Thursday 22 March 2018

ड्रैकुला की बेटी के रोमांस की कहानी होटल ट्रान्सिलवानिया ३

ड्रेकुला, एक ऐसे रिसॉर्ट का मालिक हैजहां मानवों के आने पर राक्षसों  ने प्रतिबंध लगा दिया है। जब एक मानव जोनाथन लुढ़क का रिसॉर्ट में गिर पड़ता है। वह खूबसूरत है।  ड्रेकुला को लगता है कि कहीं उसकी बेटी उस इंसान से प्यार न कर बैठे।  इसलिए, वह अपनी बेटी को उसके प्यार में गिरने से बचाने के लिए अपनी पूरी कोशिश करता है। डेनियल हेजमैन और  केविन हेजमैन की कहानी पर, टॉड डरहम द्वारा क्रिएट चरित्रों पर  गेंड़ी तारकोव्स्क निर्देशित थ्री डी एनिमेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्म होटल ट्रान्सिलवानिया ८ सितम्बर २०१२ को रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म के निर्माण में ८५ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे और फिल्म ने ३५८.४ मिलियन डॉलर का कारोबार किया था।  इसके तीन साल बाद, २५ सितम्बर २०१५ को होटल ट्रान्सिलवानिया २ रिलीज़ हुई।  इस फिल्म की निर्माण लागत ८० मिलियन डॉलर थी। सीक्वल  फिल्म ने पहली  फिल्म के मुक़ाबले ४७३.२ मिलियन डॉलर  का ज़्यादा बड़ा कारोबार किया।  अब, १३ जुलाई को, होटल ट्रान्सिलवानिया सीरीज की तीसरी फिल्म होटल ट्रान्सिलवानिया ३ : समर वेकेशन  रिलीज़ होने जा रही है। यह तीसरी फिल्म, पहले की कहानी के छह साल बाद की  हैं , जहाँ ड्रेकुला, उसकी बेटी मेविस, उसका प्रेमी जोनाथन तथा ड्रैकुला और दूसरे परिवार छुट्टियां मनाने लक्ज़री मॉन्स्टर क्रूज़ शिप में जाते हैं।  इन तीनों फिल्मों का निर्देशन गेंड़ी तारकोव्स्क ने किया है।  तीसरी होटल ट्रान्सिलवानिया के निर्माण में ६५ मिलियन डॉलर खर्च हुए हैं।  पिछले दिनों, इस फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ।  ऊपर देखिए फिल्म होटल ट्रान्सिलवानिया ३ का ट्रेलर। 


सुपर डांसर चैप्टर 2 : क्या पलटेगा बाज़ी सुपर फिनाले ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सुपर डांसर चैप्टर 2 : क्या पलटेगा बाज़ी सुपर फिनाले ?

भारत के पसंदीदा डांस रिएलिटी शो 'सुपर डांसर' ने, देश भर से आए सबसे उत्कृष्ट किड्स डांसिंग प्रतिभाओं के साथ एक बार फिर से सबके दिलों में जगह बना ली है और पूरे देश को हिला दिया है। भारत के जादूई डांसिंग प्रतिभा के लिए की गई यह देशव्यापी खोज अपने सुपर फिनाले पर पहुंच गई है। यह फिनाले सुपर परफॉर्मेंस, सुपर म्यूजिक और सुपर फन से भरपूर होगा! सुपर जजों शिल्पा शेट्टी कुन्द्रा, गीता कपूर और अनुराग बसु के साथ इसमें शामिल होंगे वरुण धवन। जो बाज इस सुपर फिनाले को बिल्कुल अलग बनाएगी, वह यह है कि इस बार, दर्शक जज बन जाएंगे और जज बनेंगे दर्शक। इस तबदीली की स्थिति में, दर्शक अपने पसंदीदा प्रतिस्पर्धियों के लिए लाइव वोट कर सकते हैं। 24 मार्च को जब टेलीविजन पर इस फिनाले को प्रसारित किया जाएगा, तब दर्शक सोनी लिव ऐप का इस्तेमाल करके लाइव वोट कर सकते हैं। इसे लेकर अनोखा पहलू यह होगा कि दर्शक पूरे शो के दौरान वोटिंग के परिणाम देखकर यह जान सकते हैं कि उनका पसंदीदा प्रतियोगी कितनी दूर तलक जा रहा है। प्रतियोगियों के अपने सुपर गुरुओं के साथ अपने समर्पण और परफॉर्मेंस से सप्ताह दर सप्ताह लोगों को प्रभावित करने के बाद, 'मैजिक मेहनत में है' के मंत्र को सच साबित करते हुए, सुपर डांसर चैप्टर अपने फिनाले तक पहुंच गया है। देहरादून के आकाश थापा, असम के बिशाल शर्मा, कानपुर के रितिक दिवाकर और पानीपत की वैष्णवी प्रजापति सफलतापूर्वक सुपर फिनाले तक पहुंच गए हैं और विजेता का ताज पहनने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। कानपुर के 10 साल के रितिक दिवाकर सबसे ऊर्जावान और चार्मिंग युवा लड़कों में से एक हैं, जो अपने डांस की बात आने पर काफी बहुमुखी और जटिल हैं। 'रितिक का ट्विस्टर' और 'रितिक का चक्रव्यूह' उनके सबसे यूनिक सुपर मूव्स जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने अपने सुपर गुरु प्रतीक उटेकर के मार्गदर्शन में कई डांस फार्म्स में महारत हासिल की है। पानीपत की यह 5 साल की नन्ही लड़की वैष्णवी प्रजापति 'छोटा पटाखा लेकिन बड़ा धमाका!' के रूप में प्रसिद्ध है। इस शो की सबसे छोटी उम्र की प्रतियोगी होने के नाते, उन्होंने जजों पर एक खस प्रभाव छोड़ा और साथ ही अव्वल भी रहीं क्योंकि जब इस तथ्य को जाकर आश्चर्यचकित रह गए कि उनके डांस ट्रेनर एक विकलांग व्यक्ति थे और चल नहीं सकते थे। वह अपने सुपर गुरु मनन के मार्गदर्शन में एक बेहतरीन डांसर बन गई हैं! देहरादून से 12 साल के आकाश थापा, नटखट और चंचल हैं। इस शो में उन्हें दिए गए डांस के औपचारिक प्रशिक्षण ने उनकी स्वाभाविक प्रतिभा को ही निखारा है। वह एक विनोदशील नन्हें मसखरे और सब लोगों में सबसे नटखट हैं। शिल्पा शेट्टी 'शिकायत पेटी' की शुरुआत की थी जिसमें हर कोई अपनी शिकायत जमा कर सकता है और हर हफ्ते उनकी परफॉर्मेंस के बाद वह उन शिकायतों को जांचती हैं। उनका मार्गदर्शन सुपर गुरु विवेक चाचेड़े ने किया है। असम से 12 साल के बिशाल शर्मा एक बहुत ही प्यारे इंसान हैं। इस डायनेमिक डांसर के आसपास रहने से भी कोई उदासी वाला पल नहीं आता है। लोग उन्हें हमेशा ही हंसते हुए और अपने दोस्तों के साथ गपशप करते हुए देखेंगे। वह काफी जिज्ञासु और चौकस भी हैं। उन्होंने अपने अभ्यास का समय बढ़ाया था और कंटेम्पररी, हिपहॉप और कई अन्य स्टाइल्स भी सीखी थी। उनका मार्गदर्शन सुपर गुरु वैभव घुगे ने किया है।


एनटीआर की पत्नी बसावतारकम की भूमिका करेंगी विद्या बालन  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

एनटीआर की पत्नी बसावतारकम की भूमिका करेंगी विद्या बालन

पहले बताया जा चुका है कि तेलुगु फिल्म स्टार और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री नंदीमुरी तरह रामाराव पर बायोपिक फिल्म बनाई जा रही है. तेजा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रामाराव की पारिवारिक और राजनीतिक ज़िन्दगी के अनछुए पहलुओं को छुआ जायेगा . इस फिल्म में, रामाराव की भूमिका, उनके चौथे बेटे बालकृष्ण कर रहे हैं. अब खबर है कि फिल्म में बॉलीवुड की मशहूर तुम्हारी सुलू अभिनेत्री विद्या बालन को भी शामिल किया जा रहा है. फिल्म में उनके, रामाराव की पहली पत्नी यानि बालकृष्ण की माँ बसवातारकम की भूमिका विद्या बालन को पसंद आई है. लेकिन, वह स्क्रिप्ट में अपनी भूमिका से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं थी. फिल्म निर्माता इसे दूर करने की कोशिश में है. अगर विद्या बालन इस फिल्म को करती हैं तो यह उनके फिल्म करियर की पहली तेलुगु फिल्म होगी. विद्या बालन के फिल्म करियर की पहली मलयालम फिल्म कलारी विक्रमन कभी रिलीज़ नहीं हो सकी थी. फिल्म एनटीआर, तेलुगु के अलावा दूसरी भारतीय भाषाओँ में भी रिलीज़ की जाएगी. इस लिहाज़ से, एनटीआर विद्या बालन के लिए महत्वपूर्ण फिल्म साबित होती है. 


दास देव की ओमर्ता को चुनौती ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

दास देव की ओमर्ता को चुनौती !

सुधीर मिश्रा ने अपने राजनीतिक देवदास को पियक्कड़ जैसा बना दिया है।  पाँव किसी एक तारीख़ पर टिक ही नहीं रहे। पहले, दास देव को ९ फरवरी को रिलीज़ करने का ऐलान किया।  लेकिन इस तारीख़ के आने से  पहले ही  रिलीज़ की तारीख़ एक हफ्ते बढ़ा कर १६ फरवरी कर दी गई।  इसके बाद, यकायक यह खबर आई कि फिल्म २३ मार्च को रिलीज़ होगी।  इस तारीख़ में भी आधा दर्जन रिलीज़ हो रही थी।  शायद, रानी मुख़र्जी की फिल्म हिचकी से टकराव टालने के लिए दास देव को ३० मार्च को रिलीज़ किया जाना तय किया गया।  अब राजनीतिक देवदास की कहानी पर फिल्म दास देव की रिलीज की तारीख़ ३० मार्च से हटा कर  २० अप्रैल कर दी गई।  ऐसा इसलिये किया गया (लो कर लो बात)  ताकि टाइगर श्रॉफ़ की एक्शन फिल्म बाग़ी २ से टकराव टाल दिया जाये । लेकिन, एक महीने बाद रिलीज हो रही दास देव एक बार फिर बहुकोणीय मुक़ाबले में फँसी अभिमन्यु बनी नजर आ रही है । २० अप्रैल को, हाई जैक, बियॉन्ड द क्लाउड्स, नानू की जानू, इश्क़ तेरा और इंडिया नॉट अगेन निर्भया जैसी फ़िल्में भी रिलीज़ हो रही हैं।  लेकिन, एक ब्रिटिश आतंकवादी पर बनी फिल्म ओमर्ता से दास देव का टकराव ख़ास हो जाता है।  ऐसा नहीं कि उत्तर प्रदेश का एक नेता दास देव इस ब्रिटिश आतंकवादी से डर गया।  ख़ास यह है कि ओमेर्ता हंसल मेहता की फिल्म है।  हंसल  मेहता और सुधीर मिश्रा अच्छे दोस्त है।  यह एक दूसरे की फिल्मों को सपोर्ट करते रहते हैं।  ऐसे में दोनों की फिल्मों का टकराव चकित करने वाला लगता है।  क्या सुधीर मिश्रा ने बागी २ के सामने अपने दास देव के काफी छोटा होने के कारण रिलीज़ की तारिख में बदलाव किया ? या फिर दास देव की तरह ओमेर्ता की रिलीज़ की तारीख़ भी बदली जानी है ? या इसका उलटा भी ?

गुरू रंधावा के साथ म्यूजिक वीडियो में खुशाली कुमार - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

गुरू रंधावा के साथ म्यूजिक वीडियो में खुशाली कुमार

टी-सीरीज अब एक बार फिर अपने नए गीत को लेकर हाजिर है। और, खास बात यह है कि म्यूजिक मुगलदिवंगत गुलशन कुमार की बेटी खुशाली कुमार, जो एक फैशनिस्ट के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं, इस म्यूजिक वीडियो से एक्टिंग में डेब्यू कर रही हैं। जी हां, खुशाली की चर्चा उनके म्यूजिक वीडियो मैंनू इश्क दा लगया रोग’, ‘मेरे पापा’, ‘इक याद पुरानीजैसे गानों को लेकर भी लिए जाना जाता है । खास बात यह है कि प्रख्यात गायक-कंपोजर गुरु रंधावा के साथ बहुत जल्द आनेवाले इस म्यूजिक वीडियो के लिए महज एक सप्ताह में करीब छह किलो वेट लूज कर खुशाली कुमार ने एक्टिंग के प्रति भी अपने समर्पण एवं गंभीरता को जगजाहिर कर दिया है। म्यूजिक वीडियो को लेकर खुशाली की तैयारी और समर्पित ईमानदारी ने पूरी टीम को भी अचंभित करके रख दिया। उल्लेखनीय है कि म्यूजिक वीडियो के साथ एक्टिंग में डेब्यू कर रही खुशाली कुमार का नाम फैशन जगत के लिए कोई नया नहीं है, क्योंकि उनके खाते में जहां शकीरा जैसी इंटरनेशनल मेगास्टार के लिए ड्रेस डिजाइन करने की उपलब्धि दर्ज है, वहीं वह दो बार के ग्रेमी अवाॅर्ड से सम्मानित सिंगर लिन रिम्स, कारमन इलेक्ट्रा, स्पाइस गर्ल मेलाइन बी के साथ ही जस्टिन बीवर के म्यूजिक वीडियो वेट फाॅर एक मिनटके लिए भी ड्रेस डिजाइन कर चुकी हैं। फैशन के क्षेत्र में किए गए कार्यों की वजह से हाल ही में केंद्र सरकार के बाल एवं महिला विकास मंत्रालय की ओर से भी खुशाली को सराहना एवं सम्मानित किया गया है। लेकिन, अब उनकी रचनात्मक आकांक्षाओं ने उन्हें एक अभिनेता भी बना दिया है, जो उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर लेकर आनेवाली है। जबकि, इससे पहले से ही आईएफएफए की ओर से पुरस्कृत अपनी गायिका बहन तुलसी कुमार के साथ मिलकर हिट सिंगल्स ला चुकी हैं। और, अब वह बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी में भी है, जहां उनकी कुछ परियोजनाएं पहले से ही लाइन में हैं।

विश्व के सबसे बड़े ब्रांड्स की पहली भारतीय पहचान यामी गौतम - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

विश्व के सबसे बड़े ब्रांड्स की पहली भारतीय पहचान यामी गौतम

अभिनेत्री यामी गौतम एक ऐसा नाम है जो अनेकों ब्रांड्स के साथ उनके जुड़े होने की पहचान बन गया है। वे घर-घर में पहचाने जानेवाली वो हस्ती हैं जिनका युवा वर्ग, खास तौर पर जवान लड़कियाँ बड़ी तादाद में दीवानी हैं। अलग-अलग सोशल प्लेटफॉर्म्स पर यामी के लाखों चाहनेवाले हैं जो उनके बारे में ताज़ातरीन खबरें और जानकारियाँ लेने के साथ-साथ उनके फ़ैशन स्टेटमेंट्स पर नज़र रखने के लिए पूरी शिद्दत से उनको फॉलो करते रहते हैं। पिछले साल अपनी काबिल और सरकार 3 जैसी फ़िल्मोंमें उम्दा अदाकारी करने के बाद यामी अब अपनी क़ामयाबी की अगली सीढ़ी पर कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फ़ैशन के बारे में उनकी अच्छी समझ और अगली पीढ़ी में उनकी लोकप्रियता को देखते हुए, ऐमज़ॉन ने अपने फ़ैशन ब्रांड, ऐमज़ॉन फ़ैशन की पहचान के रूप में यामी को लिया है। भारत में ऐमज़ॉन फ़ैशन का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली बॉलीवुड अभिनेत्री होंगी। इस काम को शुरू करते हुए, इस ब्रांड ने हाल ही में अपने समर स्प्रिंग कलेक्शन का प्रचार करने के लिए एक अभियान शुरू किया है। इस अभियान के लिए यामी ने शूटिंग कर ली है जिसके लिए वे पिछले दिनों क्रैबी, थाईलैंड में थीं। इस बारे में पूछे जाने पर यामी ने कहा, "ऐमज़ॉन का स्प्रिंग समर कलेक्शन इतना दिलकश था कि मैं उन्हें मना नहीं कर सकी और उसे में करने का फ़ैसला किया। मैं इस संबंध को लेकर बहुत खुश हूँ और मैं भारत की हर स्त्री के लिए फ़ैशन की आकर्षक और किफ़ायती  चाहतों के आने की उम्मीद करती हूँ।


प्रथम विश्वयुद्ध के रंगरूट किरदार में दिलजीत दोसांज - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

प्रथम विश्वयुद्ध के रंगरूट किरदार में दिलजीत दोसांज

सुपरस्टार दिलजीत दोसांज की नई फिल्म सज्जन सिंह रंगरूटरिलीज के लिए तैयार है। दिलजीत इस फिल्म में सज्जन सिंह के किरदार में नजर आएंगे। अपनी इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में दिलजीत पिछले दिनों राजधानी दिल्ली में थे, जहां पंचतारा होटल दि ललितमें उन्होंने मीडिया के साथ अपनी इस फिल्म और इसमें अपने किरदार के बारे में जमकर बातें कीं। दिलजीत ने बताया कि इस फिल्म की कहानी प्रथम विश्वयुद्ध पर आधारित है और इस फिल्म के जरिये विश्वयुद्ध के दौरान पश्चिमी फ्रंट में सिख रैजिमेंट के अनुभवों की सच्ची कहानी दिखाने की कोशिश की गई है। दिलजीत ने बताया कि वह इस फिल्म में प्रथम विश्वयुद्ध युद्ध के नायक सज्जन सिंह का किरदार निभा रहे हैं, जो ब्रिटिश सेना में एक अधिकारी थे और जर्मनी के खिलाफ प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान पश्चिमी मोर्चे पर तैनात थे। दिलजीत ने अपने अनुभव के बारे में बताया कि इस किरदार को निभाना मुझे बहुत मुश्किल नहीं लगा, क्योंकि यह एक शांत प्रवृति का किरदार है, जिसकी जड़ें गांव से जुड़ी हैं। चूंकि मैं भी एक गांव से ही हूं, इसलिए इस किरदार से जुड़ने में मुझे कोई मुश्किल नहीं हुई। हाँ, मेरे लिए वह दृश्य थोड़ा मुश्किल था, जब युद्ध के दौरान पूरी टीम को गोली मार दी जाती है। वैसे, यह एक बहुत अच्छा अनुभव रहा और मुझे वास्तव में सज्जन की भूमिका बहुत पसंद आई। मैं चाहता हूं कि यह फिल्म बड़ी हिट हो, क्योंकि वह हमारे इतिहास की बात करती है। उल्लेखनीय है कि इस फिल्म में दिलजीत के अलावा सुनंदा शर्मा, योगराज सिंह, जगजीत संधू, धीरज कुमार और जरनैल सिंह भी अहम भूमिकाओं में हैं। प्रसिद्ध पंजाबी गायिका सुनंदा की यह पहली हिंदी फिल्म है। पंकज बत्रा द्वारा निर्देशित और जय साहनी, बॉबी बजाज एवं विजुअल अंडरहाउस द्वारा निर्मित सज्जन सिंह रंगरूट23 मार्च को रिलीज के लिए तैयार हैं।


दिव्या चौकसे लेकर आई पटियाले दि क्वीन - पढ़ने के लिए क्लिक करें