेसियों का ऐतराज़ कैलेंडर को लेकर है।  इस कैलेंडर में प्रियंका चोपड़ा के द्वारा पहने गए कपडे उनके क्लीवेज यानि उभारों का प्रदर्शन करते हैं। कॉंग्रेसियों का कहना है कि उनका कपड़ों का चुनाव अच्छा नहीं है । इससे असम की इमेज नहीं बन रही। यह कपडे असम की इमेज के खिलाफ है। उनका कहना है कि चाहे प्रियंका वाड्रा को ले आओ, लेकिन चोपड़ा को हटा दो।  कांग्रेस का तर्क थोड़ा मान्य है।  ‘आसम टूरिज्म’ के ३ मिनट ३२  सेकंड के वीडियो में असम की संस्कृति, नृत्य, दृश्यावलियों के साथ प्रियंका चोपड़ा असमी परिधान में ही नृत्य करती  दिेखाई गई हैं।  लेकिन, कैलेंडर में उनका आधुनिक अवतार है। उनके वक्षों का प्रदर्शन हो रहा है । क्या एक राज्य की एम्बेसडर को विदेश के लिए ही सही, देसी पोशाक में नहीं होना चाहिए! इसका जवाब तो असम टूरिज्म ही दे सकता है।  


कुमार सानू का बेटी शैनॉन के साथ रोमांटिक ट्रैक  'इट्स मैजिकल' - क्लिक करें  

कुमार सानू का बेटी शैनॉन के साथ रोमांटिक ट्रैक 'इट्स मैजिकल'

हाल ही में, ज़ी म्यूजिक द्वारा रिलीज़ ट्रैक इट्स मैजिकल इस लिहाज़ से ख़ास है कि इस रोमांटिक ट्रैक में पिता-पुत्री की आवाज़ है। इस ट्रैक के पिता है बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर प्लेबैक सिंगर कुमार सानू और उनकी अभी पढ़ रही १६ साल की बेटी शैनन के । शैनन अभी टीनएज हैं, लेकिन उनकी आवाज़ मधुर और सधी हुई है ही, काफी परिपक्व भी है।  वह हर प्रकार के गीत गा सकती हैं। इस ट्रैक की खास बात यह है कि कुमार सानू के इस ट्रैक की कल्पना शैनन के बिना की गई थी। कहते हैं कुमार सानू, "अगर शैनन से गवाना होता तो यह रोमांटिक ट्रैक न होता।" सानू को ट्रैक के लिए  सह गायिका की तलाश थी। कोई आवाज़ फाइनल नहीं हो पा रही थी। ट्रैक रिलीज़ होने में देर हो रही थी। ऐसे में आगे आई शैनन। शैनन ने कुमार सानू से गीत की कम्पोजीशन पर एक मौका देने की गुज़ारिश की। शैनन ने अपने हिस्से का ट्रैक खुद ही तैयार किया है और इसके बोल लिखे हैं। कुमार सानू के हिस्से के बोल समीर ने लिखे हैं। यह ट्रैक दो अलग अलग जगहों पर रिकॉर्ड हुआ था। कुमार सानू वाला हिस्सा मुंबई में और शैनन का हिस्सा लॉस एंजेल्स में। इस गीत के विडियो को मॉडल मानित जौरा और अलीना प्रिमतोवा पर फिल्माया गया है। इस ट्रैक को सुनने के बाद आपको लग सकता है कि बॉलीवुड को नई फीमेल वॉइस मिलने जा रही है। लेकिन, कुमार सानू  को लगता है कि शैनन यूके में पढ़ती हैं और उसे हिंदी नहीं आती।  


इंस्टाग्राम पर हॉट बॉलीवुड सुंदरियाँ - पढ़ने के लिए क्लिक करें   

Monday 19 February 2018

इंस्टाग्राम पर हॉट बॉलीवुड सुंदरियाँ

फिल्म सुई धागा के लिए चंदेरी साडी के बुनकरों के साथ  वरुण धवन और अनुष्का शर्मा 

बर्लिन में भूमि पेडनेकर 

हज़ूरीलाल ज्वेल के लिए एशा गुप्ता 

कियरा अडवाणी और अश्विनी वेर्डे 

न्यू यॉर्क में कॉफ़ी ट्रक के साथ प्रियंका चोपड़ा 

 शिल्पा शेट्टी 

सोनम कपूर 

उर्वशी रौतेला हेट स्टोरी ४ 

सान्या मल्होत्रा 




दिल जंगली में तापसी का प्रिंसेस डायरीज की ऐनी हैथवे लुक

आजकल दिल जंगली में तापसी पन्नू के लुक की चर्चा है। इस फिल्म में तापसी पन्नू ने लन्दन के एक बड़े व्यवसाई की बेटी कोरोली नायर की भूमिका की है। इस लड़की को खुशियों की तलाश है। इसी तलाश में वह दिल्ली आ जाती है। वह दिल्ली में ब्रिटिश कौंसिल में अग्रेज़ी पढ़ाती हैं। लेकिन, वह अपने लिबास से किसी बिज़नसवुमन जैसी नहीं रहती। तापसी पन्नू का यह लुक हॉलीवुड फिल्म द प्रिंसेस डायरीज (२००१) की ऐनी हैथवे के किरदार मिया थर्मोपोलिस लुक की तरह रखा गया है। इस लुक में वह मोटा चश्मा लगाए बुद्धू जैसी लगती है। यह तापसी का फिल्म के पहले हिस्से का मेकअप और गेटअप है, जिसमे वह खुद के सपने और खूबसूरत बुने गए संसार में खोई रहती है।  दूसरे हिस्से में वह परिपक्व महिला जैसी बन जाती हैं, जब उनके जीवन में सुमित आता है।तापसी  पन्नू ने अब तक की फिल्मों से अपनी इमेज एक संवेदनशील अभिनेत्री और ग्लैमर गर्ल की बना रखी है। एक तरफ वह पिंक जैसी फिल्म में अपने अभिनय के तेवर दिखाती हैं, वहीँ जुड़वाँ २ से जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ के मुकाबले खुद को सेक्सी दिखाने की जद्दोजहद में नज़र आती हैं। दिल जंगली में उनकी भूमिका, इन दोनों के बीच की कहीं लगती है। क्या इस बार, तापसी पन्नू खुद को ग्लैमर से भरपूर अभिनयशील अभिनेत्री साबित कर पायेगी?




अपने हॉट और बोल्ड लुक फोटोज से ट्रोल होती अमीषा पटेल

अमीषा पटेल ने, २००० मेंनिर्देशक राकेश रोशन के बेटे हृथिक रोशन के साथ, फिल्म कहो न प्यार है से डेब्यू किया था।  फिल्म बड़ी हिट साबित हुई।  इस फिल्म के बाद भी, अमीषा पटेल ने, ग़दर- एक प्रेम कथा और हमराज़ जैसी दो बड़ी हिट फ़िल्में दी।  लेकिन, आज अमीषा पटेल कहाँ हैं ? बददिमागी और विक्रम भट्ट के साथ गंभीरता से रोमांस करने के फेर में अमीषा पटेल ने अपने करियर पर पानी फेर दिया।  वह गलत फिल्मों का चुनाव करती गई और फिल्मे फ्लॉप होती गई।  रही सही कसर थोडा प्यार थोडा मैजिक और रेस २ जैसी फिल्मों की उत्तेजक भूमिकाओं ने कर दी।  रेस २ (२०१३) उनकी आखिरी फिल्म थी, जिसके बाद उन्हें किसी हिंदी फिल्म में नहीं देखा गया।  उन्हें एक तेलुगु एक्शन फिल्म में कैबरे डांसर के रूप में अश्लील अंग सञ्चालन वाला आइटम करते देखा गया।  इस आइटम सांग को देखने के लिए ऊपर क्लिक करें।  



अमीषा पटेल कितनी निराश हो चली हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह  अपने सोशल एकाउंट्स में आये दिन कामुकता की हद तक मुद्राओं वाले या टू पीस बिकिनी में फोटोज डालती रहती हैं।  फोर्टी २ की अमीषा पटेल का यह शगल सोशल साइट्स पर ट्रोल होता है।  पर अमीषा को इससे फर्क नहीं पड़ता।  वह ऎसी फोटोज डालती रहती हैं।  ऊपर देखिये ऎसी ही कुछ फोटोज। 



शो में क्रिकेट खेलते नज़र आयेंगे रणदीप

'पूरे समय काम और कोई खेल न खेलने से जैक एक नीरस लड़का बन जाता है', एक पुरानी कहावत है जो आज भी सच है। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो 'ये उन दिनों की बात है' के एक्टर्स काफी सक्रिय हैं और शूट के दौरान अपना मनोरंजन करने का तरीका हमेशा ही खोज लेते हैं। हाल ही में, यह क्रू एक क्रिकेट मैच की शूटिंग कर रहा था। छुट्टी के दौरान समीर (रणदीप राय), जो एक प्रवीण क्रिकेटर हैं, उन्होंने टीम में सभी को अपनी खेल कुशलता दिखाई और कुछ चौके और छक्के भी जड़े! रणदीप अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में एक सक्रिय खिलाड़ी रहे हैं और उन्होंने अपने अकादमिक संस्थानों में टूर्नामेंट्स भी जीते हैं! संपर्क किए जाने पर रणदीप ने कहा, “क्रिकेट सभी भारतीयों का सबसे पसंदीदा खेल हैं और मैं भी अलग नहीं हूं। अपने स्कूल के दिनों से ही मैं यह खेलता आया हूं और तहे दिल से इसे चाहता हूं। मुझे खेल खेलते हुए कई सारी चोटें भी लगी हैं लेकिन ये कभी भी मेरी बाधा नहीं बनी। शूट के दौरान भी, ऐसे कई मामले आए जब कैच के लिए डाइव करने या क्रीज पर तेज दौड़ने एवं खुद को ड्रैग करने के हिस्सों की शूटिंग करते हुए मुझे चोट लग जाती थी। ये चीजें मुझ पर थोड़ा सा भी असर नहीं डालती हैं। मुझे क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है और दर्शकों के समक्ष खुद को खिलाड़ी के रूप में प्रस्तुत करने का यह बेहतरीन मौका है। और भी क्रिकेट मैचों की उम्मीद है!”  
आने वाले दृश्यों में, नैना का भाई अर्जुन इंटरस्टेट क्रिकेट मैच खेल रहा है। वह चोट की वजह से वह खेलने में सक्षम नहीं है। समीर आगे आता है और उसका रनर बनता है और यह सुनिश्चित करता है कि अर्जुन यह मैच जीत जाए। क्या इससे नैना का दिल पिघलेगा और समीर की ओर उसका रवैया बदलेगा? इसे देखने के लिए सोनी चैनल पर ये उन दिनों की बात है हर सोमवार से शुक्रवार रात 10:30 बजे देखते रहिये।